>>: Digest for August 03, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents



जयपुर, 2 अगस्त
प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ( School Education Department) में 2020-21 व्याख्याता डीपीसी (lecturer DPC) के साथ ही 272 वंचित रहे सीनियर सैकेंड ग्रेड को व्याख्याता बनाने के लिए रिव्यू डीपीसी (review DPCs) की सूची जारी की गई थी लेकिन रिव्यू डीपीसी नहीं होने के कारण इन्हें लाभ नहीं मिल सका और अनेक शिक्षक प्रधानाचार्य बनने से वंचित रहे हैं। इसी प्रकार शिक्षा विभाग के अजमेर मंडल में पदों की गणना में विसंगति के कारण विज्ञान, गणित विषयों में थर्ड से सैकेंड ग्रेड की डीपीसी बकाया है।
शिक्षा निदेशालय सहित विभाग के तकरीबन सभी मंडलों में ऐसे शिक्षकों के प्रार्थना पत्र लगातार दिए जा रहे हैं जो सैकेंड ग्रेड नहीं मिलने से व्याख्याता बनने से वंचित रहे गए।
मामला दरअसल यह है कि शिक्षा विभाग में नियमित डीपीसी हर साल करवाई जाती है लेकिन हर साल डीपीसी में किन्हीं कारणों से वंचित रहने वाले शिक्षकों की समय पर रिव्यू डीपीसी नहीं हो पा रही और शिक्षक व्याख्याता या प्रधानाचार्य बनने से वंचित हो रहे हैं । ऐसे में कई शिक्षक अब कोर्ट का रुख कर रहे हैं। विभाग की ओर से 96 व्याख्याता और 54 प्रधानाध्यापक माध्यमिक विद्यालय चयन वर्ष 2012 13 से 2019 20 तक प्रधानाचार्य पदों पर चयनित हो सके। विभाग ने 8 जुलाई 2021 को इनकी सूची जारी कर रिव्यू डीपीसी करवाने का प्रावधान किया था। यह 96 व्याख्याता और 54 प्रधानाधापक माध्यमिक विद्यालय चयन वर्ष 2020-21 में चयनित प्रधानाचार्यों से वरिष्ठ हैं। इसी प्रकार 150 शिक्षा अधिकारी भी प्रधानाचार्य चयनित होने से वंचित रह गए। वरिष्ठता के आधार पर यह 2012-13 से 2019-20 तक चयन के पात्र हैं। दरअसल डीपीसी की प्रक्रिया के दौरान कई बार दस्तावेजों में किसी ने किसी प्रकार की कमी के कारण कई पात्र शिक्षक, व्याख्याता की डीपीसी नहीं हो पाती और वह पदोन्नति से वंचित हो जाते हैं। ऐसे में विभाग उनके लिए रिव्यू डीपीसी का प्रावधान रखता है लेकिन रिव्यू डीपीसी के समय से नहीं होने पर अनेक शिक्षकों का चयन उच्च पद पर नहीं हो पाता। शिक्षकों की इस समस्या को देखते हुए राजस्थान प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक संघ प्रदेश महामंत्री महेंद्र पांडे ने कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव और शिक्षा विभाग से से मांग की है कि वह सैकेंड ग्रेड, व्याख्याता और प्रधानाचार्यों के पद पर चयन से वंचित रहने वालों को वरिष्ठता की रिव्यू डीपीसी करवा कर चयन का लाभ दिलवाए जिससे उन्हें कोर्ट का रुख ना करना पड़े।

जयपुर। तेल कंपनियों ने सोमवार को लगातार 16वें दिन आम लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया। इससे पहले शनिवार (17 जुलाई) को कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 31 पैसे बढ़ाए थे और डीजल के दामों में स्थिरता रखी थी। जयपुर में अभी पेट्रोल 108.71 रुपए प्रति लीटर और डीजल 99.02 रुपए प्रति लीटर है। इस साल कंपनियों ने 67वीं बार बढ़े पेट्रोल के दाम बढ़ाए है। इस बढ़ोतरी के बाद जुलाई माह के 17 दिनों में ही जयपुर में पेट्रोल 3.17 रुपए महंगा हो चुका है, जबकि डीजल के दाम 73 पैसे बढ़ चुके हैं। इस तरह साल 2021 में डीजल के दाम 63 बार बढ़े हैं, तो 5 बार कम भी हुए हैं और पेट्रोल के दाम 67 बार बढ़ चुके हैं और 5 बार कम हो चुके हैं। तेल कंपनियों ने 67 बार में पेट्रोल के दाम 20.14 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं और 63 बार में 18.71 रुपए की बढ़ोतरी डीजल के भावों में की है। साथ ही 5 बार में पेट्रोल के दाम 95 पैसे घटाए भी हैं और पांच बार में डीजल के दाम भी 92 पैसे घटाए हैं। श्रीगंगानगर में तो अब डीजल 103 रुपए 15 पैसे और पेट्रोल 113 रुपए 21 पैसे प्रति लीटर हो चुका है। जिले के रूप में पूरे देश में ये पेट्रोल और डीजल के सबसे अधिक भाव हैं।
प्री-कोविड लेवल पर पहुंची पेट्रोल की खपत
कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण लगाए गए प्रतिबंधों में ढील से देश में जुलाई माह के दौरान ईंधन की मांग में वृद्धि दर्ज की गई और पेट्रोल की खपत महामारी से पहले के स्तर पर पहुंच गई। रविवार को जारी शुरुआती आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने जुलाई 2021 में 23.7 लाख टन पेट्रोल की बिक्री की, जो इससे पिछले वर्ष के इसी महीने के मुकाबले 17 प्रतिशत अधिक है। जुलाई 2019 में पेट्रोल की बिक्री 23.9 लाख टन रही थी। इसके अलावा देश में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले ईंधन डीजल की बिक्री पिछले वर्ष जुलाई के मुकाबले 12.36 प्रतिशत बढ़कर 54.5 लाख टन रही। यह हालांकि जुलाई 2019 की तुलना में 10.9 प्रतिशत कम है। आंकड़ों के अनुसार इस दौरान रसोई गैस सिलेंडर यानी एलपीजी की मांग सालाना आधार पर 4.05 प्रतिशत बढ़कर 23.6 लाख टन पर रही। यह जुलाई 2019 के मुकाबले 7.55 प्रतिशत अधिक है। वहीं विमानन कंपनियों ने यात्रा प्रतिबंधों के कारण अभी तक पूरे पैमाने पर परिचालन फिर से शुरू नहीं किया है, जिससे सालाना आधार पर विमान ईंधन एटीएफ की मांग जुलाई 2021 में 29.5 प्रतिशत बढ़कर 2,91,100 टन पर रही।
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 101.84 रुपए व डीजल के दाम ८9.87 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 107.83 रुपए व डीजल के दाम 97.45 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 102.49 रुपए और डीजल 93.02 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.49 रुपए और डीजल के दाम 94.39 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।
प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

जयपुर। राजस्थान में झूम कर हो रही बारिश का दौर 5 अगस्त तक जारी रहेगा। इस दौरान भारी से अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में झालावाड़, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां और राज्य के अन्य जिलों में अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

राजस्थान इस मानसून की सामान्य बारिश से मात्र तीन प्रतिशत पीछे है जो एक जोरदार बारिश में आगे निकल सकता है। उधर, सूखे बांधों में भी पानी की आवक शुरू हो गई है। कई जगह बाढ़ का अलर्ट भी जारी किया गया है। सोमवार को प्रदेश के अधिकतर इलाकों में रिमझिम का दौर चल रहा है और अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। जयपुर में सवेरे से ही बादल छाए हुुए हैं और कई स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग की माने तो ऱाजस्थान में मानसून के दौरान अगस्त में सबसे अधिक बारिश दर्ज होती है। अगस्त की शुरुआत के साथ ही भारी बारिश हो रही है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस सीजन अगस्त राजस्थान को तरबतर कर देगा। साथ ही त्रिवेणी ऊंचाई पर चलेगी और बीसलपुर बांध फिर से लबालब हो जाएगा।

16 जिलों में सामान्य से अधिक बाऱिश
राजस्थान में मानसून के शुरुआती दौर में माना जा रहा था कि इस बाऱ सामान्य से कम बारिश हो सकती है, लेकिन मेघों की मेहर के चलते प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर चला जो अब तक जारी है। भारी से अति भारी और कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश के चलते 16 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज हो चुकी है और बाकी जिलों में भी जल्द ही सामान्य से ज्यादा बारिश होगी।

इस मानसून दर्ज बारिश (एक जून से एक अगस्त तक)
राजस्थान 202.7 एमएम सामान्य से 3 प्रतिशत कम
पूर्वी राजस्थान : 282.4 एमएम सामान्य से 4 प्रतिशत कम
पश्चिमी राजस्थान 139.5 एमएम सामान्य से 2 प्रतिशत कम

इन जिलों में सामान्य से अधिक बाऱिश दर्ज
अजमेर 223.7 एमएम 4 प्रतिशत
अलवर 314.9 एमएम 21 प्रतिशत
बारां : 387.3 एमएम 2 प्रतिशत
भरतपुर : 328.5 एमएम 36 प्रतिशत
बूंदी : 325.2 एमएम 4 प्रतिशत
दौसा : 303.4 एमएम 4 प्रतिशत
धौलपुर : 279.2 एमएम 5 प्रतिशत
जयपुर : 28.56 एमएम 10 प्रतिशत
झुंझुनू : 213.8 एमएम 2 प्रतिशत
करौली : 298.7 एमएम 10 प्रतिशत
प्रतापगढ़ : 511.2 एमएम 26 प्रतिशत
सवाई माधोपुर : 378.9 एमएम 29 प्रतिशत
सीकर : 260.8 एमएम 20 प्रतिशत
चूरू : 252.9 एमएम 47 प्रतिशत
हनुमानगढ़ : 190.3 एमएम 28 प्रतिशत
जैसलमेर : 154.2 एमएम 83 प्रतिशत
—---------------------—
यह जिले सामान्य बारिश से अब तक पीछे
भीलवाड़ा : 241.8 एमएम 14 प्रतिशत
बांसवाड़ा 347.3 एमएम 13 प्रतिशत
चित्तौडगढ़़ : 260.5 एमएम 21 प्रतिशत
डूंगरपुर : 217.2 एमएम 30 प्रतिशत
झालावाड़ : 213.8 एमएम एक प्रतिशत
कोटा : 343 एमएम 3 प्रतिशत
राजसमंद : 196.4 एमएम 22 प्रतिशत
सिरोही : 212.9 एमएम 48 प्रतिशत
टोंक : 266.8 एमएम 2 प्रतिशत
उदयपुर: 188.8 एमएम 36 प्रतिशत
बाड़मेर : 81.7 एमएम 36 प्रतिशत
बीकानेर : 113.6 एमएम 14 प्रतिशत
जालौर : 119.7 एमएम 40 प्रतिशत
जोधपुर : 102.9 एमएम 30 प्रतिशत
नागौर : 175.4 एमएम 10 प्रतिशत
पाली : 192.6 एमएम 16 प्रतिशत
श्रीगंगानगर : 83 एमएम 27 प्रतिशत

यूं रहेगा मौसम का मिजाज
2 अगस्त को झालावाड़, बारां, कोटा व प्रतापगढ़ में अत्यंत भाऱी बाऱिश का रेड अलर्ट। बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, बूंदी, सवाईमाधोपुर, टोंक में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और अजमेर, जयपुर, अलवर, दौसा, करौली, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

3 अगस्त को सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, झालावाड़, बूंदी, कोटा, बारां जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट। अजमेर, जयपुर, टोंक, करौली, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बाऱिश का यलो अलर्ट किया गया है।

4 अगस्त को कोटा,बूंदी, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, जयपुर, अजमेर, सवाई माधोपुर, टोंक, राजसमंद, चित्तौडगढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

5 अगस्त को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, चूरू और हनुमानगढ़ जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

जयपुर। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा हैं कि भाजपा सरकार राजधानी जयपुर में विकास कार्य और लोगों को सुविधा देने में पूरी तरह फेल साबित हुई थी अब कांग्रेस की सरकार कोरोना संकट में भी लोगों को कोरोना का फ्री अच्छा इलाज देते हुए विकास कार्यों को गति दे रही है।

जन सुनवाई में बोले मंत्री—
जनसेवक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बनीपार्क के वार्ड नंबर 36 के दीनदयाल उपाध्याय खेल परिसर पार्क में नागरिकों की जन सुनवाई करते हुए उन्होंने कहा कि पार्क में 50 लाख की लागत से राज्य स्तरीय बैडमिंटन कोर्ट, जिम, झूले, नई प्याऊ और लाइट की व्यवस्था करके पार्क का पूरी तरह से नवीनीकरण किया जाएगा। खाचरियावास ने कहा कि इस पार्क में बैडमिंटन कोर्ट सहित सभी विकास कार्य कांग्रेस सरकार के समय पूर्व में किए गए थे लेकिन बीच में जब भाजपा की सरकार आई तो कोई विकास कार्य नहीं हुआ और ना ही पार्क के रखरखाव की तरफ ध्यान दिया गया, यही हालात जयपुर सहित पूरे प्रदेश के रहे।

घर घर तक विकास पहुंचाना जिम्मेदारी—
खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस सरकार की ओर से विकास कार्य लगातार जारी रहेंगे। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति की समस्या का समाधान करना और जयपुर सहित पूरे प्रदेश में घर-घर तक विकास पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है और इसे हम पूरा कर रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ केंद्र की भाजपा सरकार मुद्दों और वादों के विपरीत देश की जनता के साथ धोखा कर रही है। केंद्र की मोदी सरकार मे कोरोना महामारी के विकट समय में भी पेट्रोल डीजल और गैस के दाम बढ़ाकर जनता के साथ धोखा किया है, देश की जनता इन्हें कभी भी माफ नहीं करेगी।

दौरे में ये नेता थे मौजूद—
मंत्री खाचरियावास के साथ इस अवसर पर पार्षद मनोज मुदगल, डिंपल कौशिक, रेनू सैनी, सुधीर पारीक, अविनाश कौशिक, दिनेश स्वामी, दिनेश कुंभज, अनिल खंडेलवाल, हर्षल अमेरिया, आलोक पारीक, अरुण बल, अशोक जाटवत, राजेश अत्री, विक्रम पांडे सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जयपुर। राजस्थान की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। हरियाणा पीसीसी अध्यक्ष कुमारी शैलजा ( kumari Shailja )कल रात को आलाकमान का गुप्त संदेश लेकर आई और सीएम गहलोत (Cm Ashok Gehlot) से मुलाकात कर राजनीतिक सरगर्मिया तेज कर गई । शैलजा के इस अचानक दौरे को राजस्थान में मंत्रिमण्डल पुनर्गठन से जोड कर देखा जा रहा है। शैलजा ने रात को गहलोत के निवास पर जाकर उनसे बातचीत की और इस बार गांधी परिवार का संदेश देकर सुबह दिल्ली लौट गई।

भनक नहीं थी दौरे की, अब हलचल तेज— कुमारी शैलजा के दौरे की किसी नेता को भनक नहीं थी। वे रात को नौ बजे के आसपास जयपुर एयरपोर्ट आई और उसके बाद वे सीएमआर चली गई। वहां पर दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ से दो घंटे बातचीत हुई। बातचीत को सियासी गलियारों में राजस्थान में संभावित मंत्रिमण्डल फेरबदल से जोड कर देखा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस सप्ताह इलाज के लिए अमरीका जा रही है। वे वहां पर करीब एक माह रह सकती है। ऐसे में संभावना जताई जा रही हैं कि उनके दौरे से पहले राजस्थान में मंत्रिमण्डल पुनर्गठन और बाकी का काम पूरा हो जाए ताकि कोई विवाद आगे न बढे।

फिर से मंत्रिमण्डल की सुगबुगाहट— शैलजा के दौरे से राजस्थान में मंत्रियों की धुकधुकी होने लगी है। कई मंत्री इस चिंता में है कि कहीं पुनर्गठन में उनका मंत्री पद न छिन जाए और इसीलिए वे भी चाह रहे हैं कि ये काम अभी टल जाए। अब शैलजा के दौरे को लेकर सियासत फिर तेज हो गई है कि शायद राजस्थान में इस सप्ताह मंत्रिमण्डल पुनर्गठन का काम पूरा हो जाए, हालांकि अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

माकन ने सोनिया को रिपोर्ट सौंपी—
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रभारी अजय माकन ने दो दिन विधायकों और एक दिन पदाधिकारियों के साथ मंथन किया था। इस मंथन में पहले विधायकों और पदाधिकारियों से वन टू वन संवाद किया गया। माकन ने इस दौरे की रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दी है और उस रिपोर्ट पर गांधी परिवार ने मंथन भी किया है। अब राजस्थान में मंत्रिमण्डल फेरबदल, राजनीतिक नियुक्तियों और संगठनात्मक फैसले किए जा सकते है। माना जा रहा है कि अगस्त में यह शुरुआत हो सकती है।

माकन ने सरकार के साथ संगठन पर ली राय— प्रभारी अजय माकन ने प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ बैठक से पहले दो दिन तक विधायकों के साथ संवाद किया था। इसमें सरकार के कामकाज के साथ विकास की योजनाओं और संगठनात्मक मुद्दों पर राय ली गई। इस राय में सभी विधायकों ने अपनी अपनी बात कही है। सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि आगे भी ऐसे ही काम होगा और साल 2023 में कांग्रेस अपनी सरकार को रिपीट करेगी। प्रभारी मंत्रियों को भी उनके जिले में और तेजी से काम कराने के निर्देश दिए गए है।

जयपुर। राजस्थान के सबसे बड़े इनामी बदमाश आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर के बाद राजस्थान छोड़ने वाली उसकी गर्लफ्रैंड अनुराधा उर्फ लेडी डाॅन को अब राजस्थान लाने का रास्ता साफ होता दिखाई दे रहा है। एनकाउंटर के बाद लगातार बढ़ते राजस्थान पुलिस के दबाव के चलते प्रदेश छोड़ देने वाली लेडी डाॅन को अब दिल्ली और यूपी पुलिस ने मिलकर पकड़ा है। उसे उसके साथी काला जठेडी के साथ फिलहाल चैदह दिन की रिमांड पर सौंपा गया है और इस रिमांड अवधी के बाद जब उसे जेल भेजा जाएगा तो उसे राजस्थान लाने के लिए पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी करेगी। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने कार्रवाई शुरु कर दी है। अनुराधा पर राजस्थान में कई केस दर्ज हैं।

शेयर कारोबार में पैसा डूबा तो गैंगस्टर बनी थी अनुराधा
लेडी डॉन अनुराधा चौधरी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती है। उसने राजस्थान विश्वविद्यालय से बीटेक करने के अलावा एमबीए भी किए हुए है। सीकर फतेहपुर के अलफसर गांव की रहने वाली अनुराधा शुरूआत से पढ़ाई में तेज थी। अनुराधा की मां की बचपन में ही मौत हो गई थी। पिता रामदेव सरकारी नौकरी में थे। अनुराधा ने शेयर ट्रेडिंग करने वाले दीपक मिंज से प्रेम विवाह किया था। दोनों ने लोगों के लाखों रुपये ट्रेडिंग में लगवा दिए।

धंधा चौपट हुआ और लोगों के करोड़ों रुपए डूब गए। इसके बाद उसकी मुलाकात राजस्थान के गैंगस्टर आनंदपाल से हुई। शेयर ट्रेडिंग के कारोबार में घाटा होने के बाद वह राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंद पाल के संपर्क में आई और करीब 10 साल पहले उसने बकायदा गैंग में शामिल होने का ऐलान कर दिया। आनंद पाल के रहते वह उसके बेहद नजदीक रही। गैंग के लगभग सभी महत्वपूर्ण फैसले लेती थी अनुराधा लेकिन उसके बाद आनंदपाल पर शिकंजा कसने लगा।

पुलिस का दबाव बढ़ा तो भागी
2017 में राजस्थान पुलिस ने आनंद पाल को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। इसके बाद पूरी तरह से लेडी डॉन ने गैंग की कमान संभाल ली। लेकिन आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद पुलिस लगातार उसके गुर्गों को दबोचने लगी तो इस दबाव के बीच वह कुछ समय के लिए भूमिगत हो गई और उसके बाद प्रदेश छोड़ दिया। इस बीच पुलिस ने आनंदपाल की लगभग पूरी गैंग खत्म कर दी और गैंग के दस से भी ज्यादा बड़े बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल दिया।

आनंदपाल की मौत हुई तो अनुराधा लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में आई और दिल्ली पहुंच गई। यहीं पर उसकी मुलाकात काला जठेड़ी हुई। इसके बाद जठेड़ी भी अनुराधा का कायल हो गया। दोनों साथ में रहते थे। जठेडी की गैंग भी वह संभालने लगी और धीरे धीरे दोनो लिव इन में रहने लगे। पिछले कुछ समय से जब दिल्ली पुलिस की सख्ती शुरु हुई और पहलवान सुशील कुमार का केस सामने आया तो काला जठेडी की तलाश तेज कर दी गई। इस पर अनुराधा ने काला जठेडी को सरदार बनकर रहने का सुझाव दिया और दोनो कई राज्यों में सरदार दम्पत्ति बनकर ही घुमने और ठहरने लगे। लेकिन दिल्ली पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर ही लिया। ए के 47 चलाने में माहिर अनुराधा के पास से पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं।

जयपुर।

राज्यपाल कलराज मिश्र के आज एक धार्मिक यात्रा कार्यक्रम में झमाझम हो रही बरसात ने ब्रेक लगा दिया। जानकारी के अनुसार जयपुर और आस-पास के क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के चलते राज्यपाल के आज के कार्यक्रम में ऐन वक्त पर बदलाव किया गया।

 

दरअसल, तय कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल मिश्र को आज सुबह साढ़े 9 बजे दौसा स्थित मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन के लिए जाने का कार्यक्रम था। लेकिन सुबह से शुरू हुई बरसात के जारी रहने के चलते आखिरी समय में उनका ये कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।

 

सूत्रों के अनुसार मेहंदीपुर बालाजी दर्शन कार्यक्रम को ऐन समय में स्थगित करने का निर्णय स्वयं राज्यपाल का ही रहा। बताया जा रहा है उनके इस कार्यक्रम में प्रोटोकॉल के तहत पुलिस-प्रशासन सहित अन्य संसाधन लगाए गए थे। लिहाज़ा परिस्थितियों को देखते हुए राज्यपाल ने कार्यक्रम स्थगित करने का संवेदनशील निर्णय लिया। जानकारी के अनुसार अब राज्यपाल किसी अन्य दिन मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने जाएंगे।

जयपुर
सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी एक बदमाश ने एक युवती से दस लाख रुपए की मांग कर दी। युवती ने रुपए देने में असमर्थता दिखाई तो आरोपी ने फोटोज को अश्लील तरीके से एडिट कर सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी और लगातार ब्लेकमेल करने लगा।

आखिर पीडिता कालवाड़ थाने पहुंची और केस दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि हाथोज निवासी पीडि़ता के पास 23 जुलाई से 29 जुलाई के बीच वाट्सएप पर और अन्य तरीकों से कई काॅल आए। एक काॅल उठाया तो फोन करने वाले ने खुद को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काम करने वाला बताया और कहा कि मैडम आपको फेमस कर देंगे।

पीडिता ने मना किया लेकिन उसके बाद भी फोन करने वाले पीडिता के फोटो सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से उठा लिए और इन फोटोज को सोशल मीडिया पर एडिट कर डालने की धमकी देने लगा। आखिर पीडिता ने केस दर्ज करा दिया। पीडिता का आरोप है कि परिवार के ही एक रिश्तेदार ने आरोपी की इस काम में मदद की है।

आरोपी के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया गया है। जिन नंबर से पीडिता के पास लगातार फोन आ रहे थे अब वे नंबर बंद आ रहे हैं।

जयपुर। प्रदेश के कई जिलों में चल रही मूसालधार बारिश के चलते अब हादसे होना शुरु हो गए हैं। कहीं पर नहर और नदियों में कटाव आना शुरु हो गया है तो कहीं पर सड़कें धसना जारी है। इस बीच अब बारिश कि चलते बड़े हादसे भी होने लगे हैं। आज सवेरे बारिश के चलते पिता और पुत्री की मौत हो गई।

उन पर दीवार आ गिरी जो बारिश के कारण कमजोर हो गई थी। हादसा करौली जिले के सपोटरा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि बगीदा पंचायत क्षेत्र में यह हादसा हुआ भागीरथ पुरा गांव में हुआ। जिस समय हादसा हुआ उस समय परिवार छत के नीचे सो रहा था। लेकिन लगातार बारिश के चलते दीवारें कमजोर हो गई और एक दीवार पिता रामचरण और पुत्री निशा पर आ गिरी।

पुत्र भी मलबे में दबा लेकिन उसे जीवित बाहर निकाल लिया गया। दोनो शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसे के बाद से घर में कोहराम गचा हुआ है। उधर पाली जिले में बगड़ी नगर थाना क्षेत्र में स्थित गजनाई गांव में बारिश के चलते हादसा होने से एक बच्चे की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि बारिश के चलते कच्चा मकान ढह गया और हादसा हो गया। हादसे में गंभीर घायल युवक को पाली से जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।

जयपुर
कानोता थाना इलाके में स्थित रीको क्षेत्र में एक प्रिंिटंग प्रेस में मशीन में फंसकर एक मजदूर की मौत के बाद बवाल हो गया। मजदूर की मौत के बाद फैक्ट्री संचालक वहां से भाग छूटे। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जेएनयू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

अस्पताल के बाहर भी हंगामा हो गया और इस हंगामे के बाद फिर से पुलिस को दौड़ लगानी पड़ी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब पुलिस ने मजदूर के परिजनों की शिकायत पर फैक्ट्री संचालक और अन्य के खिलाफ गैर इरातदन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। कानोता पुलिस ने बताया कि रीको क्षेत्र में स्थित प्रिंटिग प्रेस पर यह हादसा हुआ। मजदूर बाबूलाल शर्मा फैक्ट्री में काफी समय से काम कर रहा था। उसका काम लोड अंडर लोड करने का था।

मशीन पर प्रिंटिग से संबधित काम के बारे में उसे जानकारी नहीं थी। आरोप है कि फैक्ट्री संचालक और सुपरवाईजर ने मशीन का काम नहीं जानने के बाद भी जबरन उसे मशीन के काम पर लगाया और इस दौरान मशीन में फंसकर बाबूलाल की दर्दनाक मौत हो गई। बाबूलाल के भाई मंगलराम ने कानोता थाने में भाई की मौत के बाद मुकदमा दर्ज कराया है। परिवार ने मुआवजे की मांग भी की है। इस बीच फैक्ट्री संचालक और अन्य स्टाफ गायब है। अन्य कर्मचारियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

कालवाड़/जयपुर। कस्बे में रविवार बोहरावाली रोड पर ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार नवविवाहिता की मौत हो गई और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि महेशवासखुर्द गांव निवासी अनिता गुर्जर (25) को उसका भाई बंशीलाल कालवाड़ छोड़ने आ रहा था। बोहरावाली रोड पर एक निजी स्कूल के पास घुमाव के पास तेज गति में आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक काफी दूर तक घसीटती हुई चली गई। बाइक सवार भाई-बहन गंभीर घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए हाथोज स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान अनिता को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल बंशीलाल अस्पताल में भर्ती है।

मौक की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। कांवटिया अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर को मौके से भगाकर ले गया।

कोचिंग के लिए आ रही थी कालवाड़
मृतका के परिजन देवाराम भडाना ने बताया कि मृतका अनिता गुर्जर कालवाड़ रोड पर कोचिंग के लिए जाती थी। रोज की तरह उसका भाई बंशीलाल उसे कालवाड़ तक छोड़ने आता था लेकिन रविवार को हादसे की शिकार हो गई।

तीन माह पूर्व हुई थी शादी
मृतका ते चाचा छीतरमल कुक्सवाल ने बताया कि अनिता की शादी तीन माह पूर्व मुण्डोता भोपावाली निवास तेजपाल के साथ हुई थी। रविवार को दुर्घटना में जब उसकी मौत होने के बाद जब शव ससुराल पहुंचा तो कोहराम मच गया। वहीं पीहर में खबर सुनकर परिजन बेसुध हो गए।

जयपुर। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया के भगवान राम को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया है। खाचरियावास ने ट्वीट कर लिखा है कि 'जाको प्रभु दारुण दुख देही, ताकी मति पहले हर लेही, भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया का मानसिक संतुलन पूरी तरह से बिगड़ चुका.. भाजपा का असली चरित् सामने आ गया जो राम के नहीं हो सकते वो किसी के नहीं हो सकते।।

खाचरियावास ने कहा कि भाजपा पहले भी भगवान राम के नाम पर वोट की राजनीति करती आई है। वे लोगों को धर्म के नाम पर लड़ाने का काम करती है। कटारिया हमेशा कोई ना कोई विवाद खड़ा कर देते है। गौरतलब है कि कटारिया ने कहा है कि अगर भाजपा नहीं होती तो भगवान राम आज समुद्र में होते। उन्होंने कहा कि सड़क नालियां तो और भी बन जाएगी। देश नहीं बचा तो भगवान आपको कोसेंगे। कटारिया ने कहा कि अगर आपके और मेरे बाप दादा ने तलवार नहीं उठाई होती तो आज हम जनेऊ पहनने लायक नहीं रह पाते। कटारिया कल भटेवर के पास बाठेड़ा खुर्द में कालिका माता परिसर में बने सामुदायिक भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। कटारिया ने कहा कि मैंने अपनी जवानी विधायक की कुर्सी चाटने के लिए नहीं झोंकी है। 18 महीने जेल में बिताए हैं। लोग मुझे पागल कहते थे। मैं नहीं माना और आज यहां पहुंचा हूं। कटारिया ने कहा कि मैं राजनीति में कमाई के लिए नहीं आया हूं। देश को बचाने और राष्ट्र निर्माण करने के लिए आया हूं। इसलिए इस बार देशद्रोहियों का साथ ना दें। सिर्फ बीजेपी को सत्ता में लाएं ताकि राष्ट्र निर्माण में मजबूती मिल पाए।

जयपुर।

राजस्थान सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा ओबीसी मोर्चा ने सोमवार को हल्ला बोला। भाजपा मुख्यालय से सिविल लाइंस तक मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान 'भैंस के आगे बीन बजाकर' गहलोत सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध किया गया। जयपुर के अलावा सभी जिलों में भी मोर्चा कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे।

भाजपा मुख्यालय पर मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना के नेतृत्व में मोर्चा कार्यकर्ता भाजपा मुख्यालय पर एकत्रित हुए। यहां हाथों में पोस्टर लिए कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए सिविल लाइन फाटक के लिए रवाना हुए। फाटक पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने सरकार को घेरा। भड़ाना ने कहा कि संपूर्ण किसान कर्ज माफी, लंबित भर्तियां और बिगड़ी कानून व्यवस्था के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया। सरकार का आधा कार्यकाल खत्म हो चुका है, लेकिन अभी तक जनता को कोई फायदा नहीं हुआ है। अपराध बढ़ते जा रहे हैं और जनता त्रस्त है। इस दौरान राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन में जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, जयपुर देहात दक्षिण के जिलाध्यक्ष रामानंद गुर्जर सहित प्रदेश पदाधिकारी और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जयपुर।

कोरोना की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे नगर निगम ग्रेटर के खाते में सोमवार को एक अतिरिक्त खर्चा जुड़ गया है। निगम संचालन समिति के अध्यक्षों को नगर निगम वाहन उपलब्ध कराएगा। कार्यवाहक महापौर शील धाभाई की अध्यक्षता में सोमवार को हुई वित्त समिति की बैठक में यह निर्णय किया गया।

बैठक में गैराज शाखा में कार्यरत वाहनों के पेमेंट के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। साथ ही पार्षदों को वेतन—भत्ते नहीं मिल पा रहे हैं। बैठक में तय हुआ कि पार्षद व कर्मचारियों को हर महीने की पांच तारीख तक वेतन—भत्ते दिए जाएं। बैठक में रेवेन्यू बढ़ाने को लेकर भी विचार किया गया।

गड्ढ़े भरे जाएंगे, देंगे पैसा

धाभाई ने कहा कि बारिश की वजह से शहर में कई जगहों पर सड़कों पर गड्ढ़े हो गए हैं। इनकी मरम्मत के लिए सभी अधिशासी अभियंताओं से मिलने वाली डिमांड के अनुसार पैसा रीलिज किया जाएगा। इसके लिए वित्तीय सलाहकार को निर्देश दिए गए हैं।

अवैध निर्माण जांचने के बाद ही हो कार्रवाई

बैठक में बारिश के दौरान शहर में हो रहे अवैध निर्माणों को लेकर चर्चा हुई। इसमें तय किया गया कि विजिलेंस शाखा को वाहन दिए जाएंगे, ताकि अवैध निर्माणों की निगरानी हो सके। हालांकि महापौर ने साफ कहा कि बिना वेरीफिकेशन के किसी के कहने पर कार्रवाई नहीं होगी। जो अवैध है केवल उन पर कार्रवाई की जाएगी।

जयपुर। राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश से नदियां-तालाब, बांध लबालब हो चुके है। सोमवार को करौली, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, अलवर, सवाई माधोपुर, नागौर, बारां, कोटा, अजमेर, झालावाड़, बूंदी व टोंक जिलों में कहीं-कहीं भारी व अति भारी वर्षा दर्ज की गई। करौली-सपोटरा इलाके में रविवार रात से हो रही भारी बारिश के चलते हादसों में पिता-पुत्री की मौत हुई है जबकि नदी में बहने से एक किशोर लापता है। इलाके के सभी बांध लबालब हुए हैं और उनकी चादर चलने लगी है। पूर्वी राजस्थान के बड़े बांधों में शामिल पांचना बांध में पानी की भारी आवक को नियंत्रित करने के लिए सोमवार सुबह 6 गेट खोल देने पड़े। कोटा में चम्बल पर बने बांध कोटा बैराज के भी दो गेट खोल दिए गए हैं। इनसे 5 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। धौलपुर जिले में राज्य के सबसे बड़े कच्चे बांध पार्वती बांध के 19 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। बांध से बड़ी तादाद में पानी के छोड़े जाने से पार्वती नदी के निचले इलाकों में रहने वालों के लिये प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। वहीं राजधानी जयपुर में सुबह तेज बारिश हुई। शहर के अधिकांश सड़कों पर पानी भर गया। सुबह ऑफिस व अन्य काम से जाने वाले लोग बारिश के कारण जाम में फंस गए।

राजस्थान में यहां भारी बारिश, कोटा बैराज 2, पांचना बांध 6 और पार्वती बांध के 19 गेट खोले

पार्वती बांध के 19 गेट खोले
धौलपुर जिले के अलावा पड़ोसी जिले करौली के डांग क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश का असर धौलपुर जिले में भी पूरी तरह देखने को मिल रहा है। पार्वती और शेरनी नदी उफान पर हैं। पार्वती बांध में भी पानी की जोरदार आवक हो जाने से बांध से पानी की लगातार निकासी की जा रही है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पार्वती बांध के 19 गेट खोलकर करीबन 45000 क्यूसेक पानी की निकासी की जारी है। बांध के हालात का जायजा लेने जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और एएसपी बचन सिंह मीणा सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और बांध का निरीक्षण कर सिंचाई विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि फिलहाल पीछे से लगातार पानी की आवक हो रही है जिसको देखते हुए बांध के आस पास सुरक्षा के इंतजाम के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं निचले इलाकों में भी प्रशासनिक अधिकारियों ने अलर्ट जारी कर दिया है।

राजस्थान में यहां भारी बारिश, कोटा बैराज 2, पांचना बांध 6 और पार्वती बांध के 19 गेट खोले

पांचना के खोले 6 गेट
करौली-सपोटरा इलाके में भारी बारिश के चलते हादसों में पिता-पुत्री की मौत हुई है जबकि नदी में बहने से एक किशोर लापता है। इलाके के सभी बांध लबालब हुए हैं और उनकी चादर चलने लगी है। पूर्वी राजस्थान के बड़े बांधों में शामिल पांचना बांध में पानी की ज्यादा आवक को देखते हुए सुबह 5 बजे बांध के 7 गेटों में से एक साथ 6 गेटों को खोलकर 18 हजार क्यूसेक पानी की निकासी शुरू कर दी गई। ये पानी गम्भीर नदी में होकर भरतपुर की ओर बढ़ गया है। । सरकारी सूचना के अनुसार सपोटरा इलाके में बीते 24 घंटों में 11 इंच से अधिक बारिश हुई है जबकि करौली क्षेत्र में भी लगभग 8 इंच बारिश पिछले 24 घंटे में दर्ज की गई है। सपोटरा क्षेत्र में कालीसिल, मण्डरायल में नींदर तथा करौली में मामचारी बांध भी एक रात की बारिश के बाद लबालब होकर छलकने लग गए। कालीसिल बांध पर दोपहर में 4 से 5 फीट की चादर चल रही थी।

दीवार ढही, पिता-पुत्री की मौत
सपोटरा उपखण्ड में बगीदा पंचायत के भागीरथपुरा गांव में सोमवार तड़के बारिश के चलते मकान की दीवार ढहने से रामचरण गुर्जर (45) व पुत्री निशा गुर्जर(12) की मौत हो गई। एक युवक गंभीर हो हुआ। थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से दोनों के शवों को मलबे से बाहर निकाल कर सपोटरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। घायल दिलखुश गुर्जर का सपोटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार जारी है।

राजस्थान में यहां भारी बारिश, कोटा बैराज 2, पांचना बांध 6 और पार्वती बांध के 19 गेट खोले

कोटा बैराज के भी दो गेट खोले
कोटा, बारां, झालावाड़ व बूंदी में शनिवार रात से शुरू हुई कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर सोमवार सुबह तक तक चलता रहा। बारिश के चलते चम्बल नदी के बांधों में पानी की आवक बढ़ गई है। जवाहर सागर से हो रही 35 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। इसे देखते हुए कोटा में चम्बल पर बने बांध कोटा बैराज के भी दो गेट खोल दिए गए हैं। इनसे 5 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। वहीं ग्रामीण इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। खेत जलमग्न हो गए। घरों में पानी घुस गया। कई कच्चे मकान गिर गए। कई जगहों पर आवागमन अवरुद्ध हो गया।

राजस्थान में यहां भारी बारिश, कोटा बैराज 2, पांचना बांध 6 और पार्वती बांध के 19 गेट खोले

जिले भर में जमकर बरसे मेघ
सवाईमाधोपुर. जिला मुख्यालय सहित सभी उपखंडों व ग्रामीणों इलाकों में बारिश का दौर जारी हैं। जिले में पिछले दो तीन दिन से लगातार बारिश का दौर चल रहा है। जिससे जिले के लटिया, नालों व बांधों में पानी आवक आने लगी हैं। बांधों में लगातार की पानी की आवक से बांधो के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही हैं। जिले के कई इलाकों में कच्चे मकान ढह गए है। जबकि कई निचले इलाकों में पानी भर गया हैं। जिला मुख्यालय पर पिछले 24 घंटे में 411 मिमी बारिश हुई। जिला मुख्यालय के खैरदा स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के आस पास की कॉलेनियों के लोगों ने पानी भरने की समस्या से परेशान होकर कोटा लालसोट मेगा हाइवे पर जाम कर दिया। जिसके बाद कोतावबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाया। कोटा शिवपुरी नेशनल हाईवे 552 के बोदल गांव स्थित पुलिया तेज बारिश क्षतिग्रस्त हो गई। तेज पानी के बहाव से पुलिया के बीचो बीच का सपोर्ट टूट गया हैं। पुलिया के ऊपर से भारी वाहनों का आवागमन बन्द कर दिया गया है। तेज बारिश के कारण बामनवास के सीएचसी परिसर में पानी भर गया। इससे वहां के चिकित्सकों, कार्मिकों व उपचार के लिए आए कार्मिकों को परेशानी हुई। वहीं पानी भरने के कारण सीएचसी प्रशासन को आपातकालीन गेट भी खोलना पड़ा।

जयपुर। राजस्थान में हो रही भारी बारिश के चलते इस मानसून अब तक बाऱिश का आंकड़ा सामान्य बारिश से आगे निकल गया है। रविवार तक सामान्य से तीन प्रतिशत पीछे चल रहा मानसून सोमवार को एक प्रतिशत प्लस में दर्ज किया गया।

अभी तो कई जिलों में बारिश जारी है और माना जा रहा है कि सोमवाऱ को ही सामान्य से 5 प्रतिशत तक अधिक बाऱिश दर्ज की जा सकती है। उधर, प्रदेश में बांध और नदियां उफान फऱ हैं, जिसके चलते कई बांधों के गेट खोलने पड़ रहे हैं। राजस्थान के मौसम में तरावट के कारण कई जिलों के तापमान में 8 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा रही है।

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा के अनुसार सोमवार और मंगरवार को कोटा, बारां और सवाई माधोपुर जिले में अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते जमकर बारिश होगी और पिछले साल के मुकाबले इस मानसून बारिश का रिकार्ड बेहतर रहेगा।

वैसे भी आज सामन्य बारिश के आंकड़े से आगे निकल चुके हैं। पूर्वी राजस्थान में बारिश का जोर ज्यादा रहेगा और इसे देखते हुए 6 अगस्त तक भारी, अति भारी और अत्यंत भारी का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मौसम विभाग ने आठ अगस्त तक तेज बारिश की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के भीतर करौली, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, अलवर, सवाई माधोपुर, नागौर, बारां, कोटा, अजमेर, झालावाड़, बूंदी और टोंक जिले में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है। करौली में 255 एमएम, बारां के शाहबाद में 246 एमएम, सवाई माधोपुर में 215 एमएम और पश्चिमी राजस्थान के रियाबड़ी (नागौर) में 124 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

कहां कितनी बारिश दर्ज (सोमवार सवेरे 8.30 बजे तक)
बारां के शाहबाद में 246 एमएम
बारां के छीपाबड़ौद में 102 एमएम
बारां के छबड़ा में 82 एमएम
टोंक के अलीगढ़ में 78 एमएम
सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 116 एमएम
सवाई माधोपुर 215 एमएम
सवाई माधोपुर के वजीरपुर में 77
सवाई माधोपुर के आईएमडी में 178 एमएम
सवाई माधोपुर के खांदर में 145 एमएम
सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर में 129 एमएम
सवाई माधोपुर के बामनावास में 96 एमएम
सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी में 69 एमएम
सवाई माधोपुर के बोनली में 82 एमएम
अलवर के मालाखेड़ा में 98 एमएम
अलवर के आईएमडी में 97.8 एमएम
अलवर के मंंडावर में 67 एमएम
अलवर के बानेसुर में 65 एमएम
अलवर शहर में 149 एमएम
करौली के सपोटरा में 184 एमएम
करौली के मंडराइल में 151 एमएम
करौली के मासलपुर में 135 एमएम
करौली में 140 एमएम
कोटा के खातोली में 142 एमएम
कोटा के पीपलदा में 65 एमएम
भरतपुर के वैर में 91 एमएम
दौसा के नांगल राजावतान में 120 एमएम
दौसा में 83 एमएम
दौसा के राहुवास में 80 एमएम
दौसा के बसवा में 77 एमएम
नागौर के रियांबड़ी में 124 एमएम
नागौर के बकानी में 88 एमएम
अजमेर के पीसांगन में 70 एमएम
अजमेर के पुष्कर में 68 एमएम
अजमेर के मांगलियावास में 66 एमएम
धौलपुर के सरमथुरा में 127 एमएम
टोंक के अलीगढ़ में 78 एमएम
झालावाड़ के असनावर में 80 एमएम
झालावाड़ के रायपुर में 79 एमएम
झालावाड़ के पचपहाड़ में 75 एमएम
झालावाड़ के डग में 68 एमएम

शिवालयों में सुबह से ही गूंजा हर—हर महादेव
— सावन का दूसरा सोमवार
जयपुर। सुस्थिर योग के बीच श्रावण मास के दूसरे सोमवार (Sawan Second Monday) को शिवालयों (shiv temple) में भक्तों की भीड़ रही। दिनभर भक्तों ने शिवजी के जलाभिषेक किया, वहीं शाम को शिवालयों में विशेष झांकियों के दर्शन किए। सुबह बारिश भी शिवजी का जलाभिषेक करती सी नजर आई। हालांकि सुबह बारिश के चलते शिवालयों में अधिक भीड़ नजर नहीं आई, लेकिन दिन बढ़ने के साथ शिवजी के जलाभिषेक के लिए भक्त उमड़े। दुग्ध मिश्रित जल से शिवजी के अभिषेक कर आक, धतूरा, बिल्व पत्र आदि अर्पित किए। मंदिरों में हर-हर महादेव और ऊ नम: शिवाय के जयकारे गूंज उठे।

क्वींस रोड स्थित झाड़खंड महादेव मंदिर में सुबह आरती के साथ विशेष झांकी के दर्शन खुले। यहां महादेवजी के दर्शन करने के लिए दिनभर भक्त आते रहे। महादेवजी के जलाभिषेक पर पाबंदी होने से भक्त झाडखंड महादेव के जलाभिषेक नहीं कर पाए। सुबह—शाम फूलों की अलग—अलग विशेष झांकियां सजाई गई।
चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर में अलसुबह विशेष झांकी सजाकर आरती के साथ दर्शन खोले गए। सुबह से शाम तक यहां भक्तों ने शिवजी के जलाभिषेक किया। शिवजी के बिल्वपत्र आदि भी चढ़ाए। वहीं शाम को कमल के फूलों की विशेष झांकी सजाई गई।

कॉलोनियों के छोटे शिवालयों में सुबह से शाम तक भक्तों ने शिवजी के जलाभिषेक किया। कई शिव मंदिरों में रूद्राभिषेक के साथ सहस्त्रघट हुए। ब्रह्मपुरी स्थित गायत्री शक्तिीपठ के प्रज्ञेश्वर शिवालय, छोटी चौपड़ स्थित रोजगारेश्वर, झोटवाड़ा रोड स्थित चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से अपराह्न चार बजे अभिषेक का क्रम चला। गोविंद देवजी ठिकाने के आमेर रोड कनक घाटी स्थित काले महादेव मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी और मानस गोस्वामी ने भोलेनाथ का अभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने आकर्षक झांकी के दर्शन किए। त्रिपोलिया बाजार तंवर जी का नोहरा स्थित शिव शक्ति हनुमान मंदिर में भोलेनाथ का चंदन से श्रृंगार कर फूलों से श्रृंगार किया गया।

शैलेन्द्र अग्रवाल/जयपुर। पेट्रोल-डीजल महंगे नहीं हैं बल्कि वैट, सरचार्ज व सेस जुडऩे के कारण ढाई गुना से ज्यादा महंगे होकर आम आदमी तक पहुंच रहे हैं। आबकारी शुल्क, सेस व सरचार्ज शराब के दाम को लागत का 7-8 गुना तक कर रहे हैं। शराब पर राजस्थान में सबसे अधिक टैक्स बताया जाता है जबकि पेट्रोल-डीजल पर वैट में महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश ही हमसे आगे हैं। तरह-तरह के शुल्क और सेस के कारण यहां बिजली पड़ोसी राज्यों से महंगी है। स्टाम्प शुल्क जितना है उसका एक तिहाई सरचार्ज व सेस देना पड़ता है।

टैक्स, सरचार्ज व सेस के कारण यहां 42 रुपए 39 पैसे लीटर के पेट्रोल के लिए 66 रुपए 32 पैसे और 43 रुपए 15 पैसे लीटर के डीजल के लिए 55 रुपए 87 पैसे ज्यादा देने पड़ रहे हैं। इसी तरह 750 एमएल की 58 रुपए 33 पैसे की व्हिस्की की बोतल के भी 406 रुपए 67 पैसे ज्यादा चुकाने पड़ते हैं। टैक्स व सेस के कारण घरेलू बिजली भी प्रति यूनिट सवा रुपए महंगी मिल रही है।

टैक्स, सरचार्ज व सेस अधिक होने की शिकायत आम आदमी को ही नहीं, बल्कि पर्यटन और उद्योगों को भी है। उधर, स्टांप शुल्क अधिक होने से बिना रजिस्ट्री केवल एग्रीमेंट से सम्पत्तियों के मालिक बदल रहे हैं, जो मुकदमों को घर ला रहे हैं। डीजल-पेट्रोल पर वैट अधिक होने से कई जिलों का टैक्स पड़ोसी राज्यों की झोली भरता है, आबकारी शुल्क के कारण यही हाल शराब का है। अवैध शराब जान से खेल रही है, कई बार इसके मिलावटी होने के मामले सामने आए हैं। बिजली व स्टाम्प ड्यूटी की चोरी में तो प्रदेश में नेता-अफसर तक फंसते रहे हैं।

राजस्थान में सरचार्ज व सेस की भरमार
शराब, पेट्रोल-डीजल, बिजली और स्टाम्प पर टैक्स व उपकर हर राज्य में अलग हैं। राजस्थान में वैट, आबकारी शुल्क, विद्युत शुल्क, स्टाम्प शुल्क अन्य राज्यों से ज्यादा है। यहां सरचार्ज व सेस की भी भरमार है।

आम आदमी की जेब ढीली, विभागों में गड़बड़झाला
पड़ताल में सामने आया कि आम आदमी सरचार्ज व सेस दे रहा है लेकिन यह राशि जहां खर्च होनी है वहां पहुंच ही नहीं रही। इससे सेस-सरचार्ज का विकास में उपयोग नहीं हो रहा। नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक सरचार्ज व सेस के संबंधित फंड में ट्रांसफर नहीं होने और मनमाने उपयोग पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। जन लेखा समिति ने भी पड़ताल की होगी लेकिन खजाना तेजी से भरने के बजाय जनता पर टैक्स की मार बढ़ रही है।

डीजल से 53.62 रुपए व पेट्रोल से 62.78 रुपए खजाने में
पेट्रोल और डीजल से केन्द्र और राज्य दोनों को मोटी कमाई है। केन्द्र सरकार उत्पाद शुल्क व कृषि विकास सेस के नाम से हर एक लीटर डीजल पर 31 रुपए 80 पैसे और पेट्रोल पर 32 रुपए 90 पैसे लेती है, वहीं राज्य सरकार वैट और सडकों के विकास के नाम से एक लीटर डीजल पर 21 रुपए 82 पैसे और पेट्रोल पर 29 रुपए 88 पैसे लेती है।

पेट्रोल पर वैट में राज्य तीसरे नंबर पर
पेट्रोल पर वैट में महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के बाद प्रदेश का देश में तीसरा स्थान है। महाराष्ट्र में 50, मध्यप्रदेश में 43.61 प्रतिशत वैट है जबकि यहां 36 प्रतिशत है। महाराष्ट्र, एमपी, ओडिशा व तेलंगाना के बाद डीजल पर वैट में राजस्थान का पांचवा नंबर है। प्रदेश में डीजल पर वैट 26 प्रतिशत है जबकि मुम्बई में सर्वाधिक 30.95, एमपी में 29.95, ओडिशा में 28 व तेलंगाना में 27 प्रतिशत है।

पेट्रोल-डीजल पर 15 राज्यों में जीरो सेस
उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक सहित 15 राज्यों में पेट्रोल व डीजल पर सेस शून्य है। इनमें छत्तीसगढ़, बिहार, हरियाणा, असम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, तेलंगाना, ओडिशा, मिजोरम, मणिपुर व अरुणाचल प्रदेश भी शामिल हैं। दिल्ली में डीजल पर तो सेस है, लेकिन पेट्रोल पर जीरो सेस है।

सेस कैसे-कैसे
- राजस्थान: शराब व स्टाम्प पर गौसंरक्षण सेस। सूखा, बाढ़, महामारी व अग्नि हादसा बचाव और चिकित्सा के लिए सरचार्ज। पेट्रोल-डीजल पर सड़क विकास, बिजली पर जल संरक्षण व नगरीय सेस।
- उत्तरप्रदेश: शराब पर 10 से 40 रुपए प्रति बोतल कोरोना सेस।

- हरियाणा: शराब पर 5 से 10 रुपए प्रति बोतल गौसंरक्षण कर।
- पंजाब: शराब पर 2 से 50 रुपए प्रति बोतल कोरोना सेस।

- ये भी: जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में रोजगार, मेघालय में प्रदूषण रोकथाम, गोवा में ग्रीन सेस।

बिजली दर (टैरिफ) की स्थिति
राज्य —— घरेलू दर (रु.) —— पानी सेस/फ्यूल सरचार्ज —— शहरी सेस

राजस्थान — 8.13 —— 49 पैसे/यूनिट —— 15 पैसे/यूनिट
मध्यप्रदेश —— 8.27 —— शून्य —— शून्य

उत्तरप्रदेश —— 6.76 — — शून्य —— शून्य
हरियाणा —— 5.65 —— 37 पैसे/यूनिट —— 12 पैसे/यूनिट

विद्युत शुल्क
राजस्थान —— 40 पैसे/यूनिट
मध्यप्रदेश —— 63 पैसे/यूनिट

रजिस्ट्री पर स्टाम्प शुल्क
राज्य —— स्टाम्प ड्यूटी —— सरचार्ज —— रजिस्ट्रेशन फीस
राजस्थान —— 6 प्रतिशत —— 1.8 प्रतिशत —— 1 प्रतिशत

मध्यप्रदेश—5 से 6 प्रतिशत —0.5 से 3.5 प्रतिशत — 3 प्रतिशत

यहां स्टाम्प ड्यूटी राजस्थान से कम
हरियाणा —— 5 से 7 प्रतिशत

दिल्ली —— 6 प्रतिशत
गुजरात —— 4.9 प्रतिशत

महाराष्ट्र —— 5 प्रतिशत
राजस्थान ने हाल ही 50 लाख तक के फ्लैट पर स्टांप ड्यूटी 6 से घटाकर 4 प्रतिशत की, जिससे यहां राजस्व बढ़ गया। इस कारण सरकार ने इसे तीन माह बढ़ाया है।

शराब पर टैक्स व सेस
राज्य —— आबकारी शुल्क —— सरचार्ज
राजस्थान —— 395.61 प्रतिशत —— 15 से 67 रुपए प्रति बोतल

पंजाब —— 20 प्रतिशत —— 2 से 50 रुपए प्रति बोतल कोरोना सेस
दिल्ली —— 25 प्रतिशत —— शून्य

महाराष्ट्र —— 65 प्रतिशत —— शून्य

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की दर और केंद्र-राज्य के कर
राशि —— पेट्रोल —— डीजल
मूल कीमत —— 42.39 रु. —— 43.15 रु.
केन्द्रीय कर —— 32.90 रु. —— 31.80 रु.

राज्य कर —— 29.88 रु. —— 21.82 रु.
डीलर कमीशन —— 3.54 रु. —— 2.25 रु.

उपभोक्ता कीमत —— 108.71 रु. —— 99.02 रु.

टैक्स दर तर्कसंगत होनी चाहिए। टैक्स 20 की जगह 25 हो तो चलेगा, इससे ज्यादा नहीं चल सकता। टैक्स ज्यादा होना राजनीतिक दृष्टि से भी ठीक नहीं। मेरे समय शराब में एकाधिकार खत्म कर राजस्व बढ़ाया, दरों में भी कुछ कमी की। प्रतिस्पर्धी माहौल होगा तो रिश्वत, चोरी कम हो जाएंगे। दूसरा पहलू है सरकार के लिए राजस्व जरूरी है। अब जैसे पेट्रोल-डीजल है, तो टैक्स केन्द्र सरकार का ज्यादा है। राज्य सरकार को राजस्व व टैक्स दर दोनों में संतुलन रखना चाहिए।
- श्याम एस. अग्रवाल, पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव

अब 15 दिन झमाझम के योग, बुध ने किया अश्लेषा में प्रवेश, सूर्यदेव भी करेंगे
— सूर्य भी मध्यरात्रि बाद करेंगे अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश
— 16 अगस्त तक सूर्य रहेंगे अश्लेषा नक्षत्र में
— बुध 8 अगस्त तक रहेंगे अश्लेषा नक्षत्र में

जयपुर। श्रावण कृष्ण नवमी पर दूसरा सोमवार खास है। इस दिन बुध (Mercury Planet) ने अश्लेषा नक्षत्र (Ashlesha Nakshatra) में प्रवेश किया, वहीं मध्यरात्रि बाद सूर्य देव (Sun god) भी अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इससे अब 15 दिन झमाझम बारिश के योग बन रहे है।

ज्योतिषाचार्य डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि अश्लेषा नक्षत्र कर्क राशि में आता है, जिसका स्वामी चन्द्रमा है। चन्द्रमा जलतत्व का कारक है। ऐसे में सूर्य और बुध के अश्लेषा नक्षत्र में आने से श्रेष्ठ वर्षा के योग बन रहे है। बुध ने सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर अश्लेषा में प्रवेश किया, वहीं सूर्य देव ने मध्यरात्रि बाद 3 बजकर 42 मिनट पर अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। 16 अगस्त तक सूर्य अश्लेषा में रहेगा, वहीं बुध 8 अगस्त तक अश्लेषा में रहेगा। इनका अश्लेषा में आने से वर्षा की श्रेष्ठता दर्शा रहा है। कहीं—कहीं अतिवृष्टि के भी योग बन रहे है।

राजनीति में आंशिक परिवर्तन के बन रहे योग
ज्योतिषाचार्य डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि सोमवार को ही शनि ग्रह के पृथ्वी से नजदीक आने, साथ ही चन्द्रमा भी पृथ्वी से अधिक दूरी पर रहने से राजनीति क्षेत्र में उठापटक के योग बन रहे है। सत्ता—संगठन में आंशिक परिवर्तन के भी योग बन रहे है। वहीं व्यापार में तेजी के साथ सोना—चांदी में तेजी का रुख रहेगा।

चौमू थाना पुलिस ने जायदाद के लिए मां की हत्या करने वाले बेटे को पकड़ने के बाद हत्या में साथ देने वाले साथी को भी गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी केशव सिंह राठौड़ (21) पुत्र कमल सिंह भरतिया वृन्दावन मथुरा उ.प्र हाल गोविन्दगढ़ का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि 29 जुलाई को अशोक विहार निवासी एक बुजुर्ग महिला सावित्री देवी की गला घोंटकर हत्या करने के मामले में बेटे देवेश को गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपने एक साथी का भी होना बताया था। हत्या के बाद साथी केशव मौके से फरार होकर भरतिया वृन्दावन मथुरा फरारी काटने चला गया था। पुलिस ने उसे मथुरा से गिरफ्तार कर लिया।

प्रोपर्टी के लिए की थी हत्या-
आरोपी देवेश वर्मा ने पुलिस को ताया कि उसके पिता ने काफी प्रोपर्टी बना रखी हैं। पिता बद्री नारायण का वर्ष 2003 में देहांत होने के बाद उसने चौमू अनाज मंडी में काम संभाल लिया। बड़ा भाई मुकेश एमबीबीएस करने लग गया। उसके बाद दुकान की कमाई से ही अशोक बिहार में 455 वर्गगज का एक प्लॉट, विद्याधर नगर में 180 वर्गगज की प्लॉट, विद्याधर नगर में एक फ्लैट, मगध नगर में 622 वर्ग गज का प्लॉट जयपुर रोड पर भाई ने शर्मा डायग्नोस्टिक खोल रखा हैं। यह प्रोपर्टी उसने अपनी मेहनत की कमाई से खरीदी थी।

बंटवारा के लिए कर रहे थे मना-
वर्ष 2015-16 में घाटा लगने के बाद भाई से प्रोपर्टी का बंटवारा करने के लिए कहा तो वह माना नहीं। कुछ लोगों की मध्यस्थता के बाद बंटवारा हुआ। वर्ष 2019 में उसकी शादी हो गई। पत्नी घर में आई तो झगड़े शुरु हो गए। पत्नी के साथ वह जयपुर बालाजी टावर में शिफ्ट हो गया। उसके बाद उसने मां और भाई को बंटवारे के लिए कहा तो वह माने नहीं। इस पर उसने अपने यहां काम करने वाले केशव को पूरी बात बताई। तो उसने कहा जब तक मम्मी जिंदा है तब तक बंटवारा नहीं होगा। केशव ने कहा अगर वह उसका साथ दे तो वह उसकी मां की हत्या कर देगा। बंटवारे में करोड़ो रुपए मिलने के बाद वह केशव को भी पैसे दे देगा। 28 जुलाई को उसने केशव सिंह को साथ लिया और मां के सोने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसे जयपुर जाने वाली बस में बिठा दिया और वह अपने फ्लैट पर पहुंच गया। 29 जुलाई को भाई मुकेश ने फोन करके बताया कि मां की मौत हो गई है और सामान बिखरा हुआ हैं। पुलिस ने पड़ताल करने के बाद आरोपी बेटे देवेश को गिरफ्तार करने के बाद साथी केशव को भी गिरफ्तार कर लिया।

जिस बेटे को 9 महीने कोख में रखा। उसकी हर ख्वाहिश पूरी की। उस बेटे ने इतनी निर्दयता से मां को गला घोंट कर मार दिया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की। प्रोपर्टी का बंटवारा हो जाए इस खातिर उसने मां की हत्या कर दी और उसे रत्ती भर भी रहम नहीं आया। जब वह मां का हत्या करने के लिए घर में घुसा, तभी मां की आवाज आई, कि बेटा खाना खा ले, तुझे भूख लगी होगी। इसके बाद वह अपने कमरे में सोने चली गई।

मां की हत्या के बाद मिटाता रहा सबूत-
मां सावित्री देवी की हत्या करने के बाद आरोपी को जरा भी दुख नहीं हुआ, बल्कि वह सबूत मिटाने के लिए लग गया। हत्या का मामला लूट का लगे, इसके लिए उसने 40 हजार रुपए, 1 किलो जेवर, जिनमें चांदी के सिक्के, ग्लास, नारियल और सोने की पॉलिश किए हुए गले के दो हार और टॉपस चुरा लिए। जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया।

रोने की करता रहा एक्टिंग-
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी घर पहुंचने के बाद रोने की एक्टिंग करता रहा। आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथी को बंटवारे में दुकान करवाने और नकद रुपए देने के लिए कहा था। पुलिस को यह पता था कि हत्या करने वाले कोई नजदीकी है, जिसे सावित्री देवी पूरी जानकारी थी। इसलिए पुलिस ने बेटे पर भी नजर रखी और वह पकड़ा गया।

हत्या के बाद साथी को भेजा गांव
पुलिस को देवेश ने बताया कि मां की हत्या करने के बाद साथी केशव सिंह राठौड़ को गांव जाने के लिए कहा और पूरा मामला शांत होने के बाद उसे जयपुर आने के लिए कहा। आरोपी केशव चौमू से जयपुर जाने के बाद वह अपने गांव भरतिया, वृदावन भेज दिया, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।



जयपुर, 2 अगस्त
तृतीय श्रेणी शिक्षकों का महापड़ाव राजधानी जयपुर में चल ही रहा है कि अब प्रदेश के पशु चिकित्सा कर्मियों (veterinary personnel) ने भी आंदोलन की राह पकड़ ली है। सरकार पर पशुचिकित्सा कर्मचारियों (veterinary personnel) की उपेक्षा (Ignore) करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ (Rajasthan pashu chikitsa karamchari sangh) के आह्वान पर कार्मिकों ने प्रदेश के सभी उपखंड अधिकारियों को अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय सैनी ने कहा कि सरकार पशुपालन विभाग (Animal husbandry department) में कार्यरत अधीनस्थ पशु चिकित्सा संवर्ग के कर्मचारियों के साथ उपेक्षित व्यवहार कर रही है। संघ की मांगों पर सैद्धांतिक सहमति होने के बाद भी सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। जिससे कार्मिकों में आक्रोश है। यदि समय रहते उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो कर्मचारी राज्य सरकार की ओर से जनहित में संचालित कल्याणकारी योजनाओं को ठप्प करने के लिए विवश होंगे, जिसकी समस्त जवाबदेही राज्य सरकार और विभाग की होगी। सैनी ने बताया कि आगामी 11 अगस्त को जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा और 25 अगस्त को निदेशालय पर एक दिन का सांकेतिक धरना दिया जाएगा। इसके बाद भी अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो आंदोलन जारी रहेगा।
यह है मुख्य मांगें
: पशुधन सहायक का वेतनमान और अन्य सुविधाएं मेडिकल नर्स के समान की जाएं
: पशु चिकित्सा सहायक को हार्ड ड्यूटी भत्ता स्वीकृत किया जाए
: पशुधन सहायक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की अवधि 3 साल और 6 माह की इंटर्नशिप निर्धारित की जाए
: राजस्थान वेटरनरी कौंसिल की स्थापना की जाए
: पशुधन सहायक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का नाम पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन में डिप्लोमा किया जाए
: पशु चिकित्सा कर्मचारियों के पदनाम में बदलाव किया जाए
: पशु औषधालयों और पशु चिकित्सा उपकेंद्रों पर सहायक कर्मचारी सहित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं
: पशुपालन विभाग में फार्मासिस्ट, प्रयोगशाला तकनीकीशियन और रेडियोग्राफर के पद स्वीकृत किए जाएं
: पशु चिकित्सा कर्मचारियों को क्षतिपूर्ति अवकाश की व्यवस्था की जाए
: पशुचिकित्सा कर्मचारियों को संक्रमण, जुनोटिक बीमारियों से बचाव के संसाधन दिए जाएं
: कोविड से दिवंगत हुए कार्मिकों को 50 लाख रुपए अनुग्रह राशि स्वीकृत की जाए।

डेल्टा प्लस वैरिएंट के खिलाफ प्रभावी कोवैक्सिन
आईसीएमआर के शोध में सामने आया निष्कर्ष
जयपुर। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने सोमवार को जारी अपने अध्ययन में दावा किया है कि घरेलू रूप से विकसित कोवैक्सिन डेल्टा प्लस वैरिएंट के खिलाफ प्रभावी है। कोवैक्सीन को भारत बायोटेक द्वारा आईसीएमआर और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पुणे के सहयोग से विकसित किया गया है।
अध्ययन में कहा गया है कि पूरी तरह से प्रतिरक्षित (2 खुराक के साथ) व्यक्तियों के सीरा ने डेल्टा, डेल्टा एवाई.1 और बी.1.617.3 के खिलाफ एनएबी टिटर में महत्वपूर्ण गुना-कमी नहीं दिखाई। डेल्टा प्लस वैरिएंट का एक उत्परिवर्तित रूप है और इसे पहली बार भारत में खोजा गया था। यह बढ़ी हुई संप्रेषणीयता और स्पाइक प्रोटीन उत्परिवर्तन की विशेषता है। अध्ययन इंगित करता है कि डेल्टा वैरिएंट अपने विशिष्ट स्पाइक प्रोटीन उत्परिवर्तन के साथ चार उप-वंशों में एक अतिरिक्त उत्परिवर्तन के साथ उत्परिवर्तित हो गया है जो उच्च संचरण और संभावित प्रतिरक्षा भागने से जुड़े हैं।



जयपुर। हर दिन राजनीति को नजदीक से जान रहे डिजिटल बाल मेला (Digital Baal Mela) के बच्चों ने आज उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Deputy Leader of Opposition Rajendra Rathod) के सामने खुलकर अपनी परेशानियां रखीं। जिसका जवाब देते हुए राजेंद्र राठौड़ ने मानसून सत्र में बच्चों की आवाज बनने का वादा किया। संवाद में बाड़मेर के जोगाराम ने 3 वर्षो से होनहार बच्चों को सरकार से दिए जाने वाले लैपटॉप के वादे पर सवाल किया। जिसमें अभी तब बच्चों को उनका ये पुरस्कार नहीं मिला जिसका एक साल से जोगाराम भी इंतजार कर रहे है। जोगाराम के सवाल पर राजेंद्र राठौड़ ने भी चिंता व्यक्त की और वादा किया कि वो विधानसभा में बच्चों के इन सवालों की आवाज जरूर बनेंगे।

इसी के साथ दृष्टिबाधित सतनाराम चौधरी जो जोधपुर के गांव नेवरा रोड तहसील ओसियां जिला जोधपुर में गवर्नमेंट ब्लाइंड स्कूल में कक्षा 11 का स्टूडेंट है उसने अपने स्कूल की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर सवाल किया। जिसके जवाब में राजेंद्र राठौड़ ने विधानसभा में इस समस्या का हल निकालने की बात कही और उन्होंने बच्चों कि शिक्षा से किए जा रहे इस अन्याय को खत्म करने का वादा भी किया। फ्यूचर सोसाइटी और एलआईसी की ओर से प्रायोजित और आईडीबीआई बैंक के सह प्रायोजन से आयोजित डिजिटल बाल मेले में बच्चों ने राजेंद्र राठौड़ से इस संवाद में उनके लंबे समय तक राजनीति में रहने के अनुभव जाने, तो वहीं जीवन में किसी भी क्षेत्र में किस तरह अपना वर्चस्व कायम रखना है कि सीख भी ली। डिजिटल बाल मेला में हर दिन राजनेताओं संग हो रहे संवाद में आज बच्चों संग ऑल इंडिया प्रोफेशनल की कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रूक्क्षमणी कुमारी 'महिला नेता क्यों है कम ?Ó विषय पर संवाद करेंगी।

जयपुर. कोरोना महामारी के बाद लोगों में निवेश को लेकर कई तरह की असुरक्षा घेरे हुए है। ऐसे में जीएपी एसोसिएट्स के निदेश अंबरीश परजिया ने लोगों को निवेश करने के लिए नए प्लेटफॉर्म की शुरू किया है। उनके धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र में कई उत्कृष्ट अवसर उपलब्ध हैं। यह दीर्घकाल से चचार्ओं का विषय रहा है, लेकिन विगत तीन महीनों में घटित हुए घटनाक्रमों ने एक अत्याधुनिक, सुनियोजित और सुस्थापित शहर के प्रभाव को साबित किया है।

उन्होंने इस क्षेत्र में निवेश करने के कारण बताए। जैसे कि रिलायंस की 44वीं वार्षिक आम सभा में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस को और अधिक समृद्ध और उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्यों के आगामी चरण की उद्घोषणा की थी। उनके द्वारा साझा की गई योजनाओं में चार गीगा फैक्ट्रियों का निर्माण और गूगल की साझेदारी से निर्मित नए स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट के लोकार्पण (लॉन्चिंग) की घोषणा उस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में उभरीं। धोलेरा स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजन अंबानी की योजनाओं के केंद्रबिंदु में था।

वहीं गुजरात सरकार की इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सब्सिडी की योजना ने देश भर में लोगों का ध्यान आकर्षित किया है और प्रशंसा भी प्राप्त की है, लेकिन निवेशकों को रोमांचित करने लिए यहाँ अभी और भी कुछ है। धोलेरा में समग्र बुनियादी ढांचे के विकास और बैटरी विनिर्माण योजनाओं में अग्रणी कंपनियों की अपेक्षानुसार इसी तरह के निवेश के अवसरों और इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण की ओर परिवर्तन के साथ इसके संगम से धोलेरा के निश्चित रूप से इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण केंद्र के रूप में उभरने की संभावना है। रियल एस्टेट निवेशक कनेक्टिविटी को एक महत्वपूर्ण कारक अथवा आवश्यकता मानते हैं। विकास के अन्य महत्वपूर्ण उद्यमों में, धोलेरा एक ही स्थान पर 5000 मेगावाट क्षमता के दुनिया के सबसे बड़े अल्ट्रा मेगा सौर ऊर्जा पार्कों में से एक पार्क विकसित करने के लिए उद्यत है, जिसे सरकार ने हाल ही में स्वीकृति दी थी।

Tags:
  • patrika-plus


जयपुर, 2 अगस्त
राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 (Rajasthan State and Subordinate Services Combined Competitive Examination-2021) के ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की तिथि घोषित कर दी है। अभ्यार्थी 4 अगस्त से 2 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। पहले 28 जुलाई से आवेदन होने थे। 27 जुलाई को आयोग ने आवेदन प्रक्रिया (Application Process) स्थगित करने की घोषणा कर दी थी। आयोग की सचिव शुभम चौधरी के अनुसार 988 पदों पर भर्ती के लिए यह आवेदन मांगे जा रहे हैं। गौरतलब है कि पहले आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होनी थी जिसे आयोग से स्थगित कर दिया गया था और अब यह नई तारीख घोषित की है।
आयोग ने ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थी (EWS Candidates) के लिए भी इसमें आरक्षण लागू किया है। आरएस प्रारंभिक परीक्षा का पेपर पेपर सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान का होगा। 200 अंकों के इस प्रश्न पत्र को हल करने के लिए अभ्यर्थी को तीन घंटे का समय मिलेगा। सभी सवाल वस्तुनिष्ठ होंगे।
इन पदों के लिए होगी परीक्षा
भर्ती के अनुसार कुल 988 पदों में 363 पद राज्य सेवा के और 625 पद अधीनस्थ सेवाओं के हैं। राज्य सेवाओं में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 76 पद, राजस्थान पुलिस सेवा के 77 पद, राजस्थान लेखा सेवा के 32 पद, राजस्थान सहकारी सेवा के 33 पद, राजस्थान नियोजन सेवा के 7 पद, राजस्थान कारागार सेवा के 9 पद, राजस्थान उद्योग सेवा के चार पद राजस्थान राज्य बीमा सेवा के 4 पद, राजस्थान वाणिज्यिक सेवा के 38 पद, राजस्थान खाद्य एवं नागरिक परिषद सेवा के 6 पद, राजस्थान पर्यटन सेवा के 4 पद, राजस्थान परिवहन सेवा के 7, ग्रामीण सेवा के 21 पद, राजस्थान राज्य बीमा सेवा के 3, राजस्थान बाल विकास सेवा के 8, राजस्थान श्रम कल्याण का 1 पद और राजस्थान कृषि विपणन अधिकारी के 37 पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।

जयपुर।

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। राठौड़ ने कहा कि जयपुर, जोधपुर व अजमेर डिस्कॉम की टैरिफ याचिका पर सुनवाई करते हुए घरेलू उपभोक्ताओं से कनेक्शन लोड यानी बिना बिजली जलाए ही 800 रुपए प्रतिमाह तक स्थायी शुल्क लगाया है। राजस्थान में बिजली दर (टैरिफ) 8.13 पैसे प्रति यूनिट है जो पड़ोसी राज्यों उत्तरप्रदेश व हरियाणा में क्रमशः 6.76 पैसे प्रति यूनिट और 5.65 पैसे प्रति यूनिट से काफी ज्यादा है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में जल संरक्षण उपकर/फ्यूल सरचार्ज के नाम पर 49 पैसे प्रति यूनिट और शहरी सेस के नाम पर 15 पैसे प्रति यूनिट आम उपभोक्ताओं से वसूला जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में विद्युत शुल्क के नाम पर 40 पैसे प्रति यूनिट और अडानी कर के नाम पर 5 पैसे प्रति यूनिट वसूलने का जनविरोधी कार्य भी कांग्रेस सरकार द्वारा किया जा रहा है। सरकार पहले से ही प्रदेश के सभी श्रेणी घरेलू, अघरेलू, वाणिज्यिक व औद्योगिक उपभोक्ताओं से 250 रुपये प्रतिमाह से लेकर 25000 रुपए प्रतिमाह फिक्स चार्ज वसूल रही है। वहीं अब नए प्रस्ताव के माध्यम से राज्य सरकार घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार लादने की तैयारी में है जिसके तहत वर्तमान में घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं से वसूले जा रहे 275 रुपये से 400 रुपये प्रतिमाह फिक्स चार्ज को बढ़ाकर 800 रुपए प्रतिमाह तक कर दिया गया है।

बिजली कंपनियों का दस हजार करोड़ का घाटा जनता के माथे क्यों

विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि विधानसभा चुनावों में बिजली की दरें नहीं बढ़ाने का वादा करने वाली कांग्रेस अब प्रदेश में घरेलू उपभोक्ताओं से कनेक्शन लोड के हिसाब से स्थायी शुल्क लेने को आमादा है। बिजली कंपनियों का दस हजार करोड़ का घाटे की भरपाई करने का भार भोली-भाली जनता के सिरमाथे डालना जनता का जीतेजी गला घोंटने जैसा है। बिजली एक दिन भी न जलाने पर हर माह 800 रुपए स्थायी शुल्क लेकर जनता पर बेवजह का बोझ डाला जा रहा है। ढाई साल में ढाई प्रतिशत वादे भी सरकार पूरा करने में असफल रही है।

दो अधीक्षण अभियंता व एक अतिरिक्त मुख्य अभियंता को नोटिस
- जल जीवन मिशन (जेजेएम) के कार्यों में धीमी प्रगति पर दिए नोटिस
- जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान एसीएस ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- एसीएस ने दिए तीन जिलों के अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश

जयपुर। जल जीवन मिशन (जेजेएम) (Jal Jivan Mission) के कार्यों में धीमी प्रगति को लेकर अब कार्रवाई शुरू (start action) हो गई है। जलदाय विभाग (Water supply department) के एसीएस सुधांश पंत ने जेजेएम के कार्यों की धीमी प्रगति को लेकर श्रीगंगानगर व करौली के अधीक्षण अभियंता और चूरू के अतिरिक्त मुख्य अभियंता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। पंत ने सोमवार को प्रदेश में जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान एसीएस ने श्रीगंगानगर, करौली व चूरू जिलों में जेजेएम के तहत पूर्व में स्वीकृत ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं की तकनीकी स्वीकृतियां, निविदाएं और कार्यादेश जारी करने में अनावश्यक देरी और ढिलाई को गम्भीरता से लिया।

एसीएस पंत ने बताया कि श्रीगंगानगर व करौली के अधीक्षण अभियंता और चुरू के अतिरिक्त मुख्य अभियंता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। इन जिलों के अधिकारियों को पूर्व में भी बार—बार जेजेएम के कार्यों को समय पर करने के निर्देश दिए गए थे, फिर भी इन जिलों में जेजेएम के कार्यों में प्रगति नहीं हो रही है। इस लापरवाही से अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। एसीएस पंत ने बैठक में जेजेएम की राज्य स्तरीय क्रियान्वयन टीम के अधिकारियों से कहा कि सरकार का ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप 'हर घर नल कनेक्शन' और सभी घरों में नल कनेक्शन वाले गांवों की संख्या पर पूरा फोकस है। सभी जिलों में अधिकारियों को बची हुई तकनीकी स्वीकृतियों, निविदाओं और कार्यादेश के कार्यों को जल्द पूरा करने के बाद लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश में रेग्यूलर और प्रोजेक्ट विंग में जेजेएम के स्वीकृत कार्यों की शेष तकनीकी प्रक्रियाओं को तेजी से पूरा किया जाए। किसी भी जिले में निर्धारित समय सीमा में वांछित प्रगति नहीं हुई तो उन अधिकारियों के विरूद्ध भी अनुशानात्मक कार्रवाई की जाएगी।



जयपुर, 2 अगस्त
प्रदेश में बरसात का दौर लगातार जारी है। राजधानी जयपुर में भी सोमवार सुबह से ही बरसात का दौर जारी रहा। पूरे दिन रुक रुक कर कभी तेज तो कभी हल्की बरसात होती रही। मौसम विभाग ने सांगानेर एयरपोर्ट में सुबह 8.30 बजे से रात 8.30 बजे तक 65 मिमी बरसात रिकॉर्ड की। बरसात के कारण सड़कों पर पानी भर गया, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल एसएमस अस्पताल परिसर में भी पानी भरने से मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा,यहां तक की अस्पताल की पार्र्किंग में भी पानी भरा रहा।
राजधानी जयपुर और आसपास के क्षेत्रों की बात करें तो शाम पांच बजे तक चौमूं में 44 मिमी, सांभर में 14 मिमी, फुलेरा में 24 मिमी, नरेना में 19 मिमी, बस्सी में 34 मिमी, मौजमाबाद में 21 मिमी, आमेर में 27 मिमी, पावटा में 9 मिमी, किशनगढ़ रेनवाल में 20 मिमी, विराटनग में 53 मिमी, जमवारामगढ़ में 30 मिमी फागी में 20 मिमी और चाकसू में 42 मिमी बरसात हुई।
सोमवार को सुबह 8.30 बजे से शाम पांच बजे तक अजमेर में 16.2 मिमी,कोटा में 7.0 मिमी, डबोक में 6.2 मिमी,जोधपुर और श्रीगंगानगर में 0.2 मिमी, भीलवाड़ा में 4.0 मिमी, वनस्थली में 27.0 मिमी, चित्तौडगढ़़ में 23.0 मिमी, सवाई माधोपुर में 38.0 मिमी, टोंक में 2.0 मिमी और बूंदी में 6.5 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई। वहीं पिछले 24 घंटों में बारां के शाहबाद में 246 मिमी, सवाई माधोपुर में 215 मिमी, नागौर के रियाबी में 120 मिमी मिमी बरसात हुई।

अगले दो दिन हो सकती है तेज बारिश
जयपुर। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी और आसपास के लगने वाले मध्यप्रदेश के ऊपर बने स्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र का प्रभाव अभी भी राज्य में आगामी 36-48 घंटों के दौरान बने रहने की संभावना है। इस दौरान जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के जिलों के कुछ स्थानों पर भारी और अति भारी बारिश होने तथा कहीं कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। 04 और 05 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी हो सकती है। हालांकि अधिकांश स्थानों पर बारिश का दौर जारी रहने व कहीं.कहीं भारी व अति भारी बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। मौसम विभाग ने मंगलवार को बारां, कोटा, सवाई माधोपुर जिलों में एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बरसात का रेड अलर्ट दिया है जबकि अजमेर, जयपुर, अलवर, करौली, भीलवाड़ा, टोंक, बूंदी, चित्तौडगढ़़, झालावाड़ जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट दिया है। भरतपुर, धौलपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़ और नागौर जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है।
तापमान में गिरावट दर्ज
बरसात के चलते राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों में दिन के तापमान में भी गिरावट रिकॉर्ड की गई। राजधानी जयपुर के दिन के तापमान में तकरीबन चार डिग्री सेल्सियस की कमी आई। वहीं अजमेर का दिन का तापमान 3 डिग्री कम रहा। इसी तरह डबोक का दो डिग्री, जैसलमेर में 2.6 डिग्री, करौली 6 डिग्री,धौलपुर के दिनके तापमान में तकरीबन 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। तापमान में कमी होने से आमजन को गर्मी और उमस से राहत मिली।
प्रदेश के विभिन्न जिलों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 28.3 23.4
जयपुर 29.3 24.4
कोटा 26.8 24.6
डबोक 27.8 24.4
बाड़मेर 33.5 27.2
जैसलमेर 34.0 26.5
जोधपुर 33.3 26.3
बीकानेर 36.5 27.5
चूरू 35.2 24.4
श्रीगंगानगर 39.2 29.2
भीलवाड़ा 28.1 24.8
वनस्थली 27.7 25.6
अलवर 29.6 24.6
पिलानी 34.0 24.9
सीकर 29.8 22.5
चित्तौडगढ़़ 27.8 23.5
सवाई माधोपुर 27.6 24.6
धौलपुर 28.5 25.5
करौली 28.3
पाली 32.4 25.8
नागौर 33.8 25.3
टोंक 27.1 24.4
बूंदी 27.1 24.3

बापू बाजार में 100 साल से भी ज्यादा पुराना बरगद का पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है, जहां मंगलवार को उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक बन्ने सिंह राठौड़ (60) देवी नगर रावण गेट झोटवाड़ा का रहने वाले थे। बापू बाजार व्यापार मण्डल के महासचिव विक्की चेलानी ने बताया कि गोलछा सिनेमा के पास दुकान नम्बर 4 और 5 के पास 100 साल से भी ज्यादा पुराना बरगद का पेड़ लगा हुआ था। लगातार हो रही बारिश के चलते पेड़ गिर गया जिससे उसके नीचे खड़े बन्ने सिंह राठौड़ की मौत हो गई। चेलानी ने बताया कि सड़क पर पाईप डाले जा रहे थे, जिसके चलते दो तीन जगह गढ्ढा हो रहा था। तेज बारिश के चलते गढ्ढे
में पानी भर गया जिससे वह पेड़ की जड़ों में चल गया और पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने के बाद नगर निगम की चार पांच क्रेन मंगवाई गई। लेकिन पेड़ इतना बड़ा था कि उसके जगह जगह से काटकर हटाना पड़ा। चेलानी ने बताया कि 20 साल से भी ज्यादा समय से वह उस पेड़ को देख रहे थे। इसके अलावा उनके पूर्वजों के समय भी वह बरगद का पेड़ था। जिस समय पेड़ गिरा उस समय उसके नीचे दो कारे भी खड़ी थी। पेड़ गिरने से दो कारे दबकर क्षतिग्रस्त हो गई।

जयपुर। डिस्कॉम कर्मचारियों की लापरवाही से एक विद्युतकर्मी की मौत हो गई। मामला गोनेर का है, यहां जगन्नाथ सरोवर के पास विद्युत लाइन को ठीक करने और जम्पर बदलने के लिए ठेका कर्मचारी कालूराम मीणा पोल पर चढ़ा। इसी दौरान जीएसएस पर मौजूद कर्मचारी ने सप्लाई शुरू कर दी, जिससे मीणा के करंट लगा और उसके बाद बेसुध हो पोल से नीचे गिर गया। गिरने से सिर में भी चोट आई। बताया जा रहा है कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, आनन-फानन में कर्मचारी को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मीणा को मृत घोषित कर दिया। गोनेर पुलिस ने मौके जायजा लिया गया। उधर, इस मामले में डिस्कॉम प्रशासन ने दो कर्मचारी को निलंबित कर दिया और घटनाक्रम की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध हो सकती है, जांच में इस पहलू को भी शामिल किया जाएगा। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है।

इन्हें किया निलंबित, सवालों के घेरे में
-सुरेश माली : टेक्निकल हैल्पर सुरेश माली जीएसएस पर मौजूद था, जबकि उसकी ड्यूटी वहां थी ही नहीं। उसी ने बिजली सप्लाई शुरू की। सवाल यह है कि माली वहां क्यों आया और लंबे समय तक मौजूद कैसे रहा।
-पृथ्वीराज मीणा : मृतक कालूराम मीणा की ड्यूटी जीएसएस पर थी, तो पृथ्वीराज उसे गोनेर लाइन ठीक करने क्यों लेकर गया। जबकि, लाइन ठीक करने की जिम्मेदारी उसकी खुद की थी।
(इन दोनों का मुख्यालय कोटखावदा कर दिया है)

गलत फीडर को कर दिया चालू
डिस्कॉम ने बाला की नांगल और गोनेर दोनों फीडर पर शटडाउन था। इसके बाद ही कर्मचारी मौके पर पहुंचे। गंभीर यह है कि शटडाउन के बाद बाला की नांगल फीडर को शुरू करना था, लेकिन चालू गोनेर फीडर को कर दिया। यह भी जांच का विषय है। कनिष्ठ अभियंता भी जांच के दायरे में है।

-निलंबित दोनों कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही है, जिन्हें तत्काल निलंबित कर दिया। अब जांच के बाद ही साफ होगा कि जिसकी जहां ड्यूटी थी वो वहां क्यों नहीं था। क्यों बाला की नांगल फीडर की जगह गोनेर फीडर की सप्लाई शुरू की गई।

-के.एस. मीणा, अधिशासी अभियंता, जयपुर डिस्कॉम

जयपुर। हाईकोर्ट ने राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग, जयपुर विद्युत वितरण निगम, जोधपुर विद्युत वितरण निगम व अजमेर विद्युत वितरण निगम को नोटिस जारी कर पूछा है कि बिजली के बिल में लिए जा रहे फिक्स चार्ज का खुलासा क्यों नहीं किया जा रहा है?
न्यायाधीश अशोक गौड़ ने बिजली कंपनी में मुख्य अभियंता पद से सेवानिवृत डी पी चिरानिया की याचिका पर यह आदेश दिया है। चिरानिया की ओर से अधिवक्ता नजीब अनवर खान ने कोर्ट को बताया कि फिक्स चार्ज के बारे में बिजली की दरों पर विद्युत विनियामक आयोग में पिछली बार सुनवाई के समय पूछा गया, लेकिन उसके बारे में कोई खुलासा नहीं किया जा रहा है। विनियामक आयोग को बिजली के लिए टैरिफ तय करने का अधिकार है। बिना खुलासा किए फिक्स चार्ज नहीं लिया जा सकता। जब फिक्स चार्ज का खुलासा नहीं हो, तब तक विनियामक आयोग में तीनों विद्युत वितरण कंपनियों की टैरिफ से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई नहीं हो। बिजली के बिल में यदि कोई वसूली की जानी है, तो वह नियमों के तहत ही हो। कोई नया शुल्क लगाना है तो उसका नियमों में प्रावधान किया जाए।

जयपुर। गलता में श्याम डूंगरी (Shyam dungri galta) स्थित शिवदरबार की झांकी सजाई गई। मंदिर के राजेश शर्मा ने बताया कि मोहन लाल सीमावत, आशीष शर्मा, योगेश स्वामी आदि ने भोलेनाथ की सावन सेवा कर झांकी सजाई और भोग लगाया गया। श्रावन के वन सोमवार करने वाली महिलाओं ने बाग—बगीचों में जाकर भोजन किया और व्रत खोला। सुबह बारिश होने से मौसम सुहावना हुआ और दोपहर बाद रामनिवास बाग, जयनिवास उद्यान, पौंड्रिक पार्क सहित अन्य पार्कों में रौनक देखने को मिली।

सजी अमरनाथ की झांकी
जेडीए परिसर स्थित शिव मंदिर में सोमवार को बाबा अमरनाथ की विशेष झांकी सजाई गई। सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित महोत्सव में जेडीए कार्मिकों ने पूजा—अर्चना की। इसके बाद मंदिर में महाकाल बर्फानी बाबा की झांकी सजाई गई। झांकी के दर्शनों के लिए भक्त दिनभर आते रहे।

भोलेनाथ की सजाई अलौकिक झांकी
जयपुर। ग्रेटर नगर निगम के वार्ड 104 में श्याम कॉलोनी बी स्थित मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा भोलेनाथ की अलौकिक व भव्य झांकी सजाई गई। मंदिर समिति के मनीष भटनागर ने बताया कि झांकी के दर्शन के लिए आसपास की कॉलोनियों के लोगों की कतारें लगी रही।

चंद्रशेखर बगीची में महादेव का किया रूद्राभिषेक
जयपुर। नाहरी का नाका स्थित चंद्रशेखर महादेवजी बगीची में विद्वानों ने रूद्रीपाठ के साथ विभिन्न रसों से अभिषेक किया। इसके बाद भोलेनाथ का शृंगार कर आरती उतारी। आगरा रोड स्थित श्रीरामानंद ज्योतिष केंद्र में भगवती मातंगी और नर्मदेश्वर महादेव का दूध, दही, घी, अनार का रस, गन्ने का रस सहित विभिन्न द्रव्यों से अभिषेक किया। भगवती मातंगी का मोगरा, कनेर के पुष्पों से पुष्पार्चन किया गया।



जयपुर, 2 अगस्त
इंदिरा गंाधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) की जून 2021 संत्राक परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो रही है। क्षेत्रीय निदेशक डॉ.ममता भाटिया ने बताया कि विश्वविद्यालय की जून 2021 परीक्षाएं कोरोना महामारी के कारण जून में नहीं हो पाई थी। विश्वविद्यालय ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए तथा प्रोटोकोल की पूरी तरह से पालना करते हुए परीक्षाएं 3 अगस्त से आयोजित करने का फैसला लिया है जो कि 9 सितम्बर 2021 तक चलेगी। 3 अगस्त 2021 से आयोजित होने वाली परीक्षा में केवल स्नातक तथा स्नातकोत्तर के अंतिम वर्षए 6 माह के प्रमाण पत्र कार्यक्रम तथा एक वर्षीय डिप्लोमा कार्यक्रम में पंजीकृत विद्यार्थी परीक्षा में सम्मलित होगें। क्षेत्रीय केन्द्र जयपुर के अधीन 31 हजार 747 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

शशिकांत शर्मा को पीएचडी
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के सहायक कुल सचिव हैं शर्मा

जयपुर, 2 अगस्त
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (Rajasthan University of Health Sciences) के सहायक कुलसचिव शशिकांत शर्मा को महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी जयपुर की ओर से नर्सिंग संकाय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। शर्मा ने अपना शोध कार्य युवा विद्यार्थियों में मोटापे की रोकथाम विषय पर डॉक्टर नवीन पारीक और डॉक्टर भारतेन्द्र शर्मा के निर्देशन में पूरा किया ।
शर्मा वर्तमान में आरयूएचएस में सहायक कुल सचिव के पद पर कार्यरत हैं। इससे पूर्व एसएमएस नर्सिंग कॉलेज में चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग में स्नातकोत्तर पूर्ण करने के पश्चात नर्सिंग महाविद्यालयों में शिक्षण कार्य किया। शर्मा को चिकित्सा क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है।

इग्नू की जून 2021 संत्राक परीक्षाएं 3 से
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.