>>: Digest for July 10, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

राज्यमंत्री चांदना ने जन सुनवाई में किया समस्याओं का निस्तारण
हिण्डोली. हिण्डोली विधायक एवं राज्यमंत्री अशोक चांदना ने गुरुवार को ग्राम पंचायत देवजी का थाना व विजयगढ़ के एक दर्जन गांवों में जाकर लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों से निस्तारण करवाया। दोपहर डेढ़ बजे राज्यमंत्री चांदना ग्राम विजयगढ़ पहुंचे। जहां पर कांग्रेस नेता प्रताप मीणा की प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम में आसपास से बड़ी संख्या में गुर्जर व मीणा समुदाय के लोग मौजूद रहे। उसके बाद राज्यमंत्री चांदना ने ग्राम पंचायत परिसर में जनसुनवाई की। उसके बाद ऊंचा का झोपड़ा, विजयगढ़ चौराहा, देवजी का थाना, भीलों का झोपड़ा, बिशनपुरा, भैरूपुरा, फतेहगढ़, फालेंडा, लादू का बड़ा में भी गए, जहां पर ग्रामीणों की समस्याएं पूछी एवं उनका समाधान करवाया। इस दौरान जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, उप जिला प्रमुख बंसी लाल मीणा, बालू राम मीणा, मोती लाल हूण, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश शर्मा, लेखराज मीणा, प्रेमचंद , कैलाश मीणा, मनोहर मीणा, रामेश्वर धगाल सहित कई मौजूद रहे।

बूंदी. सिलोर स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन शीलोदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र में गुरुवार को मुनि पुगंव सुधासागर महाराज का मंगल प्रवेश हुआ। संघ में मुनि महासागर महाराज, मुनि निष्कम्प सागर, क्षुल्लक गम्भीर सागर महाराज, क्षुल्लक धैर्य सागर महाराज शामिल रहे। सुबह संघ का शोभायात्रा के साथ मंगल प्रवेश कराया गया।
मुनि संघ ने बूंदी के बायपास से विहार किया तो बड़ी संख्या में अगवानी करने भक्त पहुंचे। भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई। सैकड़ों भक्त मुनि संघ के साथ पदविहार करते हुए आगे बढ़ा। तीर्थ पर पहुंचने से दो किलोमीटर पहले से जुलूस के रूप में मुनि संघ को प्रवेश कराया गया। शोभायात्रा में आगे आगे बैंड-बाजे, उनके पीछे उत्साह से भरे शीलोदय नव युवक मंडल, इसके बाद महिला मंडल बूंदी का दिव्य घोष बज रहा था। इसके बाद पूजन मंडल, महिला महासमिति का दिव्य घोस शोभायात्रा का हिस्सा बने। समाज जनों के मध्य मुनि संघ चल रहा था। जय-जय करो और अहिंसा के घोष के साथ मुनि संघ का तीर्थ क्षेत्र में प्रवेश हुआ। जहां शोभायात्रा धर्मसभा में तब्दील हो गई। धर्मसभा में आचार्य विद्या सागर महाराज के चित्र का अनावरण चमलेश्वर कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश कासलीवाल, अमोलक चंद मांडलगढ़ ने किया। दीप प्रज्वलन कमेटी के अध्यक्ष टीकम जैन, महामंत्री सुनील जैन, सह निर्देशक महेन्द्र जैन, नरेन्द्र जैन, अशोक जैन ने किया।
धर्मसभा में मुनि पुंगव सुधासागर महाराज ने कहा कि पाप किया है तो मैं सजा भोगुंगा, अपनी जिंदगी में किसी दिन को बुरा मत कहना। कोसना मत, तुम्हारी जिंदगी में कितना ही बुरा वक्त आ जाए तो कोसना मत। इस शीलोदय की इस भूमि ने कैसे-कैसे दिन देखे हैं अब इसका फिर से भाग्य जागा है। महापुरुष काल की कठपुतली बनकर नहीं चलते, वे जो चलते हैं वही काल बन जाता है। सारे लोग अमावस्या को बुरा मानते हैं, महावीर ने काली अमावस्या को पवित्र और पूज्य बना दिया। कभी भी अपनी जिंदगी में भाग्य का मत खाना। पुरुषार्थ करके कमाकर खाना।
मुनिश्री ने कहा कि जो महिमा शास्त्रों में मनुष्य की गाई है, क्या कभी फिलिग हुई कि मैं वही हूं मेरा मुख श्रेष्ठ है कि कभी कटु वचन नहीं निकालते। जीवन में बहुत सारी विचार धाराये होती हैं। कुछ लोग अपने जीवन को जीकर निकाल देते हैं। यहां कहा कि बूंदी में आपका घर और शीलोदय तीर्थ का काम नहीं रुकना चाहिए।

महंगाई के खिलाफ फूटा आक्रोश, सड़क रोकी
किसान संघर्ष समिति ने बूंदी में किया विरोध प्रदर्शन
बूंदी. किसान संघर्ष समिति ने महंगाई के खिलाफ गुरुवार को यहां कोटा रोड पर विरोध प्रदर्शन किया।
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष संदीप पुरोहित के नेतृत्व में पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस, खाद्य तेल की कीमतों में वृद्धि को लेकर बड़ी संख्या में किसान जुटे। पुरोहित ने बताया कि आमजन जहां एक तरफ कोरोना की मार को झेल रहा है वहीं दूसरी ओर बढ़ती हुई महंगाई ने आमजन, किसानों, मजदूरों की कमर तोडकऱ रख दी है। पूरे देश का किसान एमएसपी पर गारंटी और तीनों कृषि बिलों की वापसी को लेकर 8 महीने से आंदोलन कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार अपने तानाशाही रवैया को लेकर बैठी है और आज तक किसानों की समस्या का कोई समाधान नहीं किया है। ऊपर से महंगाई की मार ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। केंद्र सरकार विफल हो चुकी है और प्रधानमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में महिलाओं ने भी बढ़ चढकऱ हिस्सा लिया। महिलाओं ने खाली गैस सिलेंडरों को रखकर सडक़ जामकर प्रदर्शन किया। उसके बाद किसान और महिलाएं रैली के रूप में जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचे यहां नारेबाजी कर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में किसान संघर्ष समिति के संरक्षक आनंदी लाल मीणा, बूंदी पंचायत समिति सरपंच संघ के अध्यक्ष सुरेश मीणा, आदिवासी एकता मंच से चंदालाल भूरिया, किसान सभा बूंदी के अध्यक्ष बाबू लाल बैरवा, संगठन संयोजक कॉमरेड खलील खान, राजकुमार बैरवा, महिला अध्यक्ष रूपकला मीणा, केसरबाई, मंजू भील, बसंती भाई, कालीबाई, नंदू, किसान संघर्ष समिति प्रवक्ता आशुतोष शर्मा, राकेश मीणा आमली किसान संघर्ष समिति ब्लॉक अध्यक्ष नमाना, मोइनुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे।

कलक्टर मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता के अनुसार करें प्रमाण पत्र जारी
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा ने कहा: कोविड मृतकों के प्रमाण पत्र संवेदनशील होकर जारी करें
बूंदी. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा ने कोरोना पीडि़त परिवारों को मदद के लिए सरकार की मंशा अनुरूप जिला प्रशासन से संवेदनशील रुख रखने की मांग की। परिवारों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री की भावना से अवगत कराते हुए शर्मा ने कहा कि महामारी में अनाथ हुए बच्चों, विधवा महिलाओं को राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सामाजिक व शैक्षणिक संबल प्रदान करना सरकार का प्रमुख उद्देश्य है।
1 मार्च 2020 से अब तक कोरोना पीडि़तों की मृत्यु के फलस्वरूप माता-पिता की मृत्यु होने, पति की मृत्यु होने और उस विधवा महिला और नाबालिक बच्चों के भरण-पोषण करना इस योजना का मूल उद्देश्य है। जिला कलक्टर के प्रमाणन के आधार पर ही कोरोना से पीडि़त लोगों की मृत्यु होने वालों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान होगी।
कोरोना से मृत्यु का मूल आधार प्रमाण पत्र है। इस लिए जिला कलक्टर प्रमाण पत्र जारी करने से पहले राजकीय चिकित्सालय में भर्ती मरीजों की कोरोना वायरस से मृत्यु के प्रमाण पत्रों को जारी करते समय ध्यान रखना चाहिए कि व्यक्ति, महिला या दोनों कोरोना के उपचार के दौरान मरे हैं और उनका कोई अन्य टेस्ट नहीं हो पाया, उन्हें भी इसी श्रेणी में लेने का विचार किया जाना चाहिए।
इसी प्रकार नगर निकायों की ओर से जिन व्यक्तियों को कोरोनावायरस काल में जलाया अथवा दफनाया गया है, उनका मृत्यु प्रमाण पत्र देने के समय विचार किया जाना आवश्यक है। क्योंकि लाभ केवल उन्हीं परिवारों को मिलेगा जिसमें दोनों पति-पत्नी की मृत्यु हो या पति की मौत के बाद पत्नी जिंदा हो। उसके अल्प व्यस्क बच्चे हैं। इस कारण संवेदनशील तरीके से मुख्यमंत्री की सोच के अनुसार उदारता पूर्वक निर्णय करना चाहिए।

पंचायत समिति साधारण सभा में उठे बिजली, पानी मनरेगा के मुद्दे
हिण्डोली. हिण्डोली पंचायत समिति की साधारण सभा में गुरुवार को जनप्रतिनिधियों ने बिजली-पानी, मनरेगा सहित अन्य मामले उठाएं। पंचायत समिति के चुनाव के बाद गुरुवार को जनप्रतिनिधियों की पहली बैठक थी। दोपहर 12 बजे प्रधान कृष्णा माहेश्वरी की अध्यक्षता में पंचायत समिति के सभागार में शुरू हुई। पहले सत्र में बिजली पानी की समस्याओं को त्वरित गति से हल करने के निर्देश दिए। उसके बाद जनप्रतिनिधियों ने समस्याओं की झड़ी लगा दी। ठीकरदा सरपंच रजनी सैनी, बड़ौदिया सरपंच राधेश्याम गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य अर्चना सिंह आदि ने बिजली-पानी की समस्याएं बताई। ग्राम पंचायत दबलाना सरपंच रणजीत सिंह, पंचायत समिति सदस्य गायत्री शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी मुद्दे उठाएं। बैठक में जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर ने कहा कि महिलाएं अपनी समस्याएं खुद उठाएं एवं उन्हें समाधान के लिए लगे रहे। बैठक में विकास अधिकारी राजकुमार सोनी ने वैक्सीनेशन के बारे में बताया। बैठक में उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने जनप्रतिनिधियों के परिजनों को नहीं बोलने के लिए कहा। इस बात काफी देर तक चर्चा होती रही। बाद मेंं उनकी समस्याओंं को बैठक में नहीं लिया।
कृषि महाविद्यालय को मिले चतरगंज कृषि फार्म
पंचायत समिति की बैठक में हिण्डोली में कृषि महाविद्यालय खोलने के बाद चतरगंज कृषि फार्म की भूमि को महाविद्यालय के लिए देने का मामला उठा। पंचायत समिति के विकास अधिकारी राजकुमार सोनी ने मामला सदन में रखा। पंचायत समिति सदस्यों ने वर्तमान डीएलसी की दोगुनी राशि पंचायत समिति में जमा करवाने पर फार्म देने की बात कही। उप प्रधान मोरपाल गुर्जर ने कृषि फार्म की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा। बैठक में उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक श्यामसुंदर विश्नोई, जल संसाधन विद्युत निगम निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों के सहायक अभियंता सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

जिला चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को सुधारो भाजपा का प्रतिनिधि मंडल प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से मिला
बूंदी. जिला चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर भाजपा का प्रतिनिधि मंडल प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर विजय से मिला। भाजपा नेता संजय लाठी, अमित निम्बार्क व लोकेश शर्मा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने 'अ' श्रेणी के चिकित्सालय पहुंचकर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को आड़े हाथों लिया और चिकित्सा व्यवस्थाओं की बदइंतजामियों पर कई सवाल उठाए। मातृ एवं शिशु रोग विभाग में रात्रिकालीन महिला चिकित्सक की ड्यूटी सुनिश्चित करने एवं दो नम्बर जांच केंद्र पर गर्भवती महिलाओं की जांच रसीद कटवाने की व्यवस्था शुरू कराने की मांग रखी। लाठी ने कहा कि इस भीषण गर्मी में राहत के लिए चिकित्सालय में वातानुकूलित व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने निरंकुश व लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर तत्काल प्रभाव से अनुशासनात्मक कार्रवाई कर उन्हें पाबंद करने को कहा। इस दौरान आकाश नायक, विकास शर्मा, मुकेश गुर्जर, कुलदीप गौतम आदि मौजूद रहे।

लोकसभा अध्यक्ष बिरला की प्रेरणा से जरूरतमंदों तक पहुंच रही सहायता
बूंदी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से कोरोना पीडि़त जरूरतमंद परिवारों को राशन किट भेंट कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिलाएंगे। बूंदी विधानसभा क्षेत्र में गरुवार इन परिवारों तक पहुंचे कार्यकर्ताओं ने इसके लिए आवश्यक जानकारी भी एकत्रित की।
कोरोना की दूसरी लहर में अपने प्रियजनों को खो चुके परिवारों से मिलने पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रबुद्धजनों को मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया था। बिरला ने कहा था कि प्रबुद्धजन और सामाजिक कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे परिवारों को चिह्नित करें और उनकी सहायता के इंतजाम करें।
उनकी प्रेरणा से इन दिनों संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सहायता अभियान चला रखा है। इसी के तहत गुरुवार को निर्मल मालव, नूपुर मालव, हरिसिंह नमाना आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बूंदी जिले के खटकड़, अजेता, रामपुरा, जखाना आदि गांवों में जरूरतमंद परिवारों को घर-घर जाकर राशन किट भेंट की। इस दौरान उन्होंने परिवारों को सामाजिक सहायता योजनाओं की जानकारी दी तथा उन्हें लाभान्वित करने के लिए सूचना भी ली।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.