>>: Digest for August 04, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

पाली। कोतवाली थाना क्षेत्र के मण्डिया रोड स्थित ईएसआई अस्पताल के सामने से गुजर रहे नाले में मंगलवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को बांगड़ अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया।

पुलिस ने बताया कि मंडिया रोड स्थित ईएसआई अस्पताल के सामने से गुजरे रहे नाले में मंगलवार सुबह कुछ लोगों ने अज्ञात युवक का शव पड़े होने की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर बांगड़ अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवा दिया। मृतक युवक की पहचान नहीं होने पर पुलिस शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है। मृतक युवक की उम्र 40 साल बताई जा रही है। शायद नशे के हालत में नाले में गिर गया और वहां पड़े पत्थर लगने की वजह से उसकी मौत हो गई।

चूहों ने मृतक के चेहरे और आंख को नोचा
नाले में पड़े मिले अज्ञात युवक के शव को चूहों ने जगह-जगह से नोचा लिया। चेहरे के साथ आंख को भी चूहे खा गए। पुलिस ने बताया कि लगता है कि युवक का शव करीब 24 घंटे से अधिक नाले में पड़ा रहा है।

पाली/बर मारवाड़। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पाली में कार्यरत कांस्टेबल राजेश कुमार (45) का लम्बी बीमारी के चलते मंगलवार सुबह निधन हो गया। उनका पुलिस सम्मान के साथ रायपुर मारवाड़ गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार कांस्टेबल राजेश पिछले लम्बे समय से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत थे। वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। मंगलवार सुबह को उनका निधन हो गया। पैतृक गांव रायपुर मारवाड़ में पुलिसकर्मियों ने सलामी दी। इस दौरान सीओ जैतारण सुरेश कुमार, रायपुर मारवाड़ थानाधिकारी मनोज राणा ने पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित किए। गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों व ग्रामीणों की आंखें नम हो गई।

आबकारी में भी रह चुके है राजेश
कांस्टेबल राजेश पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साथ यातायात पुलिस व आबकारी विभाग में भी अपनी ड्यूटी दे चुके हैं। कुशल व्यवहार के राजेश के निधन से पुलिस महकमे में शोक छा गया। वहीं परिवार में मातम का माहौल हो गया है।

पाली। कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराना बस स्टैण्ड पर सुराणा सराय वाली गली में स्थित मंजू श्री ट्रैडस की दुकान का गत दिनों ताला तोड़कर सवा दो लाख रुपए की नकदी चुराने की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात में प्रयुक्त कार जब्त कर ली है। मुख्य आरोपी फरार है, उसके नामजद कर लिया गया है। उसकी तलाश जारी है।

9 दिन में वारदात का खुलासा
पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि गत 24 जुलाई को सुकेश कुमार पुृत्र पारसमल वैष्णव निवासी मरुधर मार्केट, पुराना बस स्टैण्ड की दुकान का ताला तोडकऱ चोर सवा दो लाख रुपए चुरा ले गए। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह, सीओ सिटी निशांत भारद्वाज, कोतवाली प्रभारी गौतम जैन के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम ने इस मामले में विनोद कुमार पुत्र दनेश कुमार वाल्मीकि निवासी समदड़ी रोड हरिजन बस्ती धुन्धाडा जोधपुर, पारस पुत्र रूपाराम पैशा निवासी हलवा ढाणी कुड़ी पुलिस थाना पचपदरा जिला बाड़मेर, भटराज उर्फ भटिया पुत्र हेमाराम भील निवासी भील बस्ती कुड़ी पुलिस थाना पचपदरा जिला बाड़मेर व दिनेश गुर्जर पुत्र कालूराम गुर्जर निवासी जगदम्बा कॉलोनी नया गांव पाली को गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी फरार है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

पाली/बर मारवाड़। सेना में भर्ती का झांसा देकर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर उसे अपलोड करने के मामले में सेंदड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अजमेर के ब्यावर के एक पार्षद व ई मित्र संचालक को गिरफ्तार किया है।

ऐसे किया फर्जीवाड़ा
पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के अनुसार गत फरवरी माह में रायपुर मारवाड़ तहसीलदार ने रायपुर थाने में मामला दर्ज करवाया था कि ई-मित्र कियोस्क धारक सोनू कुमावत द्वारा पिन्टू पुत्र धन्नासिंह निवासी कोलपुरा बाबरा व आदमसिंह चौहान पुत्र हरजी सिंह निवासी कोलपुरा बाबरा के सामान्य वर्ग के आवेदन पत्र को ई-मित्र पोर्टल पर अपलोड किए गए। इनकी जांच हल्का पटवारी रेलड़ा से करवाई गई तो पता चला कि आवेदन पत्रों पर पटवारी द्वारा अपने हस्ताक्षर नहीं करना बताया। पटवारी की रिपोर्ट अनुसार आनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों में कॉपी पेस्ट कर कुटरचित हस्ताक्षर किए गए। दोनों आवेदक सामान्य वर्ग की जाति राजपूत के न होकर अन्य पिछडा वर्ग की जाति मेहरात के होना पाए गए। इस पर रायपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मामले की जांच सेंदड़ा थानाधिकारी को सौंपी गई।

एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह, सीओ जैतारण सुरेश कुमार व सेंदड़ा थानाधिकारी मनोज सामरिया की टीम ने इस मामले में फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सामान्य जाति का प्रमाण पत्र बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला ब्यावर शहर का वर्तमान पार्षद जितेन्द्र सिंह राठौड़ पुत्र देवीसिंह रावत निवासी काणेचा उदावतान पुलिस थाना सेन्दड़ा व फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज अपलोड करने वाले ई मित्र संचालक सोनू कुमावत पुत्र शेषकरण कुमावत निवासी झालिया रोड ब्यावर को गिरफतार किया गया। उनसे पूछताछ जारी है।

पाली। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश डॉ. मनीषा चौधरी ने बलात्कार के एक मामले की सुनवाई पूरी करते हुए अभियुक्त को दस साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।

अपर लोक अभियोजक प्रेम सिंह राठौड़ जाडन के अनुसार पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र में एक महिला किराना का सामान लेकर घर जा रही थी। रास्ते में दूदली की ढाणी निवासी रूपाराम मिला और उसे घर छोडऩे का कहते हुए बाइक पर बैठा दिया। रास्ते में रूपाराम ने महिला से बलात्कार किया। रोहट पुलिस ने आरोपी रूपाराम के खिलाफ मामला दर्ज कर चालान पेश किया। न्यायालय ने मामले की सुनवाई पूरी करते हुए बलात्कार के जुर्म में अभियुक्त रूपाराम को दस साल के कठोर कारावास व दो लाख रुपए अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।

चोरी की नीयत से घर में घुसा युवक, ग्रामीणों ने दबोचा
- पुलिस को सौंपा, पूछताछ जारी
घाणेराव। घाणेराव कस्बे में स्थित एक सूने मकान में चोरी की नीयत से एक युवक घुस गया, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। उससे पूछताछ जारी है। एक युवक घुस गया, जिसे ग्रामीणों ने पकडकऱ पुलिस को सौंपा। युवक ने अपना नाम बाबू खान पुत्र सलीम खान कुरैशी निवासी कुरैशी मोहल्ला घाणेराव बताया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उससे पूछताछ जारी है। मकान मालिक को सूचना दी गई है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.