>>: Digest for August 08, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

जवाहर नवोदय विद्यालय:कक्षा-6 की प्रवेश परीक्षा 11 को, जिले के 20 केन्द्रों पर बैठेंगे 3809 परीक्षार्थी

- रहना,खाना और पढ़ाई सब नि:शुल्क
श्रीगंगानगर.कोरोना की विकट परिस्थितियां कुछ सामान्य होने के कारण अब जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा-6 की प्रवेश परीक्षा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 11 अगस्त को कोरोना प्रोटोकॉल की पालना में आयोजित की जाएगी। कोरोना तथा प्रशासनिक कारणों के चलते इस परीक्षा की तारीख को दो बार बदला गया था। अब देश व राज्य के साथ जिले भर में भी इसके आयोजन की तैयारियां चल रहीं हैं। उल्लेखनीय है कि विभाग की ओर से परीक्षार्थियों के रोल नंबर संबंधित सीबीइओ कार्यालय में भी भिजवा दिए गए हैं।

-47 हजार 320 विद्यार्थी होंगे चयनित

देशभर के नवोदय विद्यालयों की कक्षा-6 में दाखिला लेने के लिए आयोजित होने वाली इस प्रवेश परीक्षा में कुल 24 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया है। जिसके चलते देश के अब 11,182 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा की मेरिट के आधार पर 47,320 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा।

जवाहर नवोदय विद्यालय महियांवाली में प्रवेश केंद्र

क्र.सं. केंद्र का नाम पंजीकृत विद्यार्थी
1. राउमावि, मल्टीपर्पज श्री गंगानगर 360

2. राबाउमावि मटका चौक, श्रीगंगानगर 276
3. डीएवी सीसै, स्कूल, श्रीगंगानगर 425

4. राउमावि, करणपुर 180
5. अमर ज्योति उमावि, करणपुर 153

6. राउमावि, पदमपुर 252
7. राबाउमावि, पदमपुर 204

8. एसआर आदर्श उमावि, पदमपुर 285
9. राउमावि, सादुलशहर 300

10.राबाउमावि, सादुलशहर 257

कुल परीक्षार्थी 2692

जवाहर नवोदय विद्यालय सूरतगढ़ में प्रवेश केंद्र

1. राउमावि- अनूपगढ़ 120
2. राबाउमावि- अनूपगढ़ 144

3. स्वामी विवेकानंद मॉडल, अनूपगढ़ 40
4. राउमावि, घड़साना 180

5. राउमावि, 2 एमएलडी-घड़साना 88
6. राबाउमावि, रायसिंहनगर 133

7. राबाउमावि, सूरतगढ़ 108
8. रामावि, पुरानी आबादी,सूरतगढ़ 156

9. रामावि, न. 4 सूरतगढ़ 96
10. राउमावि, सूरतगढ़ 52

कुल परीक्षार्थी 1117

परीक्षा एक नजर में

परीक्षा अवधि- 2 घंटे
परीक्षा समय - प्रात: 11:30 से दोपहर 1: 30 बजे तक

मानसिक योग्यता परीक्षण - 40 प्रश्न व 50 अंक
अंकगणितीय परीक्षा - 20 प्रश्न व 25 अंक

भाषा परीक्षण - 20 प्रश्न व 25 अंक
कुल प्रश्न- 80

कुल अंक -100

..कक्षा-6 जेएनवीएसटी-2021 के एडमिट कार्ड नवोदय विद्यालय की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नंबर तथा जन्मतिथि की सहायता से डाउनलोड किए जा सकतें हैं। ऑफलाइन मोड पर होने वाली इस परीक्षा में तीनों भागों के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।

-भूपेश शर्मा,समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र,शिक्षा विभाग,श्रीगंगानगर

संयुक्त मोर्चा के द्वितीय चरण में राज्य व्यापी आंदोलन--रोडवेज कर्मियों ने किया श्रीगंगानगर डिपो पर अर्धनग्न प्रदर्शन

श्रीगंगानगर.राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा के प्रदेश व्यापी आह्वान पर द्वितीय चरण में शुक्रवार को गंगानगर रोडवेज डिपो पर दोपहर सवा बारह बजे रोडवेज कर्मचारियों ने अद्र्धनग्न प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की।

श्रीगंगानगर शाखा के एंटक सचिव मनोज सुथार ने बताया कि ने बताया कि रोडवेज कमिर्यों ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिश लागू करने,रिटायर्ड पांच हजार कर्मचारियों का बकाया भुगतान करने,1500 नई बसों की खरीद करने,9000 हजार रिक्त पदों पर भर्ती करने,निजी बस व लोक परिवहन बसों को बस स्टैंड से 2 से 5 किलोमीटर दूरी से चलाने , दो माह के बकाया वेतन व पेंशन सहित दो माह का रिटायर्ड कर्मचारियों का बकाया भुगतान करने सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर नारेबाजी कर विरोध प्रकट किया गया। सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने मिलकर रैली के रूप में प्रदर्शन किया ।

मांगे नहीं मानी जो आंदोलन जारी रहेगा
इस मौका पर प्रदर्शन के दौरान बूटा सिंह,जरनैल सिंह,मुरारी लाल,जयदेव,नारायण दास, गुरुदेव सिंह,जगजीत सिंह,लखवीर सिंह (एंटक),जसविंद्र सिंह बूटर,जयराम (सीटू),चरण सिंह गिल,बगीचा सिंह,मनजीत सिंह फौजी,बीरबल राम (सेवानिवृत एसोसिएशन) ने कहा कि मोर्चा की मांगों पर जल्दी कोई कार्रवाई नहीं की गई तो 12 व 13 अगस्त 2021 को सभी कर्मचारी काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन करेंगे तथा आंदोलन के विभिन्न चरणों के बाद 27 अक्टूबर 2021 को 24 घंटे की चक्का जाम हड़ताल की जाएगी।

श्रीगंगानगर. पूरे प्रदेश में अब मनरेगा की टॉप टन की सूची में हमारा जिला श्रीगंगानगर आ गया है। कोरोनाकाल के बादल छंटते ही पूरे जिले में मनरेगा श्रमिकों की संख्या बढ़ी है। मनरेगा श्रमिकों के आंकड़ों के लिहाज से जिला प्रदेश में अब सातवें पायदान पर पहुंचा है। पिछले लंबे समय बाद टॉप टन की सूची में जिले का नाम आया है।

कोरोनाकाल से पहले मनरेगा के सिफज़् तीन हजार श्रमिक थे। लेकिन जैसे जैसे कोरोना की दूसरी लहर थमी तो श्रमिकों की यह भी एकाएक बढऩे लगी। सूरतगढ़ और घड़साना एरिया में मनरेगा कायज़् की रफ्तार कम होने के कारण श्रमिकों की संख्या सवा लाख तक पहुंच सकती थी।

पूरे प्रदेश के 33 जिलों में कुल 11 हजार 349 में से 10 हजार 256 ग्राम पंचायतों में कुल 23 लाख 82 हजार 665 श्रमिक कायज़्रत है। जिले में सबसे ज्यादा मनरेगा श्रमिक रायसिंहनगर पंचायत समिति में है।

यहां 47 ग्राम पंचायतें है, इसमें 14 हजार 747 श्रमिक कायज़्रत है। इसी तरह श्रीगंगानगर की 53 ग्राम पंचायतों में 14 हजार 531 श्रमिकों को काम मिला हुआ है। सबसे ज्यादा कम सादुलशहर पंचायत समिति में है। यहां 28 ग्राम पंचायतों में है।

इसमें सिफज़् 8 हजार 498 श्रमिकों को काम दिया गया है। मनरेगा श्रमिकों के आंकड़ों के अनुसार घड़साना की 36 ग्राम पंचायतों में 13835 श्रमिक है।

अनूपगढ़ की 32 ग्राम पंचायतों में 13551 श्रमिक, पदमपुर की 36 ग्राम पंचायतों में 12056 श्रमिक, श्रीकरणपुर की 35 ग्राम पंचायतों में 11649 श्रमिक, सूरतगढ़ की 49 ग्राम पंचायतों में 11421 श्रमिक कायज़्रत है।

वहीं श्रीविजयनगर की 29 ग्राम पंचायतों में 10944 श्रमिक काम कर रहे है। जिले में कुल श्रमिकों की संख्या एक लाख 11 हजार 232 है।

श्रीगंगानगर. भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल का कहना है कि उनकी पाटी का फिर से राज आएगा तो उन लोगों का इलाज किया जाएगा जो अब गुंडागर्दी में उतारू है।

उन्होंने कांगे्रस और वामपंथियों को जमकर कोसा। दलित संघर्ष समिति की ओर से अम्बेडकर चौक पर आयोजित धरना स्थल पर हुई सभा में मेघवाल ने आरोप लगाया कि तीस जुलाई को गंगाङ्क्षसह चौक पर हुए घटनाक्रम के संबंध में पूरा षडयंत्र पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल ने रचा था।

उन्होंने पूरे घटनाक्रम को दुबारा दोहराया। इलाके में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर सवाल भी किए। मेघवाल ने बताया कि जब वे रावतसर से रवाना हुए तो गोलूवाला के पास कुछ लोगों ने दुबारा हमला करने का प्रयास किया। उनके काफिले पर पत्थर मारे और गाडि़यों के शीशे भी तोड़े। यहां तक कि दो गाडि़यों की हवा भी निकाल दी गई।

हनुमानगढ़ एसपी को फोन पर सुरक्षा मांगी गई। इससे पहले धानमंडी मजदूर यूनियन के किशोरी सिवान का कहना था कि इलाके के विधायक की शह पर गली गली पर्ची सट्टे की दुकानें खुल चुकी है।

अवैध शराब की होम डिलीवरी तक हो रही है। वहीं रायसिंहनगर विधायक बलवीर लूथरा और अनूपगढ़ विधायक संतोष बावरी ने कानून व्यवस्था सुधारने की मांग की। इस धरने को दलित संघर्ष समिति का नाम दिया गया था लेकिन वहां भाजपाईयों का बोलबाला रहा। मेघवाल खुद भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष है, इस कारण वहां भाजपा पदाधिकारियों की संख्या अधिक रही।

भाजपा जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के बेटे रविशंकर मेघवाल, नगर परिषद उपसभापति लोकेश मनचंदा, प्रतिपक्ष नेता बबीता गौड़, पूर्व सभापति श्यामलाल धारीवाल, संयोजक अनिवाश डाबी, केदार आटो यूनियन के ओमी नायक, शिव स्वामी, पूर्व जिला प्रमुख सीताराम मौर्य, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चेष्ठा सरदाना, आरती शर्मा, कांता सोनी, हनुमान गोयल, रतन गणेशगढि़या, महेश पेड़ीवाल आदि मौजूद थे।

इस धरने के बाद अम्बेडकर चौक से कोतवाली तक रोष मार्च निकाला गया। इन लोगों ने कोतवाली थाने में एडिशन एसपी बनवारीलाल से मेघवाल से हुई घटना के संबंध में दर्ज मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी करने के संबंध में जवाब मांगा। इस पर एडिशन एसपी का कहना था कि जांच अभी चल रही है।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष तरड़ के अलावा अनूपगढ़ व रायसिंहनगर विधायक, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य जुगल डूमरा, हनुमान गोयल, रतन गणेशगढि़या आदि मौजूद थे।

श्रीगंगानगर. सीमा सुरक्षा बल तोपखाना रेजीमेन्ट की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सीमा सुरक्षा बल तोपखाना रेजीमेन्ट की ओर से साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है।

बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि इस रैली की शुरूआत 16 जुलाई को भुज (गुजरात) से हुई है। जिसका समापन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अटारी (पंजाब) में होगा। इस साइकिल रैली में सीमा सुरक्षा बल तोपखाना की सात रेजीमेन्टों के कुल 80 साइकिल सवार हैं जो गुजरात, राजस्थान और पंजाब राज्यों से गुजरेंगे। यह साइकिल रैली 7 अगस्त को सूरतगढ़ से चलकर श्रीगंगानगर पहुंची। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय अमित कुमार त्यागी ने 125वीं वाहिनी परिसर में साइकिल रैली का स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ समादेष्टा एस आर खान, कार्यवाहक समादेष्टा मुकेश कुमार 125 वीं वाहिनी मौजूद रहे। 8 अगस्त को सुबह उप महानिरीक्षक इस रैली को अबोहर के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। इस रैली का उद्देश्य भारत सरकार के 'फिट इंडिया' 'बेटी पढाओ -बेटी बचाओ' और 'स्वच्छ भारत अभियान' को प्रमोट करना व आमजनों को जागरूक करना है। इससे पहले साइकिल रैली के श्रीगंगानगर सीमा में पहुंचने पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों व अधिकारियों की ओर से स्वागत किया गया। इसके बाद खण्ड कार्यालय में अधिकारियों ने रैली में आए सीमा सुरक्षा बल के जवानों को माला पहनाकर स्वागत किया गया।

श्रीगंगानगर. कोतवाली पुलिस ने शहर के मुखर्जीनगर में पेट्रोल पम्प मालिक संजय भाटिया के साथ लूट एवं हत्याकाण्ड में शामिल एक मुख्य आरोपी व एक षड्यंत्रकारी को मंगलवार को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया था। जिनकी रिमांड अवधि समाप्त होने पर शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।

पुलिस ने बताया कि संजय भाटिया से लूटपाट व हत्याकांड के मामले में कई पुलिस टीमों ने जांच की तथा पंप से लेकर घर तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। इसके अलावा तकनीकी साक्ष्य भी जुटाए गए थे। 31 जुलाई को वारदात को अंजाम देने व षडय़ंत्र में शरीक आरोपी मोहित उर्फ गोरिया व मोनू को वारदात के मात्र 36 घण्टों बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। इन दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। टीमों की ओर से आरोपियों की लगातार तलाश चल रही थी। पुलिस ने सोमवार शाम को वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी टावर के पीछे वाली गली वार्ड नंबर तीन पुरानी आबादी निवासी हिम्मत सिंह पुत्र मांगीलाल तथा षड्यंत्र में शामिल सात जेड करणपुर चुंगी निवासी भविष्य पुत्र बंशीलाल को गिरफ्तार किया था। आरोपी भविष्य ने वारदात को अंजाम देने के लिए अपनी बाइक उपलब्ध कराई थी और वह पंप मालिक की रैकी करने में भी शामिल रहा है। दोनों आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन के रिमांड पर लिया था। वहीं आरोपी मोहित व मोनू को रिमांड अवधि समाप्त होने पर अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था। रिमांड पर चल रहे आरोपी भविष्य से पूछताछ के बाद अलग-अलग स्थानों से लूटे गए करीब एक दर्जन से अधिक मोबाइल बरामद किए थे। वहीं एक बाइक बरामद की थी। आरोपी हिम्मत सिंह व भविष्य को शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस इस मामले में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.