>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
फिल्मी स्टाइल में युवक से मारपीट, घायल युवक को किया रैफर, वीडियो हुआ वायरल तो हरकत में आई पुलिस Friday 09 July 2021 04:44 AM UTC+00 पाली/सादड़ी। पाली जिले के सादड़ी कस्बे के मेघवालों का बडा बास निवासी प्रकाश कुमार मेघवाल के साथ अपने आप को डॉन समझने वाले युवक ने फिल्मी स्टाइल में मारपीट कर उसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया। घटना में घायल युवक को बाद में अस्पताल भर्ती करवाया जहां से प्राथमिक उपचार बाद प्रकाश कुमार को उदयपुर रैफर किया। इधर, सोसल मीडिया पर विडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ने मारपीट करने वाले युवक को दबोचा। पुलिस थानाधिकारी सुरजाराम जाखड़ ने बताया कि पीडि़त युवक प्रकाश मेघवाल से रिपोर्ट मिलने पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। फिलहाल सोशल मीडिया पर युवक से मारपीट कर वीडियो वायरल करने के मामले में नरेश पुत्र सोहनलाल माली को पुलिस संरक्षण में लेकर सादड़ी सीएचसी अस्पताल भर्ती करवाया। ग्रामीणों की धुनाई से चोटिल आरोपी युवक |
सरकारी योजना की कछुआ चाल, सपना बना खुद का आशियाना Friday 09 July 2021 12:43 PM UTC+00 पाली। लोगों को खुद का आशियाना उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत घूमटी के निकट फ्लैट बनाए जा रहे है। इस कार्य को करीब तीन साल गुजर चुके है, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। इस समय निर्माण कार्य भी मंथर गति से चल रहा है। हालांकि इन आधे-अधूरे फ्लैट का नगर परिषद के पिछले बोर्ड की ओर से उद्घाटन किया जा चुका है। जबकि हकीकत यह है कि अभी तक एक भी फ्लैट नगर परिषद को निर्माण एजेंसी की ओर से हैण्ड ओवर नहीं किया जा सका है। अब यह दावा जरूर किया जा रहा है कि दो से तीन माह तक वन व टू बीएचके के करीब 96 फ्लैट परिषद को दे दिए जाएंगे। जो खरीदारों को दिए जाने है। सडक़ों व पानी की नहीं व्यवस्था एक बिल्डिंग तो पूरी अधूरी जल्द से जल्द कार्य करेंगे पूरा यह है फ्लैट की स्थिति |
कोयला निकालने व टीपी जारी करने के बदले में मांगी थी रिश्वत, साढ़े सात हजार की रिश्वत लेते लिपिक गिरफ्तार Friday 09 July 2021 01:54 PM UTC+00 सिरोही। एसीबी ने शुक्रवार को तहसील कार्यालय में कार्यरत लिपिक (कनिष्ठ सहायक)को साढ़े सात हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने यह रिश्वत कोयला निकालने और उसका परिवहन करने की टीपी जारी करने की एवज में मांगी थी। आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों की तलाश जारी है। एसीबी के एएसपी नारायणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी हीराराम और राजेन्द्रकुमार ओर से शिकायत दी गई थी कि पंकुबाई पत्नी हंसाराम घांची निवासी जावाल के खेत (खसरा संख्या 1821 रकबा 1.9800 हैक्टेयर) में खड़े अंग्रेजी बबूल को काटकर कोयले बनाने का एग्रीमेंट 51000 रुपए में कर हाल ही काम शुरू किया गया। जालोर जिले के सांचौर तहसील के पमाणा निवासी हाल सिरोही तहसील कार्यालय में लिपिक राकेश कुमार पूनिया पुत्र किशनाराम विश्नोई की ओर से परिवादी से टीपी पेटे निर्धारित शुल्क 1000 रुपए प्रति टीपी चालान से बैंक में जमा करवाने के बाद चालान राशि के अलावा रिश्वत के नाम पर प्रति टीपी 1500 रुपए खर्चा-पानी के लिए एक्सट्रा लगने की बात कही गई। इसके बाद परिवादी की ओर से 5 जुलाई को कानूनी कार्रवाई के लिए एक रिपोर्ट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत करने पर 5 और 6 जुलाई को रिश्वत राशि मांग का गोपनीय सत्यापन करवाया गया तो आरोपी की ओर से प्रति टीपी 1500 रुपए की मांग कर इनमें से 1000 रुपए तहसीलदार और 500 रुपए स्वयं के होना कहकर 5 टीपी जारी करने की बात की गई। साथ ही पांच टीपी के 7500 रुपए छह जुलाई को लिए और दो टीपी उसी समय परिवादी को देकर तीन बाद में देने का कहा। पांच और टीपी जारी करने के लिए शुक्रवार को परिवादी को चालान जमा करवाकर तहसील कार्यालय में भेजा तो आरोपी ने परिवादी से रिश्वत राशि 7500 ली और पूर्व की बकाया तीन टीपी परिवादी को सुपुर्द की। गोपनीय इशारा मिलते ही एसीबी टीम ने लिपिक राकेश पूनिया को अपने कार्यालय कक्ष में सीट पर बैठे हुए गिरफ्तार कर रिश्वत की राशि बरामद की। कार्रवाई के दौरान एसीबी के हैडकांस्टेबल रविन्द्र कुमार, कांस्टेबल सोहनराम, ईशु कंवर, दीक्षा, रमेश कुमार, गणेशलाल, हरीश कुमार, सुरेश कुमार, लीलाराम मीणा आदि मौजूद रहे। |
जनसंख्या समाधान अधिनियम पारित एवं लागू कराने को किया प्रदर्शन, पीएम के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन Friday 09 July 2021 02:38 PM UTC+00 पाली। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या विस्फोट से संसाधनों के साथ ही सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरण संकट हो रहा है। इस स्थिति से बचाने के लिए जनसंख्या समाधान अधिनियम संसद से पारित एवं लागू करने को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से प्रधानमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न संकट से कुशलतापूर्वक निपटने के लिए वर्तमान सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का जनसंख्या समाधान फाउंडेशन समर्थन करता है। फाउंडेशन का मानता है कि जनसंख्या कम होती तो अस्पताल में ऑक्सीजन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की किल्लत नहीं होती। बढ़ती आबादी के कारण अतिक्रमण एवं प्रदूषण फैल रहा है। इससे जीव-जंतुओं की लाखों प्रजातियां विलुप्त हो रही है। जंगल नष्ट हो रहे है। भविष्य में खाने को पर्याप्त अनाज भी पैदा नहीं होगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भंवरनाथ योगी, दीपिका कटारिया, महेन्द वैष्णव, कुलदीप पंवार समेत कई लोग मौजूद थे। |
VIDEO : पहले वाहन मालिकों की करता रैकी, फिर वाहन चुराता, आरोपी गिरफ्तार, चोरी की आठ बाइक बरामद Friday 09 July 2021 03:33 PM UTC+00 पाली/जैतारण। जिले के जैतारण थाना पुलिस ने वाहन चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 8 मोटरसाइकिल बरामद की है। थाना प्रभारी सहदेव चौधरी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल के सहयोग से जैतारण शहर में मुनियों की बाड़ी निवासी रामकिशोर उर्फ मोटू (21 ) वर्ष पुत्र बगदाराम माली से गहनता से पूछताछ की तो कई वारदातों का खुलासा हुआ। आरोपी ने जैतारण क्षेत्र में कई वारदातें कबूली। आरोपित के कब्जे से अलग-अलग क्षेत्र से चोरी की 8 मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद करने में सफलता हासिल की। पुलिस आरोपित से कड़ी पूछताछ करने में जुटी हुई है। वाहन मालिकों की रैकी करता, फिर वाहन चुराता |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |