>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
व्यापारी के घर के बाहर फायरिंग मामले में गैंगस्टर को वसूली की सुपारी देने वाले सहित दो गिरफ्तार Wednesday 04 August 2021 04:42 PM UTC+00 श्रीगंगानगर. जवाहरनगर थाना पुलिस ने सुखाडिया नगर में एक व्यापारी के घर के बाहर फायरिंग के मामले में दो करोड़ की वसूली के लिए गैंगस्टर को फिरौती देने वाले व गैंगस्टर को शरण देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 25 जून को सुखाडिया नगर में हुई फायरिंग मामले में सुखाडिया नगर निवासी अरुण जैन पुत्र विमल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुबह घर की चारदीवारी में घूम रहा था कि सफेद रंग की कार में तीन युवकों ने उस पर फायरिंग की और कार भगा ले गए। इस मामले में वारदात को टे्रस करने के लिए सीओ सिटी अरविंद बैरड, महिला अन्वेषण सेल प्रभारी सीओ नरेन्द्र पूनिया, थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह व डीएसटी प्रभारी कश्यप सिंह की विशेष टीम बनाई गई। इन टीमों ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। टीमें हरियाणा व पंजाब भेजी गई। बुधवार तक इस मामले में पुलिस आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में फरार निशांत बजाज व शरण देने वाला गिरफ्तार - पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वारदात का षड्यंत्र रचने वाले मुख्य आरोपी गैंगस्टर राममेहर उर्फ धोलू चौधरी व आरोपी अजय उर्फ भालू के बीच वसूली की सुपारी देने का कार्य करने वाले आरोपी जी ब्लॉक निवासी निशांत बजाज पुत्र श्यामलाल तथा गैंगस्टर को श्रीगंगानगर में रहने के लिए कमरा दिलवाने व वाहन उपलब्ध कराने वाले आरोपी शंकर कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश उर्फ बिट्टू पुत्र हरद्वारीलाल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उनको रिमांड पर लिया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। धोलू चौधरी हिसार में हो चुका गिरफ्तार - इस मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी गैंगस्टर राममेहर उर्फ धोलू चौधरी को मंगलवार को हिसार एसटीएफ ने हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया था। जिसके खिलाफ हरियाणा में भी मामले चल रहे हैं। यहां के मामले में पुलिस जल्द ही धोलू चौधरी को प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाएगी। पहले ये हो चुके गिरफ्तार - फायरिंग मामले में विश्वकर्मा गेट सरदार नगर सिटी टू मोगा पंजाब निवासी सोनू जैन उर्फ नवीन उर्फ पंजाबी पुत्र चंद्रसेन, चक तीन ई छोटी गली नंबर दो सौ फुट रोड निवासी खेमचंद पुत्र उर्फ आयुष पुत्र पवन कुमार, चतरगढ़ पट्टी सिविल लाइन सिरसा हाल क्वार्टर नंबर पांच कोटन रिसर्च फार्म सिरसा हरियाणा निवासी विशाल कश्यप उर्फ बंटी पुत्र मदनलाल, गली नंबर चार चक तीन ई छोटी निवासी अजय उर्फ भालू पुत्र कृष्णलाल, सुख सागर कॉलोनी अमेरिकन कोठी वाली गली सतनाम चौक सिरसा निवासी राहुल उर्फ सुखा उर्फ नेपाली पुत्र अर्जुन व मोडावाली राणिया सिरसा निवासी सागर उर्फ जोली पुत्र राजेन्द्र गिरफ्तार हो चुके हैं। जो न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाए जा चुके हैं। |
गैंगस्टर धोलू की ओर से वारदात को हथियारों सहित भेजे गए चार बदमाश व शरण देने वाला गिरफ्तार Wednesday 04 August 2021 04:57 PM UTC+00 श्रीगंगानगर. पुरानी आबादी थाना पुलिस ने हरियाणा के गैंगस्टर धोलू चौधरी की ओर से यहां किसी वारदात को अंजाम देने के लिए सुभाष मार्केट धींगड़ा पार्क के समीप कुलदीप के घर हथियारों सहित भेजे गए हरियाणा के चार बदमाशों व शरण देने वाले कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चार देसी पिस्तौल, दस जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि पुरानी आबादी थाना प्रभारी रणजीत सिंह सेवदा को मंगलवार शाम सूचना मिली थी कि सुभाष मार्केट निवासी कुलदीप के निवास पर हरियाणा के गैंगस्टर धोलू चौधरी ने चार हरियाणा के युवकों को भेजा है। इस पर थाना प्रभारी ने मय जाब्ते के कुलदीप के घर पर दबिश की कार्रवाई की। जहां से आरोपी हमायुपुर मातनहेल सालावास झज्जर हरियाणा निवासी कपिल उर्फ बीडा पुत्र सुरेन्द्र, भाकली कोहली कोसली रेवाडी हरियाणा निवासी राहुल पुत्र रामावतार, अमन उर्फ कुल्फी पुत्र विजय कुमार, गजेन्द्र कुमार पुत्र सत्यनारायण व सुभाष मार्केट धींगड़ा पार्क के समीप पुरानी आबादी निवासी कुलदीप पुत्र राजेन्द्र को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से पुलिस ने 4 देसी पिस्तोल 10 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। इनके खिलाफ धारा 3/25 (6)(7) आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। जांच एसआई रामसिंह को सौंपी है। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे धोलू चौधरी की ओर से संचालित संगठित गिरोह के सदस्य है। धोलू चौधरी ने पूर्व में गंगानगर में फायर कराए थे और अब भी हरियाणा से श्रींगगानगर में अपराध करने षड्यंत्र रचने के उद्देश्य से कुलदीप के मकान में एकत्र हुए थे। कुलदीप व धोलू हत्या के मामले में श्रीगंगानगर जेल में थे। जिससे इनकी आपस में जानकारी है। धोलू ने कुलदीप से सम्पर्क कर आरोपियों को हथियारों सहित उसके निवास स्थान पर भेजा था। व्यापारी अरूण जैन के मकान सुखाडियानगर प्रथम में धोलू ने अपने दोस्तों के साथ हरियाणा से आकर फायरिंग की थी और जान से मारने की धमकी दी थी। इस वारदात से दो दिन पहले धोलू चौधरी ही अपने चार साथियों को अवैध हथियारों और कारतूसों सहित कुलदीप के निवास स्थान पर छोड कर गया था। इन चारों की तलाश में हरियाणा पुलिस ने भी कुलदीप के मकान पर दबिश दी तो पूर्व में ही आरोपी कही अन्यत्र स्थान पर छुप गए थे। पुलिस टीम में थाना प्रभारी, एएसआई सुभाष, हैडकांस्टेबल दयाराम, कांस्टेबल जसदीप, राकेश, अरुण शामिल रहे। |
एक साल से चल रही थी नकली देसी शराब बनाने की फैक्ट्री, फरार आरोपी गिरफ्तार Wednesday 04 August 2021 05:06 PM UTC+00 श्रीगंगानगर. आबकारी निरोधक दल की ओर से सोमवार देर रात साधुवाली में बाईपास के समीप पकड़ी गई नकली देसी शराब बनाने की फैक्ट्री से मौके पर फरार हुए आरोपी को बुधवार को पंजाब पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। जिसने पूछताछ में फैक्ट्री एक साल से संचालित होना बताया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए हैं। वहीं आबकारी दल ने फैक्ट्री संचालक श्यामलाल को नामजद कर लिया है। जिसकी तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश की कार्रवाई की जा रही है। आबकारी सीआई मनीष कुमार व प्रहराधिकारी जेडी यादव ने बताया कि सोमवार देर रात करीब दो बजे बाद मुखबिर से सूचना मिली कि अबोहर पंजाब की तरफ जाने वाली सडक़ गांव साधुवाली में बनी दुकान पर अवैध शराब शराब तैयार की जा रही है। मय जाब्ते के वहां छापे की कार्रवाई की। जहां दुकान का शटर नीचा करके अवैध शराब तैयार की जा रही थी। मौके पर दो जने थे। जिनमें से एक आरोपी को दल ने दबोच लिया लेकिन एक आरोपी रात के अंधेरे में वहां से फरार हो गया। जिसकी बाइक वहां मिली है। अंदर जाकर देखा तो वहां भारी मात्रा में अवैध देसी शराब तैयार करने का सामान मिला। भारी मात्रा में सामान देखकर अधिकारी भी एकबार तो चौंक गए। मौके पर दल ने दुकान पर रहने वाले श्रवण कुमार पुत्र सुभाष को गिरफ्तार किया है। जबकि मौके से फरार हुए आरोपी तीन ई छोटी निवासी मोहनलाल पुत्र बद्रीराम तलाश की जा रही है। आरोपी को शाम को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था। बुधवार को आबकारी दल ने फरार हुए आरोपी तीन ई छोटी हाल झंडूवाला पंजाब निवासी मोहनलाल पुत्र बद्रीराम को पंजाब पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसको पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए हैं। आरोपी का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। मौके से ये सामान किया था जब्त - आबकारी दल ने मौके से 209 प्लास्टिक थैलियो में प्लास्टिक के 30 हजार 96 खाली पव्वे, 5 प्लास्टिक थैलियो में 12 हजार 600 ढक्कन, 1200 गत्ता कर्टून, पैकिंग टेप 40 किलोग्राम। 38 हजार सादा देसी मदिरा के लेबल, एक पैकिंग मशीन मय मोटर, 8 प्लास्टिक जरीकनों में भरी 400 लीटर स्प्रीट तथा एक बाइक जब्त की है। फैक्ट्री संचालक को किया नामजद - आबकारी दल के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी मोहनलाल से पूछताछ के बाद नकली देसी शराब बनाने की फैक्ट्री संचालक श्यामलाल पुत्र मदनलाल निवासी मीरा चौक को नामजद कर लिया गया है। फैक्ट्री संचालक की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। एक साल से चली रही थी फैक्ट्री - आबकारी दल के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी मोहनलाल से पूछताछ में जानकारी मिली है कि श्यामलाल की ओर से यह नकली शराब तैयार करने की फैक्ट्री करीब एक साल से चलाई जा रही थी। जिसमें देसी सादा मदिरा व देसी चीता मदिरा तैयार कर जिले में अवैध रूप से देसी शराब बेचने वालों को सप्लाई की जा रही थी। एक साल में यहां से लाखों पव्वे जिले में सप्लाई करने का अनुमान है। |
अवैध शराब के खिलाफ अभियान, दस भट्ठीयां तोड़ी, सात हजार लीटर लाहण नष्ट Wednesday 04 August 2021 05:26 PM UTC+00 श्रीगंगानगर. अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत बुधवार सुबह आबकारी दल, हिन्दुमलकोट व पंजाब पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से पांच सौ एलएनपी में छापे की कार्रवाई की गई। जहां जेसीबी से नहर के किनारों पर मिट्टी में दबाए गए करीब सात हजार लीटर लाहण को नष्ट कर दस भट्ठीयां तोड़ी गई। वहीं 55 लीटर अवैध शराब बरामद कर मामले दर्ज किए गए हैं। आबकारी अधिकारियों ने बताया कि आबकारी आयुक्त व अतिरिक्त आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार सुबह आबकारी निरीक्षक मांगीलाल बिश्नोई ने मय जाब्ते, हिन्दुमलकोट थाना पुलिस व पंजाब पुलिस के साथ पांच सौ एलएनपी में नहर की पटरी के समीप छापे की कार्रवाई की। छापे के दौरान पुलिस के वाहनों को आता देखकर अवैध शराब निकासी करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए। यहां नहर की पटरी के नीचे जमीन दबाई गई हजारों लीटर लाहण को जेसीबी से खोदकर नष्ट किया गया। वहीं नहर के किनारों के नीचे चल रही करीब दस अवैध शराब की भट्ठीयां को नष्ट किया गया। मौके से 55 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण जब्त कर मामला दर्ज किया गया है। |
शहर में एक दिन में छीनाझपटी की चार वारदात, पर्स, मोबाइल व रुपए छीन ले गए Wednesday 04 August 2021 05:33 PM UTC+00 श्रीगंगानगर. शहर में बुधवार को दिनभर में अज्ञात बाइकर्स की ओर से चार जगह छीना झपटी की वारदातों को अंजाम दिया गया। जिसमें एक महिला का पर्स, एक का मोबाइल व एक व्यक्ति के कुर्ते की जेब से नकदी आदि निकालकर ले गए। मामलों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अब इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जानकारी के अनुसार कालिया निवासी महेन्द्र सिंह एफसीआई गोदाम में कार्य करता है, जो बुधवार सुबह अपनी पत्नी को अस्पताल छोडऩे के लिए जा रहा था। सुबह सात बजे पीछे से बाइक पर आए दो जने उसके कुर्ते जेब से नकदी निकालकर ले गए। जिससे उसकी जेब भी फट गई। जेब में आईडी आदि कागजात भी थे। इसी प्रकार सुबह संतूदास साइकिल पर जा रहा था। पीछे से बाइक पर दो युवक आए और उसकी जेब से चलती साइकिल पर मोबाइल छीन ले गए। उधर, दोपहर करीब पौने एक बजे कुंज विहार द्वितीय निवासी अध्यापिका सर्वजीत कौर स्कूटी पर सद्भावना नगर की तरफ जा रही थी और जस्सा सिंह मार्ग पर आगे वाहन आने के कारण स्कूटी रोक ली थी। इसी दौरान बाइक पर दो बदमाश आए। इनमें से एक जने स्कूटी में बीच में रखा पर्स छीनकर ले गए। उसने विरोध किया तो स्कूटी गिर गई और अध्यापिका को चोट आई है। यहां लोगों ने पीछा करने का भी प्रयास किया लेकिन बाइक सवार फरार हो गए। बाद में मौके पर पुलिस पहुंची और अध्यापिका से मामले की जानकारी ली। इसी तरफ सेतिया फॉर्म गली नंबर सात में भी दो बाइक सवार एक व्यक्ति का मोबाइल हाथ से छीनकर फरार हो गए। शहर में आएदिन लगातार हो रही छीना झपटी की वारदात, लूटपाट को लेकर लोगों में दहशत हो गई है। अब लोग कॉलोनियों में घरों के बाहर घूमने से भी कतराने लगे हैं। लोगों को हर बाइक सवार अब छीना झपटी करने वाला नजर आने लगा है। |
पेट्रोल पंप मालिक से लूटपाट व हत्याकांड में दो से पूछताछ, दो आरोपी जेल भेजे Wednesday 04 August 2021 05:41 PM UTC+00 श्रीगंगानगर. कोतवाली पुलिस ने शहर के मुखर्जीनगर में पेट्रोल पम्प मालिक संजय भाटिया के साथ लूट एवं हत्याकाण्ड में शामिल एक मुख्य आरोपी व एक षड्यंत्रकारी को सोमवार शाम गिरफ्तार किया था, जिनको मंगलवार को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है। वहीं इनके अन्य साथियों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में पहले गिरफ्तार हुए दो आरोपियों को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि संजय भाटिया से लूटपाट व हत्याकांड के मामले में कई पुलिस टीमों ने जांच की तथा पंप से लेकर घर तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। इसके अलावा तकनीकी साक्ष्य भी जुटाए गए थे। 31 जुलाई को वारदात को अंजाम देने व षडय़ंत्र में शरीक आरोपी मोहित उर्फ गोरिया व मोनू को वारदात के मात्र 36 घण्टों बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। इन दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। टीमों की ओर से आरोपियों की लगातार तलाश चल रही थी। पुलिस ने सोमवार शाम को वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी टावर के पीछे वाली गली वार्ड नंबर तीन पुरानी आबादी निवासी हिम्मत सिंह पुत्र मांगीलाल तथा षड्यंत्र में शामिल सात जेड करणपुर चुंगी निवासी भविष्य पुत्र बंशीलाल को गिरफ्तार किया था। आरोपी भविष्य ने वारदात को अंजाम देने के लिए अपनी बाइक उपलब्ध कराई थी और वह पंप मालिक की रैकी करने में भी शामिल रहा है। दोनों आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन के रिमांड पर लिया था। वहीं आरोपी मोहित व मोनू को रिमांड अवधि समाप्त होने पर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में फरार चल रहे पुरानी आबादी के मुख्य आरोपियों की तलाश कर रही है। |
पेट्रोल पंप मालिक से लूटपाट व हत्याकांड में दो से पूछताछ, दो आरोपी जेल भेजे Wednesday 04 August 2021 05:48 PM UTC+00 श्रीगंगानगर. कोतवाली पुलिस ने शहर के मुखर्जीनगर में पेट्रोल पम्प मालिक संजय भाटिया के साथ लूट एवं हत्याकाण्ड में शामिल एक मुख्य आरोपी व एक षड्यंत्रकारी को सोमवार शाम गिरफ्तार किया था, जिनको मंगलवार को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है। वहीं इनके अन्य साथियों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में पहले गिरफ्तार हुए दो आरोपियों को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि संजय भाटिया से लूटपाट व हत्याकांड के मामले में कई पुलिस टीमों ने जांच की तथा पंप से लेकर घर तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। इसके अलावा तकनीकी साक्ष्य भी जुटाए गए थे। 31 जुलाई को वारदात को अंजाम देने व षडय़ंत्र में शरीक आरोपी मोहित उर्फ गोरिया व मोनू को वारदात के मात्र 36 घण्टों बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। इन दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। टीमों की ओर से आरोपियों की लगातार तलाश चल रही थी। पुलिस ने सोमवार शाम को वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी टावर के पीछे वाली गली वार्ड नंबर तीन पुरानी आबादी निवासी हिम्मत सिंह पुत्र मांगीलाल तथा षड्यंत्र में शामिल सात जेड करणपुर चुंगी निवासी भविष्य पुत्र बंशीलाल को गिरफ्तार किया था। आरोपी भविष्य ने वारदात को अंजाम देने के लिए अपनी बाइक उपलब्ध कराई थी और वह पंप मालिक की रैकी करने में भी शामिल रहा है। दोनों आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन के रिमांड पर लिया था। वहीं आरोपी मोहित व मोनू को रिमांड अवधि समाप्त होने पर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में फरार चल रहे पुरानी आबादी के मुख्य आरोपियों की तलाश कर रही है। |
श्रीगंगानगर में फिर से शुरू होगा अतिक्रमण हटाने का अभियान Wednesday 04 August 2021 05:59 PM UTC+00 श्रीगंगानगर. शहर में फिर से अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की जाएगी। करीब पांच साल बाद फिर से शहर में अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई है। वहीं कई लोगों ने इस मुहिम को रुकवाने के लिए आला अफसरों से एप्रोच भी लगाई है। लेकिन नगर परिषद प्रशासन के सख्त तेवरों से यह अभियान अब रूकने वाला नहीं है। तीन वार्डो में अब अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई जाएगी। इसकी शुरुआत बारह अगस्त को सुबह आठ बजे होगी। इसके लिए नगर परिषद प्रशासन ने आठ सदस्यीय कमेटी भी गठित की है। इंदिरा कॉलोनी और गुरुनानक बस्ती के इन तीनों वार्डो में अतिक्रमण हटाने से पहले वहां निशान लगाए जा चुके है। वार्ड ५९, ६३ और ५७ के लिए वहां के पार्षदों ने भी लोगों से नगर परिषद की ओर से चिह्नित किए गए निशान को देखते हुए स्वयं अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया है। इंदिरा कॉलोनी में पुराना राधा स्वामी सत्संग भवन से लेकर कबीर चौक तक जाने वाले मार्ग पर अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। आयुक्त सचिन यादव ने इस संबंध में आठ सदस्यीय कमेटी गठित भी की है। इसका प्रभारी नगर परिषद सचिव विश्वास गोदारा को बनाया गया है। वहीं नगर नियोजक सहायक फरसाराम बिश्नोई, कनिष्ठ अभियंता सिद्धार्थ जांदू, पैरोकार प्रेम चुघ, स्वास्थ्य अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, कनिष्ठ सहायक पवन कुमार और संबंधित एरिया के सफाई निरीक्षक को शामिल किया गया है। इस कमेटी को वार्ड ५९ और ६३ के लिए बारह अगस्त को सुबह आठ बजे से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू करने और वार्ड ५७ की गुरुनानक बस्ती में १३ अगस्त को सुबह आठ बजे कब्जे तोडऩे के आदेश किए गए है। अतिक्रमण हटाने के उपरांत आयुक्त को रिपोर्ट पेश की जाएगी। सुखाडि़या मार्ग पर होटल खुराना के कॉर्नर से इंदिरा कॉलोनी के पुराने राधा स्वामी सत्संग भवन तक, वहां से कबीर चौक तक और वहां पुरानी शुगर मिल के पास आरयूबी तक यह रास्ता खुल सकेगा। करीब तीन साल पहले नगर परिषद के तत्कालीन आयुक्त अशोक असीजा ने इस पूरी रोड को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कवायद भी शुरू की थी। लेकिन उनके तबादले के बाद यह प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई। अब बढ़ते ट्रैफिक के कारण यह रोड इतनी संकरी है कि वहां से एक साथ दो चौपहिया वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकती। इसे देखते हुए पार्षदों ने भी नगर परिषद प्रशासन से रोड के दोनों साइडों में कब्जे हटाने का आग्रह किया है। इस पर नगर परिषद ने इस पूरी रोड पर अतिक्रमण को चिह्नित करते हुए वहां निशान भी लगाए है। |
आज जिले में 13 जगह ऑनस्पॉट होगा वैक्सीनेशन, 12 सेंटर पर लगेगी दूसरी डोज Wednesday 04 August 2021 05:59 PM UTC+00 श्रीगंगानगर. जिले में गुरुवार को भी तेरह सेंटरों पर प्रथम व द्वितीय डोज लगाई जाएगी। सभी डोज बिना स्टॉल बुक कराए ऑन स्पॉट ही लगेगी। आईईसी प्रभारी विनोद बिश्नोई ने बताया कि सीएचसी रावला घडसाना में कोविशील्ड की दूसरी 99 डोज लगेगी। एससी 7 जीडी घडसाना में कोवैक्सीन की दूसरी 60 डोज, जीपी19 जीडी घडसाना में कोविशील्ड की दूसरी 66 डोज, पीएचसी 365 आरडी घडसाना में कोविशील्ड की दूसरी 22 डोज, जीपी 2 आरकेएम में कोविशील्ड की दूसरी 33 डोज लगेगी। पदमपुर ब्लॉक में पीएचसी चाननाधाम कोवैक्सीन की दूसरी 77 डोज लगेगी। सीएचसी सादुलशहर में कोवैक्सीन की दूसरी 150 डोज लगेगी। सादुलशहर की एससी खाराचक में कोविशील्ड की 27 प्रथम व 50 दूसरी डोज लगेगी। सीएचसी रायसिंहनगर में कोवैक्सीन की 360 दूसरी डोज, यूपीएचसी सूरतगढ़ में कोवैक्सीन की 400 दूसरी डोज, जिला अस्पताल में कोवैक्सीन की दूसरी 400 डोज लगेगी। मटका चौक विद्यालय श्रीगंगानगर में कोवैक्सीन की दूसरी 400 डोज लगेगी। आयुर्वेदिक औषधालय नेतेवाला में कोवैक्सीन की 400 डोज लगेगी।चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि वैक्सीन की ओर डोज आने के शुक्रवार को अधिक सेंटरो पर वेक्सिनेशन किया जाएगा। |
पार्षदों ने घेरा आयुक्त को और बोले-खुद बैठते नहीं तो स्टाफ रहेगा फरलो पर Wednesday 04 August 2021 06:17 PM UTC+00 श्रीगंगानगर. साब, आप तो नियमित रूप से कुर्सी पर बैठकर फरलो पर रहने वाले अफसरों को पाबंद करो। नियमित रूप से नगर परिषद में अफसर नहीं आते। यहां तक कि वार्डो में सफाई कर्मचारियों की संख्या इतनी कम है कि पूरा वार्ड चंद कार्मिकों के बलबूते से साफ नहीं हो सकता। एेसे में वार्डो की जन समस्याओं को दूर कैसे कराया जा सकता है। आप ही बताओ। बुधवार को भाजपा पार्षदों ने अपनी पीड़ा नगर परिषद आयुक्त सचिन यादव के समक्ष रखी। पार्षदों ने बिना भेदभाव सफाई कर्मियां की संख्या तय करने की मांग की। पार्षदों का कहना था कि सत्तारुढ़ खेमे के पार्षदों के वार्डो में सफाई कर्मी अधिक है जबकि भाजपाई पार्षदों के वार्डो में सफाई कर्मियों की संख्या नाम मात्र की है। लंबे समय बाद भाजपा पार्षद एकत्रित होकर आयुक्त को ज्ञापन भी दिया। पूरे शहर में स्ट्रीट लाइट और पाकों में बंद पड़ी लाइटों को ठीक करने की भी मांग की। इसके बाद इन पार्षदों ने जवाहरनगर स्थित सीवर बिछाने की नोडल एजेंसी आरयूआईडीपी केऑफिस में जाकर वहां एक्सईएन का घेराव किया गया। इन पार्षदों का कहना था कि बिना गुणवत्ता के बनाई जा रही सडक़ों के मात्र 15 दिनों में टूट रही है। इसके साथ साथ पिछले छह माह से कई सड़कों का जीर्णोद्धार तक नहीं हुआ है। इस अवसर पर नगर परिषद उप सभापति लोकेश मनचंदा, पूर्व उप सभापति लक्की दावड़ा, कमल नारंग, अमित चलाना, हरविन्द्र पाण्डे, प्रियंक भाटी, जगदीश कुमार, अशोक मुजराल, अमरजीत गिल, मनीराम स्वामी, विशु मिड्ढा, पवन माटा, बंटी पाहुजा, चेष्टा सरदाना, सेम कालड़ा, लक्ष्मी जाटव, रमेश आदि उपस्थित थे। इससे पहले वार्ड ४३ के पार्षद सुशील चौधरी पप्पू ने आयुक्त से शिकायत की। इस पार्षद का कहना था कि नगर परिषद ने उनके वार्ड में इंटरलोकिंग टाइल्स बिछाने का कार्य आदेश जिस स्थल पर कियाथा वहां यह निर्माण नहीं हो रहा है। सभापति ने पूर्व पार्षद के कहे अनुसार ठेकेदार से अपनी मनमर्जी से निर्माण करवाना शुरू कर दिया है। यहां तक कि शिलान्यास तक कर दिया है। यह सुनकर आयुक्त ने उसी समय अभियताओं को यह निर्माण कार्य रुकवाने और संबंधित ठेका फर्म के संचालक को तलब करने के निर्देश दिए। वार्ड पार्षद पप्पू ने बताया कि सत्तारुढ़ खेमे के कुछ लोग नगर परिषद आयुक्त के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे है। ठेकेदार भी बेलगाम हो गए है। उन्हेांने इस संबंध में डीएलबी निदेशक को भी पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया है। इधर, नगर परिषद प्रशासन ने संबंधित ठेकेदार को तलब कर उस पर पैनल्टी लगाने की प्रक्रिया शुरू की है। |
पति की हत्यारन पत्नी और उसके प्रेमी को उम्रकैद Wednesday 04 August 2021 06:21 PM UTC+00 श्रीगंगानगर. अवैध संबंधों में अड़चन बने पति की हत्या करने के जुर्म में अदालत ने कातिल पत्नी और उसके प्रेमी को आजीवन कारावास व दस दस हजार रुपए जुर्माने की सजा से दंडित किया है। यह निर्णय बुधवार शाम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश संख्या दो सुरेश कुमार प्रथम ने सुनाया। परिवादी के वकील सज्जन सिंह ने बताया कि गांव खखां निवासी गुरमीत सिंह पुत्र जंगीर सिंह रायसिख ने 5 अगस्त 2018 को हिन्दुमलकोट थाने में मामला दर्ज कराया। इसमें बताया कि उसके मामा का लडका नानक सिंह उर्फ भुट्टो गांव खखां में ही अपनी पत्नी ममता और तीन बेटियों सिमरन, आंचल और जसप्रीत कौर के साथ रहता है। 30 जुलाई 2018 की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे नानक सिंह का शव गांव की वाटर वक्र्स की डिग्गी में मिला था। इस संबंध में पुलिस ने मर्ग दर्ज की थी। जांच के दौरान गुरमीत सिंह ने बताया कि मृतक नानक सिंह की पत्नी ममता का अवैध संबंध गांव कोठां निवासी लखवीर सिंह उर्फ लक्खू पुत्र मेजर ङ्क्षसह के साथ थे। इस बात को लेकर नानक सिंह का अपनी पत्नी ममता के साथ झगड़ा भी हुआ था। नानक सिंह की मौत के उपरांत पत्नी ममता ने उसके पिता जंगीर सिह और ओंकार सिंह के समक्ष अपनी गलती स्वीकार भी की और यह भी बताया कि नानक सिंह को प्रेम प्रसंग में रोड़ा बनने पर ठिकाने पर लगाया है। इस पर पुलिस ने जांच कर आरोप पत्र अदालत में पेश किए। इसमें बताया कि ममता का लक्खू के साथ चार पांच साल से अवैध संबंध था। लक्खू शराब पिलाने के बहाने नानक सिंह के घर पर आने लगा। 30 जुलाई 2018 की रात को झगड़ा होने पर ममता ने नानक सिंह का गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या का राज छुपाने और शव को ठिकाने लगाने के लिए लक्खू के साथ गांव की वाटर वक्र्स की डिग्गी में फेंक दिया। इसके बाद ममता ने यह प्रचारित कर दिया कि नानक सिंह की मौत अत्यधिक शराब पीने के कारण से हुई है। इस हत्याकांड में कातिल ममता और उसके प्रेमी लक्खू के कपड़ों के बटन घटना स्थल पर मिले थे। इन दोनों ने जब नानक सिंह के साथ गुत्थमगुथा की थी तब ये बटन वहां टूट कर गिर गए थे। इसके अलावा लक्खू के शर्ट के बटन भी वहां गिरे हुए थे। इन तीनों के कपड़ों के बटनों की जांच कराई गई तो पूरी कहानी सामने आने लगी। रही कही कसर मृतक की तीनों बेटियों ने ममता की ओर से जान से मारने की धमकी ने पूरी कर दी। अदालत ने आईसीपी की धारा 302 में आरोपी पत्नी ममता और प्रेमी लखबीर सिंह उर्फ लक्खू को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास व दस-दस हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई। इसी तरह साक्ष्य मिटाने पर आईपीसी की धारा 201 में तीन तीन साल कठोर कारावास व दस-दस हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना राशि अदा नहीं करने पर छह-छह माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |