>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
भारी बारिश से बूंदी में बड़ा हादसा, मकान ढहने से 7 लोग की मौत, शव बाहर निकाले Wednesday 04 August 2021 09:16 AM UTC+00 बूंदी। मानसून भारी बारिश के कहर से अब हाड़ौती अंचल में बाढ़ के हालात हो गए है। पिछले चार-पांच दिनों से हो रही लगातार बारिश से कई गांव टापू बन गए हैं। वहीं बूंदी के केशवरायपाटन कस्बे में मकान की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में सात लोग दब गए। सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। मलबे में दबे सभी सात लोगों के शव बाहर निकाल लिए गए। फिलहाल मौके पर जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, वृताअधिकारी व स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू में जुटा हुआ है। हादसे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ओम बिड़ला ने दुख जताया है। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों से लगातार हो बारिश से बूंदी जिले में हालात खराब होते जा रहे है। चंबल नदी के किनारे केशवरायपाटन कस्बे में टीले के नीचे बसे दो परिवार के मकानों पर ऊपर से मिट्टी व जर्जर दीवार गिरने से हादसा हो गया। हादसे में सात लोग मलबे में दब गए। हादसा देर रात हुआ है। परिवार के लोग घर में सो रहे थे। सूचना पर पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। मलबे में छह लोगों के शव बाहर निकाल लिया गया है। जबकि अभी एक जना मलबे में दबा है। कस्बे में हो रही तेज बारिश के चलते रेस्क्यू अभियान में परेशानी हो रही है। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने जताया दुख |
बारिश का कहर : नींद में ही आ गई सात जनों को मौत Wednesday 04 August 2021 12:20 PM UTC+00 केशवरायपाटन. कस्बे में मंगलवार रात को चंबल नदी के किनारे नाव घाट पर जाने वाले रास्ते पर प्राचीन टीले के सहारे मकान बनाकर रहे केवट समाज के दो परिवारों के मकानों के ऊपर टीले की मिट्टी एवं पुराने पुलिस थाने की दीवार ढहने से दोनों के मकान ढह गए। रात में गहरी नींद में सो रहे 7 सदस्य मलबे में दब गए। दिल दहलाने वाले इस हादसे में 7 जनों की मौत हो गई। एक परिवार के 5 व दूसरे परिवार के 2 सदस्यों की मौत ने झकझोर कर रख दिया। क्षेत्र में चल रही तेज बारिश से मंगलवार रात देर रात को हुए इस हादसे के बाद शहर में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू करवाया। |
जीप लेकर पुलिसकर्मी गए थे बाढ़ राहत के लिए, शराब पार्टी करते मिले, देखें वीडियो Wednesday 04 August 2021 04:51 PM UTC+00 बूंदी। सदर थाना क्षेत्र के श्योपुरिया की बावड़ी के खाली प्लॉट पर ड्यूटी के दौरान वर्दी में पुलिसकर्मी शराब पार्टी करते हुए मिले। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिसकर्मी नशे में धुत थे। नशे में पुलिसकर्मियों ने एक युवक को थप्पड़ भी जड़ दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस अधीक्षक ने हेड कांस्टेबल चौथमल व महावीर को निलंबित कर दिया। पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लाइन पुलिस में तैनात पुलिसकर्मी की रात को नैनवां रोड चेतक में ड्यूटी लगी थी। गाड़ी में चार पुलिसकर्मी थे। बारिश का पानी बस्ती में भरा होने की सूचना पर चेतक गाड़ी नैनवां रोड पर एक डेयरी के सामने खड़ी कर दी। गाड़ी को आगे करने के लिए कहा तो गाली-गलौज करते हुए एक जने को थप्पड़ जड़ दिया। बाद में पीडि़त अपने मां के साथ पुलिस कर्मियों के पास पहुंचा तो सारे ही वर्दी में शराब पार्टी करते दिखे। जिसका मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया। बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। तब मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया। सदर थाना पुलिस ने सभी नशेडिय़ों का मेडिकल कराया। बाद में पीडि़त ने भी थाने में पहुंचकर रिपोर्ट सौंपी। शाम को पुलिस अधीक्षक ने दो जनों को निलंबित कर दिया। इधर, पुलिस कर्मियों की इस हरकत पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस जीप को भी रोके रखा। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |