Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
|
Sunday 01 August 2021 02:20 PM UTC+00 शौकीनों की नहीं कटेगी अधिक जेब, पॉश मशीन से मिलेगी शराब नई व्यवस्था : अन्य राज्यों की शराब अवैध रूप से नहीं बचे सकेंगे ठेकेदार, शराब खरीदारों को देना होगा बिल, ओवररेट पर कसेगा शिकंजा बूंदी जिले की 195 दुकानों पर आबकारी विभाग की रहेगी नजर गुंजन बाकलीवाल patrika.com बूंदी. शराब के शौकीनों को अब दुकानों पर अगस्त माह से शराब नई व्यवस्था के तहत मिलेगी। राशन दुकानों की तरह शराब ठेकों पर भी पीओएस मशीन से शराब बिकेगी। एक बोतल खरीदने पर भी बिल मिलेगा। इतना ही नहीं हर बोतल और पव्वे पर बार कोड होगा। जिसे ग्राहक मोबाइल से स्केन करके यह पता लगा सकेगा कि शराब कहा और कब बनी। साथ ही उसकी कीमत भी पता कर सकेंगे। नकली शराब, कालाबाजारी एवं ओवर रेटिंग रोकने के लिए आबकारी नीति में राज्य सरकार ने लाइसेंसी दुकानों पर पीओएस मशीनें अनिवार्य कर दी। शराब की बोतल पर बार कोड को पीओएस मशीन से स्केन करते ही शराब की ब्रांड, मात्रा, गुणवत्ता आदि जानकारियां स्क्रीन पर होंगी। ऑनलाइन व्यवस्था के चलते इसका पूरा ब्यौरा मुख्यालय पर भी रियल टाइम में प्रदर्शित होगा। इन मशीनों को लगाने के लिए ही कई शराब व बीयर कम्पनी ने अपनी मार्केटिंग शुरू कर दी। सम्भवतया यह ही इन दुकानों पर पोस मशीन लगवाएंगे। जिले की 195 दुकानों पर इसके लिए कम्प्यूटर अथवा पोस मशीन रखना अनिवार्य कर दिया गया। यही नहीं हर दुकान पर होने वाली रियल टाइम बिक्री पर आबकारी विभाग निगरानी करेगा। सभी दुकानें ऑनलाइन आबकारी मुख्यालय और जिलास्तर पर जुड़ी रहेंगी। सभी दुकानों को इसके दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए। अगस्त माह से शराब की दुकान से बिकने वाली हर चीज की बिक्री रिकॉर्ड में दर्ज होगी। आयुक्त जोगाराम के जारी आदेश के अनुसार यह भी पता चलेगा कि किस दुकान के स्टॉक में कितना उपलब्ध रहा, यह आबकारी विभाग एक क्लिक में जान लेगा। पोस मशीन लगने के आबकारी विभाग इन दुकानों का भी निरीक्षण करेगा कि कहां पर बिल जारी नहीं किए जा रहे, इनके खिलाफ कार्रवाई करने पर भी विचार होगा। विभागीय अधिकारियों की माने तो नई आबकारी नीति में अब दुकानों पर होने वाली गड़बड़ी पर भी शिकंजा कसा जा सकेगा। हर खरीद की ऑनलाइन निगरानी आदेश के अनुसार पव्वा हो या बोतल, हरेक की खरीद पर ऑनलाइन निगरानी होगी। स्टॉक भी ऑनलाइन होने से अब पहले की तरह दो नंबर की शराब बेचने की शिकायतों पर विराम लग सकेगा। लक्ष्य पूरा करने में नहीं होगी परेशानी शराब की दुकान पर आए दिन निर्धारित रेट से अधिक वसूलने की शिकायत से निजात दिलवाने के लिए आबकारी नीति में बदलाव करते हुए राज्य सरकार ने शराब की दुकान से ग्राहक को पॉस मशीन से बिल देना अनिवार्य किया ताकि बिल से अधिक रुपए वसूले तो ग्राहक शिकायत कर सकें। अब 'मदिरा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक वाक्य' को बड़ा करके लिखवाना होगा, शराब का विज्ञापन करने पर जुर्माना राशि वसूल की जाएगी। नई आबकारी नीति में राजस्थान में निर्मित शराब मतलब आरएमएल (राजस्थान मेड लीकर) की बिक्री को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। राजस्थान निर्मित शराब की बिक्री बढ़ाने के मकसद से नई आबकारी नीति में ठेकेदारों को कई शिथिलता दी गई, जिससे ठेकेदारों का लक्ष्य पूरा करने में परेशानी नहीं होगी। सेल्समैन की जबरन वसूली पर लगेगी रोक, सभी टैक्स शामिल जानकारी के अनुसार नई व्यवस्था के तहत शराब-बीयर पर दर्ज एमआरपी मूल्य में सभी टैक्स शामिल बताए। एमआरपी मूल्य में सभी कर समाहित कर दिए, ऐसे में शराब के शौकीनों को कोई अलग से भार नहीं पड़ेगा। बिल देने के पीछे की वजह यह बताई कि इससे दुकानों पर काम कर रहे सेल्समैन की जबरन वसूली पर रोक लगेगी। साथ ही दुकान से उठे माल का भी मिलान हो पाएगा। वैसे तो सभी दुकानों पर देसी-अंग्रेजी शराब के साथ बीयर आदि की भी रेट लिस्ट लगाने का प्रावधान बरसों पुराना था। 'अगस्त माह से नई व्यवस्था के तहत शराब की बिक्री शुरू हो जाएगी। पॉस मशीन के सहारे बिल बनेगा, इससे आबकारी विभाग को हर दुकान पर बिकने वाली शराब और उसका स्टॉक पता रहेगा। इसके लिए पॉस मशीन अथवा कम्प्यूटर रखना होगा। इसके लिए सभी ठेकेदारों को निर्देशित कर दिया गया। विभाग हर दुकान की रियल टाइम निगरानी करेगा। शराब-बीयर मूल्य से अधिक नहीं बिकेगी। न ही रात 8 बजे बाद इनके बिकने की संभावना रहेगी'। मनोज बिस्सा, जिला आबकारी अधिकारी, बूंदी |
Sunday 01 August 2021 02:23 PM UTC+00 दिनभर चलता रहा रिमझिम बारिश का दौर पाण्डूला के खाळ में पशुपालक बहा, छात्र ने बचाया इन्द्रगढ़ में पक्का मकान ढहा बूंदी. जिले में शनिवार को मानसून मेहरबान रहा। शुक्रवार रात से शुरू हुई बारिश का दौर शनिवार शाम तक रुक-रुककर चलता रहा। इन्द्रगढ़ व नैनवां में झमाझम बारिश हुई, तो खेतों में पानी जमा हो गया। इंद्रगढ़ क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से शिवदान सागर तालाब, इंद्रायणी नदी, इंद्रायणी बांध आदि में पानी की आवक हुई। इंद्रगड़ कस्बे में बड़े जैन मंदिर के पास एक पक्का मकान ढह गया। पाण्डुला गांव के खाळ शाम साढ़े चार बजे के लगभग भैंस को निकालने के दौरान पशुपालक बह गया, जिसे एक छात्र ने बचाया। शनिवार को शाम 5 बजे तक बीते 24 घंटों में बूंदी में 24, तालेड़ा में 17, केशवरायपाटन में 54, इन्द्रगढ़ में 87, नैनवां में 78, हिण्डोली में 47 एमएम बारिश दर्ज की गई। लाखेरी. कस्बे में इंद्रदेव मेहरबान रहे। बरसात से वातावरण में ठंडक दौड़ गई। लगातार हो रही बारिश से सडक़ पर पानी बह निकला। नालियां उफन गई। इस दौरान बाजारों से चहल -पहल गायब रही। नैनवां. कस्बे में दिनभर रिमझिम बरसात की झड़ी लगी रही। रात दो बजे से ही रिमझिम बारिस शुरू हुई जो शाम तक जारी रही। केशवरायपाटन. कस्बे में शनिवार को बारिश की झड़ी लगी रही। सावन की रिमझिम फुहारों का दौर दिनभर जारी रहा। बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। लोग घरों से नहीं निकले। नदी नालों में पानी की आवक शुरू हो गई। इंद्रगढ़. तेज बारिश के बाद क्षेत्र के बांध और नदियों में पानी की आवक शुरू हो गई। शिवदान सागर तालाब, इंद्रायणी नदी, इंद्रायणी बांध में पानी आने से किसानों ने राहत महसूस की। कस्बे के बड़े जैन मंदिर के पास बल्लू खान के मकान का अगला हिस्सा भरभराकर ढह गया। डाबी. बरड़ क्षेत्र में शनिवार अलसुबह से ही रुक रुककर रिमझिम बारिश होती रही। जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश के कारण कामकाज भी प्रभावित हुए। नोताड़ा. कस्बे सहित क्षेत्र में तेज बारिश का दौर जारी रहा। खेडिय़ा खाळ पर फिर पानी की आवक बनी रही। बारिश से कच्चे घरों को नुकसान हो गया। बड़ानयागांव. क्षेत्र में दिनभर बारिश का दौर जारी रहा। किसानों के चेहरों पर खुशी दौड़ गई। बडाखेडा. दिनभर अभी तेज तो कभी धीमी गति से बारिश का दौर चलने से लोग घरों में ही दुबके रहे। खेतों में पानी भरने से किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें दौड़ गई। कापरेन. कस्बे सहित क्षेत्र में शनिवार को दिनभर बरसात का मौसम बना रहा। देर रात्रि से शुरू हुई बरसात शनिवार को दिनभर रुक रुककर जारी रही। हिण्डोली. हिण्डोली कस्बे सहित आसपास के गांवों में शनिवार सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। हालांकि यहां दिनभर ग्रामीणों को तेज बारिश होने का इंतजार रहा। तेज बारिश के अभाव में नदी और बांधों में पर्याप्त पानी नहीं आया। बारिश के बाद दो कच्चे मकान ढहे लाखेरी. कस्बे में बारिश के बाद दो कच्चे मकान ढह गए। सखावदा ग्राम पंचायत के बडग़ांव के ग्यारसीलाल गुर्जर का मकान व भांडगवार के लड्डूलाल गुर्जर का मकान बारिश में ढह गया। मकान के गिरने के दौरान लड्डूलाल की पत्नी व बहू घर में काम कर रही थी। पंचायत अध्यक्ष राजेश मीणा ने मुआवजे की मांग रखी। |
Sunday 01 August 2021 02:25 PM UTC+00 ढाबे पर किया जानलेवा हमला, नकदी लूटी तालेड़ा. राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के बल्लोप - वेदांता कॉलेज के बीच एक ढाबे पर धावा बोला और तोडफ़ोड़ कर प्राणघातक हमला किया। वारदात के बाद हमलावर नगदी लूट ले गए। पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात को वेदांता कॉलेज के समीप एक ढाबे पर गोपी गुर्जर, अवतार सिंह व रणवीर सिंह के साथ 15- 20 जनों ने शराब के नशे में ढाबे में आकर खाना खाने के दौरान गाली गलौज कर मारपीट की। ढाबे पर काम करने वाले व्यक्तियों पर हथियारों से प्राण घातक हमला किया। सामानों को तोड़ दिया। फरियादी राजदीप सिंह के तलवार से व अभिषेक मेहरा के साथ चाकू से वार किए, जिससे वह घायल हो गए। वारदात के दौरान ढाबे में रखे 95 हजार रुपए थे, जिन्हें हमलावर लूट ले गए। हमलावर दो कारों में सवार होकर आए थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज कराया सुवासा. बिजली निगम के सहायक अभियंता ने बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज कराया है। सहायक अभियंता दिनेश मीणा ने रिपोर्ट में बताया कि देलूंदा फीडर पर रशीद विद्युत ट्रांसफार्मर से सिंगल फेज में अवैध केबल डालकर अपने घर में विद्युत उपयोग कर रहा था। बुधवार को अवैध केबल का तार टूटकर पास में खेत पर कार्य कर रहे शिवराज के ऊपर गिर गया, जिससे वह झुलस गया। मौके पर कनिष्ठ अभियंता सोनम तिवारी ने पहुंचकर प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सौंपी। जिसमें देलूंदा निवासी रशीद दुर्घटना का जिम्मेदार बताया गया। बाद में इस मामले की केशवरायपाटन थाना पुलिस को रिपोर्ट सौंपी। |
Sunday 01 August 2021 02:29 PM UTC+00 ढाई सौ वर्ष पहले स्थापित हुए थे शंभू की मंडी महादेव गांव से एक किमी का रास्ता अब भी कच्चा मंदिर को जीर्णोद्धार की दरकार नोताडा. सावन का महिना शुरू हो गया, मौसम ने अपनी फिजा चहुंओर बिखेरनी शुरू कर दी। बूंदी से करीब 50 किलोमीटर की दूर लाखेरी रोड पर डांगाहेडी चौराहा से पांच किमी कि पर स्थित हैं शंभू की मंडी महादेव। श्रावण मास में कुंड में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। क्षेत्र के लोग छुट्टी के दिन यहां पर कुंड में स्नान के लिए आते हैं। जानकारी के अनुसार यह स्थान 200 से 250 वर्ष पुराना बताया। रैबारपुरा निवासी 65 वर्षीय मूलचन्द रैबारी ने बताया कि यह स्थान ढाई सौ वर्ष पुराना है। इसकी स्थापना वीरभान रैबारी ने करवाई थी। यहां से 5 किमी की दूरी पर अरावली पर्वतमाला पर अभी भी धूना व चिमटा लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि पूर्वजों के कहे अनुसार वीरभान रैबारी को भगवान ने यहां पर स्थापित करने के लिए स्वप्न दर्शन दिए थे। कहा जाता है कि इसके बाद उन्होंने यहां स्थापना करवाकर छतरी का निर्माण करवाया था। यहां पर बना शिव मंदिर पत्थर और चूने की बनावट का है, जो जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो रहा है। गर्मी में भी नहीं सूखता पानी यहां की एक विशेष मान्यता यह भी बताई जाती है कि यहां जो कुंड बना हुआ है उसका पानी कभी नहीं सूखता। जब अकाल पड़ा था तब कुओं, बावडिय़ों में भी पानी रीत गया था, लेकिन कुंड में पानी भरा रहा। यहां का कुंड प्राकृतिक हैं। श्रद्धालुओं का कहना पच्चीपला के शैतान सिंह हाड़ा, नोताडा के रामलाल मीणा, बृजमोहन साहू ने बताया कि यहां पर डांगाहेडी से सडक़ निर्माण होना चाहिए। धर्मशाला का निर्माण होना चाहिए, ताकि बारिश के दिनों में यात्रियों को परेशानी नहीं हों। शैतान सिंह ने बताया यहां पौधारोपण किया गया था, अब इन पौधों की देखरेख कर रहे हैं। |
Sunday 01 August 2021 02:34 PM UTC+00 मंत्रालयिक कर्मचारियों ने 16 अगस्त से किया आंदोलन का ऐलान बूंदी. शहर की धानमंडी धर्मशाला में मंत्रालयिक कर्मचारियों की बैठक हुई। संगठन के संयुक्त सचिव शिवराज सैनी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष राजसिंह चौधरी ने की। चौधरी ने मंत्रालयिक कर्मचारियों की विभिन्न मांगों जिसमें ग्रेड पे 3600, पदोन्नति के शेष रहे पदों, सचिवालय पैटर्न, पदोन्नति के नियमों में संशोधन एवं योग्यता स्नातक सहित मांग पत्र की सभी मांगों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि यदि राज्य सरकार ने 15 अगस्त तक मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगों के संबंध में आदेश के रूप में सकारात्मक निर्णय नहीं किया तो 16 अगस्त से महासंघ आंदोलन शुरू कर देगा। बैठक में प्रदेश महामंत्री वीरेन्द्र दाधीच, ट्रिब्यूनल चैयरमेन कमलेश शर्मा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय सिंह राजावत, जिलाध्यक्ष चन्दन पंचोली, जिला महामंत्री ओमप्रकाश वर्मा, राकेश शर्मा, रामस्वरूप राठौर, शिवराज पुरी, ऋतुराज दाधीच, शंकर लाल सैनी, देवी सिंह शक्तावत, इन्द्रकुमार विजय, राजकुमार शर्मा, विक्रम सिंह आदि सहित कई जने मौजूद थे। |
Sunday 01 August 2021 02:36 PM UTC+00 छत व सीढिय़ां ढहकर पान की गुमटी पर गिरी नैनवां. कस्बे के बस स्टैंड चौराहा पर स्थित क्षतिग्रस्त कबूतर खाने की एक तरफ की छत व सीढिय़ां अचानक ढह गई। मलबा पास ही स्थित एक पान की गुमटी पर गिर गया। जिस समय कबूतर खाना ढहा उस समय बरसात चल रही थी, जिससे कोई हादस होने से बच गया। चौराहा होने से कबूतर खाने के नीचे ही लोगों के बैठने का ठिकाना था। छत व सीढिय़ां ढहने केे बाद खतरा बने कबूतर खाने के बाकी के हिस्से को भी ध्वस्त करा दिया। नगरपालिका ने चौराहा पर स्थित कुएं पर कुछ वर्ष पहले एक व्यक्ति ने कबूतरों को दाना डालने के लिए आरसीसी के पिलर खड़े करवाकर छत डलवाई थी। कबूतरे खाने की सुध नहीं लेने से छत पर बरसात का पानी भरा रहने से क्षतिग्रस्त हो गई थी। शनिवार को भी छत पर पानी भर गया था। इधर, नगरपालिका के उपाध्यक्ष आबिद हुसैन ने बताया कि क्षतिग्रस्त को चुका कबूतर खाने की छत खतरा बनी हुई थी। शनिवार को एक हिस्सा ढहने के बाद खतरा ओर ज्यादा हो गया था। कबूतर खाने के आसपास कई दुकानें होने व दोनों तरफ होने से खतरा दूर करने से क्षतिग्रस्त छत को बुलडोजर से ध्वस्त करवा दिया। |
Sunday 01 August 2021 02:38 PM UTC+00 बारिश की कामना को लेकर बंद रहा हिण्डोली हुंडेश्वर महादेव के किया जलाभिषेक हिण्डोली. व्यापार महासंघ के आह्वान पर बारिश की कामना को लेकर शनिवार को हिण्डोली कस्बा बंद रहा। यहां बाजार में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। जानकारी के अनुसार यहां पर बारिश की कामना को लेकर व्यापार महासंघ की ओर से शनिवार को कस्बे के बाजार बंद रखने की घोषणा की थी। इससे सुबह से ही व्यापारी व दुकानदारों ने स्वतस्फूर्त प्रतिष्ठान बंद रखे। दिनभर इंद्रदेव मेहरबान रहे। रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। दोपहर को सभी व्यापारी व ग्रामीण हुंडेश्वर महादेव मंदिर में एकत्र हुए, जहां पर महादेव के जलाअभिषेक किया। दौरान हर-हर महादेव के नारों का उदघोष किया। रेडक्रॉस सोसायटी ने खेल संकुल में रोपे पौध बूंदी. रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से शनिवार को खेल संकुल में पौधारोपण किया गया। सोसाइटी के अध्यक्ष व जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने पौधा रोपकर शुरुआत की। इस दौरान उपखंड अधिकारी ललित गोयल, जिला खेल अधिकारी वाईबी सिंह, सचिव अशोक विजय, कोषाध्यक्ष ध्रुव व्यास, सदस्य पुरुषोत्तम लाल पारीक, ओम प्रकाश जैन, केसी वर्मा, इदरीश बोहरा आदि मौजूद थे। |
Sunday 01 August 2021 02:41 PM UTC+00 आंगनबाड़ी केंद्र क्षतिग्रस्त, दुर्घटना का बना भय लाखेरी. उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सखावदा के बडगांव में आंगनबाडी केंद्र का भवन क्षतिग्रस्त होने से दुर्घटना होने की आशंका बनी रहने लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के मध्य में बना आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण करीब 10 वर्ष पहले हुआ था। जो अब जर्जर हो गया। भवन का एक हिस्सा धंस गया। भवन की छत में व दीवारों में दरारें आ गई। बरसात के दौरान पानी टपकने से फर्श में गड्ढे हो गए। ग्रामीण हनुमान गुर्जर ने बताया कि यहां पर 0-5 वर्ष के बच्चों को पोषाहार वितरित करने से हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहने लग गई। गर्भवती भी जांच के लिए आती हैं। अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों ने छीना गरीब विद्यार्थियों का पढ़ने का हक केशवरायपाटन. राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिलाध्यक्ष अनिल सामरिया ने शिक्षामंत्री को ज्ञापन भेजकर जिले के हिंदी माध्यम के विद्यालयों को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में रूपांतरित करने पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने पृथक से अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी विद्यालय खोलने की मांग की। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि राज्य में तीन वर्षों से हिंदी माध्यम के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में से कतिपय विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम का नाम देकर महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालयों में रूपांतरित कर दिया। सरकार का यह निर्णय उचित नहीं। इससे कई विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित हो गए। सरकार ने इन विद्यालयों में सीटों का निर्धारण कर दिया, जो ग्रामीण क्षेत्रों के लिहाज से कतई उचित नहीं रहा। सामरिया ने पत्र में उक्त निर्णय को निरस्त करने की मांग की। |
Sunday 01 August 2021 03:24 PM UTC+00 बूंदी जिले में बारिश का दौर जारी, बांधों में आवक बूंदी. बूंदी जिले में रविवार को बारिश की झड़ी लगी रही। झमाझम बारिश होने से नदी- नाले उफान पर आ गए। पुलियाओं पर पानी आने से रास्ते अवरुद्ध हो गए। खेत जलमग्न रहे। बूंदी शहर में रात से चला बारिश का दौर रुक-रुककर दोपहर तक जारी रहा। यहां मौसम सुहावना बना रहा। कापरेन क्षेत्र में बरसात होने से हांडिया खेड़ा के निकट आलन के खाळ की पुलिया पर करीब चार फीट पानी की आवक होने से रविवार को आवागमन बंद रहा। गेण्डोली-झालीजी का बराना मार्ग पर बाबरदा का खाळ उफान पर रहा। खाळ की पुलिया पर करीब तीन फीट पानी आने के बाद गेण्डोली झालीजी का बराना मार्ग बंद हो गया। भंडेड़ा क्षेत्र में कालानला-बांसी मार्ग सुबह सात बजे से ही बंद हो गया। पुलिया पर दो फीट पानी आ गया। नोताड़ा क्षेत्र में पच्चीपला मेज नदी की पुलिया भी जलमग्न हो गई। हिण्डोली क्षेत्र में शनिवार देर रात को बारिश के साथ चले तेज अंधड़ से कम कई गांवों में पेड़ धराशायी हो गए। लाखेरी उपखण्ड क्षेत्र में सखावदा व लबान में कच्चे घरों को नुकसान हुआ। कापरेन. कस्बे सहित क्षेत्र में रिमझिम बरसात का दौर जारी रहा। बरसात के बाद निचली बस्तियों के घरों में पानी भर गया। कस्बे की तुर्किया, महावीर नगर में मकानों में पानी जमा होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई। हांडया खेड़ा के निकट आलन के खाळ की पुलिया पर चार फीट पानी आने से देवली, ढिकोली व झरण्या की झोंपडिय़ा गांवों का सम्पर्क कट गया। खटकड़. क्षेत्र में तेज बारिश के बाद अजेता, रिहाणा, ख्यावदा, रायथल, भैरूपुराओझा के खेत लबालब हो गए। इससे सोयाबीन व उड़द की फसलों में खराबे की आशंका पैदा हो गई। भाजपा मंडल अध्यक्ष महेन्द्र डोई व रायथल ग्राम सेवा सहकारी अध्यक्ष महावीर मीणा ने बताया कि किसानों ने महंगे दामों पर बीज खरीदा था, जिसमें नुकसान हो गया। किसानों को मुआवजा मिले। |
Sunday 01 August 2021 03:28 PM UTC+00 बूंदी. बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी होने के बाद शनिवार को जिलेभर में टॉपर्स के सम्मान का दौर जारी। स्कूलों और घरों पर विद्यार्थियों का मुंह मीठा कराया और हौसलों बढ़ाया। विद्या भारती शिक्षा संस्थान की ओर से संचालित आदर्श विद्या मंदिर विद्यालयों का परीक्षा परिणाम घोषित होने पर 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विधायक अशोक डोगरा ने माला पहनाकर सम्मान किया। विद्यालय की छात्रा आंचल सोनी ने 12वीं विज्ञान वर्ग में 99.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार चहक अग्रवाल 98. 80, भावना बुलीवाल 98.56, इशिका पंचोली 97.20, आशा कुमारी नागर 97.20, रितिक प्रजापत 97, अलका यादव 96.80, नेन्सी गौतम 96.80, सुहानी शर्मा 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कला वर्ग में मानसी दाधीच 98.20, शिवानी कंवर 96.40, केशवकांत पंचोली 96.40, कक्षा दशमी में प्रियांशी जांगिड़ ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अध्यक्षता सत्यनारायण गोस्वामी ने की और छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि जीवन में इसी प्रकार सफलता प्राप्त करते हुए देश एवं समाज उत्थान में सहयोग प्रदान करें। संस्थान के जिला सचिव उदयप्रकाश शर्मा ने विस्तार से जानकारी दी। जिला एवं विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी नाथूलाल वैष्णव, हरिनारायण दाधीच, सत्यनारायण गोस्वामी, प्रधानाचार्य राधेश्याम शर्मा, प्रहलाद गौतम आदि मौजूद थे। डिफेंस सैकण्डरी स्कूल का कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। संस्था की छात्रा शिवानी पांचाल ने 95 फीसदी अंक प्राप्त किए। संस्था प्रधान अर्पित रावत ने प्रतिभावान विद्यार्थियों का मुंह मीठा कराया। गुरुनानक कॉलोनी स्थित सैनी कोचिंग क्लासेज निदेशक नंदलाल सैनी ने भी अव्वल आए विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। गुरुनानक कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में वंशिता गौड़ का क्षेत्र की महिलाओं ने सम्मान किया। वंशिता ने 10वीं में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। बूंदी के महावीर कॉलोनी स्थित गांधी स्पोट्र्स सीनियर सैकण्डरी स्कूल में 10वीं में अव्वल आए विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य खजिदुन्निसा ने बताया कि विद्यालय की छात्रा निशा फातिमा ने 97, सानिया ने 95 फीसदी अंक प्राप्त किए। इसी प्रकार 12वीं में परवान अफजल के 96.60 प्रतिशत अंक सर्वाधिक रहे। इंद्राकॉलोनी माटूंदा रोड स्थित सेंट थोमस स्कूल का 10वीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल शिविका पंचोली व उन्नति शर्मा ने 98 फीसदी अंक प्राप्त किए। शनिवार को सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों का मुंह मीठा कराया गया। इम्मानुएल सीनियर सैकण्डरी स्कूल का परचम बूंदी के इम्मानुएल सीनियर सैकण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 12वीं के वाणिज्य व विज्ञान वर्ग में अपना परचम लहराया। शिक्षकों ने बच्चों को शुभकामनाएं दी। वाणिज्य वर्ग में कीर्ति लाहोटी 92.20, राघव लखोटिया 91.80, मुदित माथुर 89.40, तमन्ना यादव 89.40, सौरभ लोहिया 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विज्ञान वर्ग में लिपाक्षी मेहरा 94.40, अजय माहेश्वरी 93.60, हर्ष जैन 93, गौरव यादव 92, मोहम्मद फेज 91.40, तरूणी शर्मा 91.20, पुनिता शर्मा 91, अंकित गौतम 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 99 फीसदी अंक प्राप्त किए बूंदी के विकास नगर स्थित लक्षय कॉन्वेंट सैकण्डरी स्कूल की छात्रा अक्षिका गौतम ने 98.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल के डायरेक्टर मनीष नागपाल ने उज्जवल भविष्य की कामना की। इधर, केरियर पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल की रागिनी कृष्णा कुमावत ने 10वीं एग्जाम में 99 फीसदी अंक प्राप्त किए। जवाहर नवोदय के 120 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक लिए जवाहर नवोदय विद्यालय सीतापुरा का 12वीं बोर्ड का रिजल्ट पिछले वर्ष की तुलना में श्रेष्ठ रहा। विद्यालय के 138 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, उनमें से सभी प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण हुए। 120 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। प्राचार्य कृष्णा राव ने बताया कि विद्यालय का परिणाम श्रेष्ठ रहा। |
Sunday 01 August 2021 03:29 PM UTC+00 विरोध के बाद तोड़ी नाली, अतिक्रमण रोका आक्रोशित युवाओं ने किया विरोध प्रदर्शन, सभापति को घेरा बूंदी. शहर के नैनवां रोड माटूंदा चौराहे पर शनिवार को क्षेत्रवासियों ने नाली निर्माण की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया। आक्रोशित युवाओं ने नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। करीब आंधे घंटे तक चले जाम के दौरान क्षेत्र के युवा आक्रोशित दिखे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश की। जाम के दौरान सभापति एक दुकान का उद्घाटन करने पहुंची थी, जिन्हें प्रदर्शन कर रहे लोगों ने घेर लिया। आक्रोशित युवाओं ने बताया कि पुराने माटूंदा रोड पर बने नाली पर अतिक्रमण कर लोगों ने मकान बना लिए। मकान के आगे नाली का निर्माण करा लिया, इससे अतिक्रमण होने लग गया। विरोध में सुबह क्षेत्र के युवाओं ने माटूंदा चौराहे पर जाम लगा दिया। सभापति को आक्रोशित युवाओं की बात को सुना। सभापति ने ठोस आश्वासन दिया और मौके पर नगर परिषद अधिकारियों को फोन करके नाली पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिया। कुछ देर बाद अतिक्रमण हटा दिया गया। इस दौरान जितेंद्र सिंह हाड़ा, दिनेश मेघवाल, राकेश प्रजापत आदि मौजूद रहे। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |