>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
बागवानी के प्रति बढ़ा किसानों का रुझान Wednesday 04 August 2021 06:29 AM UTC+00 श्रीमहावीरजी/हिण्डौनसिटी. रबी व खरीफ की पैदावार घाटे का सौदा- |
साब! ये है संवैधानिक नियम, नीट परीक्षा में मिले आरक्षण Wednesday 04 August 2021 06:40 AM UTC+00
उन्होंने बताया कि वर्ष 1931 की जनगणना के अनुसार ओबीसी 52 प्रतिशत हैं, जिन्हें क्रीमीलेयर लगाकर 27 प्रतिशत प्रतिनिधित्व के लिए आरक्षण के रूप में सेफगार्ड दिया गया है। जबकि पूरा 52 प्रतिशत दिया जाना चाहिए, फिर भी दिए गए 27 प्रतिशत में भी क्रीमीलेयर लगाया गया है, जो संविधान के अनुच्छेद 340 की मूल भावना के विरुद्ध है। युवाओं ने बताया कि 12 सितंबर 2021 को मेडिकल प्रवेश के लिए होने वाली नीट परीक्षा में ओबीसी को सेन्ट्रल कोटे की 15 प्रतिशत राज्य मेडिकल की सीटों में आरक्षण को शून्य कर दिया गया है, जो कि ओबीसी के साथ धोखा है। ज्ञापन के जरिए मोर्चा के पदाधिकारियों ने मांगे पूरी नहीं होने पर तीन चरण में देशव्यापी आंदोलन करने की चेतावनी दी है। |
चम्बल में पानी की आवक से कई गांव कराए खाली Wednesday 04 August 2021 02:26 PM UTC+00 चम्बल में पानी की आवक से कई गांव कराए खाली कोटा से छोड़े पानी से करणपुर -मण्डरायल में चम्बल किनारे के गांव प्रभावित करौली. कोटा बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने और चम्बल के रास्ते के बीच बारिश के कारण करौली जिले में करणपुर-मण्डरायल में होकर गुजर रही चम्बल नदी उफान पर है। दोनों इलाकों में चम्बल नदी खतरे के निशान से 4 मीटर अधिक ऊंचाई पर है। इस कारण चम्बल किनारे बसे गांवों में अलर्ट किया गया है। कुछ गांव प्रशासन ने एसडीआरएफ टीम की मदद से खाली कराए हैं तो कुछ गांवों में मुनादी कराकर गांव खाली करने की चेतावनी दी गई है। इसी प्रकार मण्डरायल इलाके में चंबल किनारे के टोडी गांव से एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू करके 67 लोगों को रानीपुरा सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल में पहुंचाया गया है। वहां उनके रहने -खाने के प्रबंध किए गए हैं। मण्डरायल क्षेत्र में पांचोली पंचायत के टोडी, बर्रेड मल्हापुरा, रांचौली, दुबोलियापुरा, मोंगेपुरा पंचायत के बूढ़ीन, गोहार, रोधई पंचायत के कैमकच्छ गांव के चारों तरफ पानी भरा है। इन गांवों के लोगों को समझाइश करके बाहर निकालने के प्रयास पुलिस व प्रशासन के अधिकारी कर रहे हैं। रास्ता बंद- बिजली ठप इलाके में बारिश के चलते और नदी-नालों के पानी की आवक के कारण करणपुर से मंडरायल और बालेर सड़क मार्ग 7 दिन से बंद है। कई जगह जमीन दलदली होने टोडी गांव को कराया खाली इसी प्रकार मण्डरायल इलाके में चंबल किनारे के टोडी गांव से एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू करके 67 लोगों को रानीपुरा सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल में पहुंचाया गया है। वहां उनके रहने -खाने के प्रबंध किए गए हैं। |
अब घर बैठकर हो सकेंगे ऑनलाइन कार्य, परिषद तक नहीं करनी पड़ेगी भाग-दौड़ Wednesday 04 August 2021 02:48 PM UTC+00 करौली. स्थानीय नगरपरिषद की ओर से विभिन्न कार्यों के लिए अब ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इससे आमजन को सुविधा मिल सकेगी। नगरपरिषद आयुक्त नरसी मीना ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में परिषद द्वारा ऑनलाइन सेवाओं के अंतर्गत ऑनलाइन सेवा शुरू कर दी गई है। इसके तहत 3 आवेदकों को ऑनलाइन नामांतरण आदेश जारी किए गए हैं। राज्य सरकार की मंशा अनुरूप ऑनलाइन सेवाओं से कार्य में पारदर्शिता आने के साथ लोगों को कार्य के लिए कार्यालय में नहीं आना पड़ेगा वे घर बैठे अपनी एसएसओ आईडी या नजदीकी ई-मित्र से आवेदन कर सकेंगे। इससे उन्हें समय और धन की बचत होगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सेवाओं के अंतर्गत भवन निर्माण स्वीकृति, म्यूटेशन, फायर एनओसी, साइनेज, ट्रेड लाइसेंस व सीवर एनओसी, होर्डिंग्स स्वीकृतियां जारी की जाएंगी। परिषद की ओर से आयुक्त नरसीलाल सहित पार्षदों ने ऑनलाइन सेवाओं की शुरूआत करते हुए तीन आवेदकों को ऑनलाइन नामांकरण जारी किए गए हैं। |
झूमकर बरसे बदराओं ने करौली जिले में पिछले वर्ष के आंकड़े को इतना पीछे छोड़ा... Wednesday 04 August 2021 02:58 PM UTC+00 करौली. जिले के अधिकांश इलाकों में इस बार सावन झूमकर बरसा है। मानसून की मेहरबानी से जिले के सबसे बड़े पांचना बांध सहित अन्य बांध-तालाब छलक उठे। विशेष रूप से महज करीब एक सप्ताह की बारिश के दौर ने ही जिले को तर-बतर कर दिया है। जल संसाधन विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले वर्ष के मुकाबले अब तक जिले में 263 एमएम बारिश अधिक हो चुकी है। पिछले साल 3 अगस्त तक जिले में कुल 234 एमएम बारिश ही हुई थी, जबकि इस बार झमाझम बारिश के दौर के चलते अब तक 497 एमएम बारिश हो चुकी है। जबकि जिले की कुल औसत बारिश 686 मानी जाती है। विशेष बात यह है कि कहीं-कहीं तो जिले की कुल औसत बारिश से भी अधिक बारिश दर्ज हो चुकी है, जबकि अभी मानसून का लम्बा दौर बाकी है। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार जिले में बारिश का आंकड़ा औसत बारिश को भी पार कर सकता है। गौरतलब है कि गत वर्ष जिले में पूरे मानसून के दौरान सामान्य औसत बारिश भी नहीं हो सकी थी, जिससे कई बांध-तालाब भी रीते रह गए थे। इन स्थानों पर 700 एमएम से अधिक बारिश जिले में यहां सबसे कम बारिश अब तक कहां कितनी बारिश इनका कहना है |
पुलिया क्षतिग्रस्त होने से दर्जनों गांवों का आवागमन हो रहा बाधित Wednesday 04 August 2021 03:22 PM UTC+00 करौली. यहां से परीता मार्ग पर गुनेसरी-धांधुपरा गांव के बीच स्थित निर्माणाधीन पुलिया के पिछले दिनों भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त होने से दर्जनों गांवों के ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया है। इसके चलते चौपहिया वाहनों को आवागमन ही ठप है, जबकि दोपहिया वाहनों का निकल पाना भी मुश्किलभरा हो गया। इससे ग्रामीण परेशान हैं। इस समस्या को लेकर बुधवार को तहसीलदार मदनलाल मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त पुलिया का जायजा लिया। तहसीलदार मदनलाल ने बताया कि पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पर निरीक्षण किया गया। कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। गौरतलब है कि दो दिन पहले इलाके में भारी बारिश के चलते पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके चलते पुलिया में लगाई गई गिट्टियां उखड़ गई। ऐसे में आवागमन बाधित हो गया। यह मार्ग परीता से आगे सवाईमाधोपुर जिले के वजीरपुर कस्बे तक पहुंचता है। इस मार्ग के दर्जनों गांवों के लोगों का प्रतिदिन करौली जिला मुख्यालय पर आना-जाना रहता है। वहीं इस इलाके से बड़ी संख्या में दूधिए भी करौली शहर में दूध लेकर आते हैं, लेकिन अब तीन दिन से उनके समक्ष मुश्किल हो गई है। एसे में अनेक लोग तो रास्ता बदलकर 10-12 किलोमीटर तक फेर लगाकर आने-जाने को मजबूर हो रहे हैं। कीरतपुरा गांव के विजय चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित हो गया है। इससे परेशानी हो रही है। दूसरे रास्ते से फेर लगाकर 10-12 किलोमीटर का चक्कर लगाकर आना-जाना पड़ रहा है। सायपुर निवासी रामस्वरूप चतुर्वेदी ने बताया कि नवनिर्मित पुलिया पानी के तेज बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे वाहन ही नहीं निकल पा रहे। ऐसे में परेशानी हो रही है। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |