>>: Digest for August 08, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

भरतपुर. पुलिस की लापरवाही का आलम यह है कि जिले के एक थाना इलाके में 21 दिन पूर्व युवती से बलात्कार के बाद परिजन खुलेआम घूम रहे हैं। पीडि़ता का मेडिकल भी करा लिया गया है। अब आरोपी पक्ष ही पीडि़त पक्ष पर राजीनामे का दबाव व धमकियां दे रहा है। जबकि एसपी के दखल के बाद भी संबंधित थाना पुलिस शांत है। थाने के एसएचओ का भी दूसरी रेंज में तबादला कर दिया है। ऐसे में एसएचओ ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं।
पीडि़त पक्ष का कहना है कि वे इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से मिले और उन्हें पूरे प्रकरण से अवगत कराया गया है। शुक्रवार को पीडि़त पक्ष ने संबंधित थाना के एएसआई को फोन पर हालात से अवगत कराया कि उन्हें आरोपी पक्ष धमकी देकर राजीनामा करने को दबाव बना रहा है। घर से बाहर निकलने में डर लगता है। घर के बाहर आरोपी पक्ष के लोग घूम रहे है। एएसआई ने आरोपी पक्ष को पाबंद करने तथा मामले के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने का आश्वासन पीडि़त पक्ष को दिया है। उल्लेखनीय है कि गत तीन सप्ताह पूर्व एक युवती को घर में अकेला पाकर युवती के साथ ब्लात्कार करने की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी युवती के गले से सोने की चेन को भी छीन कर ले गए। इस सम्बन्ध में पीडि़त के पिता ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीडि़ता का मेडिकल कराया, लेकिन इससे आगे पुलिस अभी तक नहीं बढ़ी है। अब जबकि आरोपी पक्ष पीडि़त पक्ष को धमका रहा है। इसके संबंध में पुलिस को फोन पर अवगत कराया गया है लेकिन पुलिस अभी तक निष्क्रिय ही दिखाई दे रही है।

इधर, साधुओं के दूसरे गुट ने भी लगाए गंभीर आरोप, कलक्टर को ज्ञापन
डीग. अखिल भारतीय चतुर्थ संप्रदाय विरक्त वैष्णव साधु समाज ने संतों के नाम पर खनन बंद करने को लेकर चल रहे अनशन आंदोलन को बन्द कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में उल्लेख किया है कि पहाड़ी व नगर उपखण्ड के कई क्षेत्रों में सरकार की ओर से नियमानुसार जारी की गई वैधानिक लीजों को अवैध खनन बता कर कुछ साधु संत गांव पसोपा में आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलनरत लोगों की ओर से बिना सरकार की अनुमति व कोरोना गाइडलाइन की पालना किए बिना ही इस तरह का आंदोलन, धरना व प्रदर्शन किया जा रहा है और लोगों की भावनाओं को भड़काया जा रहा है। सरकार की वैधानिक लीजों को अवैध खनन बताकर यह कथित संत अवैध वसूली करना चाहते हैं। बृज के धार्मिक स्थलों की रक्षा के लिए वर्ष 2008 में बृज क्षेत्र कामां में धार्मिक स्थलों में पर्वतों की रक्षा के लिए संतों ने आंदोलन किया था। इसमें सभी की प्रमुख भूमिका रही थी। उस समय सरकार ने संतों की मांगों पर गंभीरता दिखाते हुए धार्मिक स्थलों की रक्षा का संकल्प दोहराते हुए ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग की परिधि में आने वाली 216 खानों को बंद कर इस क्षेत्र को वन संरक्षित घोषित कर दिया था और पहाड़ी कैथवाडा क्षेत्र में वैधानिक लीजें जारी कर दी थी। 2008 में हुए समझौते के दौरान मान मंदिर बरसाना के राधा कांत शास्त्री व हरिबोल दास सहित अन्य ने सरकार के सामने ब्रज चौरासी कोस का जो नक्शा पेश किया था, सरकार ने उसे स्वीकार करते हुए संतो की बताई खानों को बन्द कर दिया था और खनन पर रोक लगा दी थी, लेकिन अचानक अब 12 -13 वर्ष बाद समझौते में शामिल वही कथित लोग समझौते के विरोध में जाकर आंदोलन करने लग गए। संतों के नाम पर जो आंदोलन चलाया जा रहा है उसको संत समाज का समर्थन प्राप्त नहीं है और न कोई संत अखाड़ा इस आंदोलन में शामिल है। आंदोलन करने वाले लोग वैधानिक खनन व्यवसायियों से कमीशन की मांग कर रहे हैं। ऐसे गिरोह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और इन पर लगाम लगाई जाए। सात दिवस में लगाम नहीं लगाई गई और इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो हम सभी संतों को जयपुर आकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर वस्तु स्थिति से अवगत कराना पड़ेगा। इस अवसर पर संत मुनीश्वर, हरिया बाबा आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व संत मुनीश्वर ने मामले को लेकर जिला कलक्टर से बात की।

भरतपुर. जिला आरबीएम अस्पताल में शनिवार सुबह एक चिकित्सक को ऑपरेशन करने के लिए दो हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी चिकित्सक ने मरीज का बवासीर (पाइल्स) का ऑपरेशन करने की एवज में रिश्वत मांगी थी। अचानक हुई कार्रवाई से अस्पताल में हड़कंप मच गया। उधर, पकड़े जाने पर चिकित्सक अधिकारियों के हाथ जोड़ते नजर आए। आरोपी चिकित्सक अनिक गुप्ता सात साल पहले भी ट्रेप हो चुके हैं।

एसीबी सीओ परमेश्वर लाल ने बताया कि शहर के गुलाल कुण्ड निवासी बिहारीलाल पुत्र स्व.किशोरी लाल कोली ने एसीबी कार्यालय पर शिकायत दी थी। इसमें बताया कि जिला आरबीएम अस्पताल कार्यरत विशेषज्ञ सर्जन डॉ.अनिल गुप्ता से परिवादी बिहारीलाल सरकारी अस्पताल में बवासीर का ऑपरेशन कराने के लिए मिला था। जिस पर चिकित्सक ने रिश्वत की मांग। परिवादी कि शिकायत पर एसीबी ने शुक्रवार को सत्यापन कराया, जिसमें 3 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई। सत्यापन के दौरान चिकित्सक ने एक हजार रुपए ले लिए। शेष राशि शनिवार सुबह जिला अस्पताल में काउंटर के पास चिकित्सक डॉ.अनिल गुप्ता ने परिवादी से लेकर पेंट की जेब में रख लिए। एसीबी ने मौका देख डॉ.गुप्ता को रंगे हाथ पकड़ लिया और रिश्वत राशि पेंट से बरामद कर ली। कार्रवाई में एसीबी के रीडर विनोद कुमार, कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह, परसराम, सत्यपाल व विजय सिंह शामिल थे।


फर्जकारी मामले में आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर. मथुरा गेट थाना पुलिस ने फर्जकारी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रामनाथ सिंह ने बताया कि सुभाषनगर थाना कोतवाली निवासी कश्मीरा पत्नी फूलसिंह कुम्हार ने गत 17 जून को गांव बछामदी थाना लखनपुर हाल रंजीतनगर निवासी जोगेन्द्र उर्फ जीगू पुत्र महाराजसिंह जाट के खिलाफ उसे दूसरे व्यक्ति की प्लॉट को धोखाधड़ी से अपना बताकर फर्ज एग्राीमेन्ट कर 4 लाख रुपए हड़प लेने का मामला दर्ज कराया था। प्रकरण की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी जोगेन्द्र उर्फ जीगू पुत्र महाराजसिंह जाट निवासी बछामदी थाना लखनपुर हाल रंजीत नगर को गिरफ्तार किया है।

भरतपुर. गढ़ीबाजना थाना क्षेत्र के गांव दर्रबाराना के झरने में शुक्रवार को आगरा से पिकनिक मनाने आए युवकों में से एक 22 वर्षीय अंकित कुशवाह डूब गया था। दूसरे दिन शनिवार को एसडीआरएफ टीम ने तलाश कर युवक के शव को बाहर निकाला। उधर, घटना को लेकर मृतक के पिता ने दोस्त पर कहासुनी होने पर पानी में डूबो कर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।

थाना प्रभारी महेन्द्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 4 बजे दर्र बराना के झरनों में एक युवक अंकित की डूबने की सूचना मिली थी। जिस पर एसडीआरएफ टीम ने तलाश किया लेकिन रात होने से उसका पता नहीं चला। आगरा से करीब आठ युवक पिकनिक मनाने आए थे। एसडीआरएफ टीम ने शनिवार सुबह करीब 7 बजे से पानी में वापस तलाश शुरू की। जिस पर करीब 15 घंटे की मशक्कत के बाद अंकित का शव बाहर निकाला जा सका। मृतक आगरा के एक होटल में मजदूरी करता था। उधर, मामले में राजेन्द्र पुत्र रामखिलाड़ी कुशवाह निवासी महलबाग खिन्नी थाना ताजगंज जिला आगरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि उसके पुत्र अकिंत कुमार का दोस्त मनीष लोधे राजपूत निवासी चमरोली थाना ताजगंज गुरुवार को उनके घर आया था। रात को अंकित के साथ घर पर ही सो गया था। शुक्रवार सुबह अंकित को साथ लेकर गांव दर्र बराना के झरनों में अन्य 6 दोस्तों को साथ लेकर पहुंच गया। आरोप है कि वहां झरनों में नहाते वक्त किसी बात को लेकर अंकित व मनीष के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद जानबूझकर अंकित को पानी में डूबोकर जान से मार दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.