>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
कोटा मंडी भाव 29 जुलाई : सोयाबीन व लहसुन मीडियम मंदा, चना में तेजी Thursday 29 July 2021 04:37 PM UTC+00 कोटा. भामाशाह मंडी में गुरूवार को विभिन्न कृषि जिंसों की 30 हजार बोरी आवक हुई। सोयाबीन 200 रुपए मंदी रही वहीं चना 50 रुपए प्रति क्विंटल भाव मंदे रहे। लहसुन की आवक करीब 7,000 कट्टे की रही। लहसुन मीडियम 200 रुपए मंदा रहा। लहसुन 1600 से 8500 रुपए प्रति क्विंटल बिका। किराना बाजार में दालों में तेजी रही। भाव : गेहूं मील 1600 से 1761, गेहूं टुकड़ी एवरेज 1760 से 1850, गेहूं बेस्ट टुकड़ी 1850 से 2001, सोयाबीन 7500 से 9211, सरसों 6200 से 6950, धान सुंगधा 1800 से 2200, धान (1509) 1800 से 2300, धान पूसा वन 2300 से 2530, धान (1121) 2100 से 2601, मक्का 1600 से 1750, अलसी 6800 से 7300, तिल्ली 6500 से 7500, ग्वार 3000 से 3850, मैथी 5500 से 6200, कलौंजी 16000 से 18500, जौ 1500 से 1700, ज्वार 1300 से 3000, मसूर 4800 से 5200, चना 4400 से 4651, चना गुलाबी 4200 से 4650, चना मौसमी 4200 से 4500, चना कांटा 4000 से 4450, उड़द 3000 से 6500, धनिया पुराना 4500 से 5800, धनिया नया बादामी 5800 से 6100, धनिया ईगल 6100 से 6400, धनिया रंगदार नया 6000 से 7000 रुपए प्रति क्विंटल रहे। |
भारतमाला परियोजना में ड्रेनेज सिस्टम की खामी भुगत रहे किसान Thursday 29 July 2021 04:53 PM UTC+00 कोटा. दिल्ली से मुम्बई के बीच भारतमाला योजना के तहत एक लाख करोड़ रुपए से बन रहे एक्सप्रेस वे के लिए कोटा में 105 किलोमीटर सड़क बनने का काम चल रहा है। इसके लिए करीब 65 गांवों की 1050 हैक्टेयर जमीन अधिग्रहित की गई है, लेकिन एक्सप्रेस वे निर्माण के दौरान ड्रेनेज सिस्टम का ध्यान नहीं रखने से बारिश का पानी एक्सप्रेस वे के किनारे के खेतों में भरने से किसानों की चिंता बढऩे लग गई। परियोजना की इस खामी की शिकायत किसानों ने दीगोद उपखण्ड अधिकारी से की है। Read More: कोटा मंडी भाव 29 जुलाई : सोयाबीन व लहसुन मीडियम मंदा, चना में तेजी
जेसीबी से नाली बनाकर की पानी की निकासी फिलहाल समस्या का समाधान करवा दिया |
कोटा ट्रिपल आईटी का भवन 128 करोड़ में बनेगा Thursday 29 July 2021 06:25 PM UTC+00 कोटा. मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) कोटा की वित्त समिति और गवर्निंग बॉडी की बैठक हुई। मुख्य सचिव ने बैठक में शैक्षणिक तथा अशैक्षणिक पदों पर भर्ती, नए पाठ्यक्रम, वर्ष 2021-22 के लिए बजट अनुमान के संबंध में चर्चा की और प्रस्तावों का अनुमोदन किया। संस्थान के निदेशक प्रो. उदय कुमार ने बताया कि ट्रिपल आईटी के भवन निर्माण के लिए लगभग 100 एकड़ भूमि ग्राम रानपुर में आवंटित की गई। कोटा कैंपस के निर्माण पर 128 करोड़ रुपए की लागत आएगी। ट्रिपल आईटी कोटा की वित्त समिति की यह तीसरी बैठक थी। मुख्य सचिव ने संस्थान के कोटा में स्थाई भवन के निर्माण के लिए वित्तीय की उपलब्धता तथा भवन निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी ली। बैठक में नए विद्यार्थियों की ओर से एडमिशन लेने के बाद कोर्स छोडऩे की स्थिति में केन्द्रीय सीट आवंटन बोर्ड और जोसा के दिशा निर्देशों के तहत फीस वापस नहीं करने पर सहमति दी गई। अकादमिक वर्ष 2021-22 में संस्थान द्वारा शुरू किए जा रहे नए एमटेक-पीएचडी कोर्सेज की फीस के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया। संस्थान के निदेशक प्रो. उदय कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए कोर्सेज की फीस अन्य पीपीपी मोड पर संचालित ट्रिपल आईटी की तुलना में कम रखी गई है। उन्होंने बताया कि संस्थान के नियमित स्टाफ के लिए राष्ट्रीय पेंशन स्कीम स्वीकार कर ली गई है। पिछले कई सालों से कोटा ट्रिपल आईटी की कक्षाएं भवन के अभाव में कोटा में नहीं लग पा रही है। अभी जयपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में कक्षाएं चल रही हैं। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |