>>: Digest for July 08, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

अलवर. कोरोना की दूसरी लहर के तनाव के बीच जन सह भागिता के आधार पर केसरपुर में खुले युवराज प्रताप सिंह कोविड अस्पताल में आठ मरीज ही भर्ती हुए। यहां जन सहयोग से सारी सुविधाएं जुटाई गई। इस अस्पताल को अब कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए तैयार किया जा रहा है, जिसमें बच्चों पर विशेष फोकस है। कई वार्डों को बच्चों के हिसाब से तैयार किया जा रहा है, जिनकी दीवारों पर कार्टून के पात्र वाला वॉल पेपर लगाया है और एलईडी लगाई गई है। इस अस्पताल में शिशु आईसीयू बनाया जाएगा और वेंटीलेटर मंगवाए जा रहे हैं। यहां प्रदेश का जन सह भागिता से नि: शुल्क अत्याधुनिक सुविधाओं वाला अस्पताल तैयार किया जा रहा है। इसमें अमेरिका के एक दानदाता ने ऑक्सीजन प्लांट लगवा दिया है।

तीसरी लहर की तैयारी, बच्चों की जान प्यारी-

चिकित्सा विशेषज्ञों की ओर से कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। चिकित्सा विशेषज्ञ इस लहर के अक्टूबर में आने की संभावना जता रहे हैं। इस लहर का सबसे बड़ा खतरा बच्चों पर बताया जा रहा है, जिसको देखते हुए यहां बच्चों के वार्ड बनाए गए हैं। इन वार्डों में कॉर्टून पात्र वाला वॉल पेपर लगाया है और वार्ड में बड़ा एलईडी टीवी लगाया है। यहां बच्चों के लिए अलग से आईसीयू बनाया जा रहा है। इसी प्रकार वेंटीलेटर भी एक पखवाड़े में आ जाएंगे।

ऑक्सीजन प्लांट भी दानदाताओं ने लगवाया-

युवराज प्रताप सिंह कोविड अस्पताल में अमेरिका से एक दानदाता ने भेजकर अत्याधुनिक ऑक्सीजन प्लांट लगाया है, जिससे सभी बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई हो सकेगी। इसकी लागत करीब 55 लाख बताई गई है। इस प्लांट के लगने से ऑक्सीजन की हर बेड तक सुविधा आसानी से मिल सकेगी।

एक सौ बेड तैयार और लग सकेंगे-

इस अस्पताल में फिलहाल 100 बेड पूरी तरह तैयार हैं जबकि जरूरत पडऩे पर ऊपर वाली मंजिल में और बेड तैयार किए जा सकते हैं।

केसरपुर में गत 21 मई को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र सिंह ने युवराज प्रताप सिंह कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया था। उस समय कोरोना का हर तरफ तनाव था, जिससे कुछ दिन पहले तक अस्पतालों में मरीजों को भर्ती नहीं करने पर वे दम तोड़ रहे थे।

इस अस्पताल में हेमकुंट फाउंडेशन ने 17 ऑक्सीजन कंस्टे्रटर दिए और यहां काफी सामान जन सहयोग से आया। इस कठिन दौर में यहां चिकित्सा सामग्री जुटाना कम कठिन नहीं था। इसमें यहां कई संस्थाओं के सहयोग से चिकित्सा सामग्री जुटाई गई। इस अस्पताल के शुरू होने के साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आ गई। यहां चिकित्सा विभाग की ओर से तीन शिफ्टों में लगा चिकित्सा स्टॉफ हटा दिया गया।
यहां अब बहादरपुर से प्रति नियुक्ति पर आए चिकित्सक डॉ. अनुराग सिंह और दो चिकित्सा कर्मी तैनात है, जबकि अन्य स्टॉफ को वापस भेज दिया गया है।

अस्पताल को मॉडल के रूप में लाएंगे-

इस अस्पताल को पूरी तरह कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तैयार कर रहे हैं। इसमें संसाधनों की कमी आड़े नहीं आएगी। इसके लिए वेंटीलेटर आ रहे हैं और आईसीयू तैयार किया जाएगा।

-टीकाराम जूली, श्रम राज्य मंत्री, अलवर।

अस्पताल बच्चों के लिए जरूरी-

यह अस्पताल बच्चों के लिए कारगर साबित होगा। दूसरी लहर में हम देख चुके हैं कि चिकित्सा संसाधनों की कमी महसूस की जाने लगी। बच्चों की जान की सुरक्षा के लिए इसे मॉडल के रूप में विकसित करना बेहतर प्रयास है।
- जितेन्द्र सिंह , राष्ट्रीय महासचिव, कांग्रेस।

अलवर. अलवर जिले के बहरोड़ कस्बे के सामुदायिक भवन के पास बिजली पुलिस थाने के बाहर बंजारा समुदाय के दो पक्षों में मंगलवार शाम पांच बजे मजदूरी को लेकर जमकर लाठी भाटा जंग हो गई। जंग के दौरान उपद्रवियों ने विजिलेंस थाने में दो पेट्रोल बम फेंक दिए। जब बिजली पुलिस थाने के कर्मचारियों को इसका पता चला तो वहां हडंकम्प मच गया।

थानाधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि सामुदायिक भवन के पास बंजारा समुदाय के दो पक्षों में सुबह से ही मजदूरी की बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हो रहा था। जिस पर उनके बीच रुक-रुक तीन बार लड़ाई झगड़ा हुआ। शाम करीब पांच बजे दोनों पक्षों में जमकर लाठी भाठा जंग हो गई। जिसमें दोनों पक्षों के दो सौ से अधिक लोगों व महिलाए शामिल थी। वहीं कई वाहनों के शीशे भी तोड़े गए। बंजारा समुदाय के दो पक्षों में हुई लाठी भाटा जंग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसमे दोनों पक्षो के बीच जमकर पथराव किया जा रहा हैं।

मौके पर पत्थर ही पत्थर

सामुदायिक भवन व बिजली थाने के बाहर सडक़ पर चारों तरफ पत्थर ही पत्थर पड़े हुए हैं।थानाधिकारी सांखला ने बताया कि बंजारा समुदाय के बीच मजदूरी को लेकर लड़ाई झगड़ा होने की सूचना पर सुबह के समय ही पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया था। लेकिन उसके बाद भी वह नहीं माने ओर शाम पांच बजे के करीब जमकर पथराव करने लगे। जिसमे एक दर्जन से अधिक लोगों को चोटें आई हैं। वहीं पुलिस ने मामले में तीस से अधिक लोगों को शांतिभंग के मामले में गिरफ्तार किया हैं।

बिजली थाने में फेंक दिए पेट्रोल बम

विजिलेंस थाने के कर्मचारियों ने बताया कि बंजारा समुदाय के बीच मंगलवार शाम पांच बजे हुई लाठी भाटा जंग के दौरान दो पैट्रोल बम्ब थाने में फैंके गए। ऐसे में कर्मचारियों की सजगता के चलते पास ही खड़े वाहनों को तत्परता दिखाते हुए हटाया गया।

घटना स्थल के पास ही स्थित हैं पॉवर हाउस

विजीलेंस थाने व सामुदायिक भवन के पास ही 33 केवी पॉवर हाउस भी स्थित हैं। ऐसे में अगर पैट्रोल बम्ब पॉवर हाउस की तरफ फेंका जाता तो बड़ा हादसा घटित हो सकता था और कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था ठप हो सकती थी।

अलवर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिले में बुधवार को देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में जिले भर में धरना प्रदर्शन किया गया। जिले के सभी ब्लॉक्स में पेट्रोल पंप पर कांग्रेस पार्टी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई व सभी प्रकोष्ठों की ओर से विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया गया। शहर में नयाबास स्थित पेट्रोल पंप पर धरना दिया गया।

जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि भाजपा शासित केंद्र सरकार की ओर से लगभग 66 बार पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि की गई, जिससे चरमराती अर्थव्यवस्था से जूझ रहे भारत देश के आम नागरिक की कमर टूट गई है। केंद्र सरकार को तुरंत राहत देते हुए उत्पाद शुल्क में कमी करनी चाहिए। कांग्रेस कमेटी की ओर से 8 जुलाई से 15 जुलाई तक अलवर जिले के सभी ब्लॉकों में पेट्रोल पंपों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। अलवर शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से बिजली घर चौराहे स्थित पेट्रोल पंप पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान राजेंद्र गंडूरा, अजीत यादव, प्रदीप आर्य, गफूर खान, रामबहादुर तंवर, जोगेंद्र कोचर, डॉ गौरव यादव, नरेंद्र मीणा, नारायण साईंवाल, प्रीतम मेहंदीरत्ता, बीना नरुका, विक्रम यादव, रमन सैनी, अजय मेठी, मोहनलाल वर्मा आदि उपस्थित रहे।


बढ़ती कीमतों को वापस ले केंद्र सरकार- श्रम मंत्री जूली

श्रम राज्यमंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार आसमान छू रही है। आपदा में अवसर ढूंढने वाली केन्द्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर इस देश की अर्थव्यवस्था को ही आपदा में डाल दिया है। केन्द्र सरकार को वर्तमान परिस्थितियों में बने हालातों के बीच बढ़ी कीमतों को तुरन्त वापस लेना चाहिए तथा पहले से ही मंदी से जूझ रहे आमजन को राहत देने की दिशा में कार्य करना चाहिए। केन्द्र सरकार ने चुनावों के खत्म होते ही पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए। पिछले दो महीनों में ईंधन की कीमतों में वृद्धि तथा 150 से अधिक शहरों में पेट्रोल की कीमते 100 रु. प्रति लिटर से भी अधिक हो गई है।

महिला कांग्रेस ने गैस सिलेंडर की अर्थी निकल प्रदर्शन किया

अलवर. महिला कांग्रेस की ओर से एलपीजी गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी के नेतृत्व में बुधवार को भवानी तोप चौराहे पर प्रदर्शन किया। महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खाली गैस सिलेंडर को फूलमालाओं से सजाकर सिलेंडर के अर्थी जुलूस निकाला। कार्यकर्ताओं ने अपने सिरों पर लकड़ियों के बण्डल और गोबर के सूखे उपलों की भरी तगारियों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की। मिनी सचिवालय के बाहर उल्टा गैस चूल्हा रख कर परम्परागत मिट्टी के चूल्हे पर लकड़ियों और ऊपलों से दाल- रोटी बना कर बेहताशा बढ़ती महंगाई, खाद्य सामग्री सब्जी, सरसों तेल ,आटा दाल ,रसोई गैस सिलेंडर आदि की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के विरोध स्वरूप महिलाओं ने विरोध किया। इस दौरान नगर परिषद सभापति सभापति बीना गुप्ता , जीतकौर सांगवान , बबीता दिल्लीवाल, पार्षद शशिकला जाटव ,ज्योति जाटव , बीना नरूका, कमला किरण सैनी, उर्मिला सैनी आदि महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.