>>: वाहन रैली निकाली, पौधारोपण किया

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

वाहन रैली निकाली, पौधारोपण किया
नैनवां. भगवान धरणीधर जयंती पर शनिवार को धाकड़ युवा शक्ति के तत्वावधान में वाहन रैली निकाली व धाकड़ छात्रावास के आरक्षित स्थल पर पौधारोपण किया। वाहन रैली दोपहर 12 बजे कंवरजी की छतरियों पर स्थित मंशापूर्ण गणेश मन्दिर से रवाना हुई। रैली में भाग लेने के लिए वाहन लेकर सुबह दस बजे से ही धाकड़ समाज के युवक गणेश मन्दिर पहुंचना शुरू हो गए थे। गणेश मन्दिर से रवाना होकर रैली खानपोल, देईपोल तिराहा, बूंदी रोड, भगतसिंह सर्किल, नगर रोड होती हुई धाकड़ समाज के छात्रावास स्थल पर पहुंची। छात्रावास स्थल पर युवकों ने 108 पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। रैली में रैली संयोजक पार्षद उम्मेद धाकड़, धाकड़ छात्र परिषद के संरक्षक आत्माराम धाकड़, कमलेश धाकड़, नरेन्द्र धाकड़, दिनेश धाकड़, चेतन नागर, महावीर नागर, करवर धाकड़ छात्र परिषद के अध्यक्ष नीरज धाकड़ सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। रैली छात्रावास में पौधारोपण के बाद नगरफोर्ट स्थित मांडकला स्थित धरणीधरण मन्दिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। इधर धाकड़ समाज द्वारा छात्रावास स्थल पर ही पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया। पूजन में प्रधान पदमकुमार नागर, प्रभुलाल करसौल्या, हेमराज नागर, जगदीश नागर, महावीर नागर, बजरंगलाल नागर, बिरधीलाल नागर आदि मौजूद रहे।
करवर. कस्बे में शनिवार को युवा शक्ति धाकड़ समाज की ओर से भगवान धरणीधर जयन्ती महोत्सव के उपलक्ष्य में वाहन रैली निकाली गई। अध्यक्ष नीरज नागर व शांति लाल नागर ने बताया कि शनिवार सुबह कुण्डी घाट बालाजी से शुरू हुई रैली में युवा मोटरसाइकिलों पर धरणीधर भगवान के जयकारों के साथ चल रहे थे। कस्बे के मुख्य मार्गों तथा जरखोदा, नैनवां से होते हुए रैली मांडकला धरणीधर मन्दिर परिसर पहुंची। इस दौरान वार्ड पंच नीरज नागर, बलराम नागर, चिंकेश नागर, मनोज नागर आदि धाकड़ समाज बंधु मौजूद थे।
देई. क्षेत्र के गुढ़ादेवजी गांव में शनिवार को धरणीधर जयंती पर जुलूस निकाला गया। कन्हैयालाल नागर ने बताया कि लोगों ने गांव में भगवान धरणीधर की झांकी सजाकर जुलूस निकाला। इसके बाद गांव के तीस युवा मोटरसाइकिल रैली के रूप में नैनवां धाकड़ समाज की धर्मशाला के लिए रवाना हुए। जुलूस में नैनवां पंचायत समिति प्रधान पदम नागर सहित समाज के कई लोगों ने भाग लिया।
रामगंजबालाजी. अखिल भारतीय धाकड़ महासभा के तत्वावधान में शनिवार को किशनपुरिया गांव में धरणीधर जयंती मनाई गई। इससे पहले गांव में ठाकुरजी महाराज के मंदिर से धरणीधर भगवान की रथ यात्रा निकाली गई। मुख्य अतिथि नैनवां प्रधान पदम नागर थे। अध्यक्षता तुलसीराम नागर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल धाकड़ महासभा, राधेश्याम नागर प्रदेश महामंत्री धाकड़ महासभा, विशिष्ट अतिथि बद्रीलाल धाकड़, जिला अध्यक्ष धाकड़ महासभा बूंदी निर्मल मालव, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नुपूर मालव, प्रभुलाल धाकड़ जिला महामंत्री, छोटू लाल धाकड़ मंडल अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.