>>: Digest for August 04, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

बारिश में धंसी सड़कें, दचकों के बीच चलना हुआ मुश्किल
हाल -ए- राहें : जिले में मानसून की शुरुआत के साथ ही उधडऩे लगी, नवनिर्मित सड़कों की गुणवत्ता की खुली पोल
घटिया निर्माण से जगह-जगह टूटी सड़क
बूंदी . बारिश का दौर शुरू होने के साथ ही सडक़ों के हाल-बेहाल हो गए। डामर बरसात के पानी के साथ बह गया। बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। इन गड्ढों में पानी भरने के बाद हादसों का भय बना रहने लग गया। यह हाल ग्रामीण क्षेत्र के ही नहीं बल्कि शहर और कस्बों में भी हो गए। बारिश ने सड़कों की गुणवत्ता की पोल खोल दी। कुछ सड़कें तो लाखों रुपए खर्च करके बनी ही थीं जो भी उधडऩी शुरू हो गई। हाई-वे 52 पर ऐसे ही गड्ढों से बचने के दौरान रविवार को तालाबगांव के निकट तीन कारें भिड़ गई। कोटा-दौसा मेगा स्टेट हाई-वे की पहले से खस्ताहाल सड़क अब बरसात के दौर में और अधिक खराब हो गई। सड़कों की रही-सही कसर भारी वाहनों ने पूरी कर दी। बहरहाल कारण जो भी हों, लेकिन इन जानलेवा गड्ढों को समय रहते भरवाया जाना चाहिए। इन हालातों में वाहन चालकों, खासकर दुपहिया वाहन चालकों का निकलना मुश्किल हो जाएगा। दुर्घटनाओं का अभी से भय बना रहने लग गया। हालांकि कुछ सड़कों को सरकार ने नया बनाने के लिए बजट घोषित कर दिया, लेकिन गड्ढे बारिश से पहले ठीक किए जाने चाहिए।
भण्डेड़ा. क्षेत्र में मानपुरा से गुजरियाखेड़ा वाया बांसी भण्डेड़ा सादेड़ा वाली सड़क पर जगह-जगह पर गड्ढे हो गए। 10 किमी की लंबाई की सड़क को नवनिर्माण देकर सड़क बनवाई गई थी। सड़क का निर्माण हो चुका व विभाग ने कार्य पूर्ण करवाए जाने का बोर्ड लगा दिया। लेकिन सड़क की पहली ही बरसात में हालत खराब हो गई। बांसी से भण्डेड़ा के बीच में जगह-जगह से डामर उखडऩे लग गया। यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी। सादेड़ा सरपंच कैलाश सैनी को ग्रामीणों ने निर्माण के दौरान ही गुणवत्ता के बारे में बताया था। तब अभियंताओं ने नहीं आए।
मेगा हाई-वे पर जगह जगह गड्ढे , बरसात में आवागमन हुआ मुश्किल
कापरेन. बरसात होने के दौरान मेगा हाइवे पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए। इन गड्ढों में बरसात का पानी भरने से आवागमन में परेशानी रहने लग गई। हाइवे निर्माण कम्पनी ने सड़क की मरमत कई थी। नई सड़क बनाई गई थी। लेकिन बरसात होने के दौरान सड़क उखड़ कर गहरे गड्ढे हो गए।
घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग, पहली बारिश में उखड़ी सड़क
बडाखेडा . पापडी वाया बडाखेडा से बसवाडा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा है। सड़क पहली बारिश भी नहीं झेल पाई है। गुणवत्ता में रही कमी के कारण कई जगहों पर डामर तो पानी के साथ बह गया। वाहन चालकों को नई सड़क का आनंद भी नहीं मिला। जिस सड़क के लिए वर्षों से मांग कर रहे थे, वहीं सड़क एक माह में ही उखड़ गई। ग्रामीणों ने कहा कि अभियंताओं ने आकर नहीं देखा।
व्यापारियों की मांग : शहर के मुख्य बाजारों की सड़कें दुरुस्त कराओ
बूंदी. मानसून की पहली बारिश में शहर के मुख्य बाजारों की टूटी सडक़ों को लेकर सोमवार को शहर के व्यापारी नगर परिषद में सभापति व आयुक्त से मिले। जहां व्यापारियों ने मुख्य बाजारों की टूटी सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की। संयुक्त व्यापार महासंघ के पदाधिकारी महासंघ के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश एवरग्रीन की अगुवाई में सभापति से मिलकर इंद्रा मार्केट व अन्य मुख्य बाजारों में टूटी हुई सड़कों के निर्माण व बिहारी सर्किल के अधूरे कार्यों को पूर्ण कराने की मांग की। सचिव प्रशांत मोदी ने बताया कि बारिश होने के साथ ही शहर के मुख्य बाजार की सड़कों की स्थिति खराब हो गई। इन्हें जल्द ठीक कराएं। इधर, व्यापार महासंघ पदाधिकारी भी शहर के मुख्य बाजारों की सड़कों की मरम्मत कराने की मांग को लेकर सभापति से मिले। उन्होंने इंद्रा मार्केट, पुरानी धानमंडी, सब्जी मंडी, कोटा रोड, अहिंसा सर्किल, मीरागेट, खाईलैंड मार्केट, सदर बाजार, लंका गेट रोड को सुधाने की मांग रखी।

कार ने बकरियां चरा रहे वृद्ध को कुचला, हादसे के बाद कार भी खाई मेें पलटी
नैनवां. नैनवां बायपास पर भावपुरा फीडर के पास बकरियां चरा रहे छोटीपड़ाप गांव निवासी 63 वर्षीय गनी मोहम्मद को कार ने कुचल दिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार भी खाई में गिरकर पलट गई। कार में बैठे लोग भाग गए। पुलिस ने बताया कि छोटी पड़ाप गांव निवासी गनी मोहम्मद दोपहर को बकरियां चराने के दौरान बरसात आने से छतरी लगाकर हाइवे केे किनारे खड़ा हुआ था। इसी दौरान नैनवां की ओर से तेेज गति से आ रही कार का पीछे का टायर फटने से असंतुलित होकर गनी मोहम्मद को कुचलती हुई 15 फीट तक घसीटते हुए ले गई। उसके बाद खाई में जाकर पलट गई। सूचना पर मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुंच पुलिस को सूचना दी। हैडकांस्टेबल राकेश डूंडी परिजनों के सहयोग से सडक़ पर अचेत गनी मोहम्मद को लेकर चिकित्सालय पहुंचे। जिसको चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। हैड कांस्टेबल ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। हादसे के दौरान कार में चार जने सवार होना बताए। जो पलटने के बाद कार से निकलकर भाग गए। कार में सवार लोगों का अभी पता नहीं लग पाया। मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर कार के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

शिवालयों में गुंजायमान रहा जयघोष
सावन के दूसरे सोमवार को शिव मंदिरों पर रही भीड़
नैनवां. सावन के दूसरे सोमवार को भी शिवालयों में पूजा-अर्चना करनेे वालोंं का तांता लगा रहा। कस्बे के पंचमुखी, नीलकंठ, पालेश्वर महादेव मन्दिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
देई. कस्बे की लोहड़ी चौहटी में सावन महोत्सव के तहत सोमवार को पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में पूजा कर भगवान शिव की अराधना की। अशोक जिन्दल ने बताया कि रविवार को एक दिवसीय रामायण पाठ शुरू हुए सोमवार को आरती कर समापन किया गया। इस दौरान रामबिलास जैन, पंकज शर्मा, पप्पू जैन, राजेन्द्र शर्मा, शेखर जैन सहित अन्य उपस्थित रहे। धार्मिक विधान पंडित रामावतार शर्मा द्वारा सम्पन्न करवाए गए।
केशवरायपाटन. सावन के दूसरे सोमवार को कस्बे के शिव मंदिरों में भक्तों ने भगवान शिव का पंचामृत से स्नान करवा कर अभिषेक करवाया। बिल्वपत्रों के साथ भगवान की आराधना कर व्रत रखे। कस्बे के जम्बूमार्गेश्वर महादेव, राजराजेश्वर महादेव, मात्रा के सेतुबंध रामेश्वर महादेव, माधोराजपुरा के पास स्थित श्वेतवाहन, शिव वाटिका, पंचायत समिति के सामने स्थित विश्वनाथ महादेव मंदिर दिनभर भजन कीर्तन हुए।
बड़ानयागांव. कस्बे में स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर पर सोमवार को महिला मंडल की ओर से लक्ष्मीनाथ भगवान की पूजा अर्चना कर भजन कीर्तन किए। महिलाओं ने क्षेत्र में बरसात व सुख समृद्धि की कामना को लेकर पूजा की। भजनों पर महिलाओं ने नृत्य किया। इस दौरान तीजू बाई कुमावत, रेखा बाई सेन, शिमला बैरागी, सीता पाराशर आदि महिलाएं मौजूद रही।
बरुन्धन. सावन के दूसरे सोमवार को युवतियों व महिलाओं ने कस्बे में स्थित अलग-अलग शिवालयों की पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की। सवेरे पूजन की शुरुआत मोहन मंदिर स्थित शिवलिंग पर बिल्वपत्र चढ़ाकर पूजा-अर्चना से हुई। उसके बाद नावघाट स्थित शिवलिंग, कमलेश्वर मन्दिर, प्राचीन भूमेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उर्मिला सेन, कमलेश गुलानिया, जगदीशी राठौर, गीता वैष्णव, राममूर्ति सेन, गीता चौरसिया आदि मौजूद थी।
पेच की बावड़ी. सावन के दूसरे सोमवार को क्षेत्र के लकड़ेश्वर महादेव मंदिर पर श्रद्धालु उमड़ पड़े। भक्तों ने भगवान के बिल्वपत्र, पंचामृत, श्रीफल, ऋतुफल आदि भेंट कर जलाभिषेक किया।
हिण्डोली. कस्बे के राम सागर झील किनारे स्थित हुंडेश्वर महादेव में सुबह से ही शिव भक्तों के दर्शन करने का तांता लगा रहा। त्रिवेणी चौक स्थित शिवालय, भीमलत महादेव, रामेश्वर धाम, सिंधकेश्वर महादेव, बोकड़ेश्वर महादेव सहित विभिन्न शिवालयों में लोग पूजा अर्चना में लगे रहे।
डाबी. श्रावन मास के द्वितीय सोमवार को सूतड़ा के ग्रामीणों ने भगवान पिंड बावड़ी महादेव के मंदिर पर अभिषेक कर शृंगार किया। मंदिर पर सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
श्रावण में शिव जलाभिषेक के लिए पोस्ट ऑफिस में मिलेगा गंगाजल
बूंदी. श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए प्रदेश के सभी डाक घरों में गंगाजल मिलेगा।
टोंक मण्डल के अधीक्षक ने बताया कि श्रावण के पवित्र माह में भगवान भोलेनाथ के अभिषेक के लिए टोंक एवं बूंदी जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों में गंगाजल बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। अब श्रावण मास एवं विशेष पूजा और धार्मिक आयोजनों में गंगाजल के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। डाकघरों में गंगाजल हमेशा बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। इस योजना के तहत 30 एमएल की बोतल में गंगाजल मिलेगा। जिसकी कीमत 30 रुपये होगी।

मेज नदी पर बनने वाले एनिकट की टेंडर प्रक्रिया शुरू
अक्टूबर माह में शुरू होगा निर्माण कार्य
हिण्डोली. हिण्डोली क्षेत्र के मेज नदी में तीन गांवों के निकट बनने वाले मिनी डेम एनिकट के टेंडर प्रक्रिया एक दो दिन में शुरू होगी। यहां पर 60 करोड़ की लागत से सादेड़ा, बडग़ांव व झाडक़स में एनिकट निर्माण होगा। जानकारी के अनुसार गत बजट सत्र में मुख्यमंत्री के बजट घोषणा में क्षेत्र के सादेड़ा, झाडक़स व बडग़ांव में एनिकट निर्माण के घोषणा की थी। जिस पर जल संसाधन विभाग ने प्रस्ताव तैयार तीनों एनिकट के निर्माण में 60 करोड़ रुपए का तकमीना तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाया था। जहां से वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी थी। सोमवार को प्रमुख शासन सचिव द्वारा स्वीकृत एनिकटों का कार्य त्वरित गति से करवाने के निर्देश जारी किए। जिस पर कोटा मुख्य अभियंता कार्यालय में एक दो दिन में टेंडर जारी किए जाएंगे।
45 किलोमीटर लंबाई तक भरा रहेगा पानी
जल संसाधन विभाग के अनुसार झाडक़स, बडग़ांव व सादेड़ा में तीनों जगह एनिकट निर्माण के बाद मेज नदी में 12 महीने 45 किलोमीटर लंबाई तक पानी भरा रहेगा। जो किसानों व ग्रामीणों के लिए वरदान साबित होगा। एनिकट की ऊंचाई 6 से 7 मीटर रहेगी।
तीनों एनिकट हिण्डोली क्षेत्र के लिए वरदान साबित होंगे। एक-दो दिन में कोटा मुख्य अभियंता कार्यालय में टेंडर जारी होंगे एवं अक्टूबर माह में तीनों एनिकटों का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
एडी. अंसारी, अधीक्षण अभियंता, जल संसाधन विभाग कोटा।
क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या को देखते हुए विधानसभा में मुख्यमंत्री के समक्ष बडग़ांव, सादेडा, झाडक़स के पास मेज नदी पर एनिकट निर्माण का प्रस्ताव रखा था। जिस पर मुख्यमंत्री ने बजट सत्र में इसकी घोषणा पर 60 करोड रुपए स्वीकृत किए। अक्टूबर माह में काम शुरू करवा दिया जाएगा। सैकड़ों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
अशोक चांदना, राज्यमंत्री।

धड़ल्ले से बिक रही है अवैध शराब
लाखेरी. कस्बे की सखावदा घाटी में बन रहे आठ लेन एक्सप्रेस वे के सहारे इन दिनों धड़ल्ले से अवैध शराब बिक रही है। जानकारी के अनुसार बिशनपुरा, नाड़ी भावपुरा सहित सखावदा घाटी में बन रहे एक्सप्रेस वे में इन दिनों स्थानीय व बाहर के हजारों मजदूर काम कर रहे हैं। जिससे शराब विक्रेताओं की चांदी कट रही है। उन्होंने 5-8 किमी की परिधि में आधा दर्जन से भी अधिक ऐसे लोग लगा दिए हैं जो खेतों मेें बने कच्चे-पक्के मकानों में अवैध शराब की बिक्री करते हैं। सोमवार को एक झोपड़ीनुमा मकान के सामने शराब की बोतल ग्राहक को देते हुए मिले। मजदूर दिन में ही शराब के नशे में आपस में लड़ाई झगड़ा करने लग जाते हैं। कई बार शराब विक्रेता आपस में ही उलझ जाते हैं। इस संबंध में थाना अधिकारी सुरेश गुर्जर ने बताया कि यदि अवैध रूप से शराब बिकने का मामला सामने आया तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

नालों पर अतिक्रमण: कासपुरिया व बम्बूली में बने बाढ़ के हालात
प्रशासन ने कराई पानी की निकासी
नैनवां. क्षेत्र के दो गांवों में नाले अवरूद्ध होने से बरसाती पानी की निकासी नहीं होने से घरों में पानी भर गया। उपखंड के कासपुरिया व बम्बूली गांव में बाढ़ के हालात हो गए। उपखंड अधिकारी श्योराम, तहसीलदार अमितेश मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीएस कालोडिय़ा, सहायक अभियंता हरिराम मीणा, एएसआई शंकरलाल यादव पुलिस जाप्ते के साथ कासपुरिया गांव पहुंचे और पानी की निकासी के लिए नाले पर हो रहे अतिक्रमण को हटा सफाई करवाकर पानी की निकासी करवाई। इसी तरह बम्बूली में भी अतिक्रमण हटाकर नालों की सफाई कराई। इस दौरान रजलावता सरंपच रामस्वरूप, उपसरंपच रमेश सैनी, वार्ड पंच लोकेश, बद्रीलाल, चेतराम मौके पर पहुंचे। बरसात से मोतीपुरा बांध में 9 इंच चादर चली। पाईबालापुरा बांध में 17.40 फीट, माछली बांध में 8.40 फीट पानी आ गया।
नदी-बांधों में आया पानी
इंद्रगढ़. क्षेत्र के इंद्रायणी बांध में साढ़े 17 फीट पानी आ गया। चाकन बांध पर चादर चल गई व शिवदान सागर तालाब भी पूरा भर गया। केसरिया खाळ, त्रिवेणी नदी, चाकन नदी उफान पर है। गुढ़ा सरपंच शंकर बैरवा ने जिला कलक्टर से नष्ट हुई फसलों का सर्वे करवाकर बीमा राशि स्वीकृत कराने की मांग की है।

कहीं रोकी रहे तो कहीं भरा पानी
केशवरायपाटन. लगातार बारिश से कस्बे में न्यायालय परिसर में पानी भर गया। पुलिस थाने के पास ड्रेन अवरुद्ध होने से सडक़ पर तीन से चार फीट पानी हो गया। वार्ड संख्या 20 में कच्चे मकान की दीवार ढह गई। बीरज- समदपुरिया के बीच पडऩे वाले खाळ में 4 फीट पानी होने से बीरज और समदपुरिया गांव का संपर्क टूट गया। बुढिय़ा गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के कमरों में पानी घुस गया। कोटा बैराज से पानी की निकासी के बाद प्रशासन ने चंबल किनारे की बस्तियों को सतर्क किया है।

अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल पहुंचे राहत: बिरला
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने मुख्य सचिव से वार्ता कर की समीक्षा
बूंदी. कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र सहित प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से हुए नुकसान को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मुख्य सचिव निरंजन आर्य से दूरभाष पर चर्चा कर हालातों की समीक्षा की। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि हाड़ौती सहित प्रदेश के कई जिलों में अतिवृष्टि का दौर जारी है। इस कारण अनेक गांवों में फसलों को नुकसान भी पहुंचा है।
कच्चे घर ढह जाने से कई ग्रामीण बेघर हो गए हैं। गांवों का जिला मुख्यालयों व शहरों से संपर्क भी टूट जाने के कारण रोजमर्रा की जरूरी वस्तुएं भी नहीं पहुंच पा रही हैं। उन्होंने मुख्य सचिव से कहा कि अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों तक तत्काल सहायता पहुंचाया जाना आवश्यक है।
प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का सर्वे करें
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने निर्देश दिए कि अतिवृष्टि से प्रभावित हुए जिलों में जिला कलक्टरों के माध्यम से सर्वे करवाया जाए। जहां-जहां फसलों को नुकसान पहुंचा है, वहां मुआवजा देने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। जिन गांवों का संपर्क टूट गया है वहां फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जाए। उनके भोजन व अन्य व्यवस्थाओं का उचित प्रबंध किया जाए। अतिवृष्टि के कारण कच्चे मकान ढहने से कई लोगों के घायल होने के मामले सामने आए हैं। इस आपदा के कारण आशियाना छीन जाने से बेघर हुए ग्रामीणों को भी मुआवजा दिया जाए। प्रशासन ऐसे स्थानों पर मेडिकल उपचार के इंतजाम भी सुनिश्चित करे। बिरला ने कहा कि कठिन समय में हमें हर जरूरतमंद तक पहुंच कर उसकी मदद करनी है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.