>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
.एनआइओएस ने जारी किया रिजल्ट सूत्र,आरएसओएस को परीक्षाओं का इंतजार Wednesday 07 July 2021 02:55 AM UTC+00 -कोरोना के चलते निरस्त हुई थीं10वी व 12वीं की परीक्षाएं...एनआइओएस ने जारी किया रिजल्ट सूत्र,आरएसओएस को परीक्षाओं का इंतजार श्रीगंगानगर.राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने कोरोना महामारी के कारण रद्द की गई इस सत्र की मुख्य परीक्षाओं के लिए 10 वीं और12 वीं कक्षाओं का रिजल्ट फॉर्मूला घोषित कर दिया है। संस्थान की तरफ से जारी परिपत्र में स्पष्ट किया गया है कि अब माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए परीक्षा परिणाम की गणना पिछली कक्षाओं के अंक तथा ट्यूटर माक्र्ड असाइनमेंट के आधार पर की जाएगी। इसके साथ ही बोर्ड द्वारा उच्चतम न्यायालय के निर्णय की पालना में दोनों ही कक्षाओं का परीक्षा परिणाम भी 31 जुलाई तक जारी किए जाने की तैयारी की जा रही है। -असंतुष्ट छात्रों को मिलेगी परीक्षा की छूट एनआइओएस ने साथ ही समस्त माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को आगामी सार्वजनिक परीक्षा या ऑन-डिमांड परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर देने की घोषणा की है। जो कि वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति से तैयार रिजल्ट और विभिन्न विषयों के लिए अपने प्राप्तांकों से असंतुष्ट विद्यार्थियों पर लागू होगा। हालांकि, संस्थान ने अपने नोटिस में कहा है कि इन परीक्षाओं को आयोजन महामारी के मद्देनजर अनुकूल परिस्थितियां होने पर किया जाएगा। - मई-जून में होने थे पेपर -स्टेट बोर्ड के विद्यार्थियों को इंतजार मुक्त विद्यालयी शिक्षा के तहत राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के विद्यार्थी भी इस वर्ष परीक्षाओं के लिए कर बोर्ड के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं। जबकि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फिलहाल स्थगित चल रही है। जबकि विद्यार्थी एनआइओएस की तर्ज पर इन परीक्षाओं को निरस्त कर परिणाम जारी करने की लगातार मांग कर रहे हैं। एनआइओएस ने गत कक्षाओं के अंक तथा टीएमए के आधार पर परिणाम जारी करने के निर्देश जारी किए हैं। ओपन बोर्ड जयपुर की 10 वीं व12वीं की परीक्षाएं फिलहाल स्थगित हैं। विद्यार्थी बिना भ्रमित हुए परीक्षा की तैयारी जारी रखें। |
गंगनहर में ना पूरा सिंचाई पानी मिला,ना पानी चोरी पर कार्रवाई हुई Wednesday 07 July 2021 03:08 AM UTC+00
-गंगनहर में जुलाई माह का पानी का शेयर 2400 क्यूसेक,खखां हैड पर मंगलवार शाम को पानी मिल रहा था 1479 क्यूसेक श्रीगंगानगर.गंगनहर में 15 जून से सिंचाई पानी शेयर के अनुसार नहीं मिल रहा है। इस कारण इलाके के किसानों में जल संसाधन विभाग,जिला प्रशासन व राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गंगनहर में एक जुलाई को बीबीएमबी की बैठक में 2400 क्यूसेक सिंचाई पानी का शेयर निर्धारित किया गया था जबकि मुश्किल से खखां हैड पर मंगलवार शाम को 1479 क्यूसेक पानी मिल रहा था। इस पानी में 350 क्यूसेक पानी पेयजल का निर्धारित है। जबकि गंगनहर से जुड़ी नहरों में 1129 क्यूसेक सिंचाई पानी चल रहा है। इस पानी से कई नहरें समय पर नहीं खुल रही है। कई नहरें तो दो-तीन दिन चलाकर बीच में ही बंद करनी पड़ी। सिंचाई पानी पूरा नहीं मिलने पर इलाके का किसान गुस्सा में है। सोमवार रात्रि से मंगलवार सुबह तक 100 क्यूसेक सिंचाई पानी कम हो गया था। 2 बजे फिर पानी में इजाफा हुआ। वहीं,गंगनहर में पूरा सिंचाई पानी की मांग को लेकर किसान दल के अध्यक्ष रघुवीर ताखर दो जुलाई से क्रमिक अनशन पर नेतेवाला हैड पर बैठा है तथा किसानों ने वहां पर धरना लगा रखा है। आस-पास के क्षेत्र के काफी किसान वहां पर भी जुट रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों का गंगासिंह चौक पर धरना चल रहा है। साथ ही किसान आठ जुलाई को महापड़ाव की तैयारी के लिए गांव-गांव में किसानों से जनसंपर्क करने में लगे हुए हैं। किसान नेता गुरलाल बराड़ व अमर सिंह बिश्नोई की टीम श्रीगंगानगर क्षेत्र के गांवों में जनसंपर्क किया। किसानों से महापड़ाव को सफल बनाने के लिए अलग-अलग क्षेत्र में किसान नेताओं की जत्थेबंदिया बनाकर ट्रैक्कर लेकर पड़ाव में शामिल होने का आह्वान किया है। किसान नेता पृथीपाल सिंह संधू,मनिंद्र सिंह मान,रमन रंधावा,गुरबलपाल सिंह संधू,संतवीर सिंह,राजा हैयर,हरविंद्र सिंह मान आदि की टीम अलग-अलग क्षेत्रों में किसानों से जनसंपर्क करने में लगे हुए हैं। 24 घंटे गश्त,सात दिन में एक चोरी भी नहीं पकड़ी 30 जून को किसानों के साथ हुई वार्ता में जिला कलक्टर जाकिर हुसैन व जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता धीरज चावला ने कहा कि खखां हैड से शिवपुर हैड और गंगनहर से जुड़ी अन्य वितरिकाओं पर पानी चोरी के लिए 24 घंटे गस्त की जाएगी। 30 जून के बाद छह जुलाई तक खखां हैड से शिवपुर हैड तक सिंचाई पानी चोरी का गस्त टीम ने एक भी व्यक्ति के खिलाफ एफआइआर दर्ज नहीं की है। जबकि एसडीएम उम्मीद सिंह रतनू की मौजूदगी में जल संसाधन विभाग की टीम ने नहर का निरीक्षण किया। बारानी जमीन पर धान की फसल की बुवाई कर रखी है जबकि उस फसल को सिंचाई पानी कहां से मिल रहा है। इस पर प्रशासन ने अभी तक पड़ताल कर कार्रवाई नहीं की गई।जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता का कहना है कि एफ व एच नहर पर सिंचाई पानी चोरी पकड़ी है। वहां पर एफआइआर दर्ज करवाई गई है। पानी चोरी नहीं,तो फिर 570 क्यूसेक लॉसेज क्यूं ? एसइ ने चावला ने किसानों से वादा किया था कि फिरोजपुर फीडर से निकलने वाली 45 आरडी से 368 आरडी खखां हैड के बीच जहां-जहां पर पानी चोरी हो रहा है। पंजाब के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से मिलकर तथा वहां के कलक्टर के माध्यम से पानी चोरी करने वाले किसानों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई जाएगी। हैरत की बात है कि एक भी किसान के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। विभाग का दावा है कि 45 आरडी पर 2050 क्यूसेक सिंचाई पानी मिल रहा है जबकि खखां हैड पर 1479 क्यूसेक सिंचाई पानी मिल रहा है। विभाग के एसई चालवा का तर्क है अभी गस्त चल रही है और अभी पानी चोरी नहीं हो रहा है तो फिर सवाल उठ रहा है कि और 571 क्यूसेक पानी का लॉसेज क्यूं हो रहा है ? इसका जवाब किसी अधिकारी के पास नहीं है।
—------- 45 आरडी से 2000 हजार क्यूसेक से अधिक पानी मिल रहा है और उम्मीद है कि बुधवार सुबह तक सिंचाई पानी बढ़ जाएगा। इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। जबकि खखा हैड पर 1479 क्यूसेक सिंचाई पानी मिल रहा है। धीरज चावला,अधीक्षण अभियंता,जल संसाधन विभाग,श्रीगंगानगर। |
-गंगनहर में ना पूरा सिंचाई पानी मिला,ना पानी चोरी पर कार्रवाई हुई Wednesday 07 July 2021 03:24 AM UTC+00 किसान जुटा गांव-गांव में आठ जुलाई के महापड़ाव की तैयारी में--गंगनहर में ना पूरा सिंचाई पानी मिला,ना पानी चोरी पर कार्रवाई हुई -गंगनहर में जुलाई माह का पानी का शेयर 2400 क्यूसेक,खखां हैड पर मंगलवार शाम को पानी मिल रहा था 1479 क्यूसेक प्लस फोटो--श्रीगंगानगर.गंगनहर में 15 जून से सिंचाई पानी शेयर के अनुसार नहीं मिल रहा है। इस कारण इलाके के किसानों में जल संसाधन विभाग,जिला प्रशासन व राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गंगनहर में एक जुलाई को बीबीएमबी की बैठक में 2400 क्यूसेक सिंचाई पानी का शेयर निर्धारित किया गया था जबकि मुश्किल से खखां हैड पर मंगलवार शाम को 1479 क्यूसेक पानी मिल रहा था। इस पानी में 350 क्यूसेक पानी पेयजल का निर्धारित है। जबकि गंगनहर से जुड़ी नहरों में 1129 क्यूसेक सिंचाई पानी चल रहा है। इस पानी से कई नहरें समय पर नहीं खुल रही है। कई नहरें तो दो-तीन दिन चलाकर बीच में ही बंद करनी पड़ी। सिंचाई पानी पूरा नहीं मिलने पर इलाके का किसान गुस्सा में है। सोमवार रात्रि से मंगलवार सुबह तक 100 क्यूसेक सिंचाई पानी कम हो गया था। 2 बजे फिर पानी में इजाफा हुआ। वहीं,गंगनहर में पूरा सिंचाई पानी की मांग को लेकर किसान दल के अध्यक्ष रघुवीर ताखर दो जुलाई से क्रमिक अनशन पर नेतेवाला हैड पर बैठा है तथा किसानों ने वहां पर धरना लगा रखा है। आस-पास के क्षेत्र के काफी किसान वहां पर भी जुट रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों का गंगासिंह चौक पर धरना चल रहा है। साथ ही किसान आठ जुलाई को महापड़ाव की तैयारी के लिए गांव-गांव में किसानों से जनसंपर्क करने में लगे हुए हैं। किसान नेता गुरलाल बराड़ व अमर सिंह बिश्नोई की टीम श्रीगंगानगर क्षेत्र के गांवों में जनसंपर्क किया। किसानों से महापड़ाव को सफल बनाने के लिए अलग-अलग क्षेत्र में किसान नेताओं की जत्थेबंदिया बनाकर ट्रैक्कर लेकर पड़ाव में शामिल होने का आह्वान किया है। किसान नेता पृथीपाल सिंह संधू,मनिंद्र सिंह मान,रमन रंधावा,गुरबलपाल सिंह संधू,संतवीर सिंह,राजा हैयर,हरविंद्र सिंह मान आदि की टीम अलग-अलग क्षेत्रों में किसानों से जनसंपर्क करने में लगे हुए हैं। 24 घंटे गश्त,सात दिन में एक चोरी भी नहीं पकड़ी 30 जून को किसानों के साथ हुई वार्ता में जिला कलक्टर जाकिर हुसैन व जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता धीरज चावला ने कहा कि खखां हैड से शिवपुर हैड और गंगनहर से जुड़ी अन्य वितरिकाओं पर पानी चोरी के लिए 24 घंटे गस्त की जाएगी। 30 जून के बाद छह जुलाई तक खखां हैड से शिवपुर हैड तक सिंचाई पानी चोरी का गस्त टीम ने एक भी व्यक्ति के खिलाफ एफआइआर दर्ज नहीं की है। जबकि एसडीएम उम्मीद सिंह रतनू की मौजूदगी में जल संसाधन विभाग की टीम ने नहर का निरीक्षण किया। बारानी जमीन पर धान की फसल की बुवाई कर रखी है जबकि उस फसल को सिंचाई पानी कहां से मिल रहा है। इस पर प्रशासन ने अभी तक पड़ताल कर कार्रवाई नहीं की गई।जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता का कहना है कि एफ व एच नहर पर सिंचाई पानी चोरी पकड़ी है। वहां पर एफआइआर दर्ज करवाई गई है। पानी चोरी नहीं,तो फिर 570 क्यूसेक लॉसेज क्यूं ? एसइ ने चावला ने किसानों से वादा किया था कि फिरोजपुर फीडर से निकलने वाली 45 आरडी से 368 आरडी खखां हैड के बीच जहां-जहां पर पानी चोरी हो रहा है। पंजाब के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से मिलकर तथा वहां के कलक्टर के माध्यम से पानी चोरी करने वाले किसानों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई जाएगी। हैरत की बात है कि एक भी किसान के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। विभाग का दावा है कि 45 आरडी पर 2050 क्यूसेक सिंचाई पानी मिल रहा है जबकि खखां हैड पर 1479 क्यूसेक सिंचाई पानी मिल रहा है। विभाग के एसई चालवा का तर्क है अभी गस्त चल रही है और अभी पानी चोरी नहीं हो रहा है तो फिर सवाल उठ रहा है कि और 571 क्यूसेक पानी का लॉसेज क्यूं हो रहा है ? इसका जवाब किसी अधिकारी के पास नहीं है।
—------- 45 आरडी से 2000 हजार क्यूसेक से अधिक पानी मिल रहा है और उम्मीद है कि बुधवार सुबह तक सिंचाई पानी बढ़ जाएगा। इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। जबकि खखा हैड पर 1479 क्यूसेक सिंचाई पानी मिल रहा है। धीरज चावला,अधीक्षण अभियंता,जल संसाधन विभाग,श्रीगंगानगर। |
श्रीगंगानगर में साढ़े चार माह से नहीं आए अतिरिक्त जिला कलक्टर Wednesday 07 July 2021 01:55 PM UTC+00 श्रीगंगानगर. इसे सरकार की सुस्ती कहे या फिर अफसरों की मनमजी कि जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सतर्कता का पद पिछले साढ़े चार महीनों से खाली है। करीब साढ़े चार माह पहले राज्य के कार्मिक विभाग ने आरएएस सावन कुमार धायल को एडीएम सतर्कता के पद पर लगाने के आदेश जारी किए थे। इस आदेश के बावजूद अब तक इस अफसर ने ज्वाइनिंग नहीं की है। कार्मिक विभाग ने इस साल 13 फरवरी 2021 को राजस्थान सेवा अधिकारियों की तबादला सूची जारी की थी। इस सूची में प्रदेश के विभिन्न 18 आरएएस अधिकारियों की उठापटक की थी। इसमें पाली जिले में पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक के पद पर कार्यरत धायल को यहां अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सतर्कता के पद पर स्थानान्तरण किया था। लेकिन धायल यहां नहीं आए। कलक्ट्रेट में इस पद के खाली होने से एडीएम प्रशासन भवानी सिंह पंवार पर बोझ आ गया। उनके पास एडीएम प्रशासन के साथ साथ एडीएम सतर्कता का भी अतिरिक्त चार्ज दिया हुआ है। इधर, लेखा अधिकारी की कमी के कारण कार्य में अड़चन आ रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग में लेखाअधिकारी के पद पर कार्यरत राजेश अरोड़ा को दो और विभाग को दायित्व मिला हुआ है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अलावा उनके पास नगर परिषद और नगर विकास न्यास का भी चार्ज दिया हुआ है। तीनों विभागों में दो दो दिन की डयूटियां की जा रही है। नगर परिषद और यूआईटी के अधिकारियों का कहना है कि लेखाधिकारी स्थायी होना चाहिए, नियमित कार्य पूरे नहीं हो रहे है। इस कारण बिलों के भुगतान में देरी होती है। वहीं परिषद व न्यास की ओर से कामकाज के लिए प्लानिंग में भी अड़चन आने लगी है। यहां तक कि समय पर बिलों का भुगतान नहीं होने के कारण लोग चक्कर काटने लगे है। |
होर्डिग्स में दो आरोपियों की फोटो बनी कौतूहल Wednesday 07 July 2021 04:01 PM UTC+00 श्रीगंगानगर. इलाके में पिछले दिनों नगर परिषद में मनोनीत हुए पार्षदों में एक पार्षद ने अपने समर्थकों के साथ शहर के कई होर्डिग्स लगाकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास किया, यहां तक कि इन होर्डिग्स में बधाई देने वालों में दो आरोपियों की फोटो और नाम बड़े बड़े अक्षरों में अंकित करवाकर दर्शाए गए है। इन होर्डिग्स की फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई है। पिछले दिनों सुखाडि़यानगर में कारोबारी अजय जैन के घर पर अंधाधुंध फायरिग के मामले में मुख्य आरोपी चक ३ ई छोटी निवासी अजय अरोड़ा उर्फ भालू और जी ब्लॉक निवासी निशांत बजाज की फोटो होर्डिग्स पर है। इनके नाम भी अंकित है। इन होर्डिग में मनोनीत पार्षद सईद लियाकत अली की बड़ी फोटो के साथ विधायक राजकुमार गौड़, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के अलावा विधायक गौड़ के भांजे सुनील पहवान की फोटो भी लगाई है। नगर परिषद में आठ पार्षद मनोनीत हुए है। राज्य सरकार ने पहले पांच और अब तीन पार्षदों का मनोनयन किया गया है। ये आठों पार्षद विधायक गौड़ के खेमे के है। इस घटना के बाद इलाके में खलबली मच गई थी। करीब चार घंटे बाद सोशल मीडिया में गैंगस्टर ने इस हमले की खुद जिम्मेदारी ली थी। एसपी के आदेश पर जवाहरनगर पुलिस की टीम ने इस प्रकरण का खुलासा किया। इसमें बताया गया कि राजेश अरोड़ा उर्फ भालू का अजय जैन के साथ करोडों रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। जैन पर हमले के लिए राजेश उर्फ भालू ने दो करोड़ आठ लाख रुपए में से चालीस प्रतिशत का ठेका गैंगस्टर धोलू को दिया था। गैँगस्टर धोलू और राजेश उर्फ भालू के बीच डील कराने के लिए निशांत बजाज ने करवाई थी। इस प्रकरण में राजेश उर्फ भालू, निशांत बजाज, गैंगस्टर धोलू आदि के खिलाफ जवाहरनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया। आरोपी भालू गिरफ्तार किया जा चुका है और वह पुलिस रिमांड पर है। इस बीच, श्रीगंगानगर के विधायक राजकुमार गौड़ का कहना है कि होर्डिग्स में कौन बधाई दे रहा है, मैं नहीं जानता। मेरा कोई संबंध नहीं है। जिसने भी अपराध किया है वह बच नहीं सकता। चाहे वह विज्ञापन छपवाए या होर्डिग्स लगवाएं। पुलिस अपना काम कर रही है। मुझे तो यह पता ही नहीं है कि कौन कौन अपराधी है या कौन समर्थक। |
महंगाई के खिलाफ फूटा गुस्सा: सिर पर खाली सिलेण्डर लेकर आई महिलाएं Wednesday 07 July 2021 04:11 PM UTC+00 श्रीगंगानगर. पेट्रोलियम पदार्थो के दामों में लगातार वृद्धि के खिलाफ और गंगनहर में पर्याप्त सिंचाई पानी की मांग लेकर धरना और प्रदर्शन का दौर बुधवार को जारी रहा। महज पांच घंटे में भाजपा, महिला कांग्रेस, सीटू, आम आदमी पार्टी और भीम आर्मी की ओर से कलक्टे्रट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। कलक्ट्रेट के चारों ओर बैरीकेट्स से इन प्रदर्शनकारियों को प्रवेश नहीं मिला। हालांकि ज्ञापन देने के लिए सात-आठ पदाधिकारियेां को एंट्री मिली। पुलिस प्रशासन की ओर से कलक्ट्रेट कैम्पस को बंद कर दिया गया था। इलाके में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर महिला कांग्रेस ने केन्द्र सरकार को जिम्मेदार मानते हुए अपना रोष प्रकट करते हुए कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इन महिलाओं ने खाली सिलेण्डर अपने सिर पर लाद कर और कलक्ट्रेट के आगे चूल्हा जलाकर अनूठा प्रदर्शन कर महंगाई को कोसा। इसके बाद भीम आर्मी और आजाद पार्टी कांशीराम संगठन ने पेट्रोलियम पदार्थो और बिजली के दामेां में लगातार वृद्धि किए जाने पर केन्द्र और राज्य सरकार को जिम्मेदार मानते हुए जमकर नारेबाजी की। दोपहर एक बजे भाजपाईयों का रोष मार्च कलक्ट्रेट के गेट पर पहुंचा। इन भाजपाईयों ने गेट के आगे ही दरी बिछाकर धरना लगा दिया। कलक्ट्रेट पर धरना लगाकर सभा की। इसके उपरांत कलक्टर को ज्ञापन देकर गंगनहर के किसानों को उनके हिस्से का पूरा 2400 क्यूसेक पानी उपलब्ध करवाने, इंदिरा गांधी नहर के किसानों को तुरंत प्रभाव से सिंचाई पानी देने, बिजली की बढ़ी हुई दरें वापस लेने, पेट्रोल-डीजल पर टैक्स सीमावर्ती राज्य पंजाब और हरियाणा के बराबर करने की मांग की। इससे पहले धरना स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं में रायसिंहनगर विधायक बलबीर सिंह लूथरा,अनूपगढ़ विधायक संतोष बावरी, सूरतगढ़ विधायक रामप्रताप कासनिया, पूर्व विधायक शिमला बावरी, पूर्व मंंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी, प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनभीर सिंह रंधावा, सरदूल सिंह कंग, प्रदीप धेरड़, विनीता आहूजा, मिहिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चेष्टा सरदाना, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष मनीराम स्वामी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ईश्वजीत सिंह, विजयनगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र लेघा, सादुलशहर से प्रदीप खीचड़, भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष गुरवीर बराड़, जसकरण सिंह सरां, राजकुमार सोनी व डॉ बबीता गौड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किए। केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शन स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं का कहना था कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दामों से महंगाई लगातार बढ़ रही है। कोरोना से बेरोजगार हुए श्रमिको को साढ़े सात हजार रुपए मासिक देने, मजदूर विरोधी बिलों को वापस लेने और मनरेगा श्रमिकों की दिहाड़ी सात सौ रुपए करने की मांग की। केन्द्रीय कारागृह से गंगासिंह चौक तक महिलाओं ने रोष मार्च भी निकाला। जिलाध्यक्ष का कहना था कि केन्द्र सरकार की आमजन को आर्थिक शोषण से लूट की नीति के कारण महिलाओं सहित प्रत्येक वर्ग पीडि़त है। पीसीसी सदस्य मनिंदर कौर नंदा एवं महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र कौर टूरना ने केन्द्र सरकार को जमकर कोसा। |
आईजी ने मादक पदार्थों के खिलाफ अधिक से अधिक कार्रवाई के निर्देश दिए Wednesday 07 July 2021 06:00 PM UTC+00 श्रीगंगानगर. बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार ने बुधवार को श्रीगंगानगर का दौरा किया और पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी ली। उन्होंंने माद पदार्थों के खिलाफ अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कमजोर वर्ग, महिलाओं, बच्चों व वृद्धजनों के खिलाफ होने वाले अपराधों के मामलों में त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करते हुए पीडि़तों को न्याय दिलवाने के निर्देश दिए। थानों में आने वाले परिवादियों की सुनवाई सुनिश्चित करने, लंबित मामलोंं की समीक्षा कर निश्चित समय पर निस्तारण करने तथा थानों में साफ-सफाई का ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने हार्डकोर अपराधियों पर निरंतर निगरानी रखने, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उनहोंने सडक़ दुर्घटनाओं के मामलों में कमी लाने के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा जहां अधिक दुर्घटनाएं होती है, उनको चिह्नित कर चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। |
जिले को मिली 7400 वैक्सीन की डोज, आज 33 स्थानों पर लगाई जाएगी Wednesday 07 July 2021 06:08 PM UTC+00 श्रीगंगानगर. चार दिन से वैक्सीन का इंतजार कर रहे जिले को बुधवार शाम को 7400 वैक्सीन की डोज मिली है। इसके लिए जिले में 33 सेंटर बनाए गए हैं। जहां गुरुवार को वैक्सीजन की डोज लगाई जाएगी। इसके लिए आठ बजे स्लॉट ओपन होगा।
इसके लिए तैयारी कर ली गई है। गुरुवार को वैक्सीनेशन के लिए सुबह आठ बजे स्लॉट ओपन होगा। लोग अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर वैक्सीन की डोज लगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में वैक्सीन की डोज सप्लाई बढ़ती है तो जिले में वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी। |
फायरिंग मामले में दूसरा शार्प शूटर व हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार, एक शूटर रिमांड पर लिया Wednesday 07 July 2021 06:22 PM UTC+00 श्रीगंगानगर. जवाहरनगर थाना इलाके में सुखाडिया नगर के सेक्टर में कार में आए चार युवकों की ओर से व्यापारी के घर के बाहर फायरिंग के मामले में पुलिस ने दूसरे शूटर व एक हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने पहले शिनाख्ती के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेज गए शूटर विशाल को 12 जुलाई तक रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।
वहीं आरोपियों को हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी मोडावाली राणिया सिरसा हरियाणा निवासी सागर उर्फ जोली पुत्र राजेन्द्र को थाना प्रभारी फूलचंद शर्मा व टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
जहां से बुधवार को आरोपी को 12 जुलाई तक के लिए रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस मामले में गिरफ्तार सोनू व खेमचंद न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे हैं। शूटर विशाल उर्फ कश्यप व अजय उर्फ भालू रिमांड पर हैं।
वहीं इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो एक कार में युवक फायरिंग करते हुए दिखाई दिए। हरियाणा हिसार के एक गैंगस्टर धोलू चौधरी ने फेसबुक लाइव कर घटना की जिम्मेदारी ली थी और सेक्टर एक में व्यापारी अरुण जैन से अजय नाम का व्यक्ति 2 करोड़ 8 लाख रुपए मांगता है। वह जल्द लौटाने की बात कहते हुए गोली मारने की धमकी दी है। इस संबंध में सुखाडिया नगर निवासी अरुण जैन की ओर से अजय उर्फ भोलू, धोलू चौधरी व अज्ञात के खिलाफ जान से मारने की नीयत से फायर करने, धमकी देने, साजिश रचने का मामला दर्ज कराया था। |
अधिवक्ता के घर में घुसकर मारपीट, तोडफ़ोड़ व अपहरण में बिच्छू गैंग के 5 आरोपी रिमांड पर लिए Wednesday 07 July 2021 06:31 PM UTC+00 श्रीगंगानगर. जवाहरनगर थाना पुलिस ने एकताa कॉलोनी में एक अधिवक्ता घर में घुसकर मारपीट, तोडफ़ोड़ व एक युवक के अपहरण के मामले में गिरफ्तार बिच्छू गैंग के चार आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया, जहां उन्हें 9 जुलाई तक रिमांड पर लिया है। वहीं मंगलवार रात को गिरफ्तार पांचवें आरोपी को भी पेश कर 9 जुलाई तक ही रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
आरोपी भी वहां आ गए और अधिवक्ता के मकान का गेट तोडकऱ अंदर घुस आए। आरोपियों ने असीम व अन्य से मारपीट की तथा बाइक में तोडफ़ोड़ की। यहां से असीम का अपहरण कर ले गए, जहां मारपीट कर छीना झपटी की। पुलिस टीम बनाई गई। टीम ने आरोपी प्रेम नगर पायल टाकीज के पास हाल तुलसी कॉलोनी सेतिया फॉर्म निवासी प्रिंस जयपाल पुत्र मोहनलाल, सुजावलपुर हाल किराएदार पार्षद कमल नारंग सेतिया फॉर्म निवासी सागर पुत्र मलकीत सिंह, तुलसी कॉलोनी सेतिया फॉर्म निवासी अभिषेक उर्फ अभि पुत्र राजेन्द्र कुमार, सुरजीत सिंह कॉलोनी निवासी अमनदीप सिंह पुत्र भजन सिंह को गिरफ्तार किया था। वहीं मंगलवार देर रात को पांचवें आरोपी राजीव गांधी मार्ग सेतिया कॉलोनी निवासी अभीष पुत्र केवल कृष्ण को भी गिरफ्तार कर लिया था। पांचों आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को अदालत में पेश कर 9 जुलाई तक रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। |
लेन-देने के झगड़े में एक युवक की संदिग्ध मौत, पत्नी ने कराया तलवार के वार से हत्या का मामला Wednesday 07 July 2021 06:40 PM UTC+00 श्रीगंगानगर. पुरानी आबादी श्याम नगर स्थित सिकलीगर मोहल्ले में मंगलवार शाम को लेने-देने के विवाद को लेकर हुए झगड़े में धक्का-मुक्की में बिजली के खंभे के पास गिरने से एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। वहीं मृतक की पत्नी ने तलवार के वार से हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मौत गिरने से सिर में चोट के कारण हुई है। वहीं लोगों ने खंभे के पास करंट का झटका लगकर गिरने की बात भी कही है। बुधवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
झगड़े के दौरान एक-दूसरे को धक्का मुक्की के दौरान गुरचरण सिंह बिजली के खंभे के पास नीचे गिर गया। जहां उसके सिर में गंभीर चोट लगी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उधर, लोगों का कहना है कि युवक हाथापाई में धक्का लगने से बिजली के खंभे के पास लग गया था, जिससे उसको करंट आ गया था और इसके बाद नीचे गिर गया। जहां उसके सिर में चोट लगी। वहां आसपास के लोग जमा हो गए। इस घटना को लेकर मोहल्ले में हडक़ंप मच गया। मामले की सूचना मिलने पर पुरानी आबादी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो गुरचरण का शव पड़ा हुआ था। पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों को मामले की सूचना दी और मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया दिया था। मृतक की पत्नी निम्मो देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि लेन-देन के विवाद को लेकर भीम पुत्र श्रवण सिंह ने तलवार से वार कर उसके पति की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। जिसका बाद में अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया कि झगड़े के दौरान आरोपी ने मृतक को बिजली के खंभे के पास धक्का दे दिया था। जहां वह नीचे गिर गया और उसके सिर में पीछे की तरफ गंभीर चोट आई। वहीं करंट लगने की बात भी सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणा का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने पत्नी की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
|
भीषण गर्मी व उमस से लोग बेहाल, पारा फिर चढ़ा 45 डिग्री के पार Wednesday 07 July 2021 06:49 PM UTC+00 श्रीगंगानगर. इलाके में पंद्रह दिनों में तापमान में काफी उतार चढ़ाव रहा है और आंधी-बारिश भी आई लेकिन लोगों को भीषण गर्मी व उमस से राहत नहीं मिल पा रही है। तापमान 29 जून को 45.8 डिग्री पर पहुंच गया था लेकिन आंधी व हल्की बारिश से नीचे आ गया और बुधवार को फिर तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। इसके चलते इलाके में भीषण गर्मी रही। बुधवार को मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।
कोरोना के लॉक डाउन के बाद दुकानें तो खुली है लेकिन भीषण गर्मी और उमस के कारण कम ही लोग बाजार जा रहे हैं। एक तरफ उमस व दूसरी तरफ तपती दोपहरी लोग छाया की तलाश में रहते हैं। तेज धूप में कुछ देर रुकना दूभर हो रहा है।
|
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |