>>: Digest for July 11, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

झालावाड़. जिले के उपभोक्ताओं को राशन की दुकानों पर अब चाय पत्ती भी मिलेगी और वो भी कम दामों पर। रसद विभाग की ओर से अगस्त माह से चाय की पत्ती उपलब्ध कराई जाएगी। खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव ने सभी जिला रसद अधिकारियों, खाद्य निगम आदि को चाय की पत्ती उपलब्ध कराए जाने की कार्रवाई के निर्देश जारी किए हंै। ऐसे में स्थानीय खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने राशन डीलरों से डिमांड मांगने की कार्रवाई शुरू कर दी है। ऐसे में अगस्त माह में सभी राशन डीलर गेहूं चीनी के साथ चाय की पत्ती भी उपलब्ध कराएंगे। जिले में करीब 600 डीलर को आपूर्ति विभाग में चाय पत्ती खरीदने के लिए पैसा जमा कराना होगा। इसके बाद राज ब्रांड की चाय पत्ती सप्लाई देने वाले थोक विक्रेता चाय की पत्ती डीलर को उपलब्ध कराएंगे। डीलर 250 ग्राम चाय पत्ती 50 रुपए में उपभोक्ता को देंगे। इसके बदले डीलर को 5 रुपए कमीशन विभाग की ओर से दिया जाएगा। जितनी डिमांड आएगी उतनी ही मात्रा में चाय की पत्ती उपलब्ध होगी। विभागीय आदेश अनुसार राज्य सरकार के अधिकृत राज ब्रांड ही की चाय पत्ती ही बेच सकेंगे। इसकी बिक्री किराने की दुकानों पर नहीं होगी। इसके लिए भी विभाग पूरी तरह मॉनिटरिंग करेगा। वही रसद विभाग समय-समय पर इसकी गुणवत्ता की जांच भी करेगा। आमजन को बाजार में महंगे दामों पर चाय की पत्ती खरीदनी पड़ रही है। लोगों ने बताया कि करीब ढाई सौ से 300 रुपए किलो चायपत्ती का भाव बाजार में है। ऐसे में प्रत्येक माह महंगे दाम पर चाय की पत्ती खरीदनी पड़ रही है। उपभोक्ता को राशन की दुकान पर गेहूं लेने जाने के दौरान यह सस्ती चाय की पत्ती 200 रुपए किलो में उपलब्ध होगी। ऐसे में विभाग की ओर से सस्ते दाम पर चाय उपलब्ध होने से राहत मिलेगी।

झालावाड़. प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते गड़बडाए बेरोजगारी भत्ते को राज्य सरकार ने टुकड़ों में देने का निर्णय लिया है। प्रदेश में मार्च के बाद बेरोजगारों को भत्ता नहीं दिया था, लेकिन अब बेरोजगारी भत्ता देने के आदेश जारी हुए है। भत्ते की पहली किस्त अगले सप्ताह मिलने के आसार है। झालावाड़ में करीब दो हजार बेरोजगारों को इसका लाभ मिलेगा। हालांकि जिले में बेरोजगारों की संख्या ज्यादा है, लेकिन नई योजना में बेरोजगारों का पंजीयन नहीं होने के कारण उनके आवेदन अभी अधर में लटके रहे हैं। इस वर्ष बजट घोषणा बेरोजगारी भत्ते से जुड़ी योजना में बदलाव कर पुरूष् अभ्यर्थियों को जहां तीन हजार रूपए का बेरोजगारी भत्ता दिया जाता था, उसे बढ़ाकर चार हजार रूप कर दिया गया है। वहीं एसटी-एसटी, महिला दिव्यांग और थर्ड जेंडर को साढ़े तीन हजार रूपए का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। कोरोना महामारी के चलते जहां बेरोजगारी भत्ते की राशि को बेरोजगारों के खातों में नहीं डाला जा सकता था, वहीं नए पात्र बेरोजगारों का पंजीयन अभी अधर-झूल में लटक रहा है। नए पात्र अभ्यर्थियों को बढ़ी राशि बेरोजगारी भत्ते के रूप में मिलेगी। बेरोजगारों को राज्य सरकार द्वारा प्रशिक्षण करवाने की योजना थी, लेकिन योजना पर कार्य नहीं होने से अभी बात आगे नहीं बढ़ी है। सूत्रों ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस दिशा में कोई काम नहीं हो पाया है। अब धीरे-धीरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम हो रहा है। अब इस दिशा में काम किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी मनोज कुमार पाठक ने बताया कि नई गाइड लाइन के आदेश आने के बाद उसके अनुसार बढ़ा भत्ता दिया जाएगा। झालावाड़ जिले में अप्रेल माह का भुगतान कर दिया गया है। कोरोना के कारण थोड़ा लेट हो गए है। जैसे ही अप्रूवल आएगी, मई का भुगतान कर दिया जाएगा।

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन इस वर्ष चार बार फ रवरी, मार्च, जुलाई, अगस्त में आयोजित करवाई जाएगी। परीक्षा के चौथे सेशन की आवेदन प्रक्रिया 12 जुलाई रात 9 बजे तक जारी है। इस वर्ष 10 लाख से अधिक यूनीक कैंडिंडेट बैठने की संभावना है। तीसरे सेशन की परीक्षा 20 से 25 जुलाई व चौथे सेशन की परीक्षा 27 जुलाई से 2 अगस्त के मध्य होगी।
चौथे सेशन के लिए अभी तक 11 हजार नए आवेदन कर चुके है, ये ऐसे विद्यार्थी है जिन्होंने पहले 3 सेशन के लिए आवेदन ही नहीं किया था। स्टूडेंट्स 12 जुलाई रात 9 बजे तक आवेदन में करेक्शन एवं कैटेगिरी में बदलाव कर सकते हैं। स्टूडेंट्स के पास कैटेगिरी में बदलाव का यह अंतिम अवसर है। इसके बाद उन्हें कैटेगिरी बदलने का अवसर नहीं मिलेगा। साथ ही उनकी आवेदन में भरी हुई कैटेगिरी के आधार पर ही उनकी एआईआर के साथ कैटेगिरी रैंक भी जारी की जाएगी। विद्यार्थियों को इन्ही भरी हुई कैटेगिरी पर कैटेगिरी रैंक से भी कॉलेज ब्रांच का आवंटन किया जाएगा। यदि स्टूडेंट्स काउंसलिंग के दौरान अपना कैटेगिरी सर्टिफि केट नहीं दे पाता है तो उनकी कैटेगिरी निरस्त कर उन्हें कॉमन रैंक लिस्ट में गिना जाएगा।

बारां.

शहर के कृषि उपजमंडी गेट पर शनिवार शाम 4 बजे एक युवक की गोली मारकर हत्या (Murder in Baran ) कर दी गई। युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। आरोपी कार से आए थे। वारदात में 4 लोग शामिल बताए जा रहे हैं। वारदात से बारां शहर में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई। इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ लग गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 4 बजे बारां शहर के कृषि उपज मंडी गेट पर एक युवक को करीब 4 युवकों ने घेर कर पहले सरिए से वार किया। बाद में उस पर 3 फायर किए। गोली युवक के सिर से आर-पार हो गई। इसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस जाप्ते के सीआई मांगीलाल यादव मौके पर पहुंचे। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल ने बताया कि मंडी गेट के सामने अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी है। हत्या के कारणों तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस जुटी हुई है।

READ MORE : नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले आठ आरोपी गिरफ्तार

READ MORE : बारां मिनी सचिवालय में चमगादड़ों का बसेरा

पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट-
इस दौरान मौके पर पहुंचे कई युवकों ने वारदात पर खासा आक्रोश जताया। एक युवक का कहना है कि पिछले तीन-चार दिनों से लगातार उसका पीछा किया जा रहा था। शुक्रवार को भी उन पर सदर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के निकट आधा दर्जन युवकों ने पीछा कर हमला करने का प्रयास किया था। तब उन्होंने एक मकान में घुसकर जान बचाई थी। इस बारे में वे रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सदर थाना में पहुंचे थे। जहां से उन्हें बेरंग लौटा दिया। शनिवार सुबह भी उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। हमलावार मंडी परिसर के बाहर एक कार से पहुंचे थे, जिन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इससे आजाद की मौके पर ही मौत हो गई।

READ MORE : Rare NeuroSurgery : कोटा मेडिकल कॉलेज में आठ माह के बच्चे के सिर का जटिल ऑपरेशन सफल

कोटा. भामाशाह मंडी में शनिवार को विभिन्न कृषि जिंसों की 35 हजार बोरी आवक हुई। सोयाबीन100 रुपए तेज रही वहीं चना 50 रुपए प्रति क्विंटल भाव मंदे रहे। लहसुन की आवक करीब 7,000 कट्टे की रही। लहसुन मीडियम 300 रुपए तेज रहा। लहसुन नया 1600 से 8500 रुपए प्रति क्विंटल रहा। किराना बाजार में भाव स्थिर रहे।

भाव : गेहूं मील 1600 से 1675, गेहूं टुकड़ी एवरेज 1700 से 1825, गेहूं बेस्ट टुकड़ी 1825 से 1901, सोयाबीन मील 5500 से 7250, सोयाबीन बीज क्वालिटी 7400 से 7700, सरसों 6000 से 6350, धान सुंगधा 1800 से 2200, धान (1509) 1800 से 2300, धान पूसा वन 2300 से 2530, धान (1121) 2100 से 2601, मक्का 1300 से 1500, अलसी 6300 से 6500, तिल्ली 6500 से 7500, ग्वार 3000 से 3550, मैथी 5500 से 6000, जौ 1300 से 1500, ज्वार 1100 से 3500, मसूर 4800 से 5000, चना 4400 से 4600, चना गुलाबी 4400 से 4550, चना मौसमी 4200 से 4500, उड़द 3000 से 6200, धनिया पुराना 4500 से 5600, धनिया नया बादामी 5500 से 5800, धनिया ईगल 6000 से 6200, धनिया रंगदार नया 6200 से 7000 रुपए प्रति क्विंटल रहे।

खाद्य तेल (भाव 15 किलो प्रति टिन): सोया रिफाइंड: फॉच्र्यून 2240, चम्बल 2225, सदाबहार 2140, किचन लाइट 2070, दीपज्योति 2160, सरसों स्वास्तिक 2530, अलसी 2520 रुपए प्रति टिन।
मूंगफली: ट्रक 2800, स्वास्तिक निवाई 2520, कोटा स्वास्तिक 2425, सोना सिक्का 2560 रुपए प्रति टिन।

देसी घी: मिल्क फूड 5850, कोटा फ्रेश 5700, पारस 5800, नोवा 5750, अमूल 6350, सरस 6550, मधुसूदन 6200 रुपए प्रतिटिन।
वनस्पति घी: स्कूटर 1580, अशोका 1580 रुपए प्रतिटिन।

चीनी: 3430-3470 प्रति क्विंटल।

चावल व दाल: बासमती चावल 5600-7200, पौना 4500-5200, डबल टुकड़ी 3800-4300, टुकड़ी 2400-3000, गोल्डन बासमती साबुत 5200-7000, पौना 3000-3800, डबल टुकड़ी 2500- 3000, कणी 2000-2500, तुअर 8900-10000, मूंग 7000-7400, मूंग मोगर 7500-8300, उड़द 7800-8800, उड़द मोगर 8000-9600, मसूर मलका 7000-7600, चना दाल 5800-6100, पोहा 2800-3700 रुपए प्रति क्विंटल।

सोने-चांदी में तेजी
कोटा. स्थानीय सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने-चांदी तेजी रहीे। चांदी 300 रुपए तेजी के साथ 69,600 रुपए प्रति किलो बोली गई, जबकि जेवराती सोना 150 रुपए तेजी के साथ 49,500 रुपए प्रति दस ग्राम रहे।

भाव: चांदी 69,600 रुपए प्रति किलोग्राम, कैडबरी सोना प्रति 10 ग्राम 49,500 रुपए, शुद्ध सोना प्रति 10 ग्राम 49,750 रुपए बिका। टैक्स व अन्य खर्चे अलग।

अंडा बाजार
कोटा. अंडा कारोबार में फार्मी अंडा 520 रुपए प्रति सैकड़ा, 170 रुपए प्रति प्लेट, 80 रुपए दर्जन।

नैनवां. नैनवां कस्बे के वार्ड दस निवासी सेवानिवृत शिक्षिका शांता स्वर्णकार की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। हत्या सेवानिवृत शिक्षिका के ही गोद लिए पुत्र चन्द्रप्रकाश उर्फ चन्दू ने की थी। जिसको पुलिस ने भीलवाड़ा जिले के मण्डफिया छापर से किराए के मकान से गिरफ्तार किया। चन्द्रप्रकाश की मृतका शांता से कहासुनी होने व हाथापाई करने पर झगड़ा व झगड़े के दौरान गिरने से बेहोश हो जाने के बाद चन्द्रप्रकाश ने गला दबाकर हत्या कर की थी। शव का दूर फैंकने की नियत से चद्दर में बांधना बताया। शव भारी होने से उठा नहीं पाया और भाग गया।
गौरतलब है कि पांच जुलाई को कस्बे के वार्ड दस में सेवानिवृत शिक्षिका का शव व उसके ही मकान में बेडशीट से बंधा हुआ मिला था। मकान में अकेली ही रहती थी। मकान से दुर्गंध आने सेे पड़ौसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके के हालातों को देखने के बाद पुलिस ने मामला हत्या का मानते हुए मामला दर्ज किया था।
कोटा अनाथ आश्रम से लिया था गोद
पुलिस उपाधीक्षक कैलाशचंद जाट ने बताया कि मृतका शांता ने चन्द्रप्रकाश को कोटा के अनाथ आश्रम से गोद लिया था, जो आपराधिक प्रवृति का था। मृतका के गोद लिए पुत्र ने दूसरा विवाह कर लिया था। जिससे मृतका नाराज थी। दो जुलाई को वह नैनवां आया और अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए खर्चा मांगने लगा तो मृतका ने खर्चा देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर मृतका के धक्का मारा, जिससे गिर कर अचेत हो गई। उसके बाद चन्द्रप्रकाश ने साफी से गला दबाकर मार दिया। शव को उठाकर लेे जाने के लिए बेडशीट में बांधा, लेकिन शव भारी होने से ले जा नहीं पाया और वारदात के बाद घर से भाग गया। आरोपी ने वारदात करना स्वीकार कर लिया।
शुरू से ही संदेह के घेरे में
आरोपी चन्द्रप्रकाश शुरू से ही संदेह के घेरे में रहा था। चन्द्रप्रकाश के दो जुलाई को नैनवां में आने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस चन्द्रप्रकाश की तलाश में लग गई। चन्द्रप्रकाश के मोबाइल नम्बर की सीडीआर के आधार पर उसे भीलवाड़ा जिले के मण्डफिया छापर से गिरफ्तार कर लिया।

झालावाड़. राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना ने पारिवारिक न्यायालय के प्रकरणों में लम्बे समय से अलग-अलग रह रहे कई दम्पतियों के मध्य आपसी मतभेदों को भुलाने के लिए समझाश की और राजीनामा करवाया गया और माला पहनाकर एवं मुंह मीठा करवाकर उन्हें भविष्य में सुखी वैवाहिक जीवन के लिए विदा किया गया। कई दम्पतियों का छोटी-छोटी बातों को लेकर वैवाहिक जीवन कांच के शीशे की तरह अर्से से टूटा हुआ था, लेकिन जिला एवं सेशन न्यायाधीश की पहल और प्रयासों से कुछ ही पल में रूठे दम्पतियों का जीवन खुशियों से आबाद हो गया। स्थिति यह थी कि जो पति और पत्नी एक-दूसरे को फूटी आंख देखना पसंद नहीं करते थे, वह जज साब के समक्ष खुशियों से खिलखिला उठे। सक्सेना ने बताया कि उक्त प्रकरणों में दम्पत्ति काफ ी लम्बे समय से अलग-अलग रह रहे थे एवं उनके मध्य तलाक की स्थिति आ चुकी थी। लोक अदालत में जिला एवं सेशन न्यायाधीश नेा दम्पत्तियों को दाम्पत्य जीवन का महत्व एवं आवश्यकता बाबत समझाइश की जाकर उनके आपसी मतभेदों को दूर कर उन्हें पुन: नव दाम्पत्य जीवन व्यतीत करने के लिए प्रेरित किया और दोनों पक्षों के मध्य मतभेदों का निस्तारण होने से दम्पत्तियों के प्रकरणों का सुखद निस्तारण हुआ। साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत में आने वाले पक्षकारान को कोविड-19 के निर्देशों की पालना के लिए समझाइश भी गई। इस मौके पर अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, अन्य अधिवक्तागणों के अलावा कोर्ट कर्मचारी प्रशांत चतुर्वेदी, राकेश उपाध्याय, निकिता गुप्ता इत्यादि मौजूद रहे।
लम्बित 850 प्रकरणों का निस्तारण
राष्ट्रीय लोक अदालत राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देश पर सम्पूर्ण झालावाड़ न्याय क्षेत्र में अतुल कुमार सक्सेना अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। सचिव जिला लोकेश कुमार शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन रूप में आयोजित की गई। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित 2700 से अधिक प्रकरण रखे गये। सम्पूर्ण झालावाड़ न्याय क्षेत्र में कुल 14 लोक अदालत बैंचों का गठन किया जाकर सुनवाई की गयी। सम्पूर्ण झालावाड़ न्याय क्षेत्र न्यायालयों में लम्बित लगभग साढ़े आठ सौ प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर 5 करोड़ रुपए से अधिक के अवार्ड पारित किए गए।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.