>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
Heavy Rain: ताबड़तोड़ बरसात से अजमेर जलमग्न, जहां देखो वहां पानी Sunday 01 August 2021 04:44 AM UTC+00 अजमेर. मानसून ने अगस्त की शुरूआत धांसू अंदाज में की। घनघोर घटाएं रविवार सुबह शहर में ताबड़तोड़ बरसी। तीन घंटे हुई झमाझम बारिश ने समूचे शहर को जलमग्न कर दिया। जगह-जगह सड़कों-चौराहों पर तेज रफ्तार से पानी उफन पड़ा। बाहरी इलाकों और निचली बस्तियों में गलियों और घरों में पानी घुस गया। इससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आया। रात भर से टपका-टपकी करने वाली घटाएं सुबह 5 ताबड़तोड़ बरसना शुरू कर दिया। 7.30 बजे तक जमकर बरसात हुई। मौसम विभाग ने सुबह 8.30 बजे तक 86.8 मिलीमीटर बरसात (साढ़े तीन इंच) दर्ज की। महज 48 घंटे यानि दो दिन में 137 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है। यहां बन गए तरणताल पानी भरने से जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, सावित्री चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड, मेयो लिंक रोड, राजा साईकिल, सिविल लाइंस, टोडरमल मार्ग, बजरंगगढ़ चौराहा ,अलवर गेट, वैशाली नगर में एमपीएस स्कूल के सामने, ग्लोबल कॉलेज, शास्त्री नगर, पंचशील, केसरगंज, मदन गोपाल मार्ग, रामगंज, सम्राट अशोक उद्यान-जयपुर रोड पर तरणताल बन गए। दरगाह बाजार बना नहर.. |
मिट्टी की तरह बह गई स्मार्ट सिटी की 'स्मार्ट सड़कÓ Sunday 01 August 2021 02:52 PM UTC+00 अजमेर.स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कछुआ चाल से चल रहे एलीवेटेड रोड के निर्माण से शहर के लोग पहले ही परेशाना है। अब एलीवेटेड रोड के नीचे पूर्व में खोदी गई सड़क को समतल कर बनाई गई घटिया सड़क पहली बरसात भी झेल नहीं सकी। हाल यह है बरसात का पानी पड़ते ही यह सड़क मिट्टी की तरह बह रही है। सड़कों में इतने खड्डे हो गए है कि इसमें सड़क ढूंढ पाना ही मुश्किल हो रहा है। सड़कों के गड्ढे और उसमें भरे बरसाती पानी के बीच ट्रैफिक रेंगरेग कर चल रहा है। लोगों को हिचकोले खाने पड़ रहे है। असंतुलित हो कर कई लोग सड़क पर गिर भी चुके है। न तो सड़को के गड्ढे भरे जा रहे हैं ना ही एलीवेटेड रोड के निर्माण में तेजी लाई जा रही है।पानी और कीचड़ के बीच आवाजाही एलीवेटेड रोड के नीचे आगरा गेट से स्टेशन रोड, स्टेशन रोड से बाटा तिराहा, कचहरी रोड से गांधी भवन तक कलक्टर के निर्देश पर सड़क का निर्माण किया गया था। निम्न गुणवत्ता की यह सड़क अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। बाटा तिराहे पर सड़क पर भरे पानी के बीच जैसे-तैसे लोगों को निकलना पड़ रहा है। यही हाल स्टेशन के सामने, क्लॉक टावर थाने, नगर निगम व डाकघर तथा आगरा गेट पर भी नजर आ रहे है। सड़क पर जाम के हालात है। बरसात के मौसम को देखते हुए लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। read more: वर्षो पुरानी बाधा दूर होगी,गौरवपथ पर सड़क बनाने का काम शुरु |
फोटो...मौते के बाद भी नहीं सुधरे हालात,दौराई में सड़क पर घुटनों तक पानी Sunday 01 August 2021 03:01 PM UTC+00 अजमेर. शहर से लगते दौराई में अजमेर डेयरी के पास बीच सड़क घुटनो तक पानी भरा हुआ है। लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालत यह है कि जो दो पहिया वाहन चालक हिम्मत कर पानी को पार करने की कोशिश करते है उनकी गाड़ी बीच रास्ते ही बंद हो रही है। पानी में उतर कर धक्का लगाना पड़ रहा है। शुक्रवार को सड़क पर भरे पानी में पेरशानी झेल चुके लोग अन्य लोगों को सावधान भी करते नजर आए। वहीं पानी में फंसे लोगों को देख तमाशबीन शोर मचाते भी नजर आए। वहीं महिलाए व आमजन को बरसाती व गंदे पानी के बीच से गुजरना मजबूरी बन गया है। यह हालात तो तब है जब पिछले साल इस जगह पानी में गिर कर एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसको लेकर काफी बवाल भी मचा लेकिन हालात नहीं सुधरे। सड़क पर फिर घुटनों तक पानी भर गया है। अंडरपास व बाहर सड़क बनी दरिया डेयरी के पास ओवर ब्रिज का निर्माण चल रहा है। वहीं रेलवे ने डेयरी के फाटक को पूरी तरह बंद कर दिया है। इससे लोगों को इस फाटक से दो किमी आगे जाकर अंडर ब्रिज से गुजरना पड़ रहा है लेकिन उसमें भी घुटनों तक पानी भरा हुआ है। अंडर पास के अलावा कंचर नगर की तरफ जानी वाली सड़क पानी में डूबी हुई है। इससे लोग पुन: अंदर पास में के जरिए दूसरी तरफ का का रास्ता चुनते है। यह रास्ता कीचड़,गंदगी तथा बबूलों व कचरे से अटा पड़ा है। read more: मिट्टी की तरह बह गई स्मार्ट सिटी की 'स्मार्ट सड़कÓ |
निलंबित अधिकारी की जांच सौंपी कनिष्ठ अधिकारी को Sunday 01 August 2021 03:10 PM UTC+00 अजमेर. अजमेर सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक (सीसीबी) की महिला अधिकारियों से अभद्रता के मामले में निलम्बित किए वरिष्ठ प्रबन्धक विमलकांत माहेश्वरी की जांच में बैंक प्रबन्धन लापरवाही बरत रहा है। मामले की जांच माहेश्वरी से जूनियर अधिकारी को सौंपी जाने से जांच प्रक्रिया ही सवालिया हो गई है। बैंक की ओर से माहेश्वरी को 16 सीसीए की चार्जशीट जारी की गई है। आरोप-पत्र की जांच के लिए बैंक की नसीराबाद शाखा प्रबन्धक निवेदिता को जांच अधिकारी लगाया गया है। नवेदिता वरिष्ठता में विमलकांत महेश्वरी से कनिष्ठ हैं। इसे माहेश्वरी को मामले को उसी के पक्ष में रफा-दफा करने की मंशा से देखा जा रहा है। पत्रिका ने उजागर किया था मामला महिला अधिकारियों से माहेश्वरी की अभद्रता का मामला राजस्थान पत्रिका ने 5 जुलाई को उजागर किया था। इसके बाद माहेश्वरी ने बैंक प्रबंधन को जवाब प्रस्तुत किया। बैंक ने 13 जुलाई 2021 को ही कनिष्ठ अधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त कर सात दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक जांच पूरी नहीं हुई। (इस मामले में बैंक एमडी रेनू अग्रवाल से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।) read more:मिट्टी की तरह बह गई स्मार्ट सिटी की 'स्मार्ट सड़कÓ |
अजमेर डिस्कॉम में बम्पर प्रमोशन, एक ही दिन 50 अधिकारी एवं कर्मचारी पदोन्नत Sunday 01 August 2021 03:20 PM UTC+00 अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम में जुलाई का अंतिम दिन कर्मचारियों के लिए खुशियां लेकर आया। निगम ने एक ही दिन में 50 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पदोन्नति दी है। इनमें 2 उपनिदेशक कार्मिक,2 सहायक अभियंता सहित कुल 50 अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हैं। निगम के कर्मचारी संगठनों एवं श्रमिक संघों ने प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी का आभार व्यक्त किया है। प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया वादे के अनुरूप कर्मचारियों एवं अधिकारियों को तय समय पर पदोन्नति दी गई है। डीपीसी कर 2 उपनिदेशक कार्मिक, 2 सहायक अभियंता एवं 46 मंत्रालयिक कर्मचारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया। डीपीसी के तहत 2 उपनिदेशक कार्मिक, 2 सहायक सचिव, 12 प्रशासनिक अधिकारी (नॉन टीएसपी),3 प्रशानिक अधिकारी (टीएसपी),14 अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी ( नॉन टीएसपी), 2 अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी (टीएसपी), 3 सहायक प्रशासनिक अधिकारी (नॉन टीएसपी) 2 सहायक प्रशासनिक अधिकारी (टीएसपी),7 वाणिज्य सहायक प्रथम (नॉन टीएसपी),1 वाणिज्य सहायक प्रथम (टीएसपी),1 वाणिज्य सहायक द्धितीय (टीएसपी) एवं 2 सहायक अभियंता (सिविल) सहित कुल 50 पदों पर डिस्कॉम ने अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पदोन्नोति दी है। भाटी ने इस मौके पर कहा कि भविष्य में भी पदोन्न्ति का दौर जारी रहेगा, सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निगम हित में इसी तरह कार्य करते रहे। |
मेघ मल्हार के साथ अन्नदाता पर होगी समृद्धि की बारिश Sunday 01 August 2021 03:43 PM UTC+00 सावन मास की शुरुआत के साथ ही नवसंवत्सर 2078 के मंत्रिमंडल में भी प्रमुख बदलाव होंगे। नौ दिनों के दौरान तीन प्रमख ग्रहों के दूसरी राशि में प्रवेश के चलते बेहतर बारिश के साथ ही कई अन्य परिवर्तन भी देखने को मिलेंगे। ज्योतिषविदों के मुताबिक यह संयोग पूरे महीने बारिश के लिहाज से बेहतर रहने की संभावना है। |
1 लाख 37 हजार घरों तक पानी पहुंचाने के लक्ष्य निर्धारित Sunday 01 August 2021 04:14 PM UTC+00 अजमेर. अजमेर जिले के सभी गांव में घर-घर पानी पहुंचाने की योजना जल जीवन मिशन के तहत अब परवान चढ़ती नजर आ रही है। वर्ष 2021-22 में 1 लाख 37 हजार 596 घरों को कनेक्शन देने का है लक्ष्य निर्धारित किया गया। सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में नियमित वृत के 85 हजार 704 और परियोजना वृत के 51 हजार 910 घरों में कनेक्शन किए जाएंगे। अजमेर जिले में कुल 1103 गांव है जिनमें से 612 पीएचईडी के नियमित वृत के और 491 गांव परियोजना वृत के अधीन आते हैं। नियमित वृत नियमित वृत के द्वारा 612 में से 540 गांवों में जल जीवन मिशन योजनाओं की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के लिए 523.68 करोड़ रुपए प्राप्त किए जा चुके हैं 238 गांवों की तकनीकी स्वीकृति भी जारी हो चुकी है। जिनमें से 190 गांव की निविदाएं आमंत्रित करते हुए 25 गांवों के काम शुरु किया गया है। योजना वृत योजना वृत अजमेर द्वारा 491 में से 62 गांवों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। ब्यावर जवाजा क्षेत्र के 160 गांव में 218.10 करोड़ वाला 19 करोड रुपए, अजमेर पीसांगन क्षेत्र के 112 गांवों के लिए 220.95 करोड़ ,केकड़ी सरवाड़ ,157 गांवों के लिए 1018.14 करोड रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। विद्यालय ,आंगनबाड़ी में भी पहुंचेगा पानी विकास से वंचित रहे विद्यालयों में भी जहां आजादी के 70 वर्षों बाद भी पीने के पानी की मूलभूत सुविधा नहीं है को भी लाभान्वित किया जाएगा। जिले में कुल विद्यालयों की संख्या 2 हजार 452 है जिनमें से वर्तमान में 1 हजार 307 विद्यालयों में जल कनेक्शन है। 1 हजार 145 विद्यालयों में जल कनेक्शन ही नहीं है। जिले की 1 हजार 535 आंगनबाडिय़ों में से 820 को ही जल कनेक्शन हैं। 715 आंगनबाडिय़ों पानी के कनेक्शन ही नहीं है। जिला कलेक्टर के निर्देश पर 15 वे वित्त आयोग में इन्हें लाभान्वित करने हेतु कार्य योजना बनाई गई है। |
घर-घर औषधि योजना में पौध वितरण का शुभारम्भ Sunday 01 August 2021 04:28 PM UTC+00 अजमेर.जिला स्तरीय वन महोत्सव के अन्तर्गत जिले में घर-घर औषधि योजना के अन्तर्गत पौध वितरण का शुभारम्भ संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान द्वारा सीआरपीएफ जीसी-2 फ ॉयसागर रोड में किया गया। जिला प्रशासन, वन विभाग तथा सीआरपीएफ जीसी-2 के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिलास्तरीय वन महोत्सव डीसी प्रधान ने कहा कि पौधे समस्त प्राणियों की प्राणवायु प्रदान करते हैं। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक पौधे लगाने का आहवान किया। उन्होनें औषधीय महत्व के पौधों को लगाने के लिए भी कहा। तुलसी, काममेघ, गिलोय एवं अश्वगंघा का औषधीय उपयोग भी करना चाहिए। पौधे आने वाली पीढिय़ों के लिए उपहार महानिरीक्षक पुलिस एस. सेंगाथिर ने कहा कि हरीतिमा विकसित करने के लिए प्रत्येक स्तर पर कार्य होने चाहिए। पर्यावरण के प्रति वर्तमान में जागरूकता बढ़ी है। इससे पर्यावरण का संरक्षण करके आने वाली पीढिय़ों को स्वच्छ पृथ्वी का उपहार प्रदान कर सकते हैं। संसाधनों के अंधाधुंध दोहन के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन सामान्य बात हो गई है। ठंडे क्षेत्रों के देश भी लू की चपेट में आ रहे हैं। यह प्रकृति द्वारा मानव समाज को चेतावनी है। बच्चों की तरह बड़ा करें पौधे विशिष्ट न्यायाधीश रतन लाल मुंड ने कहा कि पर्यावरण असंतुलन कई प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं को जन्म देता है। इससे बचने के लिए पर्यावरण संरक्षण आवश्यक है। अधिकाधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को संतुलित किया जा सकता है। पौधों को बच्चे की तरह बड़ा करना होता है। पर्यावरण में संरक्षण में सीआरपीएफ का योगदान अहम सीआरपीएफ जीसी.2 के उप महानिरीक्षक पुखराज जयपाल ने कहा कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल पर्यावरण संरक्षण में अपनी विशेष भूमिका निभता रहा है। समूह केन्द्र.2 परिसर में हजारों पेड़ इसका सबूत है। इन औषधीय पौधों को लगाने के साथ इनका संरक्षण कर उपयोग में भी लिया जाएगा। सीआरपीएफ के कमांडेंट महेन्द्र कुमार ने कहा कि एक अगस्त को सीआरपीएफ का स्थापना दिवस है। जीसी.2 परिसर में चार सौ से अधिक मोर है। इसी प्रकार अन्य पक्षी और वन्य प्राणी भी है। परिसर में हरियाली होने के कारण ही ये प्राणी यहां रह रहे हैं। 2.45 लाख पौधे बाटेंगे मुख्य वन संरक्षक एम.सी. गुप्ता ने कहा कि घर-घर औषधि योजना के अन्तर्गत जिले के 2 लाख 45 हजार 783 चिन्हित परिवारों को 19 लाख 66 हजार 264 औषधीय पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे। गिलोय, तुलसी, कालमेघ एवं अश्वगंधा घर पर ही होने से सहज उपलब्ध औषध के रूप में कार्य करेगी। इनके उपयोग से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होगी। किया पौधारोपण उपवन संरक्षक सुनिल चिद्री ने कहा कि औषधि योजना के अन्तर्गत जिले के चिन्हित परिवारों तक औषधीय पौधे पहुंचाए जाएंगे। इसमें प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। तुलसी, अश्वगंधा, गिलोय तथा कालमेघ के औषधीय महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए सरकार द्वारा पेम्पलेट भी दिए जा रहे हैं। इस अवसर पर अधिकारियों ने परिसर में पौधारोपण भी किया। read more: 1 लाख 37 हजार घरों तक पानी पहुंचाने के लक्ष्य निर्धारित |
पुष्कर सरोवर में हिलोरे मार रहा बारिश का पानी,जलस्तर बढक़र 12 फीट पहुंचा,झमाझम बरखा में नहाया तीर्थराज Sunday 01 August 2021 07:10 PM UTC+00 अजमेर/पुष्कर. इस साल भले ही मानसून देरी से आया। फसलों को कुछ नुकसान हुआ। आसाढ़ सूखा निकलने से लोग कई तरह की आशंकाओं से ग्रसित रहे,लेकिन सावन माह में बारिश की झड़ी ने सबको तरबतर कर दिया। तीर्थराज पुष्कर में रविवार शाम तक हुई झमाझम बरसात ने तीर्थराज पुष्कर की फिजां और सरोवर का नजारा ही बदल दिया। नाग पहाड़ी से झरने फूट पड़े जो पहाड़ी से नीचे उतरते हुए नदी की शक्ल में पुष्कर सरोवर में आ मिले। इससे सरोवर का जलस्तर एकसाथ ही तकरीबन बारह फीट बढ़ गया। बरसात से पहले तक सरोवर का केवल 6 फीट का लेवल 16 फीट तक हो गया। फूटे झरने, फीडर लबालब रविवार की अलस्सुबह से ही झमाझम बरसात शुरू हो गई। देखते ही देखते पूरे कस्बे में पानी ही पानी हो गया। पुष्कर के मुख्य बाजार में जलभराव हो गया वहीं नाग पहाड़ी से झरने फूट पड़े। कपिलकुंड, खरेखड़ी व सावित्री फीडर झरनों के पानी से लबालब होकर इनका सारा पानी पुष्कर सरोवर में आ मिला। चेहरे खिले, गूंजे जयकारे मौसम खुशगवार होने के साथ साथ पुष्कर सरोवर भरने से पुरोहितों, दुकानदारों व कस्बेवासियों के चेहरें खिल उठे। पुष्कर के घाट जयकारों से गूंज उठे। पुष्कर सरोवर कर जलस्तर बढकर 16 फीट हो गया है। घाट परिक्रमा बंद हो गई है। सिल्टडेम, नहर व पुष्कर सरोवर का एक समान स्तर हो गया है। बरसात जारी रहने से मौसम खुशगवार हो गया, लेकिन मकानों में सीलन आ गई। छतों से पानी टपकने लगा है। साथ ही कस्बे के वराह घाट, परिक्रमा मार्ग, गुरुद्वारा मार्ग पूरी तरहे गंदे पानी का दरिया बनने से राहगीरों को परेशान होना पड़ा। झरनों में नहाने उमड़े लोग नाग पहाड़़ी के विश्वामित्र, अगस्त्य एवं नारी के फॅर्रे में बरसात के बाद फूट झरनों में नहाने के लिए पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा। बहते झरनों के बीच हरियाली से आच्छादित नाग पहाड़़ी के प्राकृतिक सौन्दर्य का लुत्फ उठाने के लिए पहाड़ी पर मेला-सा लग गया। पुष्कर के साथ आसपास के पर्यटकों ने कई घंटों तक झरनों में स्नान किया |
वारदात : एटीएम ही उखाड़ ले गए लुटेरे, कैशबॉक्स नहीं टूटने से नकदी ले जाने में नहीं हुए कामयाब Sunday 01 August 2021 07:23 PM UTC+00 Ajmer अजमेर. जिले में एटीएम लूट की वारदातें थम नहीं रही। पुष्कर बायपास स्थित अजमेर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(एआईटी) के सामने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम बूथ में शनिवार रात लुटेरों ने नकदी लूट का प्रयास किया। लुटेरे एटीएम उखाडकऱ ले गए। हालांकि कुछ दूरी पर उन्होंने एटीएम को तोडकऱ नकदी निकालने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुए। क्रेन से थाने लाए एटीएम रविवार सुबह एटीएम क्षतिग्रस्त हालात में सडक़ किनारे मिली। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। सुबह 9 बजे पुलिस को पुष्कर बायपास स्थित एआईटी स्थित पीएनबी के एटीएम मशीन को उखाड़ ले जाने की सूचना मिली। पुलिस उप अधीक्षक डॉ. प्रियंका रघुवंशी व क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को एआईटी स्थित एटीएम बूथ से कुछ दूरी पर पुष्कर बायपास पर मशीन क्षतिग्रस्त हालात में मिली। पुलिस की सूचना पर पीएनबी के अधिकारी भी पहुंचे। पुलिस ने क्रेन की मदद से एटीएम को उठाकर थाने ले गई। प्रारंभिक पड़ताल में एटीएम मशीन को लूटेरे खोलने में नाकाम रहे। बैंक प्रबंधक प्रवीणकुमार मीणा की रिपोर्ट पर क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया। पुलिस प्रकरण की पड़ताल में जुटी है। ..नहीं उठा सके एटीएम प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि लुटेरे एटीएम को तो उखाड़ लाए लेकिन उसको उठाकर ले जाने में नाकाम रहे। उन्होंने बूथ से कुछ दूरी पर ले जाकर एटीएम को खोलने व तोडऩे का भी प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। आखिर लुटेरों को एटीएम छोडकऱ भागना पड़ा। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। नौसीखियों ने दी वारदात अंजाम पुलिस के मुताबिक पीएनबी के एटीएम को जिस तरह से बूथ से उखाडकऱ सडक़ पर घसीटा गया और तोडफ़ोड़ कर उसमे से नकदी निकालने का प्रयास किया गया। उससे लूट की वारदात अंजाम देने वाले नौसीखिए लगते हैं। पुलिस एटीएम बूथ से मिले सीसीटीवी फुटेज पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। बच गई 11 लाख की नकदी पुलिस ने पीएनबी के अधिकारियों की मौजूदगी में क्रिश्चिय गंज थाने में एटीएम टेक्निशियन ने मशीन को खोला। इसमें रखी नकदी सुरक्षित मिली। एटीएम में 10 लाख 92 हजार 500 रुपए की नकदी थी। पुलिस अब एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से लुटेरों की तलाश में जुटी है। एटीएम की सुरक्षा रामभरोसे पुष्कर बायपास एआईटी के पास एटीएम बूथ में लूट के प्रयास की वारदात ने एकबारगी फिर से शहर में एटीएम की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है। जहां एसबीआई ने मेव गिरोह के एटीएम मशीन से एक बाद एक 8 बूथ से करीब 27 लाख की चोरी की वारदात के बाद प्रत्येक बूथ पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिया गया है। वहीं अब भी शहर में कई ऐसे बैंक एटीएम है। जहां सुरक्षा इंतजाम नाकाफी है। यहां सिर्फ बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे के भरोसे ही एटीएम लाखों की नकदी रखी जाती है। पहले भी हो चुकी है वारदातें - मई 2019 सावर में बीओबी का एडीएम को उखाड़ कर नकदी चोरी। - जून 2019 माखूपुरा में पीएनबी बैंक के एटीएम से 5 लाख लूट का प्रयास - सितम्बर 2019 केकड़ी में एसबीआई के एटीएम उखाड़ 24 लाख 56 हजार की नकदी लूटी - सितम्बर 2019 किशनगढ़ गांधीनगर में एसबीआई एटीएम में लूट का प्रयास - फरवरी 2021 आदर्शनगर में कैनरा बैंक के एटीएम लूट की वारदात अंजाम दी गई। पुलिस ने किशनगढ़ के निकट एटीएम मशीन बरामद कर ली, जबकि जयपुर के गिरोह को दबोचा। - अप्रेल 2021 मसूदा उपखण्ड के किराप गांव में बीओबी का एडीएम उखाड़ा, लेकिन एटीएम में 48 लाख रुपए सुरक्षित मिले। इनका कहना है एटीएम में लूट का प्रयास किया गया है। लुटेरे एटीएम को तोडकऱ बाहर ले गए, लेकिन नकदी निकालने में कामयाब नहीं हो सके। प्रकरण दर्ज कर तलाश की जा रही है। डॉ. प्रियंका रघुवंशी, सीओ नॉर्थ अजमेर |
अजमेर जिले में बारिश की झड़ी, नदी-नाले उफने, जलाशयों में पानी की आवक तेज, खेत जलमग्न,रास्ते डूबे Sunday 01 August 2021 07:35 PM UTC+00 Ajmer अजमेर. सावन अब अपने पूरे शबाब पर है। घटाएं रविवार सुबह जिले के कई इलाकों में ताबड़तोड़ बरसीं। भिनाय में 140, अजमेर में 118 मिलीमीटर पानी बरसा। लगातार हुई बारिश से रिहायशी इलाके, खेत-खलिहान जलमग्न हो गए। अजमेर में रविवार सुबह 5 से 7.30 बजे तक ताबड़तोड़ बरसात हुई। तीन घंटे में 118 मिमी (साढ़े चार इंच) बरसात दर्ज की गई। निचले इलाकों के घर-गलियों में तीन से पांच फीट तक पानी भर गया। शहर की प्रमुख सडक़ों, अंदरूनी मार्गों पर पानी भर गया। आनासागर झील में पानी की आवक हुई। झरनों से फूटा पानी,तालाब-बांध लबालब उधर, भिनाय में 156 मिलीमीटर (छह इंच) बरसात से खेल-खलिहानों में पानी भर गया। आसपास के नाडी-एनिकट भर गए। पुष्कर में भी झमाझम बारिश का दौर चला। पहाड़ी इलाकों से नदी और झरनों से आए पानी से सरोवर का जलस्तर 12 फीट से ज्यादा हो गया। जेठाना में ओवरब्रिज में पानी भरने से सीमेंट से लदा का ट्रक फंस गया। नसीराबाद में 71 मिमी बारिश नसीराबाद में गत दो दिन से चल रही बारिश के बीच रविवार प्रात: 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों में 71 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शनिवार रात से लेकर रविवार सुबह तक चली झमाझम बारिश से जगह-जगह पानी भर गया। कई सडक़ें लबालब हो गई। पिछले दो दिनों से हुई बारिश से नगर के फ्रॉमजी चौक स्थित लाल डिग्गी तालाब व श्रीनगर रोड स्थित फूलसागर तालाब में भी पानी की आवक शुरू हुई। बिजयनगर. कस्बे में शनिवार रात्रि से रविवार दोपहर तक झमाझम बरसात हुई। निकास की समुचित व्यवस्था के अभाव में महावीर भवन व प्राज्ञ स्वाध्याय भवन में विराजित जैन सन्तों व साध्वीजन के दर्शनार्थ आने वाले धर्मावलम्बियों तथा प्रमुख धार्मिक स्थल लक्ष्मीनारायण मन्दिर व शिव मन्दिर आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। धर्म स्थलों में विराजित साधु सन्तों को भी दैनिक कार्यों व गोचरी आदि के लिए अन्यत्र जाने में काफी देर तक इन्तजार करना पड़ा। बिजयनगर के मुख्य मार्ग 27 मील चौराहा से रेलवे स्टेशन के दक्षिणी क्षेत्र की बस्तियों एवं कमला फैक्ट्री बजरंग कॉलोनी सथाना बाजार आदि आवासीय बस्तियों में गिरने वाला बरसाती पानी का निकास बापू बाजार, महावीर भवन गली से होकर श्मशान मार्ग रोड स्थित नाले से खारी नदी व भैंरू जी के स्थान से होकर नगर क्षेत्र से आगे काफी लम्बे चौड़े नालों से निकास होता था, लेकिन श्मशान रोड पर पक्की दीवार का निर्माण हो जाने व नगर क्षेत्र में पानी की निकासी छोटे नाले से की जा रही है। पीसांगन में सात इंच बरसात उपखंड मुख्यालय समेत देहात में शनिवार रात्रि 9 बजे से शुरू हुआ बरसात का दौर रविवार दोपहर 2 बजे तक अनवरत चलता रहा। इस दौरान यहां 174 मिलीमीटर यानी 7 इंच बरसात दर्ज की गई। कई एनीकटों तालाबों आदि की चादर चलने के साथ ही जलाशय लबाबल हो गए। वहीं कई जलाशय लबालब होकर टूट गए। आंबा तालाब व भांवता स्थित दुदेटी तालाब की 15 वर्ष बाद चादर चली। सागरमती नदी के कैचमेंट एरिया में नाथूथला सरहद स्थित एनीकट, भांवता सरहद स्थित दो एनीकट, नुरियावास स्थित एनीकट व दांतड़ा रोड स्थित रपट, बुधवाड़ा में दांतड़ा रोड़ स्थित रपट, रामपुरा डाबला में खारड़ा नाडी की रपट, कस्बे में रामपुरा डाबला रोड स्थित रपट समेत लगभग सभी एनीकटों के अलावा रपटें लबालब होकर छलक पड़ीं। पिचोलिया चरागाह में स्थित नाडी टूट गई। केशोलाव तालाब में 4 फीट तो भैरूजी बांध में 5 फीट पानी की आवक हुई। भिनाय में दो दिन में 6 इंच बरसात भिनाय सहित क्षेत्र के गांवों में शनिवार रात झमाझम बारिश का दौर चला। यह रविवार को भी जारी रहा। क्षेत्र के ग्राम देवलिया कलां, सोबड़ी, बडली, नागोला सहित कई गांवों में झमाझम बारिश से तालाबों में पानी की अच्छी आवक हुई। कस्बे में रैण गेट स्थित पथवारी तालाब की चादर चल पड़ी। शेखपुरी पहाड़ी व सैल सागर पहाड़ी पर झरने फूट पड़े। बारिश से किसानों को फसलें खराब होने का डर सताने लगा है। मसूद सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में रविवार को दिनभर बारिश का दौर जारी रहा। रविवार सुबह से ही कभी हल्की व कभी तेज बारिश का दौर जारी रहने के साथ ठंडी हवाओं के चलने से वातावरण में ठंडक हो गई। बारिश से काश्तकारों को खासी राहत मिली। उपखंड क्षेत्र के ग्राम देवमाली, किराप, धोलादाता, शेरगढ़, नंदवाड़ा सहित आस-पास के गांवों में भी बारिश होने के समाचार हैं। न्यारां शिवसागर में आया साढ़े 5 फीट पानी बाघसूरी. गत दो दिनों से हो रही बारिश से खेत खलिहान तर-बतर हो गए, वहीं तालाबों में भी बारिश के पानी की आवक हो रही है। न्यारां के ऐतिहासिक शिवसागर तालाब में रविवार शाम तक साढ़े पांच फीट पानी की आवक हुई। बाघसूरी के बरवाला, गांवाई, उसरिया, बुधसागर सहित नाडियों एवं ताल तलैयों में भी बारिश के पानी की आवक हुई। बाघसूरी में शनिवार रात से हो रही रिमझिम व तेज बारिश से सडक़ों पर पानी बह निकला। वहीं खेतों में खड़ी ज्वार, बाजरा, मक्का की फसल खेतों में आडी पड़ गई। देवा सागर तालाब, बडला का काला तालाब, बालापुरा का बाला सागर तालाब सहित सपनीखेड़ा, पीपलिया, पाड़लिया, चांपानेरी, देवलिया कलां, लामगरा, केरोट, नान्दसी, जेतपुरा, बछगांव, केरियाखुर्द आदि गांवों के तालाबों में भी पानी की अच्छी आवक हुई है। मौसम विभाग ने यूं रिकॉर्ड की बारिश सुबह 8.30 बजे तक - 86.8 मिलीमीटर दोपहर 2.30 बजे तक -16.2 मिलीमीटर शाम 5.30 बजे कुल बारिश: 103 मिलीमीटर इस सीजन में अच्छी बरसात बीते जून में मानसून की सक्रियता के बाद अजमेर में दूसरी बार ताबड़तोड़ बरसात हुई है। पहली बार 20 जून को 45 मिलीमीटर पानी बरसा था। इसके बाद 23 जून को 24 मिमी, 25 जून को 30 मिलीमीटर बरसात होने के बाद अब 31 जुलाई को 57 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई। मालूम हो कि 18 जुलाई 1975 को अजमेर में एक ही दिन में 750 मिलीमीटर बारिश होने से बाढ़ आ गई थी। पहाडिय़ों से फूटे झरने बरसात ने प्रकृति को भी तोहफा दिया। वैशालीनगर, पंचशील, शास्त्रीनगर, आंतेड़ बस्ती, अजयपाल बाबा मंदिर,दरगाह बाजार इलाके में पहाडिय़ों से झरने फूट पड़े। झरनों से तेज रफ्तार से पानी नालों-नालियों से होता हुआ सडक़ों पर बहता नजर आया। लोग झरनों को देखने और मोबाइल में वीडियो बनाने में व्यस्त रहे। जिले में बारिश (मिलीमीटर) अजमेर 118, श्रीनगर 28, गेगल 57, पुष्कर 104, गोविंदगढ़ 52, बूढ़ा पुष्कर 62, नसीराबाद 75, पीसांगन 85, मांगलियावास 120, किशनगढ़ 47, बांदरसींदरी 31, रूपनगढ़ 64, अरांई 20, ब्यावर 80, जवाजा 105, टॉडगढ़ 55, सरवाड़ 41, गोयला 24, केकड़ी 36.50, सावर 16, भिनाय 156, मसूदा 76.25, बिजयनगर 117, नारायण सागर 6 मिलीमीटर। सिंचाई विभाग: 1 जून से अब तक बारिश : 208.40 मिलीमीटर मौसम विभाग: 1 जून से अब तक बारिश: 314.2 मिलीमीटर जलाशयों में पानी (फीट में) आनासागर 12.7, फॉयसागर 13.9, पुष्कर 12.3, रामसर 2.0, शिवसागर न्यारा 5.5, राजियावास 0.10, मकरेड़ा 6.11, गोविंदगढ़ 1, ताज सरोवर अरनिया 1.2, डेह सागर बड़ली 12.0। अजगरा, फूल सागर कायड़, बीर, मदन सरोवर धानवा, मुंडोती, पारा प्रथम, पारा द्वितीय, नाहर सागर, नारायणसागर खारी, , न्यू बरोल, मान सागर जोताया, लसाडिय़ा, बिसंूदनी और अन्य बांध खाली हैं। |
करौली जिले के पांचना बांध में पानी की हिलोरों से नाच उठा 'मनमयूर ', इस बार गेट खुलने की जगी उम्मीद Sunday 01 August 2021 07:50 PM UTC+00 अजमेर/करौली. जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में पिछले दो दिन से झमाझम बारिश का दौर तो मंद पड़ गया, लेकिन जिले के सबसे बड़े पांचना बांध में पानी की आवक जारी है। पांचना बांध का जलस्तर बढ़ रहा है। शनिवार रात भी बांध में पानी की अच्छी आवक हुई। इसके चलते रविवार शाम तक बांध का जलस्तर (गेज) 257.15 मीटर पर पहुंच गया। ऐसे में बांध में अब चहूंओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। बांध की कुलभराव क्षमता 258.62 मीटर है। बांध के भराव क्षमता की ओर बढऩे के चलते जल संसाधन विभाग के अधिकारी लगातार बांध पर नजर बनाए हुए हैं। दो दिन से बढ़ा जलस्तर शनिवार शाम बांध का जलस्तर 256.70 मीटर पर था, जो रविवार सुबह 8 बजे तक 257.10 मीटर एवं शाम तक 257.15 मीटर तक पहुंच गया। जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता सुशीलकुमार गुप्ता के अनुसार बांध में पानी की आवक जारी रही। बांध का जलस्तर 258.62 मीटर की भराव क्षमता के मुकाबले 257.15 मीटर पर पहुंचा है। पानी आवक को लेकर लगातार निगरानी की जा रही है। यदि बांध के कैचमेंट एरिया में आगामी दिनों में अच्छी बारिश हुई तो कभी भी गेट खोलकर पानी की निकासी की संभावना है। छह दिन में चार मीटर पानी की आवक विशेष बात यह है कि जिले के सबसे बड़े पांचना बांध में इस बार पिछले छह दिन में ही चार मीटर पानी की आवक हो चुकी है। करौली सहित डांग क्षेत्र के गांवों में इस अवधि में झमाझम बारिश का दौर चला। इसके चलते पांचना बांध में पानी की खूब आवक हुई, तो बांध लबालब होने की स्थिति में आ गया। जल संसाधन विभाग सूत्रों के अनुसार 27 जुलाई को बांध का गेज 253.10 मीटर पर था, जो रविवार सुबह तक 257.10 मीटर पर पहुंच गया, यानि इस अवधि में बांध में करीब चार मीटर पानी की आवक होने से बांध हिलोरे मारने लगा है। ...तो इस बार खुल सकते हैं गेट सावन माह के पहले सप्ताह में ही झमाझम बारिश के दौर के चलते उम्मीद है कि आगामी दिनों में अच्छी बारिश हो सकती है। ऐसे में इस बार बांध के गेट खुल सकते हैं। बांध का जलस्तर वर्तमान में 257.15 मीटर पर है, जबकि बांध के गेज के 258 मीटर के ऊपर जाने के बाद कभी भी गेट खुलने की स्थिति आ सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि अभी अगस्त माह की शुरुआत हुई है और जिले में सितम्बर में भी बारिश का दौर चलता है। ऐसे में आगामी दिनों में बारिश होने पर बांध में पानी की और आवक होगी। हालांकि जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि कैचमेंट क्षेत्र में तेज बारिश से बांध में अधिक पानी की आवक हुई तो कभी भी गेट खोलने पड़े सकते हैं। इनका कहना है पांचना बांध में पिछले 6-7 दिन में पानी की अच्छी आवक हुई है। बांध क्षेत्र में लगातार पानी आवक पर नजर बनाए हुए हैं। यह सही है कि अभी मानसून का लम्बा दौर बाकी है, ऐसे में बांध में पानी की आवक होगी। ऐसे में उम्मीद है कि पानी बढऩे के साथ ही गेट खोलकर पानी की निकासी करनी पड़ सकती है। ऐसे में बांध के डाउनस्ट्रीम के लोगों को सर्तक और सावधान रहने की जरुरत है। सुशील कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियंता, जल संसाधन विभाग, करौली |
बीसलपुर बांध में आया आठ सेंटीमीटर पानी,गेज 309.50 मीटर पहुंचा,तीन दिन से बारिश जारी Sunday 01 August 2021 08:18 PM UTC+00 Ajmer अजमेर/मेवदाकलां. बीसलपुर बांध जल ग्रहण क्षेत्र में पिछले तीन दिन से जारी बारिश के चलते बांध में पानी की आवक जारी है। बांध में रविवार सुबह से शाम तक 8 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई। बांध का गेज रविवार रात 10 बजे तक 309.50 आरएल मीटर हो गया। बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटे के दौरान जलापूर्ति के लिए पानी की निकासी के बाद 13 सेमी पानी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीसलपुर बांध कंट्रोल रूम के अनुसार गेज शनिवार सुबह 6 बजे 309.39 आरएल मीटर दर्ज किया गया था। इसमें 9.137 टीएमसी पानी का कुल भराव था। बांध क्षेत्र में बारिश के कारण बांध का गेज रविवार रात 10 बजे तक 11 संटीमीटर की बढ़ोतरी के साथ 309.50 आरएल मीटर हो गया। 47 एमएम बारिश दर्ज बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटे के दौरान 47 एमएम बारिश दर्ज की गई है। बांध परियोजना के अधीन आने वाले धुवां स्थित मोती सागर बांध में बीते 24 घंटे के दौरान हुई 74 एमएम बारिश के चलते बांध के गेज में 3 फीट 49 इंच पानी की आवक दर्ज की गई है। कुल 17 फीट भराव क्षमता वाले मोती सागर बांध का गेज शनिवार को 4 फीट 11 इंच था जो रविवार को 7 फीट 6 इंच हो गया है। इसी प्रकार दाखियां बांध में एक फीट 3 इंच पानी की आवक दर्ज की गई है।रविवार को उमड़ा रैला, पुलिस ने खदेड़ा इसमें 9.4 टीएमसी पानी का भराव हो गया है। तीन दिन से रिमझिम बारिश बाढ़ नियंत्रण केन्द्र बीसलपुर देवली की रिपोर्ट के अनुसार बीसलपुर बांध सहित आस-पास के क्षेत्र में पिछले तीन दिन से कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश का दौर जारी रहने के बाद के बाद रविवार को पिकनिक मनाने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार को छुट्टी का दिन होने से बीसलपुर में पिकनिक मनाने निकटवर्ती गांव कस्बों सहित जयपुर, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा आदि जिलों से दिनभर पर्यटकों की आवाजाही जारी रही। पर्यटकों ने बीसलपुर बांध के करीबी पहाड़ी क्षेत्र में गिरते झरनों में तो कई लोगों ने पवित्र दह में नहाने का लुत्फ उठाया। गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर में भीड़ लोगों ने गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर में फूल मालाओं के साथ बिल्व पत्रों से सजाई शिव पार्वती की झांकी के दर्शन कर मन्नतें मांगी। कई पर्यटकों ने पवित्र दह में नौकायन का लुत्फ उठाया। पवित्र दह के गहरे पानी में पिकनिक मनाते कई युवाओं को हादसे की आशंका के चलते बार-बार बीसलपुर पुलिस चौकी के जवानों को खदेडऩा पड़ा। |
लूट की झूठी कहानी से दो थाना पुलिस की परेड! Sunday 01 August 2021 09:34 PM UTC+00 अजमेर. बाइक सवार युवकों से बदला लेने के लिए एक व्यक्ति ने रविवार सुबह डिग्गी बाजार में 40 हजार रुपए की लूट की झूठी कहानी रच दी। पीडि़त पहले शिकायत लेकर दरगाह थाने गया। जहां पुलिस ने उससे रिपोर्ट ली। पुलिस ने घटनास्थल कोतवाली थाना क्षेत्र में होना पाया। कोतवाली थाना पुलिस ने उससे पूछताछ व पड़ताल की तो परिवादी टूट गया। उसने पुलिस के सामने सच्चाई उगल दी। पहाडग़ंज खटीक बस्ती निवासी रतनलाल दायमा ने सदर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी कि वह रविवार सुबह वैशालीनगर के लिए बाइक पर निकाल। डिग्गी बाजार में बेटे से मिलने गया तो बाइक पर सवार होकर आए चार युवकों ने पहले उसे रोका और उसके बाद आरोपी उसकी जेब से चालीस हजार रुपए की नकदी लूट कर भाग गए। पीडि़त ने बताया वारदात अंजाम देने आए चार युवकों में दो युवक पैदल भागे जबकि दो बाइक पर भाग निकले। वह वारदात की रिपोर्ट दर्ज करवाने पहले दरगाह थाने पहुंचा। यहां दरगाह थानाप्रभारी दलबीर सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा। घटनास्थल की तस्दीक के बाद सीआई सिंह ने पुलिस कार्रवाई बनाते हुए विशेष वाहन के साथ परिवादी को कोतवाली थाने भेज दिया। सदर कोतवाली थाना पुलिस ने दरगाह थाने आई पुलिस कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए घटनास्थल की तस्दीक और परिवादी से पूछताछ की। ...टूट गया परिवादी इनका कहना है... दरगाह थाने से आई पुलिस कार्रवाई पर पीडि़त के साथ घटनास्थल की तस्दीक, पूछताछ में उसने सच कबूल लिया। उसने युवकों को सबक सिखाने के लिए झूठी रिपोर्ट देना कबूला। परिवादी लूट की वारदात की शिकायत लेकर आया। तत्काल पुलिस कार्रवाई करते हुए घटनास्थल की तस्दीक की गई तो मामला कोतवाली थाना क्षेत्र होना पाया। पुलिस कार्रवाई के साथ परिवादी को कोतवाली थाने भेज दिया। जहां पड़ताल में उसने झूठी रिपोर्ट देना कबूला। दलबीर सिंह, थानाप्रभारी दरगाह |
एस्केप चैनल पर बने मकान का हिस्सा ढहा Sunday 01 August 2021 09:53 PM UTC+00 अजमेर. बारिश में रविवार दोपहर आनासागर एस्केप चैनल में पानी का बहाव बढ़ते ही अलवर गेट मयूर कॉलोनी में एक मकान का बड़ा हिस्सा भरभराकर ढह गया। हादसे में कमरे में रखी अलमारी, बिस्तर व घरेलू सामान नाले में बह गया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। हादसे के वक्त परिवार रसोईघर में खाना खा रहा था। दीवार गिरने की आवाज के साथ ही परिवार के सदस्य बाहर निकल आए। अलवरगेट थाना पुलिस तत्काल राहत कार्य में जुट गई। दुमंजिले मकान को नुकसान अलवर गेट मयूर कॉलोनी स्थित कमल बोहरा के डबल स्टोरी मकान में पीछे के कमरे की दीवार रविवार दोपहर भरभराकर आनासागर एस्केप चैनल के नाले में ढह गई। मकान में मौजूद बीना शर्मा का परिवार हादसे वक्त रसोईघर में खाना खा रहा था। नाले में तेज आवाज के साथ दीवार और घरेलू सामान गिरने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया। शर्मा के परिवार के सदस्य बारिश में घर से बाहर आ गए। पहुंची थाना पुलिस रहते हैं दो परिवार मकान के भूतल पर बीना शर्मा का परिवार रहता था जबकि ऊपर दूसरे किराएदार रहते थे। गनीमत रही कि शर्मा के जिस कमरे की दीवार गिरी उसके ऊपर पहली मंजिल पर दूसरे किरायदार का रसोईघर है। हालांकि हादसे के वक्त दूसरा परिवार भी आगे के हिस्से में था। परिवार ने रसोईघर का सारा सामान खाली कर दिया। काफी देर बाद सिविल डिफेंस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। तब कहीं जाकर नाले में गिरे घरेलू सामान, अलमारी को निकालने का काम शुरू किया जा सका। कैन ने बताया कि घटना में किराए पर रहे रहे शर्मा परिवार का कमरे में मौजूद अलमारी, फर्नीचर नाले में गिर गया। जिसमें परिवार को काफी नुकसान हुआ। पार्षद सुनील केन ने बताया कि आनासागर एस्केप चैनल की दीवार का बड़ा हिस्सा जर्जर हो चुका है। जिसके चलते दीवार से सटी कॉलोनी के मकानों को खतरा है। उन्होंने बताया कि मामले में पूर्व में भी कलक्टर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में एस्केप चैनल की दीवार नई बनाने व मरम्मत करवाने के लिए लिखा था लेकिन प्रशासनिक अमले ने कोई ध्यान नहीं दिया। दीवार कई जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। नाले में पानी का बहाव बढऩे के साथ ही जहां दीवार टूट चुकी है वहां की मिट्टी कटने से रिहायशी मकानों के गिरने का खतरा है। |
पीएनबी एटीएम तोड़कर घसीट ले गए बाहर, बचे 11 लाख Sunday 01 August 2021 10:02 PM UTC+00 अजमेर. पुष्कर बायपास स्थित अजमेर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(एआईटी) के सामने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम बूथ में शनिवार रात लुटेरों ने लूट का प्रयास किया। लुटेरे एटीएम उखाड़कर ले गए। हालांकि कुछ दूरी पर उन्होंने एटीएम को तोड़कर नकदी निकालने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हुए। रविवार सुबह एटीएम क्षतिग्रस्त हालत में सड़क किनारे मिली। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। रविवार सुबह 9 बजे पुलिस को पुष्कर बायपास स्थित एआईटी स्थित पीएनबी के एटीएम मशीन को उखाड़ ले जाने की सूचना मिली। पुलिस उप अधीक्षक डा. प्रियंका रघुवंशी व क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को एआईटी स्थित एटीएम बूथ से कुछ दूरी पर पुष्कर बायपास पर मशीन क्षतिग्रस्त हालत में मिली। पुलिस की सूचना पर पीएनबी के अधिकारी भी पहुंचे। पुलिस क्रेन की मदद से एटीएम को उठाकर थाने ले गई। प्रारंभिक पड़ताल में एटीएम मशीन को लुटेरे खोलने में नाकाम रहे। बैंक प्रबंधक प्रवीणकुमार मीणा की रिपोर्ट पर क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया। पुलिस प्रकरण की पड़ताल में जुटी है। नहीं उठा सके एटीएम प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि लुटेरों ने एटीएम मशीन को तो उखाड़ लिया लेकिन उसे उठाकर ले जाने में नाकाम रहे। उन्होंने बूथ से कुछ दूर मशीन को खोलने व तोडऩे का भी प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। आखिर लुटेरों को एटीएम मशीन छोड़कर भागना पड़ा। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। नौसिखियों ने दी वारदात अंजाम! बच गई 11 लाख की नकदी पुलिस ने पीएनबी के अधिकारियों की मौजूदगी में क्रिश्चियन गंज थाने में एटीएम टेक्निशियन ने मशीन को खोला। मशीन में नकदी सुरक्षित मिली। एटीएम में 10 लाख 92 हजार 500 रुपए की नकदी सुरक्षित मिली। पुलिस अब एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से लुटेरों की तलाश में जुटी है। इनका कहना है... डा. प्रियंका रघुवंशी, सीओ नॉर्थ अजमेर |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |