>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
प्रधान ने 27 लाख देने के आरोपों से लिया यू-टर्न Thursday 08 July 2021 05:39 AM UTC+00 राजसमंद. भीम के पूर्व भाजपा विधायक हरि सिंह पर प्रधान बनाने के नाम पर 27 लाख रुपए वसूलने के आरोपों से बीरम सिंह ने यू-टर्न ले लिया है। उन्होंने भीम पंचायत समिति के विकास अधिकारी डॉ. रमेशचन्द्र मीणा पर विधायक से मिलवाने ब्यावर ले जाकर बेहोश कर देने का नया आरोप जड़ दिया है। इसके लिए बीडीओ पर कानूनी कार्यवाही करने की बात भी कही। नाटकीय घटनाक्रम के तहत प्रधान बीरम सिंह अपने कुछ साथियों के साथ मंगलवार शाम छह बजे राजसमंद की नौचौकी पाल पहुंचे। यहां कुछ देर बाद पूर्व विधायक हरि सिंह रावत व उनके साथ इस मामले में भाजपा की ओर से नियुक्त जांच अधिकारी करण सिंह रावत समेत कुछ और लोग भी आ गए। तीसरे दिन आकर बोले- मुझे टॉर्चर किया मैं पांच दिन से भीम में हूं, तमाम आरोप झूठे- बीडीओ 'प्रधान पर कार्रवाई के लिए पार्टी स्वतंत्रÓ 'बीडीओ ने मेरे लैटरपेड, डिजिटल हस्ताक्षर का इस्तेमाल कियाÓ ऐसे चला घटनाक्रम... इन सवालों के जवाब देने में टालमटोल |
अब बीडीओ ने प्रधान के विरुद्ध खोला मोर्चा Thursday 08 July 2021 05:54 AM UTC+00 भीम. पंचायत समिति, भीम में प्रधान और विकास अधिकारी के बीच विवाद थमता नहीं दिख रहा है। अब भीम के विकास अधिकारी डॉ. रमेशचन्द्र मीणा ने प्रधान बीरम सिंह के खिलाफ 200 करोड़ रुपए की मानहानि का मामला दर्ज करने के लिए भीम थाने में रिपोर्ट दी है। सरपंच संघ उतरा पूर्व विधायक के खिलाफ, जांच की मांग |
'मैं आपको डिप्टी, एसडीएम, तहसीलदार नहीं बना सकता' Thursday 08 July 2021 06:03 AM UTC+00 खमनोर. विधानसभाध्यक्ष एवं नाथद्वारा विधायक डॉ. सीपी जोशी लंबे वक्त के बाद बुधवार को अपने गृहक्षेत्र की खमनोर पंचायत के शाहीबाग में जनप्रतिनिधियों और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। नेता और कार्यकर्ताओं के बीच कांग्रेस की 'पुरानी टीमÓ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने शिकायतों का पिटारा खोल दिया। वरिष्ठों ने खुद के हाशिए पर और 'घरÓ में ही घुटन होने का दर्द बयां किया। 10 साल नाथद्वारा की राजनीति से दूर रहे सीपी जोशी की गैर मौजूदगी में कार्यकर्ताओं के कमजोर होने आज नींव हिल जाने तक बातें कही गई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष को पार्टी के लिए दौड़-धूप करने का श्रेय तो दिया, मगर पार्टी में ही समानांतर टीम खड़ी करने के गंभीर आरोप लगा दिए। जिलाध्यक्ष स्वास्थ्य कारणों के चलते मौजूद नहीं थे। कांग्रेस के वरिष्ठों ने विकास के काम अपने नेता सीपी जोशी द्वारा कराने और वाहवाही विपक्षियों द्वारा लूटने की भी बात कही। नाराज कार्यकर्ताओं को सीपी जोशी ने जवाब में कहा कि मैं आप में से किसी को डिप्टी, एसडीएम, तहसीलदार तो नहीं बना सकता। उनका काम उनको करने दो। विधानसभाध्यक्ष ने इससे पूर्व गुंजोल, सायों का खेड़ा सहित पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया। 10 साल में कार्यकर्ता कमजोर हो गए व्यक्तिगत काम करोड़ों के विकास पर भारी 'मुझसे करवाई सांसद की जयकारÓ ...फिर सीपी ने लगाई सीनियर्स की क्लास |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |