>>: Digest for July 11, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

उदयपुर. ट्रक में मादक पदार्थ तस्करी की सूचना पर जयपुर एसओजी से मिले संदेश पर उदयपुर जिलेभर में शुक्रवार सुबह नाकाबंदी करवाई गई। आखिर संदेह के आधार पर ट्रक को सवीना थाना क्षेत्र स्थित बाइपास हाइवे पर पकड़ लिया गया। बड़ी बात ये सामने आई कि पकड़ाने से पहले ही ट्रक से माल डिलीवर हो गया।
एसओजी और पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर की एसओजी टीम ने उदयपुर पुलिस को सूचना दी कि शहर से एक ट्रक गुजरने वाला है, जिसमें भारी मात्रा में मादक पदार्थ है। ट्रक नम्बर सामने आने पर जिला पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार सुबह 5 बजे से ही जिलेभर में नाकाबंदी करवा दी। इसी के तहत सवीना थाना क्षेत्र में बाइपास पर पेट्रोल पम्प के यहां नाका लगाया गया था। एसओजी की ओर से दिए गए नम्बर का ट्रक आया, जिसे रोककर थाने ले जाया गया। यहां ट्रक की तलाशी के साथ ही चालक से पूछताछ की गई तो सामने आया कि चालक ने प्रतापनगर चौराहे के पास ही 280 किलो गांजा तस्करों को डिलीवर किया था। तस्कर गांजा लेने के लिए दो कारें लाए थे। एक में तस्कर थे, जबकि एक अन्य में माल रखा गया। पुलिस ने संबंधित कार की तलाश शुरू की तो संदिग्ध कार एकलिंगपुरा में लावारिस पड़ी मिली, जबकि दूसरी कार पलोदड़ा की ओर चली गई।
पुलिसकर्मी की भूमिका भी संदेहास्पद

जब्त ट्रक आंद्रप्रदेश से आ रहा था, जिसमें ऑयल पेंट संबंधी माल भरा हुआ है। ट्रक के साथ में चित्तौडग़ढ़ पुलिस के एक कांस्टेबल के भी होने की सूचना थी। कांस्टेबल चित्तौडग़ढ़ में ही उतर गया था, जिसे बाद में उदयपुर लाया गया है। सवीना थाने में उससे पूछताछ करके पुन: चित्तौडग़ढ़ पुलिस के हवाले कर दिया गया।

जावरमाइंस. (उदयपुर.)सिंघटवाड़ा क्षेत्र में पैंथर के पिंजरे में आने के बाद आखिर दूसरे दिन शुक्रवार को मादा पैंथर भी उसी जगह पर उसी पिंजरे में कैद हो गई। मादा पैंथर को जब बायोलोजिकल पार्क में जैसे ही दोनों के पिंजरे पास किए तो नजदीक आए। केयरटेकर और स्टाफ ने देखा तो लगा कि दोनों भले ही अलग-अलग पिंजरे में थे लेकिन वे एक-दूसरे को पहचान गए थे।
गुरुवार को मामदरा मेंं नर पैंथर पकड़े जाने वाले स्थान पर उसी दिन वहीं पिंजरा फिर से लगाया गया और शुक्रवार सुबह जब टीमें उस पिंजरे को देखने गई तो उसमें मादा पैंथर थी। देखते ही सूचना आला अधिकारियों को दी। बताते हंै कि रात करीब १२ से 1 बजे के बीच में मादा पैंथर पिंजरे में कैद हुई। सुबह पिंजरे में पैंथर को देखने के लिए आसपास के ग्रामीण जमा हो गए। मौके पर पुलिस भी पहुंची और वहां थानाधिकारी बाबूलाल मुरारीया ने भीड़ को वहां से दूर किया। क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेन्द्र ङ्क्षसह शेखावत ने बताया कि नेवातलाई, केवड़ा खूर्द, सिंघटवाड़ा में पैंथर के नियमित मूवमेंट और पूर्व में हुए शिकार से ग्रामीण भयभीत थे।
बायलोजिकल पार्क पहुंचाया
वैसे वन विभाग की टीमों को पूर्व में ही सिंघटवाड़ा सरपंच गौतमलाल मीणा व ग्रामीणों ने बताया था कि इस क्षेत्र में पैंथर का जोड़ा है। जब भी पैंथर ने इंसानों पर हमला बोला तब उसके साथ ही दूसरा पैंथर भी साथ देखा गया। वन विभाग की टीम करीब आठ साल की मादा पैंथर को यहां सज्जनगढ़ बायोलोजिकल पार्क लेकर गई। पैंथर का चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया और उसे भी बायो पार्क में नर पैंथर के पास ही पिंजरे में रखा गया।

बाठेरड़़ा खुर्द (उदयपुर).भीण्डर पंचायत समिति के बगड़ ग्राम पंचायत विलकावास गांव की चोकली बाई को शीघ्र ही आशियाना मिल जाएगा। इसकी कार्रवाई प्रशासन ने शुरू कर दी है।
राजस्थान पत्रिका ने शुक्रवार के अंक में चोकली की दस्तां बयां की। इस पर भींडर विकास अधिकारी अल सुबह मौके पर पहुंचे। वहीं बगड़ पंचायत के जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इधर खबर प्रकाशित होने के बाद कांग्रेस के युवा नेता भीम सिंह चुंडावत भी चोकली बाई की सुध लेने पहुंचे। वहीं प्रशासन को तुरंत आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने की दूरभाष पर अवगत कराया।
गौरतलब है कि चोकली बाई की शादी कुराबड़ के आडातालाई गांव में हुई। शादी के बाद पति शराब के नशे में आए दिन मारपीट और गाली गलौज करता था। वहीं इसी दौरान दूसरी शादी भी कर ली। अपने जीवन यापन के लिए अपने पीहर में अपने माता पिता के साथ रहने लगी। चोखली बाई अपने पिता की अकेली संतान है। 5 वर्ष बाद माता पिता की भी मौत गयी। माता पिता की मौत के बाद चौखली बाई आर्थिक तंगी एवं परिवार जन के अभाव में कई साल से मानसिक परेशान रह रही है।

उपखंड अधिकारी ने लिया जायजा
उक्त मामले को लेकर के उपखंड अधिकारी श्रवण सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को विलकावास पहुंचकर चोकली बाई की स्थिति को जाना। मौके पर खेरोदा पटवारी गिरधर सिंह को मौके पर बुलाकर के आशियाना निर्माण के लिए दो मजदूर से तुरंत ही काम शुरू करवाया। वहीं पंचायत एवं पटवारी को आवश्यक दिशा निर्देश देककर 15 दिन में मकान निर्माण की प्रगति रिपोर्ट करने के लिए निर्देश दिए।

मावली. (उदयपुर). मावली जंक्शन रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को प्रात: 8 बजे शंटिंग मेले का आयोजन किया गया। संरक्षित एवं सुरक्षित गाड़ी संचालन से संबंधित एवं शंटिंग नियमों के संदर्भ में शंटिंग मेले का आयोजन किया गया। इसमें विशेष अतिथि के रूप में अजमेर मंडल के सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी, संरक्षा सलाहकार यातायात धर्मवीर सिंह एवं संरक्षा सलाहकार (यांत्रिक) संजीव वर्मा मौजूद रहे। मावली जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक शरद चंद्र पुरोहित एवं परिवहन निरीक्षक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में मावली जंक्शन के समस्त स्टेशन मास्टर एवं पॉइंट्स मैन कर्मचारियों ने वाद संवाद के साथ नियमों की जानकारी प्राप्त की। जिससे भविष्य में होने वाली किसी भी असामान्य घटना या दुर्घटना आदि को बचाया जा सके। साथ ही रेलवे को होने वाली राजस्व हानि को बचाते हुए एवं यात्रियों को सुरक्षित एवं संरक्षित यात्रा का सुलभ संसाधन उपलब्ध कराया जाए। शंटिंग मेले में आयोजित सभा को अजमेर मंडल के नेतृत्व के साथ-साथ परिवहन निरीक्षक एवं स्टेशन अधीक्षक ने भी संबोधित किया।
मण्डल कार्यकारिणी का विस्तार
कानोड़. जनता सेना राजस्थान के संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर की अनुशंसा पर मण्डल अध्यक्ष विरेन्द्र गांधी ने कार्यकारिणी का विस्तार किया। इसमें उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सोनी, रोड़ीलाल मोरवनिया, तेज शंकर पुरोहित, रमेश कुमार जारोली, भंवरलाल प्रजापत, महामंत्री मनोहर सिंह चौहान, कोमल कामरियां , मंत्री चन्द्रशेखर सुथार, रामनारायण लखारा, दिनेश कुमार प्रजापत, ललित कुमार सोनी, मांगीलाल लोहार, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार सोनी, संगठन मंत्री दिनेश कुमार सहलोत, भैरूलाल खटीक, राधेश्याम सोनी, चन्द्रप्रकाश कंठालिया , रमेश कुमार लखारा के अलावा सदस्यों मनोनयन किया गया ।

भीण्डर. (उदयपुर).एक शिक्षक पिता के निधन पर उसकी तीनों बेटियों ने अंतिम यात्रा में कंधा दिया। श्मशान में अंतिम संस्कार के दौरान मुखाग्नि दी। जिसने भी यह नजारा देखा वह अपने आंसू रोक नहीं सका। घटना उदयपुर जिले के भीण्डर नगर की हैं। यहां गुरुवार को भीण्डर निवासी ब्रजेश कुमार सोमानी की हृदयगति रूकने से मौत हो गई। उनकी अंतिम यात्रा में उनकी तीनों पुत्रियों ने भी शामिल होने का निर्णय करते हुए पिता की अंतिम यात्रा को कंधा दिया तो श्मशान में अंतिम
..................................
नवकारव्रती सोहन लाल का निधन
सलूंबर. झाडोल में 12 वर्षों से अन्न का त्याग करने वाले नवकारव्रती सोहनलाल मालवी का शुक्रवार को निधन हो गया। गांव एवं क्षेत्र में शोक की लहर छा गई तथा शाम को बड़ी संख्या में सकल दिगंबर जैन समाज एवं अन्य समाज के श्रद्धालुओं ने अंतिम दर्शन किए। शाम को श्रद्धालुओं ने डोल यात्रा निकाली। बताया कि मालवी ने 12 वर्षोंं से अन्न का त्याग कर 7 हजार एक सो 51 वास किये तथा बिना सिला वस्त्र शरीर पर धारण किया। 2 दिन के अंतराल में एक बार पानी एवं फलाहार ग्रहण करते थे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.