>>: Digest for July 19, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

बाड़मेर.
बाड़मेर जिले में खजिन, पुलिस व प्रशासन की एसआईटी टीम अवैध बजरी पर लगाम कसने में नाकाम है। यहां बजरी माफिया का नेटवर्क इतना मजबूत हो गया है कि टास्क फोर्स टीम के रवाना होते ही बजरी माफिया तक सूचना पहुंच जाती है और माफिया सक्रिय हो जाता है। जिले में बजरी का अवैध खनन इतना बढ़ गया है कि विभाग की ओर से वसूली पेनल्टी का आंकड़ा करोड़ो में पहुंच गया है, लेकिन अवैध खनन पर रोक नहीं लग पाई है।


जिले में सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद 16 सितंबर 2017 से अब तक विभाग ने बजरी अवैध खनन व परिवहन के 1 हजार 206 प्रकरण बनाएं है, साथ ही बजरी माफिया से 8 करोड़ 73 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। इसके बावजूद भी लूणी नदी में अवैध बजरी खनन पर रोक नहीं लग पाई है। जुर्माना राशि करोड़ो में पहुंचने से जाहिर है कि सरकारी तंत्र सुस्त है या मिलीभगत से बजरी माफिया हावी हो रहा है। अब विभाग का दावा है कि चैक पोस्ट स्थापित की जाएगी।


200 डंपर पार होते हैं प्रतिदिन
प्रतिदिन 200 से अधिक डंपर लूणी नदी में उतरते है और पकड़े जाते है महिने में चार व पांच। यह कार्यवाही महज दिखावा बन जाती है। हालांकि खनिज विभाग लगातार कार्यवाही के लिए प्रयासरत है, लेकिन बजरी माफिया हावी हो रहा है।


यहां होता है अवैध खनन
लूणी नदी में सिणधरी, भाटाला, पायला खुर्द, सड़ा, गुड़ामालानी, नगर, बालोतरा, गादेसरा, पचपदरा व समदड़ी क्षेत्र में अवैध खनन होता है। हालांकि विभाग ने बाड़मेर जिले में 49 खातेदारी भूमि में लीज दे रखी है, लेकिन वहां पर पर्याप्त मात्रा में बजरी नहीं मिलती है।। ऐसे में अवैध खनन बढ़ गया है।
---
साढ़े तीन साल में यों हुई कार्रवाई
खनन - 41
परिवहन - 1141
भण्डारण - 24
कुल मामले - 1206
दर्ज एफआइआर - 16
जुर्माना वसूला - 8 करोड़ 73 लाख
एनजीटी शुल्क - 1 करोड़ 54 लाख
---
- लगातार कार्रवाई हो रही है
बजरी खनन को लेकर विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। जुर्माना राशि भी करोड़ो रुपए वसूल की गई है। आज कलक्टर के निर्देश पर दो बजरी से भरे डंपर जब्त कर दो लाख से अधिक जुर्माना वसूला गया है। विभाग की टीमें लगातार बजरी खनन को लेकर नजर बनाएं हुए है। - भगवानसिंह, खनि अभियंता, खनिज विभाग, बाड़मेर

बाड़मेर. राजस्थान शिक्षक संघ युवा ने शिक्षकों की दो सूत्रीय मांग- प्रधानाचार्य एवं उप प्रधानाचार्य पद पर पचास प्रतिशत सीधी भर्ती करने औऱ तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों पर रोक हटाने को लेकर विधायक बाड़मेर मेवाराम जैन को ज्ञापन दिया।

राजस्थान शिक्षक संघ युवा जिलाध्यक्ष वीरमाराम गोदारा ने बताया कि 7 जुलाई 2021 को आयोजित केबिनेट की बैठक में राजस्थान अधीनस्थ शिक्षा सेवा नियम 1971 में संशोधन करने के निर्णय लिए गए, जिसमें तृतीय श्रेणी अध्यापक औऱ वरिष्ठ अध्यापकों को काफी नुकसान होगा।

इस कारण राज्य के समस्त तृतीय श्रेणी शिक्षकों में रोष व्याप्त है।

साथ ही तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण से रोक नहीं हटाने से सरकार की भेदभावपूर्ण नीति से शिक्षकों में नाराजगी है।

शिक्षक युवा संघ के महामंत्री चन्द्रसिंह पोटलिया ने बताया कि विधायकने सकारात्मक आश्वासन दिया।

इस अवसर पर युवा संघ के इन्द्राराम भादू, युवा संघ सचिव शंकर विश्नोई, यासीन खान, प्रकाश विश्नोई, सुनिल विश्नोई, मोहनलाल, दिलीप चौधरी,चंद्रवीर डूडी उपस्थित रहे।

बाड़मेर. खरतरगच्छीय साध्वी मृगावतीश्री, सुरप्रियाश्रीजी, नित्योदयाश्री व अचलगच्छीय साध्वी समयगुणाश्री,श्रुतगुणाश्री आदि के चातुर्मास नगर प्रवेश पर नगरवासियों में स्वागत किया।

श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ चातुर्मास समिति के अध्यक्ष प्रकाशचंद संखलेचा ने बताया कि साध्वी मृगावतीश्री एवं साध्वी समयगुणाश्रीजी आदि का बाड़मेर नगर प्रवेश का सामैया रविवार को स्थानीय पाश्र्वनाथ जिनालय महावीर चौक कल्याणपुर में विधायक मेवाराम जैन के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

माणक हॉस्पीटल, कल्याणपुरा मार्ग नम्बर 4 की गली, तेरापंथ भवन के आगे होते हुए साध्वी मृगावतीश्री आदि ठाणा-3 जिनकांतिसागरसूरि आराधना भवन पहुंचे व साध्वी समयगुणाश्री आदि ठाणा-2 गुणसागरसूरि साधना भवन पहुंचे। जहां-जहां से सामैया गुजरा वहां-वहां नगरवासियों ने बधाया।

अच्छी संगति व्यक्ति का मन व चित निर्मल करती- साध्वी मृगावतीश्रीजी ने जिनकांतिसागर सूरि आराधना भवन में धर्मसभा मे कहा कि चातुर्मास हमारे अंतर्मन के अंधकार को दूर करने का प्रकाश स्तंभ है।

जो त्याग हम चातुर्मास के दौरान करते हैं, उसे जीवन भर के लिए अपनाने का प्रयास करें तो मनुष्य जीवन सार्थक बन जाएगा। अच्छी संगति व्यक्ति का मन व चित निर्मल करती है। व्यक्ति के जीवन में आनंद का उत्सव बना रहता है और दिन प्रतिदिन उसके व्यक्तित्व में निखार आता है।

चन्द्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि जितेन्द्र बांठिया, डॉ. बी.डी. तातेड़, वीरचंद भंसाली, डॉ. रणजीमल जैन, एडवोकेट अमृतलाल जैन, कैलाश मेहता, एडवोकेट मुकेश जैन सहित कई वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए।

संचालन सोहनलाल संखलेचा 'अरटी' ने किया।

बाड़मेर. आचार्य महाश्रमण के शिष्य मुनि स्वास्तिककुमार व सुपाश्वकुमार आदि साधुवृंद का रविवार को तेरापंथ भवन में चातुर्मासिक नगर प्रवेश हुआ।

इस अवसर पर मुनि सुपाश्र्वकुमार ने कहा कि इस चतुर्मास में अधिक से अधिक धर्म, जप व ध्यान आदि करना है।

उन्होंने गीतिका की प्रस्तुति दी।

मुनि स्वास्तिक ने कहा कि चतुर्मास में धर्म आराधना करन चाहिए और संघ व संघपति पर पूर्ण आस्था रखनी चाहिए।

कार्यक्रम में तेरापंथ सभा अध्यक्ष जवेरीलाल चोपड़ा, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष संदीप गोलेछा, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष चंद्रादेवी ,अणुव्रत समिति अध्यक्ष जितेंद्र बांठिया, मुकेश जैन ने भी विचार व्यक्त किए। कन्या मंडल ने गीतिका प्रस्तुत की। संचालन ज्योति सिंघवी ने किया।

बाड़मेर. खरतरगच्छीय साध्वी मृगावतीश्री, सुरप्रियाश्रीजी, नित्योदयाश्री व अचलगच्छीय साध्वी समयगुणाश्री,श्रुतगुणाश्री आदि के चातुर्मास नगर प्रवेश पर नगरवासियों में स्वागत किया।

श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ चातुर्मास समिति के अध्यक्ष प्रकाशचंद संखलेचा ने बताया कि साध्वी मृगावतीश्री एवं साध्वी समयगुणाश्रीजी आदि का बाड़मेर नगर प्रवेश का सामैया रविवार को स्थानीय पाश्र्वनाथ जिनालय महावीर चौक कल्याणपुर में विधायक मेवाराम जैन के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

बाड़मेर. राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ माहौर, प्रदेश महामंत्री गोकुल राम मीणा, प्रदेश उप सभाध्यक्ष मुन्नालाल सेवाल, जोधपुर जिला सहसंयोजक पारसमल सिसोदिया के बाड़मेर प्रवास पर राजस्थान संघ अंबेडकर जिला कार्यकारिणी ने उनका स्वागत किया।

बाड़मेर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार नामा के नेतृत्व में मेघवाल समाज महाविद्यालय छात्रावास शहीद चौराहा बाड़मेर में साफा पहना कर ,माल्यार्पण कर सम्मान किया गया । पारसमल सिसोदिया ने शिक्षा का महत्व समझाया और गांव-ढाणी के प्रत्येक बच्चे को शिक्षा से जोडऩे का आह्वान किया।

मुन्नालाल सेवाल ने संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया। गोकुल राम मीणा ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को अपनाकर सघर्ष करते हुए अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने और एकजुट रहकर संगठन को मजबूत करने के लिए कहा । त्रिलोकी नाथ माहौर ने तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण करने ,रोस्टर रजिस्टर संधारित करने और पुरानी पेंशन योजना लागू करने को विभाग और शिक्षा मंत्री के समक्ष रख जल्द पूरी करवाने का आश्वासन दिया।

जिला महामंत्री हीरालाल खोरवाल ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया । मंच संचालन अशोक कुमार देवपाल ने किया ।

जिला प्रवक्ता भंवरलाल खोरवाल , जिला उपाध्यक्ष सुरेश लीलावत और गिरधारी राम सेजू ,कोषाध्यक्ष रमेश कुमार ,संगठन मंत्री ओम प्रकाश गोसाई ,हरीश फुलवरिया ,हरिशंकर सांवरिया ,प्रचार मंत्री घनश्याम बैरवा, बाड़मेर ब्लॉक अध्यक्ष चेनाराम तंवर आदि उपस्थित रहे।

दिलीप दवे बाड़मेर. कोरोनाकाल में सरकार का घर में सीखे कार्यक्रम विद्यालयों की कंटीजेंसी राशि पर भारी पड़ रहा है।

हर सप्ताह होमवर्क और क्वीज प्रतियोगिता के लिए बच्चों को फोटोकॉपी करवा कर देनी पड़ रही है। एेसे में सौ के नामांकन वाले बच्चों के स्कू  ल में हर सप्ताह हजार रुपए सिर्फ फोटोकॉपी के लिए खर्च हो रहे हैं।

इस पर कंटीजेंसी राशि आगामी चार-छह माह स्कू  ल नहीं खुली और घर में सीखे कार्यक्रम चला तो उसी में खर्च हो जाएगी। इस पर शेष कार्यों पर किस मद से राशि व्यय हो सकेगी।

कोरोना के चलते विद्यालय इन दिनों बंद है। एेसे में सरकार ने बच्चों का भविष्य खराब नहीं हो इसलिए स्माईल- ३ व घर से सीखे कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। स्माईल-३ में जहां मोबाइल पर सोशल मीडिया ग्रुप बना कर बच्चों के अभिभावकों को हर सप्ताह होमवर्क भेजा जा रहा है तो घर से सीखे कार्यक्रम के तहत शिक्षक घरों में पहुंच कर बच्चों को पढ़ा रहे हैं। योजना के तहत पहली से पांचवीं की कक्षाओं के विद्यार्थियों को हर सप्ताह एक दिन व छठीं से बारहवीं तक की कक्षाओं में दो दिन गृहकार्य दिया जाता है। वहीं, हर शनिवार को क्वीज प्रतियोगिता भी होती है। जिले में हजारों अभिभावक एेसे हैं जिनके पास एंड्रोयड मोबाइल नहीं है तो सैकड़ों ढाणियां एेसी हैं जहां पर नेटवर्क नहीं है।

इस पर अध्यापकों को घर से सीखे कार्यक्रम के तहत घर जाकर गृहकार्य देना पड़ रहा है। इसमें सरकार ने अधिक बच्चे होने पर फोटोकॉपी करवा कर बच्चों को बांटने के निर्देश दिए हैं। यह फोटोकॉपी का खर्चा शिक्षकों के लिए परेशानी बन गया है, क्योंकि फोटोकॉपी का खर्चा कंटीजेंसी राशि से खर्च करना है जो ज्यादा होने से पूरे साल का बजट गड़बड़ा रहा है।

हर सप्ताह हजार रुपए का खर्च, छह माह में कंटीजेंसी राशि पूरी- शिक्षकों के अनुसार हर सप्ताह छोटी कक्षाओं के अनुसार चार विषय का होमवर्क देते हैं तो भी सौ विद्यार्थियों पर चार सौ रुपए खर्च होंगे, वहीं बड़ी कक्षाओं में यह राशि कम से कम हर सप्ताह आठ सौ हो जाएगी। क्वीज प्रतियोगिता के प्रश्नों की फोटोकॉपी का खर्चा मिला कम से कम एक हजार रुपए हो रहा है। एेसे में हर माह चार से पांच हजार रुपए फोटोकॉपी पर ही हो जाएंगे। जबकि कंटीजेंसी राशि पूरे साल की पच्चीस हजार रुपए मिलती है जो छह माह कार्यक्रम चला तो पूरी खर्च हो जाएगी।

क्या है कंटीजेंसी राशि- सरकारी विद्यालयों में पूरे साल विभिन्न खर्च के लिए सरकार पच्चीस से पचास हजार रुपए की राशि देती है। इस राशि से विद्यालयों में साफ-सफाई, रंग-रोगन, स्कू  ल बिजली व पानी के बिल, विद्युत उपकरण यथा पंखे, ट्यूबलाइट सहित अन्य कार्यों पर खर्च करनी होती है। इस बार फोटोकॉपी करवा कर होमवर्क देने से यह राशि उसी पर खर्च हो जाएगी तो फिर अन्य खर्च कैसे करेंगे, यह चिंता स्कू  ल प्रबंधन को है।

जिले में करीब पौने छह लाख बच्चे, आधों को मिल रहा होमवर्क- जिले में कक्षा पहली से बारहवीं तक ५ लाख ७१ हजार विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। इन विद्यार्थियों में से आधे विद्यार्थी एेसे हैं जिनको शिक्षक घर जाकर गृहकार्य दे रहे हैं। हर कक्षा में बीस-तीस विद्यार्थी होने व छितराई ढाणियों में रहने पर शिक्षक उनको गृहकार्य फोटोकॉपी के माध्यम से दे रहे हैं। ये फोटोकॉपी बाद में स्कू  ल में फाइल बना कर जमा की जाएगी।

हर सप्ताह हजार रुपए तक खर्च- घर से सीखे कार्यक्रम के तहत होमवर्क के लिए फोटोकॉपी करवा कर देनी पड़ रही है। हर सप्ताह गृहकार्य व क्वीज की फोटोकॉपी पर हजार रुपए खर्च हो रहे हैं। एेसे में चार-पांच माह में ही कंटीजेंसी राशि खर्च हो जाएगी।- छगनसिंह, प्रधानाध्यापक

दस दिन में तीस हजार कॉपियां की- पिछले दस दिन में शिक्षक मेरे से तीस हजार फोटोकॉपी करवा कर लेकर गए हैं। औसतन तीन-चार हजार कॉपियां हो रही है। प्रति कॉपी दो रुपए लगते हैं।- दिनेश, फोटो कॉपी दुकानदार

कंटीजेंसी राशि से होगी खर्च- फोटोकॉपी पर खर्च होने वाली कंटीजेंसी राशि में से खर्च होगी।- अमरदान चारण, एसीबीईओ शिव बाड़मेर

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.