>>: Digest for August 02, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

कोटा. भामाशाह मंडी में शनिवार को विभिन्न कृषि जिंसों की 25 हजार बोरी आवक हुई। सरसों 50, मैथी 100 रुपए प्रति क्विंटल भाव तेज रहे वहीं चना 70 रुपए की मंदी रही। लहसुन की आवक करीब 5,000 कट्टे की रही। लहसुन 1600 से 8300 रुपए प्रति क्विंटल बिका। किराना बाजार में भाव स्थिर रहे।

भाव : गेहूं मील 1600 से 1761, गेहूं टुकड़ी एवरेज 1760 से 1850, गेहूं बेस्ट टुकड़ी 1850 से 2001, सोयाबीन 7500 से 9711, सरसों 6200 से 7211, धान सुंगधा 1800 से 2200, धान (1509) 1800 से 2300, धान पूसा वन 2300 से 2530, धान (1121) 2100 से 2601, मक्का 1600 से 1750, अलसी 6800 से 7300, तिल्ली 6500 से 7500, ग्वार 3000 से 3850, मैथी 5500 से 6540, कलौंजी 16000 से 18500, जौ 1500 से 1700, ज्वार 1300 से 3000, मसूर 4800 से 5200, चना 4400 से 4681, चना गुलाबी 4200 से 4600, चना मौसमी 4200 से 4600, चना कांटा 4000 से 4500, उड़द 3000 से 6500, धनिया पुराना 4500 से 5800, धनिया नया बादामी 5800 से 6100, धनिया ईगल 6100 से 6400, धनिया रंगदार नया 6000 से 7000 रुपए प्रति क्विंटल रहे।

खाद्य तेल (भाव 15 किलो प्रति टिन): सोया रिफाइंड: फॉच्र्यून 2440, चम्बल 2415, सदाबहार 2365, किचन लाइट 2230, दीपज्योति 2380, सरसों स्वास्तिक 2700, अलसी 2550 रुपए प्रति टिन।
मूंगफली: ट्रक 2830, स्वास्तिक निवाई 2610, कोटा स्वास्तिक 2540, सोना सिक्का 2670 रुपए प्रति टिन।

देसी घी: मिल्क फूड 5900, कोटा फ्रेश 5750, पारस 5850, नोवा 5900, अमूल 6300, सरस 6550, मधुसूदन 6400 रुपए प्रतिटिन।
वनस्पति घी: स्कूटर 1710, अशोका 1710 रुपए प्रतिटिन।
चीनी: 3440-3490 प्रति क्विंटल।

चावल व दाल: बासमती चावल 5600-7200, पौना 4500-5200, डबल टुकड़ी 3800-4300, टुकड़ी 2400-3000, गोल्डन बासमती साबुत 5200-7000, पौना 3000-3800, डबल टुकड़ी 2500- 3000, कणी 2000-2500, तुअर 8500-9800, मूंग 7000-7400, मूंग मोगर 7500-8500, उड़द 7500-8300, उड़द मोगर 7500-9500, मसूर मलका 7400-8000, चना दाल 6000-6200, पोहा 2700-3700 रुपए प्रति क्विंटल।

सोना मंदा, चांदी में तेजी
कोटा. स्थानीय सर्राफा बाजार में शनिवार को चांदी में तेजी रही वहीं सोने के भावों में मंदी रही। चांदी 100 रुपए तेजी के साथ 69,000 रुपए प्रति किलो बोली गई, जबकि जेवराती सोना 100 रुपए मंदी के साथ भाव 49,500 रुपए प्रति दस ग्राम रहे।
भाव: चांदी 69,000 रुपए प्रति किलोग्राम, कैडबरी सोना प्रति 10 ग्राम 49,500 रुपए, शुद्ध सोना प्रति 10 ग्राम 49,750 रुपए बिका। टैक्स व अन्य खर्चे अलग।

अंडा बाजार
कोटा. अंडा कारोबार में फार्मी अंडा 460 रुपए प्रति सैकड़ा, 150 रुपए प्रति प्लेट, 70 रुपए दर्जन।

कोटा. कोटा सम्भाग में खरीफ फसल की अधिकांश बुवाई 15 जुलाई तक हो जानी चाहिए थी, लेकिन मानसून की बेरुखी के चलते बुवाई में 15 दिन की देरी होने से उत्पादन पर असर पड़ेगा। वहीं रबी फसल की बुवाई भी देरी से होगी। सम्भाग में 1 जुलाई तक लक्ष्य की 12 प्रतिशत बुवाई ही हो सकी थी, लेकिन पिछले 13 दिनों से मानसून के मेहरबान होने से हाड़ौती में 30 जुलाई तक खरीफ फसल बुवाई लक्ष्य 12 लाख 40 हजार 520 हैक्टेयर के बदले केवल 9 लाख 57 हजार 978 हैक्टेयर यानी लक्ष्य की 77 प्रतिशत ही बुवाई हो सकी है।

Read More: कोटा मंडी भाव 31 जुलाई : सरसों, मैथी में तेजी, चना मंदा रहा

10-15 दिन और होगी बुवाई
संयुक्त निदेशक कृषि रामअवतार शर्मा ने बताया कि हाड़ौती सम्भाग में 77 प्रतिशत बुवाई हो चुकी है। देरी की वजह से अब किसान उड़द व तिल की बुवाई करेंगे। चाहे उत्पादन कम हो, लेकिन किसान जमीन को पड़त नहीं छोड़ते। उन्होंने बताया कि बारिश समय समय पर होती रही तो देरी से बुवाई की फसल में भी उत्पादन अच्छा मिलेगा।

कोई फसल खराबा नहीं
संयुक्त निदेशक ने बताया कि कोटा, बारां, बूंदी व झालावाड़ में कहीं भी बारिश की वजह फसल खराबे की अभी तक कोई सूचना नहीं है। खेतों में पानी भरने से बीज खराब हो जाता है तो उसे फसल खराबा नहीं मानते।

कोटा. कोटा संभाग में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश का दौर जारी है। इससे कई क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हो गया है। नदी-नालों में उफान आने से कई रास्ते बंद हो गए हैं। गांवों में पानी भर गया है। कई गांव टापू बन गए हैं। बड़ी संख्या में मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। मवेशी भी बड़े संकट का सामना कर रहे हैं। कई जगह फसलों को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है। कोटा जिले में मारवाड़ा चौकी का रेलवे नाला उफन रहा है। वहीं दीगोद में सिविल न्यायालय के पास 3 फिट पानी भरने से आवागमन बंद हो गया है। सुल्तानपुर-भौंरा सडक़ मार्ग भी बंद हो गया है। बारां जिले के कवाई कस्बे सहित क्षेत्र में पिछले 3 दिनों से लेकर लगातार जारी बारिश के दौर जारी है। यहांखेत व आवासीय कॉलोनियां जलमग्न हो गई। वहीं सालपुरा क्षेत्र स्थित कालबेलिया बस्ती में एक का मकान गिर गया। सीमलिया क्षेत्र में रात भर पानी बरसा। सीमलिया से ढाबा रैली चारचौमा का रास्ता बंद हो गया है। अंडरपास में पानी भर जाने से आवागमन बन्द हो गया है। वहीं गांव ढाबा गांव भी टापू बन गया है। जयपुर मौसम विभाग ने बीते 24 घंटे में बारां जिले के शाहाबाद में 304 एमएम, कोटा जिले के खातौली में 151 व पीपल्दा में 105 एमएम बारिश दर्ज की है। बारां के देवरी की पलको नदी में उफान से बाढ़ के हालात बन गए हैं। नदी किनारे पुरानी पुलिस चौकी के पास सडक़ पर रखी एक कार करीब आठ 10 फ ीट दूर तक बह गई। बमोरीकलां में कच्चे मकान की दीवार गिरने से भैंस की मौत हो गई। केलवाड़ा क्षेत्र की वसुंधरा कॉलोनी, जगदीशपुरा रोड पर निचली बस्तियों में बारिश का पानी का भर गया। जलवाड़ा क्षेत्र में दस घंटे बारिश हुई है। इससे बरनी, पार्वती, खटफ ाड़, उतावली, सुखार नदी पर चादर चल रही है। गांगी के खाल में भी पानी की आवक हुई है। क्षेत्र के ख्यावदा, कुंडी, बालापुरा, छत्रगंज, रामबिलास, खलदा नदी पार के अरनिया, बहादुरगंज, पिपलोद सहित अन्य गांवों में जोरदार बारिश से खेत लबालब हो गए हैं। पार्वती नदी की पुलिया पर चादर चलने से अंतरराज्यीय बराना मार्ग का 5 दिन से यातायात बंद है। वहीं अटरू व किशनगंज उपखंड के करीब 2 दर्जन गांवों का संपर्क भी कटा हुआ है।

कोटा. रेलवे की ओर से मिशन रफ्तार के तहत ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की योजना पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। पिछले तीन माह अप्रेल, मई और जून माह में कोटा मंडल देश में तेज गति से मालगाड़ी चलाने में अव्वल रहा। जुलाई 2021 में भी कोटा मंडल रफ्तार में आगे रहा है। जुलाई में भारतीय रेलवे में मालगाडिय़ों की औसत रफ्तार 46.6 किमी प्रतिघंटे रही और पश्चिम मध्य रेलवे में 61 किमी प्रतिघंटे रही। वहीं कोटा मंडल में 61.9 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से मालगाडिय़ों का संचालन हुआ। कोटा मंडल के डीआरएम पंकज शर्मा ने बताया कि इंफ्रास्ट्रेक्चर मजबूत होने के कारण रफ्तार बढ़ाया जाना संभव हुआ है। इसके अलावा लूप लाइनों पर भी रफ्तार में इजाफा किया है। रनिंग कर्मचारियों के बदलाव का समय बचाने के लिए के्रक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। इनमें रास्ते में चालक दल और गार्ड बदलने की जरूरत नहीं पड़ती। अब कोटा मंडल में 98.59 प्रतिशत ट्रेनों का समय पर संचालन हो रहा है।

संरक्षा मजबूत हुई
मालगाडिय़ों की रफ्तार बढऩे के साथ रनिंग कर्मचारियों को पर्याप्त आराम मिलने लगा है। अब 96 प्रतिशत से ज्यादा चालक और गार्ड को निर्धारित 9 घंटे से ज्यादा कार्य करना नहीं पड़ रहा है। वर्ष 2019-20 में केवल 64 प्रतिशत ही चालक और गार्डों को पूरा विश्राम मिल रहा था, बाकी को निर्धारित घंटों से ज्यादा समय तक ट्रेन चलानी पड़ रही थी। डीआरएम शर्मा ने बताया कि इससे रेलवे संरक्षा मजबूत हुई है।

कवाई (बारां). लगातार हुई बारिश से कस्बे सहित थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो मकान व एक विद्यालय भवन ढह गए हैं। हादसे में एक जने की दबने से मौत हुई है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टांची में करीब 20 वर्ष पहले बने प्राइमरी विद्यालय भवन की बिल्डिंग बारिश के दौरान रविवार दोपहर को पिल्लर गिरने से धराशायी हो गई। थाना प्रभारी किरदार अहमद ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा मिली सूचना पर घटनास्थल पहुंच कर विद्यालय की छत के मलबे में दबे टाची निवासी एक अनाथ युवक के शव को जेसीबी की सहायता से निकाला गया। इस भवन में प्राइमरी विद्यालय चलता था। क्रमोन्नत होने के बाद से यह बंद पड़ा है। भवन में विमंदित अनाथ युवक धनराज नाथ (28) हजारी नाथ रहता था। रविवार को वह बरामदे में तख्ते पर बैठा था। इस दौरान अचानक छत उस पर आ गिरी। छत व दीवार के बीच दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के शव को स्वास्थ्य केंद्र पर लाकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया।

छबड़ा में मकान की दीवार गिरने से महिला की मौत
छबड़ा. क्षेत्र में बारिश के बाद रविवार को कच्चे मकान की दीवार गिरने से दबकर महिला की मृत्यु हो गई। बापचा थाना क्षेत्र के कड़ैयाहाट सरपंच दोली बाई लोधा ने बताया कि गागनियाखेड़ी में रहने वाले कैलाश चंद्र अहीर की पत्नी गुड्डीबाई (50) उर्फ जाम बाई अहीर रविवार सुबह कच्चे मकान की दीवार गिरने से दब गई। इसके बाद वह अचेत हो गई। उसे अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बापचा पुलिस एवं नायब तहसीलदार माधव लाल बेरवा भूअभिलेख निरीक्षक हेमराज मीणा पटवारी मुकेश मीणा भी मौके पर पहुंचे। सरपंच दोली बाई लोधा एवं ग्रामीणों ने मृतका के परिजनों को प्राकृतिक आपदा राहत कोष से मुआवजा देने की मांग की है।

कोटा. बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में 80 फीट लिंक रोड पर एसबीआई के एटीएम को उखाड़कर तोडफ़ोड़ कर नकदी चुराने का प्रयास करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी महेन्द्रकुमार मीणा ने बताया कि 31 जुलाई को फरियादी सुरेन्द्र सिंह गोठवाल ने बताया कि 80 फीट लिंक रोड पर एसबीआई बैंक के एटीएम पर रात्रि में अज्ञात लोगों ने छेड़छाड़ कर पैसे निकालने का प्रयास किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। एसपी डॉ. विकास पाठक ने आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस टीम का गठन किया। टीम ने एटीएम व घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे व अभय कमाण्ड के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तथा अपराधियों की सूचनाएं एकत्र की गई। टीम ने अनुसंधान के बाद रविवार को एटीएम में तोडफ़ोड़ करने वाले आरोपी बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन जयहिंद नगर निवासी मनू पार्ती (22) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.