>>: Digest for August 08, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

टोंक. इन दिनों चल रही ओलम्पिक खेलों में भारत की प्रतिभाएं लगातार मैडल जीत कर भारत का नाम रोशन कर रही है। दूसरी ओर टोंक का खेल स्टेडियम दुर्दशा का शिकार हो रहा है। इस कारण यहां खिलाडियों का अभ्यास तक ही नहीं हो पा रही।

जिलास्तरीय खेल स्टेडियम इन दिनों स्टेडियम न होकर मानों गाजर घास का खेत हो। जहां चारों तरफ घास ही घास नजर आ रही है, जिससे कोई भी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को उभार नहीं पा रहा है। इतना ही नहीं खेल स्टेडियम में बच्चों के लिए मनोरंजन के लिए लगाए गए झूले, चकरी, रिपसनी आदि के पास में पानी ही पानी होने से बच्चे भी खेल व मनोरंजन से वंचित हो रहे हैं।

इतना ही नहीं पिछले दिनों हुई बारिश के कारण खेल मैदान में अभी तक पानी जमा है। स्टेडियम की चारदिवारी के बाहर नगर परिषद की ओर से बेचे गए खाली भू-खण्डों का अभी तक भी निर्माण नहीं करवाए जाने से हर वर्ष बरसात का पानी जमा रहता है, जो स्टेडियम की दीवार को नुकसान पहुंचाता है।

साथ ही ये पानी रिसकर स्टेडियम के अन्दर जमा रहता है। जबकि नियमों के अनुसार इन भूखण्डों पर अब तक निर्माण हो जाना चाहिए था। स्टेडियम के ट्रेक की उचित सार सम्भाल नहीं होने के कारण व बरसात के पानी से ये अब पूरी तरह से खराब होने लगा है।

जगह-जगह कीचड़ होने से खिलाड़ी खेल नहीं पा रहे। खेल स्टेडियम में नगर परिषद की ओर से सामुदायिक शौचालय भी बनाया गया था, जिसका उद्घाटन के बाद से राजकीय कार्यक्रम के अलावा आज तक ताला तक नहीं खुल पाया। जिला खेल स्टेडियम में अब खिलाडिय़ों की जगह आवारा पशुओं का ज्यादा जमघट होने से आए दिन हादसों का भय बना होने से खिलाड़ी भयभीत हैं।


जहां न तो खेल स्टेडियम की सफाई होती न ही कोई सुरक्षा गार्ड की कोई व्यवस्था है। ऐसे हालातों में जिला स्तरीय खेल स्टेडियम दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। चुनावी सालों में स्टेडियम में होने वाली बड़ी राजनैतिक सभाओं के लिए मंच व पांडाल से लेकर अन्य इंतजाम को लेकर स्टेडियम को कई जगह पर खुदाई कर खराब कर दिया जाता है।

टोंक में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं होने के बावजूद सिर्फ अभ्यास के लिए खेल स्टेडियम में इंतजाम नहीं होने से देश को खेल प्रतिभाएं नहीं मिल पा रही। जिला खेल अधिकारी राजनारायण शर्मा ने बताया कि स्टेडियम की सार सम्भाल के लिए कोई बजट नहीं मिलता है।

यहां पर लाइट कनेक्शन तक नहीं है। ना ही कोई गार्ड मिला हुआ है। उनके पास एक मात्र चोकीदार है। स्टेडियम में उगी गाजर घास व परिसर में जमा पानी की निकासी के लिए नगर परिषद आयुक्त से कहा गया है। जिस पर आयुक्त ने कहा कि अभी वो पुलिस लाइन परेड मैदान में होने वाले जिला स्तरीय पन्द्रह अगस्त के समारोह की तैयारी में लगे हुए हैं। उसके बाद में ही कुछ कर पाएंगे।

रोजाना 500 खिलाड़ी करते हैं अभ्यास

जिला अम्बेडकर खेल स्टेडियम में प्रति दिन 500 खिलाड़ी अभ्यास के लिए आते हैं। इसमें सबसे बड़ी कमी यह है कि यहां काली मिट्टी है। जरा सी बरसात होने पर यहां किसी भी प्रकार का अभ्यास मुश्किल है। दरअसल काली मिट्टी पर पैर फिसलने से खिलाडिय़ों के चोटिल होने का खतरा रहता है। वहीं इस पर चलना भी मुश्किल है। ऐसे में यहां बालू या अन्य मिट्टी बिछाई जानी चाहिए। ताकि खिलाड़ी बरसात के दिनों में भी उस पर खेल सके।

देवली. उपखंड के बीजवाड ग्राम में पानी की निकासी नहीं होने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने राजीव गांधी सेवा केन्द्र के ताला लगा दिया और सरपंच व सचिव को कई घंटे तक बन्द रखा। बाद में सडक़ पर जमा पानी की निकासी जेसीबी लगाकर पुलिस की मौजूदगी में करवाने पर ताला खोला गया।

जानकारी अनुसार शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने पंचायत में जाकर सलारी रोड और ग्राम में हो रहे कीचड़ से पानी की निकासी को लेकर सरपंच ओर सचिव से बात कर रहे थे। इस दौरान कुछ युवक मोबाइल से वीडियो बनाने लग गए इस बात को लेकर वहा खड़ी महिलाएं सरपंच और ग्रामीणों में कहासुनी हो गई।

जिससे ग्रामीण भडक़ गए। इस बीच ग्रामीणों ने राजीव गांधी सेवा केंद्र पर पंचायत सरपंच भंवर लाल कुमावत, ग्राम विकास अधिकारी नाथू सिंह और सहायक रामकुंवार मीणा को पंचायत में बन्द कर ताला लगा दिया। पूर्व में भी पंचायत में नरेगा में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की थी जिसके बाद जिला परिषद की टीम कुछ दिनों पूर्व निरीक्षण किया था।

वही सरपंच ने भी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर शिकायतकर्ता के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। गुरुवार को भी आक्रोशित ग्रामीणों ने एकत्रित होकर भवन के ताला लगा दिया । सरपंच की सूचना पर तीन घंटे बाद देवली पुलिस थाने की टीम ने मौके पर पहुंच कर सरपंच और आक्रोशित ग्रामीणों में वार्ता करवाई। जेसीबी मशीन मंगवाकर सडक़ मार्ग का पानी निकालने की कार्रवाई की। उसके बाद सरपंच और सचिव को राजीव गांधी सेवा केन्द्र से बाहर निकाला।

मुआवजा दिलवाने की मांग
देवली. देवली-उनियारा विधायक हरीश चन्द्र मीना ने अपने विधानसभा क्षेत्र सहित जिले में अतिवृष्टि से जानमाल एवं फसलों में हुए भारी नुकसान का तत्काल सर्वेक्षण करवा कर उचित मुआवजा दिलवाने के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है।

पत्र में बताया कि देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के घाड़ थाना क्षेत्र के बहलड़ी ग्राम में एक ही परिवार के तीन सदस्यों सीता देवी, कृष्णा एवं रिंकू गुर्जर एवं अलीगढ़ क्षेत्र के बामनिया ग्राम निवासी गिर्राज गुर्जर की पानी में बहने से मृत्यु हो गई है।

साथ ही क्षेत्र में कई गरीबों के कच्चे-पक्के मकान ढह गए हैं एवं पशु पानी में बह गए हैं। अतिवृष्टि के कारण विधानसभा क्षेत्र देवली उनियारा के किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है एवं फसलें पानी में डूबने के कारण नष्ट हो गई है। पत्र में मुख्यमंत्री से विधानसभा क्षेत्र देवली उनियारा सहित जिले में जानमाल एवं किसानों की फसलों को हुए नुकसान का तत्काल सर्वेक्षण करवाकर अतिवृष्टि से पीडि़तों को उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग की है।

निवाई. झिलाय रोड से एक माह पूर्व दुकान से मोबाइल चुराकर फरार हुए एक शातिर अपराधी को पुलिस गठित विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है तथा दो बाल अपराधियों को निरुद्ध किया है। पुलिस उपाधीक्षक बृजेंद्रसिंह भाटी ने बताया कि झिलाय रोड पर 9 जुलाई की रात को मनीष रामचंदानी की दुकान का शटर तोडकऱ 16 मोबाइल चोरी का मामला दर्ज होने पर थानाधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

टीम ने दुकान के आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज देखे और संदिग्ध नजर आए चोरों की तलाश में जुट गई। भाटी ने बताया कि टीम प्रमुख अजय कुमार ने तकनीकी सहायता से मोबाइल चोरी में संदिग्धों की पहचान कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखी। इस दौरान एएसआई मोहनलाल और पुलिस जवानों ने तीनों को दबोच लिया।

थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि 19 वर्षीय हार्डकोर अपराधी रोहित पुत्र कमलेश रैगर निवासी लोदीपुरा सवाईमाधोपुर से चोरी किए गए 6 मोबाइल बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। इसी प्रकार दोनों बाल अपचारियों से एक-एक मोबाइल जब्त कर उन्हें निरुद्ध किया गया।

थानाधिकारी ने बताया कि दोनों नाबालिग अपराधियों को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया, जहां उन्हें सम्प्रेषण गृह में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि हार्डकोर अपराधी रोहित रैगर को मोबाइल चोरी के आरोप में शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी रोहित रैगर ने पूछताछ में बताया कि वह जयपुर, दौसा, अलवर, बूंदी, कोटा सवाईमाधोपुर में नकबजनी व चोरियों की कई वारदात के बाद भी नहीं पकड़ा गया।

मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी रोहित रैगर 5 जिलों में करीब ढाई वर्ष में आभूषण चोरी, वाहन चोरी, कपडे चोरी, मोबाइल चोरी, सहित विभिन्न प्रकार के सामान की 23 चोरियां करने के बाद 24 वीं चोरी में पकड़ा गया है।
अजय कुमार, थानाधिकारी, निवाई

वाहन मालिक गिरफ्तार,जेसी भेजा
निवाई. सदर पुलिस ने शुक्रवार को अवैध बजरी खनन व परिवहन करने के मामले में वाहन मालिक को गिरफ्तार किया है। सदर पुलिस ने बताया कि एमएमआरडी एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण में वांछित आरोपी वाहन मालिक शौकीन पुत्र मुनीर खां निवासी बिहारीपुरा चाकसू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

दूनी. बंथली पंचायत के विजयगढ़ में कई सालों बाद लबालब हुई गडूलिया नाड़ी में कटाव से पाळ क्षतिग्रस्त होने एवं संभावित जान-माल हानि होने की सूचना पर सरपंच श्यामसिंह राजावत की सूचना पर आधा दर्जन साथियों के साथ तगारी-फावड़े लेकर पहुंचे उपसरपंच छगनलाल माली ने बिना तकनीकी संसाधन कई घंटों की मेहनतकर पसीना बहाकर कटाव से पाळ में हुए गहरे गड्ढ़े में मिट्टी के बेग एवं मिट्टी डाल नाड़ी की पाळ को टूटने से बचा लिया।

उपसरपंच सहित ग्रामीणों की ओर से बिना प्रशासन की मदद उठाए कदम की पंचायत प्रशासन सहित कस्बेवासी सराहना करते नहीं थक रहे है। सरपंच राजावत ने बताया की तीन दिन से चल रही बारिस के बाद करीब पन्द्रह साल से रीति पड़ी विजयगढ़ स्थित गडूलिया नाड़ी लबालब होकर हिलोरे खाने लगी, इसी दौरान पानी के कटाव के कारण नाड़ी की पाळ क्षतिग्रस्त होकर उसमें गहरा गड्ढ़ा हो गया।

पाळ क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों को क्षतिग्रस्त पाळ की मरम्मत के लिए बुलाया मगर मार्ग नहीं होने एवं मरम्मत के दौरान जान-माल का खतरा होने पर एक-एककर सभी खिसक लिए।

आपात समय में नाड़ी की पाळ को टूटने से बचाने को लेकर पंचायत के उपसरपंच छगनलाल माली सहित उनके साथी राजू, रामकिशन, भगवान, रीतिक, राधेश्याम एवं रणजीत ने पाळ की मरम्मत का बीड़ा उठाया ओर तगारी-फावड़े लेकर नाड़ी पहुंचे ओर कई घंटों तक आस-पास से मिट्टी लेकर प्लास्टिक बेग भरकर पाळ में हुए गहरे गड्ढ़े में डाले, इसके बाद फावड़ों से उक्त गहरें गड्ढ़े में मिट्टी भरकर पाळ सुरक्षित होने पर रात ग्यारह बजे घरों को लौटे। इधर, उपसरपंच एवं उनके साथियों की ओर से किए नेक कार्य की पंचायत प्रशासन सहित कस्बेवासी तारीफ करते नहीं थक रहे थे।


जान-माल की हानि से बचाया
पन्द्रह सालों के बाद लबालब हुई विजयगढ़ की गडूलिया नाडी में पानी से कटाव हो गया ओर पाळ क्षतिग्रस्त हो गई, मौके पर जेसीबी सहित वाहन जाने का मार्ग नहीं होने पर उपसरपंच छगनलाल माली सहित साथियों ने हिम्मत दिखाकर कई घंटों की मेहनत कर पसीना बहाकर पाळ की मरम्मत कर गांव सहित क्षेत्र को जान-माल की हानि से बचा लिया। अगर नाड़ी की पाळ टूटती तो कोहराम मच जाता। पंचायचत प्रशासन सहित ग्रामीणों की ओर से आगामी दिनों आयोजित समारोह में उनका स्वागत किया जाएगा।

-श्यामसिंह राजावत सरपंच, बंथली

राजमहल. अजमेर सम्भाग के सबसे बड़े बीसलपुर बांध के निकटवर्ती क्षेत्र में पिछले 10 दिनों से लगातार जारी बारिश के चलते बांध में पानी की आवक भी लगातार बनी हुई है। हालांकि बांध के कैचमेंट एरिया में मानसून का अभाव होने से बांध में पानी की आवक बहुत कम हो रही है।

बांध के कन्ट्रोल रूम के अनुसार बांध का गेज शुक्रवार सुबह 8 बजे तक गेज 310.58 आर एल मीटर दर्ज किया गया था, जिसमें 12.466 टीएमसी पानी का भराव था। वहीं शनिवार सुबह 8 बजे तक 8 सेमी की बढ़ोत्तरी के साथ बांध का गेज 310.66 आर एल मीटर हो गया है, जिसमें 12.757 टीएमसी पानी का भराव हो गया है।

इसी प्रकार त्रिवेणी का गेज शुक्रवार को 3.40 मीटर चल रहा था, जो शनिवार को 10 सेमी घटकर 3.30 मीटर रह गया है। इसी प्रकार बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटों के दौरान कुल 25 एमएम बारिश दर्ज की गई है वही सीजन की अब तक कुल 638 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।


माशी बांध में 2 फीट पानी की आवक
पीपलू. उपखंड क्षेत्र के 29 गांवों की लाइफलाइन माशी बांध में शनिवार शाम तक 2 फीट पानी की आवक हो चुकी हैं। बांध की 10 फीट कुल भराव क्षमता हैं। तीन नदियों के संगम जोधपुरिया देवधाम पर बने माशी बांध में लगातार पानी की आवक जारी हैं।

माशी नदी सहित बांडी व खेराखशी नदियों से लगातार बांध में पानी की आवक हो रही हैं। माशी बांध से पीपलू क्षेत्र के 29 गांवों के 30 हजार किसान लाभान्वित होते हैं। बांध से 28 हजार एकड़ भूमि को सिंचित करने के लिए नहरों के जरिए पानी दिया जाता हैं।

सिंचाई विभाग के अभियंता के अनुसार पीपलू व निवाई तहसील की सीमा पर माशी, बांडी, खेराखशी नदियों का पानी रोककर सन् 1960 ई. में इस बांध को बनाया गया था।साथ ही बांध डेढ़ दशक में केवल चार बार ही लबालब हुआ तथा दो बार चादर चल पाई हैं।

पीपलू. कस्बे की श्रीश्याम गौशाला परिसर में शनिवार को भाजपा मंडल पीपलू एवं गहलोद मंडल पीपलू की बैठक भाजपा नेता रामसहाय वर्मा के आतिथ्य में हुई हैं। इस दौरान रामसहाय वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सोच में राष्ट्रहित सर्वोपरि है।

कार्यकर्ताओं की बदौलत ही पार्टी की पहचान है। ऐसे में हम सभी को आगामी मिशन की तैयारियों को लेकर भी अभी से जुटना होगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा गौशाला में गौसेवार्थ सहायता की मांग पर मौके पर ही एक लाख 1 हजार रुपए की नकद राशि प्रदान की हैं।

इस मौके पीपलू पंचायत समिति प्रधान रतनी चंदेल, भाजपा मंडल पीपलू अध्यक्ष प्रतापसिंह राजावत, गहलोद मंडल अध्यक्ष देवशंकर गुर्जर ने भी बैठक को संबोधित किया।

इस दौरान गौशाला में गायों को हरा चारा, गुड़ खिलाकर सेवा का कार्य भी किया गया। साथ ही हरियाली को लेकर 5 पौधे भी गौशाला परिसर में लगाने का कार्य किया गया। इससे पहले सोहेला, डारडातुर्की जय गुरुदेव आश्रम पर भी बैठक का आयोजन हुआ। जहां कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत, सम्मान भी किया गया।

सत्संग से जीवन का कल्याण-गोपालदास

मालपुरा. सदरपुरा में हुए समारोह में दादू पीठाधीश्वर गोपाल लाल ने कहा कि संत समागम एवं सत्संग से ही मनुष्य के जीवन का कल्याण संभव है। उन्होंने कहा कि संत समागम और हरि कथा दोनो दुर्लभ है।

यह भाग्य से ही मनुष्य को मिला करते है। उन्होंने कहा कि सत्संग से मनुष्य का ध्यान एकाग्रता की और जाता है, जिससे वह हरि कथा में लीन होकर अपने जीवन का उद्वार कर सकता है। ओम प्रकाश का स्वागत किया।

जान जोखिम में डाल कर रहे नदी पानी पार
चूली रपट पर आवागमन जारी
गहलोद बनास पर लगाई चेन, नाला और हुक चोर ले गए
टोंक. वर्तमान में चल रहे मानसून सत्र में नदी और नालों में आ रहे पानी से जिले में अब तक आधा दर्जन से अधिक की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद लोग पानी के बीच से आवागमन करने से नहीं मान रहे हैं। चूली रपट पर तो लोग जान जोखिम में डालकर आ जा रहे हैं।


जबकि सार्वजनिक निर्माण विभाग ने बनास नदी और चूली पर आ रहे पानी को लेकर अलर्ट के लिए बोर्ड लगा रखे हैं। इसके बावजूद लोग आने-जाने से बाज नहीं आ रहे हैं।


जबकि शुक्रवार रात ही टोंक क्षेत्र में 90 एमएम बरसात दर्ज की गई है। ऐसे में फिर से पानी लबालब आ गया है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि वे पानी की आवक से दूर रहे, लेकिन चूली समेत कई स्थानों पर लोग पानी के बीच से गुजरना नहीं चूक रहे हैं।


ऐसे में बड़ा हादसा होने की सम्भावना है। दूसरी ओर से लोगों के आवागमन को रोकने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से गहलोद स्थित बनास नदी के रपट पर लगाए गए चेनल, हुक और नाले तक लोग खोलकर ले गए।


इसकी शिकायत सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता पी. वी. उपाध्याय ने अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारीलाल शर्मा को दी है। ताकि दोनों स्थानों पर पुलिस जाप्ता लगाकर लोगों को पानी के बीच से गुजरने से रोका जा सके।


गम्भीर हादसों से भी नहीं ले रहे हैं सबक
जिले में पानी में डूबने से गम्भीर हादसे हो चुके हैं। आधा दर्जन से अधिक की मौत हो चुकी है। दर्जनों मवेशी अकाल मौत का ग्रास बन चुके हैं। इसके बावजूद लोग पानी की आवक के बीच से गुजरने से बाज नहीं आ रहे हैं।

जबकि नदी नालों में पानी का दबाव कब बढ़ जाए। इसका कहना मुश्किल है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि लम्बा समय लग जाए, लेकिन वैक्लपिक रास्तों से आवागमन करना चाहिए, लेकिन लोग बनास नदी और चूली रपट से आवागमन से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जबकि यहां लगे हुए बोर्ड तक को लोग नजर अंदाज कर रहे हैं।


मुश्किल में जान, घर में हो गए कैद
गत दिनों लगातार हुई बरसात से शहर की कई कॉलोनियों में पानी भरा हुआ है। ऐसे में मकान आ रही सीलन और नींव में पानी जाने से उन्हें मकान दरकने का खतरा बना हुआ है। कई मकान तो ऐसे में हैं, जिनके आने-जाने के लिए रास्ता तक नहीं है। ऐसे में उनके बच्चे व बुजुर्ग घरों में कैद हो गए हैं।


परिवार के अन्य लोगों को पानी के बीच से गुजरना पड़ रहा है। शहर के समीप वजीरपुरा में तो करीब 3 फीट पानी है। ऐसे में बच्चे व बुर्जुग तो घर पर ही रहने को मजबूर है। वहीं युवाओं को शहर आने-जाने के लिए पानी के बीच से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे ही हालात खारवाल बस्ती, कैलाशपुरी, पीली तलाई समेत हाइवे किनारे की करीब आधा दर्जन कॉलोनियों के हैं।

पांच दिन से बघेरा कर रहा है शिकार, ग्रामीण है लाचार

दहशत: नोहटा व कांटोली क्षेत्र में बघेरे के दिखे पद चिन्ह

निवाई. गांव नोहटा में लगातार 5 दिन से बघेरे द्वारा मवेशियों का शिकार करने से ग्रामीणों में वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति रोष व्याप्त है।

वार्ड पंच रामलाल चौधरी, सीताराम रैगर, रामफूल, छीतरलाल, सीताराम जाट, नाथूलाल, श्योजीराम सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की रात को रैगर कॉलोनी में पहाड़ की गुफा से निकल कर बघेरा मवेशियों के शिकार के लिए आया था, लेकिन ग्रामीणों के जगे होने से बघेरा पशुओं का शिकार नहीं कर पाया।
गांव में बघेरे आने की खबर सुनते ही कई ग्रामीण हाथों में लाठियां लेकर खड़े हो गए। और टॉर्च जलाकर आसपास क्षेत्र में जोर जोर से आवाज करते हुए बघेरे को तलाशा, लेकिन बघेरा कहीं नजर नहीं आया। ग्रामीणों ने रैगर कॉलोनी में बघेरे के पद चिन्ह देखें।

ग्रामीणों ने बताया कि बीत पांच दिन में बघेरे ने गाय के दो बछड़ों, दो बकरियों तथा गांव के एक श्वान का शिकार कर चुका है, जिसकी सूचना सहायक वनपाल रामनारायण मीणा को मोबाइल दे दी गई, लेकिन सूचना देने के बाद भी सहायक वनपाल पांच दिन बीत जाने के बाद भी मौके पर नहीं आए। ग्रामीणों ने बताया कि सहायक वनपाल व रेंजर से नोहटा गांव की पहाडियों में बघेरे को पकडऩे के लिए प्रतिदिन शिकार रखने के लिए बार बार कहने के बाद भी अभी तक पिंजरा नहीं रखा गया है।

मौके पर गए थे
कांटोली व नोहटा के बीच एक बाड़े में बघेरे द्धारा दो बकरियों के शिकार करने की सूचना पर मौके पर गया था और बघेरे के पद चिह्न होने की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई थी। अधिकारियों से निर्देश मिलते ही पिंजरा रखवाया दिया जाएगा।
रामनारायण मीणा, सहायक वनपाल, निवाई

ऑटो रुकवा पर्स छीनकर आरोपी मौके से फ रार
निवाई. झिलाय रोड पर बातों से फंसाकर पर्स चुराने के मामले में मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि बृजमोहन पुत्र भोलूराम शर्मा निवासी दीनदयाल कॉलोनी ने मामला दर्ज कराया कि शनिवार को पत्नी के साथ जयपुर जाने के लिए घर से ऑटो में बैठकर रवाना हुआ था।


कृषि मंडी के गेट नंबर एक के सामने दो मोटरसाइकिलों पर तीन जनों ने ऑटो रोकने का इशारा किया, जिस पर ऑटो को रुकवाया तो दो जने ऑटो चालक से किराए को लेकर बात करने लगे। इतनी देर में दूसरी साइड़ से एक जना उसकी पत्नी के हाथ में रखे पर्स छीनकर फ रार हो गया।


पर्स में मोबाइल और 12700 रुपए रखे हुए थे। हाथ से पर्स छीनकर ले जाते ही पत्नी चिल्लाई। तो साथ आए युवकों ने कहा कि वह उसे पकड़कर लाते है, यह कहकर वो भी चलते बने। इसके बाद मौके पर कई लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी।


मामले में धर्मराज गुर्जर निवासी थली बासड़ा व सन्नू माली निवासी मालियों का मोहल्ला निवाई और पर्स चुराकर फ रार हुए अन्य एक जने के विरुद्ध उलझाकर पर्स छीनने का मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि उक्त मामले में दोषियों की तलाश के लिए टीम रवाना कर दी गई है।

मोबाइल पार करते रंगे हाथों पकड़ा
टोंक. सआदत अस्पताल में शनिवार को लोगों ने मोबाइल फोन चुराते एक जने को रंगे हाथ पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।


पुलिस ने बताया कि देवली भांची निवासी रामप्रसाद शनिवार को सआदत अस्पताल में दवाइयों के काउंटर से लाइन में लग दवाइयां ले रहा था। वहां एक युवक काफी समय से मंडरा रहा था। उसने रामप्रसाद की जेब में रखे मोबाइल फोन को निकाल लिया।

मोबाइल निकालते ही उसे दबोचा लिया। बाद में लोगों ने सआदत अस्पताल की पुलिस चौकी के हवाले कर दिया। युवक का नाम कालीपलटन निवासी अदीब है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

देवड़ावास ग्राम विकास अधिकारी को जान से मारने की धमकी
दूनी. देवड़ावास स्थित एक मार्ग पर मिट्टी डलवाने के मामले को लेकर पंचायत ग्राम विकास अधिकारी को मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को घाड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

थानाप्रभारी भंवरलाल मीणा ने बताया की आरोपी देवड़ावास निवासी अशोक बलाई है। उन्होंने बताया की खरेड़ा बुजुर्ग तहसील निवाई हाल ग्राम विकास अधिकारी राकेश बैरवा ने शुक्रवार को आरोपी अशोक बलाई की ओर से मोबाइल पर अपशब्द कह कर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने की मिली लिखित शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर देवली एसडीओ भारतभूषण गोयल के समक्ष किया, जहां उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

वहीं शनिवार को सरपंच धर्मराज मीणा की ओर से पंचायत की ओर से थाने में लिखित रिपोर्ट पेश करने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


थानाप्रभारी मीणा ने बताया की सरकावास मार्ग पर फेले कीचड़ पर आरोपी अशोक ने ग्राम विकास अधिकारी राकेश बैरवा को मोबाइल पर फोन किया ओर इसी दौरान आरोपी ने ग्राम विकास अधिकारी बैरवा के साथ अपशब्द कहते हुए मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी तक दे डाली।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.