>>: Digest for July 13, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

करौली. कक्षा एक से आठवीं तक बिना टीसी के प्रवेश के राज्य सरकार के आदेश के विरोध में सोमवार को निजी शिक्षण संस्था संचालकों का गुस्सा फूटा। निजी शिक्षण संस्थान संचालकों ने सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते हुए आदेशों को स्थगित करने की मांग की। इसके अलावा अन्य मांगों को लेकर भी निजी शिक्षण संस्थान संघ करौली की ओर से मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

संघ के करौली ब्लॉक अध्यक्ष कमल गौतम के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचे निजी शिक्षण संस्था संचालकों ने राज्य सरकार के खिलाफ कलक्ट्रेट परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कक्षा एक से आठवीं तक बिना टीसी के अस्थायी प्रवेश का आदेश दिया गया है, जो गैर सरकारी विद्यालयों में हित में नहीं है। इस आदेश के तहत कोई भी विद्यार्थी विद्यालय की टीसी एवं बकाया शुल्क जमा कराए बिना अन्य विद्यालय में प्रवेश ले लेगा जो कि अनुचित है। इस आदेश को स्थगित किया जाना चाहिए।

निजी विद्यालय संचालकों ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सभी निजी विद्यालयों में लम्बे समय तक अवकाश होने के कारण शहरी-ग्रामीण सभी विद्यालय संचालकों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। विभाग द्वारा सभी विद्यालयों में आरटीई पोर्टल पर ऑनलाइन अध्ययन का विवरण मांगा है, जबकि विभाग द्वारा स्माइल 1 और स्माइल 2 के माध्यम से पढ़ाई करवाई गई है और इसी आधार पर बच्चों को विभाग द्वारा क्रमोन्नत किया गया है, तो ऑनलाइन विवरण के साथ ऑफलाइन का विवरण भी डाला जावे, जिससे लघु एवं मध्यम वर्ग के विद्यालयों को पोर्टल भरने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

उन्होंने कहा कि जिले में सभी प्रतिष्ठान और धार्मिक स्थल खुल गए है। अब विद्यालयों को भी खोला जाना चाहिए। विरोध-प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में उक्त मांगों के साथ अन्य मांगें भी की गई हैं। इसमें लघु एवं मध्यम वर्ग के विद्यालयों को सत्र 2020-21 ऑफलाइन पोर्टल चालू करने, विद्यालयों को मार्च से जून तक का बिजली बिल माफ करने, सत्र 2020-21 के दसवीं-बारहवीं बोर्ड शुल्क का पैसा विद्यालयों को वापस देने के साथ आईटीई पोर्टल पर ऑफलाइन विवरण चालू करने एवं निजी विद्यालयों को आर्थिक सहायता देने की मांग की गई है। इस दौरान विनोद शर्मा, धारासिंह माली, शिम्भूदयाल, रमेशचन्द शर्मा, रामनिवास शर्मा सहित अन्य निजी विद्यालय संचालक मौजूद थे।

करौली. भाजपा अनुसूचित जाति व जनजाति मोर्चा के तत्वावधान में सोमवार को यहां कलक्ट्रेट के समक्ष भाजपाईयों ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। साथ ही कांग्रेस शासन में प्रदेश में दलितों पर अत्याचार बढऩे का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो रही है। दलितों के साथ आए दिन घटनाएं हो रही है, लेकिन उन्हें रोक पाने में सरकार नाकाम साबित हो रही है। विरोध-प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

इससे पहले भाजपाई कलक्ट्रेट के समक्ष सिटी पार्क में एकत्रित हुए, जहां से सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन और नारे लगाते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। कलक्ट्रेट के समक्ष कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारे लगाए। इसके बाद जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें बताया है कि प्रदेश में दलितों पर अपराध बढ़ रहे हैं। ज्ञापन में झालावाड़ एक जने की पीट-पीटकर हत्या करने, गंगानगर में एक जने पर जानलेवा हमला करने, पाली में एक युवक की हत्या, मांडलगढ़ में युवक को पेड़ से बांधकर मारपीट करने के आरोप लगाते हुए कहा गया है कि इस तरह की घटनाएं प्रदेश में आए दिन हो रही हैं। भाजपाइयों ने इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की।

इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री धीरेन्द्र बैंसला, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष अजीत मीना बीजलपुर, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष बाबूलाल जाटव, युवा नेता कृष्णा गुलपारिया, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मुकेश सालौत्री, पूर्व विधायक सुरेश मीना, मंडल अध्यक्ष अनूप शर्मा, अखलाक अहमद, लाखन सिंह कोंडर, पार्षद दशरथ गुर्जर, रविशंकर मीना, अशोक वर्मा, टोनू राजौरिया, फूलचन्द जाटव, तेजेन्द्र सिंह, अमरसिंह सौलंकी, सुरेश मिस्त्री सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़े हनीट्रेप के चार आरोपी
10 लाख रुपए की कर रहे थे मांग
आरोपियों में पिता-पुत्री भी शामिल

करौली। कोतवाली पुलिस ने हनीट्रेप गिरोह का खुलासा करते हुए दो महिलाओं सहित चार जनों को सोमवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में पिता-पुत्री भी शामिल हैं।
कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि रविवार को उनकी जानकारी में मामला आया था कि दो युवतियों द्वारा शहर के एक युवा व्यवसायी को प्रेम जाल में फंसाने के बाद उससे अश्लील वीडियो बनाए और ब्लैकमेल करने लगे। बाद में वीडियो वायरल करने और बलात्कार का मामला दर्ज कराने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग की जा रही है।
इस पर उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद के नेतृत्व में थानाधिकारी रामेश्वर दयाल मीणा तथा करौली में यातायात प्रभारी टीनू सोगरवाल सहित 10 पुलिस कर्मियों की टीम गठित की। गठित टीम ने आरोपियों द्वारा की जा रही 10 लाख रुपए की मांग का पहले सत्यापन किया और फिर आरोपियों के बताए स्थान पर रुपए देने के लिए पीडि़त सदस्य को भेजा। पीडि़त के द्वारा राशि देने पहुंचने पर वहां पहले से जाल बिछाए बैठी पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी सहित चार जनों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनमें दो युवती सरोज व पिंकी के अलावा मुख्य सरगना गैरई (सपोटरा) के प्रकाश मीणा तथा दूसरा आरोपी रम्मूलाल मीणा निवासी सुल्तानपुर (बालघाट) है। आरोपियों में रम्मूलाल स्वंय तथा उसकी पुत्री शामिल है।
टीम में जिला स्पेशल टीम के हैड कांस्टेबल रवीन्द्रसिंह, नरेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, अभय कुमार कोतवाली करौली के सुग्रीव, रघुवीर, सतेन्द्र तथा निर्मला पाराशर शामिल थे। एसपी ने बताया कि प्रशंसा पत्र तथा नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

महंगे शौक पूरा करने को चुना ये रास्ता

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ऐश आराम का जीवन जीने और महंगे शौक पूरा करने के लिए उनको रुपयों की आवश्यकता थी। रोजगार नहीं होने से रुपयों की कमी थी। इस कारण उन्होंने पैसे वालों को प्रेम-प्यार में फंसाकर रुपए ऐंठने के लिए अपराध का ये रास्ता चुना।

करौली. जिला मुख्यालय सहित क्षेत्र में मानसून की बेरुखी जारी है। जिला मुख्यालय पर सोमवार को दूसरे दिन भी आसमां में बादल तो छाए रहे, लेकिन बरसे नहीं। कुछ समय के लिए बूंदाबांदी होकर रह गई। इससे लोग मायूस हुए। हालांकि बूंदाबांदी और बादल छाने से तापमान में कुछ कमी आई। इससे पहले रविवार को भी बादल तो खूब छाए, लेकिन बारिश नहीं हुई।

करौली में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप और उसमभरी गर्मी से लोग व्याकुल रहे। दोपहर करीब दो बजे आसमान में बादल छाए तो बारिश की उम्मीद की जाने लगी, लेकिन तीसरे पहर कुछ समय के लिए बूंदाबांदी ही हुई। इसके बाद देर शाम तक बारिश छाए रहे, लेकिन बिन बरसे ही बादल लौट गए। हालांकि बूंदाबांदी और दो दिन से बादल छाने से तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहावना हो गया। इससे उमसभरी गर्मी से लोगों को राहत मिली।

गौरतलब है कि जिलेभर में अभी तक मानसून की अच्छी बारिश का इंतजार बना हुआ है। वहीं बारिश के अभाव में जिले में खरीफ फसल की बुवाई भी प्रभावित हो रही है।

विधायक को बार-बार मंत्रीजी बोलते रहे एसडीएम

करौली जिले में सपोटरा विधायक रमेश मीणा को मंत्री पद से हटे चाहें एक वर्ष से अधिक समय गुजर गया है लेकिन इलाके में सम्मान बतौर उनको मंत्री के रूप में सम्बोधित किया जाता है। 12 जुलाई को मण्डरायल में कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक को मण्डरायल उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार मंत्री के रूप में ही बार-बार सम्बोधित करते रहे। सवा मिनट के सम्बोधन में उपखण्ड अधिकारी ने चार बार विधायक को मंत्रीजी-मंत्रीजी बोला। उनकी इस गलती पर किसी ने रोका टोका भी नहीं। ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।


मण्डरायल में 2 करोड़ की राशि से बनेगा बालिका आवासीय विद्यालय

बोले विधायक रमेश मीणा ने डांग क्षेत्र में बालिका शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा

करौली। सपोटरा विधायक रमेश मीणा ने कहा है कि राज्य सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में प्रयास कर रही है। इसी मंशा से डांग क्षेत्र के मंडरायल उपखंड मुख्यालय पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय खोला गया है। नयागांव मोड़ के सामने आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य के भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि डांग क्षेत्र विकास की दृष्टि से ही नहीं बल्कि बालिका शिक्षा में भी पिछड़ा हुआ है। उन्होंने इसमें सुधार की आवश्यकता जताते हुए कहा कि बालिकाएं पढ़ाई करके आगे बढ़े इसी मंशा से कस्बे में इस विद्यालय की स्वीकृति दी गई है।
उन्होंने दोहराया कि वे स्वयं और मौजूदा सरकार डांग क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत है। इसी प्रक्रिया में कस्बे में लगभग 2 करोड़ की लागत से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा परिवार और समाज की धुरी होती है। ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाएं अनेक कारणों से बाहर पढऩे नहीं जा पाती हैं। परिवार के मन में भी असुरक्षा की भावना रहती है। ऐसे में आवासीय विद्यालय और छात्रावास बनने से डांग क्षेत्र की बालिकाओं को सुरक्षित माहौल में पढ़ाई करने का सपना साकार हो सकेगा। उन्होंने बताया कि कक्षा नौ से 12वीं तक की गरीब बालिकाएं यहां पढ़ाई कर सकेंगी जिससे परिजनों को आर्थिक भार से मुक्ति मिलेगी। आगे इस भवन को दो मंजिला कर कक्षा 6 से 8 तक की बालिकाओं को भी यहां शिक्षा दी जाएगी।

कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी भरत लाल मीणा ने आवासीय विद्यालय को डांग क्षेत्र में बालिका शिक्षा की दृष्टि से उपयोगी बताया।
कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार, तहसीलदार भोलाराम बैरवा, विकास अधिकारी विजय सिंह, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजवीर सिंह गुर्जर, मॉडल स्कूल प्रधानाचार्य सुरेश चंद मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता चंद्रप्रकाश तथा समग्र शिक्षा अभियान के अभियंता राधेश्याम तथा राजेश सालौत्री मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत में विधायक ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके शिलापट्टिका का अनावरण किया। इस दौरान पंडित केदार लाल शर्मा व मुरारी शरण शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन कराया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि योगेश शर्मा, जामफल मीना, सरपंच भूरसिंह मीणा, महेश मीणा, रामसहाय मीणा गुरुदह, लाखन मीणा, रविसिंह जादौन, रामगोपाल मीणा पंडित राजेंद्र शर्मा सहित कांग्रेस के क्षेत्रीय नेता तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। आयोजन स्थल पह पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनके समाधान का भरोसा भी दिलाया।


बनेगा डाक बंगला

मण्डरायल कस्बे में डाक बंगले का निर्माण भी जल्दी कराया जाएगा। इसके लिए विधायक रमेश मीणा ने अपने कोष से शुरूआती तौर पर 40 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिए कि वे डाक बंगले के लिए भूमि चिन्हित करके यह काम जल्दी शुरू कराएं। आगे फिर धनराशि की व्यवस्था की जाएगी।


हिण्डौनसिटी. एक सप्ताह से बंद टीकाकरण केन्द्रों पर सोमवार शाम को को-विशील्ड वैक्सीन की आपूर्ति हो गई। शहरी क्षेत्र को मिले 900 वैक्सीन डोजों से मंगलवार को दो स्थानों पर प्रथम व द्वितीय डोज के टीकाकरण सत्र लगेंगे। टीकाकरण में द्वितीय डोज वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।


कोविड वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ. दीपक चौधरी ने बताया जिला मुख्यालय को मिली 20 हजार टीकों की खेप में से हिण्डौन ब्लॉक को 4600 डोज भेजे गए हैं। इनमेंं से 900 डोज नगर परिषद क्षेत्र के लाभार्थियों के लगाए जाएंगे। इसके तहत राजकीय चिकित्सालय में 600 व सिटी डिस्पेंसरी में 300 डोज का सत्र लगाया जाएगा। लोगों ने बताया कि जरुरत के अनुसार शहरी क्षेत्र में 900 डोज काफी कम है।


फोन पर दिया वैक्सीन लगवाने का बुलावा-
वैक्सीन की आपूर्ति मिलने पर सोमवार को राजकीय चिकित्सालय से द्वितीय डोज के लिए पात्र हुए लाभार्थियों को फोन कर संदेश दिया गया। चिकित्सालय में कार्यकरत चार सीएचओ ने करीब 2 हजार लोगों को मंगलवार को वैक्सीन लगवाने को टीकाकरण केंद्र आने बुलावा दिया।


...इधर लौटाने पड़े सैकड़ों लोग-
वैक्सीन आपूर्ति की उम्मीद में चिकित्सालय से रविवार को फोन कर लोगों को सोमवार को वैक्सीन लगवाने आने का संदेश दिया गया था। इस पर सुबह से ही लोगों का टीकाकरण केंद्र पर आना शुरू हो गया। लेकिन वैक्सीन नहीं आ पाने से करीब 200 लोगों को निराश लौटाना पड़ा। लोगों को इसकी जानकारी देनें के लिए सुबह से शाम तक टीकाकरण केंद्र खुला रखना पड़ा।

हिण्डौनसिटी. निजी विद्यालय संचालकों ने सोमवार को स्कूल शिक्षा परिवार के बैनर तले एसडीएम अनूप सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप विद्यालय खोलने की अनुमति मांगी। साथ ही उन्होंने सरकार पर सरकारी व निजी विद्यालयों के लिए अलग नीति बनाने का आरोप लगाया।


निजी विद्यालय एसोसिएशन अध्यक्ष रवि दत्तात्रेय सहित पंकज जैन, मनीष चौधरी, धीरेन्द्र चौधरी, अलंकार शर्मा आदि दर्जनों पदाधिकारी व सदस्यों ने ज्ञापन में बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग की शिविरा पंचाग व निर्देशिका में स्कूल संचालन के नियम और निर्देश जारी किए हुुए हैं। इनसे अलग आदेश जारी होने से विवाद की स्थिति पैदा हो रही है। ज्ञापन मेंं बताया कि कई बार ज्ञापन देने के बाबजूद समाधान नहीं होने से प्रदेश की पचास हजार से अधिक गैर सरकारी शिक्षण संस्थाएं आहत हंै।

उन्होंने राजकीय एवं गैर सरकारी विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया एवं दस्तावेज के संबंध में शिविरा पंचांग में जारी आदेशों की पालना सुनिश्चित कराने, टीसी जारी करने की प्रक्रिया के आदेशों को शासन सचिव स्तर पर स्पष्ट कराने, सरकारी और निजी विद्यालयों के पोर्टल समान रूप से खोलने और बंद करने, आरटीआई की भुगतान प्रक्रिया शुरू कराने एवं हरियाणा और गुजरात की तरह राजस्थान में 15 जुलाई से स्कूल खोलने की मांग की है। मांगेे पूरी नहीं होने पर निजी विद्यालय संचालकों ने राजभवन का घेराव करने की चेतावनी दी है।


हिण्डौनसिटी.
राजकीय चिकित्सालय में दो अगस्त को विभिन्न संगठनों के सहयोग से मेगा रक्तदान शिविर लगेगा। इसके लिए रविवार शाम विधायक निवास पर विधायक भरोसी लाल जाटव की अध्यक्षता में हुई बैठक में तैयारियों पर चर्चा की गई।


मिशन ब्लड बैंक के संयोजक व लायंस क्लब हिन्डोन सेन्ट्रल के अध्यक्ष ओपी मंगल ने बताया कि बजट में विधायक जाटव ने जिला अस्पताल की सौगात दिलाई है। ऐसे में उनके 73 वें जन्म दिन पर राजकीय अस्पताल में रक्तवीरों, रक्तदान से जुड़े संगठनों ,सामाजिक संगठनों द्वारा मेगा रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। इस दौरान लोगों ने जिला अस्पताल की स्वीकृति के साथ ब्लड बैंक खुलने की भी उम्मीद जताई।

बैठक में सभापति बृजेश जाटव , पूर्व उप सभापति नफीस अहमद, पूर्व देहात ब्लाक अध्यक्ष भूपेन्द्र सोलंकी, महेश कम्बलवाल, ओमी डागुर, रमेश सिंघल, ओम प्रकाश, आदर्श अग्रवाल, धीरेंद्र चौधरी, मनीष सिंघल,महेश सोनी उदय सिंह धाकड पार्षद, इन्द्रेश पाली, यूसुफ पठान, विजय सिंह बेनीवाल, रियाज खान, आजाद खलीफा, शिव सिंह , मनीष बंसल, खेम सिंह गुर्जर, जितेन्द्र वाल्मीकि, रियाजुद्दीन, परमेश गुप्ता सहित लायंस क्लब हिन्डोन सेन्ट्रल, भारत स्काऊट गाईड स्थानीय संघ, जीवन ज्योति फाऊंडेशन , समर्थ इंडिया रक्तदाता समूह,मुस्लिम वैलफेयर सोसायटी, वाल्मीकि युवा संगठन, महिला सुरक्षा रक्तदान समिति के प्रतिनिधी मौजूद रहे।


हिण्डौनसिटी. भाई की शादी में शरीक हा पीहर से पति के साथ ससुराल लौटी विवाहिता की सोमवार को संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। परिजन शव को लेकर हिण्डौन के राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। जहां पुलिस की मौजूदगी में मेडीकल बोर्ड की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। मृतका शेरपुर निवासी प्रीति (25) पत्नी राजेश्वर जाट है।

मामले में मृतका के पिता चुरारी निवासी गोविन्द जाट ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति, देवर व सास, ससुर के खिलाफ पुत्री को जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए सूरौठ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।


डीएसपी किशोरी लाल के अनुसार प्रीति की शादी शादी वर्ष 2019 में राजेश्वर के साथ हुई थी। इसके बाद उसने एक पुत्र को जन्म दिया। मृतका के पिता आरोप है कि शादी में सामथ्र्य के अनुसार दहेज दिए जाने के उपरांत भी ससुरालजन प्रीति को आए दिन प्रताडि़त करते थे। कुछ दिन पहले वह अपने भाई की शादी में रस्मों के लिए सवासिनी के रुप में पीहर चुरारी गई थी।

शादी संपन्न होने के बाद सोमवार सुबह करीब 10 बजे वह अपने पति राजेश्वर के साथ हंसी खुशी अपने ससुराज शेरपुर लौट आई। जहां दोपहर में उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता ने पति राजेश्वर के अलावा देवर, सास व ससुर पर दहेज के लिए जहर देकर मारने आरोप लगाया है। इधर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद देर शाम शव को पीहर पक्ष के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


हिण्डौनसिटी. श्रीमहावीरजी थाना पुलिस ने कस्बे के देवनारायण तिराहे पर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूमते हुए दो शातिर बदमाशों को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से देशी पिस्टल व चार जिंदा कारतूसों के अलावा बाइक जब्त की गई है।


थानाप्रभारी धर्मसिंह ने बताया कि आरोपी बालघाट थाना क्षेत्र के भोपुर गांव निवासी हरीप्रसाद उर्फ हरीमोहन उर्फ फाटू मीणा एवं सवाईमाधोपुर जिले के पीलौदा थाने के गांव सैमाला निवासी रामरुप मीणा हंै।

जो बीती रात करीब 11 बजे देवनारायण तिराहे पर किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में बाइक से घूम रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर दोनोंं बदमाशों को दबोव लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से मिले एक देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस व मोटरसाईकिल को जब्त कर लिया।

गंभीर मामले दर्ज हैं एक आरोपी के खिलाफ-
थानाप्रभारी ने बताया कि दबोचे गए आरोपी हरीप्रसाद उर्फ हरीमोहन उर्फ फाटू मीणा शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके खिलाफ बालघाट, जयपुर के बस्सी, जवाहर सर्किल, प्रतापनगर व श्रीमहावीरजी थानों पर मारपीट, हत्या का प्रयास, उद्यापन, डकैती की योजना, अवैध हथियार रखने के 11 मामले दर्ज हैं। बालघाट थाना पुलिस की ओर से उसकी हिस्ट्रीशीट खुलवाने की प्रक्रिया की जा रही है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.