>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
मीत को अहसास ही नहीं हुआ कि उसका अपहरण हो गया... Thursday 05 August 2021 04:12 AM UTC+00 सिरोही/शिवगंज। कुटुंब कॉलोनी में निवास करने वाले स्वर्ण व्यवसायी लक्ष्मण सोनी के 11 वर्षीय पुत्र मीत सोनी को पूरे घटनाक्रम के दौरान इस बात का अहसास भी नहीं हुआ कि उसका अपहरण हो गया है। पुलिस की ओर से अपहरणकर्ता को पकड़े जाने के बाद उसे पता चला कि वह जिस अंकल के साथ घूम रहा है। उसने उसका अपहरण कर लिया। यह सुनकर वह सहम गया था। मीत के पिता लक्ष्मण सोनी ने बताया कि जिस व्यक्ति ने मीत का अपहरण किया था। उससे हमारे परिवार के सभी सदस्य परिचित थे। इस वजह से जब भी वह यहां आता मीत से भी बात करता था। मंगलवार की शाम को वह मीत को पार्सल लाने का बहाने मोटरसाइकिल पर बैठकर रवाना हो गया। साढ़े पांच बजे जब उसका अपहरण हुआ उस समय से रात को डेढ़ बजे तक जब पुलिस ने अपहरणकर्ता को पकड़ा, उस समय तक मीत का इस बात का अहसास ही नहीं था कि जिस अंकल के साथ वह आया है। उन्होंने उसका अपहरण कर उसके पिता से उसे छोडऩे के एवज में डेढ़ करोड़ की फिरौती मांगी है। रोहट तक मोटरसाइकिल पर जाकर आया रोहट जाकर ढोला लौटा मां अभी भी बात करने की स्थिति में नहीं |
बहन से मनपसंद राखी बंधवाने की अधूरी रह गई ख्वाहिश... Thursday 05 August 2021 04:31 AM UTC+00 पाली/बाबरा/रास। जिले के रास कस्बे में स्थित तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों सहित चार मासूमों की मौत से हर कोई शोक में है। गांव में शोक छा गया। जिन मासूमों की मौत हुई, वहां शाम को चुल्हें नहीं जले। भंवरू मेघवाल के दोनों मासूम बेटे जगदीश व अजय घर से निकले, उनके पिताजी मजदूरी पर गए हुए थे। रास्ते में दो दोस्त आसिफ व अजान को भी साथ ले लिया। चारों दोस्त हमेशा साथ रहते थे। वे नहाने के लिए तालाब पर गए और एक-दूसरे को बचाने के फेर में चारों डूब गए। भंवरू मेघवाल के दोनों मासूम बच्चे इस दुनिया में नहीं रहे। अजय व जगदीश ने कुछ दिन पहले ही अपनी बहन से कहा था कि इस बार पन्द्रह दिन बाद आने वाले राखी के त्योहार पर वे अपनी पसंद की राखी बंधवाएंगे, लेकिन वे चल बसे। मासूम बहन व माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है। जगदीश पांचवीं व अजय तीसरी कक्षा में प्रमोट हुआ था। यहीं हाल आसिफ व अजान के परिवार वालों का है। शोक में तीनों परिवारों की आंख से आंसू नहीं टूट रहे हें। बचाने का प्रयास किया, लेकिन देर हो गई एक मासूम के पिता विदेश में, दादा के भरोसे थे तालाब के हिस्से के आठ फीट गहरे खड्डे में डूबे पत्रिका अपील- परिजन व प्रशासन बरते सावचेती |
सौ साल पुराना यहां का पुलिस थाना भवन जर्जर, टपक रही छत, रात में रुकने से लगता है डर Thursday 05 August 2021 04:55 AM UTC+00 पाली/गुंदोज। पाली जिले का ग्रामीण पुलिस सर्कल का गुड़ा एंदला थाना भवन पूरा जर्जर हो चुका है। बारिश में यहां छत टपकती है। भवन में दरारें आ चुकी है। नए भवन के लिए जमीन भी आवंटित हो गई, लेकिन बजट जारी नहीं होने से नया भवन नहीं बन सका। फिलहाल पुलिसकर्मी इस सौ साल पुराने थाना भवन में बैठकर ही कामकाज कर रहे हैं और रह रहे है। बाढ़ के हालात में यह भवन खतरे से कम नहीं है। बारिश में खतरे के बीच यहां पुलिसकर्मियों को रात रुकने से भी डर लगता है। रोचक इतिहास इस थाने का इसलिए महत्वपूर्ण है यह थाना गुंदोज चौकी के निकट जमीन मिली, बजट नहीं जीर्णोद्धार की जरूरत |
शराबी पति ने गुस्से में खुद के घर में ही लगाई आग, सामान जला Thursday 05 August 2021 02:49 PM UTC+00 पाली। शहर के रामदेव रोड क्षेत्र में गुस्साए पति ने अपने घर में आग लगाकर घरेलू सामान सहित एक स्कूटी जला दी। घटना की जानकारी पर रामदेव रोड चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। जब तक पति घर से फरार हो चुका था। जानकारी के अनुसार खेतारामजी की प्याऊ रामदेव रोड निवासी श्रवण जोशी, जो आए दिन शराब पीकर अपने घर में उत्पात मचाता रहता है। बीती रात शराब के नशे में उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए घर में आग लगा दी। उसने घर के बाहर खड़ी स्कूटी को भी जला डाला। स्कूटी में आग लगते देख बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग जमा हुए। उन्होंने अपने स्तर पर स्कूटी पर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी। सूचना पर रामदेव रोड चौकी प्रभारी नारायणराम ने मौके पर पहुंचे। नशे में धुत पति श्रवण जोशी फरार हो गया था। मोहल्लेवासियों ने बताया कि पूर्व में भी कई बार घरेलू सामान तोडऩे के साथ मकान को भी तोड़ चुका है। |
चार बालकों के डूबने के बाद अब तालाब की होगी तारबंदी, भरे जाएंगे गड्डे Thursday 05 August 2021 03:19 PM UTC+00 पाली/बाबरा/रास। जिले रास कस्बे में रास तालाब के गड्डे में भरे पानी में डूबने से चार मासूम बालकों की हुई मौत के बाद देर रात को जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत मौके पर पहुंचकर मृतक परिजनों से घटना पर जानकारी ली। गुरुवार को जोधपुर संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा प्रशासनिक अमले के साथ रास पहुंचे। संभागीय आयुक्त डॉ शर्मा ने मृतक रास निवासी आसिफ (10) पुत्र सलाम तेली, अजान (12)पुत्र फरमान खान, जगदीश (10) पुत्र भंवरूराम मेघवाल व उसका छोटा भाई अजय (8) पुत्र भंवरूराम मेघवाल सहित चारों मृतक बालकों के परिजनों को सांत्वना देकर आश्रितों को जल्द से जल्द मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। मौके पर प्रकरण पर कार्रवाई को लेकर उपखण्ड प्रशासन को निर्देश दिए। जिसके बाद संभागीय आयुक्त डॉ. शर्मा प्रशासनिक अमले के साथ रास तालाब के घटना स्थल पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली। मुख्य तालाब के बाहरी क्षेत्र से सटे अनावश्यक खुदे गड्डों का समतलीकरण कराने, तालाब की पाल पर चेतावनी बोर्ड लगाने, तालाब पर तारबंदी करने व जन जागरूकता को लेकर रास गांव में रैली निकाले जाने का प्रशासनिक अमले को निर्देश दिए। इस दौरान संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा के साथ जैतारण उपखण्ड अधिकारी भास्कर विश्नोई, तहसीलदार सुरेश कुमार हरसोलिया, रास थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार दुगस्तावा, सरपंच ज्योति महावर, ग्राम विकास अधिकारी मुकेश सैनी, शिक्षाविद, हजारीलाल तिगाया, अमृत कुमार आर्य, पंचायत समिति सदस्य दयालराम गुर्जर,सहायक अभियंता श्याम सुन्दर शर्मा, आरआई हापुराम पटेल सहित पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी व कार्मिक व ग्रामीण मौजूद रहे। पत्रिका की अपील पर प्रशासन सक्रिय निर्देश पर तुरंत दिखा असर, समतलीकरण के लिए चला बुलडोजर देर रात मां की बिगड़ी तबीयत |
किशोरी से बलात्कार, अभियुक्त को बीस साल का कठोर कारावास Thursday 05 August 2021 03:34 PM UTC+00 पाली। पोक्सो एक्ट न्यायालय संख्या.1 के विशिष्ठ न्यायाधीश प्रहलादराय शर्मा ने 15 साल की एक नाबालिग को शादी की नीयत से बहला-फुसला कर भगाकर ले जाने एवं उसक साथ बलात्कार करने के मामले की सुनवाई पूरी करते हुए गुरुवार को अभियुक्त ताराचंद बावरी को दोषी मानते हुए 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 26 हजार के अर्थदंड से दंडित किया। विशिष्ठ लोक अभियोजक संदीप नेहरा ने बताया कि रास थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने 29 अक्टूबर 2019 को रिपोर्ट दी। इसमें अपनी 15 साल की नाबालिग बेटी को सुमेल गांव के चौकीदारों की ढाणी रास निवासी निवासी 22 वर्षीय ताराचंद पुत्र पोकरराम बावरी द्वारा शादी की नीयत से बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने एवं बलात्कार करने की रिपोर्ट दी। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया। विशिष्ठ न्यायाधीश प्रहलादराय शर्मा ने दोनों पक्षों के अधिवक्तओं की बहस व गवाहों के बयान सुनने के बाद अभियुक्त ताराचंद पुत्र पोकरराम बावरी को बीस साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |