>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
VIDEO : इन्द्रदेव की मेहर : सावन के पहले सोमवार पर जमकर बरसे मेघ, पानी में डूबी सडकें व रेल पटरियां Monday 26 July 2021 05:13 AM UTC+00 पाली। सावन के पहले सोमवार पर भगवान इंद्र ने पाली शहर सहित जिले भर में जमकर मेहर की। देर रात से शुरू हुआ बारिश का दौर जो सुबह तक जारी रहा। इससे शहर की विभिन्न कॉलोनियों सहित मुख्य सडक़ों पर पानी भर गया। रेल पटरियां भी पानी में डूब गई। मध्य रात्रि से तेज बारिश शुरू हुई जो सोमवार सुबह तक जारी रही। इसे शहर की विभिन्न कॉलोनियों सहित मुख्य सडक़ें पानी से भर गई। इस दौरान वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं पानी की निकासी नहीं होने के कारण घरों से लोगों को निकलने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे स्टेशन के निकट से गुजर रही रेल की पटरियों पर भी पानी भर गया, जिससे पटरियां पानी में डूब गई। ट्रेनें भी धीमी गति से गुजरती नजर आई। रात भर हुई बारिश से लोर्डिया तालाब में भी पानी की आवक शुरू हो गई। यहां भरा बारिश का पानी |
कोरोना से रियल एस्टेट कारोबार धड़ाम, खरीदार नहीं, बुरे हाल Monday 26 July 2021 06:08 AM UTC+00 पाली। कोरोना की दो लहर के बाद सबसे ज्यादा प्रोपटी व्यवसाय यानि रियल एस्टेट प्रभावित हुआ है। यह कारोबार पूरी तरह से धड़ाम हो चुका है। कई बड़े प्रोजेक्ट का काम बंद पड़ा है, खरीदार नहीं होने से फ्लेट लेने वाले नहीं है। शहर के बाहरी इलाकों में काटी गई कॉलोनियों के नए खरीदार कहीं नहीं दिख रहे हैं। इससे इस कारोबार को करने वालों का हाल बुरा है। नगर परिषद के फ्लेट खरीदने वाले नहीं मिल रहे कई बड़े प्रोजेक्ट को धक्का छोटे मकान बनाकर बेचने का चलन बढ़ा, अभी मंदी कस्बों में भी मंदी का असर |
VIDEO : शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव, दर्शनार्थ उमड़े श्रद्धालु Monday 26 July 2021 06:35 AM UTC+00 पाली। सावन के पहले सोमवार पर शहर सहित जिले भर के शिवालयों में हर-हर महादेव गूंजा। मंदिरों में दर्शनार्थ श्रद्धालु की कतार लगी। शिव भक्तों ने मंदिरों में जल और दूध से रुद्राष्टाध्याई के मंत्रों का उच्चारण करते हुए भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर कोरोना से मुक्ति और परिवार में खुशहाली की कामना की। अरावली की वादियों में विराजमान भगवान परशुराम महादेव के दर्शन करने के लिए भी श्रद्धालु पहुंचे। वहीं शहर के सोमनाथ मंदिर, पातालेश्वर महादेव, रत्नेश्वर महादेव, मंडलनाथ महादेव, निहालेश्वर महादेव, लाखोटिया महादेव मंदिर व नंदेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में अल सुबह से श्रद्धालुओं की कतार लगनी शुरू हो गई। वहां श्रद्धालुओं ने शिव पंचाक्षर का उच्चारण करते हुए पहले भोलेनाथ का अभिषेक किया। इसके बाद बिल्वपत्र आक के फूल आदि चढ़ाकर भगवान आशुतोष को शीश नवाया। वहीं भगवान शिव के कई भक्तों ने सावन के पहले सोमवार को व्रत व उपवास रखकर महादेव की आराधना की। |
कुंभलगढ़ में उपयुक्त माहौल मिला तो जल्द पाली तक सुनाई देगी बाघों की दहाड़ Monday 26 July 2021 07:21 AM UTC+00 पाली। जिले के देसूरी उपखण्ड क्षेत्र से लगते कुंभलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में बाघों के लिए उपयुक्त माहौल का पता लगाने के लिए कवायद आरंभ हो गई है। अरावली पर्वतमाला में 236 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले इस वन्य जीव अभयारण्य को टाइगर रिजर्व बनाने के वन विभाग के प्रस्ताव के बाद इसे टाइगर रिजर्व बनाया जा सकता है या नहीं, यह पता करने की हलचल शुरू हो गई है। इसके लिए नेशनल टाइगर कंजर्वेशन ऑथोरिटी ने कमेटी बना दी है, जो कुंभलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में बाघों के पुनर्वास की संभावनाएं तलाशेगी। कमेटी को 30 दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है। राजसमंद सांसद दीयाकुमारी के दखल के बाद केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत वन उप महानिरीक्षक डॉ. सोनाली घोष ने चार सदस्यों की यह कमेटी गठित की है। इसमें बतौर विशेषज्ञ रिटायर्ड आईएफएस आर. एन. मेहरोत्रा, रिटायर्ड आईएफएस एनके वासु, भारतीय वन्यजीव संस्थान की टाइगर सेल में कार्यरत वैज्ञानिक डॉ. कौशिक बनर्जी को सदस्य और क्षेत्रीय कार्यालय नागपुर के सहायक वन महानिरीक्षक हेमंत कामड़ी को समन्वयक सदस्य नियुक्त किया गया है। यह कमेटी कुंभलगढ़ अभयारण्य में मानवीय बस्तियों की मौजूदा स्थिति, बाघों के अनुकूल पर्यावास, बाउंड्री, लैंडस्केप कनेक्टिविटी, अतिक्रमण की स्थिति आदि बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी। कुंभलगढ़ से क्या है हमारा नाता कुंभलगढ़ में 70 के दशक तक रहे हैं टाइगर संशोधित हुआ प्रस्ताव |
42 किलो अवैध डोडा-पोस्त के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार Monday 26 July 2021 12:24 PM UTC+00 पाली/रोहट। जिले के रोहट थाना क्षेत्र के सांवलता कल्ला के निकट रोहट पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर अवैध डोडा-पोस्त के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर 42 किलो अवैध डोडा-पोस्त जब्त कर कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार बरामद अवैध डोडा-पोस्त की कीमत करीब दो लाख रुपए है। सोमवार सुबह रोहट थानाधिकारी जसवन्त सिंह के नेतृत्व में पुलिस थाने की टीम ने सांवलता कला सरहद के निकट नाकाबंदी के दौरान विश्नोईयों की ढाणी सांवलता कला निवासी मनीष (22) पुत्र देवाराम विश्नोई व देवाराम (62) पुत्र सुरजाराम विश्नोई के कब्जे से 42 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त बरामद कर दोनों पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार बरामद डोडा-पोस्त की बाजार कीमत करीब दो लाख रुपए है। इस मौके पर रोहट पुलिस थानाधिकारी जसवन्त सिंह, एएसआई हनुमान सिंह, हेड़ कांस्टेबल नवलाराम, कांस्टेबल नारायणराम, राकेश, राजेश, मनसुख, महिला कांस्टेबल सरिता व श्रवण ने कार्रवाई को अंजाम दिया। पिता अपने पुत्र को दे रहा था तस्करी की सिख |
खेत की बाड़ करने गए किसान की अज्ञात कारण से मौत Monday 26 July 2021 12:49 PM UTC+00 पाली/बाबरा। पाली जिले के रास थाना क्षेत्र के आम्बा सरहद में खेत की बाड़ करने गए एक किसान की अज्ञात कारणों से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक शव का ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय स्थित मोर्चरी से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर जांच शुरू की है। रास थानाप्रभारी सुरेन्द्र कुमार दुगस्तावा ने बताया कि आम्बा सरहद में रविवार को कृषि कार्य को लेकर खेत की बाड़ करने गए आम्बा निवासी पुखराज (45) पुत्र माधुराम की देर शाम खेत स्थित बाड़ के पास अज्ञात कारणों से मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के छोटे भाई प्रहलाद की रिपोर्ट पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर मर्ग दर्ज किया है। रास थानाप्रभारी दुगस्तावा ने बताया कि परिजनों की दी रिपार्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच प्रारंभ की है। किन कारणों से मौत हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सामने आएगी। |
दिनदहाड़े वारदात : पिस्टल दिखाकर धमकाया, तलवार से हमला कर पिता-पुत्र से साढ़े तीन लाख रुपए लूटे Monday 26 July 2021 01:12 PM UTC+00 पाली/सोजत। जिले के सोजत थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित मोड भट्टा क्षेत्र में सोमवार को एक ट्रेडिंग की दुकान पर बैठे पिता पुत्र को पिस्टल दिखाकर दो लुटेरों ने साढ़े तीन लाख रुपए लूट लिए। लुटेरे मौके से फरार हो गए। जिलेभर में नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा। पिता पुत्र हमले में घायल पेट्रोल पम्प कलेक्शन की राशि रखी थी जिले में लगातार लूट व चोरियों की वारदातें |
डिस्कॉम कार्यालय पर प्रदर्शन, मुआवजे की घोषणा के बाद उठाया शव Monday 26 July 2021 01:56 PM UTC+00 पाली/सुमेरपुर। जिले के सुमेरपुर उपखण्ड के रोजडा गांव में सुरेश देवासी के बिजली के करंट से मौत के मामले में सोमवार को दूसरे दिन भी मृतकों के परिजनों ने देवासी समाज के साथ डिस्कॉम कार्यालय परिसर मेंं धरना देकर प्रदर्शन किया, उन्होंने शव उठाने से मना कर दिया। शाम को अधिकारियों द्वारा मुआवजे घोषणा के बाद शव उठाया। दिनभर प्रदर्शन, भारी पुलिस जाप्ता तैनात सूचना पर डिस्कॉम अधिशाषी अभियंता निमेन्द्रराजसिंह फालना से सुमेरपुर पहुंचे। धरना स्थल पहुंचकर वार्ता की। संबंधित कंपनी के अधिकारियों से वार्ता की। जिस पर कंपनी की ओर से मुआवजे के रुप में 3 लाख और डिस्कॉम की ओर से 5 लाख रुपए मुआवजा के रुप में देने की बात बताई। इसके साथ ही लाइनमैन को भी एपीओ करने के आदेश जारी किए। सभी मांगे लिखित में समाजबंधुओं को दी। मुआवजा राशि सात दिवस के भीतर देने का लिखित आश्वासन दिया। इस मामले को लेकर सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने भी ऊर्जामंत्री व जिला कलक्टर समेत डिस्कॉम उच्चाधिकारियों से वार्ताकर मामले का समाधान करने के लिए मांगे स्वीकार करने की मांग की। लिखित में समझौता होने पर मृतक के परिजन व समाजबंधुओं ने धरना समाप्त करने की घोषणा की। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सोनी बाली, सुमेरपुर सीओ रजत विश्नोई, तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल, थानाधिकारी रविन्द्रसिंह खींची व सहायक अभियंता अमित करोल मौजूद रहे। |
हर घर में अक्टूबर में छाएंगी खुशियां Monday 26 July 2021 02:42 PM UTC+00 पाली. प्रशासन शहरों के संग अभियान 2 अक्टूबर से शुरू होगा। इसमें निकाय क्षेत्रों में पट्टों का वितरण किया जाएगा। इसके लिए नगरीय निकायों को शहरी क्षेत्र का सर्वे कराने को कहा गया है। एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरी क्षेत्रों में जोनल प्लान बनाकर काम किया जाएगा। निकाय स्तर पर एम्पॉवर कमेटी गठित करके योजना से स्थानीय स्तर पर ही प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। ................................... -अपंजीकृत पट्टे अथवा आवटंन पत्र -कृषि भूमि पर बसी आवासीय कॉलोनियों के भीतर गैर आवासीय गतिविधियों का नियमितीकरण -गाडियां लुहारों, विमुक्त घुमून्तु एवं अद्र्ध घुमन्तु जातियों को आवास के लिए 100 वर्गगज के भूखण्ड नि:शुल्क आवंटन करने -स्वच्छता अभियान के लिए जन जागरूकता एवं विकास कार्य -सीवरेज कनेक्शन के लिए आवेदन प्राप्त कर स्वीकृति जारी करना एवं कनेक्शन करना। -कौशल प्रशिक्षण के लिए युवाओं का चयनीकरण, आवेदन प्राप्त करना, स्व रोजगार के लिए ऋण दिलवाने के लिए आवेदन प्राप्त करना, स्वीकृति जारी करना। -प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा निम्न आय वर्ग के व्यक्तियों को सस्ते मकान उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करना -हाउसिंग फॉर ऑल मिशन के तहत आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग श्रेणी के भूखण्डवारी से लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण के लिए अनुदान अथवा ऋण से जुड़ा ब्याज अनुदान योजना के लिए आवेदन प्राप्त करना, स्वीकृति जारी करना -सड़क मार्गाधिकार एवं भवन रेखा निर्धारण करना -पार्किंग स्थलों का चिह्निकरण करना -राजकीय विद्यालय, राजकीय चिकित्सालय, आंगनबाड़ी, विद्युत निगम, जलदाय विभाग, बैंकए पोस्ट ऑफिस, पटवार घर, इन्दिरा रसोई एवं अन्य सरकारी व अद्र्ध सरकारी कार्यालयों के लिए भूमि का चिह्निकरण |
सुमेरपुर व सादड़ी में 80.3 प्रतिशत मतदान Monday 26 July 2021 02:54 PM UTC+00 पाली. नगर पालिका सुमेरपुर के वार्ड संख्या 33 एवं नगर पालिका सादड़ी के वार्ड संख्या 10 के हुए उप चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुआ। इसमें 80.03 प्रतिशत मतदान हुआ। |
मारवाड़ जंक्शन में 8, माउंट में साढ़े तीन इंच बरसात Monday 26 July 2021 03:18 PM UTC+00 पाली/माउंट आबू। हरीतिमा की चादर ओढ़े पर्यटन स्थल माउंट आबू में सोमवार अलसुबह हुई झमाझम बारिश से वादियों में झरने बहने लगे। माउंट आबू-आबूरोड मार्ग से लेकर गुरुशिखर तक सडक़ के दोनों ओर जगह-जगह पहाडिय़ों से बहते झरनों को निहारने का पर्यटकों ने आनंद लिया। वहीं, पाली में भी ढाई इंच बारिश दर्ज की गई। मारवाड़ जंक्शन में 8 इंच बारिश हुई है। मौसम वेधशाला प्रभारी विजय सिंह के अनुसार सोमवार सवेरे आठ बजे समाप्त 24 घंटों में 86.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जो कि इस सीजन की सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। अब तक कुल 467.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जलाशयों एनिकटों में आवाह क्षेत्रों से पानी की आवक आरंभ हो गई है। दिन भर गहरी धुंध ने समूचे माउंट आबू को अपने आंचल में समेटे रखा। अधिकतम तापमान 230 व न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बहते बाळे में फंसा ट्रक, ग्रामीणों की सहायता से निकाला बाहर कस्बे में निचले क्षेत्रों, पुराने रेलवे क्वाटरों सहित अन्य कॉलोनियों में घरों में पानी पहुंच गया। सोजत मार्ग पर स्थित मुक्तिधाम के निकट बाळे में एक ट्रक फंस गया। ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज गति से बह रहे बाले में ट्रक उतार दिया। सूचना पर तहसीलदार रामलाल मीणा, हैडकांस्टेबल राजूराम मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की सहायता से ट्रक व खलासी को रस्सी के जरिए बाहर निकाला गया। बाळेे का बहाव कम नहीं होने के कारण ट्रक को निकालने का सिलसिला शाम तक जारी रहा। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |