>>: Digest for August 03, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

भरतपुर. औषधीय पौधों को अपने घरों अथवा सार्वजनिक स्थानों पर लगाया जा सकता है, अगर वहां भी जगह नहीं हो तो वे सरपंच से स्वीकृति प्राप्त कर चारागाह में भी लगा सकते हैं। इसके लिए प्रशासन ने निर्देशित भी कर दिया है। अगर कोई मना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रविवार को वन विभाग की ओर से पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर बांसी खुर्द परिसर में 72वां जिला स्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने किया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा, संभागीय मुख्य वन संरक्षक सीआर मीणा, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई, उपवन संरक्षक अभिमन्यु सहारण, उपवन संरक्षक वन्य जीव मोहित गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन बीना महावर, स्थानीय निकाय के उपनिदेशक डॉ. राजेश गोयल के साथ पौधारोपण किया।
कार्यक्रम में तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी है कि हम सबको पांच-पांच पौधे लगाकर उनका संरक्षण व संवर्धन करना होगा तभी पर्यावरण संतुलन बना रह सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने रोगप्रतिरोधक क्षमता बढाने की दृष्टि से घर-घर औषधीय पौधे बांटने की अभिनव योजना शुरू की है। इसके सकारात्मक परिणाम मिलेंगे क्योंकि इन पौधों की उपयोगिता का परीक्षण कोरोना की दूसरी लहर के दौरान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को चाहिए कि वे पेड़ों की कटाई को रोकने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी से आग्रह किया कि वे इस क्षेत्र मेें सघन पौधारोपण करें ताकि यह क्षेत्र हरा-भरा हो सके। कार्यक्रम में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि मानव को अपने जीवन में अधिकाधिक पौधे लगाने होंगे ताकि क्षेत्र का पर्यावरण संतुलित रह सके। उन्होंने बताया कि औषधीय पौधों को अपने घरों अथवा सार्वजनिक स्थानों पर लगाएं और यदि वहां भी जगह नहीं हो तो वे सरपंच से स्वीकृति प्राप्त कर चारागाह में भी लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि औषधीय पौधे निश्चय ही बीमारियों से रक्षा के कवच हैं। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने कहा कि विश्नोई समाज को प्रारम्भ से ही प्रकृति के संरक्षण का पक्षधर रहा है और समाज मानव के अलावा पेड़ पौधों में भी ईश्वर का रूप देखता है। इस अवसर पर संभागीय मुख्य वन संरक्षक सीआर मीणा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में अतिथियों की ओर से आसपास के गांवों के लोगों को घर घर औषधीय पौधे वितरण योजना के तहत तुलसी, कालमेघ, गिलोय और अश्वगंधा के चार-चार पौधों की किट उपलब्ध कराई गई। अभिमन्यु सहारण ने आभार व्यक्त किया। संचालन अनुपमा चीमा ने किया।

54 लाख रुपए से बने दो किसान पथों का लोकार्पण

राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में कृषि विपणन बोर्ड की ओर से चिकसाना रोड से भरंगरपुर एवं ठेई गांव से चिकसाना की ओर करीब 54 लाख रुपए की लागत सेे निर्मित दो किसान पथों का लोकार्पण किया। लोकार्पण के अवसर पर डॉ. गर्ग ने कहा कि इन किसाना पथों के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में अधिक सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में करीब पांच करोड़ रुपऐ लागत की 20 और सड़कें स्वीकृत कराई गई हैं। इनके निर्माण के बाद क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछ जाएगा। जलजीवन मिशन के प्रथम चरण में 30 गांवों में घर घर नलों से पेयजल मुहैया कराया जाएगा। डॉ. गर्ग ने बताया कि गांव के सभी लोगों को चिरंजीवी योजना के पंजीयन कराना होगा ताकि उन्हें पांच लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज मिल सके। कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष संतोष फौजदार, सतीष सोगरवाल, सुरेश मदेरणा, सुरेशपाल, प्रेमसिंह सरपंच, मानसिंह, प्रेमवीर, रामकुमार, दीवानसिंह, राजेन्द्र ठेई, रामकुमार, विजयसिंह , विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह, कृषि विपणन बोर्ड के अधिषाषी अभियंता पारस जैन एवं भरंगरपुर व ठेई के ग्रामीण उपस्थित थे।

भरतपुर. हाल में लेडी डॉन अनुराधा की कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जेरठी के साथ गिरफ्तारी ने सेवर जेल के पुराने कनेक्शन की याद को भी ताजा कर दिया है। बताते हैं कि करीब आठ साल पहले सुजानगढ़ के एक व्यापारी के अपहरण की साजिश भी सेवर जेल में बंद एक लाख रुपए के इनामी डकैत के साथ मिलकर रची गई थी। उस समय आनंदपाल के माध्यम से लेडी डॉन की मुलाकात धौलपुर के डकैत शिवदत्त से हुई थी। सेवर जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद डकैत ने अपहरण की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी।
दिसंबर 2014 में सेवर जेल में बंद धौलपुर के डकैत शिवदत्त ने जमानत पर बाहर आने के बाद लेडी डॉन से मुलाकात की थी। उस समय सुजानगढ़ के व्यापारी बद्रीनारायण मोदी के अपहरण की योजना बनाई गई। 14-15 जनवरी 2015 को ये लोग उसके अपहरण की योजना बनाकर आए थे। नेछवा के पास पीछे की गाड़ी में शिवदत्त उनका पीछा कर रहा था। सुनसान जगह में उसने बद्रीनारायण के ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए कहा। जब ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी तो उसने पीछे से हैंड ब्रेक खींच दिया। इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। पीछे चल रही शिवदत्त की सफारी भी अनियंत्रित हो गई और पेड़ से भिड़ गई। इससे शिवदत्त मारा गया। उस समय लेडी डॉन के उनके साथ होने की बात सामने आई थी। हालांकि उसने पुलिस के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया था।

दो बार आनंदपाल से सेवर जेल में कर चुकी थी मुलाकात

जब गैंगस्टर आनंदपाल सिंह सेवर जेल में था तो उस समय लेडी डॉन अनुराधा के आनंदपाल से दो बार मिलने की बात सामने आई थी। उसने सेवर जेल में अंदर तक जाकर आनंदपाल से मुलाकात की थी। जबकि नियमों के तहत किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं होती है। उस समय सुरक्षा प्रहरियों की मदद से हुई इस मुलाकात को लेकर प्रदेशभर में सियासी हंगामा हुआ था। आनंदपाल से मिलने के बाद ही उसने डकैत शिवदत्त की जमानत कराई थी और वे व्यापारी का अपहरण करने के लिए सीकर गए थे, लेकिन अपहरण की वारदात में सफलता से पहले ही हादसे होने के कारण योजना फेल हो गई थी। इसमें जेल प्रशासन की बड़ी चूक को लेकर अधिकारियों पर छिटपुट कार्रवाई भी की गई थी। उस समय आनंदपाल से लेडी डॉन की मुलाकात को लेकर प्रकरण ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।

भरतपुर। क्षेत्रीय सांसद रंजीता कोली को सोमवार को फोन कर जान से मारने की धमकी दी है। फोनकर्ता ने कहा कि पहले हमले में बच गई थी लेकिन इस बार नहीं बचोगी। फोनकर्ता ने पीए दीपक कुमार को फोन किया और उससे दुव्र्यवहार किया और बाद में सांसद से बात करने पर उसे धमकाया। उधर, घटनाक्रम को लेकर सासंद ने पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई से शिकायत की है। उधर, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लते हुए फोन कर्ता को पकड़ा है। उससे पूछताछ चल रही है। पुलिस का कहना है कि उक्त व्यक्ति ने नशे में सांसद को धमकाना सामने आया है।

गौरतलब रहे कि गत 28 मई को सांसद कोली की गाड़ी पर थाना हलैना इलाके में रात के समय कुछ लोगों ने पथराव कर हमला कर दिया था। उस मामले की भी पुलिस अभी तक गुत्थी नहीं सुलझा पाई है। बताया जा रहा है कि भाजपा की दिल्ली में रेलवे को लेकर बैठक थी जिसमें प्रदेश के सभी सांसद भाग ले रहे हैं। इसमें शामिल होने सांसद कोली दिल्ली गई हुई थी। इस बीच उनके सरकारी फोन पर एक व्यक्ति का फोन किया।

फोन सांसद के भाई दीपक ने रिसीव किया और सांसद से बात कराने की कही जिस पर दीपक ने काम के बारे में पूछा लेकिन वह गाली-गलौच करने लगा। जिसके बाद सांसद ने उक्त व्यक्ति से बात कही। फोन करने वाले व्यक्ति ने सांसद से भी गलत तरीके से बात करते हुए उन्हें गोली मारने की धमकी देते हुए कहा कि वह भुसावर से महेन्द्र बोल रहा है और पहले तो तुम बच गई लेकिन इस बार गोली मारुंगा।

एसपी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि सांसद को धमकाने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया है। शराब के नशे में फोन करने की जानकारी हुई है। उक्त व्यक्ति से पूछताछ की जा रही। पूर्व में हुए हमले को लेकर फिलहाल इसका सीधे तौर पर लिंक नहीं मिला है। नशे में शेखी मारना लग रहा है। आरोपी से पूछताछ हो रही है।

भरतपुर. मथुरा गेट थाना अंतर्गत एसटीसी हाउसिंग बोर्ड में सोमवार शाम घर के पास साइकिल चला रहे एक 14 वर्षीय बालक में तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे परिजन जिला आरबीएम अस्पताल ले गए, जहां से उसे रैफर कर दिया। बालक की बाद में आगरा में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। उधर, मामले में थाने में बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट कराई गई है।
आरबीएम चौकी के हैड कांस्टेबल बृजेन्द्र मीणा ने बताया कि घटना को लेकर कृष्णकिशोर पुत्र रामभरोसी शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि उसके भाई ललित किशोर का पुत्र परेश (14) शाम के समय मकान के पीछे साइकिल चला रहा था। इस दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार टक्कर मार कर गया। बाइक पर जघीना लिखा था और चालक भूपेन्द्र पुत्र बाबू जाटव निवासी रीको रोड किशनपुरा सेक्टर 4 था। हादसे के बाद घायल बालक परेश को परिजन जिला अस्पताल ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर उसे रैफर कर दिया। परिजन कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे आगरा एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अचानक हुई घटना से परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों में परेश अकेला था।


सर्पदंश से युवक की मौत

नदबई. लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव बछामदी निवासी एक युवक की खेत पर चारा काटने के दौरान सर्प दंश से मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार बछामदी निवासी मधुसूदन सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह जाट खेत पर चारा लेने गया थाए जहां चारा काटते समय सर्पदंश से उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.