>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
राजस्थान में आज भी भारी से अत्यंत भारी बरसात का अलर्ट, शेखावाटी में जमकर बरसे मेघ Sunday 01 August 2021 03:42 AM UTC+00 सीकर. शेखावाटी सहित कई इलाकों में शनिवार की तेज बरसात के बाद रविवार को भी पूरे प्रदेश में अच्छी बरसात की संभावना है। जो पूर्वी राजस्थान के पूरे इलाके में जबकि पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश इलाकों में देखने को मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तर पश्चिम झारखंड और उससे सटे बिहार पर कम दबाव का क्षेत्र अब दक्षिण पश्चिम विहार और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है। इससे संबंधित चक्रवर्ती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर तक फैला हुआ है। जो पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा की ओर आगे बढऩे की संभावना है। जबकि एक अन्य कम दबाव का क्षेत्र दक्षिणी हरियाणा के ऊपर स्थित है और संबंधित चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर तक विस्तरित है। इस तंत्र के प्रभाव से राज्य में मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है। इस तंत्र से 4 अगस्त तक तक पूर्वी राजस्थान में लगभग सभी स्थानों पर जबकि पश्चिमी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं भारी से अति भारी व एक-दो स्थानों पर अत्यंत भारी बरसात होने की संभावना है। आज यहां भारी व अति भारी बरसात का अलर्ट सीकर में फिर बरसात शुरू स्काई मेट वेदर ने भी दी भारी बरसात की चेतावनी शेखावाटी में जमकर बरसे मेघ |
घर की नौकरानी ने घर के साथ साफ किया सोना, पति के साथ गिरफ्तार Sunday 01 August 2021 05:20 AM UTC+00 सीकर. घर में परिवार के सदस्य के रूप में रहने वाली नौकरानी के मन में लालच आ गया। कमरे में खुद का श्रृंगार करने के बहाने घर के जेवर उड़ाकर ले गई। शहर के वार्ड 10 सदर मस्जिद के पास हुई इस वारदात में कोतवाली पुलिस ने शनिवार को आरोपी महिला व उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से जेवर बरामद करने का प्रयास कर रही है। शहर कोतवाल कन्हैयालाल ने बताया कि गिरफ्तार महिला जगमालपुरा फाटक के पास की मोहल्ला पिनारान निवासी सुमैया व उसका पति सदाफ है। सुमैया वार्ड दस निवासी मकबूल अहमद के मकान में करीब डेढ़ वर्ष से खाना बनाने का कार्य करती थी। जिसके चलते वह परिवार के सदस्य की तरह ही रहने लग गई। दोपहर में परिवार के लोग सोए हुए थे, इसी दौरान सुमैया ने संदूक का ताला खोलकर सोने के दो हार, अंगुठी, चार चूडिय़ा चोरी कर ले गई। बाद में उसका फोन भी बंद आया। इस पर संजीदा बानों ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया।
तीन डीपी के तार चोरी, अधिकारी बेखबर |
दो युवकों के दुष्कर्म के बाद युवती गर्भवती, अश्लील वीडियो भी बनाया Sunday 01 August 2021 06:19 AM UTC+00 सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में एक युवती ने दो युवकों के खिलाफ अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। 21 वर्षीय युवती के मुताबिक वह गर्भवती भी हो गई थी। खास बात ये भी है कि यह वही युवती है जिसको आरोपी युवकों ने शादी के बाद गहने लेकर फरार होने के आरोप में गिरफ्तार करवाया था। घटना में उसके दो साथी भी जेल गए थे। युवती ने इस घटना को भी युवकों की साजिश करार दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस्तगासे से मुकदमा दर्ज जेल जा चुकी है युवती |
राजस्थान में यहां कर्नाटक से आया कोरोना संक्रमित Sunday 01 August 2021 05:45 PM UTC+00 सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को भी कोरोना का एक नया संक्रमित मरीज मिला। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी ने बताया कि फतेहपुर ब्लॉक में मिला मरीज कर्नाटक से आया था। जो जांच में पॉजिटिव पाया गया। उसका उपचार शुरू कर दिया गया है। इसी के साथ जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 12 हो गई है। इसी बीच जिले में कोरोना जांच के लिए 399 नए सैंपल भी लिए गए हैं। सीएमएचओ चौधरी ने बताया कि जिले में 1 मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 35 हजार 143 सैम्पल लिए गए। इनमें से 21 हजार 516 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। 1 लाख 12 हजार 502 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि विभाग की ओर से गत वर्ष से लेकर अब तक 2 लाख 92 हजार 72 सैम्पल की जांच की गई है। इनमें से 30 हजार 977 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिनमें से 30 हजार 630 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
1698 नागरिकों को लगाया टीका जिले में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को जिले के चिकित्सा विभाग की ओर से जिलेभर में 1698 लोगों को कोविड 19 का टीका लगाया गया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि 18 से 44 वर्ग के 665 को पहली और 664 युवाओं को द्वितीय डोज लगाई गई। वहीं 45 से 59 आयु वर्ग के 61 को पहली और 272 को द्वितीय डोज लगाई गई। इसी तरह 60 से अधिक आयु में 1 व्यक्ति को पहली और 35 नागरिकों को द्वितीय डोज लगाई गई। आरसीएचओ डॉ सिंह ने बताया कि रविवार को 727 को पहली और 971 को द्वितीय डोज लगाई गई। फतेहपुर ब्लाक में 1543, दांता ब्लाक में 100, श्रीमाधोपुर ब्लाक में 200, सीकर शहर में 855 लोगो को टीका लगाया गया है। कल यहां होगा टीकाकरण |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |