>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
नगर परिषद की कॉलोनियों का विस्तार अधरझूल, जानिए पूरी खबर Sunday 01 August 2021 01:14 PM UTC+00 बाड़मेर. |
दूध की ' पतली ' होती धार, डेयरी बनवा रही घी और मिल्क पाउडर Sunday 01 August 2021 02:49 PM UTC+00 बाड़मेर. कोविड के कारण स्कूलें बंद होने तथा बड़े आयोजनों पर रोक के चलते दूध की खपत आधी से कम रह गई है। इसके चलते सरस डेयरी के पास अतिरिक्त दूध बच रहा है। ऐसे में उस दूध से घी और पाउडर बनाने रानीवाड़ा भेज रही है। |
बाड़मेर: जुलाई में हर दिन मिला एक कोविड पॉजिटिव Sunday 01 August 2021 02:58 PM UTC+00 बाड़मेर. संक्रमण का असर जुलाई महीने में काफी कम हो गया। फिर भी कुल 31 संक्रमित सामने आए है। औसत एक संक्रमित बाड़मेर जिले में रोजाना मिला। राहत की बात यह रही कि कोरोना से जुलाई में कोई मौत नहीं हुई है, चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट तो यही बता रही है। |
नाको : संविदा कार्मिक आंदोलन की राह पर, ऑनलाइन और ऑफलाइन रिपोर्टिंग कार्य बंद Sunday 01 August 2021 03:11 PM UTC+00 बाड़मेर। एड्स नियंत्रण संविदा कर्मियों ने लंबित चल रही मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी आन्दोलन करने का निर्णय लिया है। देश भर में राष्ट्रीय एड्स नियन्त्रण संगठन (नाको) के अंतर्गत एआरटी, पीपीटीसीटी, आईसीटीसी, ब्लड बैंक, एसटीआई आदि में कार्यरत संविदा कार्मिक वर्ष 2017 से वेतन पुनरीक्षण की मांग कर रहे हैं तथा इस सम्बन्ध में 2019 में आश्वासन मिला था। लेकिन नाको ने अप्रेल 2020 से वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी और चिकित्सा अधिकारी का ही वेतन पुनरीक्षण किया और योजना में कार्यरत अन्य संविदा कर्मियों के वेतन पर किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया इसके चलते अब संविदा कार्मिक 2 अगस्त से समस्त प्रकार की साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक ऑनलाइन और ऑफ लाइन रिपोर्टिंग कार्य बंद करेंगे। कार्मिक काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे। बाड़मेर राजकीय चिकित्सालय में संचालित एआरटी सेन्टर, आईसीटीसी, पीपीटीसी सेन्टर के प्रतिनिधियों ने शनिवार को अधीक्षक डॉ. बीएल मंसूरिया को ज्ञापन सौंपा। |
बाड़मेर : बीएसएफ अधिकारियों और जवानों ने लगाए 1400 पौधे Sunday 01 August 2021 03:20 PM UTC+00 बाड़मेर। सीमा सुरक्षा बल 142 वाहिनी के अधिकारियों एवं जवानों ने शनिवार को पर्यावरण पहली रक्षा पंक्ति अभियान के तहत 1400 पौधे लगाए। |
श्रावण महीने के दूसरे सोमवार पर बरसात के लिए होगी विशेष प्रार्थना Sunday 01 August 2021 03:34 PM UTC+00 बाड़मेर. थार में अच्छी बरसात की कामना को लेकर श्रावण महीने के दूसरे सोमवार को शिवालयों में अनुष्ठान किए जाएंगे। इसके लिए रविवार को ही तैयारियां शुरू हो गई। शिव मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया है। हालांकि कई मंदिरों में पूरे सावन मास में धार्मिक अनुष्ठानों के चलते सजावट की गई है। |
बाड़मेर में कृषि कॉलेज की राह प्रशस्त, 30 हेक्टेयर भूमि आवंटन की स्वीकृति Sunday 01 August 2021 03:55 PM UTC+00 बाड़मेर। बायतु के बाटाडू में प्रस्तावित राजकीय कृषि महाविद्यालय के लिए 30 हेक्टेयर भूमि के आवंटन की राजकीय स्वीकृति जारी की गई है। |
भाडखा में महात्मा रोशन संध्या पाठशाला शुरू Sunday 01 August 2021 06:20 PM UTC+00 शिव. राष्ट्रीय सांसी भांतु समाज विकास संघ की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराज भाट के निर्देशानुसार भाडखा सांसी बस्ती में शिक्षा से वंचित एवं ड्रॉप आउट बच्चों के लिए महात्मा रोशन संध्या पाठशाला का शुभारंभ किया गया। संघ के प्रदेशाध्यक्ष पुखराज दासावत ने आवश्यक शैक्षणिक सामग्री, दरी, ब्लैक बोर्ड, स्टेशनरी आदि की व्यवस्था की। प्रभात रामधारी एवं मनोज घासीवत को संध्या पाठशाला का शैक्षणिक कार्यभार सौंपा गया। समाज के पंच बबलाराम घासीवत ने पाठशाला के लिए भवन की व्यवस्था की। महात्मा रोशन की स्मृति में बनी पाठशाला का शुभारम्भ कार्यक्रम में पूनाराम सांसी, मगाराम धीरावत, सुनील रामधारी, चन्दन धीरावत, जैसाराम, रवि धीरावत, गुलाबाराम, रमेश रामधारी, कानाराम की समन्वय समिति की देखरेख में किया जाएगा। संचालन चन्दन धीरावत ने कियाञ संघ के बाड़मेर जिलाध्यक्ष चतराराम सिसोदिया ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अतिथियों ने शिक्षा की महत्ता बताते हुए शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा से समाज में फैले कुरीतियों के अंधियारे का मिटाया जा सकता है। |
गिलोय के सेवन से रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती-चौहान Sunday 01 August 2021 06:26 PM UTC+00 बाड़मेर. लायंस क्लब बाड़मेर की ओर से उपखंड अधिकारी रोहित चौहान के मुख्य आतिथ्य और कोतवाली थानाधिकारी उगमराज सोनी की अध्यक्षता में स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आमजन को एक हजार गिलोय पौधों का वितरण किया गया। रोहित चौहान ने कहा कि गिलोय के सेवन से रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। हमारा देश कोरोना से जूझ रहा है, ऐसे में हर व्यक्ति को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की जरूरत है। उगमराज सोनी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि मानवजीवन पूर्ण रूप से स्वस्थ तभी होगा जब कदम-कदम पर पौधे लगेंगे। मौजूदा आबादी को भरपूर ऑक्सीजन देने के लिए पेड़-पौधों की संख्या नाकाफी साबित हो रही है। क्लब अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश जैन ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाने के लिए पौधों को लगाना जरूरी है। आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ.पंकज विश्नोई ने कहा कि गिलोय का जूस और गिलोय की गोलियों से भी हम अपनी इम्यूनिटी बढ़ा सकते हैं। ललित कुमार छाजेड़, किशन लाल वडेरा, वीरचंद वडेरा, छगनलाल बोथरा, कैलाश कोटडिय़ा, महेंद्र जैन, एडवोकेट किरण मंगल, गौतमचंद डूंगरवाल, पवन सोलंकी, मनोज आचार्य, शेखर जैन, अशोक डागा आदि उपस्थित रहे। संचालन सचिव संजय संखलेचा ने किया। |
पेड़ हमें चलना, झुकना, त्याग करना सीखाता Sunday 01 August 2021 06:31 PM UTC+00 बाड़मेर. राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील की ओर से चलाए जा रहे घर-घर सहजन हरित निरोग राजस्थान अभियान के तहत ब्लॉक बाड़मेर ग्रामीण एवं शहर के ग्राम पंचायत एवं वार्ड प्रभारियों की संयुक्त बैठक रामावि रामूबाई विद्यालय में हुई। समाजसेवी खरथाराम गोदारा, संघ के प्रदेशाध्यक्ष बनाराम चौधरी,प्रो. आदर्शकिशोर जांणी, राष्ट्रीय पुरस्कृत शिक्षिका गीता माली के आतिथ्य में तेरह हजार बीज वितरित किए। इस दौरान बीजारोपण हुआ और विभिन्न प्रजाति के औषधीय पौधे बांटे। प्रदेशाध्यक्ष चौधरी ने कहा कि विद्यालयों और घरों में सहजन के बीज का रोपण कर हरेक को परिवार का हरित सदस्य बनाएं। गोदारा ने कहा कि वैश्विक परिस्थितियों ने प्रकृति के साथ जीना सीखाया है, मानव जीवन के जीने के लिए अधिकाधिक पौधरोपण किया जाए। जांणी ने सहजन पौधे को मानव जीवन का चमत्कारिक औषधीय पेड़ बताया। गीता माली ने कहा कि पेड़ हमें चलना, झुकना, त्याग करना सीखाता है। सहजन अभियान के जिला संयोजक भेराराम भाखर ने सहजन बीज के रोपण की विधि, देखभाल तरीका, तरल खाद देने और पौधे की पत्तियां, फूल, फलियां को दैनिक जीवन में उपयोग करने के बारे में बताया। इस दौरान चुतराराम सियाग, जोगाराम सारण, चुन्नाराम प्रजापत, खेताराम माचरा, मनोहर जाखड़, मोहनसिंह माचरा, जेती चौधरी, मीनाक्षी चौधरी, जेठाराम गोरसिया, शेराराम हुडा, ओमप्रकाश, लालाराम सियोल उपस्थित रहे। संचालन जिला महामंत्री गोरधनराम प्रजापत ने किया। |
भाजपा किसान मोर्चा की जिला कार्यकारिणी घोषित Sunday 01 August 2021 06:39 PM UTC+00 बाड़मेर. भाजपा किसान मोर्चा की जिला कार्यकारिणी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हरीराम रणवां के निर्देशानुसार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल की अनुमति से किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह भादू ने रविवार को घोषित की। भादू ने बताया कि धुनाराम कोली, किशनसिंह मीठड़ा, पोकरराम सऊ, मालाराम विश्नोई को उपाध्यक्ष, डॉ.अभयसिंह बलाई व लक्ष्मण टाक महामंत्री, अर्जुनसिंह राजपुरोहित, गणपतसिंह दूधोडा, मगदान देथा, रामसिंह सोमेसरा व राजूसिंह कोटड़ा को मंत्री, मिश्रीलाल सुथार को कोषाध्यक्ष, लालसिंह तनसिंहपुरा, गोरधनराम मलवा, रावताराम प्रजापत, पताराम देवासी, नेनाराम बेनीवाल, पीरसिंह ढोक, अमृत शर्मा, गिरधारीराम जोगु, धर्मसिंह राजपुरोहित, मुकेश गोस्वामी, जेठाराम जाखड़ व चोखाराम देवासी को सदस्य, श्रवणसिंह सिमरिखिया मीडिया प्रमुख व नरेन्द्र चौधरी को आई टी संयोजक बनाया गया। नवीन कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों का जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह भादू ने डाक बंगले में स्वागत किया । भारतीय किसान मोर्चा की जिला कार्यकारिणी के गठन पर जिले के विभिन्न ब्लॉक में पदाधिकारियों का पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हुए उनको बधाई दी। |
जितनी नहीं हुई 'कमाई', उतनी से अधिक ब्याज 'चुकाई'? Sunday 01 August 2021 06:55 PM UTC+00 दिलीप दवे बाड़मेर. आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गर्म पोषाहार और बेबी मिक्स पहुंचाना स्वयंसेवी समूहों के गले की फांस बन गया है। कोरोना के चलते दो साल से काम छूट गया तो करोड़ों की उधारी भी चुकता नहीं हो रही। ऊपर से समय पर राशि नहीं चुकाने पर ब्याज भी देना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि समूहों से जुड़ी महिलाएं थोड़ा बहुत जो कमा रही है उसकी आधी रकम तो ब्याज में ही जा रही है। करीब पैंतीस करोड़ की देनदारी स्वयंसेवी समूह पर बकाया हो चुकी है जिसको चुकाना उनके लिए परेशान बन गया है।आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पांच साल से कम उम्र के बच्चों, धात्री व गर्भवती महिलाओं को गर्म पोषाहार व बेबी मिक्स दिया जाता था। इसका वितरण स्वयंसेवी समूहों के मार्फत होता था, जिससे महिलाएं जुड़ी हुई थी। इन समूह को सरकार की ओर से तय दर के अनुसार बेबी मिक्स व गर्म पोषाहार देना होता था, जिसमें लाभ की राशि महिलाएं आपस में बांटती थी। लम्बे समय तक यह व्यवस्था रही जिसके बाद मार्च २०२० में कोरोना आया तो आंगनबाड़ी केन्द्र बंद हो गए। केन्द्र बंद हुए तो बेबी मिक्स वितरण व गर्म पोषाहार भी बंद हो गया। सरकार ने कुछ माह आंगनबाड़ी केन्द शुरू किए और बच्चों व महिलाओं को सीधे सूखा पोषाहार दिया जाने लगा। इस पर स्वयंसेवी संस्थाओं का काम बंद हो गया। इधर २०१९-२० में गर्म पोषाहार व बेबी मिक्स का बकाया भुगतान भी समूहों का अटक गया। अप्रेल १९ से लेकर मार्च २० के बीच का भुगतान लम्बे समय से अटकने पर उधारी लेकर काम चलने वाले समूहों की स्थिति बिगड़ गई। लाखों की उधारी चुकाना मुश्किल हो गया। उधारी मांगने वाले घरों के चक्कर काटने लगे एक-दो माह का कहकर काम चलाया लेकिन समय ज्यादा होने पर वे अब ब्याज ले रहे हैं। जिसे चुकाना समूह से जुड़ी महिलाओं के लिए भारी पड़ रहा है। लाखों की उधारी, चुकाना पड़ रहा भारी- गौरतलब है कि जिले में १७९७ स्वयंसहायता समूह हैं जो ३०४४ आंगनबाड़ी केन्द्रों व ४२७ मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बेबी मिक्स और गर्म पोषाहार की व्यवस्था करते थे। महिलाओं को ९३० ग्राम और बच्चों को ७५० ग्राम बेबी मिक्स व पोषाहार देना होता था जिसके बदल में उनको क्रमश: ५५ व ४५ रुपए का भुगतान होता था। बाजार से तय नोम्र्स के अनुसार सामग्री लाकर बेबी मिक्स व पोषाहार देने पर पांच-सात रुपए का फायदा मिलता था। इसके चलते महिलाओं को रोजगार मिल रहा था, लेकिन अब पोषाहार व बेबी मिक्स बंद होने पर लाभ तो मिल नहीं रहा उल्टे उधारी चुकाने में भी ब्याज की राशि अपनी कमाई से देनी पड़ रही है। उधारी पड़ रही भारी- हर माह औसतन दस हजार रुपए प्रति आंगनबाड़ी बेबी मिक्स, गर्म पोषाहार पर खर्च होते थे। हमारे समूह में तीन-चार केन्द्र है जिस पर हर माह पचास हजार का खर्चा हो जाता था। नौ माह का बकाया करीब पौने पांच लाख रुपए है जिसे चुकाना भारी पड़ रहा है। ब्याज पर रुपए लेकर साहूकारी रख रहे हैं, शीघ्र राशि मिले तो लाभ तो छोड़ उधारी तो चुक जाए।- सायरकंवर, सदस्य स्वयंसहायता समूह प्रस्ताव भिजवाया हुआ- 2019 में 9 माह का बजट बकाया है, जिसको लेकर कई बार निदेशालय प्रस्ताव भेजे हैं। अभी तक बजट जारी नहीं आया है। आते ही शीघ्र भुगतान किया जाएगा।- घेवर राठौड़, सीडीपीओ सिणधरी बजट नहीं मिला- लम्बे समय से बजट बकाया है। प्रस्ताव बना कर भेजा हुआ है। आने पर भुगतान की व्यवस्था की जाएगी।- अनवरखां, सुपरवाइजर शिव |
प्री प्राइमरी-प्राइमरी को मॉडल होने का इंतजार Sunday 01 August 2021 07:05 PM UTC+00
हर मॉडल स्कू ल में करोड़-सवा करोड़ की लागत से पूर्व प्राथमिक एवं प्राथमिक कक्षाओं के लिए भवन बन चुके हैं, लेकिन प्रवेश प्रक्रिया के आदेश नहीं आने से बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा। हालांकि कोरोनाकाल के चलते शिक्षण कार्य बंद है, लेकिन बच्चों को प्रवेश मिलता है ऑनलाइन शिक्षण हो सकता है। जिले के पांच सहित प्रदेश के १३४ मॉडल स्कू ल इस इंतजार में है कि सरकार आदेश दे और प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा सके। प्रदेश के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में वर्तमान में कक्षा ६ से १२ तक अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं ही संचालित हो रही है। इन विद्यालयों बजट घोषणाओं के अनुसार पूर्व प्राथमिक व प्राथमिक कक्षाओं को शुरू करने की योजना भी बन चुकी है। इस संबंध में मॉडल स्कूलों में इन कक्षाओं के संचालन के लिए अलग से प्राथमिक विद्यालय भवन बनाने के लिए बजट जारी किया गया। जिसके लिए प्रत्येक मॉडल स्कूल में लगभग १ करोड़ से १.५० करोड़ तक की राशि का बजट अलग से स्वीकृत हुआ। जिसके बाद भवन निर्माण कार्य शुरू हुए। वर्तमान में प्रदेश की १३४ स्कूलों में से अधिकांश में प्राथमिक विद्यालय भवन बनकर तैयार हो गया है तो कुछ विद्यालयों में इनका निर्माण अंतिम चरण में चल रहा है। कुछ विद्यालयों में भवन तैयार करके विद्यालयों को भी सुपुर्द कर दिया गया है तो शेष विद्यालयों में भी शीघ्र ही भवन निर्माण का कार्य भी पूर्ण होने वाला है। बावजूद इसके पूर्व प्राथमिक और प्राथमिक कक्षाओं को शुरू करने के आदेश नहीं आए हैं जिस पर प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ नहीं हो रही जबकि अन्य सरकारी विद्यालयों में ३१ जुलाई तक प्रवेशोत्सव के तहत नामांकन हुए हैं। प्रवेश हेतु गाइडलाइन का इंतजार- मॉडल स्कू ल में प्राथमिक व पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के प्रवेश व संचालन के लिए सरकारी गाइडलाइन व बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों के साक्षात्कार व प्रतिनियुक्ति को लेकर गाइडलाइन का इंतजार है। पूर्व गाइडलाइन के अनुसार पूर्व प्राथमिक में प्रति कक्षा १५ विद्यार्थी व प्राथमिक में ४० विद्यार्थियों के प्रवेश की योजना प्रस्तावित है, लेकिन इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए इन विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए सरकारी आदेश का इंतजार है। एेसे में हरेक विद्यालय में एलकेजी, यूकेजी व प्रथम में पन्द्रह-पन्द्रह व द्वितीय से पांचवीं तक चालीस-चालीस बच्चों को प्रवेश मिलेगा। इसी सत्र से शुरू की जाए प्रवेश प्रक्रिया-"प्रदेश के मॉडल स्कूलों में इसी सत्र से प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाए ताकि छोटे बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई करने का मौका मिले।- बसन्त कुमार जाणी, जिलाध्यक्ष, राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ, रेस्टा मॉडल स्कूल चौहटन में प्राथमिक कक्षाओं के लिए अलग से भवन तैयार करके विद्यालय को सुपुर्द कर दिया गया है। प्रवेश के लिए अभी कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है।- नानगाराम गढ़वीर, प्रधानाचार्य, मॉडल स्कूल चौहटन प्राथमिक कक्षाओं हेतु अलग से विद्यालय भवन का कार्य अंतिम चरण में है। शीघ्र ही निर्माण कार्य पूरा होने वाला है। प्रवेश हेतु विभागीय गाइडलाइन का इंतजार है।- ईश्वरदान बारहठ, प्रधानाचार्य, मॉडल स्कूल चूली |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |