>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents |
खेतड़ी में शुरू होगी पैंथर सफारी Monday 05 July 2021 05:21 PM UTC+00 #panther safari in khetri #panther safari in khetri
उन्होंने कहा कि वन विभाग में वनरक्षक व वनपाल की भर्ती जल्द होने वाली है। इससे स्टाफ की कमी दूर होगी और विभाग की कार्यदक्षता बढ़ेगी और वनों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। वहीं, बीड़ क्षेत्र में गंदे पानी से पेड़ों के सूखने के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट करते हुए बताया कि विभाग की ओर से वाटरलॉकिंग करने वाले पेड़ों की प्रजातियां बीड़ क्षेत्र में लगाई जा रही है। इसी दिन उन्होंने जिले के विभिन्न वन क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने पानी की सुविधा, वनस्पति, नर्सरी और पौधरोपण कार्य की जानकारी हासिल की। इससे पहले उन्होंने मंडावा में हवेलियों में उगे पीपल के पेड़ों को संरक्षित कर दूसरी जगह लगाने के वन विभाग के कार्य की सराहना की। कहा कि पीपल का पेड़ अद्भुत औषधियों गुणों वाला है और मन को शांति प्रदान करने वाला है। यही वजह है कि भारतीय परंपरा में इसे काटना वर्जित माना गया है। इस दौरान जयपुर संभाग के मुख्य वन संरक्षक केसी मीणा, उपवन संरक्षक आरके हुड्डा, सहायक वन संरक्षक गुलजारी लाल और क्षेत्रीय वन अधिकारी रणजीत खींचड़ भी साथ रहे। #banshiyal reserve कुल वन क्षेत्र 200 वर्ग किलोमीटर
|
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |