>>: Digest for August 03, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

डेढ़ लाख नकदी, चांदी के सिक्के निकाल ले गए चोर
किराने की दुकान में चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
नैनवां. कस्बे की छोटीपड़ाप में हाइवे पर स्थित शाश्वत जैन के किराने की दुकान में चोरी की वारदात कर चोर डेढ़ लाख रुपये की नकदी व तीन सौ ग्राम चांदी के सिक्के निकाल ले गए। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई कैद मिली।
दुकान के न ताले टूट रहे थे और न ही कोई सामान गायब था। दुकान में सब कुछ ठीक-ठाक मिला। सिर्फ गल्ले से नकदी व चांदी के सिक्के ही चोरी हुए। दुकान व मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पूरी वारदात कैमरे में कैद हुई मिली। वारदात की पुलिस को सूचना मिलते ही थाने से एएसआई देवलाल ने मय जाप्ते के पहुंचकर वारदात का मौका देखा। मकान में दुकान बनी होने से दुकान का एक गेट मकान के अंदर भी है। सीसीटीवी कैमरे में कैद वारदात के अनुसार चोर मकान के बाहर के चैनल गेट के ऊपर से पहले मकान के अंदर घुसा और उसके बाद दुकान में पहुंचा। दुकान के अन्दर गल्ले में रखी राशि निकाली व एक थैली में रखता हुआ नजर आया।
बाहर का कैमरा बंद कर घुसा
दुकान मालिक ने बताया कि सुबह दुकान खोलने के बाद गल्ले में रखी राशि नही संभाली। दस बजे पूरा परिवार तलवास के धुंधलेश्वर महादेव के पिकनिक मनाने के लिए जाने लगे तो गल्ले में रखी राशि संभाली।
गल्ले में डेढ लाख रुपये व तीन सौ ग्राम चांदी के सिक्के रखे हुए थे। चोर ने वारदात से पहले दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को बंद कर दिया। चैनल गेट के पास लगे कैमरे पर चोर की नजर नहीं पडऩे से कैमरे मेें कैद हो गया। चोर ने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। चैनल के सहारे बाहर निकलते समय चेहरे से कपड़ा हटने से उसका चेहरा नजर आया। इससे पुलिस को उसे पकडऩे में मदद मिलेगी।
दुकान मालिक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके फुटैज लिए हंै। फुटैज के आधार पर वारदात का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए।
बृजभानसिंह, थानाधिकारी, नैनवां

संडे बना फन-डे, पिकनिक स्थलों पर चहल-पहल
झरनों के नीचे नहाने का उठाया लुत्फ
बूंदी. मानसून की मेहरबानी के बीच आया छुट्टी का दिन रविवार खुशियों से भरा रहा। अधिकतर पिकनिक व धार्मिक स्थल पर्यटकों से अटे रहे। सुबह से ही बारिश का दौर जारी रहने से लोगों ने परिवार के साथ पिकनिक स्थलों पर पहुंचकर आनंद लिया। बरधा बांध, रामेश्वरम्, झरमहादेव आदि स्थलों पर खासी चहल-पहल रही।
नमाना. क्षेत्र में बरसात के बाद के केवडिया गांव में स्थित भैरुबांध पर आधा फीट की चादर चलना शुरू हो गई। यहां कई लोग पिकनिकल मनाने पहुंचे। देई. क्षेत्र के जैतपुर व तलवास के मध्य स्थित धार्मिक पर्यटन स्थल धुंधलेश्वर महादेव के स्थान पर रविवार को लोग पिकनिक मनाने पहुंचे। झरनों व कुंड़ों पर लोगों की भीड़ रही। यहां आस-पास के शहरों से भी लोग पहुंचे।
हिण्डोली. सावन मास के रविवार को रामेश्वर महादेव मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से अटा रहा। यहां पर पिकनिक मनाने वाले झरने के नीचे पहाड़ों पर आ रहे पानी से दिनभर नहाते रहे। पहाडिय़ों पर चढकऱ गोठ का आयोजन किया। वाहनों की संख्या अधिक होने से जाम के हालात बने रहे।

पौधारोपण किया, सार संभाल की ली जिम्मेदारी
लाखेरी. उपखण्ड क्षेत्र की लबान ग्राम पंचायत में रविवार को बापू वाटिका बनाई और पौधारोपण किया।
सरपंच बुद्धिप्रकाश मीणा ने उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में नीम का पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। बाद में अन्य शिक्षकों ने भी 4 दर्जन से अधिक पौधें रोपे। उनकी सार-संभाल की जिम्मेदारी ली। सरपंच मीणा ने बताया कि अभियान के तहत 500 पौधे रोपे जाएंगे। जिन्हें ग्राम पंचायत क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर रोपा जाएगा। इस दौरान प्रधानाचार्य चेतना बंसीवाल, रामेश्वर प्रसाद, राममहेश मीणा, रामकरण मीणा, ग्राम विकास अधिकारी हनुमान बैरवा, एलडीसी मोतीलाल प्रजापत, उपसरपंच कन्हैयालाल मेहरा, वार्ड पंच मोहन लाल मीणा, राजाराम गोचर, कुंजबिहारी मीणा मौजूद थे।
रामगंजबालाजी. कस्बे के मुक्तिधाम परिसर में रविवार को पौधारोपण किया गया। शुरुआत में सरपंच रामलाल सैनी ने की। यहां ग्राम विकास अधिकारी रानू सिंह, मनवीर सिंह, उमा शंकर नागर, विप्लव सिंह आदि मौजूद रहे। उमरच देवरिया धाम में सरपंच रामलाल सैनी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर जयराम दास, अणदीलाल मेघवाल, शंकरलाल पासवान, रोडू लाल मेघवाल, दीपक मेघवाल, महावीर सिंह, कालू भील, रमेश मेघवाल, मनमोहन मेघवाल आदि ने पौधारोपण किया।
संघटना ने स्थापित की तीर्थंकर वाटिका, 24 भगवान के नाम से लगाए पौधे
बूंदी. भारतीय जैन संघटना की ओर से वन महोत्सव के तहत नैनवां रोड स्थित बड़ारामद्वारा गोशाला में तीर्थंकर वाटिका की शुरुआत की। संघटना की ओर से यहां 24 तीर्थंकर भगवान के नाम से एक-एक पौधा लगाया गया। गौशाला के संंचालक आत्माराम महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम की शुरुआत की। पौधों की सार-संभाल की जिम्मेदारी ली गई। इस दौरान संघटना के प्रदेश सचिव आदित्य भंडारी, अध्यक्ष महेश पाटोदी, सचिव अशोक जैन, उपाध्यक्ष नरोत्तम जैन, कोषाध्यक्ष महेश जैन, प्रमोद कासलीवाल, अरुण जैन, उम्मेद जैन आदि मौजूद रहे।

स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए औषधीय पौधों को घर-घर पहुंचाने का बीड़ा
मुख्यमंत्री घर-घर औषधि योजना की बूंदी जिले में शुरुआत
बूंदी. मुख्यमंत्री घर-घर औषधि योजना की शुरुआत रविवार को जिले में हुई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर औषधीय पौधें रोपकर वीसी के माध्यम से सभी जिलों से जुडकऱ योजना की शुरुआत की। इसके बाद बूंदी में योजना की शुरुआत सर्किट हाउस में औषधीय पौधे रोपकर की। औषधीय पौधों का वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा थे। जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, जिला कलक्टर आशीष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीना, उप वन संरक्षक सोनल जोरिहार की मौजूदगी में औषधीय पौधों का रोपण कर जिले में योजना की शुरुआत की। इस अवसर पर गिलोय, अश्वगंधा, कालमेघ, तुलसी एवं अन्य औषधीय पौधों का रोपण किया गया। मुख्य अतिथि शर्मा ने कहा कि यह योजना जन जन के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों के स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए औषधीय पौधों को घर-घर पहुंचाने का बीड़ा उठाया। उन्होंने आह्वान किया कि योजना के तहत पौधे प्राप्त करने वाले नागरिक इन पौधों की उचित सार संभाल भी करें, ताकि यह पौधे जीवित रहें। जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि योजना के तहत जिले में 9 लाख से अधिक पौधे तैयार कराए जाने हैं। यह योजना 5 वर्ष के लिए बनाई है। जिसमें पहले वर्ष 50 फीसदी आबादी तक इन पौधों को पहुंचाया जाएगा। पहले वर्ष 1 लाख 10 हजार औषधीय पौधे वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के वन महोत्सव की थीम भी घर-घर औषधि रखी है, जिसके तहत विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों का रोपण जिलेभर में किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला परिषद सीइओ मुरलीधर प्रतिहार, उपखंड अधिकारी ललित गोयल, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक राजकुमार माथुर आदि मौजूद थे।
भण्डेड़ा. क्षेत्र के दुगारी में घर-घर औषधीय कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को हुई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नैनवां प्रधान पदम कुमार नागर, विकास अधिकारी जतनसिंह गुर्जर, क्षेत्रीय वन अधिकारी धीरेंद्र सिंह चुण्डावत व वनरक्षक दयाराम गुर्जर ने पौधारोपण किया। 10 परिवारों को काला मेघ, अश्वगंधा, तुलसी आदि के पौधे बांटे।
बड़ानयागांव. चतरगंज नर्सरी स्थित गुरु नानक देव स्मृति वन में रविवार को वन विभाग की ओर से वन महोत्सव मनाया गया। इसके साथ ही घर-घर औषधि पौध वितरण योजना की शुरुआत हुई। हिण्डोली उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। क्षेत्रीय वन अधिकारी दीपक जासु, सहायक वनपाल शेर सिंह, द्वारका प्रसाद मीणा, प्रहलाद भारती, सत्यनारायण भील, नर्सरी प्रभारी मधुबाला मालव, ओमराज बैरवा, राजकुमार चंदेल आदि मौजूद थे।
खटकड़. खटकड़ दावते इस्लामी के जानिब से मदरसा गुलशने मदिना परिसर में रविवार को पौधारोपण किया गया। हसन अली अंसारी ने बताया कि इस दौरान इमाम मौलाना, साजिद रजा बाबा, रोशन अली शाह, इरफान अली अंसारी मौजूद थे।
डाबी. वन महोत्सव व घर-घर औषधि योजना के तहत सूतड़ा कार्यालय में रविवार को पौधारोपण किया। यहां 150 पौधे महिलाओं को वितरण किए। इस दौरान प्रधान राजेश रायपुरिया, विकास अधिकारी नीरज शर्मा, नायब तहसीलदार राधेश्याम पांडे, क्षेत्रीय वन अधिकारी संजय शर्मा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र मीणा, प्रधानाचार्य प्रहलाद मीणा, सूतड़ा सरपंच प्रकाशी बाई, पंचायत समिति सदस्य देवलाल फागणा, सत्यनारायण स्वामी मौजूद थे।
केशवरायपाटन. क्षेत्र की लेसरदा ग्राम पंचायत में रविवार को वन महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर पौधारोपण कर घर-घर औषधीय पौधों का वितरण किया गया। प्रधान वीरेंद्र सिंह हाड़ा, वन विभाग के रेंजर देवी शंकर मीणा, सरपंच बाबूलाल मीणा, वार्ड पंच मुकेश नागर, मुकेश गोचर हरिओम शर्मा, रामनिवास गुर्जर, महावीर शर्मा, हेमराज मीणा, राम कैलाश मीणा, नागेश गोचर उपस्थित रहे।

खेतों ने फिर लिया तलाइयों का रूप, ढहे आशियाने
लगातार हो रही बारिश से फसलों में होने लगा खराबा
कापरेन. कस्बे सहित क्षेत्र में रिमझिम बरसात का दौर जारी रहा। बरसात के बाद निचली बस्तियों के घरों में पानी भर गया। कस्बे की तुर्किया, महावीर नगर में मकानों में पानी जमा होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई। हांडया खेड़ा के निकट आलन के खाळ की पुलिया पर चार फीट पानी आने से देवली, ढिकोली व झरण्या की झोंपडिय़ा गांवों का सम्पर्क कट गया।
खटकड़. क्षेत्र में तेज बारिश के बाद अजेता, रिहाणा, ख्यावदा, रायथल, भैरूपुराओझा के खेत लबालब हो गए। इससे सोयाबीन व उड़द की फसलों में खराबे की आशंका पैदा हो गई। भाजपा मंडल अध्यक्ष महेन्द्र डोई व रायथल ग्राम सेवा सहकारी अध्यक्ष महावीर मीणा ने बताया कि किसानों ने महंगे दामों पर बीज खरीदा था, जिसमें नुकसान हो गया। किसानों को मुआवजा मिले।
तालेड़ा. अकतासा में बरसात में बुिद्धप्रकाश शर्मा का घर धराशायी हो गया। परिवारजनों के सामने संकट खड़ हो गया। क्षेत्र में लगातार बारिश का दौर जारी रहा।
गेण्डोली. लगातार बारिश से गेण्डोली कस्बे में धनराज कहार का पक्का मकान गिर गया। उसके घरेलू सामान दब गए। गेण्डोली की झोंपडिय़ा में सूरजमल बंजारा, श्रवणलाल मीणा, मोरखूंदना में रामस्वरूप बंजारा, मुकेश बंजारा, महावीर बंजारा के कच्चे मकान ढह गए। रामस्वरूप बंजारा के मकान में करीब दो ट्रॉली मवेशियों का चारा भरा था जो मलबे में दब गया। सरपंच रामस्वरूप खींचा ने घटना से अलका पटवारी को अवगत कराया। इधर, क्षेत्र में 48 घंटे लगातार हुई झमाझम बरसात से फौलाई, गोठड़ा, जगन्नाथपुरा व मोरखून्दना गांवों के खेत जलमग्न हो गए। गेण्डोली सरपंच पदमावती मीणा ने खराबे का सर्वे कराने की मांग की।
खेत पर बना कुआं ढहा
फौलाई पंचायत के गोठडा गांव में लगातार तेज बरसात के चलते हरचंद गुर्जर के खेत पर बना कुआं रविवार सुबह ढह गया। कुएं पर विद्युत पंपसेट लगा था जो मलबे में दब गया।
मेज नदी में बनी पानी की आवक
भण्डेड़ा. क्षेत्र में निकल रही मेज नदी के ऊपरी क्षेत्र में बरसात के होने से नदी में पानी की आवक तेज हो गई। पुलिया के पानी से होकर निकल रहा एक वाहन पुलिया पर बंद हो गया, जिसे देर रात जेसीबी की सहायता से निकाला। अच्छी बरसात से कालानला-बांसी मार्ग सुबह सात बजे से ही बंद हो गया।
एनिकट पर चली चादर
देई. बारिश के बाद एनिकट लबालब हो गए। चादर चलनी शुरू हो गई। स्टेट हाईवे 34 पर नैनवां बूंदी पर पीपल्या गांव में एनिकट पर चादर चलने से पानी सडक़ पर बहने लगा। इधर, पीपल्या गांव में नैनवां बूंदी स्टेट हाईवे 34 पर बदहाल सडक़ के कारण वाहन कीचड़ में धंस रहे। शनिवार शाम को एक कार सडक़ किनारे धंस गई। उसे आस-पास के ग्रामीणों ने मिलकर निकाला।
खाळ पर आया पानी, गेण्डोली- झालीजी का बराना मार्ग बंद
झालीजी का बराना. गेण्डोली- झालीजी का बराना मार्ग के बीच स्थित बाबड़दा खाळ की पुलिया पर रविवार सुबह छह बजे से तीन फीट पानी आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। यह मार्ग 12 घंटे से भी अधिक बंद रहने से ग्रामीणों को खासी परेशानी उठानी पड़ी।

इन्द्रपुरिया गांव की बस्ती में पानी भरा
केशवरायपाटन. उपखंड में 26 घंटे से चल रही बारिश ने बाढ़ के हालात बना दिए। मकानों की छतें टपकने लग गई। जनजीवन को प्रभावित कर दिया। यहां पर शनिवार रात से बारिश शुरू हो गई थी जो रुक-रुककर रातभर चलती रही। लगातार पानी बरसने से खेत लबालब हो गए। बुढिय़ा गांव के स्कूल ने तलाई का रूप ले लिया। इन्द्रपुरिया गांव की बस्ती में पानी भर गया। गामछ राजीव गांधी सेवा केन्द्र परिसर पानी से लबालब भर गया।
पंचायत समिति सदस्य देवकिशन मीणा ने बताया कि जलोदा गांव के प्रवेश द्वार पर स्थित नाले में 3 फीट पानी होने से गांव का रास्ता बंद हो गया। पानी के दबाव से नाला क्षतिग्रस्त हो गया। गुडली के रामस्वरूप सुमन ने बताया कि सोयाबीन व उड़द की फसलें पानी में डूबे तीन दिन हो गए।
पंचायत ने की रहने की अस्थाई व्यवस्था
लाखेरी. उपखण्ड क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद मकानों को नुकसान पहुंचने लग गया। गुहाटा रोड पर राम निवास मीना, हीरामनजी के पास हीरालाल गुर्जर, मांगीलाल गुर्जर, लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास श्यामबिहारी मीणा, घासभैरू चौक के पास गिरिराज मेहरा का मकान ढह गया। कुछ घरों की दीवारें ढह गई। सखावदा ग्राम पंचायत के भांडगवार में धारा सिंह, रघुवीर गुर्जर के मकान धवस्त हो गए जिससे घरेलू सामान रखने की भी जगह नहीं बची। पंचायत ने उनके रहने की अस्थाई व्यवस्था की। इसी प्रकार गांव के चतुर्भुज मीणा का मकान ढह गया। गांधीपुरा में पट्टियों के स्टाक के पास रिहायशी बस्ती में मकानों के चारों ओर पानी भर गया।
तेज अंधड़ से सोलर पैनल उखड़े, पेड़ हुए धराशायी
हिण्डोली. बारिश के साथ चले तेज अंधड़ से पेड़ धराशायी हो गए। कुछ जगहों के सोलर पैनल उखड़ गए। विजयगढ़ के नेहडी की झोपडिय़ा में कमलेश गुर्जर के खेल में लगा सोलर पैनल की प्लेटें उखड़ कर क्षतिग्रस्त हो गई।
जिंदबाबा की बावड़ी की दीवार ढही
नोताडा. क्षेत्र में लगातार 30 घंटे की बारिश के बाद फिर से खेत जलमग्न हो गए। बनवारी बैरागी व मनोज बैरागी के मकान की दीवार ढह गई। खेडिया खाळ की पुलिया और पच्चीपला मेज नदी की पुलिया जलमग्न हो गए। देईखेडा में मेघा हाईवे के समीप स्थित पुराचीन जिंदबाबा की बावड़ी की दीवार धराशायी हो गई।

'सुहानी रात ढल चुकी, ना जाने तुम कब आओगे...'
सरगम ने पार्श्व गायक मोहम्मद रफी को किया याद
बूंदी. पार्श्व गायक मोहम्मद रफी की पुण्यस्मृति में सरगम संस्था की ओर से उनके गीतों की प्रस्तुति देकर स्वरांजलि दी गई।
मुख्य अतिथि राजकुमार माथुर थे। अध्यक्षता डा. मधुसूदन शर्मा ने की। संचालन डा. ओ.पी. वर्मा ने किया। शुरुआत विभा माथुर ने सरस्वती वंदना से की। आरती वैष्णव ने 'पुकारता चला हूं मैं...', गुरुप्रीत सिंह ने 'आपके हसीन रुख पे...', 'वादियां मेरा दामन...', संजय सिंह ने 'फूलों की रानी...', 'सुहानी रात ढल चुकी, ना जाने तुम कब आओगे...', सूर्यप्रकाश पाठक ने 'मुहब्बत के सुहाने दिन...' गीत गुनगुनाया। डा.मधुसूदन शर्मा ने 'जब-जब बहार आई...' डा.गायत्री शर्मा ने 'जिंदगी भर नहीं भूलेगी...', विजय शर्मा ने 'आया रे खिलौने वाला...' गीत पेश किया। बृजेश सोनी, पवन सोनी, निरंजन जिंदल, राजेन्द्र पुरी, अलंकार शर्मा, डा. ओ.पी वर्मा, दिनेश वैष्णव, बालिका बेबी परा ने भी मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम देर रात दो बजे तल चला।

कापरेन. बालापुरा गांव में रविवार रात एक पक्का मकान ढह जाने से उसमें सो रहे एक परिवार के तीन जने दब गए। जिसमें एक आठ वर्षीय बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति पत्नी घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए कोटा रैफर किया गया। पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना रविवार रात करीब दो बजे की है। घटना की सूचना के बाद कापरेन पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कापरेन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कोटा अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार जारी है।
थानाधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि बालापुरा में रात 2 बजे के करीब माइनर के निकट खेत में बना एक पक्का मकान भरभरा कर ढह जाने से मकान में सो रहे रामेश्वर (37) पुत्र नंदकिशोर मीणा निवासी बालापुरा, उसकी पत्नी दिलभरता (35) एवं बड़ी पुत्री आदिशा (8) मलबे में दब गए। जिसमें 8 वर्षीय बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों एवं ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे तीनों जनों को बाहर निकाला। रामेश्वर मीणा, पत्नी दिलभरता बाई को कोटा भेजा। वहीं बालिका आदिशा के शव को कापरेन मोर्चरी में पहुंचाया और परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। थानाधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना के बाद केशवरायपाटन पुलिस वृताधिकारी नीतिराज सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। इस मामले में मर्ग दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं। थानाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए पूरा मकान खाली करवा दिया है। मकान काफी पुराना है और तीन ओर करीब दो-दो फीट पानी भरा हुआ है। परिजनों को सतर्क रहने व मकान में नहीं जाने की हिदायत दी गई है।
खरोंच भी नहीं आई
मकान ढहने की घटना में माता पिता के साथ सो रही चार वर्षीय बालिका मानकंवर को खरोंच भी नहीं आई। ग्रामीणों ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर परिजन व ग्रामीण पहुंचे तो बालिका पास में ही खेलते हुए मिली। बाद में बालिका को एक तरफ कर मलबा हटाया गया।

आकाशीय बिजली गिरने से दीवार में छेद हुआ, उपकरण जले
देई. कस्बे की पावर हाउस कॉलोनी में रविवार देर रात को आकाशीय बिजली गिरने से दीवार में छेद हो गया। वहीं घर में रखे बिजली के उपकरण जल गए। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा देई अध्यक्ष बद्रीलाल मीना ने बताया कि रात करीब ढाई बजे मकान पर बिजली गिर गई। जिससे दीवार में छेद हो गया व घर में रखे बिजली के उपकरण तार मीटर जल गए। पड़ौसी रामलाल साहू के मकान में बाथरूम की पट्टी टूट गई। बरसात से क्षेत्र के मोडसा गांव में शंकरलाल गौतम के मकान की कच्ची दीवार गिर गई। गौतम ने बताया कि पंचायत द्वारा सडक़ निर्माण के दौरान नाली निर्माण में कमी होने से दीवार गिर गई। देई निवासी हेमराज चीता के मकान की दीवार गिर गई। वहीं पीपल्या में अमरलाल लुहार, किशन माली का मकान ढह गया।

 

 

 

एक वर्ष से उपस्वास्थ्य केंद्र पर नहीं कोई कर्मचारी
भण्डेड़ा. मरां ग्राम पंचायत मुख्यालय में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र पर एक वर्ष से कर्मचारी नहीं रहने से ग्रामीणों को उपचार के लिए 7 किमी दूर जाना पड़ रहा है। भवन के बरामदे में आवारा पशुओं का जमावड़ा बना रहने लग गया। लाखों रुपये का भवन देखरेख के अभाव में जीर्णशीर्ण होने लग गया। केंद्र पर सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने विभाग के उ'चाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार मरां गांव में सरकार ने उपस्वास्थ्य केंद्र खोला था। केंद्र पर नियुक्त एएनएम एक वर्ष से केंद्र पर नहीं आती। यहां खांसी- जुकाम के मरीजों को भी सात किलोमीटर दूर बांसी जाना पड़ रहा है। वार्ड पंच सोना मीणा, मंगलीबाइर्, रामबेल, उर्जन बाई मीणा, मीराबाई ने बताया बीमारी की जानकारी व उपचार लेने के लिए केंद्र पर एएनएम नहीं होने से मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। ग्रामीण महावीर सेन, बबलू प्रजापत, रामलाल मीणा, हरिराज सिंह, जगदीश भील, राजूलाल मीणा ने बताया कि केंद्र पर जल्द एएनएम की नियुक्ति हों। ऐसा नहीं करने पर ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.