>>: Digest for July 10, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

पोकरण. गत 10 दिनों से कस्बे के जैसलमेर रोड पर शक्तिस्थल के सामने 100 फीट ऊंचा झंडा लगाने को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच बुधवार देर रात कार्यकारी फर्म की ओर से झंडे का पोल, हाई मास्ट लाइट लगा दी गई तथा गुरुवार को फ्लड लाइटें लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया। हालांकि गुरुवार को किसी भी पक्ष की ओर से न तो कोई विरोध किया गया, न ही कोई ज्ञापन दिया गया, लेकिन चर्चाओं का बाजार गर्म रहने के साथ झंडे के पोल को देखने के लिए लोगों की आवाजाही अवश्य लगी रही। गौरतलब है कि नगरपालिका की ओर से 15 लाख रुपए की धनराशि खर्च कर शक्तिस्थल के सामने 100 फीट ऊंचा झंडा लगाने का निर्णय लिया गया। प्रशासक काल में स्थान तय करने के बाद टेंडर जारी किए गए और फर्म को कार्यादेश भी जारी कर दिया गया। 10 दिन पूर्व कार्य शुरू हो जाने पर भाजपा की ओर से इसका विरोध किया गया। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि नगरपालिका की ओर से सरकारी धनराशि खर्च कर विधायक के घर के आगे झंडा लगाया जा रहा है। उन्होंने झंडे के स्थान को परिवर्तित करने की मांग की। भाजपा के विरोध को देखते हुए कांग्रेस के नेता व जनप्रतिनिधि भी बुधवार को खुलकर सामने आ गए और उन्होंने भी ज्ञापन देकर झंडे को मुख्य मार्ग व शक्तिस्थल के आगे सही जगह पर लगाना बताते हुए स्थान परिवर्तित नहीं करने की मांग की।
पूरी रात चला कार्य, पोल व लाइट का कार्य पूर्ण
कस्बे में बुधवार को सुबह कांग्रेस व दोपहर बाद भाजपा नेताओं की ओर से जुलूस निकालने और ज्ञापन देने के दौर के बाद देर रात चर्चाएं चलती रही। सियासी गलियारों में गर्माहट बढऩे के साथ आमजन की रुचि भी इस झंडे में देखी गई। दूसरी तरफ कार्यकारी फर्म की ओर से फाउंडेशन का कार्य कुछ दिन पूर्व पूर्ण करने के बाद बुधवार की देर रात कार्य शुरू करते हुए झंडा लगाने के लिए 100 फीट ऊंचा पोल लगा दिया गया। साथ ही इसके पास रोशनी के लिए हाईमास्ट लाइटें भी लगाई गई। गुरुवार को फर्म की ओर से झंडे के लिए फ्लड लाइटें लगाने का कार्य भी पूर्ण किया गया। जब गुरुवार को सुबह इसकी जानकारी मिली, तो बड़ी संख्या में लोग यहां पोल व लाइटें देखने के लिए पहुंचे।
शीघ्र लगाया जाएगा तिरंगा
परमाणु परीक्षण के बाद शक्तिस्थल के रूप में विश्व स्तरीय पहचान बना चुके पोकरण कस्बे में राष्ट्र की आन, बान व शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराने लगेगा। यह तिरंगा जमीन से 100 फीट की ऊंचाई पर लगेगा, जो यहां आने वाले व जैसलमेर और बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले देसी, विदेसी पर्यटकों और रामदेवरा आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेगा। जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। कुछ ही दिनों में पोल पर तिरंगा लगने के बाद आगामी दिनों में इसका लोकार्पण किया जाएगा।

पोकरण. क्षेत्र के रामदेवरा गांव में गत दिनों एक व्यवसायी के साथ हुई 95 लाख रुपए की ठगी के आरोप में गिरफ्तार दो भाइयों से पुलिस ने ठगी की राशि 23 लाख रुपए बरामद की। गौरतलब है कि गत तीन जुलाई को रामदेवरा निवासी सुखदेव खत्री पुत्र मोहनलाल खत्री ने रिपोर्ट पेश कर बताया था कि गुजरात के सूरत शहर निवासी मुकेश भाई व दिलीप भाई पुत्र त्रिकमभाई पटेल ने उसे 10 करोड़ रुपए का ऋण देने का झांसा देकर 10 प्रतिशत राशि अग्रिम रूप से जमा करवाने का कहकर करीब 95 लाख रुपए अपने खातों में जमा करवाकर उसके साथ ठगी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर ठगी के आरोप में दोनों भाइयों मुकेश भाई व दिलीप भाई को सोमवार को गिरफ्तार किया था। जिन्हें मंगलवार को न्यायालय में पेश करने पर तीन दिन तक पुलिस अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए गए थे। जिस पर रामदेवरा पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सूरत शहर जाकर जांच की तथा उनके बैंक खाते खंगाले।
23 लाख रुपए किए बरामद
रामदेवरा थानाधिकारी विशनसिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ.अजयसिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा के निर्देशानुसार उनके नेतृत्व में हेड कांस्टेबल नारायणसिंह, कांस्टेबल दिलीपसिंह, बद्रीनारायण, धीरेन्द्रसिंह, मांगीलाल, साइबल सैल के भीमरावसिंह के सहयोग से बुधवार को दिनभर सूरत शहर में आरोपियों के परिवारजनों व रिश्तेदारों से पूछताछ की तथा उनके बैंक खाते खंगाले। इस दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों से ठगी की 23 लाख रुपए की राशि भी बरामद की। उन्होंने बताया कि शेष राशि की बरामदगी के प्रयास व मामले की अग्रिम जांच जारी है।
न्यायालय ने किया जेसी
थानाधिकारी ने बताया कि तीन दिन की पुलिस अभिरक्षा अवधि पूरी होने पर आरोपी मुकेश भाई व दिलीप भाई को गुरुवार को पुन: न्यायालय में पेश किया गया। यहां न्यायालय ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए गए।

पोकरण. भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने बुधवार शाम राजमथाई क्षेत्र के सुभाषनगर गांव का दौरा कर ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की तथा संगठन के मुद्दों पर चर्चा की। भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा, जिला महामंत्री सुशील व्यास व सवाईसिंह गोगली बुधवार शाम सुभाषनगर गांव पहुंचे। यहां पहुंचने पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष व समाजसेवी खीमाराम सुथार ने उनका साफा पहनाकर व शॉॅल ओढ़ाकर स्वागत व अभिनंदन किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष शारदा ने संगठन के कार्यों, गतिविधियों की जानकारी दी तथा संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुथार ने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं को योजनाओं का प्रचार प्रसार कर आमजन को लाभ दिलाने के लिए कार्य व प्रचार प्रसार करना चाहिए। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर शीघ्र ही प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन सुपुर्द किए जाएंगे तथा समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर आंदोलन भी किया जाएगा। जिला मंत्री मदनसिंह राजमथाई ने राज्य सरकार की विफलताओं को आमजन तक पहुंचाने व जरुरत पडऩे पर सरकार के विरुद्ध आवाज बुलंद करने की बात कही। उन्होंने क्षेत्र की संगठनात्क स्थिति से अवगत करवाते हुए पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य जितेन्द्र सुथार, अर्जुनराम ओड, पेमाराम सुथार, इन्द्रलाल, तेजाराम, जसवंत सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मोहनगढ़ (जैसलमेर). सरहदी जैसलमेर जिले के नहरी क्षेत्र में कीटनाशक पीने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। औसतन हर दो दिन में एक व्यक्ति के कीटनाशक पीकर स्वास्थ्य बिगडऩे के मामले सामने आ रहे हैं। पाक सीमा से सटे जैसलमेर जिले में इंदिरा गांधी नहर के आने के बाद से मोहनगढ़ क्षेत्र में फसलों की बीजाई अधिक होने लगी है। अधिक उत्पादन लेने के लिए यूरिया या कीटनाशक का उपयोग भी बढ़ा है। नहरी क्षेत्र में लगभग हर घर में कीटनाशक व यूरिया आदि मिल ही जाता है। खेतों बीजाई करने से लेकर फसल के पकने तक कीटनाशकों का बहुत ही अधिक मात्रा में उपयोग किया जाता है। कीटनाशक के सेवन से तबीयत बिगडऩे पर मोहनगढ़ के अस्पताल में आए दिन कीटनाशक के सेवन करने के मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे है।
10 मामलों में अस्पताल जाने से पहले ही मौत
क्षेत्र में खेतों में फसलों का उत्पादन बढ़ाने व फसलों को विभिन्न रोगों से बचाने के लिए आए दिन यूरिया या कीटनाशकों का अधिक से उपयोग लिया जा रहा है। खेत में कीटनाशक का छिड़काव करते किसान व काश्तकार उनकी चपेट में आ जाते है। इसके साथ ही कई बार घर में आपसी कहासुनी होने, मानसिक परेशानी होनेए खेत में नुकसान होने, आस पड़ोस के लोगों की ओर से परेशान करने आदि कारणों से कीटनाशक का सेवन किया जा रहा है। पिछले ढाई साल में कीटनाषक सेवन करने के 243 से अधिक मामले सामने आए। इसके अलावा दस अधिक लोगों की अस्पताल पहुंचने से पहले अन्यत्र रैफर करने के दौरान उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। वर्ष 2019 में 87, 2020 में 111 व 28 जून 2021 तक 42 जने कीटनाशक पीने के बाद उपचार के लिए मोहनगढ़ के अस्पताल पहुंचे। कीटनाशक के कई मामलों में अस्पताल भी नहीं पहुंच पाए।

एक्सपर्ट व्यू: उपयोग में सावधानी बरतना जरूरी
फसलों का उत्पादन अधिक से अधिक लेने के के प्रयास में कीटनाशकों का अंधाधुंध उपयोग किया जा रहा है। उसके अलावा घर में मामूली कहासुनी होने पर क्रोधवश कीटनाशक का सेवन किया जा रहा है। आमतौर पर कीटनाशक का सेवन करने पर कुछ सावधानी बरतनी जरूरी है। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी डॉ. केआर पंवार का कहना है कि कीटनाशक दो प्रकार के होते है। आर्गेनिक व नॉन आर्गेनिक जिसमें आर्गेनिक ज्यादा खतरनाक होता है। किसी भी व्यक्ति की ओर से कीटनाशक का सेवन किया जाता है तो उसे लगभग दो घंटे के भीतर नजदीकी अस्पताल लेकर जाना चाहिए। इसके साथ सेवन किए गए कीटनाशक की बोतल या डिब्बा भी लेकर जाना चाहिए। उसी के अनुसार उपचार किया जा सकेगा। कीटनाशक के सेवन के बाद कुछ खिलाया या पिलाया नहीं जाए। जितना हो सके उल्टी करवानी चाहिए। खून में जाने के बाद उपचार करना बहुत ही मुश्किल कार्य हो जाता है। इस संबंध में पेस्टीसाइड विक्रेता तरूण कुमार चांडक बताते हैं कि किसान अपने खेतों में फसलों को बचाने व अच्छा उत्पादन लेने के लिए कीटनाशक का उपयोग लेते है। अधिकांश कीटनाशक का प्रयोग फसलों को विभिन्न प्रकार के रोगों व कीटों से बचाव के लिए किया जाता है। ये सभी कीटनाषक मानव शरीर के लिए काफी खतरनाक है।

परेशान व्यक्ति कर रहे कीटनाशक का सेवन
कई बार घर में कहासुनी होने, मानसिक परेशानी होने, कर्ज से परेशान होनेए फसलों के खराब होने पर कीटनाशक का सेवन कर लेते है। मौत होने पर इस संबंध में पुलिस द्वारा मर्ग दर्ज किया जाता है। एसडीएम या तहसीलदार या कोई मजिस्ट्रेट की देखरेख पोस्ट मार्टम करवा कर रिपोर्ट पेश की जाती है। दूसरा कारण कोई परेशान करे, जबरदस्ती कीटनाशक पिलाकर मारने पर धारा 302 में मामला दर्ज होता है। इसके अलावा किसी से परेशान हो कर कोई कीटनाशक का सेवन कर लेता है और मौत होने पर धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज होता है।
-रेवंतसिंह सोलंकी, अधिवक्ता

पोकरण. क्षेत्र के रामदेवरा जाने वाले पोकरण-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 के किनारे सीमा सुरक्षा बल परिसर के सामने बबूल की झाडिय़ों में एक अज्ञात प्रौढ़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस के अनुसार गुरुवार को सुबह सूचना मिली कि पोकरण से रामदेवरा जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीएसएफ परिसर के सामने सड़क किनारे झाडिय़ों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है, जो पूरी तरह से क्षत विक्षत हो चुका है तथा सड़ांध मार रहा है। सूचना मिलने पर थानाप्रभारी धन्नाराम विश्रोई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया। थानाप्रभारी विश्रोई ने बताया कि नग्न अवस्था में मिले शव के पास कपड़े है तथा कुछ कपड़े जंगली पशुओं की ओर से फाड़ दिए गए है। शव दो से तीन दिन पुराना है तथा सड़ांध मार रहा है। जंगली पशुओं की ओर से शव को क्षत विक्षत कर दिए जाने के कारण पहचान करना मुश्किल हो रहा है।
डीवाईएसपी ने लिया जायजा, शव का किया अंतिम संस्कार
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ली और मौका मुआयना किया। थानाप्रभारी ने बताया कि शव सड़ गल जाने व बुरी तरह से सड़ांध मारने के कारण उसे शिनाख्तगी के लिए रख पाना मुश्किल हो रहा था। जिस पर गुरुवार को दोपहर बाद नगरपालिका के सहयोग से हिन्दु रीति रिवाज से शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।

पोकरण. क्षेत्र के नया सांकड़ा गांव में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में सामुदायिक उत्सव के तहत गुरुवार को गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षक स्नेहलता शर्मा, राष्ट्रीय पोषण मिशन के परियोजना सहायक इस्लामखां, एएनएम ममता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किरणकंवर, पिरामल स्वास्थ्य के ब्लॉक ट्रांसफोरमेशन अधिकारी अशोक पालीवाल उपस्थित रहे। गोद भराई कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षक स्नेहलता शर्मा ने माला पहनाकर, श्रीफल भेंटकर व गुड़ खिलाकर गोद भराई की रस्म अदा करवाई। उन्होंने कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अनुकूल व्यवहार करने, सरकार की गाइडलाइन की पालना करने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, भीड़ से दूर रहने, सैनेटाइजर का उपयोग करने, साबुन से बार-बार हाथ धोने की बात कही तथा गाइडलाइन को लेकर ग्रामीणों को जागरुक करने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकार व विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका प्रचार प्रसार करने व पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाने की बात कही। पिरामल स्वास्थ्य के अशोक पालीवाल ने गर्भवती महिलाओं को पूरी जांच करवाने, संस्थागत प्रसव करवाने, धात्री महिलाओं को छह माह तक शिशु को स्तनपान करवाने, छह माह के बाद ऊपरी आहार देने को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

जैसलमेर. दिव्यांगजन प्रमाण पत्र के लम्बित आवेदनों के प्रमाणीकरण के लिए जिले में पंचायत समिति वार विशेष जांच शिविर आयोजित होंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि फतेहगढ़ पंचायत समिति के लिए 10 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहगढ़, जैसलमेर पंचायत समिति के लिए 12 जुलाई को जवाहिर चिकित्सालय, भणियाणा पंचायत समिति के लिए 14 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भणियाणा, पोकरण पंचायत समिति के लिए 16 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोकरण, मोहनगढ़ पंचायत समिति के लिए 17 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनगढ़, नाचना पंचायत समिति के लिए 19 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाचना तथा सम पंचायत समिति के लिए 20 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सम में विशेष जांच शिविर आयोजित कर दिव्यांग जनों के लंबित प्रमाण पत्रों का निस्तारण किया जाएगा। शिविरों में लम्बित आवेदनों को निस्तारित करवाने के लिए अस्थि, ईएनटी व मानसिक रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकीय जांच करेंगे। पूर्व में ऑनलाइन आवेदन कर चुके आवेदक अपनी पंचायत समिति में आयोजित जांच शिविर में उपस्थित होकर अपनी चिकित्सकीय जांच करवा सकेंगे। डॉ. चौधरी ने बताया कि आयोजित शिविरों में ऑनलाइन संबंधी कार्य के लिए खंड स्तर से टीम भिजवाने के लिए खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

जैसलमेर. भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष अरुण पुरोहित के नेतृत्व में मंडल पदाधिकारियों एवं पार्षदों ने नगरपरिषद आयुक्त को जैसलमेर शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों एवं नाले नालियों को तत्काल दुरुस्त करवाने और पर्यटन स्थलों पर साफ -सफाई करवाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। मंडल अध्यक्ष अरुण पुरोहित ने बताया कि आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर को दिए ज्ञापन में अवगत कराया कि शहर में जुलाई माह के अंत में बरसात का मौसम आरंभ हो जाता है, साथ ही पर्यटकों का आना भी शुरू हो जाता। वर्तमान मे जैसलमेर नगर मे विभिन्न स्थानों पर सड़कंे क्षतिग्रस्त हो रखी है। गंदे पानी की निकासी व सीवरेज के नाले भी गंदगी से अटे पड़े है, जिससे राहगीरों को क्षतिग्रस्त सड़कों व जगह जगह गंदे पानी के फैलाव से चलने में कठिनाई होती है। समय रहते क्षतिग्रस्त सड़कें व नाले-नालियों की मरम्मत आवश्यक है। जैसलमेर नगर की कच्ची बस्तियो मे पेयजल आपूर्ति नियमित नहीं होने से कच्ची बस्ती निवासियों को भीषण गर्मी के मौसम मे पेयजल की भारी किल्लत हो रही है। प्रतिनिधि मंडल मे महामंत्री भवानीसिंह भाटी, जितेंद्र भूतड़ा, उपाध्यक्ष महिप भाटिया, सूजाराम ओड, मगन सेन, पार्षद नारायणसिंह, नरेंद्र गोयल, चरणसिंह, पुरखाराम, रिडमलसिंह, गोपाराम ओड, गजेंद्र सोलंकी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जैसलमेर. पेट्रोल, डीजल, दैनिक उपयोगी रसोई गैस, तेल एवं अन्य सामग्रियों में लगातार बढ़ोतरियों के विरुद्ध प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देषानुसार गुरुवार को जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की ओर से हस्ताक्षर अभियान शुरू कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जिला मुख्यालय जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में विधायक रूपाराम के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने हनुमान चौराहा स्थित पेट्रोल पम्प पर केन्द्रीय सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन किया। निवर्तमान जिलाध्यक्ष गोविन्द भार्गव ने बताया कि सुबह दस बजे से शुरू किए गए हस्ताक्षर अभियान में सैकड़ों लोगों ने बढ़ती कीमतों के विरोध में हस्ताक्षर कर विरोध दर्ज कराया। जिलापरिषद सदस्य अंजना मेघवाल एवं महिला कार्यकर्ताओं ने पेम्पलेट बांटकर बढ़ती कीमतों की ओर जनता का ध्यान आकर्षित किया। हस्ताक्षर अभियान में राणजी चौधरी, राधेश्याम कल्ला, उप जिला प्रमुख भूपेन्द्र बारूपाल, अशोक तंवर, सुमार खान, छोटू खां कंधारी, उम्मेदसिंह तंवर, बृजरतन छंगाणी, राजकुमार भाटिया, देवेन्द्र परिहार, कमलेश छंगाणी, उपेन्द्र आचार्य, गंगाराम गर्ग, शंकरलाल माली, जितेन्द्रसिंह सिसोदिया, आनंदसिंह, अरूणा, डलाराम, जैनाराम सत्याग्रही, अषोक बारूपाल, जयदीप चूरा, नागेष प्रजापत, रतनाराम भील, निर्मल रैयाणी, घनश्याम माली, शंकरसिंह करड़ा, दरिया कंवर, भगवानाराम भील, आनंद व्यास, चंचल व्यास, खेताराम बोहा, गोवर्धन राम, नारायण राम, सुरेश व्यास, धर्मेन्द्र आचार्य, अमरसिंह, तगाराम भील, घनष्याम भार्गव, गिरीश व्यास, अरविन्द व्यास, राजेन्द्र सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रवक्ता देवेन्द्र परिहार ने बताया कि आगामी दिनों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देषानुसार विभिन्न विरोध प्रदर्शनों का कार्यक्रम निरन्तर रहेगा।

जैसलमेर. शहर के राजकीय किशनीदेवी मगनीराम मोहता बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सेवानिवृत एसोशिएट प्रोफेसर शिक्षाविद बाबूलाल परिहार के आतिथ्य में विद्यालय को हराभरा रखने की शिक्षा विभाग की योजना गांधी वाटिका की शुरुआत की गई। इसके तहत बालिका स्कूल परिसर में कांटेदार जाली लगाकर वाटिका की बाउंड्री बनाई गई। ताकि वाटिका के पौधे सुरक्षित रह सके। प्रधानाचार्य सरोज गर्ग ने प्रयोगशाला सहायक सुरेंद्र सिंह को वाटिका संरक्षक घोषित किया।
राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के प्रदेश मंत्री प्रकाश विश्नोई ने बताया कि राजस्थान सरकार नए विद्यालय को हरा-भरा और फलदार पौधों से सुसज्जित करने के उद्देश्य से शहरी विद्यालय में गांधी वाटिका और ग्रामीण विद्यालय में बापू मन लगाने के निर्देश विद्यालयों को दिए। विभागीय निर्देशानुसार 26 सितंबर और 26 नवंबर को पर्यावरण संरक्षण दिवस पर इस वाटिका में छात्र छात्राओं के बीच प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी और इन फलदार पौधों को लेकर के समीक्षा की जाएगी। विद्यालय के प्रवेश प्रभारी निशा और अंजलि भाटी ने बताया कि प्रवेश लेने प्रत्येक बालिकाओं को एक-एक पौधा गोद दिया जाएगा, जिसमे प्रत्येक पौधे पर लगी पट्टिका पर पौधे का बायोलॉजिकल नाम और छात्रा का नाम अंकित होगा। शिक्षाविद बाबूलाल परिहार ने बताया कि कोई फलदार पौधा पूरी तरह नहीं उग पाता है तो उसकी जगह तुरंत दूसरा पौधा लगाया जाना चाहिए।

मोहनगढ़. नहर में डूबी दूसरी बालिका का शव भी गुरुवार को निकाल लिया गया। नहरी क्षेत्र में जीरो आरडी के पास इंदिरा गांधी नहर की मुख्य नहर की 1456 आरडी पर नहर पानी पीने उतरी दो बालिकाएं बुधवार की दोपहर को नहर में डूब गई थी। जिसमें एक बालिका का शव ग्रामीणों के सहयोग से नहर से निकाल दिया था। दूसरी बालिका को ढ़ूंढऩे के लिए काफी प्रयास किए गए। पुलिस के सहयोग से ग्रामीणोंए जैसलमेर से आई आपदा बचाव दल के सदस्यों द्वारा नहर में तलाशी की गई। देर शाम तक बालिका शव बरामद नहीं हो पाया था, वहीं गुरूवार की सुबह नहर में ही बालिका का शव जीरो आरडी हेड से लगभग 25-30 मीटर पहले पानी के ऊपर आ गया। तब ग्रामीणों के सहयोग से बालिका के शव को बाहर निकाला गया।
जोधपुर से पहुंची एसडीआरएफ की टीम
बुधवार को दो बालिकाएं फातमा (10) व आसमा (11) नहर में पानी पीने के उतरने के दौरान रहर में डूब गई थी। आसमा का शव ग्रामीणों ने नहर से निकाल लिया था। पुलिस की ओर से कागजी कार्यवाही कर उसी समय परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया था। बुधवार को देर शाम तक नहर से दूसरी बालिका फातमा का शव बरामद नहीं हो पाया था। इस दौरान मौके पर नाचना वृत्ताधिकारी हुकमाराम विश्नोई, एसडीएम जैसलमेर रमेश सीरवी पुनाडिय़ा, तहसीलदार जैसलमेर पुष्पेन्द्र पांचल, उपनिरीक्षक अशोक कुमार मौजूद रहे। दूसरी बालिका की तलाश के लिए जोधपुर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। गुरूवार की सुबह मोहनगढ़ पहुंची। लगभग छ: बजे के करीब एसडीआरएफ की टीमए प्रषासनिक व पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जहां पर ग्रामीणों ने में पानी के ऊपर आए बालिका के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस के पहुंचने पर आवश्यक कार्यवाही कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ लगी रही।

जैसलमेर. जिलापरिषद की विशेष साधारण सभा की बैठक के हंगामेदार रहने की संभावना पहले ही जताई जा रही थी और हुआ भी यही। जिलापरिषद चुनावों में कांग्रेस के दो पक्षों का विवाद भी बातों के बीच विवादों के रूप में सामने आया। बैठक में जैसलमेर विधायक रुपाराम धनदेव की भी मौजूदगी रही। बैठक शुरू होने के कुछ ही देर में पंचायतराज की योजनाओं के कार्यों के वितरण को लेकर असंतोष के स्वर मुखर हुए। विधायक ने तर्क दिया कि सरकार के प्रतिनिधि होने के नाते विधायक की सिफारिश पर 15 प्रतिशत काम मिलने ही चाहिए। टीएफसी-एसएफसी योजनाओं में 7 करोड़ का बजट आवंटित किया गया, जबकि उनकी जानकारी में महज तीन करोड़ का बजट ही लाया गया। इसी तरह जिलापरिषद की मौजूदा सदस्य व जिला प्रमुख रह चुकी अंजना मेघवाल आवंटित किश्तों में जनप्रतिनिधियों की मंजूरी नहीं लेने का सवाल उठाया। भाजपा के निर्वाचित जिला प्रमुख प्रतापसिंह और सीइओ जिला परिषद नारायणसिंह चारण ने साफ कर दिया कि टीएफसी-एसएफसी के कार्यों के बजट आवंटन में किसी भी तरह की राजनीति नहीं हुई है और क्षेत्र की उपेक्षा करने जैसी कोई बात सही नहींं है। जैसा नियमों में हैं, उसकी आधार पर योजनाओं की किश्तें जारी की गई है।
सीइओ के पक्ष में उतरे फकीर
बैठक के दौरान जहां किश्तें जारी करने को लेकर आरोंपों और तर्क-वितर्क का दौर लता रहा तो इस बीच जिलापरिषद सदस्य और जिला प्रमुख रह चुके अब्दुला फकीर जिला परिषद की कार्यवाही को निष्पक्ष और पारदर्शी बताते हुए सीइओ के पक्ष में उतरे। उन्होंने कहा कि जिले में नरेगा कार्यों की स्वीकृति में पारदर्शिता लाने एवं भ्रष्टाचार रोकने के लिए सीईओ चारण अच्छे प्रयास कर रहे है।
इनकी रही भागीदारी
जैसलमेर. जिलापरिषद की विशेष साधारण सभा की बैठक गुरुवार को जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिलापरिषद सदस्य, प्रधान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अर्चना व्यास सहित जिला परिषद के अधिकारी, विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे। इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा सहित ग्रामीण विकास की अन्य योजनाओं पर चर्चा हुई और स्वीकृत कार्यों का अनुमोदन किया गया। बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत 79192.71 लाख रुपए धनराशि के 13 हजार 044 कार्यों से संबंधित वर्ष 2021.22 के पूरक प्लान का अनुमोदन किया गया। जिलाप्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी ने बैठक में बताया कि जिला परिषद सदस्यों की मंशा के अनुरूप ग्रामीण विकास गतिविधियों और विकास योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाएगा। उप जिलाप्रमुख डॉ. बीके बारूपाल ने सभी प्रकार की सूचनाओं से सभी जिला परिषद सदस्यों को पूर्व में अवगत करानेए समय पर अनुमोदन करने आदि के बारे में विचार रखे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के पूरक प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

जैसलमेर. सशक्त दस्त नियंत्रण कार्यक्रम का विधिवत आगाज जिला मुख्यालय के छप्पर पाडा स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र में गुरुवार को किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने 5 वर्ष तक की आयु वर्ग के उपस्थित बच्चों को ओआरएस के पैकेट्स का नि:शुल्क वितरण कर सशक्त दस्त नियंत्रण कार्यक्रम का आगाज किया। उन्होंने दस्त नियंत्रण कार्यक्रम के उद्देश्य, महत्व एवं की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम अजयसिंह कडवासरा व एनयूएचएम के विजयसिंह भी उपस्थित थे।
डॉ. चौधरी ने बताया कि आगामी 6 अगस्त तक चलने वाले दस्त नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आशा सहयोगिनीयो की ओर से ओआरएस वितरण तथा दस्त संबंधी जागरूकता के बारे में गहन चर्चा संबंधी गतिविधियों का आयोजन होगा।
टीकाकरण सत्रों का भी निरीक्षण
इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चौधरी की ओर से शहरी क्षेत्र में एमसीएचएन दिवस पर आयोजित टीकाकरण सत्रों का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया। जिले भर में गुरूवार को आयोजित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर टीकाकरण स्थलों पर सशक्त दस्त नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 5 वर्ष तक की आयु वर्ग के उपस्थित बच्चों को ओआरएस के पैकेट्स का नि: शुल्क वितरण किया गया। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, परिवार कल्याण डॉ. आरपी गर्ग व जिला आशा समन्वयक देवराज की ओर से आंगनवाड़ी केन्द्र जोधा, पीएचसी देवीकोट, सांगड़ व भाखरानी तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एनएचएम अजयसिंह कड़वासरा व जिला मूल्यांकन एवं निगरानी अधिकारी पवन शर्मा ने चूंधी में आयोजित सशक्त दस्त नियंत्रण कार्यक्रम व एमसीएचएन दिवस की गतिविधियों का निरीक्षण किया। डॉ. गर्ग ने बताया कि सशक्त दस्त नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला चिकित्सालय, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओआरएस एवं जिंक कार्नर की स्थापना की गई है और कार्यक्रम के तहत आशाओं की ओर से घर-घर जाकर दस्त एवं निर्जलीकरण सम्बन्धित जागरूकता लाने, 5 वर्ष तक के बच्चों के घरों में ओआरएस के पैकेट वितरित करने, शिशुओं एवं बच्चो को पोषण से सम्बन्धित जानकारी एवं परामर्श देने, दस्त एवं निर्जलीकरण से सम्बन्धित जानकारी एवं परामर्श देने संबंधी कार्य आगामी 6 अगस्त तक होंगे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.