>>: Digest for July 12, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

सा'ब बांध से अभियंताओं की शह पर हुआ अवैध खनन
बरधा बांध से अवैध मिट्टी खनन का मामला
किसानों ने किया प्रदर्शन, संवेदक और जिम्मेदार अभियंताओं के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग
बूंदी. बरधा डेम से अवैध मिट्टी खनन मामले में जिम्मेदार अभियंताओं और संवेदक के खिलाफ नामजद आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां जिला कलक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया।
जिला कलक्टर को सौंपे पत्र में बताया कि डेढ़ सौ बरस पुराने सिंचाई के काम आ रहे बांध के पेटे से सैकड़ों डम्पर मिट्टी निकाल ली और जल संसाधन विभाग के अभियंता देखते रहे। आस-पास के क्षेत्र के काश्तकार और ग्रामीण रात-रात तक फोन पर सूचना देते रहे, लेकिन सब जिम्मेदार अनसुना करते रहे। बांध में भारी-भरकम मशीनें मिट्टी खुदाई के लिए लगाई गई जिससे बांध का पेंदा पोला हो गया। बांध के नीचले स्तर की परत हट गई। जिससे बांध में अब सीपेज होने की आशंका हमेशा बनी रहेगी। काश्तकारों ने बताया कि यह सारा खेल अभियंताओं और अधिकारियों की सांठगांठ से हुआ।
किसानों ने बताया कि इस मसले में खनन करने वालों के खिलाफ नामजद तालेड़ा थाने में रिपोर्ट सौंपी थी, लेकिन पुलिस ने अब तक प्रकरण दर्ज नहीं किया। सिर्फ औपचारिकता के तौर पर बिनानाम के प्रकरण दर्ज किया जो उचित नहीं है। किसानों ने यहां जिला कलक्टर से मिलकर कहा कि 'सा'ब बांध से अभियंताओं की शह पर ही अवैध खनन हुआ है।' उन्होंने कलक्टर की ओर से अब तक कोई जांच टीम गठित नहीं करने को भी गंभीर बताया। भाजपा नेता जितेन्द्र सिंह हाड़ा व रमेश हाड़ा ने बताया कि बांध से अवैध मिट्टी खनन के सारे सबूत जुटा लिए। अब भी कार्रवाई नहीं हुई तो प्रकरण को न्यायालय में लेकर जाएंगे।
पत्र में बताया कि बांध पर लगे चौकीदार और अभियंताओं की इस मिट्टी खनन में मिलीभगत थी। ऐसे में जब तक कार्रवाई नहीं होगी, चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने किसानों की पीड़ा को नहीं सुना तो अबके प्रभारी मंत्री के बूंदी दौरे के दौरान भाजपाई घेराव करेंगे।
इस दौरान दयाराम छावड़ी, महेन्द्र सिंह, राजेन्द्र छावड़ी, खुशीराम खटाणा, प्रदीप सिंह, राजवीर छावड़ी आदि सहित कई काश्तकार मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि पुलिस की प्रथम जांच में यह स्पष्ट हो चुका कि बांध में अवैध खनन हुआ है।

एटीएम तोड़ने का किया प्रयास, नहीं ले जा पाए राशि
डाबी. कस्बे में राउमावि के पास स्थित एसबीआई के एटीएम को चोरों ने क्षतिग्रस्त कर चोरी का प्रयास किया। चोरों ने एटीएम की डिस्प्ले तोड़ दी व उसे तोड़ने का प्रयास किया गया। मशीन नहीं टूटने के कारण उसमें रखी राशि नहीं ले जा सके। जानकारी के अनुसार राउमावि के पास एक दुकान में लगे एटीएम का रोज रात को शटर बंद कर दिया जाता है, लेकिन शुक्रवार रात गार्ड द्वारा शटर बंद नहीं किया गया। चोरों ने इसका फायदा उठाते हुए मशीन को क्षतिग्रस्त कर उसमें से राशि निकाले की कोशिश की। मशीन नहीं टूटने के कारण चोर राशि नहीं ले जा पाए। एटीएम में तोडफ़ोड़ व चोरी की घटना से कस्बे में हडक़म्प मच गया। शनिवार अलसुबह सूचना पर डाबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची व मामला दर्ज कर जांच शुरू की। फोरेन्सिक लेब कोटा टीम के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. कमलेश पंकज द्वारा मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलित करवाए। बैंककर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार घटना से एक दिन पहले ही एटीएम में 20 लाख रुपए की राशि डाली गई थी। जिसमें से कुछ राशि ही उपभोक्ताओं द्वारा निकाली गई थी।
इधर, अन्य जगहों पर किए हाथ साफ
चोर डाबी कस्बे में शनिवार अलसुबह चमन चौराहा के पास रहने वाले युनूस कुरैशी की मोटरसाइकिल घर के बाहर से उठा ले गए। वहीं इंद्रा कॉलोनी निवासी अशोक प्रजापत के घर से दरवाजे की कुंदी तोडकऱ 5000 रुपए, चांदी की तोड़ी व किराने का सामान चुरा ले गए।

पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों का फूटा रोष
भण्डेड़ा.कालानला गांव में डेढ़ वर्ष से मोहल्ले में पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने से परेशान ग्रामीणों का रोष शनिवार सुबह फूट पड़ा। दो दर्जन से अधिक ग्रामीण पुराने हैंडपंप की जगह पर एकत्रित होकर वहां पर पहुंचे व वार्डपंच की मौजूदगी में संबंधित विभाग के खिलाफ रोष जताया। जल्द पानी की व्यवस्था नहीं करने पर पहले ग्राम पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन करने व बाद में बांसी-कालानला मार्ग पर जाम लगाने की चेतावनी दी।
जानकारी के अनुसार कालानला गांव में तेजाजी महाराज वाले मोहल्ले में डेढ़ वर्ष से पानी की समस्या बनी हुई है।
तीन वर्ष पहले पंचायत द्वारा हैंडपंप के पाइप को निकाल लिया गया था व नलकूप लगाया गया था। वहीं पर पक्की खेळ का निर्माण करवाया था। नलकूप खराब होने पर गांव के एक ग्रामीण ने नलकूप को ठीक करवाया था। जिसका पंचायत द्वारा भुगतान नहीं करने के चलते नलकूप को निकाल लिया। जब से ही मोहल्ले के लोगोंं को पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। ग्रामीण घनश्याम, फुन्दीलाल मीणा, पप्पूलाल, मोरपाल आदि ने वार्डपंच सत्यनारायण बैरागी की मौजूदगी में समस्या का समाधान की मांग की।


जल संकट से मच रही त्राहि-त्राहि
बूंदी के एक्सिस बैंक की गली में नहीं हो रही जलापूर्ति
बूंदी. शहर के मंडी रोड एक्सिस बैंक की गली सहित वार्ड 19 में जल संकट ने त्राहि-त्राहि मचा दी। यहां जलापूर्ति का वक्त तय नहीं रहा।
इस मामले को लेकर वार्डवासियों ने शनिवार को जेल टैंक पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल मनोज गौतम ने बताया जलापूर्ति का समय तय नहीं रहा।
जो जलापूर्ति हो रही वह भी चंद मिनटों के लिए, जिसमें पीने का पानी भी नहीं मिल रहा। इस मामले में नगर परिषद के जिम्मेदार अभियंताओं से मिले, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने बताया कि जब जिम्मेदार पीने का पानी ही उपलब्ध नहीं करा पा रहे तो फिर शहर में काहे की सरकार चल रही।

चिकित्सालय को सौंपे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
बूंदी. कोविड की तीसरी लहर की आशंका और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक्शनएड एसोसिएशन के गिव इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से सामान्य चिकित्सालय में पीएमओ डॉ.प्रभाकर विजय को 10 लीटर के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपे।
एसोसिएशन के रीजनल कोऑर्डिनेटर मांगीलाल शेखर ने इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिण्डोली को 4 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए। इस दौरान प्रदेश कांगे्रस कमेटी के उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा व सभापति मधु नुवाल बतौर अतिथि मौजूद थी। इस दौरान संस्था के फील्ड कोऑर्डिनेटर राम सिंह, सखी वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक रानू खंडेलवाल, काउंसलर मोना शर्मा, अनुराधा, सुनीता आदि मौजूद रहे।

 

 

क्षमता संगठन ने चिकित्सालय में सौंपा कूलर
बूंदी. बूंदी जिला चिकित्सालय में शनिवार को क्षमता संगठन की सदस्यों ने मरीजों को गर्मी से राहत प्रदान करने के लिए कूलर सौंपा। संगठन से जड़ी सदस्य लगातार लोगों की सेवा कर रही।
सदस्यों ने चिकित्सालय पहुंचकर कूलर को रोली तिलक किया और चिकित्सालय प्रशासन को सुपुर्द किया। ट्रोमा वार्ड प्रभारी गिरिराज बसवाल ने संगठन की पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान संगठन की अध्यक्ष कुसुमलता सिंह, संगठन मंत्री सुशीला सोमाणी, सचिव पार्वती मीणा, महामंत्री अरुणा चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष अंजू मीणा, संगठन मंत्री नीता गुप्ता, सांस्कृतिक मंत्री अनुपमा गौतम, मंत्री सुशीला सोमानी आदि मौजूद थे।

पुलिया निर्माण में देरी, विधायक ने की उच्चाधिकारियों से बात
10 दिन में काम पूरा नहीं होने पर दी चक्काजाम की चेतावनी
बड़ाखेड़ा. विधानसभा क्षेत्र के दौर पर रही विधायक चन्द्रकान्ता मेघवाल शुक्रवार देर शाम बड़ाखेड़ा पहुंच और ग्रामीणों की समस्या सुनी। पापड़ी से बड़ाखेड़ा वाया बसवाड़ा तक 11 किमी सडक़ का निर्माण कार्य चल रहा है। साथ ही कस्बे के पास स्थित कुआं खाळ की पुलिया का करीब 80 लाख रुपए की लागत से निर्माण चल रहा है। इसमें घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग की शिकायत पर विधायक ने तत्काल सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता को मौके पर बुलाकर घटिया निर्माण को लेकर फटकार लगाई। संवेदक को मौके पर बुलाकर कार्य में हो रही देरी व घटिया निर्माण को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। साथ ही 10 दिन में डामर डालकर सडक़ पूरी नहीं करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हाइवे पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। वहीं ग्रामीणों ने पेयजल से सम्बंधित समस्या को लेकर अवगत करवाया। इस दौरान सुरेन्द्र शर्मा, रामचरण मलिया, भंवर सिंह हाडा, दीपक सैनी, राधे, अर्जुन रैबारी आदि मौजूद रहे।

 

नए नियमों से बेरोजगारों व वरिष्ठ अध्यापकों में रोष
कापरेन. राज्य सरकार ने हाल ही में शिक्षा विभाग के नियमों में परिवर्तन के संकेत दिए है । जिन्हें केबिनेट ने भी मंजूरी दे दी है नियमों के अनुसार प्रथम श्रेणी शिक्षक सीधी भर्ती परीक्षा व वरिष्ठ अध्यापक से पदोन्नति के द्वारा व्याख्याता पद के लिए स्नातक व अधिस्नातक में एक ही विषय का होना अनिवार्य है। इसको लेकर युवा बेरोजगार व वरिष्ठ अध्यापकों ने विरोध जताया है। इसमें वरिष्ठ अध्यापक अशोक कुमार नागर, रघुवीर खींची, किशगोपाल मीना, किशोर मीना, रामकेश गुर्जर आदि ने नए नियमों को तुरंत हटाने की मांग की है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.