>>: Digest for July 10, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

भीलवाड़ा. माण्डल क्षेत्र के लुहारिया गांव में निमोनिया होने पर पांच माह की बच्ची को उसकी ही मां ने पेट पर गर्म चिमटे से डाम लगा दिया। १० दिन घर में ही इलाज चला। हालत बिगडऩे पर उसे गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के गहन शिशु चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया। बालिका ने रात में दम तोड़ दिया।
थानाप्रभारी राजेन्द्र गोदारा ने बताया कि लुहारिया निवासी रामेश्वर बागरिया की पांच माह की बेटीे लीला की दस दिन पहले तबीयत बिगड़ गई। उसे सांस लेने में दिक्कत हुई। मां ने अंधविश्वास के चलते बेटी के पेट पर गर्म चिमटे से डाम लगा दिया। दस दिन तक घर में ही इलाज चला। इस बीच हालत ज्यादा बिगडऩे पर उसे भीलवाड़ा लाया गया। यहां एमसीएच में भर्ती कर लिया। वहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। माण्डल थाना पुलिस परिजनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने चिकित्सकों और परिजनों के बयान लिए।

भीलवाड़ा. बांधों की सुरक्षा की देखरेख की बात हों या फिर वहां निर्माण कार्य की। भीलवाड़ा जल संसाधन विभाग (सिंचाई) में भगवान भरोसे ही काम हो रहा है। इसका कारण जमीनी स्तर पर काम करने वाले अधिकारियों का नहीं होना है। विभाग में आधे से अधिक अभियंताओं के पद रिक्त पड़े है। सेवानिवृत्ति के कारण अभियंताओं की संख्या में लगातार कमी आती जा रही। लेकिन सरकार की ओर से इन पदों पर नई भर्ती नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार जल संसाधन विभाग में सहायक अभियंता के ११ पद स्वीकृत है। इनमें से छह अभियंता इस समय काम कर रहे है। इससे ज्यादा बुरी हालत कनिष्ठ अभियंताओं की है। विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं के २८ पद स्वीकृत है। इनमें से १२ ही इस समय काम कर रहे है। शेष पद रिक्त चल रहे है।

यह काम हो रहा प्रभावित
जिले में संसाधन विभाग के अधीन छोटे-बड़े साठ बांध और तालाब है। इनकी देखरेख से लेकर सुरक्षा की जिम्मेदारी अभियंताओं के जिम्मे है। बांधों पर निर्माण कार्य पर निगरानी रखना और उच्चाधिकारियों से समन्वय का काम इनके जिम्मे है। लेकिन अभियंताओं के पद रिक्त होने से बांधों की मरम्मत से लेकर सुरक्षा प्रभावित हो रही है।

काम का बोझ डाल चलाया जा रहा काम
अभियंताओं की कमी के कारण एक अभियंताओं पर कई डिवीजनों का अतिरिक्त प्रभार सौंपकर काम चलाया जा रहा है। इससे अभियंता अपनी जिम्मेदारी का काम भी पूरा नहीं कर पाते। खासतौर से मानसून के दौरान परेशानी आती है। अतिवृष्टि के दौरान भागदौड़ सबसे ज्यादा होती है।

इनका कहना है
अभियंताओं की कमी है। खासतौर से कनिष्ठ अभियंताओं के पद रिक्त है। अभियंता ही निर्माण कार्य पर नजर रखने समेत कई कार्य देखते है। अभियंताओं की कमी से काम प्रभावित हो रहा है।
- प्रमोद वाघरानी, बाढ़ नियंत्रण कक्ष प्रभारी

भीलवाड़ा. हनुमाननगर थाना क्षेत्र के मोरला में चोरों ने धमाल मचाई। तीन मकानों के ताले तोड़े तथा देवली में एक दुकान से लाखों का माल पार कर ले गए। इस सम्बंध में रिपोर्ट हनुमाननगर थाने में दर्ज कराई गई।
जानकारी के अनुसार मोरला में लादूलाल मीणा के मकान से चोर करीब सवा किलो वजनी चांदी की कणकती, पायजेब, सोने का मंगलसूत्र व नथ चुरा ले गए। परमेश्वर मीणा के मकान से कणकती, सोने का टॉप्स, झुमरी, नथ, पायजब, चांदी के कड़े, सोने की अंगूठी व आठ हजार नकदी ले गए। धनराज मीणा के यहां से डेढ़ हजार नकद ले गए। सूचना पर पुलिस ने मौका देखा। वारदात के समय गृहस्वामी परिवार समेत सो रहे थे। किसी भी मकान में ताले नहीं टूटे। न ही अलमारी तोड़ी। चोरों ने चाबी की मदद से वारदात को अंजाम दिया। इसी तरह देवली में मोरला निवासी हंसराज मीणा की दुकान का भी चोरों ने ताला तोड़ दिया। यहां से गल्र्स वियर कपड़े समेत अन्य सामान ले गए।

भीलवाड़ा। चुनाव एवं बजट में वोट बैंक को लुभाने के लिए की गई घोषणाओं की क्रियान्वयन में राज्य सरकार के कंजूसी बरतने से जिले में प्रशासनिक ढांचा लडख़ड़ाया हुआ है। राज्य सरकार ने वादे पूरे करने के प्रयास में जिले में पिछले एक दशक में कई नए उपखंड, तहसील व उप तहसील कार्यालय खोल तो दिए, लेकिन अधिकांश कार्यालयों में अधिकारियों की ही नियुक्ति नहीं की। ऐसे में जिला प्रशासन सरकारी व्यवस्थाओं की गाड़ी जुगाड़ के जरिए ही चला रहा है। उपखंड मुख्यालयों व तहसील कार्यालयों में अधिकारियों की नियुक्ति नहीं होने से क्षेत्र के लोगों को भी प्रशासनिक मामलों में राहत नहीं मिल सकी है।

क्षेत्र के विकास एवं लोगों की समस्या का समाधान स्थानीय स्तर पर ही हो जाए, इसके लिए राज्य सरकार ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर कई नए सरकारी कार्यालय खोल दिए। जिले में एक दशक के भीतर जहां उपखंड मुख्यालयों की संख्या बारह से बढ़कर सोलह हो गई, वहीं तहसील कार्यालयों की संख्या भी आठ से बढ़कर सोलह हो गई। ग्यारह नई उप तहसील भी खोल दी गई। जिला मुख्यालय पर उप पंजीयन कार्यालय भी एक से बढ़कर दो हो गए, लेकिन यहां के प्रशासनिक कामकाज व्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए राज्य सरकार सक्षम अधिकारियों की नियुक्ति नहीं कर पा रही।

बिजौलियां में एसडीएम- तहसीलदार ही नहीं

कुछ साल पहले बनाए गए बिजौलियां उपखंड मुख्यालय पर लम्बे समय से उपखंड अधिकारी व तहसीलदार के पद रिक्त है, जबकि यहां बहुत बड़ा खनन क्षेत्र है। कोटड़ी उपखंड मुख्यालय पर भी हाल ही में उपखंड अधिकारी की नियुक्ति हुई है, जबकि तहसीदार का पद अभी भी रिक्त है।

यूआईटी में भी कार्यवाहक

जिले की सबसे बड़ी नगरीय संस्था नगर विकास न्यास में सचिव व तहसीलदार के पद रिक्त है। यहां जिला प्रशासन कार्यवाहकों के भरोसेव्यवस्थाएं संभाल रहा है। स्थाई अधिकारी नहीं होने से न्यास की कार्यशैली सवालों में घिरी हुई है। जहाजपुर एसडीएम धर्मराज गुर्जर इसी माह सेवानिवृत्त हो जाएंगे। जिले में उपखंड अधिकारियों के पांच पद खाली है।

डीआईजी स्टाम्प व पंजीयक के पद रिक्त
यहां कलक्ट्रेट परिसर स्थित उप महाप्रबंधक पंजीयन एवं मुद्रांक व भू प्रबंध अधिकारी एवं पदेन राजस्व अपील अधिकारी के पद लम्बे समय से खाली है। वरिष्ठ अधिकारियों के अभाव में कार्यालय से लेकर कोर्ट तक में राजस्व में कई मामले लंबित है। इसी प्रकार सहायक कलक्टर फास्ट ट्रेक भीलवाड़ा, मांडल व जहाजपुर के भी पद रिक्त है।

आधे भी नहीं है तहसीलदार

जिले में तहसीलदारों के भी आधे पदों पर लम्बे समय से नियुक्ति का इंतजार है। यहां मांडल, आसीन्द, बदनोर, बनेड़ा, शाहपुरा, फूलियाकलां, कोटड़ी, बिजौलियां, रायपुर में तहसीलदार नहीं है। इसी प्रकार कलक्ट्रेट में तहसीलादर निर्वाचन, उप पंजीयकतहसीलदार द्वितीय का पद रिक्त है। हमीरगढ़ तहसीलदार भी अस्वस्थ्य है।
आधी उप तहसीलों में नायब ही नहीं

ग्यारह उप तहसील कार्यालयों में भी आधे नायब तहसीलदार के कई पद रिक्त है। इनमें ज्ञानगढ़, बदनोर, हुरड़ा, खजूरी, पारोली, बडलियास में नायब तहसीलदार के पद खाली है।

अतिरिक्त प्रभार दे रखा है

जिले में उपखंड अधिकारी व तहसीलदार के कई पद रिक्त है। प्रशासनिक कार्य व्यवस्थित रहे और लोगों को परेशानी नहीं हों, इसके लिए जिले में पदस्थापित उपखंड अधिकारियों व तहसीलदारों को अतिरिक्त कार्य भार सौंप रखा है। रिक्त पदों पर नियुक्तियों के लिए राज्य सरकार को भी प्रस्ताव भिजवा रखे है।

- शिव प्रसाद नकाते, जिला कलक्टर, भीलवाड़ा

भीलवाड़ा । आरयूआईडीपी ने भीलवाडा शहर में सीवरेज लाइन कार्य के दौरान शहरवासियों को आ रही समस्याओं को दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नम्बर जारी किए है। Sewerage opened control room, toll free number released in bhilwara

आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता सूर्य प्रकाश संचेती ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सीवर लाइन का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि शहरवासियों की समस्याओं को देखते हुए विभाग ने टोल फ्री नम्बर 18001800107 जारी किया है। यहां सुबह सात से रात दस बजे तक शहरवासी अपनी समस्या दर्ज करवाकर निवारण करवा सकेंगे। इसके अतिरिक्त आगामी बरसात के मौसम को देखते हुए आरयूआईडीपी ने एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है। इसके प्रभारी सहायक अभियंता ओम प्रकाश बैरवा होंगे। उनके मोबाइल 8441935547 है।

बैरवा के साथ सहायक प्रभारी निर्माण प्रबंधक उल्लास देशमुख होंगे। उनके नम्बर 7044164882 है। बारिश के मौसम में आने वाली समस्याओं के लिए पूनम सिंह चौहान को मोबाइल नम्बर 7014921301 पर भी सुबह 9.30 से सायं छह बजे तक अवगत करा सकते है।

भीलवाड़ा। प्रदेश में परिवहन विभाग के कार्यों का डिजिटलकरण हो रहा, इसी कारण ऑन लाइन परमिट, फिटनेस, टैक्स क्लीयरेंस सर्टिफि केट जारी करने में समस्या आ रही है। ऐसे में वाहन स्वामियों की परेशानी कही अधिक बढ़ गई है।


प्रदेश के सभी जिला परिवहन विभागों का जयपुर के जरिए डिजिटलकरण हो रहा है। इससे परिवहन विभाग द्वारा आमजन में विभाग के प्रति पारदर्शिता लाने के लिए अब कई सेवा घर बैठे मिलने लग गई है । इसी क्रम में परिवहन कार्यालय भीलवाड़ा में भी अब वाहनों के टैक्स क्लियरयेन्स सर्टिफि केट व परमिट लेना अब ऑनलाइन हो गए है, जो आमजन को घर बैठे सर्टिफि केट उपलब्ध हो सकेंंगें। पूर्व में कर चुकता प्रमाण पत्र व परमिट कार्यालय से जारी किये जा रहे थे, जिसमें तकनीकी समस्या के कारण सर्टिफि केट डाउनलोड नहीं हो पा रहे थे, जिसे मुख्यालय पर एनआईसी द्वारा सुधार कर दुरूस्त किया जा रहा है। इस नई सुविधा में अब ई-साइन द्वारा परमिट व कर चुकता प्रमाण पत्र जारी किए जा सकेंगें।

जिला परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जिला कार्यालय पर सभी प्रकार के लाइसेंस आवेदकों यथा लर्निग, स्थायी व नवीनीकरण परिवहन आयुक्त राजस्थान सरकार के आदेशानुसार 50 प्रतिशत स्लॉट को बढ़ाकर 65 प्रतिशत तक कर दिए गए है। जिसके कारण अब आमजन को लाइसेंस के लिए कार्यालय में उपस्थित होने की तारीख ज्यादा आगे की नही मिलकर शीघ्र मिल सकेगी। इसी तर्ज पर आमजन को सुविधा देने के लिए आवेदक का लर्निंग लाइसेंस शीघ्र ही घर बैठे बनाया जा सकेगा।


राठौड़ ने बताया कि फि टनेस के लिए तय तिथि से 30 दिन पूर्व के रियायती अवधि में वाहन की फि टनेस करायी जाए तो आर सी वैधता को सही किये जाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी।

इधर, जिला परिवहन विभाग की ऑन लाइन सेवा के व्यवस्थित नहीं होने से वाहन स्वामी व यातायात एजेंट परेशान है। यातायात एजेंटों ने विरोध में गुरुवार को परिवहन कार्य नहीं किया। उन्होंने पुर रोड स्थित कार्यालय के बाहर विरोधस्वरूप नारेबाजी भी की। इस दौरान यातायात एजेंटों ने अपने कार्यालय भी बंद रखे।

यातायात एजेंटों का आरोप है कि परिवहन विभाग ने ऑन लाइन व ऑफ लाइन कार्य प्रक्रिया को जटिल बना रखा है। इससे वाहन स्वामियों के कार्य समय पर नहीं हो रहे है और इसका खामियाजा उन्हें भी भुगतना पड़ रहा है। आरसी, वाहन कर, फि टनेस प्रमाणपत्र, वाणिज्यिक श्रेणी के वाहनों के लाइसेंस व कर आदि कार्य के लिए काफी परेशानी हो रही है।

भीलवाड़ा।
भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष की एक छात्रा को बदनीयती से फेल करने तथा काट-छांटकर नम्बर कम देने के मामले में असमंजस की स्थिति हो गई है। इस मामले में कालेज की जांच कमेटी के दोषी मानने के बाद प्रोफेसर को तत्काल निलम्बित कर दिया गया। लेकिन छात्रा के नम्बर नहीं बढ़ाए गए है। ऐसे में परेशान छात्रा ने राजस्थान हेल्थ एवं विज्ञान विश्वविद्यालय से पूछा है कि वह पूरक परीक्षा के लिए आवेदन करें या नहीं। लेकिन उसे अब तक कई जवाब नहीं मिला। इधर गुरूवार से कॉलेज में परीक्षा के लिए आवेदन भरना शुरू हो गया। इस सम्बन्ध में उसने जिला कलक्टर को भी पत्र भेजा है।
प्रेक्टिकल में काट-छांट कर दिए कम नंबर
छात्रा ने आरोप लगाया था कि कॉलेज के बायोकेमिस्ट्री के प्रोफेसर शंकर मनोहर पंवार उसे परेशान करते थे। पंवार ने उसके मोबाइल नंबर ले लिए और उसे वाट्सएप पर मैसेज भेजने लगे। छात्रा ने अनदेखी की तो उसे धमकाने लगे और फेल करने की धमकी दी। फिर बदनीयती से पंवार ने उसकी प्रेक्टिकल शीट में कांट-छांट कर नम्बर कम कर दिए और उसे प्रथम वर्ष में फेल कर दिया। छात्रा ने इस बारे में 19 मई को प्रिंसीपल को शिकायत की तो इसकी जांच के लिए कमेटी बनी।
गत 26 मई को कमेटी ने जांच में माना कि प्रो. शंकर मनोहर पंवार ने बदनीयती से प्रेक्टिकल के नंबरों में काट-छांट की। इसके बाद राज्य सरकार ने पंवार को 27 मई को निलम्बित कर दिया। छात्रा का आरोप है कि पंवार को निलंबित कर मुख्यालय भरतपुर कर दिया, लेकिन पंवार यहीं पर रहकर जांच को प्रभावित कर रहे हैं। छात्रा का कहना है कि अभी तक स्पष्ट नहीं है कि मामले के खुलासे के बाद उसे पास किया गया है या फेल। यदि वह फेल है तो फिर पूरक परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा।
पीडि़ता के कोर्ट में बयान
इसी घटनाक्रम को लेकर छात्रा द्वारा प्रोफेसर और प्रिंसिपल के खिलाफ दर्ज छेड़छाड़ और उसे कम नम्बर देने के मामले में सुभाषनगर थाना पुलिस भी जांच में जुटी हुई है। थानाप्रभारी पुष्पा कासौटिया ने बताया कि पीडि़ता के धारा १६४ के तहत अदालत में बयान हो चुके है। मेडिकल कॉलेज की जांच कमेटी के बयान बाकी है। कमेटी में छह सदस्य है। इनमें से कुछ के बयान हो चुके है। कुछ बाहर होने से बयान देने नहीं आ पाए। मामले की जांच चल रही है।

भीलवाड़ा।
कोरोना संक्रमण के चलते प्रभावित शादियां 12 दिन बाद फिर बंद हो जाएंगी। इसकी वजह है-20 जुलाई से चातुर्मास का शुरू होना। इसके चलते २० जुलाई से बैंड, बाजा, बारात पर ब्रेक लगने जा रहा है। सभी मांगलिक कार्य चार माह बंद हो जाएंगे।
हिंदू मान्यता के अनुसार चातुर्मास को देवताओं का शयन काल माना जाता है। इस दौरान भगवान श्री हरि योग निद्रा में विश्राम करते हैं। उनकी अनुपस्थिति में शुभ कार्य नहीं होते। चातुर्मास 14 नवंबर को देवउठनी एकादशी पर समाप्त होगा। अब 15 जुलाई के बाद नवंबर में ही शादियां होंगी।
पंडित अशोक व्यास ने बताया कि इस साल की शुरुआत में गुरु, शुक्र अस्त होने की वजह से शादियों के लिए कम मुहूर्त थे। मार्च में कुछ शादियां हुई फिर अप्रेल से लॉकडाउन लग गया। जून में बंदिशों से राहत मिली तो कुछ दिन बाद चातुर्मास शुरू होने वाला है। इसके शुरू होते ही शादी के अलावा जनेऊ मुंडन, गृहप्रवेश, नए कार्य की शुरुआत समेत सभी शुभ कार्य चार महीने प्रतिबंधित हो जाते हैं, जो देवोत्थान एकादशी पर शुरू होते हैं। 11 जुलाई को रवि पुष्य योग पड़ रहा है। कुछ लोग इस दौरान विवाह व अन्य शुभ कार्य करते हैं, लेकिन शास्त्रों के अनुसार इस काल में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं। 15 जुलाई को भी विवाह मुहूर्त हैं। इसके बाद नवंबर में विवाह मुहूर्त मिलेंगे।
१5 मुहूर्त शेष
इस वर्ष शादियों के 15 मुहूर्त बचे हैं। इसमें जुलाई में दो, नवंबर में सात और दिसंबर में छह मुहूर्त हैं। वहीं, वर्ष 2022 में फिर से शुक्र और गुरु ग्रह अस्त हो जाएंगे। नए साल के शुरुआती में यानी जनवरी व फरवरी में विवाह के दस ही मुहूर्त मिलेंगे।
जुलाई 2021 में बचे विवाह मुहूर्त
13 व 15 जुलाई
नवंबर में मुहूर्त
15, १६, २०, २१, २८, 29 व ३० नवंबर
दिसंबर में मुहूर्त
1, २, ६, ७, ११ तथा १३ दिसम्बर

भीलवाड़ा।
सरकार ने व्यापारियों को राहत देते हुए वाणिज्यिक कर विभाग में लागू एमनेस्टी स्कीम के प्रथम व द्वितीय चरण की अवधि 31 अगस्त तक बढ़ा दी। सरकार ने वाणिज्यिक कर विभाग में बकाया मांग के निस्तारण के लिए बजट में एमनेस्टी स्कीम की घोषणा की थी। इस स्कीम में प्रथम व द्वितीय चरण में कर में भी छूट दी थी। प्रथम चरण की अवधि ३० अप्रेल व द्वितीय की ३० जून थी लेकिन कोरोना लॉकडाउन से व्यापारी लाभ नहीं ले सके। इसलिए प्रथम चरण कर में 10 प्रतिशत छूट के साथ ब्याज एवं पेनल्टी में पूर्ण छूट की अवधि ३१ जुलाई तथा द्वितीय चरण कर में 5 प्रतिशत छूट के साथ ब्याज एवं पेनल्टी में पूर्ण छूट की अवधि ३१ अगस्त तक बढ़ाई है। साथ ही अन्य कर सत्यापन एवं बकाया घोषणा पत्र प्रस्तुत करने की अवधि भी ३० सितम्बर तक बढ़ाई है।
अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) राज्य कर मोहम्मद हुसैन अंसारी ने बताया कि तृतीय चरण १ सितम्बर से ३० सितम्बर तक प्रभावी है तथा इसके बाद योजना का लाभ नहीं लिया जा सकेगा।

भीलवाड़ा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों के तहत शुक्रवार को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय में 4.25 करोड़ लागत की 20 आईसीयू बेड व 1.63 करोड़ लागत के 10 नवजात शिशु आपातकालीन इकाई (नीकू) का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम में जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से भीलवाड़ा जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते मौजूद रहे। कलक्टर ने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर सरकार व प्रदेश के मुख्यमंत्री निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने भीलवाड़ा जिले में 20 आईसीयू बेड व 10 नीकू बेड सरकार की ओर से स्थापित किए जाने पर मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री का आभार प्रकट किया। नकाते ने बताया कि यह 20 आईसीयू बेड व 10 नीकू बेड कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बहुत मददगार एवं प्रभावी साबित होंगे। शिलान्यास कार्यक्रम में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल शलभ शर्मा, पीएमओ डॉ अरुण गौड़ सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

भीलवाड़ा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचंद्र बैरवा के निर्देशन में 500 से अधिक ओआरएस कॉर्नर का उद्घाटन जिले के जनप्रतिनिधियों ने किया। आंगनवाड़ी केंद्रों एवं राजकीय चिकित्सालयों पर जिले में जनप्रतिनिधि जिनमे पंचायत समिति प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, सरपंच, वार्ड पंच, पार्षद ने उद्घाटन किया।
सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि ओआरएस के माध्यम से जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को डायरिया कुपोषण से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि संपूर्ण जिले में स्वास्थ्य कर्मी आशा सहयोगिनी ने घर-घर दस्तक देकर ओआरएस पैकेट पात्र लाभार्थियों को दिए। अतिरिक्त सीएमएचओ सीपी गोस्वामी ने बताया कि गुरूवार को आयोजित गतिविधि में ओआरएस पैकेट वितरण सहित स्वास्थ्य केंद्रों पर हाथ धोने के तरीके, नवजात की स्वास्थ्य देखभाल, कुपोषण की पहचान सहित ओआरएस बनाने की विधि स्वास्थ्य कर्मियों ने बताई। गोस्वामी ने बताया कि 5 वर्ष तक की आयु में बच्चों को विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार साल में दो बार दस्त रोग होता है जिससे नवजात कुपोषित हो जाता है। इससे नवजात की सुरक्षा ओआरएस घोल पिलाकर किया जा सकता है।

भीलवाड़ा।
वैश्य जिला महिला मण्डल की बैठक में कोरोना काल में सराहनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों और पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया। प्रदेश उपाध्याय मधु जाजू, दामोदर अग्रवाल, देवेन्द्र डाणी, ओमप्रकाश हिंगड़ व कल्पेश चैधरी की उपस्थिति में यह आयोजन हुआ। अध्यक्ष लीला राठी ने बताया कि कार्यक्रम में सुभाषनगर थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया, डॉ. संगीता काबरा, डॉ. अनिता गुप्ता, डॉ. रेखा शर्मा को सम्मानित किया। संचालन शशि अजमेरा ने किया। इस दौरान मंजू पोखरना, निशा सोनी, गुणमाला अग्रवाल, जतन हिंगड़, स्नेहलता पटवारी, अर्चना सोनी उपस्थित थे।
महावीर इंटरनेशनल कनक ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया। अध्यक्ष दीपा सिशोदिया ने बताया कि फीड भीलवाडा संस्था, विक्रसित फाउंडेशन, हेल्प भीलवाडा, तवी हेल्थ एवं एवरग्रीन फीड द स्ट्रेस आदि सभी संस्थाओं के 17 सदस्यों का सम्मान किया। इस दौरान सुमन दुगड़, स्नेहलता धारीवाल, एकता ओस्तवाल, प्रभाकर सिंह नैनावटी, प्रमीला नैनावटी, करुणा चौधरी, गौतम दुगड़, अनुभा लोढ़ा नीतू सुतरिया व अंजली हिम्मतरामका समेत अन्य सदस्य उपस्थित थी।

कोरोना से एक की मौत

Friday 09 July 2021 03:47 PM UTC+00

भीलवाड़ा।
जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। कोरोना संदिग्धों के १३५२ सेम्पलों की जांच में एक भी संक्रमित नहीं पाया गया। जानकारी के अनुसार शाहपुरा निवासी ४७ साल का व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर ८१९ हो गई है। जिले में एक्टिव केस की संख्या ३ रह गई है।
-----
मंत्रालयिक कार्मिकों ने फिर पकड़ी आन्दोलन की राह
भीलवाड़ा . राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी अपने वर्षों से लंबित 11 सूत्रीय मांग पत्र पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए 9 जुलाई को अपने कार्यस्थल पर उपस्थित होकर कार्य बहिष्कार करेंगे। जिलाध्यक्ष गोपाल स्वरूप वैष्णव ने बताया कि मंत्रालयिक संवर्ग के कर्मचारी विगत 9 साल से अपनी पे-ग्रेड बदलवाने, वेतन कटौती बंद करवाने, पंचायती राज में पदसृजित करवाने, योग्यता स्नातक करने जैसे ग्यारह बिन्दुओं को लेकर संघर्षरत है। जिला मंत्री आशुतोष आचार्य ने बताया कि प्रदेश स्तर पर एक दिन के बहिष्कार के निर्णय लिए जाने से जिले के चिकित्सा, बीमा, रेवेन्यु, पंचायती राज, शिक्षा, महिला बाल विकास, जलदाय, आयुर्वेद, यातायात, कलक्टर कार्यालय में कार्य का बहिष्कार किया जाएगा।

भीलवाड़ा।
अहिंसा यात्रा प्रणेता परमपूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी का आज राजस्थान की पूण्य धरा पर मंगल प्रवेश हुआ। अपनी अहिंसा यात्रा द्वारा देश.विदेश में सद्भावनाए नैतिकता एवं नशामुक्ति का संदेश देते हुए आचार्यवर लगभग 7 वर्षों पश्चात राजस्थान एवं 10 वर्षों पश्चात मेवाड़ में पधारे हैं। खासकर राजस्थान एवं देश भर से बड़ी संख्या में श्रावक समाज आज राजस्थान सीमा पर शांतिदूत का स्वागत करने उपस्थित था। प्रात: नयागांव से विहार कर साधु.साध्वीयों के साथ जैसे ही 7 बजकर 21 मिनट पर गुरुदेव ने राजस्थान सीमा में प्रवेश किया पूरा वातावरण जय जय ज्योतिचरण.जय जय महाश्रमण के नारों से गुंजायमान हो उठा। यह पहली बार है जब इतने लंबे अरसे तक राजस्थान के सपूत पूज्य श्री महाश्रमण जी का राजस्थान से इतना पृथक रहने का काम पड़ा।
इस अवसर पर आचार्य का स्वागत करने राजस्थान राज्य के कैबिनेट मंत्री श्री उदयलाल आंजनाए माण्डल विधायक श्री रामलाल जाटए चित्तौडग़ढ़ के सांसद श्री सीण्पीण् जोशीए पूर्व विधायक श्रीचन्द्र कृपलानीए पूर्व विधायक श्री अशोक नवलखाए नींम्बाहेड़ा नगरपालिका चेयरमैन श्री सुभाष जी शारदाए निंबाहेड़ा के डीण्वाईण्एसण्पीण् श्री सुभाषचंद्रए एचण्एसण्ओण् हरेंद्र सिंह सोढाए तहसीलदार सीमा खेतानए जेण्केण् सिमेंट के अध्यक्ष आरण्बीण्एनण् त्रिपाठी आदि अनेक राजनीतिकए प्रशासनिकए सामाजिक विशिष्ट जनों ने शांतिदूत का स्वागत किया। निम्बाहेड़ा का भी सकल जैन एवं जैनेत्तर समाज स्थान.स्थान पर खड़े होकर आचार्यवर का अभिनंदन कर रहा था। लगभग 13 किमीण् का विहार कर गुरुदेव एक दिवसीय प्रवास हेतु यदुपति सिंघानिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में पधारे।
मंगल प्रवचन में गुरुदेव ने कहा.भारत में सदा से आध्यात्मिक संस्कृति रही है। प्राचीन काल में कितने ऋषिए महर्षि हुए हैं और आज भी हैं। राजस्थान भी संतों कीए ऋषियों की भूमि है। आज यहां आना हुआ है। हमारे तेरापंथ का जन्मस्थल यह राजस्थान मेवाड़ है। तेरापंथ का तो सदा से राजस्थान से गहरा नाता है। तेरापंथ के 9 पूर्वाचार्य राजस्थान से ही थे। आज भी राजस्थान के कितने ही संत.सतियां हमारे दीक्षित है। राजस्थानी भाषा में कितने ही ग्रंथ भी हमारे पूर्वाचार्यों द्वारा लिखे गए हैं। आज इतनी सूदूर यात्रा बाद हमारा पुन: राजस्थान में आगमन हुआ है। यहां की जनता में सद्भावनाए इमानदारी जैसे अच्छे गुण आएं। सभी में सदाचार की भावना रहे तो जीवन में मंगल हो सकता है।
पूज्यवर ने आगे कहा कि. यह जीवन अनित्य है। व्यक्ति को अपना समय प्रमाद में व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए। यह मानव जीवन अनित्य हैं परंतु आत्मा अमर है। आत्मा हमारी जन्म.मरण करती रहती है। व्यक्ति अपनी आत्मा का हित सोचे। और सब तो राही है पर आत्मा स्थायी है। व्यक्ति अपना समय धर्माराधना में बिताकर सार्थक करना चाहिए।
साध्वीप्रमुखा कनकप्रभा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि. आचार्यश्री जहां पधारते हैं ज्ञान का आलोक बिखेरते हैं। आचार्यश्री के आगमन से राजस्थान में रूपांतरण की एक नई लहर आएगी। आचार्यप्रवर के संदेशों को अपने जीवन मेंए आचरण में उतारें तो सच्चा स्वागत हो सकता है।
कार्यक्रम में अभिव्यक्ति देते हुए मंत्री श्री उदयलाल जी अंजना ने कहा कि यह मेरा परम सौभाग्य है जो आप जैसे महापुरुष का मुझे स्वागत करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। आपने अपने सदाचार के संदेश जन जन तक पहुंचाएं हैं। आपके आगमन से राजस्थान की जनता में सद्भावनाए भाईचारा एवं मानवता की भावना बढ़ेगी यह मुझे विश्वास है।
वक्तव्य के क्रम में वर्धमान स्थानकवासी संघ के आनंद सालेचाए खतरगच्छ संघ के सुरेंद्र चौधरीए त्रिस्तुतिक संघ के शेरासिंह पारखए तपागच्छ के अभय गारोलीए दिगंबर जैन समाज से मनोज सोनीए एण्टीण्बीण्एफण् के कमल नाहरए विजयगच्छ के प्रकाश बड़ालाए वंडर सीमेंट के कमर्शियल हेड नितिन जैनए व्यापार संघ के शांतिलाल मारुए संयोजक बाबूलाल सिंघीए भीलवाड़ा चातुर्मास व्यवस्था समिति अध्यक्ष प्रकाश सुतरिया आदि कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे। महिला मंडल ने गीत का संगान किया।

भीलवाड़ा।
भारतीय जैन संगठन की ओर से 'स्मार्टफोन से कैसे डिजिटल डिजाइनिंगÓ विषय पर रचनात्मक पांच दिवसीय वर्चुअल वर्कशॉप प्रारंभ हुई। इस अवसर पर अध्यक्ष रतनलाल टुकलिया, मंत्री अरविंद झामड़ ने कहा कि ऐसी वर्कशॉप का होना आवश्यक है। प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार फतावत ने कहा कि डिजिटल डिजाइनिंग आज की अत्यंत आवश्यकता है, इसलिए सभी को इस क्षेत्र में सीखना चाहिए। महिला विंग अध्यक्ष पुष्पा गोखरू ने वर्कशॉप की प्रशिक्षक रचना मेहता का परिचय कराया। मीडिया प्रभारी मनीष बम्ब ने बताया कि मेहता ने वर्कशॉप के प्रथम दिन इंटरनेट, व्हाट्सएप, जीमेल और फेसबुक के बारे में बताया। उन्होंने इनका उपयोग, सावधानियों का ध्यान रखने के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला की कॉर्डिनेटर नीतू ओस्तवाल, मधु मेड़तवाल, मंत्री अरविंद झामड, युवा अध्यक्ष वैभव बोहरा, महामंत्री मुकेश डांगी उपस्थित थे।
------
कृषक वैज्ञानिक संवाद
भीलवाड़ा . कृषि प्रौद्योगिकी प्रबन्ध अभिकरण आत्मा की ओर से कृषि विज्ञान केन्द्र गांधीनगर पर दो दिवसीय कृषक वैज्ञानिक संवाद किया गया। आत्मा के उपनिदेशक डॉ. जीएल चावला ने आत्मा नें संचालित योजनाओं की जानकारी दी। अध्यक्ष डॉ. सीएम यादव ने वर्षाकाल के दौरान किसानों को दुधारू पशुओं का वैज्ञानिक तरीके से प्रबन्धन करने का सुझाव दिया। शस्य वैज्ञानिक डॉ. केसी नागर ने उन्नत किस्म के बीज उत्पादन की नवीनतम विधा से बताया।

भीलवाड़ा।
जिले में वैक्सीन समाप्त होने जाने के कारण शुक्रवार को जिले में टीकाकरण केन्द्रों पर ताले लगे रहे। टीके नहीं आने के कारण शनिवार को भी टीकाकरण नहीं होगा।
आरसीएचओ डॉ संजीव शर्मा ने बताया कि ११ व १२ जुलाई तक वैक्सीनेशन डोज की अगली खैप आ सकती है। एेसे में डोज आने के बाद ही टीकाकरण कार्य फिर से शुरू होगा।
जानकारों के अनुसार टीकाकरण को लेकर अब पहले जैसे हालात नहीं रहे हैं। पहले कई लोग टीका लगवाने से डर रहे थे, लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार टीकाकरण हो रहा है। यहां शहर की तरह ही टीके लगवाने के लिए लोग आने लगे हैं।
बिना टीकाकरण सर्टिफिकेट बन गया
आजाद नगर के सुभाष गर्ग ने बताया कि उन्होंने सुबह ११ बजे वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुक किया था। अस्पताल जाने पर उन्हें टीका नहीं लगा। वह बिना टीका लगवाए घर पहुंच गया। अपराह्न 3 बजे वैक्सीनेशन साइट देखी तो बिना टीका लगवाए ही उनका वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड हो गया था।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.