>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
अब पशुओं को पेयजल नहीं भटकना पड़ता Tuesday 06 July 2021 04:23 PM UTC+00 नागौर. चिलचिलाती व कड़ी धूप की तपिश से मार जहां हर कोई परेशान है, वहीं कंवलीसर गांव के हनुमानराम पूनिया ने प्यास के लिए भटकते पशुओं की प्यास बुझाना ही अपना ध्येय बना लिया। पूनिया पिछले तीन सालों से गर्मी आते ही सक्रिय हो जाते हैं। खेलियों में टेंकरों के माध्यम से पानी डालते रहते हैं। अधिकाधिक पशुओं को लाभ पहुंचाने की नीयत से दानदाताओं से भी सहयोग लिया गया। गांव के शिक्षक रामनिवास बिश्नोई बताते हैं कि पूनिया का जुनून है कि एक भी पशु प्यास से भटके नहीं। इसलिए गर्मी से बेपरवाह वह खुद ही कंवलीसर से आठ किलोमीटर दूर जाकर जोधियासी से टेंकर में पानी भरकर लाना इनके दैनिक जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। इनके नेक उद्देश्य को देखते हुए भामाशाहों ने भी इनका सहयोग करना शुरू कर दिया। परिणाम स्वरूप ज्यादा पशुओं को भी इसका लाभ मिलने लगा। यही नहीं, ग्रामीणों की ओर से कई बार वर्षा से संचित जल भी इस कार्य के लिए उपलब्ध कराए जाने का काम भी शुरू कर दिया गया। नतीजतन अब पशुओं को पानी पीने के लिए भटकना नहीं पड़ता है। |
करोड़ों की राशि बकाया होने के बाद भी इनकी बल्ले-बल्ले Tuesday 06 July 2021 04:39 PM UTC+00 नागौर. घरेलू कनेक्शनों पर बकाया हजारों में पहुंच गया तो फिर विभाग की ओर से कनेक्शन काटने के लिए डिस्कॉम के कर्मचारी पहुंच जाते हैं, लेकिन सरकारी स्तर पर यह बकाए की राशि भले ही करोड़ों में पहुंचने पर भी इनकी सेहत पर कोई असर नहीं होता है। बताते हैं कि सरकारी विभागों की यह बकाए की राशि ही यदि डिस्कॉम को पूरी तरह से जमा हो जाए तो फिर एक दिन में ही इसकी माली हालत बदल जाएगी। स्थिति यह है कि पुलिस विभाग हो या फिर स्थानीय अथवा जिला प्रशासन! इन सभी पर डिस्कॉम का बकाया करोड़ों में पहुंच गया है, लेकिन बजट के अभाव का रोना रोने का जुमला पूरे साल चलता रहता है। नतीजतन कइयों का बकाया पिछले दो साल के अंतराल में डेढ़ से दो गुना ज्यादा बढ़ गया है। इनमें से सर्वाधिक बकाएदारों में रेलवे, पुलिस, पीएचडीई एवं प्रशासनिक विभाग आदि की ओर से किसी भी मद में आमजन पर बकाया होने की स्थिति इनका पूरा अमला वसूली के लिए पहुंच जाता है, लेकिन खुद का बकाया कब अदा करेंगे इसका पता किसी को नहीं है। सरकारी विभाग होते भी इनकी ओर से बकाया बिल राशि जमा करने की जहमत नहीं उठाई गई। डिस्कॉम के अधिकारियों का कहना है कि बकाए की वसूली के लिए अलग से टीमें लगा रखी है। हालांकि इनमें से कुछ विभागों ने यथासमय कुल बकाए में से कुछ बकाया अदा किया, लेकिन यह अदायगी ऊंट के मुंह में जीरा की तरह रही। नतीजतन बकाएदारों की सूची में जिम्मेदार सरकारी विभागों के नाम आज भी शामिल नजर आते हैं। हालांकि विभाग की ओर से अवैध कनेक्शनों व बिजली चोरी के खिलाफ चले अभियान में भी लाखों के राजस्व का इजाफा हुआ है, लेकिन फिर भी स्थिति कोई विशेष अंतर नहीं आ पाया। फिर भी नहीं कर रहे जमा |
अवैध हथियारों के तस्करों की सैरगाह बना नागौर, वारदातों में यही इस्तेमाल Wednesday 07 July 2021 06:38 AM UTC+00 नागौर. हथियार का लाइसेंस चाहने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। हर किसी को जान का खतरा है और उसे आत्मरक्षा के लिए पिस्टल या बंदूक चाहिए। या यूं कहें कि हथियार रखना स्टेटस सिम्बल बन रहा है। आलम यह है कि जिले में लाइसेंस तो चार हजार ही हैं पर अवैध हथियार बेशुमार। गत शुक्रवार को पकड़े पांच बदमाशों से दो अवैध देसी पिस्टल फिर इनके मास्टर माइण्ड से एक अवैध देसी पिस्टल बरामद हुई है। यानी नागौर अवैध हथियारों का कारोबार करने वालों की सैरगाह बनता जा रहा है। यदा-कदा अवैध हथियार पकडक़र खुद की पीठ थपथपाने वाली पुलिस इनके सप्लायर तक नहीं पहुंच पाती। नतीजतन मामले में एफआर लग जाती है।
कुछ समय पहले ही कुचामनसिटी की कृषि मंडी के पीछे शनि मंदिर के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने सट्टा कारोबारी के घर पर अंधाधुंध फ ायरिंग की और भाग छूटे। तकरीबन एक साल पहले डीडवाना में एक होटल में फायरिंग कर वहां के कर्मचारी को घायल कर दिया। जोधपुर रोड पर करीब तीन महीने पहले होटल मालिक के पुत्र ने कर्मचारी पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वो अवैध पिस्टल भी मात्र दस हजार में खरीदी गई थी।
इनका कहना |
डेह में नहरी पानी आने के बाद लगाया आरओ, वो भी कस्बे से एक किमी दूर Wednesday 07 July 2021 07:07 AM UTC+00 नागौर. जिले के फ्लोराइड प्रभावित गांवों के ग्रामीणों को मीठा और शुद्ध पानी पिलाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर लगाए गए आरओ प्लांट में किए गए भ्रष्टाचार की परतें एक के बाद एक करके खुल रही हैं। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती डेह में लगाए गए आरओ प्लांट में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पत्रिका की ग्राउण्ड रिपोर्ट में सामने आया कि डेह कस्बे में मार्च 2018 में नहरी पानी पहुंच गया, इसके बावजूद कमीशन के चक्कर में पीएचईडी के अधिकारियों व ठेकेदार ने मिलीभगत कर आरओ प्लांट लगा दिया और वो भी कस्बे के आबादी क्षेत्र से एक किलोमीटर दूर, जहां आरओ प्लांट लगाने का कोई औचित्य नहीं रह गया है। ठेकेदार ने खुद की सुविधा के लिए नहर परियोजना व मातासुख पेयजल परियोजना के पम्प हाउस परिसर में ही आरओ लगा दिया, जहां ग्रामीण पहुंच ही नहीं पाते हैं, क्योंकि आरओ प्लांट के एक किलोमीटर की परिधि में कोई घर या ढाणी नहीं है। इसके चलते प्लांट के पानी की खपत शून्य है। अधिकारी अनजान या फिर लापरवाह सैकड़ों गांवों में पहुंचा नहरी पानी आरओ प्लांट का कोई औचित्य नहीं |
डकैती की साजिश रचने वाले दो बदमाश एटीएम उखाडऩे की वारदात में भी शामिल Wednesday 07 July 2021 07:42 AM UTC+00 नागौर. डकैती की साजिश रचते जिन पांच बदमाशों को कोतवाली थाना पुलिस ने गत गुरुवार की देर रात गिरफ्तार किया था, उनमें से दो कुछ दिन पहले अपने साथियों के साथ एटीएम उखाडक़र ले गए थे, उसमें करीब पंद्रह लाख थे। इनके दो साथी सोमवार को बिलाड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किए थे तब जाकर यह खुलासा हुआ। सूत्रों के अनुसार 24 जून की रात दो-ढाई बजे भावी गांव एटीएम उखाडऩे की वारदात में भी पांच बदमाश शामिल थे। ओलवी निवासी बीरबलराम उर्फ अक्षय चाहर व राकेश भील को बिलाड़ा थाना पुलिस ने सोमवार की रात गिरफ्तार किया। वारदात में शामिल अन्य तीन में से दो उम्मेदाराम पुत्र गणपतराम जाट, डीडवाना के पास जैसला निवासी धर्मेन्द्रसिंह हैं जो चार-पांच दिन पहले कोतवाली पुलिस ने मेला मैदान में डकैती की साजिश रचते पकड़े थे। एटीएम उखाडऩे में पांचवा आरोपी लादूराम है जिसकी भी तलाश की जा रही है।
डकैती की साजिश रचते गुरुवार को कोतवाली थाना पुलिस ने सुभाष (38) पुत्र हरिकिशन निवासी ईन्नाणा हाल अरावली वन विभाग के पीछे नागौर, पवन बेनीवाल (25) पुत्र निम्बाराम निवासी बरणगांव, दिनेश (25) पुत्र निम्बाराम निवासी बरणगांव थाना सदर नागौर, धर्मेन्द्र (२६)पुत्र ईश्वरसिंह निवासी जैसलान थाना जसवतगढ नागौर और.उम्मेदराम (22) पुत्र गणपतराम निवासी तिलवासनी थाना पीपाड़ सिटी जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया था। उसके बाद इनको चार दिन के रिमाण्ड पर लिया गया। पूछताछ के बाद इनके मास्टर माइण्ड दीपक सोनी को भी देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। पहले पांचों बदमाशों से पुलिस ने दो देसी पिस्टल मय 13 जिंदा कारतूस व दो मोटरसाइकिल जब्त की थी। मामला पुलिस थाना कोतवाली में दर्ज किया गया जबकि अनुसंधान सदर थानाधिकारी को सौंपा गया था। मंगलवार को इन सभी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया। जेल में सम्पर्क, फिर बनाई गैंग और रची साजिश लादूराम की एसयूवी व राकेश की बाइक से बिलाड़ा व आस-पास के एटीएम की रैकी की थी। राकेश का ससुराल और बीरबल का गांव भावी के पास है। इसलिए यूको बैंक के एटीएम की 15 दिन पहले से रैकी शुरू की गई थी। एटीएम में रुपए डालने से लेकर आने-जाने वालों पर नजर रखी थी। |
वीडियो : नागौर में महंगाई के खिलाफ फूटा गुस्सा, महिला कांग्रेस के साथ आजाद समाज पार्टी ने भी किया प्रदर्शन Wednesday 07 July 2021 04:21 PM UTC+00 नागौर. पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस व रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम बढऩे पर आसमान छूने लगी महंगाई के विरोध में जिला महिला कांग्रेस ने जिला कलक्टर पर नेहरू उद्यान में धरना देकर केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष गीता सोलंकी के नेतृत्व में महिलाओं ने धरना स्थल पर लकड़ी के चूल्हे पर चाय बनाई तथा खाली सिलेण्डर को उल्टाकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष सोलंकी ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों से आज सबसे ज्यादा महिलाएं परेशान हैं, क्योंकि पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दाम बढऩे से रसोई का पूरा बजट बिगड़ गया है। उन्होंने कहा कि यदि महिला दु:खी होगी तो पूरा देश दु:खी रहेगा। इसी प्रकार प्रदेश में पेट्रोल-डीजल, बिजली, खाद्य सामग्री के दामों में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। महंगाई के विरोध में एएसपी के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन भारतीय किसान यूनियन का महंगाई के विरुद्ध प्रदर्शन आज |
कोविड से उपजी कठिन स्थितियों का मिला फायदा, एक हजार से ज्यादा को मिला लाभ Wednesday 07 July 2021 04:23 PM UTC+00 नागौर. कोविड से उपजी कठिन हालात का फायदा काश्तकारों को मिला है। दौरान-ए-कोविड किसानों को सहकारी भूमि विकास बैंक की ओर राहत पहुंचाने की नीयत से एकमुश्त समझौता योजना एवं पांच प्रतिशत अनुदान योजना में समय सीमा बढ़ाकर राहत पहुंचाई गई। इसी तरह से इस बार बैंक का लक्ष्य 1400 लाख ऋण का वितरण था, लेकिन वितरण 1110.55 लाख रुपए ही किया जा सका। निर्धारित लक्ष्य से 79.32 प्रतिशत पर आंकड़ा जाकर स्थिर हो गया। बैक के अधिकारियों का कहना है कि योजनागत ऋण वितरण में पात्रों की स्क्रीनिंग कर ऋण वितरण दिया गया, ताकी कोई पात्र इस सुविधा से संचित न रह सके। बैंक की ओर से दोनों योजनाओं में एक हजार से पात्र ऋणियों को लाभ दिया गया। बैंक प्रशासन के अनुसार पहले एकमुश्त समाधान योजना की तिथि 31 मार्च थी, लेकिन बाद में कोविड के चलते इसे 30 जून तक बढ़ा दिया गया। इसी तरह से पांच प्रतिशत ब्याज अनुदान योजना में भी किसानों को राहत दी गई। वर्ष 2020-21 में एकमुश्त समझौता योजना में कुल 740 प्रकरण थे। इसकी स्क्रीनिंग करने के पश्चात इनमें से 198 पात्र ऋणियों को 89.75 लाख रुपए की राहत दी गई। वर्ष 2020-21 में पांच प्रतिशत ब्याज अनुदान योजना में भी किसानों को 67.89 लाख की राशि का फायदा मिला। इनमें शामिल 831 पात्र ऋणियों को निर्धारित मापदंडों के तहत 67.89 लाख के राशि की राहत मिली। |
नागौर में बच्चों को डायरिया से बचाने के लिए चलेगा अभियान Wednesday 07 July 2021 04:31 PM UTC+00 नागौर. प्रदेश में बाल्यकाल में दस्त रोग की रोकथाम एवं प्रबंधन (आईडीसीएफ) 2021 कार्यक्रम 7 जुलाई से 6 अगस्त तक चलाया जा रहा है। इसमें बच्चों को डायरिया से बचाव करने के लिए जागरूक किया जाएगा। डायरिया की चपेट में आने वाले बच्चों को किस प्रकार से उपचार देना है और क्या सावधानी बरतनी है, इन सब बातों को लेकर आमजन में जागरुकता लाने का काम होगा। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीशराम चौधरी ने बताया कि आगामी 6 अगस्त तक सशक्त दस्त नियंत्रण कार्यक्रम की गतिविधियां विशेष सावधानी के साथ आयोजित की जानी है। इस अभियान के तहत तीन लाख से अधिक बच्चों को ओआरएस के पैकेट व जिंक की गोली वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत दस्त रोग के प्रबंधन में ओआरएस एवं जिंक को बढ़ावा देने के साथ-साथ देखभालकर्ता के व्यवहार एवं सोच में गलत भ्रांतियों को दूर कर, डायरिया से बचाव एवं उपचार के तरीके में परिवर्तन लाना है। संस्था स्तर पर बच्चों में दस्त रोग के ईलाज के लिए मानक चिकित्सकीय प्रोटोकॉल का अनुसरण करना है। समुदाय में घरेलू स्तर (5 साल से छोटे बच्चों) पर ओआरएस एवं जिंक की उपलब्धता एवं उपयोग को बढ़ाना है। चिकित्सा संस्थान पर निर्जलीकरण के इलाज संबंधी सेवाएं सुनिश्चित करना है। एडीशनल सीएमएचओ चौधरी ने बताया कि इस अभियान के तहत ऐसे स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जहां शहरी बस्तियां है और ऐसे उपकेंद्र जहां एएनएम उपलब्ध नहीं है। नोमेडिक साइट्स, ईंट भट्टे एवं ऐसे समुदाय जिन्हें बीमार होने का खतरा अधिक है, वहां पर एएनएम एवं आशा के पास ओआरएस एवं जिंक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। आशा ऐसे सभी घर जिनमें 5 वर्ष से छोटे बच्चे हैं, उनमें प्रति बच्चे को एक ओआरएस का पैकेट वितरित करेगी। साथ ही इसे बनाने का तरीका एवं उपयोग की विधि सिखाएगी। |
भजनों के गान पर भक्मिय हुआ माहौल Wednesday 07 July 2021 04:37 PM UTC+00 नागौर. विश्व हिंदू परिषद नागौर की ओर से पाक्षिक सत्संग कार्यक्रम का आयोजन माही दरवाजा स्थित हनुमान गणपति मंदिर की सारस्वत बगीची में हुआ। अध्यक्षता केंद्रीय स्पाइस बोर्ड के सदस्य भोजराज सारस्वत ने की। इसमें कलाकार सुदेश सारस्वत ने गणपति वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की। बाबूलाल लोयल, आकाशवाणी कलाकार मांगीलाल देवड़ा, भजन गायक अनिल सारस्वत, परिषद के सह जिला मंत्री मेघराज राव, ने भजनों की प्रस्तुति दी। परिषद के विभाग मंत्री पुखराज सांखला ने हनुमान चालीसा के पाठ कर कार्यक्रम का समापन किया। परिषद के जिला अध्यक्ष रामेश्वर सारस्वत ने आभार व्यक्त किया । इसमें बजरंग लाल ओझा, मुरली भाटी, छोटू बोराणा, मांगीलाल बिश्नोई, रामप्रसाद सारस्वत, तथा मंदिर के पुजारी आदि मौजूद थे। |
भजनों के गान पर भक्तिमय हुआ माहौल Wednesday 07 July 2021 04:51 PM UTC+00 नागौर. विश्व हिंदू परिषद नागौर की ओर से पाक्षिक सत्संग कार्यक्रम का आयोजन माही दरवाजा स्थित हनुमान गणपति मंदिर की सारस्वत बगीची में हुआ। अध्यक्षता केंद्रीय स्पाइस बोर्ड के सदस्य भोजराज सारस्वत ने की। इसमें कलाकार सुदेश सारस्वत ने गणपति वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की। बाबूलाल लोयल, आकाशवाणी कलाकार मांगीलाल देवड़ा, भजन गायक अनिल सारस्वत, परिषद के सह जिला मंत्री मेघराज राव, ने भजनों की प्रस्तुति दी। परिषद के विभाग मंत्री पुखराज सांखला ने हनुमान चालीसा के पाठ कर कार्यक्रम का समापन किया। परिषद के जिला अध्यक्ष रामेश्वर सारस्वत ने आभार व्यक्त किया । इसमें बजरंग लाल ओझा, मुरली भाटी, छोटू बोराणा, मांगीलाल बिश्नोई, रामप्रसाद सारस्वत, तथा मंदिर के पुजारी आदि मौजूद थे। |
'इनाम' के नाम पर खाकी बदनाम, सारे दावे निकले 'बेईमान' Wednesday 07 July 2021 05:19 PM UTC+00
-आबकारी नियमों से अनजान रहकर कर दिया गलत धारा में मामला दर्ज शराब पकड़वाने वालों को मुखबिर प्रोत्साहन योजना के तहत रिवार्ड दिलाने की अजीब कोशिश पर खाकी की खूब किरकिरी हुई। इसके सभी 41 दावे खारिज कर दिए गए। इनमें 40 दावे तो अपने राजस्थान की शराब पकड़वाने के ही बना दिए, जबकि ये बाहरी राज्य से आने वाली अवैध शराब जब्त कराने पर दिए जाते हैं। सूत्रों के अनुसार हर साल अवैध शराब पकड़वाने पर मुखबिर प्रोत्साहन योजना के तहत सूचना देने वालों को इनाम दिया जाता है। बाहरी राज्यों से आने वाली अवैध शराब की जानकारी देने पर मुखबिर को माल का दो फीसदी, जबकि वाहन के कीमत की आठ फीसदी राशि बतौर कमीशन/इनाम दी जाती है। इसके लिए कमेटी बनी हुई है। इसमें अतिरिक्त आबकारी आयुक्त (जोन) के अलावा एसपी व जिला आबकारी अधिकारी होते हैं। उसके बाद दावों की स्थित देखकर उनका निस्तारण किया जाता है। बाहरी राज्यों से आने वाली अवैध शराब पकड़वाने वालों को इनाम राशि दी जाती है। गौरतलब है कि आबकारी हो या पुलिस, इस योजना के तहत बाहर से आने वाली शराब को पकडऩे के अलग-अलग मामले/दावे बनाती है। पुलिस के दावे एसपी तो आबकारी के जिला आबकारी अधिकारी के जरिए आगे कमेटी के पास भेजे जाते हैं। फालतू के 40 दावे सूत्रों ने बताया कि ये सभी दावे पुलिस की ओर से तत्कालीन एसपी श्वेता धनखड़ को पेश किए गए। मजे की बात तो यह कि कुल 41 में से चालीस मामले तो इसके लिए बनते ही नहीं थे। पुलिस ने प्रोत्साहन योजना के लिए राजस्थान में यहीं की पकड़ी अवैध शराब के दावे पेश कर दिए। पुलिस अवैध शराब कोई भी हो पकड़ सकती है पर मुखबिर प्रोत्साहन योजना के तहत बाहरी राज्यों से आने वाली शराब प$कड़वाने पर यह मिलता है। अज्ञानता के चलते पुलिस के काबिल अफसरों ने ऐसी दरियादिली दिखाई कि उसे मुंह की खानी पड़ी। पुलिस को मुखबिर प्रोत्साहन योजना की पूरी जानकारी ही नहीं है, शायद तभी उसने अपनी शराब को बड़ी कार्रवाई बताकर इनाम का दावा कर डाला। गलत धारा में दर्ज कर खोया इनाम सूत्रों का कहना है कि इप 41 दावों में ले-देकर एक पर ही प्रोत्साहन मिलना था पर पुलिस की गलती ने इसे भी खो दिया। हुआ यूं कि हरियाणा निर्मित शराब का एक ट्रक पकड़ा गया। पुलिस ने कार्रवाई कर शाबाशी भी खूब ली। और तो और इनाम का दावा भी ठोक दिया पर यहां भी उसे मुंह की खानी पड़ी। दरअसल पुलिस ने यह मामला गलत धाराओं में दर्ज कर लिया था। दरअसल यह आबकारी अधिनियम की धारा 14/57 के तहत दर्ज होना चाहिए था पर पुलिस ने इसे 19/54 की धारा में दर्ज कर लिया। धारा 19/54 का मतलब यह शराब राजस्थान में वैध पर निर्धारित मात्रा से अधिक जबकि बाहरी राज्य की निर्मित अवैध शराब मिलने पर गलत धारा में मामला दर्ज हुआ तो प्रोत्साहन मिलता कैसे। यही नहीं इसकी वीडियोग्राफी तक पुलिस ने नहीं करवाई। न नियमों की जानकारी न कार्रवाई की समझ सूत्र बताते हैं कि आबकारी नियमों की जानकारी पुलिस को नहीं है न ही उसे कार्रवाई की प्रक्रिया की समझ। आमतौर पर बाहरी राज्यों की पकड़े जाने वाली अवैध शराब की पूरी वीडियोग्राफी करनी होती है। इसके बाद अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया जाता है। असल बात यह है कि पुलिस ऐसे किसी मामले को पकडऩे पर वीडियोग्राफी ही नहीं करती। पुलिस को यह तक मालूम नहीं है कि व्यक्ति खुद के उपभोग के लिए कितनी शराब रख सकता है। कई मामलों में पुलिस उसे भी अवैध बताकर मामला बना देती है। गत अप्रेल में कोतवाली थाना इलाके में एक जने से 17 बीयर बोतल पकडकऱ पुलिस ने इसे अवैध बताते हुए मामला दर्ज कर लिया था, जबकि स्वयं के उपभोग के लिए कोई भी व्यक्ति करीब 23 बीयर बोतल रख सकता है। अमूमन पुलिस दो-चार बोतल मिलने पर ही लोगों को डराती-धमकाती है। इनका कहना है मुखबिर प्रोत्साहन योजना के तहत 41 मामले थे, इनमें एक भी इस पर खरा नहीं उतरा। योजना के तहत बाहरी राज्यों की अवैध शराब पकड़वाने पर मुखबिर को माल का दो तो गाड़ी की कीमत की आठ फीसदी राशि दी जाती है। -मोहनराम पूनिया, जिला आबकारी अधिकारी नागौर कैप्शन..नागौर. पकड़ी गई दो गाड़ी अवैध शराब (फाइल फोटो) |
राजसमंद सांसद ने की जनसुनवाई Wednesday 07 July 2021 05:35 PM UTC+00 राजोद ग्राम में सरपंच ओमप्रकाश डोडवाडिय़ा, पूर्व सरपंच नाथूराम बिश्रोई, पूर्वसरपंच भंवरसिंह राजोद, नेहरूराम बिश्रोई, हरीश बड़वाल सहित ग्रामीणों ने सांसद का स्वागत किया। जनसुनवाई में ग्रामीणों ने राजोद में नहरी पानी की सुचारू जलापूर्ति के लिए उच्च जलाशय निर्माण, राजोद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की चार दिवारी ऊंचाईकरण, बोर्ड परीक्षा केन्द्र खुलवाने, पुनास फांटा राष्ट्रीय राजमार्ग 89 से राजोद होते हुए मोटूस तक मिसिंग लिंक सडक़ निर्माण की मांग की। सांसद ने विद्यालय की चारदीवारी निर्माण के लिए सांसद कोष से शीघ्र राशि जारी करने की घोषणा की। इसी प्रकार पुनास में ग्रामीमों ने बच्छवारी से पुनास सडक़ डामरीकरण, श्मशानभूमि के रास्ते का निर्माण की मांग की । इस अवसर पर भाजपा बुटाटी मण्डल अध्यक्ष पुखराज सेवदा, मीडिया प्रभारी महेन्द्र सिंह बच्छवारी, पंचायत समिति सदस्य कैलाश कंवर, भगतव सिंह, आनन्द सिंह सहित ग्रामीणों ने सांसद का अभिनन्दन किया। सांसद ने स्थानीय विकास निधी से श्मशान भूमि के रास्ते पर सी सी ब्लॉक लगवाने की घोषणा की। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना या राज्य स्तरीय योजनाओं से सडक़ों के निर्माण का आश्वासन दिया। ग्राम पंचायत निम्बड़ी चांदावता में सांसद दिया कुमारी, पूर्व सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक, मेड़ता प्रधान सन्दीप चौधरी सहित जनप्रतिनिधि, डेगाना तहसीलदार व विकास अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान सरपंच इंद्रा देवी भाम्बु व विद्यालय की बालिकाओं ने सिर पर कलश रखकर स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सरपंच ने सांसद का शॉल ओढाकर स्वागत किया। ग्रामीणों ने निम्बड़ी चांदावतां से बुटाटी मार्ग को डामरीकरण सडक़ बनाने की मांग की। सांसद ने हर सम्भव प्रयास कर सडक़ बनवाने का आश्वासन दिया। बालिकाओं ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भ्रमण पथ बनाने की मांग की। इस मौके पर मुंडवा ब्लॉक सरपंच संघ के मीडिया प्रभारी दिनेश भाम्बू, भंवर सिंह जिला महामंत्री, भेरुन्दा प्रधान जसवंत सिंह, डेगाना कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष सीताराम भाट, भाजपा बुटाटी मंडल अध्यक्ष पुखराज सेवदा सहित कई जनप्रतिनिधियों ने सडक़ों सहित अन्य समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की। राजोद में जनसुनवाई के बाद सांसद ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। |
अब स्मार्ट मीटर देगा स्मार्ट बिजली Wednesday 07 July 2021 06:18 PM UTC+00
मोबाइल पर ही मिल जाएगा बिजली बिल शिकायत डिस्कॉम में ही होगी इनका कहना है... अर्जुनसिंह राठौड़, सहायक अभियंता, डिस्कॉम, नागौर |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |