>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
स्कूल शिक्षा विभाग: शिक्षा विभाग में समय पर नहीं हो रही रिव्यू डीपीसी Monday 02 August 2021 01:12 AM UTC+00
|
Petrol and diesel prices: नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम Monday 02 August 2021 03:15 AM UTC+00 जयपुर। तेल कंपनियों ने सोमवार को लगातार 16वें दिन आम लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया। इससे पहले शनिवार (17 जुलाई) को कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 31 पैसे बढ़ाए थे और डीजल के दामों में स्थिरता रखी थी। जयपुर में अभी पेट्रोल 108.71 रुपए प्रति लीटर और डीजल 99.02 रुपए प्रति लीटर है। इस साल कंपनियों ने 67वीं बार बढ़े पेट्रोल के दाम बढ़ाए है। इस बढ़ोतरी के बाद जुलाई माह के 17 दिनों में ही जयपुर में पेट्रोल 3.17 रुपए महंगा हो चुका है, जबकि डीजल के दाम 73 पैसे बढ़ चुके हैं। इस तरह साल 2021 में डीजल के दाम 63 बार बढ़े हैं, तो 5 बार कम भी हुए हैं और पेट्रोल के दाम 67 बार बढ़ चुके हैं और 5 बार कम हो चुके हैं। तेल कंपनियों ने 67 बार में पेट्रोल के दाम 20.14 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं और 63 बार में 18.71 रुपए की बढ़ोतरी डीजल के भावों में की है। साथ ही 5 बार में पेट्रोल के दाम 95 पैसे घटाए भी हैं और पांच बार में डीजल के दाम भी 92 पैसे घटाए हैं। श्रीगंगानगर में तो अब डीजल 103 रुपए 15 पैसे और पेट्रोल 113 रुपए 21 पैसे प्रति लीटर हो चुका है। जिले के रूप में पूरे देश में ये पेट्रोल और डीजल के सबसे अधिक भाव हैं। |
मौसम अपडेटः राजस्थान के 16 जिलों में दर्ज हुई भारी बारिश, पढ़ें पूरी खबर Monday 02 August 2021 04:26 AM UTC+00 जयपुर। राजस्थान में झूम कर हो रही बारिश का दौर 5 अगस्त तक जारी रहेगा। इस दौरान भारी से अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में झालावाड़, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां और राज्य के अन्य जिलों में अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। राजस्थान इस मानसून की सामान्य बारिश से मात्र तीन प्रतिशत पीछे है जो एक जोरदार बारिश में आगे निकल सकता है। उधर, सूखे बांधों में भी पानी की आवक शुरू हो गई है। कई जगह बाढ़ का अलर्ट भी जारी किया गया है। सोमवार को प्रदेश के अधिकतर इलाकों में रिमझिम का दौर चल रहा है और अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। जयपुर में सवेरे से ही बादल छाए हुुए हैं और कई स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग की माने तो ऱाजस्थान में मानसून के दौरान अगस्त में सबसे अधिक बारिश दर्ज होती है। अगस्त की शुरुआत के साथ ही भारी बारिश हो रही है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस सीजन अगस्त राजस्थान को तरबतर कर देगा। साथ ही त्रिवेणी ऊंचाई पर चलेगी और बीसलपुर बांध फिर से लबालब हो जाएगा। 16 जिलों में सामान्य से अधिक बाऱिश इस मानसून दर्ज बारिश (एक जून से एक अगस्त तक) इन जिलों में सामान्य से अधिक बाऱिश दर्ज यूं रहेगा मौसम का मिजाज 4 अगस्त को कोटा,बूंदी, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, जयपुर, अजमेर, सवाई माधोपुर, टोंक, राजसमंद, चित्तौडगढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 5 अगस्त को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, चूरू और हनुमानगढ़ जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। |
भाजपा ने दिया धोखा,हमने विकास को भी दे दी गति : खाचरियावास Monday 02 August 2021 04:31 AM UTC+00 जयपुर। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा हैं कि भाजपा सरकार राजधानी जयपुर में विकास कार्य और लोगों को सुविधा देने में पूरी तरह फेल साबित हुई थी अब कांग्रेस की सरकार कोरोना संकट में भी लोगों को कोरोना का फ्री अच्छा इलाज देते हुए विकास कार्यों को गति दे रही है। जन सुनवाई में बोले मंत्री— दौरे में ये नेता थे मौजूद— |
शैलजा ने गहलोत को दिया सोनिया का ये गुप्त संदेश, अब काउंट डाउन ! Monday 02 August 2021 05:04 AM UTC+00 जयपुर। राजस्थान की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। हरियाणा पीसीसी अध्यक्ष कुमारी शैलजा ( kumari Shailja )कल रात को आलाकमान का गुप्त संदेश लेकर आई और सीएम गहलोत (Cm Ashok Gehlot) से मुलाकात कर राजनीतिक सरगर्मिया तेज कर गई । शैलजा के इस अचानक दौरे को राजस्थान में मंत्रिमण्डल पुनर्गठन से जोड कर देखा जा रहा है। शैलजा ने रात को गहलोत के निवास पर जाकर उनसे बातचीत की और इस बार गांधी परिवार का संदेश देकर सुबह दिल्ली लौट गई। भनक नहीं थी दौरे की, अब हलचल तेज— कुमारी शैलजा के दौरे की किसी नेता को भनक नहीं थी। वे रात को नौ बजे के आसपास जयपुर एयरपोर्ट आई और उसके बाद वे सीएमआर चली गई। वहां पर दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ से दो घंटे बातचीत हुई। बातचीत को सियासी गलियारों में राजस्थान में संभावित मंत्रिमण्डल फेरबदल से जोड कर देखा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस सप्ताह इलाज के लिए अमरीका जा रही है। वे वहां पर करीब एक माह रह सकती है। ऐसे में संभावना जताई जा रही हैं कि उनके दौरे से पहले राजस्थान में मंत्रिमण्डल पुनर्गठन और बाकी का काम पूरा हो जाए ताकि कोई विवाद आगे न बढे। फिर से मंत्रिमण्डल की सुगबुगाहट— शैलजा के दौरे से राजस्थान में मंत्रियों की धुकधुकी होने लगी है। कई मंत्री इस चिंता में है कि कहीं पुनर्गठन में उनका मंत्री पद न छिन जाए और इसीलिए वे भी चाह रहे हैं कि ये काम अभी टल जाए। अब शैलजा के दौरे को लेकर सियासत फिर तेज हो गई है कि शायद राजस्थान में इस सप्ताह मंत्रिमण्डल पुनर्गठन का काम पूरा हो जाए, हालांकि अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। माकन ने सोनिया को रिपोर्ट सौंपी— माकन ने सरकार के साथ संगठन पर ली राय— प्रभारी अजय माकन ने प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ बैठक से पहले दो दिन तक विधायकों के साथ संवाद किया था। इसमें सरकार के कामकाज के साथ विकास की योजनाओं और संगठनात्मक मुद्दों पर राय ली गई। इस राय में सभी विधायकों ने अपनी अपनी बात कही है। सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि आगे भी ऐसे ही काम होगा और साल 2023 में कांग्रेस अपनी सरकार को रिपीट करेगी। प्रभारी मंत्रियों को भी उनके जिले में और तेजी से काम कराने के निर्देश दिए गए है। |
आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद राजस्थान छोड़ने वाली लेडी डाॅन को अब राजस्थान लाएगी पुलिस Monday 02 August 2021 05:13 AM UTC+00 जयपुर। राजस्थान के सबसे बड़े इनामी बदमाश आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर के बाद राजस्थान छोड़ने वाली उसकी गर्लफ्रैंड अनुराधा उर्फ लेडी डाॅन को अब राजस्थान लाने का रास्ता साफ होता दिखाई दे रहा है। एनकाउंटर के बाद लगातार बढ़ते राजस्थान पुलिस के दबाव के चलते प्रदेश छोड़ देने वाली लेडी डाॅन को अब दिल्ली और यूपी पुलिस ने मिलकर पकड़ा है। उसे उसके साथी काला जठेडी के साथ फिलहाल चैदह दिन की रिमांड पर सौंपा गया है और इस रिमांड अवधी के बाद जब उसे जेल भेजा जाएगा तो उसे राजस्थान लाने के लिए पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी करेगी। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने कार्रवाई शुरु कर दी है। अनुराधा पर राजस्थान में कई केस दर्ज हैं। शेयर कारोबार में पैसा डूबा तो गैंगस्टर बनी थी अनुराधा धंधा चौपट हुआ और लोगों के करोड़ों रुपए डूब गए। इसके बाद उसकी मुलाकात राजस्थान के गैंगस्टर आनंदपाल से हुई। शेयर ट्रेडिंग के कारोबार में घाटा होने के बाद वह राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंद पाल के संपर्क में आई और करीब 10 साल पहले उसने बकायदा गैंग में शामिल होने का ऐलान कर दिया। आनंद पाल के रहते वह उसके बेहद नजदीक रही। गैंग के लगभग सभी महत्वपूर्ण फैसले लेती थी अनुराधा लेकिन उसके बाद आनंदपाल पर शिकंजा कसने लगा। पुलिस का दबाव बढ़ा तो भागी आनंदपाल की मौत हुई तो अनुराधा लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में आई और दिल्ली पहुंच गई। यहीं पर उसकी मुलाकात काला जठेड़ी हुई। इसके बाद जठेड़ी भी अनुराधा का कायल हो गया। दोनों साथ में रहते थे। जठेडी की गैंग भी वह संभालने लगी और धीरे धीरे दोनो लिव इन में रहने लगे। पिछले कुछ समय से जब दिल्ली पुलिस की सख्ती शुरु हुई और पहलवान सुशील कुमार का केस सामने आया तो काला जठेडी की तलाश तेज कर दी गई। इस पर अनुराधा ने काला जठेडी को सरदार बनकर रहने का सुझाव दिया और दोनो कई राज्यों में सरदार दम्पत्ति बनकर ही घुमने और ठहरने लगे। लेकिन दिल्ली पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर ही लिया। ए के 47 चलाने में माहिर अनुराधा के पास से पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। |
राज्यपाल कलराज मिश्र के कार्यक्रम में अचानक लगा 'ब्रेक'! ऐन वक्त पर हुआ क्या ऐसा? Monday 02 August 2021 06:21 AM UTC+00 जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र के आज एक धार्मिक यात्रा कार्यक्रम में झमाझम हो रही बरसात ने ब्रेक लगा दिया। जानकारी के अनुसार जयपुर और आस-पास के क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के चलते राज्यपाल के आज के कार्यक्रम में ऐन वक्त पर बदलाव किया गया।
दरअसल, तय कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल मिश्र को आज सुबह साढ़े 9 बजे दौसा स्थित मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन के लिए जाने का कार्यक्रम था। लेकिन सुबह से शुरू हुई बरसात के जारी रहने के चलते आखिरी समय में उनका ये कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार मेहंदीपुर बालाजी दर्शन कार्यक्रम को ऐन समय में स्थगित करने का निर्णय स्वयं राज्यपाल का ही रहा। बताया जा रहा है उनके इस कार्यक्रम में प्रोटोकॉल के तहत पुलिस-प्रशासन सहित अन्य संसाधन लगाए गए थे। लिहाज़ा परिस्थितियों को देखते हुए राज्यपाल ने कार्यक्रम स्थगित करने का संवेदनशील निर्णय लिया। जानकारी के अनुसार अब राज्यपाल किसी अन्य दिन मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने जाएंगे। |
नया तरीका: आप लड़की हैं और सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर आपकी फोटो है तो... ये खबर आपके लिए ही है... Monday 02 August 2021 06:22 AM UTC+00 जयपुर आखिर पीडिता कालवाड़ थाने पहुंची और केस दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि हाथोज निवासी पीडि़ता के पास 23 जुलाई से 29 जुलाई के बीच वाट्सएप पर और अन्य तरीकों से कई काॅल आए। एक काॅल उठाया तो फोन करने वाले ने खुद को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काम करने वाला बताया और कहा कि मैडम आपको फेमस कर देंगे। पीडिता ने मना किया लेकिन उसके बाद भी फोन करने वाले पीडिता के फोटो सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से उठा लिए और इन फोटोज को सोशल मीडिया पर एडिट कर डालने की धमकी देने लगा। आखिर पीडिता ने केस दर्ज करा दिया। पीडिता का आरोप है कि परिवार के ही एक रिश्तेदार ने आरोपी की इस काम में मदद की है। आरोपी के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया गया है। जिन नंबर से पीडिता के पास लगातार फोन आ रहे थे अब वे नंबर बंद आ रहे हैं। |
राजस्थान में मौत लाई बारिश, बारिश के चलते दीवार ढही, पिता-पुत्री समेत कई लोगों की मौत Monday 02 August 2021 06:27 AM UTC+00 जयपुर। प्रदेश के कई जिलों में चल रही मूसालधार बारिश के चलते अब हादसे होना शुरु हो गए हैं। कहीं पर नहर और नदियों में कटाव आना शुरु हो गया है तो कहीं पर सड़कें धसना जारी है। इस बीच अब बारिश कि चलते बड़े हादसे भी होने लगे हैं। आज सवेरे बारिश के चलते पिता और पुत्री की मौत हो गई। उन पर दीवार आ गिरी जो बारिश के कारण कमजोर हो गई थी। हादसा करौली जिले के सपोटरा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि बगीदा पंचायत क्षेत्र में यह हादसा हुआ भागीरथ पुरा गांव में हुआ। जिस समय हादसा हुआ उस समय परिवार छत के नीचे सो रहा था। लेकिन लगातार बारिश के चलते दीवारें कमजोर हो गई और एक दीवार पिता रामचरण और पुत्री निशा पर आ गिरी। पुत्र भी मलबे में दबा लेकिन उसे जीवित बाहर निकाल लिया गया। दोनो शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसे के बाद से घर में कोहराम गचा हुआ है। उधर पाली जिले में बगड़ी नगर थाना क्षेत्र में स्थित गजनाई गांव में बारिश के चलते हादसा होने से एक बच्चे की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि बारिश के चलते कच्चा मकान ढह गया और हादसा हो गया। हादसे में गंभीर घायल युवक को पाली से जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। |
जो काम श्रमिक जानता था वह काम नहीं कराकर दूसरा काम कराया, मशीन में फंस गया सिर, दर्दनाक मौत Monday 02 August 2021 06:30 AM UTC+00 जयपुर अस्पताल के बाहर भी हंगामा हो गया और इस हंगामे के बाद फिर से पुलिस को दौड़ लगानी पड़ी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब पुलिस ने मजदूर के परिजनों की शिकायत पर फैक्ट्री संचालक और अन्य के खिलाफ गैर इरातदन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। कानोता पुलिस ने बताया कि रीको क्षेत्र में स्थित प्रिंटिग प्रेस पर यह हादसा हुआ। मजदूर बाबूलाल शर्मा फैक्ट्री में काफी समय से काम कर रहा था। उसका काम लोड अंडर लोड करने का था। मशीन पर प्रिंटिग से संबधित काम के बारे में उसे जानकारी नहीं थी। आरोप है कि फैक्ट्री संचालक और सुपरवाईजर ने मशीन का काम नहीं जानने के बाद भी जबरन उसे मशीन के काम पर लगाया और इस दौरान मशीन में फंसकर बाबूलाल की दर्दनाक मौत हो गई। बाबूलाल के भाई मंगलराम ने कानोता थाने में भाई की मौत के बाद मुकदमा दर्ज कराया है। परिवार ने मुआवजे की मांग भी की है। इस बीच फैक्ट्री संचालक और अन्य स्टाफ गायब है। अन्य कर्मचारियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। |
दर्दनाक हादसाः ट्रैक्टर की टक्कर से नवविवाहिता की मौत, 3 माह पूर्व हुई थी शादी Monday 02 August 2021 08:56 AM UTC+00 कालवाड़/जयपुर। कस्बे में रविवार बोहरावाली रोड पर ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार नवविवाहिता की मौत हो गई और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि महेशवासखुर्द गांव निवासी अनिता गुर्जर (25) को उसका भाई बंशीलाल कालवाड़ छोड़ने आ रहा था। बोहरावाली रोड पर एक निजी स्कूल के पास घुमाव के पास तेज गति में आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक काफी दूर तक घसीटती हुई चली गई। बाइक सवार भाई-बहन गंभीर घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए हाथोज स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान अनिता को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल बंशीलाल अस्पताल में भर्ती है। मौक की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। कांवटिया अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर को मौके से भगाकर ले गया। कोचिंग के लिए आ रही थी कालवाड़ तीन माह पूर्व हुई थी शादी |
खाचरियावास बोले, जो राम के नहीं हो सकते वो किसी के नहीं हो सकते Monday 02 August 2021 09:44 AM UTC+00 जयपुर। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया के भगवान राम को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया है। खाचरियावास ने ट्वीट कर लिखा है कि 'जाको प्रभु दारुण दुख देही, ताकी मति पहले हर लेही, भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया का मानसिक संतुलन पूरी तरह से बिगड़ चुका.. भाजपा का असली चरित् सामने आ गया जो राम के नहीं हो सकते वो किसी के नहीं हो सकते।। खाचरियावास ने कहा कि भाजपा पहले भी भगवान राम के नाम पर वोट की राजनीति करती आई है। वे लोगों को धर्म के नाम पर लड़ाने का काम करती है। कटारिया हमेशा कोई ना कोई विवाद खड़ा कर देते है। गौरतलब है कि कटारिया ने कहा है कि अगर भाजपा नहीं होती तो भगवान राम आज समुद्र में होते। उन्होंने कहा कि सड़क नालियां तो और भी बन जाएगी। देश नहीं बचा तो भगवान आपको कोसेंगे। कटारिया ने कहा कि अगर आपके और मेरे बाप दादा ने तलवार नहीं उठाई होती तो आज हम जनेऊ पहनने लायक नहीं रह पाते। कटारिया कल भटेवर के पास बाठेड़ा खुर्द में कालिका माता परिसर में बने सामुदायिक भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। कटारिया ने कहा कि मैंने अपनी जवानी विधायक की कुर्सी चाटने के लिए नहीं झोंकी है। 18 महीने जेल में बिताए हैं। लोग मुझे पागल कहते थे। मैं नहीं माना और आज यहां पहुंचा हूं। कटारिया ने कहा कि मैं राजनीति में कमाई के लिए नहीं आया हूं। देश को बचाने और राष्ट्र निर्माण करने के लिए आया हूं। इसलिए इस बार देशद्रोहियों का साथ ना दें। सिर्फ बीजेपी को सत्ता में लाएं ताकि राष्ट्र निर्माण में मजबूती मिल पाए। |
'भैंस के आगे बीन बजाकर' भाजपा ओबीसी मोर्चा ने सरकार के खिलाफ 'खोला मोर्चा' Monday 02 August 2021 10:10 AM UTC+00 जयपुर। राजस्थान सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा ओबीसी मोर्चा ने सोमवार को हल्ला बोला। भाजपा मुख्यालय से सिविल लाइंस तक मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान 'भैंस के आगे बीन बजाकर' गहलोत सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध किया गया। जयपुर के अलावा सभी जिलों में भी मोर्चा कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे। भाजपा मुख्यालय पर मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना के नेतृत्व में मोर्चा कार्यकर्ता भाजपा मुख्यालय पर एकत्रित हुए। यहां हाथों में पोस्टर लिए कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए सिविल लाइन फाटक के लिए रवाना हुए। फाटक पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने सरकार को घेरा। भड़ाना ने कहा कि संपूर्ण किसान कर्ज माफी, लंबित भर्तियां और बिगड़ी कानून व्यवस्था के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया। सरकार का आधा कार्यकाल खत्म हो चुका है, लेकिन अभी तक जनता को कोई फायदा नहीं हुआ है। अपराध बढ़ते जा रहे हैं और जनता त्रस्त है। इस दौरान राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन में जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, जयपुर देहात दक्षिण के जिलाध्यक्ष रामानंद गुर्जर सहित प्रदेश पदाधिकारी और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। |
नगर निगम ग्रेटर के खाते में जुड़ेगा नया खर्चा, संचालन समिति अध्यक्षों को मिलेगा वाहन Monday 02 August 2021 10:58 AM UTC+00 जयपुर। कोरोना की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे नगर निगम ग्रेटर के खाते में सोमवार को एक अतिरिक्त खर्चा जुड़ गया है। निगम संचालन समिति के अध्यक्षों को नगर निगम वाहन उपलब्ध कराएगा। कार्यवाहक महापौर शील धाभाई की अध्यक्षता में सोमवार को हुई वित्त समिति की बैठक में यह निर्णय किया गया। बैठक में गैराज शाखा में कार्यरत वाहनों के पेमेंट के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। साथ ही पार्षदों को वेतन—भत्ते नहीं मिल पा रहे हैं। बैठक में तय हुआ कि पार्षद व कर्मचारियों को हर महीने की पांच तारीख तक वेतन—भत्ते दिए जाएं। बैठक में रेवेन्यू बढ़ाने को लेकर भी विचार किया गया। गड्ढ़े भरे जाएंगे, देंगे पैसा धाभाई ने कहा कि बारिश की वजह से शहर में कई जगहों पर सड़कों पर गड्ढ़े हो गए हैं। इनकी मरम्मत के लिए सभी अधिशासी अभियंताओं से मिलने वाली डिमांड के अनुसार पैसा रीलिज किया जाएगा। इसके लिए वित्तीय सलाहकार को निर्देश दिए गए हैं। अवैध निर्माण जांचने के बाद ही हो कार्रवाई बैठक में बारिश के दौरान शहर में हो रहे अवैध निर्माणों को लेकर चर्चा हुई। इसमें तय किया गया कि विजिलेंस शाखा को वाहन दिए जाएंगे, ताकि अवैध निर्माणों की निगरानी हो सके। हालांकि महापौर ने साफ कहा कि बिना वेरीफिकेशन के किसी के कहने पर कार्रवाई नहीं होगी। जो अवैध है केवल उन पर कार्रवाई की जाएगी। |
राजस्थान में यहां भारी बारिश, कोटा बैराज 2, पांचना बांध 6 और पार्वती बांध के 19 गेट खोले, देखें वीडियो Monday 02 August 2021 11:04 AM UTC+00 जयपुर। राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश से नदियां-तालाब, बांध लबालब हो चुके है। सोमवार को करौली, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, अलवर, सवाई माधोपुर, नागौर, बारां, कोटा, अजमेर, झालावाड़, बूंदी व टोंक जिलों में कहीं-कहीं भारी व अति भारी वर्षा दर्ज की गई। करौली-सपोटरा इलाके में रविवार रात से हो रही भारी बारिश के चलते हादसों में पिता-पुत्री की मौत हुई है जबकि नदी में बहने से एक किशोर लापता है। इलाके के सभी बांध लबालब हुए हैं और उनकी चादर चलने लगी है। पूर्वी राजस्थान के बड़े बांधों में शामिल पांचना बांध में पानी की भारी आवक को नियंत्रित करने के लिए सोमवार सुबह 6 गेट खोल देने पड़े। कोटा में चम्बल पर बने बांध कोटा बैराज के भी दो गेट खोल दिए गए हैं। इनसे 5 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। धौलपुर जिले में राज्य के सबसे बड़े कच्चे बांध पार्वती बांध के 19 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। बांध से बड़ी तादाद में पानी के छोड़े जाने से पार्वती नदी के निचले इलाकों में रहने वालों के लिये प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। वहीं राजधानी जयपुर में सुबह तेज बारिश हुई। शहर के अधिकांश सड़कों पर पानी भर गया। सुबह ऑफिस व अन्य काम से जाने वाले लोग बारिश के कारण जाम में फंस गए। पार्वती बांध के 19 गेट खोले पांचना के खोले 6 गेट दीवार ढही, पिता-पुत्री की मौत कोटा बैराज के भी दो गेट खोले जिले भर में जमकर बरसे मेघ |
मौसम पर ताजा अपडेटः राजस्थान में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज, 8 तक लगातार झमाझम Monday 02 August 2021 11:56 AM UTC+00 जयपुर। राजस्थान में हो रही भारी बारिश के चलते इस मानसून अब तक बाऱिश का आंकड़ा सामान्य बारिश से आगे निकल गया है। रविवार तक सामान्य से तीन प्रतिशत पीछे चल रहा मानसून सोमवार को एक प्रतिशत प्लस में दर्ज किया गया। अभी तो कई जिलों में बारिश जारी है और माना जा रहा है कि सोमवाऱ को ही सामान्य से 5 प्रतिशत तक अधिक बाऱिश दर्ज की जा सकती है। उधर, प्रदेश में बांध और नदियां उफान फऱ हैं, जिसके चलते कई बांधों के गेट खोलने पड़ रहे हैं। राजस्थान के मौसम में तरावट के कारण कई जिलों के तापमान में 8 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा के अनुसार सोमवार और मंगरवार को कोटा, बारां और सवाई माधोपुर जिले में अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते जमकर बारिश होगी और पिछले साल के मुकाबले इस मानसून बारिश का रिकार्ड बेहतर रहेगा। वैसे भी आज सामन्य बारिश के आंकड़े से आगे निकल चुके हैं। पूर्वी राजस्थान में बारिश का जोर ज्यादा रहेगा और इसे देखते हुए 6 अगस्त तक भारी, अति भारी और अत्यंत भारी का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मौसम विभाग ने आठ अगस्त तक तेज बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के भीतर करौली, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, अलवर, सवाई माधोपुर, नागौर, बारां, कोटा, अजमेर, झालावाड़, बूंदी और टोंक जिले में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है। करौली में 255 एमएम, बारां के शाहबाद में 246 एमएम, सवाई माधोपुर में 215 एमएम और पश्चिमी राजस्थान के रियाबड़ी (नागौर) में 124 एमएम बारिश दर्ज की गई है। कहां कितनी बारिश दर्ज (सोमवार सवेरे 8.30 बजे तक) |
शिवालयों में सुबह से ही गूंजा हर—हर महादेव Monday 02 August 2021 12:05 PM UTC+00 शिवालयों में सुबह से ही गूंजा हर—हर महादेव क्वींस रोड स्थित झाड़खंड महादेव मंदिर में सुबह आरती के साथ विशेष झांकी के दर्शन खुले। यहां महादेवजी के दर्शन करने के लिए दिनभर भक्त आते रहे। महादेवजी के जलाभिषेक पर पाबंदी होने से भक्त झाडखंड महादेव के जलाभिषेक नहीं कर पाए। सुबह—शाम फूलों की अलग—अलग विशेष झांकियां सजाई गई। कॉलोनियों के छोटे शिवालयों में सुबह से शाम तक भक्तों ने शिवजी के जलाभिषेक किया। कई शिव मंदिरों में रूद्राभिषेक के साथ सहस्त्रघट हुए। ब्रह्मपुरी स्थित गायत्री शक्तिीपठ के प्रज्ञेश्वर शिवालय, छोटी चौपड़ स्थित रोजगारेश्वर, झोटवाड़ा रोड स्थित चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से अपराह्न चार बजे अभिषेक का क्रम चला। गोविंद देवजी ठिकाने के आमेर रोड कनक घाटी स्थित काले महादेव मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी और मानस गोस्वामी ने भोलेनाथ का अभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने आकर्षक झांकी के दर्शन किए। त्रिपोलिया बाजार तंवर जी का नोहरा स्थित शिव शक्ति हनुमान मंदिर में भोलेनाथ का चंदन से श्रृंगार कर फूलों से श्रृंगार किया गया। |
टैक्स टेरर: 42.39 का पेट्रोल 109 और 58 रुपए की व्हिस्की 465 में Monday 02 August 2021 12:16 PM UTC+00 शैलेन्द्र अग्रवाल/जयपुर। पेट्रोल-डीजल महंगे नहीं हैं बल्कि वैट, सरचार्ज व सेस जुडऩे के कारण ढाई गुना से ज्यादा महंगे होकर आम आदमी तक पहुंच रहे हैं। आबकारी शुल्क, सेस व सरचार्ज शराब के दाम को लागत का 7-8 गुना तक कर रहे हैं। शराब पर राजस्थान में सबसे अधिक टैक्स बताया जाता है जबकि पेट्रोल-डीजल पर वैट में महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश ही हमसे आगे हैं। तरह-तरह के शुल्क और सेस के कारण यहां बिजली पड़ोसी राज्यों से महंगी है। स्टाम्प शुल्क जितना है उसका एक तिहाई सरचार्ज व सेस देना पड़ता है। टैक्स, सरचार्ज व सेस के कारण यहां 42 रुपए 39 पैसे लीटर के पेट्रोल के लिए 66 रुपए 32 पैसे और 43 रुपए 15 पैसे लीटर के डीजल के लिए 55 रुपए 87 पैसे ज्यादा देने पड़ रहे हैं। इसी तरह 750 एमएल की 58 रुपए 33 पैसे की व्हिस्की की बोतल के भी 406 रुपए 67 पैसे ज्यादा चुकाने पड़ते हैं। टैक्स व सेस के कारण घरेलू बिजली भी प्रति यूनिट सवा रुपए महंगी मिल रही है। टैक्स, सरचार्ज व सेस अधिक होने की शिकायत आम आदमी को ही नहीं, बल्कि पर्यटन और उद्योगों को भी है। उधर, स्टांप शुल्क अधिक होने से बिना रजिस्ट्री केवल एग्रीमेंट से सम्पत्तियों के मालिक बदल रहे हैं, जो मुकदमों को घर ला रहे हैं। डीजल-पेट्रोल पर वैट अधिक होने से कई जिलों का टैक्स पड़ोसी राज्यों की झोली भरता है, आबकारी शुल्क के कारण यही हाल शराब का है। अवैध शराब जान से खेल रही है, कई बार इसके मिलावटी होने के मामले सामने आए हैं। बिजली व स्टाम्प ड्यूटी की चोरी में तो प्रदेश में नेता-अफसर तक फंसते रहे हैं। राजस्थान में सरचार्ज व सेस की भरमार आम आदमी की जेब ढीली, विभागों में गड़बड़झाला डीजल से 53.62 रुपए व पेट्रोल से 62.78 रुपए खजाने में पेट्रोल पर वैट में राज्य तीसरे नंबर पर पेट्रोल-डीजल पर 15 राज्यों में जीरो सेस सेस कैसे-कैसे - हरियाणा: शराब पर 5 से 10 रुपए प्रति बोतल गौसंरक्षण कर। - ये भी: जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में रोजगार, मेघालय में प्रदूषण रोकथाम, गोवा में ग्रीन सेस। बिजली दर (टैरिफ) की स्थिति राजस्थान — 8.13 —— 49 पैसे/यूनिट —— 15 पैसे/यूनिट उत्तरप्रदेश —— 6.76 — — शून्य —— शून्य विद्युत शुल्क रजिस्ट्री पर स्टाम्प शुल्क मध्यप्रदेश—5 से 6 प्रतिशत —0.5 से 3.5 प्रतिशत — 3 प्रतिशत यहां स्टाम्प ड्यूटी राजस्थान से कम दिल्ली —— 6 प्रतिशत महाराष्ट्र —— 5 प्रतिशत शराब पर टैक्स व सेस पंजाब —— 20 प्रतिशत —— 2 से 50 रुपए प्रति बोतल कोरोना सेस महाराष्ट्र —— 65 प्रतिशत —— शून्य राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की दर और केंद्र-राज्य के कर राज्य कर —— 29.88 रु. —— 21.82 रु. उपभोक्ता कीमत —— 108.71 रु. —— 99.02 रु. टैक्स दर तर्कसंगत होनी चाहिए। टैक्स 20 की जगह 25 हो तो चलेगा, इससे ज्यादा नहीं चल सकता। टैक्स ज्यादा होना राजनीतिक दृष्टि से भी ठीक नहीं। मेरे समय शराब में एकाधिकार खत्म कर राजस्व बढ़ाया, दरों में भी कुछ कमी की। प्रतिस्पर्धी माहौल होगा तो रिश्वत, चोरी कम हो जाएंगे। दूसरा पहलू है सरकार के लिए राजस्व जरूरी है। अब जैसे पेट्रोल-डीजल है, तो टैक्स केन्द्र सरकार का ज्यादा है। राज्य सरकार को राजस्व व टैक्स दर दोनों में संतुलन रखना चाहिए। |
अब 15 दिन झमाझम के योग, बुध ने किया अश्लेषा में प्रवेश, सूर्यदेव भी करेंगे Monday 02 August 2021 01:07 PM UTC+00 अब 15 दिन झमाझम के योग, बुध ने किया अश्लेषा में प्रवेश, सूर्यदेव भी करेंगे जयपुर। श्रावण कृष्ण नवमी पर दूसरा सोमवार खास है। इस दिन बुध (Mercury Planet) ने अश्लेषा नक्षत्र (Ashlesha Nakshatra) में प्रवेश किया, वहीं मध्यरात्रि बाद सूर्य देव (Sun god) भी अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इससे अब 15 दिन झमाझम बारिश के योग बन रहे है। ज्योतिषाचार्य डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि अश्लेषा नक्षत्र कर्क राशि में आता है, जिसका स्वामी चन्द्रमा है। चन्द्रमा जलतत्व का कारक है। ऐसे में सूर्य और बुध के अश्लेषा नक्षत्र में आने से श्रेष्ठ वर्षा के योग बन रहे है। बुध ने सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर अश्लेषा में प्रवेश किया, वहीं सूर्य देव ने मध्यरात्रि बाद 3 बजकर 42 मिनट पर अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। 16 अगस्त तक सूर्य अश्लेषा में रहेगा, वहीं बुध 8 अगस्त तक अश्लेषा में रहेगा। इनका अश्लेषा में आने से वर्षा की श्रेष्ठता दर्शा रहा है। कहीं—कहीं अतिवृष्टि के भी योग बन रहे है। राजनीति में आंशिक परिवर्तन के बन रहे योग |
मां की हत्या करने में सहयोग करने वाले साथी को भी दबोचा Monday 02 August 2021 01:30 PM UTC+00 चौमू थाना पुलिस ने जायदाद के लिए मां की हत्या करने वाले बेटे को पकड़ने के बाद हत्या में साथ देने वाले साथी को भी गिरफ्तार कर लिया। प्रोपर्टी के लिए की थी हत्या- बंटवारा के लिए कर रहे थे मना- |
बेटे के हत्या करने से पहले मां बोली बेटा खाना खा ले Monday 02 August 2021 01:37 PM UTC+00 जिस बेटे को 9 महीने कोख में रखा। उसकी हर ख्वाहिश पूरी की। उस बेटे ने इतनी निर्दयता से मां को गला घोंट कर मार दिया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की। प्रोपर्टी का बंटवारा हो जाए इस खातिर उसने मां की हत्या कर दी और उसे रत्ती भर भी रहम नहीं आया। जब वह मां का हत्या करने के लिए घर में घुसा, तभी मां की आवाज आई, कि बेटा खाना खा ले, तुझे भूख लगी होगी। इसके बाद वह अपने कमरे में सोने चली गई। मां की हत्या के बाद मिटाता रहा सबूत- रोने की करता रहा एक्टिंग- हत्या के बाद साथी को भेजा गांव |
आंदोलन की राह पर पशु चिकित्साकर्मी,दिया कार्य बहिष्कार का अल्टीमेटम Monday 02 August 2021 01:45 PM UTC+00
|
covid-19 : डेल्टा प्लस वैरिएंट के खिलाफ प्रभावी कोवैक्सिन Monday 02 August 2021 01:47 PM UTC+00 डेल्टा प्लस वैरिएंट के खिलाफ प्रभावी कोवैक्सिन |
मानसून सत्र में बाड़मेर के जोगाराम की आवाज उठाएंगे राजेंद्र राठौड़ Monday 02 August 2021 02:53 PM UTC+00
इसी के साथ दृष्टिबाधित सतनाराम चौधरी जो जोधपुर के गांव नेवरा रोड तहसील ओसियां जिला जोधपुर में गवर्नमेंट ब्लाइंड स्कूल में कक्षा 11 का स्टूडेंट है उसने अपने स्कूल की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर सवाल किया। जिसके जवाब में राजेंद्र राठौड़ ने विधानसभा में इस समस्या का हल निकालने की बात कही और उन्होंने बच्चों कि शिक्षा से किए जा रहे इस अन्याय को खत्म करने का वादा भी किया। फ्यूचर सोसाइटी और एलआईसी की ओर से प्रायोजित और आईडीबीआई बैंक के सह प्रायोजन से आयोजित डिजिटल बाल मेले में बच्चों ने राजेंद्र राठौड़ से इस संवाद में उनके लंबे समय तक राजनीति में रहने के अनुभव जाने, तो वहीं जीवन में किसी भी क्षेत्र में किस तरह अपना वर्चस्व कायम रखना है कि सीख भी ली। डिजिटल बाल मेला में हर दिन राजनेताओं संग हो रहे संवाद में आज बच्चों संग ऑल इंडिया प्रोफेशनल की कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रूक्क्षमणी कुमारी 'महिला नेता क्यों है कम ?Ó विषय पर संवाद करेंगी। |
अंबरीश परजिया ने तैयार किया आमजन के लिए निवेश का बेहतर प्लेटफॉर्म Monday 02 August 2021 03:21 PM UTC+00 | Tags: patrika-plus जयपुर. कोरोना महामारी के बाद लोगों में निवेश को लेकर कई तरह की असुरक्षा घेरे हुए है। ऐसे में जीएपी एसोसिएट्स के निदेश अंबरीश परजिया ने लोगों को निवेश करने के लिए नए प्लेटफॉर्म की शुरू किया है। उनके धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र में कई उत्कृष्ट अवसर उपलब्ध हैं। यह दीर्घकाल से चचार्ओं का विषय रहा है, लेकिन विगत तीन महीनों में घटित हुए घटनाक्रमों ने एक अत्याधुनिक, सुनियोजित और सुस्थापित शहर के प्रभाव को साबित किया है। उन्होंने इस क्षेत्र में निवेश करने के कारण बताए। जैसे कि रिलायंस की 44वीं वार्षिक आम सभा में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस को और अधिक समृद्ध और उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्यों के आगामी चरण की उद्घोषणा की थी। उनके द्वारा साझा की गई योजनाओं में चार गीगा फैक्ट्रियों का निर्माण और गूगल की साझेदारी से निर्मित नए स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट के लोकार्पण (लॉन्चिंग) की घोषणा उस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में उभरीं। धोलेरा स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजन अंबानी की योजनाओं के केंद्रबिंदु में था। वहीं गुजरात सरकार की इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सब्सिडी की योजना ने देश भर में लोगों का ध्यान आकर्षित किया है और प्रशंसा भी प्राप्त की है, लेकिन निवेशकों को रोमांचित करने लिए यहाँ अभी और भी कुछ है। धोलेरा में समग्र बुनियादी ढांचे के विकास और बैटरी विनिर्माण योजनाओं में अग्रणी कंपनियों की अपेक्षानुसार इसी तरह के निवेश के अवसरों और इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण की ओर परिवर्तन के साथ इसके संगम से धोलेरा के निश्चित रूप से इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण केंद्र के रूप में उभरने की संभावना है। रियल एस्टेट निवेशक कनेक्टिविटी को एक महत्वपूर्ण कारक अथवा आवश्यकता मानते हैं। विकास के अन्य महत्वपूर्ण उद्यमों में, धोलेरा एक ही स्थान पर 5000 मेगावाट क्षमता के दुनिया के सबसे बड़े अल्ट्रा मेगा सौर ऊर्जा पार्कों में से एक पार्क विकसित करने के लिए उद्यत है, जिसे सरकार ने हाल ही में स्वीकृति दी थी। Tags:
|
आरएएस परीक्षा 2021: 4 अगस्त से आवेदन कर सकेंगे अभ्यार्थी Monday 02 August 2021 03:30 PM UTC+00
|
बिना विद्युत खर्च 800 रुपए का स्थाई शुल्क जनता की कमर तोड़ेगा Monday 02 August 2021 04:08 PM UTC+00 जयपुर। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। राठौड़ ने कहा कि जयपुर, जोधपुर व अजमेर डिस्कॉम की टैरिफ याचिका पर सुनवाई करते हुए घरेलू उपभोक्ताओं से कनेक्शन लोड यानी बिना बिजली जलाए ही 800 रुपए प्रतिमाह तक स्थायी शुल्क लगाया है। राजस्थान में बिजली दर (टैरिफ) 8.13 पैसे प्रति यूनिट है जो पड़ोसी राज्यों उत्तरप्रदेश व हरियाणा में क्रमशः 6.76 पैसे प्रति यूनिट और 5.65 पैसे प्रति यूनिट से काफी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जल संरक्षण उपकर/फ्यूल सरचार्ज के नाम पर 49 पैसे प्रति यूनिट और शहरी सेस के नाम पर 15 पैसे प्रति यूनिट आम उपभोक्ताओं से वसूला जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में विद्युत शुल्क के नाम पर 40 पैसे प्रति यूनिट और अडानी कर के नाम पर 5 पैसे प्रति यूनिट वसूलने का जनविरोधी कार्य भी कांग्रेस सरकार द्वारा किया जा रहा है। सरकार पहले से ही प्रदेश के सभी श्रेणी घरेलू, अघरेलू, वाणिज्यिक व औद्योगिक उपभोक्ताओं से 250 रुपये प्रतिमाह से लेकर 25000 रुपए प्रतिमाह फिक्स चार्ज वसूल रही है। वहीं अब नए प्रस्ताव के माध्यम से राज्य सरकार घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार लादने की तैयारी में है जिसके तहत वर्तमान में घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं से वसूले जा रहे 275 रुपये से 400 रुपये प्रतिमाह फिक्स चार्ज को बढ़ाकर 800 रुपए प्रतिमाह तक कर दिया गया है। बिजली कंपनियों का दस हजार करोड़ का घाटा जनता के माथे क्यों विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि विधानसभा चुनावों में बिजली की दरें नहीं बढ़ाने का वादा करने वाली कांग्रेस अब प्रदेश में घरेलू उपभोक्ताओं से कनेक्शन लोड के हिसाब से स्थायी शुल्क लेने को आमादा है। बिजली कंपनियों का दस हजार करोड़ का घाटे की भरपाई करने का भार भोली-भाली जनता के सिरमाथे डालना जनता का जीतेजी गला घोंटने जैसा है। बिजली एक दिन भी न जलाने पर हर माह 800 रुपए स्थायी शुल्क लेकर जनता पर बेवजह का बोझ डाला जा रहा है। ढाई साल में ढाई प्रतिशत वादे भी सरकार पूरा करने में असफल रही है। |
दो अधीक्षण अभियंता व एक अतिरिक्त मुख्य अभियंता को नोटिस Monday 02 August 2021 04:12 PM UTC+00 दो अधीक्षण अभियंता व एक अतिरिक्त मुख्य अभियंता को नोटिस जयपुर। जल जीवन मिशन (जेजेएम) (Jal Jivan Mission) के कार्यों में धीमी प्रगति को लेकर अब कार्रवाई शुरू (start action) हो गई है। जलदाय विभाग (Water supply department) के एसीएस सुधांश पंत ने जेजेएम के कार्यों की धीमी प्रगति को लेकर श्रीगंगानगर व करौली के अधीक्षण अभियंता और चूरू के अतिरिक्त मुख्य अभियंता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। पंत ने सोमवार को प्रदेश में जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान एसीएस ने श्रीगंगानगर, करौली व चूरू जिलों में जेजेएम के तहत पूर्व में स्वीकृत ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं की तकनीकी स्वीकृतियां, निविदाएं और कार्यादेश जारी करने में अनावश्यक देरी और ढिलाई को गम्भीरता से लिया। एसीएस पंत ने बताया कि श्रीगंगानगर व करौली के अधीक्षण अभियंता और चुरू के अतिरिक्त मुख्य अभियंता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। इन जिलों के अधिकारियों को पूर्व में भी बार—बार जेजेएम के कार्यों को समय पर करने के निर्देश दिए गए थे, फिर भी इन जिलों में जेजेएम के कार्यों में प्रगति नहीं हो रही है। इस लापरवाही से अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। एसीएस पंत ने बैठक में जेजेएम की राज्य स्तरीय क्रियान्वयन टीम के अधिकारियों से कहा कि सरकार का ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप 'हर घर नल कनेक्शन' और सभी घरों में नल कनेक्शन वाले गांवों की संख्या पर पूरा फोकस है। सभी जिलों में अधिकारियों को बची हुई तकनीकी स्वीकृतियों, निविदाओं और कार्यादेश के कार्यों को जल्द पूरा करने के बाद लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश में रेग्यूलर और प्रोजेक्ट विंग में जेजेएम के स्वीकृत कार्यों की शेष तकनीकी प्रक्रियाओं को तेजी से पूरा किया जाए। किसी भी जिले में निर्धारित समय सीमा में वांछित प्रगति नहीं हुई तो उन अधिकारियों के विरूद्ध भी अनुशानात्मक कार्रवाई की जाएगी। |
सांगानेर एयरपोर्ट में 65 मिमी बरसात, तीन जिलों में अत्यंत भारी बरसात का रेड अलर्ट Monday 02 August 2021 04:18 PM UTC+00
अगले दो दिन हो सकती है तेज बारिश |
100 साल से भी ज्यादा पुराना बरगद का पेड़ गिरा, एक की मौत Monday 02 August 2021 04:42 PM UTC+00 बापू बाजार में 100 साल से भी ज्यादा पुराना बरगद का पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है, जहां मंगलवार को उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। |
बंद लाइन में अचानक सप्लाई कर दी शुरू, करंट से बिजली कर्मचारी की मौत Monday 02 August 2021 06:12 PM UTC+00 जयपुर। डिस्कॉम कर्मचारियों की लापरवाही से एक विद्युतकर्मी की मौत हो गई। मामला गोनेर का है, यहां जगन्नाथ सरोवर के पास विद्युत लाइन को ठीक करने और जम्पर बदलने के लिए ठेका कर्मचारी कालूराम मीणा पोल पर चढ़ा। इसी दौरान जीएसएस पर मौजूद कर्मचारी ने सप्लाई शुरू कर दी, जिससे मीणा के करंट लगा और उसके बाद बेसुध हो पोल से नीचे गिर गया। गिरने से सिर में भी चोट आई। बताया जा रहा है कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, आनन-फानन में कर्मचारी को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मीणा को मृत घोषित कर दिया। गोनेर पुलिस ने मौके जायजा लिया गया। उधर, इस मामले में डिस्कॉम प्रशासन ने दो कर्मचारी को निलंबित कर दिया और घटनाक्रम की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध हो सकती है, जांच में इस पहलू को भी शामिल किया जाएगा। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। -निलंबित दोनों कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही है, जिन्हें तत्काल निलंबित कर दिया। अब जांच के बाद ही साफ होगा कि जिसकी जहां ड्यूटी थी वो वहां क्यों नहीं था। क्यों बाला की नांगल फीडर की जगह गोनेर फीडर की सप्लाई शुरू की गई। -के.एस. मीणा, अधिशासी अभियंता, जयपुर डिस्कॉम |
बिजली के बिल में फिक्स चार्ज का भार क्यों? Monday 02 August 2021 06:23 PM UTC+00 जयपुर। हाईकोर्ट ने राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग, जयपुर विद्युत वितरण निगम, जोधपुर विद्युत वितरण निगम व अजमेर विद्युत वितरण निगम को नोटिस जारी कर पूछा है कि बिजली के बिल में लिए जा रहे फिक्स चार्ज का खुलासा क्यों नहीं किया जा रहा है? |
भोलेनाथ की सावन सेवा कर झांकी सजाई Monday 02 August 2021 06:40 PM UTC+00 जयपुर। गलता में श्याम डूंगरी (Shyam dungri galta) स्थित शिवदरबार की झांकी सजाई गई। मंदिर के राजेश शर्मा ने बताया कि मोहन लाल सीमावत, आशीष शर्मा, योगेश स्वामी आदि ने भोलेनाथ की सावन सेवा कर झांकी सजाई और भोग लगाया गया। श्रावन के वन सोमवार करने वाली महिलाओं ने बाग—बगीचों में जाकर भोजन किया और व्रत खोला। सुबह बारिश होने से मौसम सुहावना हुआ और दोपहर बाद रामनिवास बाग, जयनिवास उद्यान, पौंड्रिक पार्क सहित अन्य पार्कों में रौनक देखने को मिली। सजी अमरनाथ की झांकी भोलेनाथ की सजाई अलौकिक झांकी चंद्रशेखर बगीची में महादेव का किया रूद्राभिषेक |
इग्नू की जून 2021 संत्राक परीक्षाएं 3 से Monday 02 August 2021 06:49 PM UTC+00
शशिकांत शर्मा को पीएचडी |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |