>>: एक माह में दूसरी बार विद्यालय में चोरी की वारदात को दिया अंजाम

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

पीपलू. उपखंड क्षेत्र के सोहेला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार रात्रि को चोरों ने विद्यालय में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया हैं। इस संबंध में प्रधानाचार्य राधेश्याम बैरवा ने बरौनी थाने में मामला दर्ज करवाया हैं।


थानाधिकारी ने बताया कि दर्ज मामले के अनुसार 14 अगस्त शनिवार की रात्रि को अज्ञात चोर विद्यालय के प्रधानाचार्य कक्ष, कार्यालय कक्ष, क्रीडा कक्ष, परीक्षा कक्ष, लहर कक्ष के किवाड़ों को तोड़ कर कक्षों के अंदर घुस गए।

प्रधानाचार्य कक्ष की लोहे की आलमारी का ताला तोड़ सामान निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन आलमारी का गेट पूरी तरह नहीं खुलने से वह सुरक्षित रह गई। क्रीड़ा कक्ष में लोहे के बक्सों के तालों को तोडकऱ उसमें रखे 5 माउस, 1 सीपीयू, 2 एलसीडी मॉनिटर, 5 की बोर्ड, 5 सीपीयू से मॉनिटर के कनेक्टर चोर चोरी कर ले गए।

वहीं अन्य सामान विद्यालय परिसर में बिखरा हुआ मिला हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि पूर्व में भी विद्यालय में गत 15 जुलाई को अज्ञात चोर लोहे की जाली व बिजली केबल चोरी करके ले गए थे, जिसकी भी बरौनी थाने में शिकायत की गई थी। चोरी की सूचना पर बरौनी थाना पुलिस ने विद्यालय का मौका मुआयना भी किया हैं तथा जांच हेड कांस्टेबल अल्लादिया खां को सौंपी गई हैं।

सोलर सिस्टम के उपकरण ले गए चोर
पचेवर. पारली गांव के खेतों पर लगे किसानों के सोलर एनर्जी सिस्टम के उपकरणों को चोर खोलकर ले गए। पीडि़त छीतर दरोगा, मोहन लाल, गजानंद कुम्हार ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

किसानों ने बताया कि खेतों के तीन कुएं पर सोलर एनर्जी सिस्टम लगा रखा था। एक ही रात में चोर तीन कुएं से सोलर सिस्टम के उपकरण चोरी कर ले गए। सोलर एनर्जी सिस्टम से प्लेटे,केबल व तार नदारद पाए गए। थाना अधिकारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि सोलर सिस्टम के उपकरण चोरी होने की शिकायत मिलने के आधार पर शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.