>>: Digest for August 04, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

भीलवाड़ा। महंगाई एवं कांग्रेस के खिलाफ सोमवार को भाजपा जिला संगठन ने कलक्ट्रेट पर हल्ला बोला, कोरोना गाइड लाइन को नजर अंदाज करते हुए जिला भाजपा ने धरने पर बड़ी संख्या में विधायकों व वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाई। इनमें कईयों ने मास्क भी नहीं लगा रखे थे। इन्होंने नारेबाजी के बीच प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी का झंडा उठाए जिला संगठन के विभिन्न मोर्चा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। धरना व विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात था। BJP gathered crowd in Corona, attacked the Collectorate Bhilwara

कांग्रेस सरकार की विफ लताओं, किसानों, बेरोजगारों के साथ वादाखिलाफ ी भ्रष्टाचार,बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली के नेतृत्व में सोमवार सुबह भाजपा जिला प्रभारी दिनेश भट्ट व विधायक वि_ल शंकर अवस्थी के सानिध्य में जिला भाजपा ने कलक्ट्रेट के बाहर धरना दिया। प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जिला कलक्टर शिव प्रसाद नकाते को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान जिला प्रमुख बरजी बाई भील, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, सभापति राकेश पाठक पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल साथ थे

शहर की कई कॉलोनियां प्यासी
यहां धरना स्थल पर जिलाध्यक्ष तेली ने सभा को संबोधित किया। इसमें महंगाई, बिजली की बढ़ी दरों के साथ ही शहर की कई कॉलोनियों को चम्बल परियोजना का पानी नहीं मिलने पर सरकार की कथनी व करनी पर सवाल उठाए। सीवरेज कार्य व्यवस्थित नहीं होने पर भी नाराजगी जताई। विधायक वि_ल शंकर अवस्थी ने कहा कि कांग्रेस सरकार का केवल एक मात्र काम मोदी सरकार को किसी भी तरह बदनाम करना व रोजाना मोदी हाय-हाय करना ही रह गया है। वरिष्ठ नेता कालू लाल गुर्जर ने भी संबोधित किया।

धरने में यह थे मौजूद
धरने के दौरान युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवांगी कानावत, शंकर गुर्जर, सुरेंद्र सिंह पंवार, शैलेंद्र सिंह, प्रशांत मेवाड़ा, नंदलाल गुर्जर, बाबूलाल टांक, मुरलीधर जोशी, बंशीलाल पटेल, कैलाश जीनगर,कैलाश सोनी, महावीर समदानी, महेंद्र मीणा कुलदीप शर्मा, राजेश सेन, तेजेंद्र गुर्जर, पूरण डिडवानिया, इमरान कायमखानी, मुकेश शर्मा, राजकुमार आंचलिया आदि मौजूद थे।

भीलवाड़ा। वरिष्ठ जनों के मोबाइल पर देर रात ओटीपी आती है, वह कुछ समझ पाते है, इससे पहले ही उनके बैंक खाते से कुछ राशि निकाल ली जाती है। कई बार तो बिना ओटीपी आए ही, उनके खाते से रुपए निकल जाते है। रिपोर्ट दर्ज कराने वह पुलिस थाने में जाते है, यहां सुनवाई नहीं होती है, कहते है कि प्रदेश में एक ही पुलिस थाना है, वह भी जयपुर मेंं है। वहां रिपोर्ट भिजवाते है तो जवाब आता है कि आपका मुकदमा भीलवाड़ा में ही संबधित क्षेत्र के पुलिस थाने में दर्ज होगा।

राजस्थान पत्रिका के पुलिस पब्लिक संवाद कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रतापनगर पुलिस थाने में वरिष्ठ नागरिकों की यह पीड़ा उभर कर आई। उनका कहना था कि साइबर क्राइम पर भी जिले में पुलिस गंभीरता दिखाए और वरिष्ठ नागरिकों का निवेश सुरक्षित करने में सहयोग करें।

संदिग्धों पर हो कार्रवाई

वरिष्ठ नागरिक संवाद में लोगों ने बताया कि थाना क्षेत्र के सूने मार्ग एवं औद्योगिक इकाइयों की तरफ जाने वाले रास्तों पर विशेष गश्त की जाए। यहां पुलिस प्रशासन सीसी कैमरे लगाए और सादी वर्दी में पुलिस बल तैनात करें। देर रात को क्षेत्र में संदिग्ध हालात में घुमने वाले लोगों पर सख्ती की जाए।


पार्क नहीं रहे सुरक्षित

वरिष्ठ नागरिकों का कहना था कि थाना क्षेत्र के पार्क अब सुरक्षित नहीं रहे, यहां आवारा तत्वों का जमावड़ा रहता है, बाहरी हिस्सों के पार्क में तो शराबी व स्मैकेची के डेरा रहता है। वही मनाही के बावजूद आस पड़ोस के बच्चे पार्क में क्रिकेट व फुटबाल खेलते है, बड़े बुजुर्गों के टोकने पर झगड़ा करतेहै।

इन्होंने वार्ड में किया नवाचार
बापूनगर के वरिष्ठ नागरिकों ने जी,एच, एफ सेक्टर में सुरक्षा को लेकर उनक तरफ से हुए नवाचार की जानकारी दी। उन्होंने बतायाकि क्षेत्र के लोगों ने सोशल मीडिया के साथ ही अपने स्तर पर समूह गठित कर रखे है। इसमें क्षेत्र के चौकीदारों को भी जोड़ रखा है। किसी परिवार को बाहर जाने की स्थिति में सब सतर्क रहते है और चौकीदार फिर वहां की भी चौकसी करता है।


साइबर क्राइम के चक्रव्यूह बचें

संवाद में प्रतापनगर थाने के उपनिरीक्षक स्वागत पाण्डया ने सभी की बात सुनी, उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में भामाशाहों की मदद से सीसी लगवाए जा रहे है, क्षेत्र के लोगों को भी इसमें सहयोग करना चाहिए, उन्होंने कहा कि यदि किसी को संदिग्ध दिखे तो वह पुलिस को सूचना दे। पार्क में किसी प्रकार से कोई उत्पात मचाता है या मनाही के बावजूद क्रिकेट, फुटबाल आदि खेलता है तो उसके साथ समझाइश करें, नहीं मानें तो फिर पुलिस को सूचना दें। पाण्डया ने साइबर क्राइम को लेकर वरिष्ठजनों को सावचेत किया और किस प्रकार से अपराध का शिकार होने से बचा जा सके, उसके बारे में बताया। उन्होंने आश्वास्त किया कि पुलिस थानों में परिवादियों का मान सम्मान हो थाना डेस्क सहयोग करें ऐसे प्रयास और सुनिश्चित होंगे।


संवाद में ये बोले

संवाद में सुभाष शर्मा, दुर्गा लाल बारेठ, नूर इलाही पठान, जगमाल सिंह, निरंजन शर्मा, देवीलाल वैष्णव, अशोक कुमार ब्यावट, धरमचंद जैन, देवेन्द्र अग्रवाल, रविन्द्र कुमार भाटिया, नारायण दत्त शर्मा व दिनेश त्रिवेदी


भीलवाड़ा। बीगोद थाना क्षेत्र में कोटा रोड स्थित त्रिवेणी संगम मेवाड़ का छोटा पुष्कर व धार्मिक आस्था विश्वास का मुख्य केंद्र है। यहां प्रत्येक दिन श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रहती है। महाशिवरात्रि व सावन मास मेें यहां दिनभर भीड़ रहती है। यहां विभिन्न प्रकार के अनुष्ठान नियमित है और जिले के साथ ही प्रदेश व देश के विभिन्न हिस्सों से भी श्रद्धालु पूजा अर्चना व दर्शन के लिए आते है। Triveni Sangam is called the small Pushkar of Mewar.


मुख्य पुजारी राम पुरी व मगन पुरी बताते है कि बनास,बेड़च व मेनाली नदियों के संगम स्थल पर करीब 1400 वर्ष पूर्व शिवलिंग प्रकट हुआ था। शिवलिंग को तट पर स्थापित करने के बाद श्रद्धालुओं का आना शुरू हुआ। अनुसार भारतवर्ष में तीन नदियों का साक्षात संगम स्थल त्रिवेणी संगम ही है। उदयपुर के महाराणा स्वरूप सिंह शिव मंदिर के लिए वर्ष भर तक की पूजन साम्रगी का जिम्मा उठाते थे। अब पुरी समाज के पुजारी प्रतिदिन सुबह व शाम पूजा एवं आरती की जिम्मेदारी उठा रहे है।

यहां संगम तट पर कई समाज के मंदिर है। जिसमे मुख्य शिव मंदिर, श्याम मन्दिर, प्रजापति मन्दिर इत्यादि सहित समाजों की धर्मशालाएं भी बनी हुई है। प्रतिवर्ष यहां महाशिवरात्रि एवं कार्तिक पूर्णिमा पर मेले लगते है,जिसमे हजारों की संख्या में दूर दराज से श्रद्धालु आते है। अमावस्या व पूर्णिमा पर अतिप्राचीन शिवलिंग की विशेष पूजा की जाती है। द्वादशी शिवलिंग का भी मन्दिर बना हुआ है जो आकर्षक का केंद्र है। प्राचीन शिव मंदिर का नवनिर्माण धाकड़ समाज द्वारा करवाया जा रहा है। सावन माह में श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रहती है। दूर दराज से श्रद्धालु हवन, अभिषेक करने पहुंचते है।

भीलवाड़ा।
अहिंसा यात्रा के प्रणेता आचार्य महाश्रमण ने सोमवार को जैन तत्व ज्ञान का विश्लेषण किया। उन्होंने कहा कि जैन दर्शन में संपूर्ण जगत का दो प्रकार से वर्गीकरण किया गया है। पहला छह द्रव्य और दूसरा नव पदार्थ है। छह द्रव्य- धर्मास्तिकाय, अधर्मास्तिकाय, आकाशास्तिकाय, पुद्गलास्तिकाय, जीवास्तिकाय और नव तत्व है। जीव, अजीव पुण्य, पाप, आश्रव, संवर, निर्जरा, बंध, मोक्ष। जहां अस्तित्व से जुड़ी चर्चा है वहां छह द्रव है। जहां जीवत्व की चर्चा है वहां नव तत्व का बहुत महत्व है। नव तत्वों में जीव अजीव में भेद का आधार चेतन्यता है। पुण्य-पाप में कर्मों का शुभत्व, अशुभत्व, आश्रव संवर में कर्म आवागमन कर्म अवरुद्धन वहीं निर्जरा में कर्मो को तोड़कर आत्मा की उज्जवल्लता की बात आती है। बंध मोक्ष में कर्मों का बंधन और कर्मों का टूटना भिन्नता के आधार बनते है। नव तत्वों को अच्छी तरह समझने से अध्यात्म का मार्ग प्रशस्त बन सकता है।
आचार्य ने कहा कि साधना की निष्पति मोक्ष है। मोक्ष के दो आयाम है संवर और निर्जरा। नव तत्वों का सारांश संवर और निर्जरा है। इनसे मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है। संवर की साधना मजबूत हो तो निर्जरा होती ही है। अध्यात्म की साधना में हम मोक्ष मार्ग का वरण करे, यही काम्य है।

भीलवाड़ा।
प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को मॉडल बनाया जाएगा। बजट घोषणा के बाद प्रदेश में इसके लिए कुल 198 सीएचसी चुनी गई। जिले में 6 विधानसभा क्षेत्रों की 6 सीएचसी इसमें शुमार है। इसके लिए जिले के संबंधित विधायकों ने अनुमोदन कर दिया। अब जिला स्तरीय प्रशासनिक कमेटी बनाकर सीएचसी के तय मापदण्डों के अनुसार मानव संसाधन, जांच व दवा की मांग तथा आपूर्ति के बीच कमी का विश्लेषण किया जाएगा। फिर इसे पाटकरएस्टीमेट तैयार किया जाएगा। चयनित सीएचसी में विधायक कोष से आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जाएगा।
बजट में विधायक कोष से दो साल के लिए एक-एक करोड़ रुपए चिकित्सा सुविधा बढ़ाने पर खर्च करने का प्रावधान किया गया था। मॉडल सीएचसी योजना पर मुहर लगा हर विधायक से अपने क्षेत्र में एक सीएचसी का चयन कर उसे मॉडल बनाने का आह्वान किया था। चिकित्सा निदेशालय ने सभी सीएमएचओ को अपने क्षेत्र के विधायकों से चर्चा कर सीएचसी की सूची तैयार करने को कहा।
इनका चयन
सीएमएचओ डॉ. मुश्ताक खान ने बताया कि माण्डलगढ़ क्षेत्र में सीएचसी माण्डलगढ़, जहाजपुर में जहाजपुर, शाहपुरा में सेटेलाइट चिकित्सालय, सहाड़ा में गंगापुर, माण्डल में करेड़ा तथा आसीन्द में सीएचसी आसीन्द का चयन किया गया है।
सरकार मुहैया कराएगी स्टाफ
चयनित सीएचसी पर विधायक कोष से आधारभूत ढांचों की कमी पूर्ति के साथ ही निर्धारित स्टाफ सरकार लगाएगी। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि चयनित सीएचसी पर उपकरणों की क्रियाशील उपलब्धता, स्टाफ , दवाओं के साथ सर्जिकल उपकरण, मानक अनुरूप साफ सफाई, बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण, कार्मिकों की गणवेश के अलाव एडोलसेंट फ्रेण्डली हेल्थ क्लिनिक स्थापित किया जाएगा।

भीलवाड़ा।
करीब साढ़े सोलह माह बाद जिले के लिए सकून भरी खबर है। पिछले साल १९ मार्च के बाद सोमवार को जिला कोरोना मुक्त हो गया। चिकित्सा विभाग के अनुसार जिले में सोमवार को कोरोना का एक भी एक्टीव नहीं रहा। पिछले दस दिन में एक भी नया संक्रमित नहीं आया। गत बीस दिनों में कोरोना से किसी मरीज की मौत भी नहीं हुई। जिले में घोषित कोविड-19 अस्पतालों के बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर आदि खाली हो चुके हैं। कोविड-19 वार्डों के अधिकांश बेड अब सामान्य रोगियों के काम आ रहे है।
सबसे पहले भीलवाड़ा में कफ्र्यू
पिछले साल १९ मार्च को एक साथ छह कोरोना संक्रमित मिलने के बाद देश में सबसे पहले बीस मार्च को भीलवाड़ा शहर में कफ्र्यू लगाया था। इसके साथ ही पूरी जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया था। दूसरी लहर के दौरान गत अप्रेल व मई माह में जिले में कोरोना संक्रमण पीक पर था। भीलवाड़ा में मई में कोरोना के सर्वाधिक ५ हजार केस एक्टिव थे। गत 7 मई को एक ही दिन में सर्वाधिक ७७८ नए मरीज मिले थे। चूंकि अभी तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है। इसलिए लोगों को पूर्ण सावधानी बरतने की जरूरत है। सभी लोग कोविड का टीका लगवाए। हमेशा मॉस्क पहने। सार्वजनिक स्थान पर एक-दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें।
जिले में 19 मई के बाद से उतार पर रहा कोरोना
कोरोना की दूसरी लहर का चरम २० मई के बाद खत्म होने लगा। इस दिन १०४ नए रोगी मिले थे। इसके बाद संक्रमित रोगियों के मिलने का सिलसिला लगातार कम होता चला गया। जून में कुल १३४ रोगी सामने आए। इस माह २२ जनों की मौत भी हुई थी। कई बार कोरोना संक्रमित का आंकड़ा शून्य रहा। गत २३ जुलाई से सोमवार तक जिले में नए रोगियों का सिलसिला थमा हुआ है। जुलाई में ७ नए संक्रमित मिले, जबकि ६ जनों की मौत हुई।
सेम्पलिंग घटाई
जिले में कोरोना संक्रमण में उतार के साथ ही चिकित्सा विभाग ने संदिग्ध रोगियों की सेम्पलिंग कम कर दी है। मई के पहले सप्ताह तक रोजाना 1५00 से २००० लोगों की कोरोना जांच हो रही थी, वहीं अब घटकर ६०० से ७०० तक रह गई। जहां ११ जुलाई को सबसे ज्यादा १६४९ सेम्पलों की जांच हुई थी, जबकि १२ जुलाई को केवल ११४ सेम्पलों की ही जांच की गई।
-----
'' दूसरी लहर पर नियंत्रण के लिए हमने कोरोना पर चौतरफा हमला किया, तब जाकर आज ये सुकून मिला। हर गांव में स्क्रीनिंग, सेम्पल, ट्रेवल हिस्ट्री, क्वाारेंटाइन सेंटर, कोविड केयर सेंटरों की व्यवस्था, अस्पतालों में सुदृढ़ीकरण, दवा, लॉजिस्टिक, दवा किट की उपलब्धता, सघन सर्वे और ऑक्सीजन जैसी कई व्यवस्थाओं पर एक साथ काम किया। एक्टिव केस भले ही खत्म हो गए, लेकिन देश से कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। हमें सावधानी के साथ सभी गाइडलाइन की पालना करनी होगी।
डॉ. मुस्ताक खान, सीएमएचओ भीलवाड़ा

भीलवाड़ा।
शहर में कोटा रोड पर सांगानेरी गेट स्थित पेट्रोल पम्प के पास नाले की चौड़ाई ५० फीट हैं, लेकिन एक किलोमीटर आगे कंचन विहार मोतीबावजी के सामने इसकी चौड़ाई घटकर मात्र १५ फीट रह गई। मोती बावजी के सामने सांगानेर रोड से आने वाले नाले को भी ९० डिग्री तक घुमाव देने से पानी आगे नहीं बढ़ पा रहा। शहर में रविवार को कई इलाकों में पानी भरने के बाद सोमवार को नगर परिषद और नगर विकास न्यास के अधिकारियों ने नालों का निरीक्षण किया तो उसमें कई तरह की खामियां नजर आई। राजस्थान पत्रिका ने सोमवार के अंक में प्रकाशित टिप्पणी में शहर के बड़े नालों में कई तरह की खामियां बताई थी। सोमवार को मौका देखने के बाद अभियन्ताओं ने स्वीकार किया कि नाला आगे बढ़ने के साथ ही चौड़ा होता जाता है कि न कि संकरा। लेकिन विजय सिंह पथिक नगर के कई नालों को राजनीतिक दबाव के चलते नगर विकास न्यास के अभियंताओं ने जगह-जगह घुमाव देकर पानी के आसानी से निकास को खत्म कर दिया।
शहर में शनिवार देर रात से रविवार सुबह हुई तेज बारिश के कारण विजयसिंह पथिक नगर, कंचन विहार, देवरिया बालाजी मंदिर तक दो-दो फीट पानी भर गया था। राजस्थान पत्रिका द्वारा तकनीकी खामियों को लेकर समाचार प्रकाशित होने के बाद सरकारी महकमें हरकत में आए। नगर परिषद सभापति राकेश पाठक आयुक्त दुर्गा कुमारी, अधिशासी अभियन्ता सूर्य प्रकाश संचेती, अखेराम बडोदिया, सहायक अभियन्ता दिनेश मीणा, नगर विकास न्यास के अधीक्षण अभियन्ता केआर जीनगर, अधिशासी अभियन्ता पवन नुवाल, अरविन्द व्यास तथा क्षेत्र के पार्षद कैलाश मून्दड़ा, कैलाश नराणीवाल ने करीब ढाई घंटे तक विजयङ्क्षसह पथिकनगर के प्रमुख नालों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई तरह की चौंकाने वाली चीजें सामने आई।
नाला ही बंद कर दिया
निरीक्षण के दौरान पता चला कि विजय ङ्क्षसह पथिक नगर स्थित देवस्थली चिकित्सालय के सामने पहले नाला एक भाजपा नेता के मकान की ओर जाता था, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते न्यास ने इस नाले को बन्द कर दिया। इससे पानी का निकास ही रूक गया। लव गार्डन के सामने से आ रहा नाला पहले महावीर चिकित्सालय से राजीव गांधी ऑडिटोरियम की तरफ से होता हुआ सांगानेर रोड जा रहा था, लेकिन नगर विकास न्यास ने इस नाले को आईएमए सर्किल के यहां से घुमाव देकर उसे कृष्णा हॉस्पिटल, देवरिया बालाजी से सामने से ले जाकर आगे नाले में जोड़ दिया। इससे इसका ढलान विपरीत दिशा में हो गया। देवरिया बालाजी के पीछे से होते हुए एक नाला भारद्वाज हॉस्पिटल तक ले जाकर जोड़ दिया। न्यास अधिकारियों ने लव गार्डन होते हुए एक सीधा नाला कोठारी नदी में जा रहा था, उसका रास्ता बदलकर सांगानेरी गेट रोड तक उसे कई टुकड़ों में कर दिया, जिससे नाले में पानी की निकासी विकट हो गई। अग्रवाल समाज की धर्मशाला तथा ब्रह्माकुमारी केन्द्र के बाहर के नाले को भी बदल दिया। सांगानेर रोड से आ रहे नाले को मोतीबावजी के पीछे से ले जाकर पुन: सांगानेर रोड पर लेकर आए। यहीं पर एक नालें को करीब ९० डिग्री तक घुमा दिया गया।
नाले पर दे दिए पट्टे
विजयसिंह पथिक नगर के लोगों ने सभापति से शिकायत की कि नारायणी माता सर्किल के पास आ रहे तीन नाले के पास ही नगर विकास न्यास ने लोगों को पट्टे दे दिए। यहां लोगों ने नाले पर सीसी रोड बनाकर उसे बन्द कर दिया। सड़क के नीचे प्रमुख नालों में २-२ फीट के सीमेन्ट के पाइप डाल दिए गए थे। इसका कुछ लोगों ने विरोध भी किया था। एक सप्ताह पूर्व हुई बारिश के कारण जब यहां पानी भरा तो सीसी रोड को तोड़कर नाले को पुन: खुलवाया गया था।
------
'' जल भराव वाले क्षेत्र के ड्रेनेज सिस्टम को देखा। पंचमुखी का नाला जो ५० फीट का था, वह १५ फीट का रह गया है। इसमें नगर विकास न्यास की बहुत बड़ी त्रुटि है। इस बारे में न्यास के अधिकारियों को अवगत कराया गया है। कई जगह नाले के रास्ते को बदलकर विपरीत दिशा में कर दिया है। इससे कॉलोनियों में जल भराव की समस्या आई है। इन खामियों को न्यास दुरूस्त करेगा।
राकेश पाठक, सभापति नगर परिषद
'' शहर के नालों का सर्वे किया है। इसमें जहां भी खामियां मिली हैं, उसे सुधारने का प्रयास किया जाएगा। निरीक्षण रिपोर्ट बनाकर न्यास अध्यक्ष व सचिव के सामने रखेंगे। लोगों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
केआर जीनगर, अधीक्षण अभियन्ता नगर विकास न्यास

भीलवाड़ा. आसींद थाना पुलिस ने खेत से सवा तीन माह पूर्व लाखों का लोहे के सरिया चुराने के मामले का मंगलवार रात को खुलासा कर दिया। परिवादी के भतीजे और रिश्तेदार ने मिलकर वारदात की साजिश रची। पुलिस ने भतीजे समेत पांच जनों को गिरफ्तार कर लिया। वारदात में शामिल दो जनों को तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार २३ जुलाई २०२१ को खाखरिया का खेड़ा (आसींद) निवासी लादू नाथ ने मामला दर्ज कराया था। परिवादी ने बताया कि उसकी दौलतगढ़ और झालरिया के पास खेत है। परिवादी ने छह माह पूर्व मकान का निर्माण कार्य शुरू करवाया। मकान की छत पर आरसीसी डालने के लिए २० अप्रेल २०२१ को साढ़े पांच टन लोहे का सरिया व निर्माण सामग्री खेत पर रखवाई। इसकी चौकीदारी के लिए जालरिया (आसींद) निवासी महेन्द्र नाथ व दौलतगढ़ निवासी श्रवण बलाई को रखा। २५ अप्रेल की रात ढाई टन सरिया चोरी हो गया। पुलिस ने अनुसंधान में परिवादी का भतीजा खाखरिया खेड़ा (करेड़ा) निवासी बन्ना नाथ योगी व चौकीदार महेन्द्र नाथ इसमें शािमल पाया। पुलिस ने भतीजे खाखरिया खेड़ा (करेड़ा) निवासी बन्ना नाथ योगी समेत झाकरा (राजसमंद) निवासी दीपक उर्फ रोहित गुर्जर, गणेशपुरा (करेड़ा) नि वासी मीठू गुर्जर, नाथूलाल गुर्जर तथा बागड़ी (पारोली) निवासी कन्हैयालाल गुर्जर को गिरफ्तार किया जबकि परिवादी का रिश्तेदार जालरिया (आसींद) निवासी रोशन नाथ योगी और चौकीदार महेन्द्र नाथ फरार चल रहे है। जिनकी तलाश की जा रही है।
तीन हजार में डोली नीयत
पूछताछ में सामने आया कि भतीजे बन्नालाल ने चौकीदार महेन्द्र के साथ साजिश को अंजाम दिया। रात में चौकीदारी के लिए नहीं आने के लिए महेन्द्र को तीन हजार रुपए का बन्नालाल ने लालच दिया। इसी लालच में महेन्द्र की नीयत डोल गई। वारदात की रात महेन्द्र चौकीदारी के लिए नहीं आया ना ही श्रवण को आने दिया।

भीलवाड़ा. हनुमाननगर स्थानीय थाना पुलिस ने जहाजपुर डीएसपी महावीर प्रसाद शर्मा की गाड़ी पर पथराव कर सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। थानाप्रभारी मोहम्मद इमरान ने बताया कि भवानीपुरा निवासी शंकरलाल मीणा को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि 7 मार्च 2021 को जहाजपुर डीएसपी क्षेत्र के धौड गांव की तरफ से आ रहे थे। भवानीपुरा गांव में बजरी का ट्रैक्टर खड़ा मिला। जिसे जब्त करके थाने लाया जा रहा था। इसी दौरान भवानीपुरा निवासी नरेंद्र मीणा व रामप्रसाद मीणा बाइक पर आए तथा पुलिस जीप के आगे बाइक लगाकर ट्रैक्टर को ले जाने से रोकने लगे। ग्रामीणों की भीड़ बढ़ती देख जहाजपुर से अतिरिक्त जाप्ता बुलाया गया। पुलिस दोनों को बैठाकर थाने ले जाने लगी। भीड़ ने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करके डीएसपी की सरकारी जीप पर पथराव कर कांच तोड़ दिए। पुलिस ने राजकार्य में बाधा पहुंचा कर सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में शंकर को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

भीलवाड़ा. जिले के कारोई की अस्सी वर्षीय महिला को समाज के पंच पटेलों की नाफरमानी महंगी पड़ी। जमीन नहीं देने पर पंच पटेलों ने वृद्धा को समाज से बहिष्कृत कर ४० लाख रुपए जुर्माना लगा दिया। पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।

पीडि़ता झमकू देवी कुमावत ने रिपोर्ट दी कि पति की मृत्यु हो चुकी है। बेटा नहीं है। तीन बेटियां है। समाज के पंच-पटेलों ने सभा कर महिला के पति की पगडी बांधने के नाम पर जबरन छह बीघा जमीन अपने नाम करवा ली। घर व बाड़ा छीनकर पीडि़ता को घर से निकाल दिया। इसके बाद वृद्धा कुम्हारिया खेड़ा में बेटी के पास रह रही है। पीडि़ता ने शेष जमीन बेचान की तो ३१ जुलाई को समाज के पंचों ने पुन: सभा की और उसे जाति से बहिष्कृत कर ४० लाख रुपए जुर्माना लगा दिया। पीडि़ता को शरण देने वाले तथा सेवा करने वाली बेटियों व उसके ससुराल वालों को भी समाज से बहिष्कृत कर ५१ हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया। समाज के पंचों ने पीडि़ता व उसके बेटियों का हुक्का-पानी बंद कर दिया। पीडि़ता ने कहा कि समाज के पंच उसकी जमीन छीनना चाहते है। पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक से पंचों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.