>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
शिक्षा का बंटाधार, जिनके आए 0 अंक, वे बच्चों को पढ़ाएंगे Thursday 05 August 2021 06:48 AM UTC+00 सुरेंद्र डैला.चिड़ावा (झुंझुनूं). अगले कुछ वर्षों में सुधार नहीं हुआ तो राजस्थान के सरकारी विद्यालयों का बंटाधार होना तय है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी), अजमेर ने सैकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा-2018 के प्रतिक्षार्थियों की चयन सूची जारी की है। जिसमें कुछ विषयों के अध्यापक तो ऐसे शामिल हुए हैं, जिनके विषय में माइनस में अंक आए हैं। यानी कि जिस विषयों को पढ़ाएंगे, उसी में शून्य से कम अंक प्राप्त हुए हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि संबंधित विषय में ही अंक नहीं ला पाए तो विद्यार्थियों को कैसे पढ़ाएंगे? #Education in rajasthan तीन विषयों के 349 अभ्यर्थी- आरपीएससी ने अंग्रेजी, गणित और विज्ञान की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की। जिसमें गणित के 91, विज्ञान के 87, हिंदी के 6 8 और अंग्रेजी के 171 अभ्यर्थी शामिल हैं। वहीं आयोग अब जल्द ही अन्य विषयाध्यापकों की पिकअप लिस्ट जारी करेगा। केस-01 मेरिट लिस्ट में शामिल एक अभ्यर्थी के अंग्रेजी में तीन सौ में से माइनस 6.85 अंक आए। जीके में 27.33 तथा कुल 20.48 अंक प्राप्त हुए। सब्जेक्ट में माइनस में अंक होकर भी वह अध्यापिका बनी है। केस-02 एक अभ्यर्थी के खुद के विषय में 33.33 अंक आए। मगर जनरल नॉलेज में दो सौ में से माइनस 4.67 अंक प्राप्त हुए। उसके कुल 28.66 अंक बने। वह भी अध्यापिका बन गई। केस-03 अंग्रेजी विषय के ही एक युवक के खुद के विषय में 32.19 अंक आए। वहीं जीके (सामान्य ज्ञान) में महज 0.67 अंक आए। यह युवक अब सरकारी स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाएगा। #Education in rajasthan |
झुंझुनूं शहर में बनेगी गांधी वाटिका Thursday 05 August 2021 04:56 PM UTC+00 झुंझुनूं. जल्द ही आपको जयपुर-दिल्ली हाइवे पर शहर से निकलते ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में गांधी वाटिका नजर आएगी। नगर परिषद की ओर से बगड़ रोड स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में यह वाटिका विकसित की जा रही है। इस वाटिका में छायादार, फलदार व फूलदार पौधे लगाए जाएंगे। गुरुवार को कलक्टर यूडी खान ने पौधा लगाकर उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि जिलेभर में चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के तहत यहां भी पौधारोपण किया गया है, ताकि सौंदर्यीकरण के साथ पक्षियों को भी आवास व भोजन की सुविधा मिल सके। आयुक्त अनिता खींचड़ ने बताया कि ट्रीटमेंट प्लांट में जगह चिह्नित कर वाटिका तैयार की जा रही है। जिसमें विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |