>>: Digest for July 18, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

जैसलमेर. सांकड़ा पुलिस ने सोलर प्लांट से लूट करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का माल व प्रयुक्त वाहन भी बरामद किए हैं। गौरतलब है कि गत 27 जून को सिकन्दर अली पुत्र अहमददीन निवासी शिवपुरा, हाल एरिया मैनेजर मरुधरा सेक्योरिटी एजेन्सी ने रिपोर्ट पेश की थी कि बस प्लांट के भीतर कम्पनी कर्मचारियों को लाने जे जाने के लिए लगाई हुई है, लेकिन गत 27 जून को बस चालक ने कर्मचारियों को ऑफिस के सामने उतारकर गार्ड के मना करने के बावजूद बस अंदर ले जाकर कम्पनी का पड़ा माल भर दिया। जब गार्ड ने पीछे पहुंचकर हो हल्ला किया तो ड्राइवर व उनके तीन-चार साथी बस में माल भरकर बस को मैने गेट की तरफ लेकर भाग गए। जहां मैन गेट पर हमारे सुरक्षाकर्मियों ने बस रोककर चैंकिंग की। चैंकिंग के दौरान बस के अन्दर ट्रासफार्मर ऑयल के ड्रम और स्टींगिंग केबल कटटों में भरी हुई तथा कॉपर अर्थिगं स्टीप टुकडों में एवं अन्य कई सामान बस में भरा हुआ पाया गया। इस पर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस पहुंचने के पहले ही एक गाडी में सवार मोतीसिह व अन्य चार-पांच लोग आए, जो लाठी व सरियों से लैस थे। वे जबरन बस को छुड़ाकर ले गए। बस को कुछ दूरी पर खड़ा करके चार-पांच अन्य गाडिय़ां बुलाकर उसमें लूट का सामान लोड करके लेकर भाग गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। हनुमानाराम उनि थानाधिकारी पुलिस सांकड़ा के नेतृत्व मे नीम्बदान सहायक उप निरीक्षक, हैड कांस्टेबल रूगपुरी, कांस्टेबल भोपालसिह, मूलदान, किशोर कुमार, जोगाराम की टीम गठित कर लगातार आरोपी की पतारसी की गई। तलाशी के दौरान गायड़सिह उर्फ मुलसिह पुत्र खींमसिह निवासी तैना व गायड़सिह पुत्र कानाराम निवासी लखासर को दस्तयाब कर पूछताछ की गई और गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से ट्रांसफार्मर ऑयल के खाली ड्रम व तार के दो गड्ढ़े बरामद किए गए। घटना में प्रयुक्त वाहन बस को जब्त किया गया। प्रकरण में शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

जैसलमेर. सीमावर्ती जैसलमेर जिले के पोकरण में रह कर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए जासूसी करने वाले हबीबुर्रहमान (हबीब खां) के खिलाफ दिल्ली में ऑफिशियत सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब है कि वह विगत वर्षों से पोकरण में हबीब खां के नाम से रह रहा था। उसकी मदद करने के आरोप में सेना के एक जवान से भी पूछताछ किए जाने की जानकारी मिली है।
जानकारी के अनुसार भारतीय सुरक्षा और रक्षा से जुड़े संस्थानों की जासूसी के मामले में गिरफ्तार किए गए हबीबुर्रहमान के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने अन्य धाराओं के साथ साथ गोपनीय दस्तावेज लीक करने की धारा के तहत भी केस दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस ने हबीबुर्रहमान को पोकरण इलाके से उस वक्त गिरफ्तार किया था जब वह रक्षा विभाग से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर किसी को सौंपने जा रहा था। रहमान के पास से रक्षा मंत्रालय और सेना से जुड़े महत्वपूर्ण नक्शे और दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
कई बार गया था पाकिस्तान
हबीबुर्रहमान को पकडऩे वाली क्राइम ब्रांच के मुताबिक रहमान अपने आकाओं से पाकिस्तान में संपर्क में था। पुलिस के मुताबिक हबीबुर्रहमान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के एजेंट के तौर पर काम कर रहा था। इसके अलावा कई और चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जिसके मुताबिक उसने पाकिस्तान का कई बार दौरा भी किया था। हबीबुर्रहमान की निशानदेही पर आगरा में तैनात सेना के एक जवान परमजीत कौर को भी हिरासत में लिया गया है। रहमान ने पूछताछ में बताया कि परमजीत कौर सेना के दस्तावेज और गोपनीय नक्शे उसे मुहैया कराता था। रहमान ने पूछताछ में बताया कि वह परमजीत से मिले दस्तावेजों को कमल नाम के व्यक्ति को देने वाला था। पुलिस ने इस मामले में कई और गिरफ्तारियां भी की हैं। पुलिस को संदेह है कि इस पूरे मामले में आइएसआइ के इशारे पर बहुत सारे लोग साजिश रच रहे थे।
पुलिस के मुताबिक हबीबुर्रहमान ने किसी संपर्क के जरिए पोकरण के सेना के कैंप में जरूरी चीजों सब्जियों की आपूर्ति का ठेका ले रखा था। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और सेना का इंटेलिजेंस ब्यूरो यह पता लगाने में जुटा है कि उसे कैसे अनुबंधित किया गया?

पोकरण. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के 93वें स्थापना दिवस के मौके पर कृषि विज्ञान केन्द्र पोकरण में ऑनलाइन किसान गोष्ठी एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थापना दिवस की थीम 'खेत की हर मेड़ पर पेड़Ó रखी गई। सहायक कृषि अधिकारी स्वरूप झाकड़ ने उद्यान विभाग की ओर से जैसलमेर में संचालित बागवानी योजनाओं एवं मिलने वाले अनुदान के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बेर, खजूर, कूमट, खेजड़ी, नीम्बू, गेंदा आदि पेड़ों को खेतों की मेड़ पर लगाकर किसान खेती के साथ-साथ अतिरिक्त आय का सर्जन कर सकता है। केन्द्र के शस्य वैज्ञानिक केजी व्यास ने क्षेत्र में संतुलित खाद्य सुरक्षा बनाए रखने के लिए कृषि जैव-विविधता के प्रभावशाली प्रबंधन पर प्रकाश डाला। उन्होंने क्षेत्रीय स्तर पर उपलब्ध जैव-विविधता को स्थानीय लोगों की मदद से उन्हीं के क्षेत्रों मे संरक्षित करने के लिए जागरुकता उत्पन्न करने की बात कही। केन्द्र की गृह वैज्ञानिक डॉ.चारू शर्मा ने बताया कि किसानों की आजीविका सुनिश्चित करने के लिए नीतिगत अनुसंधान कार्यों को लेब से खेत तक पहुंचाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कृषि में वैज्ञानिक नवाचारों को बढ़ावा देने तथा कृषि को तकनीकी से जोडऩे की बात कही। केन्द्र के पशुपालन वैज्ञानिक डॉ.रामनिवास ढाका ने खेतों की मेड़ो पर पेड़ पोधे लगाकर पशुपालन, बकरी पालन एवं भेड़ पालन के लिए हरे चारे को विकल्प के तौर पर अपनाने की बात कही। उन्होंने बताया कि खारे पानी में मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, वर्मी-खाद और बायोगैस प्रणाली घटकों के साथ-साथ कोविड-19 के प्रसार के दौरान एकीकृत कृषि प्रणाली अधिक लाभदायक, सतत और कुशल है। इस मौके पर संस्थान परिसर तथा प्रयोगात्मक प्रक्षेत्र में शीशम, नीम, बेर आदि प्रजाति के पौधे रोपित किए गए तथा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।

पोकरण. राजस्थान ब्राह्मण महासभा एवं पालीवाल नवयुवक मंडल राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में महिला पुलिस कांस्टेबल कंचन पालीवाल की स्मृति में शुक्रवार को कस्बे के व्यासों की बगेची में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 107 जनों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। जिन्हें महासभा व नवयुवक मंडल की ओर से प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व एक-एक पौधा देकर सम्मानित किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित के मुख्य आतिथ्य, पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा की अध्यक्षता, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक हरीश श्रीमाली, पालीवाल नवयुवक मंडल के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश पालीवाल, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष व पार्षद नारायण रंगा, समाजसेवी महेन्द्र व्यास, पार्षद दिनेश व्यास, जितेन्द्रदयाल बोहरा, राजेन्द्रसिंह चंपावत, फलोदी के किसान नेता रामचंद्र पालीवाल के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित शिविर के शुभारंभ समारोह ने स्व. कंचन पालीवाल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर शिविर की शुरुआत की गई। इस मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मनीष पुरोहित ने कहा कि रक्तदान महादान है तथा रक्तदान के दौरान दी गई रक्त की एक बूंद किसी व्यक्ति के जीवन को बचा सकती है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं व शिविर के आयोजकों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। नवयुवक मंडल के प्रदेशाध्यक्ष पालीवाल ने सभी मेहमानों, रक्तदाताओं का स्वागत करते हुए आभार जताया। पार्षद रंगा ने कहा कि रक्तदाता सबसे बड़ा दानी व रक्तवीर है, जो किसी को जीवनदान दे सकता है। समाजसेवी व्यास ने स्व.कंचन को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा ररक्तदाताओं को धन्यवाद दिया। रक्त संग्रहण के लिए जोधपुुर से आई अंबिका रक्त बैंक के चिकित्साधिकारी डॉ.राकेश गहलोत व देवेन्द्र गुर्जर ने रक्तदान से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी दी। समारोह की अध्यक्षता करते हुए उपाधीक्षक गोदारा ने पुलिस कांस्टेबल कंचन पालीवाल की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित करने पर आयोजकों व रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की। कार्यक्रम में स्व.कंचन के पति पुलिस कांस्टेबल मोहन पालीवाल ने सभी अतिथियों, रक्तदाताओं व विशेष सहयोगकर्ता हेमंत पालीवाल, भैरुलाल, कैलाश, लीलाधर, सत्यनारायण, घासीराम, डॉ.श्याम, गजेन्द्र, ललित पालीवाल, राजेश वैष्णव, पंकज सैनी आदि का आभार जताया। मोहन पालीवाल ने अपनी पत्नी की स्मृति में चैन पब्लिक गोशाला में गोवंश के लिए एक ट्रक चारा भी डलवाया गया।
107 जनों ने किया रक्तदान
शिविर के दौरान युवाओं में रक्तदान करने को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। पोकरण व फलोदी क्षेत्र के गांवों से आए 107 युुवाओं ने उत्साह के साथ स्वैच्छिक रक्तदान किया। अंबिका रक्त बैंक जोधपुर से आई टीम ने रक्त संग्रहण किया। रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को आयोजकों की ओर से प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। साथ ही नीम, शीशम, गुलमोहर, पीपल, खेजड़ी, बरगद आदि किस्मों के एक-एक पौधे सुपुर्द कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर अतिथियों ने एक दर्जन युवाओं की टीम के साथ रक्तदान करने पर टीम के मुखिया सद्दाम, अंबिका ब्लड बैंक के चिकित्सक गहलोत, गुर्जर, प्रताप पंवार, करण मीणा, बंशीलाल आहारी, श्रवण चौधरी का साफा पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।

पोकरण. मानसून की दस्तक के साथ पोकरण क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से रुक-रुककर बारिश का दौैर चल रहा है। अब तक पोकरण में 104 एमएम (करीब चार इंच) बारिश हो चुकी है। इस बारिश के दौरान पोकरण कस्बे के मुख्य तालाब सालमसागर में नाममात्र के पानी की आवक हुई है, तो रामदेवरा में स्थित प्रसिद्ध रामसरोवर तालाब पानी से लबालब भर चुका है। पत्रिका पड़ताल में सामने आया कि पोकरण के सालमसागर तालाब के आवक क्षेत्र में हुए कई अवरोधों के कारण पानी की आवक रुक रही हैै। यदि जिम्मेदारों के साथ जनप्रतिनिधियों की ओर से इस तरफ ध्यान देकर कोई पहल की जाती है, तो वर्षों बाद सालमसागर तालाब भी लबालब भर सकता है। अभी तक बारिश का दौर अब शुरू हुआ है तथा आगामी दिनों में बारिश होगी। इससे पूर्व तालाब को लबालब भरने के कोई उपाय किए जाते है, तो इस तालाब को खोया सौंदर्य पुन: प्राप्त हो सकता है।
हुआ करता था मुख्य पेयजल स्त्रोत
वर्षों पूर्व कस्बे के मुख्य पेयजल स्त्रोत के रूप में माने जाने वाले ऐतिहासिक सालमसागर तालाब की पांच वर्ष पूर्व खुदाई करवाई गई, ताकि बारिश के दौरान लबालब पानी भर सके, लेकिन आवक क्षेत्रों में आई बाधाओं ने पानी का इस कदर रोक दिया हैै कि लम्बे समय से तालाब लबालब हो ही नहीं पाया है। एक सप्ताह में दो अच्छी बारिश हो चुकी है। 104 एमएम यानि करीब चार इंच से अधिक बारिश के बाद भी तालाब के एक हिस्से में डेढ़ से दो फीट तक पानी आया है। जिससे तालाब सूखा ही नजर आ रहा है। गौरतलब है कि रियासतकाल के दौरान तत्कालीन ठाकुर सालमसिंह की ओर से क्षेत्र के वाशिंदों की सुविधा को लेकर यह तालाब खुदवाया गया था। उन्हीं के नाम पर इस तालाब को सालमसागर नाम दिया गया। कई वर्षों तक पोकरण के लिए यह तालाब पेयजल का मुख्य स्त्रोत रहा। इसके बाद समय-समय पर खुदाई कार्य करवाकर इसकी गहराई भी बढ़ाई गई। मानसून की अच्छी बारिश के दौरान यह तालाब लबालब हो जाता था। जिससे मवेशियों को पेयजल उपलब्ध होता था। पांच वर्ष पूर्व इस तालाब की अभियान चलाकर खुदाई करवाई गई, ताकि तालाब की गहराई बढ़ सके और पानी का ठहराव भी अधिक दिनों तक हो सके। इधर तालाब की खुदाई करवाई गई, तो दूसरी तरफ आवक क्षेत्र में अलग-अलग विभागों की ओर से कुछ निर्माण कार्य। इन निर्माण कार्यों ने बारिश के पानी की आवक को तालाब में जाने से रोक दिया है। जिससे गत पांच वर्षों में एक बार भी सालमसागर लबालब नहीं हो पाया है।
सड़कोंं ने रोका पानी
पोकरण कस्बे व यहां से दक्षिण-पूर्व दिशा में बारिश के दौरान बरसाती नदी नालों से पानी बहकर बीलिया गांव से होते हुए बीलिया नदी में पानी एकत्र होता था। यह पानी बहता हुआ सालमसागर तालाब पहुंचता था। बीलिया गांव से खींवज रोड के बीच भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से बाईपास मार्ग का निर्माण करवाया गया। इस सड़क की ऊंचाई अधिक है तथा पानी निकासी के लिए पाइप नहीं लगाए गए। जिसके कारण पानी एक तरफ ही रुक जाता है तथा बीलिया नदी का स्वरूप भी बिगड़ गया है। इसी प्रकार बीलिया नदी के आशापुरा-खींवज रोड पर निर्मित रपट पर भी सड़क निर्माण करवा दी गई। इसके नीचे पाइप डाले गए, लेकिन छोटे होने के कारण पर्याप्त पानी की निकासी नहीं हो पा रही है।
रास्ते भी हुए अवरुद्ध
बीलिया नदी के रास्ते सालमसागर तालाब में पानी की आवक होने से यह तालाब लबालब हो जाता था तथा कई महिनों तक पानी का ठहराव होता था। खुदाई के दौरान तालाब की गहराई 25 फीट तक कर दी गई, लेकिन बीलिया नदी के रास्ते में कुछ जगहों पर अतिक्रमण, तो कई जगहों पर झाडिय़ां, पत्थर व निर्माण कार्य हो जाने के कारण पानी की पूरी आपूर्ति तालाब तक नहीं हो पा रही है।
एनीकट कर रहा पानी को जमा
तालाब में नदी नालों के सहारे आने वाले पानी के साथ रेत को रोकने के लिए छोटे एनीकट का निर्माण करवाया जाता है। इसी के अंतर्गत बीलिया नदी पर सालमसागर तालाब के आवक क्षेत्र में वर्षों पूर्व एक एनीकट का निर्माण करवाया गया। समय के साथ इन एनीकट से रेत भरकर ले जाने तथा इसकी गहराई बढ़ जाने के कारण अब बारिश के दौरान पानी इस नदी में ही एकत्र रह जाता है। करीब छह से सात फीट तक गहराई की इस नदी में एक किमी क्षेत्र में पानी भरा हुआ रहता है तथा एनीकट की ऊंचाई अधिक होने के कारण यहां जमा होने वाला पानी तालाब में नहीं पहुंच पाता है। ऐसे में गत पांच वर्षों से तालाब लबालब नहीं हो पाया है।
यहां लबालब भरा है रामसरोवर
पोकरण के सालमसागर तालाब में पानी के आवक क्षेत्र में कई व्यवधान होने के कारण पानी की आवक बाधित हो रही है, तो क्षेत्र के रामदेवरा गावं में स्थित रामसरोवर तालाब दो बार की बारिश में लबालब भर चुका है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रामसरोवर तालाब बाबा रामदेव के जीवन से जुड़ा हुआ है तथा उनके समकालीन माना जाता है। एक सप्ताह की दो अच्छी बारिश से पोकरण की तरफ स्थित घाटी के बरसाती नदी नालों से हुई पानी की आवक के कारण यह तालाब लबालब 25 फीट भर चुका है।

जैसलमेर. जिले भर में 17 जुलाई से 25 जुलाई तक मंडल स्तरीय कार्य समितियों की बैठकों का आयोजन किया जाना निश्चित किया गया, जिसमें जिला पदाधिकारियों को विभिन्न मंडलों का प्रभारी भी नियुक्त किया गया है। इसी कड़ी में स्थानीय भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को जैसलमेर नगर मंडल की कार्यसमिति की बैठक का आयोजन नगर अध्यक्ष अरुण पुरोहित की अध्यक्षता में मंडल बैठक प्रभारी जिला महामंत्री सवाईसिंह गोगली के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा, महामंत्री सुशील व्यास, प्रदेश कार्यसमिति एवं रावणा राजपूत सभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला उपस्थित रहे। मंडल अध्यक्ष अरुण पुरोहित ने स्वागत अभिनंदन करते हुए मंडल कार्यसमिति में बैठक के विषय पर जानकारी दी। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में बैठक प्रभारी जिला महामंत्री सवाई सिंह गोगली ने कहा कि बूथ समिति के समर्पित निष्ठावान कार्यकर्ताओं के बलबूते पर ही भारतीय जनता पार्टी आज उत्तरोत्तर प्रगति की ओर बढ़ती जा रही है। जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार के हर क्षेत्र में विफल हो जाने पर आमजन दुखी और पीडि़त हो चुका है। यदि आवश्यकता हुई तो हमें आंदोलन करना पड़ेगा।
विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री सुशील व्यास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कोविड महामारी के चलते गरीब कल्याण कार्यक्रम आर्थिक पैकेज आत्मनिर्भर भारत आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। बैठक में जयपुर से आए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रावणा राजपूत सभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ है और कार्यकर्ताओं के बल पर ही आज प्रदेश में हम सेवा ही संगठन अभियान के तहत कोरोना महामारी के चलते कई लोगों को राहत पहुंचा पाए है। जिला मंत्री महेंद्र तंवर ने भी संगठनात्मक चर्चा की। मण्डल प्रभारी मगन सेन ने आभार जताया। नगर महामंत्री भवानी सिंह भाटी ने बैठक का संचालन किया।
इनकी रही मौजूदगी
नगर मंडल की बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिप भाटिया, महामंत्री जितेंद्र भूतड़ा, मंत्री सुरजाराम ओड गजेंद्र सिंह सोलंकी ने व्यवस्था में सहयोग दिया। बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कविता खत्री, पार्षद मोतीलाल, अशोक भील, पारस गर्ग, पुरखाराम, अरुण शर्मा, नारायणसिंह, रिडमलसिह, धर्मेंद्र बिंझानी, विजय बीसानी, हुकुमचंद पंवार, सुरेश चौहान, ओम सेवक, लक्ष्मी नारायण श्रीमाली, अनिल थानवी, नीमदान चारण, संगीता गोस्वामी, सरोज पालीवाल, नाथूराम, राजेंद्रसिंह जंगा, विजय गोविंद व्यास, प्रथमेश व्यास, मनीष व्यास, हाकमदान, अभिषेक व्यास, कमलसिंह चौहान, पदमाराम, साबिर खान, जय प्रकाश गर्ग भगतसिंह भाटी, राजेंद्र गर्ग, कुशल सोनी आदि उपस्थित थे।


पोकरण. क्षेत्र के सांकड़ा गांव में स्थित पुलिस थाने में शुक्रवार को पुलिसकर्मियों की बैठक पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके पर संबोधित करते हुए उपाधीक्षक गोदारा ने कहा कि थाने आने वाले प्रत्येक परिवादी की शिकायत का त्वरित निस्तारण हो, इसके लिए प्रत्येक पुलिसकर्मी को प्रयास करना चाहिए। उन्होंने फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाने, क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने, अपराधियों में भय व आमजन में विश्वास की भावना कायम रखने की बात कही। उन्होंने क्षेत्र में संचालित हो रहे सोलर व विंड कंपनियों के आसपास क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने, किसी भी तरह संदिग्ध गतिविधि पर निगाहें चौकस रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिलेभर में विशेष रूप से स्थायी वारंटियों की धरपकड़, लम्बित प्रकरणों के निस्तारण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने सांकड़ा थानाक्षेत्र के स्थायी वारंटियों को पकडऩे, क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने, लम्बित प्रकरणों का अनुसंधान पूर्ण कर शीघ्र निस्तारण करने, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। बैठक में थानाधिकारी हनुमानराम विश्रोई ने क्षेत्र की कानून एवं शांति व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, लम्बित प्रकरणों, विभिन्न गतिविधियों आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.