>>: Digest for August 09, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

बूंदी. सामान्य चिकित्सालय के आंचल मदर मिल्क बैंक में मनाए जा रहे स्तनपान सप्ताह का शनिवार को समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रभाकर विजय थे। अध्यक्षता मिल्क बैंक प्रभारी डॉ.जी.एस. कुशवाह ने की।
डॉ.प्रभाकर नेे मां के दूध के महत्व को समझाते हुए स्तनपान के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं प्रसूता व नवजात शिशु को मां का दूध उपलब्ध करवाने वाले मिल्क बैंक को मां तुल्य बताया। स्तनपान सप्ताह के तहत विभिन्न गतिविधियां हुई। पोस्टर, स्लोगन, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के विजेताओं को जेसीआई ऊर्जा क्लब की ओर से पुरस्कृत किया गया। डॉनर रूम इंचार्ज सुनीता मीणा को प्रसूताओं को नवजात शिशु को दूध पिलाने में सक्षम बनाने में दे रही सेवाओं के लिए सम्मानित किया। मिल्क बैंक मैनेजर ममता अजमेरा ने आभार जताया। इस दौरान जेसीआई क्लब की मेघना शेखावत, प्रेसिडेंट साधना न्याती, नंदनी विजयवर्गीय, ख्याति भंडारी, डॉ.मंजू युगल, शिशु विभाग के एचओडी डॉ. गजानंद वर्मा, नर्सिंग अधीक्षक सत्यनारायण मीणा, सोवरन सिंह, अमर सिंह यादव, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर प्रिंसिपल ज्योति वर्मा आदि मौजूद रहे।
इधर, दूध दान करने वाली प्रसूता-माताओं को इनरव्हील क्लब की ओर से साडिय़ां भेंट की। इस दौरान अध्यक्ष श्यामलता शर्मा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर सचिव लीला गोयल, किरण शर्मा, आशा अग्रवाल, राधा शर्मा, निशा गुप्ता, गायत्री गुप्ता, मिल्क बैंक नर्सिंग ऑफिसर अमरीन अंसारी, मधुबाला आर्य आदि मौजूद रहे।

कार्यशाला में समझाया मां के दूध का महत्व
बूंदी ञ्च पत्रिका. शहर के माहेश्वरी चिल्ड्रन हॉस्पीटल में शनिवार को स्तनपान सप्ताह के समापन अवसर पर कार्यशाला आयोजित की गई। डॉ. वी.एन. माहेश्वरी ने कहा कि स्तनपान नवजात शिशु व बच्चों के लिए सबसे उत्तम आहार है। इससे बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता अन्य बच्चों से अधिक होती है। मां का दूध पीने वाले बच्चों में निमोनिया व दस्त दूसरे बच्चों की तुलना में चार से 14 फीसदी तक का अंतर होता है। इस दौरान उपस्थित महिलाओं ने इसे लेकर सवाल पूछे जिनका भी डॉ. माहेश्वरी से जवाब दिया।

बूंदी. शहर के चौगान जैन मंदिर में शनिवार को दिगंबर जैन खंडेलवाल (सरावगी) समाज महिला मंडल के चुनाव हुए, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सुमन बाकलीवाल ने मंजू पाटनी को 47 मतों से, सचिव पद के लिए एकता पापड़ीवाल ने सीमा बाकलीवाल को 23 मतों से तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए गुणमाला छाबड़ा ने सुधा कासलीवाल को हराया।
चुनाव अधिकारी अधिवक्ता महेंद्र जैन व सहायक चुनाव अधिकारी राजेंद्र जैन ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुमन बाकलीवाल, सचिव एकता पापड़ीवाल तथा कोषाध्यक्ष गुणमाला छाबड़ा को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान कार्यक्रम में अध्यक्ष ओमप्रकाश बडजात्या, मंत्री राजेंद्र छाबड़ा, मुनि व्यवस्था समिति के संयोजक सुरेंद्र छाबड़ा, युवा संगठन अध्यक्ष लोकेश जैन गोधा, मंत्री रवि गंगवाल, पदम कासलीवाल, उपमंत्री प्रमोद गंगवाल आदि मौजूद रहे।

पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
बूंदी. बूंदी के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में सत्र २०२१-२२ के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई। प्रधानाचार्य एम.सी. राजोरा ने बताया कि डिप्लोमा इंजीनियरिंग में केंद्रीय प्रवेश पद्धति से प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए। इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रानिक्स, कम्प्यूटर साइंस, मेकेनिकल, सिविल में आवेदन की अतिम तिथि २६ अगस्त रहेगी। प्रधानाचार्य ने बताया कि अभ्यर्थी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा में (विज्ञान एवं गणित विषयों सहित) न्यूनतम ३५ प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होने पर आवेदन के पात्र होंगे।

संकट की इस घड़ी में पीडि़तों के साथ खड़े हैं - बिरला
लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला केशवरायपाटन क्षेत्र में आए, पीडि़तों से मिले
मकान धंसने से हुए हादसे में मृत सात लोगों को श्रद्धासुमन अर्पित किए, परिजनों से मिलकर सुनी पीड़ा
केशवरायपाटन. लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला शनिवार को क्षेत्र में आए और वर्षा पीडि़तों के सिर पर मदद का हाथ रखा। केशवरायपाटन में सबसे पहले पिछले दिनों मकान धंसने से हुए हादसे में मृत सात लोगों को श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
बिरला ने परिजनों से कहा कि अचानक हुए इस हादसे ने उनके परिवारों की खुशियां उजाड़ दी है। हादसे ने बच्चों से उनके माता-पिता छीन लिए। दु:ख की इस घड़ी में वे उनके साथ खड़े है। उनका प्रयास रहेगा कि इन परिवारों को आत्मनिर्भर बनाएं। हादसे में उनके घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। सरकारी योजनाओं व जनसहयोग से उनके लिए छप्पर की व्यवस्था की जाएगी। नगर पालिका से भूमि दिलवाकर मकान बनवाए जाएंगे।
लोकसभा अध्यक्ष बिरला साढ़े तीन बजे हेलीकॉप्टर से कृषि उपज मंडी परिसर में बनाए हेलीपैड पर उतरे। यहां से श्रीराम धर्मशाला पहुंचे और हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि देकर परिजनों को ढांढस बंधाया।
आश्रितों की वृद्धा नटी बाई ने बिरला को परिवार की दशा से अवगत करवाया। बाद में बिरला नाव घाट घटनास्थल पर पहुंचे। जहां केवट समाज के लोगों ने समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने अपनी ओर से प्रत्येक मृतक के परिजन को 15 हजार रुपये दिए। बिरला के साथ विधायक चंद्रकांता मेघवाल भी मौजूद थी।
हर पीडि़त की होगी पूरी मदद
कापरेन. लोकसभा अध्यक्ष व सांसद ओम बिरला कापरेन क्षेत्र के भावपुरा, अडीला गांव पहुंचे और अतिवृष्टि से मकानों में भरे पानी वाले इलाकों में हालात की जानकारी ली। भावपुरा में अतिवृष्टि से पीडि़त किसानों से बात की। बाद में यहां भाजपा से विधायक रहे मांगीलाल मेघवाल के निधन पर उनके घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने क्षेत्र के मौजूद किसानों से कहा कि क्षेत्र में अतिवृष्टि से इस बार अधिक नुकसान हुआ है। इस आपदा के समय में हम किसानों के साथ खड़े हैं। जिन लोगों के मकान ढह गए हैं। उनको आर्थिक सहायता राशि देने के लिए कहा है और जिनको मुआवजा नहीं मिलेगा, उन्हें भी जन सहयोग से मकान बनाने के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके लिए व्यापक कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष ने रोटेदा में पहुंचकर ग्रामीणों से जानकारी ली। यहां उन्हें ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।
भर्ती दम्पती के इलाज का पूरा खर्चा वहन करने की ली जिम्मेदारी
बालापुरा पहुंचकर पक्के मकान के ढहने से बालिका की मौत पर परिजनों को सांत्वना दी। कोटा अस्पताल में भर्ती दम्पती के इलाज का पूरा खर्चा वहन करने की जिम्मेदारी उठाते हुए मौके पर ही चिकित्सकों से बात की। उन्होंने चिकित्सकों को बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए। साथ ही घायल दम्पती की हालत की जानकारी ली।
बाझडली अण्डरपास पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष
नोताड़ा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शाम सात बजे बाझडली अण्डरपास पहुंचे, जहां पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अण्डरपास में पानी भरने की समस्या बताई। बिरला ने अण्डपास और पुरानी फाटक का निरीक्षण किया। यहां अधिकारियों ने बिरला को बताया कि क्षेत्र में सीपेज की समस्या होने के कारण पानी भरा रहता है। बिरला के निर्देश पर अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही नई एवं आधुनिक तकनीक से अंडरपास की मरम्मत की जाएगी, जिससे पानी भरने की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। बिरला ने अधिकारियों को इस स्थान पर ओवरब्रिज की संभावना तलाशने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आजन्दा गांव में वर्षा पीडि़तों से बात की। उन्हें मदद का पूरा भरोसा दिया।
अतिवृष्टि ने मचाई हाड़ौती में तबाही
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि लगातार बारिश से हाड़ौती में भारी तबाही मचाई है। अतिवृष्टि से सैकड़ों कच्चे, पक्के मकान ढह गए। गांव, शहर टापू बन गए। राज्य सरकार से प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा। बिरला शनिवार को कोटा संभाग के सांगोद क्षेत्र में हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण कर केशवरायपाटन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बिरला ने कहा कि कई लोगों के मकान ढह चुके। इस आपदा की घड़ी में लोगों की हर संभव मदद की जाएगी। जिला प्रशासन से पानी की निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। बेघर हुए लोगों को आवास उपलब्ध कराने के लिए भी कहा है। बिरला ने बताया कि अधिकारियों को जल भराव क्षेत्र से पानी निकासी की पुख्ता व्यवस्था करवाने को कहा ताकि भविष्य में बाढ की स्थिति उत्पन्न नहीं हो पाए।
फसल खराबे का सर्वे एवं गिरदावरी का कार्य शीघ्र शुरू हों
केशवरायपाटन. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उपखण्ड क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए फसल खराबे का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने जिला कलक्टर आशीष गुप्ता से क्षेत्र में हुए फसलों के नुकसान के बारे में जानकारी ली। बिरला ने कहा कि क्षेत्र में फसल खराबे का सर्वे एवं गिरदावरी का कार्य शीघ्र शुरू हो, ताकि प्रभावित किसानों को समय पर मुआवजा मिल सके।
केशवरायपाटन में हुए हादसे के मृतकों के आश्रितों को दी 5-5 लाख की आर्थिक सहायता
बूंदी. जिले के केशवरायपाटन में अतिवृष्टि से मकान ढहने के दो प्रकरणों में जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने कार्रवाई करते हुए आर्थिक सहायता स्वीकृत कर संबंधित के परिजनों को भुगतान कर दिया।
अतिरिक्त कलक्टर एयू खान ने बताया कि शनिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्रति मृतक 1-1 लाख रुपए अतिरिक्त आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कर दी गई, जबकि प्रति मृतक चार- चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि शुक्रवार को स्वीकृत कर भुगतान कर दिया। इस प्रकार प्रति मृतक कुल 5- 5 लाख की सहायता राशि दी गई। जानकारी के अनुसार 2 अगस्त को केशवरायपाटन के बालापुरा में 8 वर्षीय बालिका की मकान में दबने से मृत्यु हो गई थी। केशवरायपाटन कस्बे में 4 अगस्त को अतिवृष्टि के दौरान दीवार ढहने से इसमें दबकर एक ही परिवार के 7 सदस्यों की मृत्यु हो गई थी।

एक कनिष्ठ अभियंता व नौ बांध
जल संसाधन विभाग को निगरानी में लगाने पड़े प्राइवेट श्रमिक
लबालब बांधों की सुरक्षा के बौने इंतजाम, अभियंताओं व कर्मचािरयों के पद रिक्त
नैनवां. जल संसाधन विभाग के नैनवां उपखंड के सभी बांध लबालब हो गए। लगातार हो रही बरसात से बांधों पर दो से तीन फीट तक की चादरें चल रही है। उपखंड में अभियंताओं व कर्मचारियों की कमी बनी हुई है। सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता के पद रिक्त पड़े है। उपखंड में स्थित विभाग के नौ बांधों के साथ लाखेरी के जिकजिक डेम की सुरक्षा की जिम्मेदारी एक ही कनिष्ठ अभियंता को संभालनी पड़ रही। कर्मचारियों की स्थिति यह बनी हुई है कि नौ बांधों की सुरक्षा के लिए सिर्फ सात ही बेलदार नियुक्त है। कर्मचारियों की कमी के चलते प्राइवेट कर्मचारियों से बांधों की निगरानी करवानी पड़ रही है। उपखंड में एक सहायक अभियंता व दो कनिष्ठ अभियंताओं के पद स्वीकृत है। इनमें से सहायक अभियंता व एक कनिष्ठ अभियंता का पद डेढ़ वर्ष से खाली पड़ा है। सहायक अभियंता का पद रिक्त होने से हिण्डोली के सहायक अभियंता जम्बूकुमार जैन को अतिरिक्त कार्यभार दे रखा है।
विषम रास्ते व दूरी भी अधिक
जल संसाधन विभाग के नैनवां उपखंड के अधीन नौ बांध आते हैं। नैनवां के पाईबालापुरा, दुगारी, माछली, बटावदी, बंसोली व मोतीपुरा, हिण्डोली तहसील के गोठड़ा व रोनीजा व इन्द्रगढ़ तहसील का इन्द्राणी बांध शामिल हैं। बांधों की निगरानी के लिए मात्र एक कनिष्ठ अभियंता निुयक्त है। उपखंड के अधीन आने वाले बांधों की दूरी व भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि बरसात में बांधों तक पहुंच के रास्ते विषम बने हुए है।
उच्चाधिकारियों को करवा रखा है अवगत
उपखंड में अभियंताओं के साथ कर्मचारियों के भी अधिकांश पद रिक्त है। कर्मचारियों की कमी के चलते बांधों की निगरानी के लिए प्राइवेट श्रमिक रखने पड़ रहे है। स्थिति से विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवा रखा है।
आर के पाटनी, अधिशासी अभियंता, जल संसाधन विभाग

सुरक्षा दीवार बने तो सुरक्षित हो टीला
केशवरायपाटन. केशव मंदिर वाले टीले को सुरक्षित करने के लिए बुर्जों से आगे सुरक्षा दीवार की दरकार है। चार सौ साल पहले मंदिर निर्माण के समय केशव मंदिर के सहारे मंदिर की सुरक्षा के लिए ( बुर्जें ) परकोटा बनाया था। इसके बाद नगर पालिका की ओर से बुर्जों के आगे टीले की मिट्टी का कटाव रोकने के लिए बनाई दीवार ढह गई। पुराने पुलिस थाने के पिछवाड़े पालिका प्रशासन ने एक वर्ष पहले बनाई घटिया दीवार ठेकेदार ने बिना नींव के खड़ी कर दी जो पहली बारिश में ही धराशायी हो गई। इस दीवार के नीचे पुरानी दीवार बनी हुई थी। इस दीवार के गिरने से केवट समाज के सात सदस्यों की मृत्यु हो गई।
मकानों को खाली करवाया
चंबल नदी किनारे जैन मंदिर के सामने बसे केवट परिवारों को प्रशासन ने मकान खाली करवा कर अस्थाई रूप से आश्रय स्थल पर रुकवाया है। यह क्षेत्र दीवार गिरने के बाद अति संवेदनशील हो गया था। प्रशासन ने दीवार के नीचे दबने वाले दो परिवारों के सदस्यों को श्रीराम धर्मशाला में रुकवाया है।

लगाए पौधे, लिया सुरक्षा का जिम्मा
गढ़ पैलेस में लगाए पौधे
हिण्डोली. राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत शनिवार को त्रिवेणी धाम की पहाड़ी पर स्थित गढ़ पैलेस परिसर में ग्रामीणों व शिक्षाविदों ने पौधारोपण किया। सुबह राजकीय माध्यमिक विद्यालय त्रिवेणी चौक व बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक व कांग्रेस नेता हनुमान व्यास सहित अन्य ग्रामीण गढ़ पैलेस पहुंचे। जहां पर परिसर में पौधे लगाए। इस दौरान प्रधानाचार्य बजरंगलाल प्रतिहार, स्मिता मीणा, शंकरलाल मालव, अशोक खींची, उमाशंकर सैनी, राजेंद्र सामरिया, लोकेश बागड़ी, शंभूसिंह हाडा, एके पांडे सहित कई लोग मौजूद रहे।
भण्डेड़ा. राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत शनिवार को शाला परिवार ने संस्था प्रधान की मौजूदगी में गुजरियाखेड़ा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान शाला की संस्था प्रधान रेखा सोनी, अध्यापक पवन कुमार शर्मा, रामलक्ष्मण शर्मा, सत्यनारायण गौतम, चंद्रभान, मुकेश कुमार नागर, श्याम सुंदर शर्मा ने विभिन्न किस्मों के 51 पौधे लगाए।
मुक्ति धाम पर रौपे पौधे
गेण्डोली. राजस्थान पत्रिका के हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत करवाला की झोपडिय़ां स्थित मुक्तिधाम पर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने पौधारोपण किया। सरपंच कमलेश मेघवाल, ग्राम विकास अधिकारी रामप्रकाश गोचर, पंचायत समिति सदस्य रूपचन्द मीणा, वयोवृद्ध बिरधीलाल मीणा, मदनलाल मेघवाल सहित अन्य लोगों ने मुक्तिधाम एवं अटल सेवा केन्द्र पर पांच दर्जन से अधिक पौधे लगाए।
डाबी. जिले को हरा-भरा बनाने के लिए हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत क्षेत्र के धनेश्वर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण किया गया। प्रधानाचार्या अर्चना धाभाई, सरपंच सत्तू खटीक, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष विक्रम सिंह हाड़ा, सुरेश सुवालका, अध्यापक हेमन्त झा, सिराज अहमद मंसूरी, धर्मचंद राठौर, हरीश सेन, पंचायत सहायक कालूलाल बैरागी, विजेन्द्र सिंह हाड़ा, गौरव सुवालका, विनोद मीणा, खेमराज मीणा, रवि मेवाड़ा आदि मौजूद थे।
बड़ानयागांव. अलोद राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत शुक्रवार को पौधारोपण किया गया। ट्री गार्ड लगाए गए। चिकित्सा प्रभारी डॉ. नवीन कुमार शर्मा, गोपाल सैनी, राजकुमार जैन, रमाकांत दाधीच, प्रदीप आदि मौजूद थे।
इंद्रगढ़. कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार को पौधारोपण किया गया। यहां नगर पालिका अध्यक्ष बाबूलाल बैरवा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सन्मति हरकारा, सदस्य राजू मेव, पार्षद नरेंद्र चावरिया, प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने 21 पौधे रोपे।
देई. कस्बे की कालबेलिया बस्ती स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को पौधारोपण किया गया। प्रधानाध्यापक कमलेश वर्मा ने बताया कि सरपंच चन्द्रकला नागर, ग्राम विकास अधिकारी प्रेमराज पोटर, जेटीओ प्रभुलाल मीणा व रामकिशन नागर ने यहां पौधे रोपे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.