>>: Digest for July 12, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

श्रीगंगानगर. पंजाबी बाहुल्य क्षेत्र में पंजाबी भाषा को प्रचार प्रसार करने के लिए राजस्थान पंजाबी भाषा अकादमी में अब सन्नाटा इतना अधिक रहता है कि वहां कोई भी व्यक्ति आता भी नहीं।

प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के ढाई साल बीतने के बावजूद अब तक अकादमी में अध्यक्ष का मनोनयन नहीं हो पाया है। यह मनोनयन राज्य सरकार करती है।

लेकिन गहलोत सरकार ने अभी तक राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा नहीं खोला है, इस कारण अकादमी अध्यक्ष की कुर्सी खाली है। चैयरमैन के बिना यहां लिपिकीय स्टाफ भी नहीं मिल रहा है।

मात्र सचिव पद का अतिरिक्त कार्यभार २१ एच के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्यामलाल कुक्कड़ को दे रखा है। राज्य के कला एवं सांस्कृतिक विभाग जयपुर के शासन सचिव इस अकादमी की मॉनीटरिंग करते है। लेकिन पिछले डेढ़ साल से कोरोनाकाल के कारण वहां स्टाफ भी अपने तबादले करवाकर अन्य विभागें में चला गया है।

संविदा के तौर पर सेवानिवृत राज्य कर्मियों को लगाने की अनुशंषा भी हुई लेकिन एक के सिवाया कोई आया नहीं। अब पिछले दिनों संविदा पर रखे गए भगतराम गोयल का भी अनुबंध समाप्त हो चुका है।

जिला परिषद परिसर में इस अकादमी का ऑफिस भी कभी कभार खुलता है। जिला मुख्यालय पर राजस्थान पंजाबी भाषा अकादमी में अध्यक्ष रवि सेतिया उस समय रहे जब वसुंधरा सरकार का कार्यकाल महज छह माह का बचा था। 8 जून 2018 को सेतिया ने तत्कालीन जिला कलक्टर ज्ञानाराम के समक्ष पेश होकर अध्यक्ष के तौर पर अपनी ज्वाइनिंग की थी।

लेकिन 11 दिसम्बर 2018 को विधानसभा का परिणाम आया तो अकादमी अध्यक्ष का पद स्वत: ही खत्म हो गया। इस अकादमी के लिए अलग से कार्यालय नहीं था। एेसे में तत्कालीन सीएम से आदेश करवाकर तत्कालीन अध्यक्ष सेतिया ने जिला परिषद परिसर में यह कार्यालय खुलवाया था।

प्रदेश में राजनीति नियुक्तियों में यह अकादमी भी शामिल है। जनप्रतिनिधि भले ही इस अकादमी के अध्यक्ष को राज्यमंत्री का दर्जा देने का दावा करते हो लेकिन जिला प्रशासन के पास इस संबंध में कोई आदेश नहीं है।

यही कारण है कि इस पद को लेकर भी इलाके के जनप्रतिनिधियो में गहरी रूचि नहीं है। मौजूदा सरकार के समक्ष किसी भी कांग्रेसी का इस पद के लिए पैनल नहीं बन पाया है।

हालांकि कांग्रेसियों के अनुसार कांग्रेस के तत्कालीन जिलाध्यक्ष पृथीपाल सिंह संधू, गोपीराम नागपाल, महेन्द्र सिंह बराड़, परमजीत सिंह रंधावा आदि के नाम पिछले साल चर्चा में रहे लेकिन कोरोनाकाल के बाद किसी ने प्रयास नहीं किए।

कांग्रेसियों का कहना है कि राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर सरकार अभी गंभीर नहीं है। इस बीच, पंजाबी भाषा अकादमी के सचिव श्यामलाल कुक्कड़ का कहना है कि पंजाबी भाषा के लिए किए जाने वाले कार्यक्रम कोरोना की वजह से ठप पड़े है।

हालांकि पिछले साल गुरुनानक जयंती पर श्रीगंगानगर और हनुमानगढ जिले में कई कार्यक्रम भी हुए थे। अब कोरोना की दूसरी लहर के कारण कोई गतिविधियां संचालित नहीं हो रही है।

अध्यक्ष पद पर मनोनयन सरकार को करना है। अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद ही अकादमी की ओर से कार्यक्रम और अन्य गतिविधियां संचालित की जाएगी।

श्रीगंगानगर. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से इस साल की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत में 931 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। सबसे रोचक पहलू फैमिली कोर्ट में देखने को मिला।

यहां एक दंपती के बीच पिछले छह साल से चल रहा विवाद एकाएक समाप्त हो गया। दोनों पक्षों के बीच सुलह कराई गई तो दोनों घर बसाने के लिए राजी हो गए।

इन दोनों पति-पत्नी के बीच छह साल से विवाद चल रहा था। शादी 2 मई 2014 को हुई थी।

वर्ष 2015 में बेटी के जन्म के उपरांत दोनों में मनमुटाव के कारण जून 2016 से अलग अलग रहने लगे। फैमिली कोर्ट में दाम्पत्य अधिकारों की पुर्नस्थापना के लिए याचिका दायर हुई लेकिन कई बार समझाइश के बावजूद राजीनामा नहीं हो सका।

राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों में फिर से समझाइश की गई। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव पवन कुमार वर्मा, न्यायमित्र प्रवीण आहलुवालिया, किशोर स्वामी आदि के प्रयासों से इस दंपती ने पुन: अपनी गृहस्थी को चलाने के लिए तैयार हो गए।

इस पर बैंच अध्यक्ष न्यायाधीश दीपक कुमार ने पति-पत्नी दोनों को गुलदस्ते भेंट कर सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए एक साथ घर को रवाना किया।
इससे पहले लोक अदालत के दौरान निस्तारित प्रकरणों में ६ करोड़ ७९ लाख ३३ हजार ८३ रुपए का अवार्ड भी पारित किया।

वहीं बैंक ऋण और बीएसएनएल के ३५ प्रकरणों का निस्तारण कर ७६ लाख ३० हजार ४२२ रुपए का पंचाट पारित किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे पवन कुमार वर्मा ने बताया कि जिले मे लोक अदालतों में केसेज का निस्तारण करने के लिए कुल 17 बैंचेज का गठन किया गया।

अदालतो में 4401 प्रकरण रख गए, इसमें 1538 प्रकरण प्रिलिटिगेशन के थे। इन बैंचों में कोविड प्रोटोकॉल की पालना करते हुए पक्षकारान में आपसी समझाईश करवाई गई।

मोटरयान दुर्घटना दावा प्राधिकरण अदालत में सबसे ज्यादा भीड़ रही। पक्षकारों की आवाजाही अधिक रही। इस अदालत में अपने अपने दावों का निस्तारण करने के लिए पक्षकार पहुंचे।

श्रीगंगानगर. देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल जिला मुख्यालय पर बिकने लगा है। लगातार पेट्रोलियम पदार्थो की बढ़ती कीमतों के कारण व्यापारी भी आहत है।

वहीं महंगा गैस सिलेण्डर होने से महिलाओं का रसोई का बजट बिगड़ गया है। आम आदमी की इस पीड़ा को जायज मानते हुए व्यापारियों ने पेट्रोलियम पदार्थो की बढ़ती कीमतों को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदेश व्यापी हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया गया।

जिला कांग्रेस कमेटी व्यापार एवं वाणिज्य प्रकोष्ठ के निर्वतमान जिलाध्यक्ष अशोक भूतना की अगुवाई में व्यापारियों ने कोतवाली पुलिस थाने के पास स्थित पेट्रोल पंप पर सांकेतिक धरना और हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की।

भूतना ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर राजस्थान कांग्रेस व्यापार एवं वाणिज्य प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने पूरे प्रदेश में व्यापारियों की ओर से बढ़ी हुई पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों को वापस लेने की मांग के संबंध में हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की है ताकि इससे केन्द्र सरकार को सद्बुद्धि आ सके।

इस अभियान में एक बैनर पर व्यापारियों के हस्ताक्षर करवाकर इसे प्रदेश कांग्रेस कमेटी में भिजवाया जाएगा।

हस्ताक्षर अभियान के दौरान संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष तरसेम गुप्ता, नरेश शर्मा, सरंक्षक कृष्ण मील, जिला कैमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री मदन अरोड़ा, अशोक परुथी, होलसेल जनरल मर्चेन्ट मार्केट समिति के अध्यक्ष सतीश नरूला, अरोड़वंश ट्रस्ट के अध्यक्ष कपिल असीजा, दीपक मिडढा, होलसेल वस्त्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष गोल्डी डोडा आदि व्यापारी शामिल हुए।

महिला शिक्षा को बढ़ावा देने,युवा पीढ़ी को नशा से दूर रहने का आह्वान

-राजस्थान बावरी समाज विकास संस्था का संवाद कार्यक्रम,श्रीगंगानगर ब्लॉक की नई कार्यकारणी का किया गठन

श्रीगंगानगर.समाज की जागृति,एकता व महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए रविवार को राजस्थान बावरी समाज विकास संस्था की नई धानमंडी स्थित व्यापार मंडल भवन में संवाद कार्यक्रम कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पीएमओ व संस्था के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.बलदेव सिंह चौहान ने कहा कि संस्था के संगठन को गांव से लेकर प्रदेश स्तर तक मजबूत करना है। इसके लिए हर व्यक्ति को निष्ठा व सेवा भावना से काम करना होगा।
कार्यक्रम में संस्था के प्रदेश संगठन मंत्री बंसी लाल पंवार,प्रदेश उप-सचिव मोहन लाल चौहान,प्रधानाचार्य मुकंद सिंह,एआरओ तेलूराम,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकुमार राठौड़,सरपंच राजकुमार,हनुमानगढ़ जिला मीडिया प्रभारी लालचंद धांधल व राम लाल पंवार ने कहा कि समाज को संगठित करने,युवा पीढ़ी को नशा से दूर रहने,समाज में फैली समाजिक कुरीतियों का त्याग करने का आह्वान किया। कनिष्ठ अभियंता सरोज पंवार,जीएनएम उर्मिला भाटी व महिला कांस्टेबल निर्मला ने कहा कि समाज के उत्थान व विकास में महिलाएं अहम धूरी साबित हो सकती है। महिलाओं को शिक्षा सहित हर क्षेत्र में आगे बढऩे का अवसर देना चाहिए।

16 जुलाई को रावला में होगा संवाद कार्यक्रम

संस्था के प्रदेश सचिव कृष्ण चौहान ने बताया कि संस्था की रावला ब्लॉक का संवाद कार्यक्रम 16 जुलाई को होगा। इसके अलावा संस्था के श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़,बीकानेर व चूरू के जिलाध्यक्ष,प्रदेशाध्यक्ष व कार्यकारिणी का चुनाव 19 सितंबर को श्रीगंगानगर में करवाना तय किया गया।
—----
ब्लॉक अध्यक्ष शेखर भाटी को चुना गया

राजस्थान बावरी समाज विकास संस्था की श्रीगंगानगर ब्लॉक की नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए शेखर भाटी को अध्यक्ष व वरिष्ठ अध्यापक कृष्ण लाल को सचिव चुना गया। कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष उर्मिला भाटी,ईश्वरी देवी,दलीप कुमार,उप-सचिव सुरेंद्र कुमार,कोषाध्यक्ष राकेश भाटी,संगठन मंत्री निर्माला देवी,रामकरण चौहान व सुभाष भाटी व मीडिया प्रभारी संदीप पंवार को चुना गया। जिला कार्यकारिणी में जसंवत चौहान,परमजीत कौर,करणी सिंह चौहान,विष्णु भाटी व गुरचरण सिंह को चुना गया और प्रदेश कार्यकारणी सदस्यों में तेलूराम,चिंरजी लाल,मोहन लाल चौहान,बलराज सिंह चौहान व डॉ.चरणजीत सिंह भाटी को चुना गया।

श्रीगंगानगर. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका व खौफ के चलते राजकीय चिकित्सालय में ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट के कार्य में तेजी आई है और मशीनें फिट कर दी गई। इसके चलते जल्द ही इसमें उत्पादन शुरू हो सकेगा। वहीं चिकित्सकर्मियों को ट्रेनिंग देने का कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। कोरोना की तीसरी लहर अगस्त या सितंबर में आने की संभावना जताई जा रही है।


चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में सबसे अधिक मारा मारी ऑक्सीजन को लेकर हुई थी। जिसमें ऑक्सीजन की कम पड़ रही थी और ऑक्सीजन की किल्लत आ गई थी। इसके चलते इसके चलते विधायक कोटे से एनएचआरएम व केन्द्र सरकार की ओर से दो ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट लगाने की घोषणा हुई थी।

इनमें तेजी से सिविल वर्क पूरा हो गया है। वहीं अब एनएचआरएम की ओर से 65 सिलेण्डर ऑक्सीजन प्रतिदिन उत्पादन क्षमता के प्लांट में तेजी से कार्य किया जा रहा है। जिसमें मशीनें, जनरेटर लग चुके हैं और इसको कुछ ही दिन में शुरू कर दिया जाएगा।

वहीं डीआरडीओ की ओर से लगाए जा रहे प्लांट का सिविल वर्क तो पूरा है लेकिन अभी इसमें स्थानीय स्तर का कार्य बचा है। इसके बाद ही इसमें मशीनें फिट की जाएंगी। वहीं चिकित्सालय में अन्य कार्य भी कराए जा रहे हैं, जिसमें बिजली व्यवस्था सुचारु रखने आदि के कार्य शामिल हैं।


चिकित्साकर्मियों को ट्रेनिंग
- राजकीय चिकित्सालय के डॉक्टरों व नर्सिंगकर्मियों को युद्ध स्तर पर जयपुर से ऑनलाइन ट्रेनिंग कराई जा रही है। जिसमें तीसरी लहर में संभावित समस्याएं, उनका कैसे निदान किया जाएगा। मरीजों की किस तरह केयर की जाएगी। दवाओं को लेकर, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर आदि को लेकर जानकारियां दी जा रही है। जिससे तीसरी लहर में मरीज आने पर चिकित्साकर्मियों को कोई समस्या नहीं आए। यह ट्रेनिंग करीब एक माह से चल रही है।


वार्डों को सैनेटाइज्ड करके किया बंद
- राजकीय चिकित्सालय के कोविड जोन में अब तीन-चार मरीज बचे हैं। ऐसे में जैसे-जैसे वार्ड खाली होते जा रहे हैं। वैसे ही उनको साफ-सफाई करने के बाद सैनेटाइज्ड करके बंद किया जा रहा है। अब केवल एक वार्ड में ही मरीज बचे हैं। इसके चलते कोविड जोन के सभी वार्डों को बंद कर दिया गया है। तीसरी लहर में यदि मरीज आते हैं तो तत्काल वार्डों को खोलकर चालू किया जा सके और वार्ड उस समय एकदम तैयार मिले।


इनका कहना है
- कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट के कार्य में तेजी आई है। 65 सिलेण्डर प्रतिदिन उत्पादन वाले प्लांट में मशीनें फिट हो रही है और कुछ ही दिन में इसको चालू कर दिया जाएगा। डीआरडीओ के प्लांट का सिविल वर्क पूरा है। इसमें जनरेटर, पाइप व लाइटिंग होने के बाद मशीनें लगना शुरू हो जाएंगी। वार्डों को सैनेटाइज्ड कर बंद कर दिया है।
डॉ. बलदेव सिंह, पीएमओ राजकीय चिकित्सालय श्रीगंगानगर।

श्रीगंगानगर. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका व खौफ के चलते राजकीय चिकित्सालय में ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट के कार्य में तेजी आई है और मशीनें फिट कर दी गई। इसके चलते जल्द ही इसमें उत्पादन शुरू हो सकेगा। वहीं चिकित्सकर्मियों को ट्रेनिंग देने का कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। कोरोना की तीसरी लहर अगस्त या सितंबर में आने की संभावना जताई जा रही है।


चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में सबसे अधिक मारा मारी ऑक्सीजन को लेकर हुई थी। जिसमें ऑक्सीजन की कम पड़ रही थी और ऑक्सीजन की किल्लत आ गई थी। इसके चलते इसके चलते विधायक कोटे से एनएचआरएम व केन्द्र सरकार की ओर से दो ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट लगाने की घोषणा हुई थी।

इनमें तेजी से सिविल वर्क पूरा हो गया है। वहीं अब एनएचआरएम की ओर से 65 सिलेण्डर ऑक्सीजन प्रतिदिन उत्पादन क्षमता के प्लांट में तेजी से कार्य किया जा रहा है। जिसमें मशीनें, जनरेटर लग चुके हैं और इसको कुछ ही दिन में शुरू कर दिया जाएगा।

वहीं डीआरडीओ की ओर से लगाए जा रहे प्लांट का सिविल वर्क तो पूरा है लेकिन अभी इसमें स्थानीय स्तर का कार्य बचा है। इसके बाद ही इसमें मशीनें फिट की जाएंगी। वहीं चिकित्सालय में अन्य कार्य भी कराए जा रहे हैं, जिसमें बिजली व्यवस्था सुचारु रखने आदि के कार्य शामिल हैं।


चिकित्साकर्मियों को ट्रेनिंग
- राजकीय चिकित्सालय के डॉक्टरों व नर्सिंगकर्मियों को युद्ध स्तर पर जयपुर से ऑनलाइन ट्रेनिंग कराई जा रही है। जिसमें तीसरी लहर में संभावित समस्याएं, उनका कैसे निदान किया जाएगा। मरीजों की किस तरह केयर की जाएगी। दवाओं को लेकर, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर आदि को लेकर जानकारियां दी जा रही है। जिससे तीसरी लहर में मरीज आने पर चिकित्साकर्मियों को कोई समस्या नहीं आए। यह ट्रेनिंग करीब एक माह से चल रही है।


वार्डों को सैनेटाइज्ड करके किया बंद
- राजकीय चिकित्सालय के कोविड जोन में अब तीन-चार मरीज बचे हैं। ऐसे में जैसे-जैसे वार्ड खाली होते जा रहे हैं। वैसे ही उनको साफ-सफाई करने के बाद सैनेटाइज्ड करके बंद किया जा रहा है। अब केवल एक वार्ड में ही मरीज बचे हैं। इसके चलते कोविड जोन के सभी वार्डों को बंद कर दिया गया है। तीसरी लहर में यदि मरीज आते हैं तो तत्काल वार्डों को खोलकर चालू किया जा सके और वार्ड उस समय एकदम तैयार मिले।


इनका कहना है
- कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट के कार्य में तेजी आई है। 65 सिलेण्डर प्रतिदिन उत्पादन वाले प्लांट में मशीनें फिट हो रही है और कुछ ही दिन में इसको चालू कर दिया जाएगा। डीआरडीओ के प्लांट का सिविल वर्क पूरा है। इसमें जनरेटर, पाइप व लाइटिंग होने के बाद मशीनें लगना शुरू हो जाएंगी। वार्डों को सैनेटाइज्ड कर बंद कर दिया है।
डॉ. बलदेव सिंह, पीएमओ राजकीय चिकित्सालय श्रीगंगानगर।

श्रीगंगानगर. इलाके के लोग इन दिनों भीषण गर्मी व उमस से खासे परेशान है। दोपहर को हल्की बारिश से सडक़ें तो गीली हो गई लेकिन उमस अधिक बढ़ गई। दोपहर को लोग उमस के कारण पसीना- पसीना होते रहे। शाम को सूरज छिपने के बाद गर्मी से कुछ राहत मिली।

रविवार को मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री व न्यूनतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। वहीं 1.9 एमएम बारिश भी दर्ज की गई है।


इलाके में सुबह से ही तेज गर्मी व उमस से लोग बेहाल होते रहे। रविवार को वीकेण्ड कफ्र्यू समाप्त होने के बाद भी बाजारों में कोई खासी भीड़ नहीं दिखाई दी। गर्मी के कारण लोग कम ही घरों से बाहर निकले। वहीं दोपहर को हल्के बाद आए और बारिश हुई।

जो पूरे शहर में नहीं हुई। कोडा चौक से लेकर जस्सा सिंह मार्ग तक हल्की बारिश रही। वहीं राजकीय चिकित्सालय के आसपास बूंद भी नहीं गिरी। शहर में हल्की बारिश के कारण उमस और बढ़ गई। दोपहर को लोग उमस व गर्मी से परेशान रहे। शाम को सूरज छिपने के बाद तेज धूप से कुछ निजात मिली लेकिन उमस बरकरार रही। लोगों को अब मानसून की बारिश का इंतजार है।


गर्मी व उमस से बिजली का लोड बढ़ा
- इलाके में पड़ रही भीषण गर्मी व उमस के कारण बिजली खपत भी बढ़ी है। लोगों के घरों में दिनरात एसी व कूलर चलने के कारण लोड बढ़ गया है और आएदिन बिजली के ट्रांसफॉर्मर फुंकने की घटनाएं हो रही है। बिजली जाने के बाद इस भीषण गर्मी में लोगों को जीना मुश्किल हो जाता है।

श्रीगंगानगर. जवाहरनगर थाना पुलिस ने पिछले दिनों अशोक नगर बी छजगरिया मोहलले में मारपीट करने, घर में बोतलें व पत्थर फेंकने के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।


पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 24 जून को छजगरिया मोहल्ला निवासी राखी पत्नि विक्की छजगरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थीमोहल्ले के मुन्ना, आर्यन उर्फ लोलु वगैरा ने एक राय होकर मेरे व मेरे परिवार वालों के साथ मारपीट की तथा इंटें व कांच की बोतले ंफैंक कर मारी। जिससे सात जनों को गंभीर चोटें आई।

मामले की जांच एएसआई कृष्ण कुमार को सौंपी गई। प्रकरण की गम्भीरता को देखते थाना प्रभारी फूलचंद शर्मा के सुपरविजन में मीरा चोकी प्रभारी एसआई रामप्रताप, एएसआई कृष्ण, कांस्टेबल नरेन्द्र व जोगेन्द्रसिंह की टीम गठित की गई।

गठित टीम ने वारदात मे संलिप्त आरोपी छजगरिया मोहल्ला अशोक नगर बी निवासी मुन्ना पुत्र तुफेलराम, आकाश उर्फ बिल्ला पुत्र किशनलाल, आर्यन उर्फ लोलु पुत्र सतपाल, रघु पुत्र किशनलाल, काला पुत्र तुफेलराम व विक्रम पुत्र विजय कुमार को गिरफ्तार किया है। परिवादी पक्ष के साथ लोग झगड़े में घायल हुए थे। जिनको 29 चोटें आई थी।

श्रीगंगानगर. भाजपा की जिला कार्य समिति पदमपुर के गणेशम पैलेस में आयोजित हुई। इस बैठक में भाजपा ने किसानहित के लिए गंगनहर और इंदिरा गांधी नहर में सिंचाई पानी की उपलब्धता बढ़ाने की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया।

भाजपा के इस कार्यक्रम को लेकर किसान संगठनों ने हंगामा कर दिया। आयोजन स्थल पैलेस के अदर घुसने के लिए विभिन्न किसान संगठनेां के पदाधिकारी खेतों से घुसने का प्रयास किया तो पुलिस ने वहां किलेबंदी कर दी।

इसके बाद किसान संगठनों ने भाजपा के विधायक संतोष बावरी, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष चेष्ठा सरदाना, भाजपा नेत्री विनीता आहुजा, नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष बबीता गौड़ आदि से धकका मुक्की भी की।

वहीं पूर्व जिला परिषद डायरेक्टर डा. बृजमोहन सहारण को घेर लिया। पुलिस अधिकारियेां ने बीच बचाव कर दोनेां पक्षों को रोक दिया।

किसान संगठनों की ओर से पृथ्वीपाल संधू, गुरबल पाल सिंह संधू, माकपा के श्योपत राम मेघवाल, जीकेएस के संतवीर सिंह, राजू सिंह आदि ने पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए काले झंडे दिखाए।

इधर भाजपा की इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी ने मोदी सरकार के कोविड-19 की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए किए गए प्रयासों के बारे बताया।

वहीं जिला संगठन प्रभारी और नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने दावा किया कि जितने काम मोदी सरकार में हुए उतने तो 70 सालों में भी नहीं हुए।

जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है और नैतिकता के आधार पर गहलोत को पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है।

उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर चंद स्वार्थी लोग महिलाओं और अन्य आम लोगों के साथ बुरा बर्ताव कर रहे हैं।

इस बैठक में अनूपगढ़ विधायक संतोष बावरी,सूरतगढ़ विधायक रामप्रताप कासनिया,विधायक बलवीर लूथरा, पूर्व विधायक शिमला बावरी, पूर्व विधायक राजेन्द्र भादू, पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी, प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पृथ्वीराज नायक, पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम मौयज़्, पूर्व जिलाध्यक्ष बहादुर चंद नारंग, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मनभीर सिंह, जिला महामंत्री सरदूल सिंह कंग, एडवोकेट प्रदीप धेरड़ और अविनाश डाबी ने ने भी विचार व्यक्त किए। नगर मंडल पदमपुर की ओर से सम्मान प्रतीक भेंटकर और शाल ओढाकर प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई और जिला अध्यक्ष तरड़ का स्वागत किया गया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.