>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
समाज कल्याण विभाग के नवाचार से 31 हजार विद्यार्थियों को मिलेगा सम्बल Thursday 08 July 2021 05:29 AM UTC+00 सीकर. कॉलेज शिक्षा व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के नवाचार से कोरोनाकाल में बेरोजगारों के लिए नई राहें भी खुल गई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित छात्रावासों में पहली बार 31 हजार से अधिक विद्यार्थियों को सम्बल मिल सकेगा। विभाग ने अब सभी छात्रावासों में गेस्ट फैक्लटी के तौर शिक्षक लगाने का निर्णय लिया है। इसके तहत सभी छात्रावासों में अधिकतम तीन महीने के लिए अस्थाई शिक्षक लगाए जा सकेंगे। विभाग का मानना है कि छात्रावासों में ज्यादातर विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र के प्रवेश लेते है। एेसे में कई विद्यार्थियों की अंग्रेजी, गणित व विज्ञान विषयों में पकड़ कमजोर होती है। इसलिए विभाग ने अब सभी छात्रावासों में सम्बल योजना के तहत अस्थाई तौर पर शिक्षक लगाने क प्रस्ताव दिया है। इस योजना के तहत सभी छात्रावासों को ७५-७५ हजार रुपए का पहली बार बजट दिया गया है। एेसे समझें किसको क्या होगा फायदा: विद्यार्थी: अब अतिरिक्त कक्षाओं के लिए नहीं करनी होगी दौड़-धूप ---------------------- विद्या सम्बल योजना के तहत सरकारी स्कूल, छात्रावास व कॉलेजों में अस्थाई तौर पर शिक्षक लगाए जाएंगे। शिक्षा विभाग के सूत्रों का कहना है कि तीनों स्थानों पर लगभग दस हजार बेरोजगारों को मौका मिल सकेगा। समाज कल्याण छात्रावासों में तीन महीने के लिए लगाया जाएगा। लेकिन स्कूल शिक्षा में जब तक स्थायी शिक्षक की नियुक्ति नहीं होती वह काम कर सकेंगा। कॉलेज शिक्षा की ओर से आवेदन मांगे जा चुके है। स्कूल शिक्षा की ओर से भी जल्द आवेदन अनलॉक करने की तैयारी है। शिक्षा विभाग: सुधरेगा स्कूलों का परिणाम ---------------------------- प्रदेश में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावास व आवासीय विद्यालयों में दाखिले की दौड़ भी अनलॉक हो गई है। ऑनलाइन आवेदन सात जुलाई से शुरू हो गए है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रहेगी। प्रवेश हेतु पात्रता के तहत विद्यार्थी का राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है। छात्रावास प्रवेश हेतु प्रथम वरीयता संबंधित वर्ग के बीपीएल परिवार के विद्यार्थियों को दी जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए पहली सूची दो अगस्त को, दूसरी सूची 18 अगस्त को एवं तीसरी सूची सितम्बर महीने में जारी होगी। |
शेखावाटी अंचल में आज धूलभरी आंधी के साथ हो सकती हैं छिटपुट बारिश Thursday 08 July 2021 05:54 AM UTC+00 सीकर. मानसून की झमाझम के लिए शेखावाटी के लोगों का इंतजार फिर लम्बा हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार हवाओं की दिशा बदलने से मानसून गतिविधियों को ब्रेक लग गया है। जिससे शेखावाटी सहित प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मौजूदा परिस्थिति के अनुसार नौ व दस जुलाई से बंगाल की खाडी हवाएं चलने लगेगी और प्रदेश में आने के बाद मानसून आगे बढ़ सकेगा। सीकर में बुधवार को उमस और गर्म हवाओं लोगों की मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। हवा की दिशा बदलने से नमी भी कम हो गई और तेज गर्मी की वजह से लोग घरों में ही छुप रहे। दक्षिण पश्चिमी हवाएं चलने से बारिश वाले बादल भी गायब हो गए। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया। सीकर में न्यूनतम तापमान डिग्री और चूरू में न्यूनतम तापमान डिग्री रहा। |
दिलीप कुमार की शैली में फकीरी थी, सीकर से जुड़ी हैं यादें, खाना आया था बेहद पसंद Thursday 08 July 2021 06:22 AM UTC+00 सीकर. दिलीप कुमार की यादें राजस्थान की माटी से भी गहरी जुड़ी हैं। वर्ष 2000 में वे सीकर में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। तब उनसे मेरी मुलाकात हुई। दिलीप कुमार बड़े अभिनेता थे लेकिन उनकी शैली में फकीरी थी। वह जहां भी जाते थे वह लोगों से दिल से मिलते थे। उनकी बातचीत में बेहद सादगी झलकती थी। वे सीकर में अपनी पत्नी सायरा बानो के साथ एक्सीलेंस स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। उस कार्यक्रम में मेरी मुलाकात उनसे हुई। तब मैंने शिष्टाचार के नाते उनसे कहा कि कल घर पधारें। मुझे उम्मीद नहीं थी कि वे घर आएंगे और मैं भूल गया। दूसरे दिन करीब साढ़े बारह बजे वे तीन चार गाडिय़ों के साथ घर आए। उनके रिश्तेदार भी उनके साथ थे। चाय-नाश्ता के साथ उनसे खूब बातें हुई। मेरे माता-पिता से भी उन्होंने खूब बातें की। मेरी मां हिंदी बोलती है, लेकिन उसमें पंजाबी भाषाा की झलक भी रहती है। इस पर दिलीप कुमार ने पूछा क्या आप पंजाबी हैं, मां ने कहा, हां, फिर पंजाब और देश विभाजन के मुद्दे पर उन्होंने खूब बातें की, सायरा बानो बहुत कम बोल रही थीं। उन्होंने उस समय कहा था कि उन्हें याद नहीं कि वे पहले कभी सीकर आए हैं। बातों-बातों में मैने कहा, शाकाहारी लंच तैयार है आप लेना पसंद करेंगे। इस पर उन्होंने कहा दाल तो होगी। फिर उन्होंने दोपहर का भोजन घर ही किया था, जब बोले यहां की सब्जियों का स्वाद मुंबई से अलग है। मैंने कहा, यह मीठे पानी की सब्जी हैे, इसलिए स्वाद मुंबई से अलग है। करीब तीन घंटे तक वे घर रहे, उनकी उसी दिन शाम को जयपुर से फ्लाइट थी और फिर वे जयपुर चले गए। |
राजस्थान में यहां फर्जी कागज से ऐसे हुआ असली पट्टे का खेल उजागर Thursday 08 July 2021 06:39 AM UTC+00 सीकर. वर्षों से खाली और सूनी पड़ी करोड़ों की कीमत की जमीनों के कागजों की फर्जी कडिय़ां जोडकऱ कब्जा करने वाला गिरोह सीकर में सक्रिय है। फर्जी नोटेरी के बाद एग्रिमेंट से बेचान का करार। रजिस्ट्री और असली पट्टा बनाकर यह गिरोह जमीनों पर कब्जा करता है। उद्योग नगर थाना पुलिस ने शहर के शिवसिंहपुरा स्थित हाउसिंग बोर्ड के पास सूर्य नगर में स्थित करोड़ों की कीमत की जमीन पर कब्जे के प्रयास के मामले की जांच में इसका पर्दाफाश कर गिरोह से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस को करीब दस लोगों की तलाश है। साथ ही फर्जी पट्टा बनाने के मामले में नगर परिषद के तीन अधिकारी भी पुलिस निशाने पर है। पुलिस जल्द ही उन्हें इस मामले में पूछताछ करेगी। |
बदमाशों ने दलित परिवार पर किया हमला तीन लोग हुए घायल Thursday 08 July 2021 12:04 PM UTC+00 सीकर/फतेहपुर. राजस्थान के सीकर जिला के फतेहुपर कस्बे के निकटवर्ती गांव बेसवा में मामूली कहासुनी के बाद दलित परिवार पर हमले का मामला सामने आया है। मारपीट के बाद के कुछ वीडियो वायरल हुए है। वीडियो में कुछ लोग घर के बाहर हमला करने और अंदर घुसने की कोशिश कर रहे हैं। घटना मंगलवार की बताई जा रही है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। डीवाईएसपी राजेश कुमार विद्यार्थी ने बताया कि बेसवा निवासी मघाराम बाइक लेकर जा रहा था। इस दौरान हल्का विवाद हो गया। इसके बाद कई लोग मघाराम के घर पर गए और मारपीट शुरू कर दी। मघाराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने तौफि क खां, आसिफ व रशीद के खिलाफ मारपीट व एससी एसटी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। मारपीट में मघाराम, कुलदीप व एक अन्य के चोटे आई। पुलिस ने मुख्य आरोपी तोसिफ को गिरफतार कर लिया व घायलों का मेडिकल करवाकर जांच शुरू कर दी। |
लॉकडाउन में कर्जा होने से युवक ने किया ये काम परिवार भी रह गया दंग Thursday 08 July 2021 05:31 PM UTC+00 सीकर/ फतेहपुर. राजस्थान के सीकर जिला के फतेहपुर के निकटवर्ती गांव बलोद भाकरां में एक 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि मृतक के भाई सुभाष कुमार ने रिपोर्ट दी कि उसका छोटा भाई मुकेश कुमार पिछले पांच सात दिन से मानसिक तनाव में था। वह खेती करता था। लॉकडाउन के चलते काम नहीं मिलने के चलते उसके कर्जा हो गया था। इसके चलते वह मानसिक तनाव में था। रात को वह घर से निकल गया व पास के एक खेत में खेजड़ी के पेड़ से लटक गया। इससे मुकेश की मौत हो गई। सुबह इसकी जानकारी घर पर मिली तो पुलिस को इत्तला दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। |
रुपए नहीं देने पर गुस्साए युवक ने महिला पर फेंका तेजाब Thursday 08 July 2021 05:48 PM UTC+00 सीकर/लक्ष्मणगढ़. कस्बे में गुरूवार सुबह एक युवक ने एक महिला पर तेजाब फेंक दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया। यह तो गनीमत रही कि तेजाब नमक का था, जिससे महिला ज्यादा नहीं झुलसी। अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद महिला को छुट्टी दे दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामला रुपयों की लेन-देन का बताया जा रहा है। थानाधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि महिला पर तेजाब फेंकने वाला युवक सनवाली गांव का निवासी सुरेश जाट है, जो हलवाई का काम करता है। पीडि़त महिला सांवलोदा लाडख़ानी निवासी छोटी देवी पत्नी नाथूराम मेघवाल है। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक श्रवणसिंह झोरड़ कर रहे है। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |