>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
पुलिस-प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने शाम को उठाया शव, किया अंतिम संस्कार Sunday 01 August 2021 03:25 PM UTC+00 श्रीगंगानगर/मिर्जेवाला. मटीलीराठान थाना इलाके में चक आठ एफ बड़ा में रंजिश को लेकर एक व्यक्ति पर हमला कर उसकी हत्या करने के मामले में आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को दूसरे दिन भी परिजन शव रखकर बैठे रहे। शाम को मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से दो दिन में आरोपियों की गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर धरना हटवाया। इसके बाद परिजन शव को ले गए और अंतिम संस्कार किया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि मिर्जेवाला निवासी विनोद कुमार पुत्र भूप सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके परिवार की जमन चक आठ एफ बड़ा में पड़ती है। वहीं पास में सोहनलाल आदि के परिवार की जमीन भी है, जो रंजिश रखते हैं और जान से मारने की धमकी देते रहे हैं। शनिवार सुबह उसके परिवार के आदराम, प्रभुदयाल व अनिरुद्ध आदि खेत में कार्य कर रहे थे। करीब साढ़े ग्यारह बजे वह अपने चाचा लालचंद के साथ बाइक पर खेत जा रहा था। रास्ते में सोहन, सुदेश, जयप्रकाश, महेन्द्र, भूप सिंह वगैरह ने उसके चाचा को रोक लिया और लाठी-डंडों से पीटने लगे। आरोपियों ने उसको जान से मारने की बात कही। लालचंद को नीचे पटक कर मुंह दबाकर सांस भी रोका व अन्य ने मेरे साथ भी मारपीट की। शोर करने पर पास खेत में काम रहे आदराम आदि भी पहुंच गए। आरोपी वहां से भाग गए। चाचा लालचंद को संभाला तो अंदरुनी चोट लगने से उसकी मौत हो गई। उसको राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने दोपहर बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया था। परिजन व ग्रामीण शव को गांव ले गए और मिर्जेवाला के बाहर बस स्टैण्ड के पास शव रखकर धरना लगा दिया। इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइस कर शव घर ले जाने के लिए समझाइस की लेकिन परिजन व ग्रामीण नहीं माने और शव रखकर बैठे रहे। रविवार को भी ग्रामीण शव रखकर वहां बैठे रहे। शाम को चार बजे सीओ ग्रामीण भंवरलाल, तहसीलदार संजय अग्रवाल, नायब तहसीलदार हरदीप सिंह व थाना प्रभारी रामभज मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को दो दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी व कार्रवाई का लिखित आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। इसके बाद परिजन शव ले गए और अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने बताया कि एक-दो जनों को राउंडअप किया गया है। पुलिस अन्य की तलाश कर रही है। |
पेट्रोल पंप मालिक को गोली मारकर नकदी लूटने के मामले में गिरफ्तार आरोपी रिमांड पर लिए Sunday 01 August 2021 03:35 PM UTC+00 श्रीगंगानगर. कोतवाली थाना इलाके में मुखर्जीनगर में पेट्रोल पंप मालिक संजय भाटिया के घर के बाहर सिर में गोली मारकर नकदी लूटपाट के मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उनको तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस पूछताछ कर वारदात में शामिल मुख्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 9.30 बजे भाटिया पेट्रोल पम्प के मालिक संजय भाटिया को बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनके घर आगे गोली मार दी थी और उनसे रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गए थे। इस संबंध में पुलिस ने मुखर्जी नगर निवासी प्रियांशु पुत्र संजय भाटिया की रिपोर्ट पर धारा 394, 307, 34 आईपीसी व 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह को सौंपी गई। पुलिस की ओर से मौका मुआयना किया गया। मामले को ट्रेस आउट करने के लिए सीओ सिटी अरविद बैरड व महिला अन्वेषण सेल सीओ नरेन्द्र पूनिया के सुपरविजन में कोतवाली, पुरानी आबादी, जवाहरनगर व डीएसटी टीम की अलग-अलग टीमें आरोपियों की पहचान तलाश के लिए गठित की गई। परिवादी के पेट्रोल पम्प से घटनास्थल तक के संभावित रास्तों के सीसीटीवी फुटेज चैक किए जाकर संदिग्धों को चिन्हित किया। तलाश की जाकर वारदात को अंजाम देने व षड्यंत्र में शामिल आरोपी करणी माता मंदिर के पास टावर वाली गली पुरानी आबादी निवासी मोहित उर्फ गोरिया (19) पुत्र विनोद कुमार व सुखवंत सिनेमा के पास पुरानी आबादी निवासी मोनू (18) पुत्र राजू को वारदात के 36 घंटे में गिरफ्तार किया था। आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उनको तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में मुख्य तीन आरोपियों का पता लगाया जा रहा है, जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया था। |
नजदीक आ रही कोरोना की तीसरी लहर लेकिन जिले में अभी ऑक्सीजन प्लांट नहीं चालू Sunday 01 August 2021 04:44 PM UTC+00 श्रीगंगानगर. एक तरफ कोरोना की तीसरी लहर नजदीक आ रही है और दूसरी तरफ तीसरी लहर में ऑक्सीजन की किल्लत दूर करने को लगाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांटों के कार्य की गति धीमी होने के कारण अगस्त में पूरा होने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है। चिकित्सा अधिकारियों का कहना है कि सभी प्लांटों को चालू करने के लिए 15 अगस्त तक का समय दिया हुआ है लेकिन कार्य की गति अभी धीमी चल रही है। अस्पताल के एनआरएचएम के एक प्लांट का तो अभी तक टेंडर ही नहीं हो पाया है। राजकीय चिकित्सालय में चार व छह सीएचसी पर एक-एक सहित दस ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं। इनमें से राजकीय चिकित्सालय में एक तो पिछले साल ही शुरू कर दिया गया था और एनआरएचएम का दूसरा प्लांट का ट्रॉयल हो चुका है लेकिन डीआरडीओ की ओर से लगाए जा रहे प्लांट में मशीनें लगाने की गति अभी धीमी है। वहीं चौथे एनआरएचएच के प्लांट के लिए अभी टेंडर ही नहीं हो पाए हैं। यदि अस्पताल में एक पिछला व एक नया प्लांट चालू होते हैं तो यहां ऑक्सीजन की कमी महसूस नहीं होगी। डीआरडीओ का प्लांट भी अगस्त माह में पूरा होने की उम्मीद है। वहीं जिले में सीएचसी पर लगाए जा रहे प्लांट को भी पंद्रह अगस्त तक पूरा करने की डेट लाइन है लेकिन चिकित्सा अधिकारियों को इनमें समय लगता दिख रहा है। कार्य की धीमी गति के चलते ये प्लांट कब शुरू होंगे। चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि सूरतगढ़ व पदमपुर में दोनों ऑक्सीजन प्लांट नगरपालिका की ओर से लगाए जा रहे हैं। वहीं चार सीएचसी पर एनआरएचएम की ओर से प्लांट लगाए जा रहे हैं। इनमें से कुछ के पंद्रह अगस्त तक चालू होने की उम्मीद है। अभी भी आ रहे मरीज - राजकीय चिकित्सालय में अभी चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है और सैंपल जांच के दौरान एक-दो मरीज पॉजिटिव आ रहे हैं। पिछले दिनों एक साथ छह पॉजिटिव मरीज आए थे। वहीं कुछ एक्टिव केस भी हैं। इसलिए लोगों को सावधानी रखनी होगी। बिना मास्क के बाहर नहीं निकलें, सोशल डिस्टेसिंग की पालना की जाए। ये है ऑक्सीजन सयंत्रों की स्थिति अस्पताल सयंत्र ऑक्सीजन की मात्रा राजकीय चिकित्सालय 4 336 सिलेण्डर ऑक्सीजन सीएचसी करणपुर 1 35 सिलेण्डर ऑक्सीजन सीएचसी रायसिंहनगर 1 35 सिलेण्डर ऑक्सीजन सीएचसी सादुलशहर 1 35 सिलेण्डर ऑक्सीजन सीएचसी अनूपगढ़ 1 35 सिलेण्डर ऑक्सीजन सीएचसी सूरतगढ़ 1 35 सिलेण्डर ऑक्सीजन सीएचसी पदमपुर 1 50 सिलेण्डर ऑक्सीजन इनका कहना है - जिले की छह सीएचसी पर नगरपालिका व एनआरएचएम की ओर से ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। जिनको चालू करने की पंद्रह अगस्त की डेट लाइन दी हुई है। किसी जगह कार्य में तेजी है तो कहीं धीमा है। - डॉ. गिरधारी लाल मेहरडा, सीएमएचओ श्रीगंगानगर - अस्पताल में चार प्लांट लगने हैं, एक पहले लगा हुआ है। दूसरा उद्घाटन के लिए तैयार है। वहीं तीसरा प्लांट का कार्य चल रहा है। चौथे प्लांट के अभी टेंडर नहीं हुए हैं। यदि तीन प्लांट चालू होते हैं तो यहां ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं आएगी। - डॉ. बलदेव सिंह, पीएमओ राजकीय चिकित्सालय श्रीगंगानगर |
शहरों की सरकार पर गहलोत सरकार मेहरबान, सड़कों की सेहत ठीक करने के लिए खोला खजाना Sunday 01 August 2021 04:52 PM UTC+00 श्रीगंगानगर. प्रदेश में सियासी संकट के बादल छंटने के आसार होने की संभावनाओं के बीच राज्य सरकार ने शहरों में जजज़्र हो चुकी सड़कों को सुधारने के नाम पर अब दरियादिली दिखाई है। सरकार ने करीब एक हजार करोड़ रुपए का बजट मंजूर कर दिया है। इसमें प्रदेश के 10 नगर निगम, 34 नगर परिषद और 169 नगर पालिकाएं शामिल है। प्रत्येक नगर निगम को करीब 19 करोड़ रुपए, नगर परिषद को छह करोड़ और नगर पालिका को चार करोड़ का बजट खचज़् करने का प्रावधान रखा गया है। इससे श्रीगंगानगर जिले की नौ नगर पालिकाओं में चार चार करोड़ रुपए प्रत्येक पालिका और एक नगर परिषद में छह करोड़ रुपए कुल 42 करोड़ रुपए का बजट सड़कों की मरम्मत के लिए खचज़् किया जाएगा। स्वायत्त शासन विभाग जयपुर ने मुख्यमंत्री की ओर से वित्तीय वषज़् 2021-22 की बजट घोषणा के रूप में एक हजार करोड़ रुपए का यह बजट दिया है। स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव भवानी सिंह देथा ने यह आदेश जारी किए है। यह बजट नगर निगम, नगर परिषद या नगर पालिका की बजाय सावज़्जनिक निमाज़्ण विभाग की ओर से खचज़् किया जाएगा। इस आदेश में बताया गया है कि नगर निगम एरिया में तीस किमी लंबी दूरी की सड़क का निमाज़्ण हो सकेगा। वहीं नगर परिषद क्षेत्र में बीस किमी रोड और नगर पालिका क्षेत्र में दस किमी लंबी सड़क का निमाज़्ण कराया जाएगा। इन सड़कों के लिए प्रस्ताव चार महीने पहले माचज़् में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान प्रत्येक विधायक या जनप्रतिनिधियों की राय के अनुरुप लिए जा चुके है। स्वायत्त शासन विभाग ने इस बजट को खचज़् करने के लिए अलग अलग श्रेणियां बनाई है। प्रदेश की 10 नगर निगमों को 194 करोड़ 44 लाख रुपए का बजट दिया है। वहीं प्रदेश की 34 नगर परिषद को 200 करोड़ 20 लाख 51 हजार रुपए का बजट का प्रावधान रखा है। इसके साथ साथ राज्य की 169 नगर पालिकाओं के लिए 610 करोड़ 48 लाख 40 हजार रुपए का बजट खचज़् का प्रस्ताव मंजूर किया है। इसके लिए बकायदा तीन अधिकारियों की कमेटी भी गठित की गई है। अधिकारियों की माने तो प्रदेश में पायलट और गहलोत खेमे के बीच चल रहे सियासी संकट को देखते हुए सरकार ने यह निणज़्य लिया है। इससे विधायकों की नाराजगी को दूर करना है। विधायको से ही जजज़्र सड़कों के प्रस्ताव मांगे गए थे। इन सड़कों को दुरुस्त करने के लिए नगर पालिकाओं, नगर परिषद या नगर निगमों में इतना बजट नहीं था। वहीं कई स्थानीय निकायों में विपक्ष का बोडज़् होने के कारण सत्तारुढ़ विधायकों को सड़क दुरुस्त कराने के लिए मुख्यमंत्री तक अपनी फरियाद दी गई थी। ऐसे में विधायकों को संतुष्ट करने के लिए राज्य के बजट में इसकी बकायदा घोषणा भी की गई। |
उपभोक्ताओं को दिया जा रहा था सड़ा हुआ गेहूं, लोगों ने हंगामे से दौड़े अफसर Sunday 01 August 2021 05:32 PM UTC+00 श्रीगंगानगर. इलाके में उचित मूल्य की दुकानों पर रियायती दरों पर मिलने वाले गेहूं में भी मिलावट का दौर थम नहीं रहा है। रायसिंहनगर सहित कई मंडियों में गेहूं की क्वालिटी को लेकर लोगों ने धरना प्रदर्शन भी किया था लेकिन गुणवत्ता में अब तक सुधार नहीं आया है। पुरानी आबादी वार्ड चार अब पांच में उचित मूल्य की दुकान रामकिशन पुत्र रामबाबू पर घटिया क्वालिटी के गेहूं उपभोक्ताओं को दिए जाने की शिकायत पर लोगों ने हंगामा कर दिया। लोगों ने इस डिपो पर देखा कि गेहूं के कट्टो में सड़ा हुआ गेहूं था जिसे उपभोक्ताओं को बांटा जा रहा था। जब तीन कट्टों को फाडकर देखा तो सभी में मिक्स खळ आदि घटिया क्वालिटी का गेहूं था। यह देखकर लोग एकत्रित हो गए। भाजपा नेता नवल शर्मा की अगुवाई में युवाओं ने इस गेहूं वितरण की वीडियो बनाकर वायरल कर दी। इससे अफसरों में खलबली मच गई। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने संज्ञान लेते हुए उसी समय जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी को फोन पर पूरे प्रकरण की रिपोर्ट बनाने और घटिया क्वालिटी के गेहूं का वितरण रोकने के आदेश किए। इसके साथ साथ गेहूं आपूर्ति करने वाली एजेंसी से अलग से रिपोर्ट मांगी। कलक्टर की फटकार सुनते ही रसद विभाग की टीम गठित की गइ। प्रवर्तन अधिकारी सुरेश कुमार की अगुवाई में जांच टीम ने इस दुकान पर जाकर चैकिंग की। इस दौरान छह कट्टे जब्त किए, इनमें सड़ा हुआ गेहूं भरा हुआ था। इस माह गेहूं वितरण के लिए आए थे दो सौ कट्टे डीएसओ सोनी ने बताया कि जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि दुकानदार रामकिशन के पास इसी माह गेहूं वितरण करने की आपूर्ति थोक विक्रेता मैसर्स गंगानगर किसान क्रय विक्रय सहकारी समिति की ओर से पीडीएस के तहत की गई है। वर्तमान में उचित मूल्य की दुकान पर वितरण उपरांत शेष कटटो में प्रत्येक कट्टे की परखी भरकर उपस्थित दुकानदार व अन्य लोगों के समक्ष जांच की गई। इसके बाद थोक विक्रेता केवीएसएस के पीडीएस प्रभारी हंसराज को बुलाया गया और उनको छह कट्टे सुपुर्द कराए गए। वहीं राजस्थान राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड के प्रबंधक लोकेश तसेरा को उचित मूल्य की दुकानों की चैकिंग तेज करने के लिए पाबंद किया। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |