>>: Digest for August 06, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

कोटा. जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए विभिन्न विभागों के स्तर पर जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ के निर्देश पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं, जिनमें कोई भी नागरिक अपनी समस्या की जानकारी दे सकेंगे। जिले में अत्यधिक वर्षा से फसलों में नुकसान की विशेष गिरदावरी कराने के लिए जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग को पत्र लिखकर स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया है। जिला कलक्टर ने बताया की जिले की सभी तहसील क्षेत्रों मे लगातार अत्यधिक वर्षा से खेतों मे पानी भर जाने के कारण फसल खराबा होने की सूचना प्राप्त हुई है। तहसील लाडपुरा, पीपल्दा, सांगोद, दीगोद, कनवास एवं रामगंजमंडी में फसल खराब होने की प्राथमिक सूचना के आधार पर विशेष गिरदावरी की आवश्यकता है।

लक्ट्रेट स्थित नियंत्रण
कलक्ट्रेट कार्यालय में बनाए गए नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0744-2323557, 0744-2325342 हैं। जिनके प्रभारी अधिकारी मुख्य आयोजना अधिकारी जेपी महावर को बनाया गया है।

पुलिस नियंत्रण कक्ष

पुलिस नियंत्रण कक्ष शहर में बनाए गए नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0744-2350777 व 0744-2350778 हैं। जिनके प्रभारी अधिकारी उप अधीक्षक पुलिस बलवीर सिंह एवं पुलिस निरीक्षक विवेक सोनी को बनाया गया है। पुलिस नियंत्रण कक्ष ग्रामीण में बनाए गए नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं. 0744-2350888 व 9530443888 हैं। यहां के प्रभारी अधिकारी सहायक उप निरीक्षक सुरेश मेहरा को बनाया गया है।

नगर विकास न्यास नियंत्रण
नगर विकास न्यास में बनाए गए नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0744-2502059 हैं। यहां का प्रभारी अधिकारी उप सचिव चंदन दुबे एवं अधिशाषी अभियंता चन्द्र प्रकाश शुक्ला को बनाया गया है।

नगर निगम उत्तर नियंत्रण कक्ष

नगर निगम उत्तर में बनाए गए नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं. 0744-2500229 हैं। यहां का प्रभारी अधिकारी राजस्व अधिकारी नरेश राठौड़ को बनाया गया है।

नगर निगम दक्षिण नियंत्रण कक्ष
नगर निगम दक्षिण में बनाए गए नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0744-2472355 व 0744-2472216 हैं। यहां के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त आयुक्त अशोक कुमार त्यागी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक राजोरा एवं मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सुरेश पचेरवाल को बनाया गया है।

बांधों के नियंत्रण कक्ष

इसी प्रकार राणा प्रताप सागर, जवाहर सागर बांध तथा जल संसाधन विभाग नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0744-2320851 हैं। जिनके प्रभारी अधिकारी अधिशाषी अभियंता एम पी सामरिया को बनाया गया है।

पीडब्यूडी नियंत्रण कक्ष
सार्वजनिक निर्माण विभाग में बनाए गए नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0744-2327750 हैं। जिनके प्रभारी अधिकारी अधिशाषी अभियंता हुकमचन्द मीना को बनाया गया है।

चिकित्सा विभाग नियंत्रण कक्ष

इसी प्रकार चिकित्सा विभाग में बनाए गए नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0744-2329259 हैं। जिनके प्रभारी अधिकारी उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. घनश्याम मीणा को बनाया गया है।

Heavy Rain Live Update---

Heavy rain in Jhalawar-

-छापीहैडा व हथौली गांव बने टापू, चांदखेडी मंदिर तक पहुंचा रूपली नदी का पानी
-सारोला क्षेत्र में छापीहैडा व हथौली गांव में परवन व छापी नदियों का पानी घुसने से दोनों गांव टापू बन गए हैं, कई ग्रामीण फंसे हुए हैं।
-कालीसिंध बांध के चार गेट 13 मीटर खोले कर 48960 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है
-कालीसिंध नदी का पानी पुलिया पर आने से एक दर्जन गांवों का संपर्क कटा हुआ है।
-बारां में भी जारी है बरसात का दौर

-सारोला क्षेत्र का छापीहेड़ा गांव प्रशासन ने खाली करवाया, मौके पर एसडीएम समेत पुलिस जाप्ता मौजूद

-भीमसागर बांध का भी लगातार बढ़ रहा जलस्तर, उजाड़ नदी में पानी की तेज आवक भराव क्षमता से महज 10 फीट खाली भीमसागर बांध क्षेत्र में लगातार जारी बारिश का दौर

झालावाड़ में फिर भारी बरसात, नदियां खतरे के निशान पर, कई गांव टापू बने

कालीसिंध बांध के चार गेट 13 मीटर खोले कर 48960 क्यूसेक पानी की निकासी

झालावाड़.

जिलेभर में एक सप्ताह से हो रही जोरदार बारिश से जिले की कई नदियां उफान पर है। रातभर से हो रही जोरदार बारिश से कई गांवों व नीचले इलाकों में पानी घुस गया है। जिले में खेतों में पानी भरने से फसलों में भी काफी नुकसान हुआ है। जिले के सारोला क्षेत्र में छापीहैडा व हथौली गांव में परवन व छापी नदियों का पानी घुसने से दोनों गांव टापू बन गए है। कई ग्रामीण फंसे हुए है। गांव में पानी घुसने से ग्रामीणों के घरों में रखे गेहूं सहित जानवरों के खिलाने के लिए बुसा सहित कई सामान खराब होने से ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है। वहीं कालीसिंध बांध के चार गेट 13 मीटर खोले कर 48960 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।कालीसिंध नदी का पानी पुलिया पर आने से एक दर्जन गांवों का संपर्क कटा हुआ है। वहीं पनवाड़ में क्षेत्र के चलेट रोड पर मस्जिद के पीछे नाले मे पानी नहीं निकलने के कारण बस्ती के घरो में पानी भरा हुआ है। सीनियर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में पानी भरा हुआ है। नांगली नदी उफान पर है।

झालावाड़ में फिर भारी बरसात, नदियां खतरे के निशान पर, कई गांव टापू बनेझालावाड़ में फिर भारी बरसात, नदियां खतरे के निशान पर, कई गांव टापू बनेझालावाड़ में फिर भारी बरसात, नदियां खतरे के निशान पर, कई गांव टापू बनेझालावाड़ में फिर भारी बरसात, नदियां खतरे के निशान पर, कई गांव टापू बने
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.