>>: Digest for July 09, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

सीकर. कॉलेज शिक्षा व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के नवाचार से कोरोनाकाल में बेरोजगारों के लिए नई राहें भी खुल गई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित छात्रावासों में पहली बार 31 हजार से अधिक विद्यार्थियों को सम्बल मिल सकेगा। विभाग ने अब सभी छात्रावासों में गेस्ट फैक्लटी के तौर शिक्षक लगाने का निर्णय लिया है। इसके तहत सभी छात्रावासों में अधिकतम तीन महीने के लिए अस्थाई शिक्षक लगाए जा सकेंगे। विभाग का मानना है कि छात्रावासों में ज्यादातर विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र के प्रवेश लेते है। एेसे में कई विद्यार्थियों की अंग्रेजी, गणित व विज्ञान विषयों में पकड़ कमजोर होती है। इसलिए विभाग ने अब सभी छात्रावासों में सम्बल योजना के तहत अस्थाई तौर पर शिक्षक लगाने क प्रस्ताव दिया है। इस योजना के तहत सभी छात्रावासों को ७५-७५ हजार रुपए का पहली बार बजट दिया गया है।
---------------------

एेसे समझें किसको क्या होगा फायदा:
--------------------------

विद्यार्थी: अब अतिरिक्त कक्षाओं के लिए नहीं करनी होगी दौड़-धूप
छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों को अब तक कमजोर विषयों की तैयारी के लिए ट़्यूशन का सहारा लेना पड़ता था। लेकिन अब छात्रावास में ही सुविधा शुरू होने से राह आसान हो जाएगी। इसी तरह स्कूल व कॉलेजों में शिक्षक नियुक्त होने से विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा।

----------------------
बेरोजगार: दस हजार से अधिक को रोजगार

विद्या सम्बल योजना के तहत सरकारी स्कूल, छात्रावास व कॉलेजों में अस्थाई तौर पर शिक्षक लगाए जाएंगे। शिक्षा विभाग के सूत्रों का कहना है कि तीनों स्थानों पर लगभग दस हजार बेरोजगारों को मौका मिल सकेगा। समाज कल्याण छात्रावासों में तीन महीने के लिए लगाया जाएगा। लेकिन स्कूल शिक्षा में जब तक स्थायी शिक्षक की नियुक्ति नहीं होती वह काम कर सकेंगा। कॉलेज शिक्षा की ओर से आवेदन मांगे जा चुके है। स्कूल शिक्षा की ओर से भी जल्द आवेदन अनलॉक करने की तैयारी है।
-------------------------

शिक्षा विभाग: सुधरेगा स्कूलों का परिणाम
प्रदेश के कई सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी की वजह से परिणाम बिगड़ जाता है। लेकिन अब विद्या सम्बल योजना के तहत शिक्षक नियुक्त होने से शिक्षा विभाग के परिणाम में भी इजाफा होगा। सबसे ज्यादा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों में मिलेगा।

----------------------------
इधर, छात्रावासों में दाखिले की दौड़ भी शुरू

प्रदेश में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावास व आवासीय विद्यालयों में दाखिले की दौड़ भी अनलॉक हो गई है। ऑनलाइन आवेदन सात जुलाई से शुरू हो गए है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रहेगी। प्रवेश हेतु पात्रता के तहत विद्यार्थी का राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है। छात्रावास प्रवेश हेतु प्रथम वरीयता संबंधित वर्ग के बीपीएल परिवार के विद्यार्थियों को दी जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए पहली सूची दो अगस्त को, दूसरी सूची 18 अगस्त को एवं तीसरी सूची सितम्बर महीने में जारी होगी।
----------------------

सीकर. मानसून की झमाझम के लिए शेखावाटी के लोगों का इंतजार फिर लम्बा हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार हवाओं की दिशा बदलने से मानसून गतिविधियों को ब्रेक लग गया है। जिससे शेखावाटी सहित प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मौजूदा परिस्थिति के अनुसार नौ व दस जुलाई से बंगाल की खाडी हवाएं चलने लगेगी और प्रदेश में आने के बाद मानसून आगे बढ़ सकेगा। सीकर में बुधवार को उमस और गर्म हवाओं लोगों की मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। हवा की दिशा बदलने से नमी भी कम हो गई और तेज गर्मी की वजह से लोग घरों में ही छुप रहे। दक्षिण पश्चिमी हवाएं चलने से बारिश वाले बादल भी गायब हो गए। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया। सीकर में न्यूनतम तापमान डिग्री और चूरू में न्यूनतम तापमान डिग्री रहा।
-------------------
बूंदाबांदी के आसार
प्रदेश में 8 जुलाई तक मौसम गर्म और उमस भरा रह सकता है। प्रदेश के कई जिलो में लोकल सिस्टम बनने के कारण कहीं-कहीं छिटपुट बारिश या धूलभरी आंधी आ सकती है। जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी। कोटा संभाग में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी। बंगाल की खाडी से आने वाली हवाएं नौ व दस जुलाई को प्रदेश के अधिकांश जिलों तक पहुंचने लगेगी। इससे मानसून के आगे बढऩे की अनुकूल परिस्थितियां बनेगी और नौ से 12 जुलाई के बीच प्रदेश के अधिकांश इलाके में हवाओं व गरज-चमक के साथ बारिश होगी। दस जुलाई को भरतपुर, उदयपुर, कोटा संभाग में बारिश होगी। बीकानेर और जोधपुर में 12 व 13 को, पश्चिमी राजस्थान में 13 जुलाई तक बारिश के संकेत है।

सीकर. दिलीप कुमार की यादें राजस्थान की माटी से भी गहरी जुड़ी हैं। वर्ष 2000 में वे सीकर में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। तब उनसे मेरी मुलाकात हुई। दिलीप कुमार बड़े अभिनेता थे लेकिन उनकी शैली में फकीरी थी। वह जहां भी जाते थे वह लोगों से दिल से मिलते थे। उनकी बातचीत में बेहद सादगी झलकती थी। वे सीकर में अपनी पत्नी सायरा बानो के साथ एक्सीलेंस स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। उस कार्यक्रम में मेरी मुलाकात उनसे हुई। तब मैंने शिष्टाचार के नाते उनसे कहा कि कल घर पधारें। मुझे उम्मीद नहीं थी कि वे घर आएंगे और मैं भूल गया। दूसरे दिन करीब साढ़े बारह बजे वे तीन चार गाडिय़ों के साथ घर आए। उनके रिश्तेदार भी उनके साथ थे। चाय-नाश्ता के साथ उनसे खूब बातें हुई। मेरे माता-पिता से भी उन्होंने खूब बातें की। मेरी मां हिंदी बोलती है, लेकिन उसमें पंजाबी भाषाा की झलक भी रहती है। इस पर दिलीप कुमार ने पूछा क्या आप पंजाबी हैं, मां ने कहा, हां, फिर पंजाब और देश विभाजन के मुद्दे पर उन्होंने खूब बातें की, सायरा बानो बहुत कम बोल रही थीं। उन्होंने उस समय कहा था कि उन्हें याद नहीं कि वे पहले कभी सीकर आए हैं। बातों-बातों में मैने कहा, शाकाहारी लंच तैयार है आप लेना पसंद करेंगे। इस पर उन्होंने कहा दाल तो होगी। फिर उन्होंने दोपहर का भोजन घर ही किया था, जब बोले यहां की सब्जियों का स्वाद मुंबई से अलग है। मैंने कहा, यह मीठे पानी की सब्जी हैे, इसलिए स्वाद मुंबई से अलग है। करीब तीन घंटे तक वे घर रहे, उनकी उसी दिन शाम को जयपुर से फ्लाइट थी और फिर वे जयपुर चले गए।
----------------------
सीएम गहलोत का फोन आया था
उस समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मेरे पास फोन आया कि दिलीप कुमार का निजी तौर पर विशेष ध्यान रखना। जिस कार्यक्रम वे जहां जा रहे हैं वहां किसी तरह का विवाद न हो।
-------------------------
माता-पिता को भी उनकी बातें याद
आईएएस मधुकर गुप्ता बताते हैं उनके पिता की आयु 89 और मात की आयु 85 है, लेकिन दिलीप कुमार के साथ ही बातें उन्हें आज भी याद हैं। मेरे पिता ने उनसे कहा था कि आपकी फिल्में खूब देखी हैं। उन्होंने हमारे घर में बातचीत में कहा, राजस्थान आकर बहुत अच्छा लगा। यहां सद्भाव देखकर खुशी हुई।
---------------------
दुनिया कहां पहुंच गई, हमें तो हमारी बेटियों को पढ़ाना होगा
एक्सीलेंस स्कूल के संस्थापक वाहिद चौहन ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि उन्होंने बेटियों को तालीम देने के लए निशुल्क स्कूल शुरू किया। लेकिन उस दौर समाज का बेटियों की शिक्षा के प्रति कम रूझान था। एक बार बातचीत हुई तो उनको बताया कि स्कूल खोल दिया लेकिन बेटियां कम आती है। इस पर उन्होंने कहा कि दुनिया पढ़ाई के दम पर कहां से कहां चली गई और हम अब भी पिछड़ रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं तेरे साथ सीकर चलूंगा। इसके कुछ दिनों बाद वह सीकर के एक्सीलेंस स्कूल में आए। यहां वह तीन दिन तक रूके। इस दौरान उन्होंने समाज में शिक्षा के प्रति जागरुकता लाने के लिए अभिभावकों से बातचीत भी की। कार्यक्रम े जरिए उन्होंने लोगों का ऐसा हौसला बढ़ाया कि आज सीकर की बेटियां पढ़ाई के मामले में बेटों को भी पीछे छोड़ रही है।

सीकर. वर्षों से खाली और सूनी पड़ी करोड़ों की कीमत की जमीनों के कागजों की फर्जी कडिय़ां जोडकऱ कब्जा करने वाला गिरोह सीकर में सक्रिय है। फर्जी नोटेरी के बाद एग्रिमेंट से बेचान का करार। रजिस्ट्री और असली पट्टा बनाकर यह गिरोह जमीनों पर कब्जा करता है। उद्योग नगर थाना पुलिस ने शहर के शिवसिंहपुरा स्थित हाउसिंग बोर्ड के पास सूर्य नगर में स्थित करोड़ों की कीमत की जमीन पर कब्जे के प्रयास के मामले की जांच में इसका पर्दाफाश कर गिरोह से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस को करीब दस लोगों की तलाश है। साथ ही फर्जी पट्टा बनाने के मामले में नगर परिषद के तीन अधिकारी भी पुलिस निशाने पर है। पुलिस जल्द ही उन्हें इस मामले में पूछताछ करेगी।
थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शहर के हाउसिंग बोर्ड का निवासी कैलाश तिवाड़ी, पालवास रोड निवासी मुकेश सोनी, चूड़ी अजीतगढ़ निवासी चिरंजीलाल और उसका भतीजा शिवचंद नायक है। रघुनाथढ़ क्षेत्र के गणेश मोड़ के निवासी भोलाराम कुमावत ने गत वर्ष 9 अक्टूबर को मामला दर्ज करवाया था कि उनका सूर्य नगर में प्लाट है। मुकेश सोनी व 10-15 लोगों ने प्लाट की दीवार तोड़ दी। यह प्लाट भोलाराम ने करीब तीस वर्ष पहले जरिए रजिस्ट्री खरीदा था। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर निर्माण सामग्री को जब्त कर लिया।
------------------------
सूना प्लाट देखकर ललचाया मन, पुलिस के सामने पेश किया पट्टा
भोलाराम कुमावत ने यह प्लाट वर्ष 1981 में खातेदार मोतीवाली ढाणी के निवासी मालाराम से खरीदा था। इसके बाद वहां पर एक कमरे का निर्माण करवाया था। इसके बाद से प्लाट सूना पड़ा था। पुलिस ने आरोपी मुकेश सोनी को बुलाकर पूछताछ की तो उसने विक्रय इकरार नामा और नगर परिषद की ओर से जारी पट्टा पेश कर दिया। इस पर पुलिस ने आसपास के लोगों और 1981 में निर्माण कार्य करने वाले लोगों के बयान लिए गए तो प्लाट भोलाराम का होने की बात सामने आई। ऐसे में पुलिस ने नगर परिषद से पट्टे की फाइल का रिकार्ड लिया तो कडिय़ां सामने आ गई।
-----------------------------
एक वर्ष में बना लिए 1986 से 2019 तक के दस्तावेज
मामले की जांच में सामने आया है कि सूना प्लाट देखकर गिरोह ने पिछले वर्ष 1986 से लेकर 2019 तक के दस्तावेज पुराने स्टाम्प पर फर्जी हस्ताक्षरों से बना लिए। इसकी शुरूआत मनोज शर्मा और उम्मेद नाम के व्यक्ति ने की। जमीन के खातेदार की मौत होने की जानकारी मिलने पर सबसे पहले वर्ष 1986 के स्टाम्प पर पड़ौसी व घोड़ीवारा कलां निवासी हरलाल जाट के नाम से विक्रय इकरार नामा बनाया। हरलाल की मौत होने पर वर्ष 1996 के दस्तावेज शिवचंद नायक के नाम से बनाए। इसके बाद शिवचंद के भतीजे चिरंजीलाल नायक के नाम पर वर्ष 2019 में विक्रय-पत्र बनाकर नगर परिषद में पट्टे के लिए आवेदन कर दिया। खास बात यह भी है कि नगर परिषद में पट्टे के लिए 11 सितंबर, 2019 को पट्टे के लिए आवेदन किया और 4 अक्टूबर2019 को नगर परिषद से पट्टा भी जारी हो गया। खेल यहां पर ही नहीं रुका पट्टा जारी होने के बाद मास्टर माइंड मुकेश सोनी ने गत वर्ष 20 अगस्त को इकरार नामा के आधार पर प्लाट को खरीद लिया।
----------------------------
करोड़ों की जमीन के दस्तोवज के बदले मिले 50 हजार से एक लाख
गिरफ्तार आरोपी कैलाश तिवाड़ी, मनोज शर्मा और मुकेश सोनी ने करोड़ों की जमीन पर कब्जे का खेल मोहरों के माध्यम से खेला। फर्जी कागजों से दस्तावेज अपने नाम बनाने के बजाय शिवचंद व चिरंजीलाल जैसे लोगों के नाम बनाए। इनके नाम दस्तावेज बनाने के बदले उन्हें पचास हजार से एक लाख तक रुपए का भुगतान किया गया। इनके नाम दस्तावेज प्लाट का पट्टा बनने के तक ही रखे। गलती यहां भी कि पट्टा के लिए आवेदन करने के बाद पुराने दस्तावेज की गुमशुदगी ई-मित्र के माध्यम से दर्ज करवा दी। परिषद के अधिकारियों ने भी इस गुमशुदगी की हकीकत का पता करने की बजाय इसे फाइल में शामिल कर लिया।
----------------------------
जांच में खुला एक और प्लाट पर कब्जे का खेल
पुलिस ने सूर्य नगर के प्लाट की जांच की तो इसी गिरोह की ओर से उसी कॉलोनी के दूसरे प्लाट के पट्टे के लिए भी नगर परिषद में आवेदन करने की जानकारी सामने आई। थानाधिकारी पवन चौबे का कहना है कि इस प्लाट के मालिक को पता हीं नहीं है कि उसके प्लाट का पट्टा बनाने के लिए परिषद में आवेदन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में नगर परिषद के कर्मचारी जेइएन पिंकी मीणा, बाबू फारूक और पूरणमल की भूमिका सामने आई है। पुलिस जल्द ही इनसे भी पूछताछ करेगी।

सीकर/फतेहपुर. राजस्थान के सीकर जिला के फतेहुपर कस्बे के निकटवर्ती गांव बेसवा में मामूली कहासुनी के बाद दलित परिवार पर हमले का मामला सामने आया है। मारपीट के बाद के कुछ वीडियो वायरल हुए है। वीडियो में कुछ लोग घर के बाहर हमला करने और अंदर घुसने की कोशिश कर रहे हैं। घटना मंगलवार की बताई जा रही है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। डीवाईएसपी राजेश कुमार विद्यार्थी ने बताया कि बेसवा निवासी मघाराम बाइक लेकर जा रहा था। इस दौरान हल्का विवाद हो गया। इसके बाद कई लोग मघाराम के घर पर गए और मारपीट शुरू कर दी। मघाराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने तौफि क खां, आसिफ व रशीद के खिलाफ मारपीट व एससी एसटी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। मारपीट में मघाराम, कुलदीप व एक अन्य के चोटे आई। पुलिस ने मुख्य आरोपी तोसिफ को गिरफतार कर लिया व घायलों का मेडिकल करवाकर जांच शुरू कर दी।

सीकर/ फतेहपुर. राजस्थान के सीकर जिला के फतेहपुर के निकटवर्ती गांव बलोद भाकरां में एक 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि मृतक के भाई सुभाष कुमार ने रिपोर्ट दी कि उसका छोटा भाई मुकेश कुमार पिछले पांच सात दिन से मानसिक तनाव में था। वह खेती करता था। लॉकडाउन के चलते काम नहीं मिलने के चलते उसके कर्जा हो गया था। इसके चलते वह मानसिक तनाव में था। रात को वह घर से निकल गया व पास के एक खेत में खेजड़ी के पेड़ से लटक गया। इससे मुकेश की मौत हो गई। सुबह इसकी जानकारी घर पर मिली तो पुलिस को इत्तला दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
----------------------
ग्रामीणों ने सीएम के नाम दिया ज्ञापन
फतेहपुर. बेसवा गांव में दलित परिवार के से हुई मारपीट की घटना के विरोध में एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है। युवा नेता आरके चावला ने बताया की बेसवा में इस तरह की घटना पहले भी घटित हो चुकी है लेकिन आरोपियों को राजनीतिक, संरक्षण मिलने के कारण कोई कारवाई नहीं हुई। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन मारपीट में शामिल अन्य आरोपी गिरफ्त से दूर है। इस दौरान युवा नेता आरके चावला, भीमसेना अध्यक्ष महेश वाल्मीकि, पार्षद सुरेश चिराणिया, एडवोकेर विजयपाल सिंह,परमेश्वर लोहरा एडवोकेट पीएस भातरा, रवि वर्मा, करण सोनी, रणजीत, प्रदीप, विशाल चावला एडवोकेट अशोक मौजूद रहे।

सीकर/लक्ष्मणगढ़. कस्बे में गुरूवार सुबह एक युवक ने एक महिला पर तेजाब फेंक दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया। यह तो गनीमत रही कि तेजाब नमक का था, जिससे महिला ज्यादा नहीं झुलसी। अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद महिला को छुट्टी दे दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामला रुपयों की लेन-देन का बताया जा रहा है। थानाधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि महिला पर तेजाब फेंकने वाला युवक सनवाली गांव का निवासी सुरेश जाट है, जो हलवाई का काम करता है। पीडि़त महिला सांवलोदा लाडख़ानी निवासी छोटी देवी पत्नी नाथूराम मेघवाल है। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक श्रवणसिंह झोरड़ कर रहे है।
----------------------
बेटे की शादी में उधार लिए थे रुपए
पूछताछ में सामने आया है कि पीडि़त महिला छोटी देवी पिछले कुछ वर्षों से अपने बेटे के साथ लक्ष्मणगढ़ के वार्ड 28 में ही रह रही है तथा घरों में झाडू-पोंछे का काम करती है। आरोपी सुरेश जाट हलवाई का काम करता है। लॉकडाऊन से पूर्व सुरेश जब शादी-विवाह के काम में जाता था तो रोटी बनाने के लिए उक्त महिला को सहायक के रूप में ले जाता था। इस बीच महिला के बेटे की शादी आने पर सुरेश ने आर्थिक सहायता के रूप में उसे कुछ रुपए उधार दे दिए थे। लॉकडाउन अवधि में सुरेश का काम ठप्प होने पर उसने रुपए वापस मांगना शुरू किया। पीडि़त महिला ने बताया कि सुरेश आए दिन पैसे का तकादा करते हुए उसे धमकाता था। कभी उस पर तेजाब डालने की धमकी देता तो कभी बाइक उठवा लेने की। इसी दौरान गुरूवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे सुरेश महिला के घर पहुंचा और फिर से धमकाने लगा। महिला ने उसे रुपए चुका देने की बात कही, लेकिन गुस्साए युवक सुरेश ने साथ लाई नमक के तेजाब की बोतल का ढक्कन खोला और उसे महिला पर फेंक दिया। तेजाब महिला के हाथ व पैरों पर गिरा और जलन मची तो महिला घर से बाहर की तरफ भागी। महिला को चिल्लाते देख लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर उपस्थित पूर्व पार्षद संजीव भानुका ने महिला को अस्पताल पहुंचाया।
---------------------
सुबह ही खरीदा था तेजाब
आरोपी युवक सुरेश ने नमक का तेजाब गुरूवार सुबह ही कस्बे में एक दुकान से खरीदा था। महिला के हाथ-पैरों पर गिरे तेजाब के कारण उसके शरीर पर जलन मच गई। यदि उक्त तेजाब आंखों में गिर जाता तो अधिक नुकसान हो सकता था। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ राजीव ढाका ने बताया कि नमक के तेजाब का प्रभाव शरीर की ऊपरी त्वचा (ऐपिडर्मिस) तक ही रहता है, लेकिन यदि यह आंखें में गिर जाए तो नेत्रज्योति जा सकती है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.