>>: Digest for July 07, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

बूंदी के रामगढ़ टाइगर रिजर्व पर एनटीसीए ने लगाई मुहर
जारी किए आदेश : राज्य का चौथा टाइगर रिजर्व होगा बूंदी में
बूंदी. राज्य के चौथे बाघ परियोजना रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व पर सोमवार को एनटीसीए ने मुहर लगा दी है। लम्बे समय से रामगढ़ अभयारण्य को टाइगर रिजर्व बनाने को लेकर कवायद चल रही थी। इसके लिए वन विभाग की ओर से प्रस्ताव जयपुर भेजे गए थे। जिन्हें कुछ समय पहले ही नेशनल टाइगर कंजर्वेशन ऑथोरिटी को भेजा था। इस पर सोमवार को एनटीसीए ने आदेश जारी कर दिए हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री से सहमति मिलने के बाद एनटीसीए ने रामगढ़ को टाइगर रिजर्व बनाए जाने की सहमति दी। एनटीसीए ने सोमवार को ही राजस्थान के वन सचिव को पत्र भेज दिया।
जानकारी के अनुसार 1982 में रामगढ़ को अभयारण्य का दर्जा दिया गया था। 307 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में बसे रामगढ़ अभयारण्य में बाघों की संख्या भी काफी अच्छी थी। इसके साथ ही रणथम्भौर बाघ परियोजना से जुड़े होने के कारण यहां लगातार बाघों का आना-जाना रहा है। बाघों के अनुकूल होने के कारण रामगढ़ को टाइगर रिजर्व बनाने की कवायद लम्बे समय से चल रही थी। इसको लेकर हाल ही में एनटीसीए ने बैठक भी थी। इसके बाद सोमवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं। ऐसे में रामगढ़ विषधारी अभयारण्य प्रदेश का चौथा टाइगर रिजर्व बन गया है। अब इसके नोटिफिकेशन के लिए केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा।
1050 वर्ग किलोमीटर का रहेगा क्षेत्रफल
रामगढ़ टाइगर रिजर्व का क्षेत्रफल 1050.12 वर्ग किलोमीटर रहेगा। इसमें रामगढ़ का पूरा क्षेत्र, बूंदी टेरिटोरियल में डाबी, नैनवां व हिण्डोली रेंज, भीलवाड़ा के दो वनखंड जलिन्द्री व बांका को शामिल किया है। इसमें 309 वर्ग किमी कोर व 741 वर्ग किमी बफर क्षेत्र रहेगा।
प्रदेश का दूसरा बड़ा टाइगर रिजर्व होगा रामगढ़
क्षेत्रफल की दृष्टि से रामगढ़ अभयारण्य प्रदेश का दूसरा बड़ा टाइगर रिजर्व होगा। इससे पहले रणथम्भौर 1734 वर्ग किलोमीटर, मुकुंदरा 759.99 वर्ग किलोमीटर और सरिस्का 881 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में है। वहीं रामगढ़ का 1050.12 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र टाइगर रिजर्व में रहेगा।
बूंदी के पर्यटन को लगेंगे पंख
रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य में बाघ की दहाड़ गूंजने के बाद इस क्षेत्र सहित बूंदी में पर्यटन को पंख लग जाएंगे। बूंदी का पर्यटन क्षेत्र में अपना एक नाम है। देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां के गौरवशाली इतिहास की झलक देखने को आते हैं। बाघ आने पर इस क्षेत्र में एक और आकर्षण जुड़ जाएगा। इससे ट्यूरिस्ट सर्किट विकसित होने की संभावना भी बनेगी।
बाघों का रहा आना-जाना, मुकुंदरा को भी बसाया
वर्ष 1990 तक यहां बाघों का बसेरा माना जाता था। इसके बाद बाघों का रणथम्भौर बाघ परियोजना से आना जाना बना रहा। वर्ष 2004 में ब्रोकन टेल बाघ के पगमार्क मेज नदी व रामगढ़ महल के आसपास दिखाई दिए थे। यहां से यह बाघ रेंज जवाहर सागर में सेल्जर क्षेत्र में पहुंच गया। जहां से दामोदरपुरा, खरली बावड़ी होते हुए दर्रा की नाल तक पहुंच गया था, जहां ट्रेन से कट कर इसकी मौत हो गई थी। इसके बाद 20 अक्टूबर 2013 को टी 62 रामगढ़ अभयारण्य पहुंच गया। यहां वह करीब दो साल तक रुका। इसके बाद वापस रणथम्भौर चला गया। इसके बाद 6 दिसम्बर 2017 को बाघ टी 91 ने अभयारण्य में कदम रखा, लेकिन इसे मुकुंदरा को आबाद करने के लिए ले जाया गया। मुकुंदरा को पहला बाघ देने का श्रेय भी रामगढ़ अभयारण्य को ही जाता है। इसके बाद 29 जून 2020 को बाघ टी 115 के पगमार्क यहां देखे गए। इस बाघ का मूवमेंट अब तक रामगढ़ में ही बना हुआ है।
इन वन्यजीवों का है यहां साम्राज्य
रामगढ़ विषधारी अभयारण्य में बाघ के साथ ही बघेरा, भालू, जरख, सियार, लोमड़ी, जंगली बिल्ली, कबर बिज्जू, सीवेट, नेवला, सेही, सांभर, चीतल, नीलगाय सहित कई वन्यजीव मिलते हैं। इसके अलावा यहां के वाटर प्वाइंट पर प्रवासी पक्षियों का कलरव भी सुनाई देता है। हर साल वाटर प्वाइंट पर इनकी गणना की जाती है। इसके अलावा बूंदी में मोरों की तादाद भी हाड़ौती में सर्वाधिक मानी जाती है, लेकिन इनका शिकार भी यहां अधिक होता है।
दर्जनों प्राकृतिक गुफाएं बाघों के अनुकूल बनाती है रामगढ़ को
बूंदी. शेर गुफाओं में रहते हैं। यह बात बचपन से ही किताबों में छोटे बच्चों को पढ़ाई जाती है, लेकिन वर्तमान में जंगलों की बात करें तो प्राकृतिक गुफाएं अब गिनी चुनी जगहों पर ही दिखाई देती है। लेकिन रामगढ़ विषधारी अभयारण्य में आज भी इस तरफ की प्राकृतिक गुफाएं कई जगहों पर है। बाघों को रामगढ़ के भाने का एक कारण यह भी है। बाघों को यहां प्राकृतिक गुफाएं मिलने से सुरक्षा और बैठने की सुविधा मिल जाती है। रामगढ़ में इस तरह की दर्जनों गुफाएं है।
कमरे से भी बड़़ी हैं गुफा
पीपुल्स फॉर एनीमल्स के बूंदी प्रभारी वि_ल कुमार सनाढ्य ने बताया कि कई गुफाएं एक सामान्य कमरे से भी बड़ी साइज की है। इसमें गुमानबावड़ी के पास करीब 200 मीटर लम्बाई की 7 गुफाएं हैं। गोवर्धन के पहाड़ व अजीतगढ़ के पास मिली गुफाएं 15 गुणा 20 की, तलवास के पास गढ़ के पीछे गुफा 17 गुणा 22 की है।
यहां पर है गुफाएं
रामगढ़ में गुमानबावड़ी, तलवास के पास गढ़ के पीछे, गोवर्धन के पहाड़, अजीतगढ़, बांद्रापोल पर इस तरह की कई गुफाएं हैै। यह गुफाएं बाघों व अन्य वन्यजीवों की शरणस्थली बनी हुई है। ट्रेकिंग में कई बार इनमें बाघ की मौजूदगी के निशान मिले हैं।
बांद्रापोल में भी है कई छोटी-मोटी गुफाएं
बाघों के लिए रामगढ़ में जन्नत कहे जाने वाले बांद्रापोल में कई छोटी-मोटी गुफाएं बताई जाती है। यह गुफाएं दाहिने तरफ अधिक है। इसके चलते यहां दिनभर छाया बनी रहती है। इसके साथ ही दोनों तरफ पहाड़ी होने और क्षेत्र में काफी शीतलता होने के साथ ही वन्यजीवों की मौजूदगी के चलते बाघों को यह स्थान अधिक पसंद आता है।
राजस्थान की नम्बर एक टाइगर रिजर्व बनेगी रामगढ़
बूंदी. खेल राज्यमंत्री एवं हिण्डोली विधायक अशोक चांदना ने कहा कि रामगढ़ विषधारी अभयारण्य राजस्थान की नम्बर वन टाइगर रिजर्व बनेगा। इसके लिए सभी को बधाई। इसके लिए लगातार प्रयास जारी रहेंगे। सरकार के स्तर पर इसके विकास के लिए कतई कमी नहीं आने देंगे। पिछले दिनों अभयारण्य क्षेत्र का दौरा किया था। यहां चल रही तैयारियों के बारे में बारीकी से जायजा लिया। इस सेंचुरी का जंगल आज भी लोगों को दूर से आकर्षित करता है। सेंचुरी बाघों के लिए पूरी तरह से मुफीद हैं।
लोकसभा अध्यक्ष बिरला के प्रयासों से जारी हुआ पत्र
बूंदी. बूंदी का रामगढ़ विषधारी अभयारण्य सदियों से वन्यजीवों की शरणस्थली और उनका प्राकृतिक आवास रहा है। इस अभयारण्य के सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व और कोटा के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व से जुड़े होने के कारण यह बाघों की दोनों टाइगर रिजव्र्स के बीच मूवमेंट का सुरक्षित प्राकृतिक गलियारा सिद्ध हुआ है। पूर्व में रणथम्भौर से बाघ टी-91 और टी-62 यहां आए। वर्तमान में विगत करीब एक वर्ष से टी-115 की रामगढ़ अभ्यारण्य में मूवमेंट बनी हुई है।
बाघों की मूवमेंट और यहां उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों को देखते हुए बरसों से इसे टाइगर रिजर्व घोषित किए जाने की मांग की जा रही थी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी इसको लेकर गंभीर थे। इसी संबंध में गत 27 मई को राजस्थान के वन सचिव ने एनटीसीए को पत्र लिखकर इस क्षेत्र को टाइगर रिजर्व के रूप में अधिसूचित किए जाने की सहमति के लिए आग्रह किया था। एनटीसीए की तकनीकी समिति की गत 21 जून को हुई बैठक के बाद सैद्धांतिक सहमति की स्वीकृति दिए जाने की सिफारिश के साथ फाइल केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री को भेज दी गई थी। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने इस बारे में मंत्री से बात की जिसके बाद फाइल पर सहमति मिलने पर एनटीसीए ने सोमवार को सैद्धांतिक स्वीकृति का पत्र जारी कर दिया। अब राजस्थान सरकार की ओर से इसे टाइगर रिजर्व के रूप में अधिसूचित किया जाएगा। उसके बाद यहां प्रे-बेस तैयार करने, एनक्लोजर बनाने, टाइगर रिजर्व की फेंसिंग आदि कार्य पूरे होने के बाद बाघ शिफ्ट किए जाने से संबंधित प्रक्रिया शुरू होगी।
& रामगढ़ में गुफाएं हैं, लेकिन कभी इनकी गिनती नहीं की गई है। इसी के कारण यहां बाघ आराम से रहते हैं।
धर्मराज गुर्जर, रेंजर, जैतपुर रेंज

बिजली व्यवधान से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
हिण्डोली. कस्बे में काफी समय से विद्युत व्यवधान से नाराज होकर सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने विद्युत निगम कार्यालय में प्रदर्शन किया। जहां पर बिजली कटौती की लेकर सहायक अभियंता से काफी देर तक बहस हुई। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि 4 दिन के भीतर विद्युत आपूर्ति नियमित नहीं हुई तो कार्यालय के ताला लगाकर आंदोलन किया जाएगा। कस्बे में दिनभर में कई बार बिजली कटौती से परेशान कस्बेवासियों के साथ भाजपा कार्यकर्ता विद्युत निगम कार्यालय पहुंचे। जहां पर प्रदर्शन कर वहां मौजूद सहायक अभियंता से बिजली कटौती की शिकायत की। सहायक अभियंता का कहना है कि यहां करीब 22 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है, जबकि भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि एक पखवाड़े से विद्युत व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। उधर, भाजपा नितेश खटोड़ ने कहा कि यदि 4 दिन में समस्या का समाधान नहीं होता तो विद्युत कार्यालय के ताला लगाकर प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान भाजपा नेता नरसिंह योगी, महेंद्र गहलोत, पुष्पेंद्र सिंह सोलंकी, संजय बरमुंडा, महेश सोनी, विक्रम सिंह हाडा, सत्यनारायण सैनी सहित कस्बेवासी मौके पर मौजूद रहे।

भाजपा नेताओं ने पीडब्ल्यूडी एक्सइएन के कक्ष में दिया एक घंटे धरना
तालेड़ा मुख्य बाजार की सडक़ नहीं बनने से आक्रोश
बूंदी. भाजपा किसान मोर्चा नेता अनिल जैन व भाजपा नेता निर्मल मालव की अगुवाई में सोमवार को तालेड़ा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के कक्ष में एक घंटे धरना दिया। तालेड़ा मुख्य बाजार के की करीब 3 किलोमीटर की सडक़ को पूर्ण रूप से दुरुस्त कराने की मांग रखी।
भाजपा नेता जैन ने बताया कि पिछले 2 साल से कस्बे की सडक़ पूरी तरीके से खराब पड़ी है, कई बार पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं को चेता दिया, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। इस दौरान मानव सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष राजेश खटीक, मनोज बोकन, जीतू शर्मा, जुगराज सुमन मौजूद थे। जैन ने बताया कि जल्द ही इस सडक़ को दुरुस्त नहीं किया गया तो राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करेंगे। इस पर पीडब्ल्यूडी अभियंता ने आश्वासन दिया कि अभी सरकार के पास बजट की कमी है और प्रपोजल बनाकर सरकार को भेज रखा है जैसे ही स्वीकृति आएगी नया रोड बना दिया जाएगा। उन्होंने सात दिवस में पेचवर्क कराने का आश्वासन भी दिया। तब भाजपा कार्यकर्ता धरने से उठे।

प्रशासन अतिक्रमण नहीं हटा रहा, ग्रामीण विद्यालय का ताला नहीं खोल रहे
नैनवां. उपखंड की गंभीरा ग्राम पंचायत के मीणा की झोपड़ा के प्राथमिक विद्यालय की भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा विद्यालय के लगा रखा ताला प्रशासन 25 दिन बाद भी नहीं खुलवा पाया।
ग्रामीणों ने विद्यालय की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर 12 जून से विद्यालय के ताला लगा रखा है। अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर सोमवार को फिर ग्रामीण उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे। ज्ञापन में आठ जुलाई को हाइवे जाम करने की चेतावनी दी है। प्रशासन राजस्व विभाग की टीम गठित कर एक जुलाई को विद्यालय की भूमि का सीमाज्ञान भी करवा चुका। सीमाज्ञान करने वाली टीम ने विद्यालय की तीन बीघा से अधिक भूमि पर अतिक्रमण होना पाया। प्रशासन अतिक्रमण होना तो मान रहा है, लेकिन हटाने की कार्रवाई नहीं कर रहा।
प्रशासन ने कानूनगो भरत शर्मा व तीन पटवारियों देवलाल गुर्जर, बलवीरसिंह व धर्मराज की टीम गठित कर भूमि का सीमाज्ञान कराया था। सीमाज्ञान की टीम में शामिल पटवारी देवलाल गुर्जर ने बताया कि सीमाज्ञान के बाद विद्यालय की भूमि पर तीन बीघा से भी अधिक भूमि पर अतिक्रमण मिला था। तहसीलदार अमितेश मीणा ने बताया कि पटवारी व कानूनगो की टीम गठित कर एक जुलाई को विद्यालय की भूमि का सीमाज्ञान कराया जा चुका है। भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को संस्था प्रधान को बता दिया। अब शिक्षा विभाग या संस्था प्रधान ही अतिक्रमण हटवाने की पहल करें।
दी चेतावनी
ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को दिए ज्ञापन में लिखा है कि राजस्व विभाग की टीम एक जुलाई को सीमाज्ञान करने गई थी जो बिना मौका रिपोर्ट बनाए वापस आ गई। जिससे भूमि का सीमाज्ञान व पत्थरगढ़ी नहीं हो सकी और न ही अतिक्रमण हट पाया। सात जुलाई तक अतिक्रमण नहीं हटाया तो आठ जुलाई को एनएच 148 डी पर चक्काजाम किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में वार्ड पंच अर्चना देवी, पप्पूलाल मीणा, रामप्रसाद मीणा, बुद्धिप्रकाश मीणा, दिनेश कुमार, ओमप्रकाश, सत्यनारायण, हेतराम, मुकेशकुमार सहित कई ग्रामीण शामिल थे।
मंत्री ने भी दिए थे अतिक्रमण हटाने के निर्देश
खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना की 23 जून को आयोजित जनसुनवाई में मीणा की झोपडिय़ा के ग्रामीणों ने विद्यालय की भूमि से अतिक्रमण हटवाने की मांग की थी। राज्यमंत्री ने उपखंड अधिकारी को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए थे। उपखंड अधिकारी ने अगले ही दिन 24 जून को तहसीलदार को सात दिन में भूमि का सीमाज्ञान करवाकर अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया था।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.