बारिश के पानी को निकाल रहे, ढूंढ रहे उपकरण
लाखेरी. भारतमाला परियोजना के तहत सखावदा घाटी क्षेत्र में बन रहे 8 लेन एक्सप्रेस-वे में गत दिनों बरसाती पानी को निर्माण कंपनी के कर्मचारी पंपसेटों से निकाल रहे हैं और जगह-जगह पानी में दबे उपकरणों को भी ढूंढ कर निकाला जा रहा है।
जानकारी के अनुसार एक सप्ताह हुई पूर्व झमाझम बरसात से 8 लेन एक्सप्रेस-वे निर्माण स्थल के समीप संडाल नदी में उफान से एक्सप्रेस-वे निर्माण स्थलों के आस-पास 20-25 फीट भर गया था। 1-2 दिन से मौसम के आंशिक खुलने से कंपनी के कर्मचारी पंप लगाकर पानी को निकाल रहे हैं। निर्माण स्थल के नजदीक दबे उपकरणों को ढूंढ कर निकाल रहे हंै। मौके पर कार्यरत कंपनी व संवेदक के कर्मचारियों ने बताया कि निर्माण स्थल व कंपनी के कैंपस पर आने जाने के सभी रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हंै। उनको बनाने के साथ साथ निर्माण स्थल में भरा पानी भी निकाल रहे हंै।
मशीनें व जनरेटर, सरिये से भरे ट्रक डूबे पानी में
बारिश से साइट पर पड़े जनरेटर, वेल्डिंग मशीनें, सरिये से भरे ट्रक, जेसीबी मशीनें, एक्सकेवेटर, ड्रिल कंपोनेंट, कटर मशीने सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पानी में भीगकर तहस नहस हो गए हैं। कंपनी जल्दी से उपकरणों को सही करने में जुटी हुई है।