>>: Digest for August 08, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

चतुर्वेदी के सिद्धांतों और आदर्शों पर की चर्चा

व्याख्यान कार्यक्रम के साथ किया पौधरोपण
ललित किशोर की जयंती सप्ताह का समापन

करौली . पूर्व मंत्री तथा भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ललित किशोर चतुर्वेदी के जयंती सप्ताह का शनिवार को यहां उनके जीवन पर व्याख्यान और पौधरोपण कार्यक्रम से समापन हुआ।
भाजपा शहर मण्डल करौली की ओर से करौली इन गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने चतुर्वेदी के जीवन को लेकर अनेक संस्मरण सुनाए और उनकी नीति-सिद्धांतों व आदर्शो को लेकर खुली चर्चा की। प्रखर वक्ता मदनमोहन स्वामी ने उनके जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विधायक राजकुमारी, डॉक्टर सीके शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश राजोरिया एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रहलाद सिंघल ने उनके साथ बिताए अपने अनुभवों को मौजूद लोगों के साथ साझा करते हुए उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी से उनके जीवन से प्रेरणा लेकर संगठन को आगे बढ़ाने की
अपील की। स्व. ललित किशोर के पुत्र डॉ लोकेश चतुर्वेदी ने कहा के करौली मेरे पिताजी की कर्मभूमि रही है। इसलिए स्वाभाविक तौर पर इस क्षेत्र से उनका भी लगाव है। उन्होंने कहा कि उनके पिताजी के प्रति इस क्षेत्र के लोगों में जो सम्मान और स्नेह का भाव है उससे उनको गर्व महसूस होता है। उन्होंने करौली के हित में सदैव अपने को समर्पित रहने और हर संभव यहां के लिए योगदान देने का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता तथा चतुर्वेदी के चित्रपट पर दीप प्रज्जवलित और मौजूद लोगों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करने से हुआ। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री धीरेंद्र बैसला, हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष साहब सिंह गुर्जर, शहर अध्यक्ष अनूप शर्मा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र मित्तल ने किया।
इस दौरान सभी ने पौधे की सार-संभाल के संकल्प के साथ पौधरोपण भी किया।

गंभीर नदी में बह गया अधेड़
नदी में तलाश रहे सिविल डिफेंस के जवान
निसूरा। करौली जिले के टोडाभीम उपखण्ड अन्तर्गत भोपुर गांव के समीप गंभीर नदी में शनिवार दोपहर एक अधेड़ बह गया। नदी में बहने वाला व्यक्ति बालाजी मोड निवासी मुरारी भोपा (50) पुत्र करण सिंह है।
पुलिस के अनुसार मुरारी अपनी रिश्तेदारी अखावाड़ा गांव के समीप भोपा बस्ती में परिवार सहित रहता है। वह समीप के भोपुर गांव में भीख मांग कर अपना गुजर-बसर करता है। शनिवार सुबह नदी में पानी कम होने पर नदी पार कर भोपुर गांव में आटा मांगने गया था।
वापस लौटने दौरान नदी में पानी बढ़ गया और तेज बहाव होने से वह बह गया। इसकी सूचना नदी के समीप बकरी चरा रहे लोगों ने गांव में जाकर दी। सूचना पर श्रीमहावीरजी व बालघाट थाना पुलिस सहित सिविल डिफेंस करौली के गोताखोर उसकी तलाश करने में जुट गए। देर शाम एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। भोपुर पटवारी अजयकुमार मीना, टोडाभीम तहसीलदार पृथ्वीराज मीना, हिंडौन पुलिस उपाधीक्षक मौके पर मौजूद रहे। इधर मुरारी के डूबने की सूचना पर पत्नि रूपबाई व बच्चों का रोकर बुरा हाल हुआ हैं। उसके के तीन लडका और एक लडकी है।

करौली. करौली जिला मुख्यालय पर रोडवेज डिपो के स्वतंत्र संचालन को लेकर राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाई जा रही मुहिम तेजी से आगे बढ़ रही है। गत दिनों प्रशासन द्वारा करौली रोडवेज डिपो के लिए चिन्हित की गई भूमि राजस्थान रोडवेज के अधिकारियों को पसंद आ गई है और उनकी ओर से भूमि को लेकर सहमति जताई गई है।

गौरतलब है कि प्रशासन की ओर से गत दिनों समीपवर्ती बरखेड़ा गांव में 10 बीघा से अधिक भूमि को चिन्हित करते हुए रोडवेज के मुख्य प्रबंधक को चिन्हित भूमि का मौका-मुआयना करने के लिए पत्र भेजा गया था, जिसके बाद डिपो के मुख्य प्रबंधक बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने डिपो के लिए चिन्हित भूमि का अवलोकन किया। शनिवार को जयपुर मुख्यालय से आए जनरल मैनेजर (सांख्यिकी) ओमप्रकाश शर्मा भी चिन्हित भूमि का अवलोकन करने पहुंचे। मुख्य प्रबंधक बहादुरसिंह के साथ भूमि का अवलोकन करने पहुंचे जनरल मैनेजर शर्मा ने डिपो के लिए उक्त भूमि को लेकर सहमति जताई है।

मुख्य प्रबंधक बहादुर सिंह ने बताया कि प्रशासन की ओर से 10.12 बीघा भूमि रोडवेज डिपो के लिए चिन्हित की है। चिन्हित भूमि देख ली गई है, जो डिपो के लिए उपयुक्त है। जयपुर मुख्यालय से आए जनरल मैनेजर (सांख्यिकी) ओमप्रकाश शर्मा भी चिन्हित भूमि का अवलोकन किया। साथ ही मुख्यालय के लिए भी प्रस्ताव तैयार कर भिजवाए जाएंगे।

...तो एक दशक बाद सपना होगा साकार
गौरतलब है कि एक दशक पहले राज्य सरकार द्वारा करौली में स्वीकृत किए गए गए रोडवेज डिपो का वर्ष 2012 में उद्घाटन तो गया था, लेकिन इसका स्वतंत्र संचालन नहीं होकर हिण्डौन डिपो के अधीन ही संचालन हो रहा है। डिपो के स्वतंत्र संचालन को लेकर राजस्थान पत्रिका की ओर से शृंख्लाबद्ध खबरें प्रकाशित की जा रही है।, जिस पर जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने गत माह केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैण्ड का निरीक्षण कर रोडवेज के कार्मिकों से डिपो को लेकर जानकारी ली। साथ ही भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही राजस्थान पत्रिका द्वारा शुरू की गई मुहिम के तहत शहरवासी भी जुड़े और क्षेत्रीय विधायक लाखनसिंह मीना से मुलाकात के बाद विधायक ने परिवहन मंत्री से दूरभाष पर वार्ता की थी विधायक लाखनसिंह मीना ने परिवहन मंत्री से दूरभाष पर इस संबंध में चर्चा कर शहरवासियों की भावनाओं से अवगत कराया, जिस पर मंत्री की ओर से जल्द ही सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया। अब चिन्हित भूमि रोडवेज अधिकारियों को पसंद आने के बाद उम्मीद है कि शीघ्र ही डिपो के लिए आगे की कार्रवाई होगी।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.