>>: Digest for July 10, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

रबी की फसल बगैर किसी फिक्र के ले चुके किसानों का खरीफ का दौर चिंता में पड़ गया है। एक तो बरसात ने अब तक धोखा ही दिया है। किसान खेतों में खाद-बीज, बुवाई और मेहनत को दांव पर लगा चुक हैं, मगर आसमान पूरी तरह साफ है... चिंताओं के बादल छाए हुए हैं। खेतों में बीज कौंपल बनकर पनपे और अब पौध बनने का समय आया है तो कीड़ों का प्रकोप उसके खात्मे को आमादा है। जहां कीड़ा नहीं लगा है, वहां फसल पानी की कमी से मुरझाने लगी है। तमाम तरह की चिंताओं से घिरे किसान बार-बार भगवान से रहम की गुहार लगा रहे हैं।


फैक्ट फाइल.....
९०.५७ मिमी बारिश हुई है जून से अब तक राजसमंद जिले में
७१२ मिमी औसतन बरसात होती है जिले में वर्षाकाल में
27467 हैक्टेयर में बोया गया है केवल मक्का
4137 हैक्टेयर में दूसरी सबसे बड़ी बुवाई ज्वार की

फॉल आर्मीवर्म : अण्डे से निकलते ही चट करने लगा फसल
कुंवारिया/लसानी. खेतों में पनपने के लिए संघर्ष कर रहीं फसलों पर फॉल आर्मीवर्म नामक कीड़े ने हमला बोल दिया है। अमरीका में मक्का व अन्य फसलों पर पाए जाने वाला यह कीड़ा राजसमंद जिले के अधिकांश इलाकों में पसरने की आशंका है। इसे लेकर कृषि विभाग के कान खड़े हो गए हैं।
इस कीड़े का छोटा लार्वा पौधों की पत्तियों को खुरचकर खाता है, जिससे पत्तियों पर सफेद धारियां या निशान दिखाई देने लगते हैं। जैसे-जैसे लार्वा बड़ा होता जाता है, पौधों की ऊपरी पत्तियों को खा जाता है। बड़ा होने के बाद मक्का के गाले में घुसकर पत्तियां खाता रहता है। पत्तियों पर बड़े-बड़े छिद्र गोल व लंबे आकार में एक ही कतार के रूप में नजर आते हैं। पौधे के सभी भागों पर यह कीट मौजूद रहता है।
इधर, चिंतित कृषि विभाग ने सर्वे के लिए विभिन्न दलों का गठन कर उन्हें फील्ड में रवाना कर दिया है। किसानों ने बताया कि फसलों पर कीड़ा लगने की सूचना कृषि विभाग को दी गई। इसके बाद कृषि विभाग ने कीट व्याधि सर्वे के लिए दो दलों का गठन किया।

पहला दल : गत 2 जुलाई को कृषि उप निदेशक भूपेन्द्रसिंह राठौड़, परियोजना निदेशक आत्मा गोपालकृष्ण शर्मा, डॉ. मनिराम चौधरी, सहायक निदेशक हेमराज मीणा, डॉ. बीएन नंदी, पंकज पलिया एवं अन्य कृषि अधिकारियों ने देवगढ़ क्षेत्र के सेलागुड़ा, कुंवाथल, टेगी, देवगढ़ दौलपुरा, आंजना, लसानी, सोपरी गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान मक्का एवं अन्य फसलों में इस कीट का प्रकोप मिला।
दूसरा दल : 3 जुलाई को उप निदेशक राठौड़, हरिओम सिंह राणा सहायक निदेशक, कृषि अधिकारी संतोष दूरिया, डॉ. चौधरी एवं सहायक कृषि अधिकारियों के दल ने नेड़च, घोड़च, नेगडिय़ा, देलवाड़ा, कालिवास, बिलोता, शिशवी, लालमादड़ी क्षेत्र का दौरा कर सर्वे किया। कृषि विभाग ने निरीक्षण के बाद माना कि क्षेत्र में मक्का फसल में फॉल आर्मीवर्म नामक कीट का प्रकोप पाया गया है।

फॉल आर्मीवर्म को जानें
आमतौर पर यह कीट अमरीका में मक्का की फसल में पाया जाता है। इसका वैज्ञानिक नाम स्पोडोप्टेरा फ्रुजीपरडा है। सन् 2015 में यह कीट अमरीका के अलावा कहीं पर नहीं था। जनवरी, 2016 में पश्चिमी अफ्रीका में पहुंचा और 2018 के अंत तक 54 अफ्रीकी देशों में से 48 देशों में फैल गया। अब यह भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, थाईलैंड, यमन में भी फैल चुका है।

तीन साल पहले आया भारत में
भारत में मई, 2018 में पहली बार कर्नाटक में मक्का की फसल में यह कीट देखा गया। इसके बाद अन्य राज्यों में फैला। उसी साल राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर जिले में भी यह सर्वे में पाया गया। किसानों ने बताया कि अंकुरित फसल में ही यह कीट आसानी से दिखाई देने लगा है। यह पौधे की वृद्धि को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है। मुख्य रूप से मक्का एवं ज्वार की फसल को अधिक प्रभावित करता है। कीट में वयस्क मादा 50 से 200 तक अंडे एक गुच्छे में देती है और उन्हें ढक देती है। मादा अपने जीवन काल में 7 से 21 दिन में ऐसे 10 गुच्छे दे सकती है। यानि एक मादा में १७०० से 2000 अंडे देने की क्षमता होती है। यह अंडे 3 से 4 दिन में फूट जाते हैं, जिनसे लार्वा निकलते हैं। लारवल पीरियड 14 से 22 दिन होता है। प्यूपल पीरियड 7 से 13 दिन का होता है। इस कीट का जीवन चक्र 30 से 61 दिन का होता है। एक साल में कई पीढिय़ां गुजर जाती हैं।

कृषि वैज्ञानिकों की सलाह : किसान करें ये उपाय
- इमोमेक्टिन बेन्जोएट 5 प्रतिशत एसजी 200 ग्राम 500 लीटर पानी में घोल कर प्रति हैक्टेयर की दर से छिड़काव करें।
- बारीक रेत या राख का मक्का के पौटेे पर भुरकाव करने के साथ समय पर निराई-गुड़ाई एवं संतुलित उर्वरक का उपयोग करें।
- बरानी कृषि अनुसंधान केन्द्र, भीलवाड़ा के डॉ. ललित छाता के मुताबिक उड़द, मूंग व कपास फसल में वायरल रोगों की संभावना पर इमिडाम्लोमिड 0.5 मि.ली. प्रति 1 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।

---
फॉल आर्मीवर्म कीट का प्रकोप देखने अधिकांश जगह दिख रहा है। हमारी टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में गहनता से निरीक्षण किया है। अभी प्रारम्भिक अवस्था है। सभी कृषि पर्यवेक्षकों को कीट से बचाव के लिए किसानों को जागरुक करने को कहा है।
भूपेन्द्रसिंह राठौड़, उपनिदेशक, कृषि विभाग, राजसमंद

गरज-बरस प्यासी धरती को फिर पानी दे...
- जिलेभर में 1 जून से अब तक चार इंच से भी कम बरसात
- औसतन एक दिन में 3 एमएम बरसात भी नहीं
राजसमंद. जिले में इस बार मॉनसून की जैसी दस्तक हुई, वैसी बारिश नहीं हुई। बादल मॉनसून के आते ही खूब गरजे, दो दिन बरसे भी, लेकिन उनके बाद घटाएं ऐसी ओझल हुईं कि फुहारों तक से महरूम हैं। बारिश नहीं होने से जलाश तो खाली पड़े ही हैं, किसानों की अन्न उपजाने की उम्मीदें भी सूखती जा रही हैं।
खेतों में खड़ी फसलें अब मुरझाने लगी हैं। जिलेभर में अभी भी 40 प्रतिशत बुवाई होना बाकी है। जो फसलें बो दी गईं, उन्हें भी बचाने के लिए अब किसानों को संघर्ष करना पड़ रहा है। खेतों की नमी भी सूख चुकी है। जहां कुंओं और आसपास के जलाशयों में पानी उपलब्ध हैं, वहां से किसान पानी लाकर सिंचाई करने पर मजबूर हैं। खरीफ फसलों के लिए आमतौर पर किसान बारिश पर ही निर्भर रहते हैं, चूंकि गर्मी में जलाशयों का पानी भी सूख चुका है। इस वर्षाकाल में अब तक केवल 91 मिलीमीटर औसतन बारिश जिले में हुई है। एक जून से अब तक 38 दिनों में औसतन हर दिन तीन एएमएम से भी कम पानी गिरा है।

जिलेभर में बारिश आंकड़ों में (मिलीमीटर)
केन्द्र 10 साल का औसत 2020 1 जून-8 जुलाई 1 जन. से अब तक
आमेट ६२८ ७५० ७४ १९८
भीम ६६० ६३८ ३९ १३५
देवगढ़ ७१९ ५६६ ११० १८३
कुम्भलगढ़ ७९२ ६८४ ७२ १६५
नाथद्वारा ७१४ ८१६ १२२ १९६
राजसमंद ७६५ ७२० ९५ २१४
रेलमगरा ७०९ ७१६ १२२ २०७
औसत ७१२ ६९९ ९०.५७ १८५.४२

खाद-बीज के दांव पर लगे करोड़ों रुपए
राजसमंद. जिले में किसानों के करोड़ों रुपए दांव पर लगे हुए हैं। पहले खेतों में खाद डाला। बरसात होने पर इधर-उधर से खरीदकर बीज जुटाया। बुवाई की और अब निराई-गुड़ाई का काम चल रहा है, लेकिन बारिश नहीं होने से पौधों पर शामत आ गई है। जिलेभर में अब तक लक्ष्य के मुकाबले करीब 60 प्रतिशत बुवाई ही हुई है। जुलाई में बरसात न के बराबर होने से नई बुवाई नहीं की जा रही है। किसान पहले से बोई गई फसल के ही खराब होने की चिंता में डृबे हुए हैं।

जिले में जून में हुई बुवाई
फसल लक्ष्य बुवाई
ज्वार 10००० 4137
बाजरा 300 191
मक्का 65000 27467
मूंग 1000 754
उड़द 1000 719
मूंगफली 1000 325
तिल 1000 136
गन्ना 200 153
कपास 5000 2137
ग्वार 3000 585
(बुवाई हैक्टेयर में)

राजसमंद/कुंवारिया. फरारा गांव का एक 40 वर्षीय व्यक्ति चिकित्सा विभाग की एक छोटी सी गलती की सजा भुगत रहा है। चिकित्सा विभाग ने अपने रिकॉर्ड में उसकी कोरोना से मौत होना मान लिया। डेढ़ महीने से उसके पास कई विभागों से बार-बार फोन आ रहे हैं, जिनके जवाब में अपनी मौत नहीं होने की सफाई देते-देते वह परेशान हो चुका है। वह अब गुस्से में भी है, लेकिन करे तो क्या करे।
हुआ यूं कि रतनलाल लोहार पुत्र मांगीलाल ने कोरोना होने की आशंका पर गत 15 अप्रेल को आरके जिला चिकित्सालय में कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया। उसकी रिपोर्ट 16 अप्रेल को पॉजिटिव आई। फिर रतनलाल ने फरारा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र से कोरोना दवा का किट लिया और होम आइसोलशन हो गए। 27 अप्रेल को फिर कोरोना जांच का सैंपल दिया, जिसकी 29 अप्रेल को नेगेटिव रिपोर्ट मिल गई। रतनलाल लौहार खुश था कि उसने कोरोना को मात दे दी। उसने अपना प्लम्बर का काम फिर से शुरू कर दिया।

मई के तीसरे सप्ताह से आने लगे फोन
रतनलाल को मई में जिला चिकित्सालय व कई सरकारी दफ्तरों से लगातार फोन आना शुरू हो गए। रतनलाल के फोन नम्बर पर बताया गया कि उसकी मौत हो चुकी है। रतनलाल ने हर कॉल पर सफाई देते हुए कहा कि साहब! मैं जिंदा हूं एवं स्वस्थ हूं। चिकित्सा विभाग ने कोरोना संक्रमण से हुई मृत्यु को लेकर जारी 62 लोगों की सूची में 29वां नाम रतनलाल लोहार निवासी फरारा लिख दिया। उसके कॉलम में मोबाइल नम्बर अंकित है तथा उम्र 35 वर्ष लिखी है। रतनलाल को 22 अपे्रल को आरके जिला चिकित्सालय में भर्ती होने, 27 को रिपोर्ट पॉजिटिव आने तथा 28 अप्रेल को मृत्यु होने का उल्लेख किया।

मैं परेशान, फोन भी साथ रखना पड़ता है
डेढ़ माह में चिकित्सालय, सरकारी विभागों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के अनगिनत फोन आ गए हैं। उसके परिवार में मां, पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां हैं, जो साथ रहते हैं। रतनलाल लगातार फोन आने से काफी परेशान है। परिवार के सदस्यों को इस बारे में अब तक इसलिए नहीं बताया है, क्योंकि वे भी परेशान होने लगेंगे। घर-परिवार के लोगों को इस परेशानी का पता नहीं चल जाए, इसलिए रतनलाल हमेशा फोन अपने साथ ही रखते हैं। जब भी फोन आता है, वह खुद ही इसकी सफाई देते हैं। फरारा के उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्साकर्मी, ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों को भी खुद के जिन्दा होने की बात कई बार बता चुके हैं।

मुझे गत डेढ़ माह में अनेकों बार फोन आ चुके हैं। सभी को मैंने यही कहा कि मैं अभी जिंदा हूं। चिकित्सा विभाग को अपनी रिपोर्ट में सुधार कर लेना चाहिए। मैं परेशान हो चुका हूं।
रतनलाल लोहार, निवासी फरारा

कोरोना संक्रमण से मरे लोगों की सूची मोबाइल पर आई। उसमें एक स्थानीय युवक का नाम भी था, जिस पर पंचायत क्षेत्र के कार्मिकों के माध्यम से पुष्टि कराई गई। हमने पंचायत समिति, राजसमंद के अधिकारियों को भी अवगत कराया है।
लाल सिंह झाला, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत, फरारा

जिस चिकित्सालय में मृत्यु हुई है, वहां से मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर ही सूची में नाम शामिल किए जाते हैं। संबंधित चिकित्सालय प्रबंधन ही कुछ बता सकता है।
डॉ. प्रकाशचन्द्र शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, राजसमंद

नाथद्वारा. आराध्य प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन प्रत्येक रविवार को नहीं खुलेंगे। उधर, गुरुवार को खुले चार झांकियों के दर्शन में भी दर्शनार्थियों की आवाजाही रही। हालांकि, यह आवाजाही प्रथम दिन से कम थी।
मंदिर मंडल के मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेन्द्र ओझा ने बताया कि प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन सरकार की धार्मिक स्थलों के लिए जारी गाइड-लाइन के अनुसार वीकेंड कफ्र्यू वाले रविवार को बंद रहेंगे। जबकि, सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन चार झांकियों मंगला, शृंगार, राजभोग एवं उत्थापन की झांकी के दर्शन खुलेंगे। इस बीच दो माह से भी अधिक लॉकडाउन के बाद बुधवार को दो झांकियों के दर्शन के बाद गुरुवार को श्रीजी प्रभु की चार झांकियों के दर्शन खुले।
मंगला की झांकी के दर्शन में कई श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। वहीं, शृंगार, राजभोग एवं अपरान्ह के समय उत्थापन की झांकी के दर्शन में भी श्रद्धालुओं की रेलमपेल अच्छी रही, परंतु यह प्रथम दिन की अपेक्षा कुछ कम रही।
प्रभु श्रीनाथजी के मनोरथ कराने वाले श्रद्धालुओं को टर्न स्टाइल मशीन यानि ट्राईपोड से होकर गुजरना पड़ता है। इसको लेकर पहले दिन दिक्कत रही, लेकिन दूसरे दिन मशीन पर किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आई। श्रद्धालुओं को जारी क्यूआर कोड को मशीन पर एक ही बार में स्कैन करने पर प्रवेश मिल गया। वहीं, इस मशीन के संचालित होने से अनाधिकृत रूप से इस मार्ग से कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर पा रहा है।

बाजार में रही चहल-पहल
श्रद्धालुओं की आवाजाही से शहर के बाजार में भी अब चहल- पहल बढऩे लगी है। वहीं कई श्रद्धालुओं के यहां पर रात्रि विश्राम करने से होटल, गेस्ट हाउस आदि में कमरों की बुकिंग भी होने लगी है।

बुकिंग स्थगित
मंदिर मंडल के द्वारा रविवार को प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन नहीं खोले जाने के निर्णय के बाद रविवार को कई श्रद्धालुओं ने अपने यहां आने को लेकर होटलों आदि में बुकिंग करा रखी थी, जिसको निरस्त करवाया गया। जबकि, कुछ श्रद्धालुओं ने अपने आने का कार्यक्रम शनिवार व रविवार की छुट्टी होने से रखा, परंतु रविवार को दर्शन नहीं होने से अब उनके द्वारा अगले दिनों में आने का कार्यक्रम भी बनाया जा रहा है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.