बरसाती पानी से दो धड़ों में बंट गई सड़कें
बरसाती पानी के निकास के लिए खोद दी सड़क, अब बनी समस्या
चम्बल पुलिया पर पानी की आवक हुई कम, सड़क पर गहरा गड्ढा व कीचड़ से मार्ग अवरुद्ध
कापरेन. रोटेदा से गुजर रही चम्बल नदी की पुलिया पर रविवार को पानी की आवक कम होने से जलस्तर पुलिया से चार फीट नीचे चला गया। पुलिया पर लगातार पानी की आवक बनी रहने और दोनों ओर कीचड़ हो जाने से आवागमन बाधित रहा। उधर रोटेदा चम्बल नदी के समीप स्टेट हाइवे 37 ए पर तेज बहाव से गहरा गड्ढा हो गया हैं। वार्ड पंच अजरुद्दीन ने बताया कि मुख्य सड़क के कट जाने से बड़े वाहनों का आवागमन नहीं हो रहा हैं।
सुवासा. क्षेत्र में बारिश रुकने के 3 दिन बाद भी कई गांव का पंचायत मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ है। गंभीर मरीज अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे। ग्रामीण खलूंदा निवासी जगदीश प्रजापति, डकलावदा गांव निवासी सतीश मेघवंशी ने बताया कि लगातार बारिश के चलते अतिक्रमण के कारण फसलों में भरे पानी को प्रशासन ने सड़क खोदकर निकालने का रास्ता तो बना दिया, लेकिन सुवासा व खलूंदा गांव के बीच दो स्थानों पर सुवासा व तीरथ गांव के बीच एक ही स्थान पर सडक़ काट दी व बाजड से ढकलावदा के बीच पानी के तेज बहाव से सड़क टूट गई। जिससे लोगों का आवागमन बंद हो गया।
ग्रामीणों ने प्रशासन से टूटी हुई सड़क को तुरंत ठीक करवाने की मांग की है। तालेड़ा पीडब्ल्यूडी एइएन सत्यनारायण मीणा ने बताया कि शीघ्र ही काटी गई सड़क को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है। पहले उन सडक़ों को ठीक किया जाएगा, जिन गांवों का आवागमन पूर्णतया बंद है।
झालीजी का बराना. झालीजी का बराना-गेण्डोली मार्ग पर सात दिन तक हुई बरसात से जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। कई जगह गहरे गडïï्ढे हो जाने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बाबड़दा खाळ की पुलिया पर भी गडïï्ढा होने से दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। सरपंच राजी बाई मीणा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेजकर सडक़ की मरम्मत करवाने की मांग की है।