>>: Digest for July 08, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

बाड़मेर.
भारत-पाक पश्चिमी सरहद पर एसटीएस राजस्थान व बाड़मेर पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए 22 पैकेट हेरोइन (22 किलोग्राम) बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह हेरोइन की खेप तस्करी के लिए पाकिस्तान से सीमा पार कर बाड़मेर पहुंची है। यह खेप पंजाब के तस्करों तक पहुंचनी थी।


एटीएस पुलिस के अनुसार गिराब थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए सीमा पार से तस्करी के लिए लाई गई 22 पैकेट हेरोइन (करीब बाईस किलोग्राम) जब्त कर आरोपी देरावरसिंह पुत्र नरपतसिंह निवासी सोढ़ों की ढ़ाणी पांचला, कालूसिंह पुत्र खेतसिंह, खेतसिंह पुत्र दीपसिंह व देवीसिंह पुत्र भंवरसिंह निवासी सोढ़ों की बस्ती, अभे का पार गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक बाइक व बोलेरा वाहन भी बरामद हुआ है।

आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि यह खेप सीमा पार पाकिस्तान से आई है। एटीएस मादक पदार्थ की सीमा पार से तस्करी व आगे की सप्लाई को लेकर सख्ती से पूछताछ में जुटी है। एटीएस के मुताबिक जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 30 करोड़ रुपए है। यह कार्रवाई जोधपुर एटीएस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल के नेतृत्व में हुई। कार्रवाई में बाड़मेर पुलिस का सहयोग रहा।


पंजाब पहुंचनी थी सप्लाई
सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है कि हेरोइन की सप्लाई पंजाब के तस्करों तक पहुंचनी थी। एसटीएस के अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय से एनडीपीएस तस्करी में लिप्त पंजाब के तस्करों का क्षेत्र में निरंतर आवाजाही है। साथ ही बॉर्डर व पंजाब के तस्करों के बीच गठजोड़ चल रहा है।

बाड़मेर। डिस्कॉम की ओर से मंगलवार को चलाए गए विशेष सतर्कता जांच अभियान में एक अवैध ट्रांसफार्मर चलते हुए मिले, जिसे जब्त करते हुए 87 हजार का जुर्माना लगाया गया। इसके अतिरिक्त जिले में कुल 110 स्थानों पर विद्युत चोरी व दुरूपयोग के मामले पकड़ते हुए कुल 13.28 लाख का जुर्माना लगाया है।
अधीक्षण अभियंता बाड़मेर अजय माथुर ने बताया कि एक दिन पहले स्पशेल विजिलेंस ड्राइव के निर्देश में विशेष रूप से कृषि कनेक्शनों पर पानी बेचने सहित अन्य स्थानों पर जांच की गई। जिले के 4 खंड एवं 19 उपखण्ड के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंताओं ने कुल 110 स्थानों पर विद्युत चोरी व दुरूपयोग के मामले पकड़े। इसमें 67 स्थानों पर विद्युत चोरी, 43 स्थानों पर दुरूपयोग के चलते कार्रवाई की गई। इसमें 67 स्थानों पर पकड़ी गई विद्युत चोरी में 8.12 लाख तथा विद्युत दुरूपयोग के 43 प्रकरणों में 5.16 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
25 केवीए का मिला अवैध ट्रांसफार्मर
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जांच के दौरान उपखण्ड सेड़वा के अधीन कनिष्ठ अभियंता हिमांशु वर्मा, अरिवंद कुमार, योगेश कुमार, नरसिंगराम, हनुमानराम विश्नोई, सुनिल बंशीवल की टीम को झड़पा गांव में एक 25 केवीए क्षमता का अवैध विद्युत ट्रांसफार्मर चलता मिला। जब्त कर 87 हजार रूपए का लगाया गया। ट्रांसफार्मर उकडऱाम पुत्र रामयलराम देवासी द्वारा 11 केवी लाइन से सीधे अंकुडिय़े डालकर चलाया जा रहा था।

बाड़मेर. तीसरी वेव की आशंकाओं के बीच बच्चों के अस्पताल की ओपीडी बढ़ती जा रही है। जबकि कोविड के दौर में पिछले महीनों अस्पताल आने वाले बीमार बच्चों की संख्या नहीं के बराबर थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से बीमार बच्चे बढ़े हैं। चिकित्सक भी मान रहे हैं कि शिशुरोग विभाग की ओपीडी में बीमार बच्चे ज्यादा आ रहे हैं।
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर खासकर बच्चों के लिए खतरा बताया जा रहा है। ऐसे में इस दौर में बच्चों के बीमार होने पर उसे तुरंत अस्पताल ले जाया जा रहा है। हालांकि बच्चे मौसम में बदलाव के चलते सामान्य बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं। लेकिन चिंताग्रस्त परिजन उन्हें जल्द से जल्द बच्चों के चिकित्सक के पास लेकर पहुंच रहे हैं।
खांसी-जुकाम और बुखार से पीडि़त
अधिकांश बच्चे खांसी-जुकाम और बुखार जैसी सामान्य बीमारियों से पीडि़त आ रहे हैं। हालांकि ज्यादा खांसी और नाक बहने की स्थिति वाले बच्चों की आरटीपीसीआर जांच भी करवाई जा रही है। लेकिन अभी बच्चे सामान्य वायरल जैसी बीमारी से पीडि़त है, जो नियमित दवा लेने के बाद स्वस्थ हो रहे हैं।
इसलिए अस्पताल में बढ़ गए बच्चे
बार-बार अगले कुछ महीनों में कोविड की तीसरी लहर और वह भी बच्चों के लिए खतरा बताई जा रही है, ऐसी स्थिति में परिजना और अभिभावक बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा सतर्कता बरत रहे हैं। ऐसे में बीमार होते ही तुरंत अस्पताल पहुंच रहे हैं। इसके कारण भी अस्पताल में बीमार बच्चों की संख्या बढ़ी है। वहीं चिकित्सकों का मानना है कि बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता होनी चाहिए। जिससे उन्हें समय पर उपचार मिल सके।
ग्रामीण क्षेत्र से ज्यादा आ रहे लोग
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के चिकित्सक नहीं होने से जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। पिछले कुछ समय से साधनों की कमी थी, लेकिन अब परिवहन के साधन फिर से शुरू होने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य के कारण गांव से अस्पताल आ रहे हैं।
ओपीडी में बढ़े है बच्चे
पिछले दो महीनों के मुकाबले अब बच्चों की ओपीडी में बढ़ोतरी हुई है। अभी मौसम में हो रहे बदलाव के चलते होने वाले सामान्य बीमारियों से ग्रस्त बच्चे आ रहे हैं।
डॉ. महेन्द्र चौधरी, वरिष्ठ शिशुरोग विशेषज्ञ, राजकीय जिला अस्पताल बाड़मेर

बाड़मेर. कोविड के नए केस में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिले में बुधवार को जुलाई महीने में पहली बार एक साथ 5 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस महीने के सात दिनों में कुल 11 नए केस मिल चुके हैं।
कोविड की रफ्तार काफी मंद हो चुकी है, इस बीच सप्ताह में दो दिन 0 केस मिले थे। लेकिन 464 नमूनों की जांच में फिर से पांच नए केस सामने आए हैं। वहीं 12 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिले में एक्टिव केस अब 19 तथा 6 संक्रमित होम आइसोलेशन में है।
कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन की पालना जरूरी
अनलॉक होने के बाद बाजरों के साथ हर कहीं भीड़-भाड़ बढ़ रही है। ऐसे में कोविड अनुरूप व्यवहार बहुत ही जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर केस फिर से बढऩे की विशेषज्ञों ने आशंका जताई है। क्योंकि कोविड वायरस की दूसरी लहर अभी भी आसपास ही है। ऐसे में मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंस नहीं रखने पर यह फैल भी सकता है।
कोविड: जिले में अब तक की स्थिति
कुल पॉजिटिव : 15976
एक्टिव केस : 19
होम आइसोलेट : 06
कुल मौतें : 246

बाड़मेर. आरएसएमएम सोनड़ी की ओर से छोड़े गए दूषित पानी से बिशाला क्षेत्र में छह सौ बीघा जमीन बंजर होने की शिकायत पर जिला कलक्टर की ओर से गठित कमेटी ने बुधवार को दौरा कर किसानों से जानकारी ली।

उप सरपंच मूलाराम देवासी ने बताया कि आरएसएमएमएल सोनड़ी ने दूषित पानी 600 बीघा गोचर भूमि व काश्तकारी भूमि में छोड़ा, जहां अब घास भी नहीं उगती है। भूमि पर खड़े पेड़ भी नष्ट हो गए। कई किसानों ने जमीन बंजर होने की वजह से फसलों की बुवाई करनी भी छोड़ दी।

उन्होंने बताया कि कोयले से युक्त मिट्टी व रसायनिक पानी से हजारों बीघा जमीन बंजर हो गई है जिसको लेकर तीन दिन पहले जिला कलक्टर बाड़मेर को ज्ञापन दिया था जिस पर टीम गठित की गई। कृषि उपनिदेशक बाड़मेर के पदमसिंह भाटी नेतृत्व में, कृषि अधिकारी सीताराम बैरवा, कृषि सहायक करणसिंह चारण ने दौरा कर जानकारी ली। समाजसेवी हाथीसिंह, उप सरपंच मूलाराम देवासी, पर्यावरण संरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष गेमर सिंह, जसवंत सिंह, मदन लाल, द्वारका राम, तेज सिंह, भगसिह,चीम्मा खां , मगाराम सांसी आदि ने जानकारी दी।

भाजपा मंडल अध्यक्ष सवाईसिंह  ने बताया कि कई वर्षों से समस्या का समाधान करने के लिए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन समाधान नहीं किया।

उन्होंने बताया कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान माइनिंग कांटा पर धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल करेंगे।

बाड़मेर. नेहरू युवा केंद्र एवं एक्शन एड के संयुक्त तत्वावधान मे बाल अधिकार संदर्भ केंद्र का शुभारंभ नेहरू युवा केंद्र परिसर में किया गया।

केन्द्र का संचालन एक्शन एड, यूनिसेफ एवं नेहरू युवा केन्द्र बाडमेर के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा।

सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पुखराज, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह, महिला अधिकारिता विभाग से सहायक प्रशासनिक अधिकारी मदन सिंह राठौड़, ललित सऊ एवं नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

सचिन पाटोदिया ने बताया कि बाल अधिकार संदर्भ केंद्र का मुख्य उद्देश्य विभिन्न बाल अधिकार हितधारकों पर बच्चों,किशोरों और अन्य हितधारकों की क्षमता का निर्माण करना, बाल अधिकार संरक्षण के विषय पर जागरूकता बढ़ाना और स्वयंसेवकों का एक पूल तैयार करना है।

इसके तहत किशोरों और युवाओं के साथ बाल संरक्षण मुद्दों पर साप्ताहिक सत्र का आयोजन व बच्चों के लिए सुरक्षात्मक वातावरण का निर्माण, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, कार्यक्रमों का प्रचार- प्रसार युवा करेंगे।

बाड़मेर. सम्पर्क पखवाड़ा एवं पौधरोपण कार्यक्रम के तहत सांईधाम मंदिर परिसर में पौधरोपण किया गया।

अध्यक्ष दिलीप बंसल के साथ कार्यकारिणी सदस्य घनश्याम दास, सुरेश पोतलिया, प्रकाश बसंल, दिनेश सर्राफ, संपत व्यास, नंदकिशोर राठी, आनंद पुरोहित एवं पार्षद लक्ष्मण जीनगर ने पौधे लगाए।

इस अवसर पर परिषद परिचय साहित्य भी वितरित किया गया।परिषद के प्रांतीय संरक्षक ताराचंद जाटोल, सचिव महेश सुथार, उपाध्यक्ष ओम जोशी, पुरषोत्तम खत्री, राजेन्द्र बिंदल, एडवोकेट किरण मंगल ने कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी। परिषद के सदस्यों से संपर्क भी किया।

सार्वजनिक श्मशानघाट स्थित जलापूर्ति हौद परिसर में पौधरोपण

बाड़मेर.माता राणी भटियाणीजी चैरिटेबल संस्थान बाड़मेर की ओर से एक घर एक पौधा अभियान के तहत बुधवार को सार्वजनिक श्मशानघाट स्थित जलापूर्ति हौद परिसर में पौधरोपण किया गया।

संस्थान अध्यक्ष स्वरूपचन्द संखलेचा, मुकेश बोहरा अमन, सुरेश श्रीश्रीमाल की उपस्थिति में पौधरोपण हुआ।

प्रवीण बोहरा, पम्पचालक आम्बाराम, हरीश बोथरा, जयकुमार, मोहनसिंह, धर्मसिंह, जेपी सिंह, कमला आदि उपस्थित रहे ।

बाड़मेर. सम्पर्क पखवाड़ा एवं पौधरोपण कार्यक्रम के तहत सांईधाम मंदिर परिसर में पौधरोपण किया गया।

अध्यक्ष दिलीप बंसल के साथ कार्यकारिणी सदस्य घनश्याम दास, सुरेश पोतलिया, प्रकाश बसंल, दिनेश सर्राफ, संपत व्यास, नंदकिशोर राठी, आनंद पुरोहित एवं पार्षद लक्ष्मण जीनगर ने पौधे लगाए।

इस अवसर पर परिषद परिचय साहित्य भी वितरित किया गया।परिषद के प्रांतीय संरक्षक ताराचंद जाटोल, सचिव महेश सुथार, उपाध्यक्ष ओम जोशी, पुरषोत्तम खत्री, राजेन्द्र बिंदल, एडवोकेट किरण मंगल ने कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी। परिषद के सदस्यों से संपर्क भी किया।

सार्वजनिक श्मशानघाट स्थित जलापूर्ति हौद परिसर में पौधरोपण

बाड़मेर.माता राणी भटियाणीजी चैरिटेबल संस्थान बाड़मेर की ओर से एक घर एक पौधा अभियान के तहत बुधवार को सार्वजनिक श्मशानघाट स्थित जलापूर्ति हौद परिसर में पौधरोपण किया गया।

संस्थान अध्यक्ष स्वरूपचन्द संखलेचा, मुकेश बोहरा अमन, सुरेश श्रीश्रीमाल की उपस्थिति में पौधरोपण हुआ।

प्रवीण बोहरा, पम्पचालक आम्बाराम, हरीश बोथरा, जयकुमार, मोहनसिंह, धर्मसिंह, जेपी सिंह, कमला आदि उपस्थित रहे ।

बाड़मेर. मेरा गांव मेरा जिम्मेदारी कार्यकम के तहत ग्राम पंचायत भादरेश में बुधवार को कोरोना सुरक्षा किट वितरण किए गए।

आजाद सिंह राठौड़ ने ग्रामवासियों को कोरोना बचाव के उपाय बताते हुए सावधानी बरतने की अपील की। राठौड़ ने कहा कि अभी कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है ऐसी स्थिति में लापरवाही ना बरतें। राजवीर सिंह बारहठ भादरेश ने बताया कि मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी के तहत हर ग्राम पंचायत के हर घर तक टीम पहुंचकर कोरोना बचाव की जानकारी दे रही है।

साहित्यकार महादान सिंह बारहठ भादरेश ने धन्यवाद ज्ञापित किया। शक्तिदान, राणीदान, मुरार दान, द्वारकाराम दर्जी,लुम्भा राम, राजूराम, केवलाराम,कौशलाराम आदि उपस्थित थे।

बाड़मेर. कांग्रेस पार्टी के युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ ने कोविड सुरक्षा को लेकर गांवों में किट वितरित किए।

राठौड़ ने बताया कि बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिशाला, गेहूं, जालीपा, राणीगांव, बालेरा, बलाऊ, रामदेरिया, लूणू एवं चूली के राजस्व गांवों में मेरा गांव, मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत कोविड से बचाव के लिए युवाओं, पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के माध्यम से कोविड सुरक्षा किट वितरित किए गए।

बाड़मेर. भाजपा की ओर से पौधरोपण अभियान के तहत 350 पौधे ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए।

भाजपा जिला प्रवक्ता ललित बोथरा ने बताया कि वाहन के साथ भाजपा पदाधिकारी, महिला मोर्चा, ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ता थे।उन्होंने सीमा पर पहुंचकर भारतीय सैनिकों के साथ पौधरोपण कर परिंडे लगाए।

पौधरोपण कार्यक्रम सहसंयोजक धनराज व्यास ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण का संरक्षण तथा संवर्धन करना चाहिए।

महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ.़ राधा रामावत ने कहा कि सीमा पर सैनिक देश की रक्षा के लिए धूप छांव की परवाह किए बिना अनवरत काम करते हैं। अब वे पौधों की देखभाल कर पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दे रहे हैं।

अनीता चौहान ने रामसर मंडल की कार्यकारिणी की बैठक लेते हुए सभी को प्रदेश निर्देशानुसार दी गई जिम्मेदारी को निष्ठा व ईमानदारी से निभाने की बात कही। अनीता चौहान व धनराज व्यास ने रामसर, चौहटन, धनाऊ में 350 पौधे मातृशक्ति व बॉर्डर पर वितरित किए।

धनाऊ मंडल अध्यक्ष धनाऊ लेखराज तंवर, ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष खीम सिंह, धनाऊ मंडल उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह राठौड़ उपस्थित थे।

बाड़मेर. लम्बे समय बाद फिर से तबादलों को लेकर सरकारी कार्मिकों की दौड़धूप शुरू होने वाली है। सरकार ने तबादलों पर लगी रोक हटाई है जिस पर अब विधायकों से डिजायर, अपने लोगों से जनप्रतिनिधियों पर दबाव के साथ इच्छित स्थल पर नियुक्ति को लेकर दौड़धूप होगी।

विशेषकर शिक्षा विभाग में तबादलों को लेकर लम्बा इंतजार था और तृतीय श्रेणी शिक्षक दो साल से इंतजार कर रहे थे, वहीं द्वितीय श्रेणी अध्यापक डिजायर के बावजूद तबादले नहीं होने से सूची जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। वे अब फिर से सक्रिय होंगे। प्रदेश में तबादलों पर लगी रोक हटाने की घोषणा हुई है। अब १४ जुलाई से १४ अगस्त के बीच तबादलों का दौर चलेगा। जैसे ही सरकार ने तबादलों की घोषणा की, वैसे ही राज्य सरकार के कार्मिकों ने तिकड़म भिड़ाने की जुगत शुरू की है। हालांकि अधिकांश विभागों में तबादलों को लेकर इतना ज्यादा माथाफोड़ी नहीं होगी, लेकिन शिक्षा विभाग में तबादलों पर लगी रोक हटने का इंतजार हो रहा था। गौरतलब है कि जिले में प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा के अधीनस्थ करीब २३ हजार शिक्षक कार्यरत है। इसमें से प्रथम श्रेणी ( व्याख्याताओं), प्रधानाचार्य आदि के तबादले तो हुए हैं, लेकिन वरिष्ठ अध्यापक ( द्वितीय श्रेणी शिक्षक ) व तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले लम्बे समय से लम्बित है। अब तबादलों की घोषणा हुई है तो शिक्षक सक्रिय हो रहे हैं।

विधायकों की सिफारिश की जुगत में- तबादलों के दौर में विधायकों की डिजायर महत्वपूर्ण होती है इसलिए कार्मिक उनकी डिजायर की जुगत में जुट गए हैं। कई कार्मिक सीधे सम्पर्क है तो कई अपने कर्मचारी नेताआें के मार्फत जुड़े हुए हैं। वहीं, कई जने अपने रिश्तेदार, मिलने वाले जो विधायक के खास है उनके मार्फत मनचाही जगह पर पोस्ट को लेकर डिजायर की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि ऑनलाइन आवेदन करना है, लेकिन तबादला सूची तो विधायक की अनुशंषा पर ही बनेगी एेसा तय माना जा रहा है।

पहले थी मजबूरी, घट सकती है दूरी- तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान दो-तीन साल पहले जो शिक्षक लगे उनको मजबूरी में एेसे विद्यालय लेने पड़े जो घर से दूर थे लेकिन ऑनलाइन आवेदन में वे ही मिल रहे थे। अब जबकि तबादले हो रहे हैं तो दो साल में घर के नजदीक कई स्कू  ल में पद खाली है इसलिए वे दूरी घटाने के लिए डिजायर करवा नजदीक आना चाहते हैं।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.