>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
किसानों पर दोहरा कहर... बादल रूठे, कीड़े का फसलों पर हमला Friday 09 July 2021 05:59 AM UTC+00 रबी की फसल बगैर किसी फिक्र के ले चुके किसानों का खरीफ का दौर चिंता में पड़ गया है। एक तो बरसात ने अब तक धोखा ही दिया है। किसान खेतों में खाद-बीज, बुवाई और मेहनत को दांव पर लगा चुक हैं, मगर आसमान पूरी तरह साफ है... चिंताओं के बादल छाए हुए हैं। खेतों में बीज कौंपल बनकर पनपे और अब पौध बनने का समय आया है तो कीड़ों का प्रकोप उसके खात्मे को आमादा है। जहां कीड़ा नहीं लगा है, वहां फसल पानी की कमी से मुरझाने लगी है। तमाम तरह की चिंताओं से घिरे किसान बार-बार भगवान से रहम की गुहार लगा रहे हैं।
फॉल आर्मीवर्म : अण्डे से निकलते ही चट करने लगा फसल पहला दल : गत 2 जुलाई को कृषि उप निदेशक भूपेन्द्रसिंह राठौड़, परियोजना निदेशक आत्मा गोपालकृष्ण शर्मा, डॉ. मनिराम चौधरी, सहायक निदेशक हेमराज मीणा, डॉ. बीएन नंदी, पंकज पलिया एवं अन्य कृषि अधिकारियों ने देवगढ़ क्षेत्र के सेलागुड़ा, कुंवाथल, टेगी, देवगढ़ दौलपुरा, आंजना, लसानी, सोपरी गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान मक्का एवं अन्य फसलों में इस कीट का प्रकोप मिला। फॉल आर्मीवर्म को जानें तीन साल पहले आया भारत में कृषि वैज्ञानिकों की सलाह : किसान करें ये उपाय --- गरज-बरस प्यासी धरती को फिर पानी दे... जिलेभर में बारिश आंकड़ों में (मिलीमीटर) खाद-बीज के दांव पर लगे करोड़ों रुपए जिले में जून में हुई बुवाई |
डेढ़ महीने से खुद के जिन्दा होने की सफाई दे रहा रतनलाल Friday 09 July 2021 06:12 AM UTC+00 राजसमंद/कुंवारिया. फरारा गांव का एक 40 वर्षीय व्यक्ति चिकित्सा विभाग की एक छोटी सी गलती की सजा भुगत रहा है। चिकित्सा विभाग ने अपने रिकॉर्ड में उसकी कोरोना से मौत होना मान लिया। डेढ़ महीने से उसके पास कई विभागों से बार-बार फोन आ रहे हैं, जिनके जवाब में अपनी मौत नहीं होने की सफाई देते-देते वह परेशान हो चुका है। वह अब गुस्से में भी है, लेकिन करे तो क्या करे। मई के तीसरे सप्ताह से आने लगे फोन मैं परेशान, फोन भी साथ रखना पड़ता है मुझे गत डेढ़ माह में अनेकों बार फोन आ चुके हैं। सभी को मैंने यही कहा कि मैं अभी जिंदा हूं। चिकित्सा विभाग को अपनी रिपोर्ट में सुधार कर लेना चाहिए। मैं परेशान हो चुका हूं। कोरोना संक्रमण से मरे लोगों की सूची मोबाइल पर आई। उसमें एक स्थानीय युवक का नाम भी था, जिस पर पंचायत क्षेत्र के कार्मिकों के माध्यम से पुष्टि कराई गई। हमने पंचायत समिति, राजसमंद के अधिकारियों को भी अवगत कराया है। जिस चिकित्सालय में मृत्यु हुई है, वहां से मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर ही सूची में नाम शामिल किए जाते हैं। संबंधित चिकित्सालय प्रबंधन ही कुछ बता सकता है। |
रविवार को बंद रहेंगे श्रीनाथजी के दर्शन Friday 09 July 2021 06:23 AM UTC+00 नाथद्वारा. आराध्य प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन प्रत्येक रविवार को नहीं खुलेंगे। उधर, गुरुवार को खुले चार झांकियों के दर्शन में भी दर्शनार्थियों की आवाजाही रही। हालांकि, यह आवाजाही प्रथम दिन से कम थी। बाजार में रही चहल-पहल बुकिंग स्थगित |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |