>>: Digest for July 07, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

मांगों को लेकर किसानों ने घेरा कलक्ट्रेट
-नेशनल हाइवे निर्माण से प्रभावित हो रहे किसानों ने बीस से बेमियादी धरना लगाने की दी चेतावनी
हनुमानगढ़. भारतमाला 754 के किसान संघर्ष समिति से जुड़े सदस्यों ने सोमवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाई। बाजार भाव के हिसाब से मुआवजा देने सहित अन्य मांगों को लेकर किसान नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां हुई सभा में संघर्ष समिति के प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि जालौर व बीकानेर जिले में पुलिस की ओर से किसानों पर किए गए अत्याचार को किसान बर्दाश्त नहीं करेंगे। अत्याचार की यह स्थिति अभी जालौर व बीकानेर में है तो बाद में हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर में भी बन सकती है। चेतावनी दी कि कहीं भी एनएच अधिकारियों की ओर से किसानों को प्रताडि़त किया गया तो पूरे राजस्थान का किसान एकजुट होकर उग्र आंदोलन करेगा। राजस्थान के किसानों की ओर से हाईकोर्ट में मुआवजा संबंधी रीट पीटिशन दायर करने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। इस मामले में किसानों की पैरवी सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता रमेश दलाल करेंगे। माकपा नेता रामेश्वर वर्मा ने कहा कि भारतमाला का आंदोलन इतिहास में लिखा जाने वाला सबसे लम्बा आंदोलन रहेगा। तीनों काले कानूनों के विरोध से लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व से यह आंदोलन जारी है। परंतु केन्द्र व राज्य सरकार किसानों की मांग को गंभीरता से नहीं ले रही। उन्होंने कहा कि वर्तमान में खेतों में फसल खड़ी है। इस स्थिति में एनएच अधिकारियों को कब्जा लेने की कार्रवाई अभी नहीं करनी चाहिए। साथ ही खेतों में सिंचाई पानी पहुंचे, इसके लिए पाइल लाइन बिछाने आदि कार्य करवाने की मांग की। माकपा नेता रघुवीर वर्मा ने कहा कि जब तक सर्विस लाइन और खेतों में पानी व रास्तों की व्यवस्था नहीं होगी तब तक आंदोलन निरंतर जारी रहेगा। वक्ताओं ने कहा कि भारतमाला का कार्य पूरे राजस्थान में जहां से भी शुरू होगा पूरे राजस्थान के किसान वहां एकत्रित होकर कार्य को रुकवाएंगे। आगे बीस जुलाई से प्रभावित किसान जिला कलक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना भी शुरू करेंगे। इस मौके पर आत्मा सिंह, बहादुर सिंह चौहान, संघर्ष समिति अध्यक्ष दलीप छिंपा, राजाराम चाहर, हनुमान गोदारा, वेद गोदारा, रोशनलाल, पाहवाराम पूनियां, बीरबल स्वामी, भूप बिश्नोई, संदीप शर्मा, नंदलाल वर्मा, रमेश बिश्नोई सूरतगढ़, सुभाष घोटिया, नरेंद्र भादू मौजूद रहे।

हनुमानगढ़ की बेटियां बढ़ा रही देश का मान
- योग चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली लड़कियों का सम्मान
हनुमानगढ़. द्वितीय वल्र्डकप योग चैम्यिनशिप सिंगापुर 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली हनुमानगढ़ की बेटियों का सम्मान किया गया। जंक्शन स्थित चाणक्य क्लासेज प्रागंण में हुए समारोह में अनुराधा दूधवाल फतेहगढ़, कोकिला स्वामी कोहला, भावना पारीक ढाबा, लावणया स्वामी हनुमानगढ़ एवं शिल्पी गहलोत उदयपुर का अतिथियों ने स्मृति चिह्न एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मान किया। मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य जूडो एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष तरूण विजय ने कहा कि हनुमानगढ़ में प्रतिभाएं बहुत हैं। बस सही समय पर उनको मार्गदर्शन की जरूरत है। कार्यक्रम अध्यक्ष एवं संस्था निदेशक राज तिवाड़ी ने कहा कि देश की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। अभिभावक यदि प्रोत्साहन दे तो बेटियां सफलता के झंडे गाड़ सकती हैं। इस दौरान ऑल इंडिया योग स्पोट्र्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्याम पाण्डे, मनीराम स्वामी, राजस्थान योग स्पोट्र्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास अग्रवाल, इंजीनियर राजेन्द्र स्वामी, शाशि अजय स्वामी, शिव पारीक, योगेश स्वामी, सोहन भाम्भू, जनक सिंह, विजय स्वामी, रामलाल दूधवाल, सुरजमोहन स्वामी, बृजलाल स्वामी, प्रदीप तिवाड़ी, कुलवंत सिंह आदि मौजूद रहे।

चलाएंगे विशेष अभियान
नोहर. शिक्षक संघ राष्ट्रीय की वर्चुअल बैठक प्रदेश सचिव पवन जाखड़ की अध्यक्षता में हुई। इसमें शैक्षिक उन्नयन एवं प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए विशेष अभियान चलाकर उनके दो वर्षों के शैक्षिक पिछड़ेपन को दूर करने का प्रस्ताव रखा गया। बैठक में संगठन के सामाजिक सरोकार व शिक्षक की कोरोना योद्धा के रूप में कार्यप्रणाली पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कोरोना की विषम परिस्थितियों में शिक्षकों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। शिक्षकों ने डीए जारी करने, बकाया डीपीसी करने, प्रकरणों का निस्तारण करने आदि की मांग की गई। इसमें राजेश थाकण, रामरतन मान, चंद्रशेखर पूनिया, दयाराम भांभू, विनोद बेनीवाल, हरीश शर्मा, धर्मपाल तनाण, शैलेन्द्र बैदा, महेन्द्र मिश्रा आदि ने विचार व्यक्त किए।[नसं.]

ऑनलाइन की लाइन से दूर, खेत-ढाणी में 'खुला क्लास रूम'
- अब ऑफलाइन शिक्षा के साथ ऑफलाइन ही स्माइल क्विज भी
- प्रथम परख का आधार होगी साप्ताहिक प्रश्नोत्तरी
- कोरोना संक्रमण संकट के चलते विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़े रखने का प्रयास
हनुमानगढ़. साधन-संसाधनों के अभाव एवं तकनीकी दिक्कतों के चलते ऑनलाइन शिक्षा की लाइन से दूर बच्चों को खेत-ढाणी में पहुंच कर सबक देने का प्रयास किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण संकट के कारण पाठशालाओं में कक्षाओं के ताले खुलते नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने, नामांकन, ठहराव, ड्रॉपआउट पर नियंत्रण आदि के लिए सरकारी पाठशालाओं के शिक्षक गत करीब डेढ़ बरस से ऑनलाइन शिक्षा के साथ-साथ पढ़ेसरियों के दर-दर जाकर भी ज्ञान दे रहे हैं।
कक्षा के अनुसार सप्ताह में एक व दो बार विद्यार्थियों के घर जाकर शिक्षक गृह कार्य दे रहे हैं तथा उसकी जांच कर रहे हैं। जिले से लेकर प्रदेश भर में शिक्षक इस कार्य में जुटे हुए हैं। सरकारी पाठशालाओं में ऑनलाइन शिक्षा को लेकर चलाए जा रहे स्माइल प्रोजेक्ट के तहत यह प्रयास चल रहा है। शिक्षक अपनी कक्षा व विषय के अनुसार इस जिम्मेदारी को निभा रहे हैं। शिक्षक घर-घर गृह कार्य का लाभ विद्यार्थियों को दे रहे हैं या नहीं, इसकी निरंतर निगरानी भी शिक्षा अधिकारी कर रहे हैं। यद्यपि ऑनलाइन शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों को तो ऑनलाइन ही पढ़ाया जा रहा है। गृह कार्य दिया जा रहा है तथा उसकी जांच की जा रही है। इसके लिए शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे ऑनलाइन दिए गए होमवर्क का प्रिंट निकालेंगे। उसे चेक करेंगे तथा फाइल में रखेंगे। प्रत्येक विद्यार्थी की अलग से फाइल बनाई जाती है।
यूं दे रहे शिक्षा
स्माइल प्रोजेक्ट के तहत स्मार्टफोन से वंचित, नेटवर्क सहित अन्य प्रकार की तकनीकी दिक्कतों आदि से परेशान विद्यार्थियों को ऑनलाइन की बजाय घर पर ऑफलाइन शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों का सप्ताह में एक बार गृह कार्य घर जाकर देना व जांचना होता है। जबकि कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों के घर शिक्षकों को इस कार्य के लिए सप्ताह में दो बार जाना है। चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन कंटेंट सारा मुख्यालय से ही आता है।
परख का आधार प्रश्नोत्तरी
ऑनलाइन व ऑफलाइन शिक्षा के साथ विद्यार्थियों को साप्ताहिक स्माइल प्रश्नोत्तरी भी दी जा रही है। यह प्रश्नोत्तरी ही प्रथम परख का आधार बनेगी। ऑफलाइन शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से प्रश्नोत्तरी हल कराने के लिए शिक्षकों को उसके पीडीएफ फॉर्मेट की कॉपी निकाल कर उन्हें देनी होती है। उसे हल करने के बाद शिक्षक वह प्रश्नोत्तरी की प्रतिलिपि लेकर फाइल में लगा लेता है। बाद में यही प्रश्नोत्तरी प्रथम परख का आधार बनेगी। ऑनलाइन के लिए प्रश्नोत्तरी का व्हाट्सएप नम्बर 85955-24493 है। इस नम्बर को सेव कर जैसे ही हेलो लिखा जाता है तो 33 जिलों सूची आ जाती है। हनुमानगढ़ जिले का कोड 16 है। कोड डालने के बाद ब्लॉक की सूची आ जाती है। ब्लॉक का नाम व्हाट्सएप चैट में देते ही विद्यालय का छह अंक का एनआईसी कोड मांगा जाता है। फिर विद्यार्थी का नाम देना होता है। इसके बाद विद्यार्थी को व्यक्तिगत तौर पर प्रश्नोत्तरी के तहत सवाल भेजे जाते हैं। इसका जवाब जैसे ही विद्यार्थी देता है तो उसका सही जवाब व्हाट्सएप पर आ जाता है। यह हर शनिवार को आती है।
मिल रहा लाभ
स्माइल प्रोजेक्ट 3.0 चल रहा है। इसके तहत ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से अध्यापन कराया जा रहा है। इसका विद्यार्थियों को बहुत लाभ मिल रहा है। - हरलाल ढाका, पीओ समसा, स्माइल प्रोजेक्ट।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.